आज के मुख्य समाचार

सरकार ने दिया माल्या की चिट्ठी का जवाब, कर्ज चुकाना होता तो कब का चुका देते
Posted Date : 26-Jun-2018 4:24:00 pm

सरकार ने दिया माल्या की चिट्ठी का जवाब, कर्ज चुकाना होता तो कब का चुका देते

बैंकों से हजारों करोड़ रुपए का कर्ज लेकर फरार हुए विजय माल्या के तर्कों पर सरकार की तरफ से विदेश राज्य मंत्री एम जे अकबर ने कहा कि अगर वह कर्ज की अदायगी करना चाहते थे तो कई साल पहले ही इसकी अदायगी कर सकते थे। माल्या के इस बयान पर कि वह बैंकों के कर्ज का भुगतान करने की निरंतर कोशिश कर रहे हैं लेकिन उन्हें बैंक धोखाधड़ी करने वाले 'पोस्टर ब्वाय'की तरह पेश कर रहे हैं। 

अकबर ने संवाददाता सम्मेलन में इस संबंध में पूछे गए सवाल पर कहा कि अगर विजय माल्या बैंकों के कर्ज का भुगतान करना चाहते तो मेरा मानना है कि कर्ज की अदायगी वह कई साल पहले ही कर सकते थे। बता दें कि मंगलवार को जारी हुए एक पत्र में माल्या ने कहा है कि उन्होंने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और वित्त मंत्री अरुण जेटली को 15 अप्रैल 2016 को पत्र लिखा था लेकिन उनकी तरफ से पत्र का कोई जवाब नहीं मिला और अब मैं सब कुछ स्पष्ट करने के लिए इन पत्रों को सार्वजनिक कर रहा हूं।

माल्या ने अदालत से न्यायिक देखरेख में उसकी संपत्तियों को बेचने की अनुमति देने और लेनदारों और सरकारी बैंकों का कर्ज भुगतान करने देने का आग्रह किया है। बता दें कि शराब कारोबारी माल्या (62) देश से मार्च 2016 से फरार है। वह भारतीय अदालतों व कानून प्रवर्तन एजेंसियों द्वारा विभिन्न मामलों के मुकदमे में पेश होने के सम्मन के बावजूद लंदन में है। कर्ज की वसूली को दीवानी मामला बताते हुए माल्या ने कहा कि केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) व प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने बैंकों के बकाए को निपटाने की उनकी मंशा के बावजूद उन्होंने उनके मामले में आक्रामक कार्रवाई कर इसे आपराधिक बना दिया है।

नाइजीरिया में किसानों, चरवाहों के बीच झड़प, 86 मरे
Posted Date : 25-Jun-2018 12:36:35 pm

नाइजीरिया में किसानों, चरवाहों के बीच झड़प, 86 मरे

नाइजीरिया में किसानों और चरवाहों के बीच हुई हिंसक झड़प में 86 लोगों की मौत हो गई। बीबीसी की रिपोर्ट के मुताबिक, कुछ रिपोटरें का कहना है कि यह झड़प गुरुवार को उस समय शुरू हुई थी, जब जनजातीय बेरोम किसानों ने फुलानी चरवाहों पर हमला किया था, जिसमें पांच चरवाहों की मौत हो गई थी। इसके बाद चरवाहों ने शनिवार को जवाबी हमला किया, जिसमें बड़े पैमाने पर लोगों की मौत हुई।इस क्षेत्र में जनजातीय समूहों के बीच हिंसा का लंबा-चौड़ा इतिहास रहा है।देश के तीन हिस्सों में कर्फ्यू लगा दिया गया है। पुलिस आयुक्त अंडी एडी ने कहा कि इस खूनी झड़प के बाद पता चला कि 86 लोगों की मौत हो गई जबकि छह घायल हैं।उन्होंने कहा कि 50 घरों को जला दिया गया है जबकि 15 मोटरसाइकिल और दो वाहन भी फूंक दिए गए।प्रशासन का कहना है कि नाइजीरिया के समयानुसार रियोम, बारिकिन लाडी और जोस साउथ क्षेत्रों में शाम छह बजे से सुबह छह बजे तक कर्फ्यू रहेगा।

 
अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले की साजिश का बड़ा खुलासा, दो ग्रुप में आतंकी पीओके में दाखिल हुए
Posted Date : 25-Jun-2018 12:30:16 pm

अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले की साजिश का बड़ा खुलासा, दो ग्रुप में आतंकी पीओके में दाखिल हुए

अमरनाथ यात्रा पर आतंकवादी हमले की साजिश का बड़ा खुलासा हुआ है. खुफिया सूत्रों के हवाले से खबर है कि हमले को अंजाम देने के लिए इसी महीने करीब 20 आतंकवादी पीओके में घुस चुके हैं. जिसके बाद तमाम सुरक्षा एजेंसियों को अलर्ट कर दिया गया है.दरअसल खुफिया एजेंसी ने खासतौर पर अमरनाथ यात्रा पर आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है. खुफिया सूत्रों के मुताबिक दो ग्रुप में आतंकी PoK में दाखिल हुए हैं. पहले ग्रुप में 11 से 13 और दूसरे ग्रुप में 6 से 7 लश्कर के आतंकियों के घुसने की खबर है.

सूत्रों के मुताबिक अमरनाथ यात्रा रूट के ‘कंगन’ जगह पर लश्कर के आतंकी हमले को अंजाम दे सकते हैं. ये जगह बालटाल रूट पर पड़ती है. खुफिया जानकारी के मुताबिक ‘लॉन्च पैड’ से लश्कर आतंकियों को पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI ने घुसपैठ कराई है. यात्रा की सुरक्षा करने वाली सभी एजेंसियों को अलर्ट पर रखा गया है.वहीं अमरनाथ यात्रा और घाटी के हालात को लेकर सोमवार को गृह मंत्रालय में बैठक हुई. गृहमंत्री राजनाथ सिंह के साथ इस बैठक में गृह सचिव, आईबी चीफ समेत अन्य आला अधिकारी मौजूद थे. तीर्थयात्रियों का पहला जत्था 27 जून को भगवती नगर आधार शिविर से रवाना होगा.

आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा को 42 करोड़ रुपये के अज्ञात आय के मामले में नोटिस दिया
Posted Date : 25-Jun-2018 12:29:16 pm

आयकर विभाग ने रॉबर्ट वाड्रा को 42 करोड़ रुपये के अज्ञात आय के मामले में नोटिस दिया

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के जीजा रॉबर्ट वाड्रा पर इनकम टैक्स विभाग ने शिकंजा कर दिया है. आयकर विभाग ने वाड्रा को 42 करोड़ रुपये के अज्ञात आय के मामले में नोटिस दिया है. वाड्रा को अपने पक्ष रखने के लिए 30 दिन की मोहलत दी गई है.  यह मामला स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी से जुड़ा हुआ है. इसमें वाड्रा के पास 99% का मालिकाना हक है. वाड्रा ने इस मामले को पहले हाईकोर्ट और फिर सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी. दोनों ही जगह उनकी मांग खारिज कर दी गई. वाड्रा ने इनकम टैक्स के नोटिस को यह कहते हुए चुनौती दी थी कि उनकी कंपनी लिमिटेड लायबिलिटी पार्टनरशिप में थी, जबकि इनकम टैक्स के नोटिस में इसे प्राइवेट लिमिटेड पार्टनरशिप बताया गया है.

गौरतलब है कि पिछले साल ही प्रवर्तन निदेशालय ने इस मामले में दो लोगों जयप्रकाश बागरवा और अशोक कुमार को गिरफ्तार भी किया था. अशोक कुमार स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी प्राइवेट लिमिटेड के महेश नागर का करीबी सहयोगी है. दोनों को धन शोधन रोकथाम कानून पीएमएलए के तहत गिरफ्तार किया गया है.  आरोप है कि स्काईलाइट हॉस्पिटैलिटी फर्म कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के बहनोई रॉबर्ट वाड्रा से जुड़ी है. एजेंसी ने पिछले साल अप्रैल में कुमार और नागर के परिसरों की तलाशी ली थी. ऐसा कहा जाता है कि इस फर्म द्वारा बीकानेर में जमीन खरीद के चार मामलों में आधिकारिक प्रतिनिधि नागर ही था.

एजेंसी ने आरोप लगाया है कि कुमार ने अन्य लोगों की पावर ऑफ अटॉर्नी का इस्तेमाल कर इसी क्षेत्र में जमीन खरीदी थी. प्रवर्तन निदेशालय ईडी की यह जांच कुछ वर्ष पहले राजस्थान में बीकानेर जिले के कोलायत क्षेत्र में कंपनी द्वारा कथित रूप से 275 बीघा जमीन खरीदे जाने से जुड़ी है.  पीएमएलए के तहत ईडी ने इस संबंध में कई सरकारी अधिकारियों और अन्य लोगों की 1.18 करोड़ रुपये कीमत की संपत्ति कुर्क की है. ईडी ने इस संबंध में 2015 में मामला दर्ज किया था. रॉबर्ट वाड्रा की तरफ से जमीन खरीदने की अथॉरिटी महेश नागर के पास थी. दूसरी पार्टी की तरफ से अथॉरिटी अशोक कुमार के पास थी.
अवैध संबंध के शक में गांव वालों ने एक महिला और पुरुष की रातभर पिटाई की, महिला का सिर मूंडा
Posted Date : 25-Jun-2018 12:27:26 pm

अवैध संबंध के शक में गांव वालों ने एक महिला और पुरुष की रातभर पिटाई की, महिला का सिर मूंडा

असम में भीड़ द्वारा कानून हाथ में लेने का तीसरा वाकया सामने आया है. ताजा वाकया असम के नगांव जिले का है, जहां अवैध संबंध के शक में गांव वालों ने एक महिला और पुरुष की रातभर बेरहमी से पिटाई की. इतना ही नहीं गांव की महिलाओं ने अपमानित करने के लिए महिला का सिर भी मूंड दिया. पुलिस ने बताया कि रविवार की पूरी रात प्रेमी जोड़े की पिटाई करने के बाद आज सुबह दोनों को बुरी तरह घायल अवस्था में पुलिस के हवाले कर दिया गया.  पुलिस ने बताया कि घटना नगांव के झुमुरमुर गांव की है. पुलिस ने घायल अवस्था में दोनों को पहले काठियाटोली में हॉस्पिटल में भर्ती करवाया. हालांकि बाद में दोनों पीड़ितों को नगांव के भोगेश्वरी फुकनानी सिविल हॉस्पिटल रेफर कर दिया गया.

जानकारी के मुताबिक, बीती रात बगल के गांव तुबुकी से एक व्यक्ति महिला से मिलने उसके घर आया हुआ था. व्यक्ति महिला के घर में ही था, तभी गांव के सैकड़ों लोग महिला के घर के बाहर इकट्ठा हो गए और महिला पर तुबुकी गांव के रहने वाले व्यक्ति के साथ नाजायज संबंध का आरोप लगाने लगे. गांव वालों का आरोप है कि दोनों विवाहित हैं, लेकिन अपने-अपने पति और पत्नी से धोखा कर वे एकदूसरे से प्रेम प्रसंग चला रहे हैं.

पीड़ित व्यक्ति ने वहां से भागने की कोशिश की, लेकिन गांव वालों ने दौड़ा कर उसे पकड़ लिया. इसके बाद गांव वालों ने रातभर दोनों की बेरहमी से पिटाई की. गांव की महिलाओं ने पीड़ित महिला के कपड़े तक फाड़ दिए और उसका सिर भी मूंड दिया. रातभर पिटाई करने के बाद गांव वालों ने ही सोमवार की सुबह पुलिस को सूचना दी.  पुलिस के गांव पहुंचते ही गांव वालों ने दोनों पीड़ितों को उनके हवाले कर दिया. नगांव के ASP ने बताया कि सोमवार की सुबह गांव के ही किसी व्यक्ति ने उन्हें घटना की सूचना दी. सूचना मिलते ही पुलिस घटनास्थल पर पहुंची और गांव वालों ने दोनों पीड़ित महिला पुरुष को पुलिस के हवाले कर दिया.

जम्मू-कश्मीर : छुट्टी पर घर आए जवान का मिला शव
Posted Date : 24-Jun-2018 1:07:23 pm

जम्मू-कश्मीर : छुट्टी पर घर आए जवान का मिला शव

जम्मू एवं कश्मीर के राजौरी जिले में एक सैनिक रविवार को अपने घर के पास रहस्यमय परिस्थिति में मृत मिला। जम्मू एवं कश्मीर लाइट इंफेंट्री का सिपाही नीरज कुमार छुट्टियों पर घर आया हुआ था और उसे पंजाब के फिरोज में अपनी यूनिट में 30 जून को पहुंचना था।एक पुलिस अधिकारी ने कहा, “उसका शव रविवार को राजौरी के सुंदरबनी इलाके में उसके घर के निकट पाया गया।” उन्होंने कहा, “मामला दर्ज कर लिया गया है और मौत के कारणों का पता लगाने के लिए जांच जारी है।”