छत्तीसगढ़

अजीत जोगी लड़ेंगे मरवाही से विधानसभा चुनाव
Posted Date : 30-Oct-2018 5:19:01 pm

अजीत जोगी लड़ेंगे मरवाही से विधानसभा चुनाव

रायपुर : अजीत जोगी मरवाही से चुनाव लड़ेंगे। हालांकि रेणु जोगी और अमित जोगी पर अभी तक पार्टी ने अपने पत्ते नहीं खोले हैं। जोगी कांग्रेस ने आज 24 प्रत्याशियों के नाम घोषित कर दिए हैं। इस प्रकार अब तक 55 प्रत्याशियों में 51 प्रत्याशियों के नामों का ऐलान कर दिया गया है।वहीं, मनेन्द्रगढ़ से अभी नाम जाहिर नहीं किया गया है, वहीं दो अन्य सीटें महासमुंद और रायपुर उत्तर की हैं जहां से अभी प्रत्याशी घोषित नहीं किए गए हैं। रायपुर उत्तर की सीट को लेकर बीजेपी और कांग्रेस भी अपने प्रत्याशी तय नहीं कर पायी है, उसी तर्ज पर जोगी कांग्रेस ने भी अपने प्रत्याशी का नाम तय नहीं किया है।

बिलासपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल की संपत्ति पांच साल में डेढ़ गुना बड़ी
Posted Date : 30-Oct-2018 5:17:47 pm

बिलासपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल की संपत्ति पांच साल में डेढ़ गुना बड़ी

बिलासपुर। छत्तीसगढ़ के नगरीय प्रशासन मंत्री व बिलासपुर विधानसभा से भाजपा प्रत्याशी अमर अग्रवाल की संपत्ति पांच साल में डेढ़ गुना बढ़ गई है। हालांकि उनसे ज्यादा संपत्ति उनकी पत्नी शशि अग्रवाल के पास है।नकद जमा राशि के मामले में दोनों के पास बराबर साढ़े 51 लाख स्र्पये हैं। पत्नी के पास कुल 18 करोड़ 36 लाख आठ हजार 930 स्र्पये है। साथ ही वे 18.885 एकड़ की भूमि स्वामी भी है। कृषि भूमि के अलावा उनके नाम पर गैर कृषि भूमि, वाणिज्यिक भवन व आवासीय भवन भी है। एक दर्जन कंपनियों के शेयर होल्डर भी हैं।अमर के पास एक करोड़ 93 लाख 83 हजार 932 स्र्पये की संपत्ति है। इसमें 495.5 ग्राम सोने के जेवर भी हैं। उनके बैंक खातों में एक लाख 59 हजार 646 स्र्पये जमा है। सात कंपनियों में 22 लाख छह हजार 884 स्र्पये का शेयर धारक हैं। अमर के नाम पर कहीं भी जमीन नहीं है। वहीं, पत्नी नौ कपंनियों में 28 लाख 60 हजार 565 स्र्पये की शेयर होल्डर हैं।

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भूमि अधिग्रहण नियम 2013 पर राज्य सरकार के नोटिफिकेशन को किया निरस्त
Posted Date : 30-Oct-2018 5:16:28 pm

छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने भूमि अधिग्रहण नियम 2013 पर राज्य सरकार के नोटिफिकेशन को किया निरस्त

रायपुर। छत्तीसगढ़ हाईकोर्ट ने मंगलवार को भूमि अधिग्रहण नियम 2013 पर राज्य सरकार के नोटिफिकेशन को निरस्त कर दिया। 2013 मे केंद्र की कांग्रेस सरकार ने भूमि अधिग्रहण पर भूमि के मालिक को 4 गुना मुआवजा देना तय किया था।2014 मे छत्तीसगढ़ राज्य सरकार ने इस भूमि अधिग्रहण पर चार गुना मुआवजे के बजाय 2 गुना करने के लिए नोटिफिकेशन लाया था। इसके खिलाफ अशोक कुमार अग्रवाल ने हाईकोर्ट में याचिका लगाई थी। याचिका पर सुनवाई के बाद कोर्ट ने कहा कि राज्य सरकार का यह नोटिफिकेशन किसानों के हितों के विरुद्ध है। इसलिए इस नोटिफिकेशन को निरस्त किया जाता है।हाईकोर्ट ने मामले में यह भी आदेश दिया कि राज्य में जितने भी भूमि अधिग्रहण हुए हैं, उन सभी पर यह आदेश लागू होगा। मामले की सुनवाई चीफ जस्टिस की डिविजन बेंच ने की। मनोज कुमार अग्रवाल की तरफ से राजेश दुबे ने मामले कीपैरवी की

मुंगेली: वाहन चेकिंग के दौरान बियर से लदा पिकअप पकड़ाया
Posted Date : 30-Oct-2018 9:05:14 am

मुंगेली: वाहन चेकिंग के दौरान बियर से लदा पिकअप पकड़ाया

 मुंगेली. सोमवार की बीती रात फास्टरपुर थाना अंतर्गत बीजातराई चेकपोस्ट के पास लगाए गए वाहन चेकिंग में बियर से लदा एक पिकअप वाहन पकड़ा गया. एसएसटी टीम की इस कार्रवाई के बाद के आस-पास के इलाकों में हड़कंप मच गया है. मिली जानकारी के अनुसार पिकअप वाहन में 12 हजार बियर की केन का होना बताया गया. एसएसटी टीम के द्वारा पकड़ा गया वाहन मप्र का है.  Mp -07-सीए-6173 पिकअप वाहन और चालक को थाना में जब्त कर कार्रवाई की जा रही है.

नामांकन फार्म खरीदने कलेक्टोरेट पहुंचे पेंड्रा के भाजपा नेता निकला वारंट
Posted Date : 29-Oct-2018 5:52:56 pm

नामांकन फार्म खरीदने कलेक्टोरेट पहुंचे पेंड्रा के भाजपा नेता निकला वारंट

बिलासपुर। समर्थकों की भीड़ और पूरे तामझाम के साथ सोमवार को नामांकन फार्म खरीदने कलेक्टोरेट पहुंचे पेंड्रा के भाजपा नेता पूरन छाबरिया को पुलिस थाने उठा ले गई। एडिशनल एसपी ग्रामीण अर्चना झा ने खुसाला किया कि छाबरिया के खिलाफ कोर्ट ने दो स्थायी वारंट जारी कर रखा है।रिकार्ड में वे छह वर्ष से फरार हैं। कलेक्टोरेट से दबोचे गए नेताजी को पहले सिविल लाइन थाने लाया गया, वहां पेंड्रा थाने भेजा गया। देर शाम उन्हें कोर्ट में पेश किया गया।छाबरिया सोमवार दोपहर करीब दो बजे अपने समर्थकों के साथ कलेक्टोरेट के सामने पहुंचे। वहां पर समर्थकों ने जमकर नारे लगाए। पुलिस ने नियमों का हवाला देते हुए भीड़ के साथ परिसर में जाने से उन्हें रोक दिया। इसके बाद छाबरिया अपने पांच समर्थकों नामांकन काउंटर पर पहुंचे। फार्म ले ही रहे थे कि ड्यूटी पर तैनात एसडीओपी अभिषेक सिंह व पुलिसकर्मियों ने छाबरिया को पकड़ लिया।

महिला ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर थाने में खुद के कपड़े फाड़क किया हंगामा
Posted Date : 29-Oct-2018 5:52:03 pm

महिला ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला कर थाने में खुद के कपड़े फाड़क किया हंगामा

रायपुर. जेल में बंद अपने भाई पर हमले से नाराज एक महिला बदमाश ने बुजुर्ग पर चाकू से हमला करवाया। बाद में थाने में खुद के कपड़े फाड़कर जमकर हंगामा किया। पुलिस ने उसे किसी तरह काबू करके जेल भेज दिया है। कोतवाली इलाके में गुंडागर्दी, गांजा तस्करी और सट्टा चलाने के लिए कुख्यात महिला बदमाश मोनिका सचदेव ने रविवार की रात अपने गुंडों मोहम्मद अशरफ और मोहम्मद मुस्तईन को निगरानी बदमाश मुकेश गुप्ता के 59 वर्षीय पिता अरविंद गुप्ता के पास भेजा। दोनों ने अरविंद से पैसे की मांग की। नहीं देने पर जान से मारने की नियत से अरविंद पर चाकू से हमला कर दिया। इसके बाद भाग निकले।इसकी शिकायत मिलते ही कोतवाली पुलिस ने मोनिका, अशरफ और मुस्तईन को गिरफ्तार किया। मोनिका को लेकर पुलिस जैसे ही थाने पहुंची। उसने वहां हंगामा शुरू कर दिया। गिरफ्तारी फार्म में हस्ताक्षर नहीं किए और उसे फाड़ दिया। पुलिस कर्मियों ने उसे रोकने की कोशिश, तो उसने अपने कपड़े फाड़ लिए और अर्धनग्न हो गई। उसके अर्धनग्न होने की हरकत से पुरुष पुलिसकर्मी पीछे हट गए। महिला पुलिसकर्मियों ने उसे अपने कब्जे में लेने की कोशिश की। वह उनसे भी धक्कामुक्की करने लगी। किसी तरह पुलिस ने उसे अपने कब्जे में लिया और कोर्ट में पेश किया। न्यायालय में भी वह हंगामा करने लगी। पुलिस ने मोनिका व उसके साथियों के खिलाफ धारा ३८६ और ३२७ के तहत अपराध दर्ज कर जेल भेजा।