खेल-खिलाड़ी

आईपीएल 2025 का बदला गया शेड्यूल, जानिए कब, कहा और किनके बीच में होगा मैच, फाइनल मैच की तारीख भी आई सामने
Posted Date : 21-Mar-2025 10:39:39 pm

आईपीएल 2025 का बदला गया शेड्यूल, जानिए कब, कहा और किनके बीच में होगा मैच, फाइनल मैच की तारीख भी आई सामने

नई दिल्ली । आईपीएल 2025 का नया शेड्यूल जारी हो गया है, जो क्रिकेट प्रेमियों के लिए खुशी की बात है। भारतीय प्रीमियर लीग का यह 18वां संस्करण 22 मार्च 2025 से शुरू होगा और इसका फाइनल 25 मई 2025 को खेला जाएगा। इस बार कुल 74 मैच खेले जाएंगे, जिसमें 10 टीमें हिस्सा लेंगी। बीसीसीआई ने इस बार के टूर्नामेंट के लिए कई नई विशेषताएं और रोमांचक मुकाबलों की योजना बनाई है।
वहीं, इस लीग के एक मैच का शेड्यूल बदलना पड़ा है। केकेआर और लखनऊ सुपरजायंट्स के बीच 6 अप्रैल को होने वाले मैच का वेन्यू बदल गया है। ये मुकाबला पहले कोलकाता के ईडन गार्डन्स में होना था लेकिन अब ये मुकाबला गुवाहाटी में होगा।
आईपीएल का यह सीजन पहले की तरह ही दो समूहों में विभाजित किया गया है। प्रत्येक टीम को अपने समूह की अन्य टीमों के साथ दो बार और दूसरे समूह की एक टीम के साथ दो बार मुकाबला करना होगा। इस लेख में हम आईपीएल 2025 के शेड्यूल, टीमों की जानकारी, और अन्य महत्वपूर्ण विवरणों पर चर्चा करेंगे।
आईपीएल 2025 का शेड्यूल
मैच तारीख मुकाबला समय वेन्यू विजेता 
1 22 मार्च कोलकाता नाइट राइडर्स - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शाम 7:30 कोलकाता
2 23 मार्च सनराइजर्स हैदराबाद - राजस्थान रॉयल्स दोपहर 3:30 हैदराबाद
3 23 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स - मुंबई इंडियंस शाम 7:30 चेन्नई
4 24 मार्च दिल्ली कैपिटल्स - लखनऊ सुपर जायंट्स शाम 7:30 विशाखापत्तनम
5 25 मार्च गुजरात टाइटन्स -  पंजाब किंग्स शाम 7:30 अहमदाबाद
6 26 मार्च राजस्थान रॉयल्स - कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 गुवाहाटी
7 27 मार्च सनराइजर्स हैदराबाद - लखनऊ सुपर जायंट्स शाम 7:30 हैदराबाद
8 28 मार्च चेन्नई सुपर किंग्स - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शाम 7:30 चेन्नई
9 29 मार्च गुजरात टाइटन्स - मुंबई इंडियंस शाम 7:30 अहमदाबाद
10 30 मार्च दिल्ली कैपिटल्स - सनराइजर्स हैदराबाद दोपहर 3:30 विशाखापत्तनम
11 30 मार्च राजस्थान रॉयल्स - चेन्नई सुपर किंग्स शाम 7:30 गुवाहाटी
12 31 मार्च मुंबई इंडियंस - कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 मुंबई
13 1 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स - पंजाब किंग्स शाम 7:30 लखनऊ
14 2 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - गुजरात टाइटन्स शाम 7:30 बेंगलुरु
15 3 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स -  सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 कोलकाता
16 4 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स - मुंबई इंडियंस शाम 7:30 लखनऊ
17 5 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स - दिल्ली कैपिटल्स दोपहर 3:30 चेन्नई
18 5 अप्रैल पंजाब किंग्स - राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 नया चंडीगढ़
19 6 अप्रैल कोलकाता नाइट राइडर्स - लखनऊ सुपर जायंट्स दोपहर 3:30 गुवाहाटी
20 6 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद - गुजरात टाइटन्स शाम 7:30 हैदराबाद
21 7 अप्रैल मुंबई इंडियंस - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु शाम 7:30 मुंबई
22 8 अप्रैल पंजाब किंग्स - चेन्नई सुपर किंग्स शाम 7:30 नया चंडीगढ़
23 9 अप्रैल गुजरात टाइटन्स - राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 अहमदाबाद
24 10 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - दिल्ली कैपिटल्स शाम 7:30 बेंगलुरु
25 11 अप्रैल चेन्नई सुपर किंग्स - कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 चेन्नई
26 12 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स - गुजरात टाइटन्स दोपहर 3:30 लखनऊ
27 12 अप्रैल सनराइजर्स हैदराबाद - पंजाब किंग्स शाम 7:30 हैदराबाद
28 13 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स - रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु दोपहर 3:30 जयपुर
29 13 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स - मुंबई इंडियंस शाम 7:30 दिल्ली
30 14 अप्रैल लखनऊ सुपर जायंट्स - चेन्नई सुपर किंग्स शाम 7:30 लखनऊ
31 15 अप्रैल पंजाब किंग्स - कोलकाता नाइट राइडर्स शाम 7:30 नया चंडीगढ़
32 16 अप्रैल दिल्ली कैपिटल्स - राजस्थान रॉयल्स शाम 7:30 दिल्ली
33 17 अप्रैल मुंबई इंडियंस - सनराइजर्स हैदराबाद शाम 7:30 मुंबई
34 18 अप्रैल रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु - पंजाब किंग्स शाम 7:30 बेंगलुरु
35 19 अप्रैल गुजरात टाइटन्स - दिल्ली कैपिटल्स दोपहर 3:30 अहमदाबाद
36 19 अप्रैल राजस्थान रॉयल्स - लखनऊ सुपर जायंट्स शाम 7:30 जयपुर
मियामी ओपन : निक किर्गियोस ने 896 दिनों में दर्ज की अपनी पहली जीत
Posted Date : 20-Mar-2025 8:25:49 pm

मियामी ओपन : निक किर्गियोस ने 896 दिनों में दर्ज की अपनी पहली जीत

मियामी ।  निक किर्गियोस ने मियामी ओपन में अमेरिकी क्वालीफायर मैकेंजी मैकडोनाल्ड को हराकर 2022 के बाद अपना पहला एटीपी टूर मैच जीता। 29 वर्षीय किर्गियोस पिछले 18 महीनों से पैर और कलाई की चोटों से परेशान थे और इस साल की शुरुआत में उन्होंने दोबारा खेलना शुरू किया।
कलाई की लगातार तकलीफ के कारण किर्गियोस पिछले दो साल से टेनिस से दूर थे। कुछ हफ्ते पहले इंडियन वेल्स में उन्हें पहले ही दौर में मैच छोडऩा पड़ा था, लेकिन मियामी ओपन में उन्होंने मैकडोनाल्ड को 3-6, 6-3, 6-4 से हराकर शानदार वापसी की। अक्टूबर 2022 में जापान ओपन में दूसरे दौर के मुकाबले के बाद से ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी को जीत नहीं मिली थी और यह अब यह जीत 896 दिनों के बाद आई।
कलाई की चोट के चलते किर्गियोस का करियर खतरे में पड़ गया था, लेकिन अब इस जीत को वह अपनी वापसी का सबसे बड़ा पल मानते हैं। उन्होंने कहा, यह मेरे लिए लंबा सफर रहा है। कई बार तो मैच खेलना भी डराने वाला था कि मैं इसे पूरा कर पाऊंगा या नहीं। लेकिन अब एक जीत हासिल करके यह महसूस करना कि मैं फिर से इस खेल का हिस्सा हूं, बहुत खास अहसास है।
अब उनका अगला मुकाबला 22वीं वरीयता प्राप्त करेन खाचानोव से होगा, जिनसे वह 2022 यूएस ओपन के क्वार्टरफाइनल में हार चुके हैं। इस बार किर्गियोस उस हार का बदला लेना चाहेंगे। किर्गियोस, जो अब तक अपने सातों खिताब हार्ड कोर्ट पर जीत चुके हैं, मियामी ओपन में पांच बार चौथे दौर तक पहुंचे हैं। यह टूर्नामेंट उनके लिए सबसे सफल मास्टर्स 1000 प्रतियोगिता रही है।
उन्होंने कहा, मियामी में खेलते हुए मुझे हमेशा अच्छा महसूस होता है। मैं अपने प्रदर्शन पर गर्व महसूस कर रहा हूं। इस स्तर पर आपको कड़ी प्रतिस्पर्धा करनी होती है। यह सोच पाना भी मुश्किल है कि सर्जरी के बाद मैं यहां खड़ा हूं और फिर से जीत रहा हूं।
फिलहाल 892वें रैंकिंग पर मौजूद किर्गियोस ने आगे कहा, मेरे लिए यह सफर बेहद कठिन था। फिर से टेनिस खेल पाना किसी चमत्कार से कम नहीं था। मैं मुश्किल हालात में मजबूत बने रहना चाहता था, लेकिन यह सफर आसान नहीं था।

 

आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, तीन मैचों के लिए संजू सैमसन बाहर; इस खिलाड़ी को मिली कमान
Posted Date : 20-Mar-2025 8:25:27 pm

आईपीएल 2025 : राजस्थान रॉयल्स को बड़ा झटका, तीन मैचों के लिए संजू सैमसन बाहर; इस खिलाड़ी को मिली कमान

नई दिल्ली ।  राजस्थान रॉयल्स (आरआर) के कप्तान संजू सैमसन इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के पहले तीन मैचों को नहीं खेल पाएंगे। राजस्थान अपने आईपीएल 2025 अभियान की शुरुआत 23 मार्च को हैदराबाद के राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम में पिछले संस्करण के फाइनलिस्ट सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ करेगी। संजू की गैरमौजूदगी में कमान रयिान पराग संभालेंगे।
राजस्थान रॉयल्स के कप्तान और विकेटकीपर बल्लेबाज संजू को इंग्लैंड के खिलाफ टी20 मैच के दौरान उंगली में चोट लग गई थी। चैम्पयिंस ट्रॉफी से पहले उन्होंने इसकी सर्जरी करवाई थी। एजेंसी के अनुसार, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने अभी तक उन्हें विकेटकीपिंग के लिए क्लीन चिट नहीं दी है।
सैमसन की अनुपस्थिति में रियान पराग आईपीएल की पहली चैंपियन टीम की कप्तानी करेंगे। वह आईपीएल के इतिहास में किसी फ्रेंचाइजी की कप्तानी करने वाले सबसे कम उम्र के क्रिकेटर बन जाएंगे।

 

आईपीएल हार्दिक पंड्या होंगे बाहर, मुंबई इंडियंस के पहले मैच के लिए नए कप्तान का हुआ ऐलान
Posted Date : 20-Mar-2025 8:24:57 pm

आईपीएल हार्दिक पंड्या होंगे बाहर, मुंबई इंडियंस के पहले मैच के लिए नए कप्तान का हुआ ऐलान

मुंबई ।  भारत के टी20 कप्तान सूर्यकुमार यादव 23 मार्च को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ आईपीएल 2025 के अपने पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे, नियमित कप्तान हार्दिक पांड्या ने इसकी पुष्टि की है।
पांड्या मुंबई इंडियंस के सीजन के पहले मैच के लिए उपलब्ध नहीं रहेंगे, क्योंकि उन पर एक मैच का प्रतिबंध लगा हुआ है। टीम ने लखनऊ सुपर जायंट्स (एलएसजी) के खिलाफ आईपीएल 2024 के अंतिम लीग मैच में धीमा ओवर-रेट दर्ज किया था, जो सीजन का उनका तीसरा अपराध भी था। सूर्यकुमार ने 2023 में एक आईपीएल मैच में मुंबई की कप्तानी की थी। पांड्या ने प्री-सीजन प्रेस कॉन्फ्रेंस, जिसमें वे बुधवार को मुख्य कोच माहेला जयवर्धने के साथ शामिल हुए थे, में कहा, सूर्यकुमार यादव भारत की भी कप्तानी करते हैं। वे आईपीएल 2025 के पहले मैच में मुंबई इंडियंस की कप्तानी करेंगे। मैं भाग्यशाली हूं कि मेरे साथ तीन कप्तान खेल रहे हैं – रोहित, सूर्य और बुमराह। वे हमेशा मेरे कंधे पर हाथ रखते हैं और जब भी मुझे किसी मदद की जरूरत होती है, तो वे हमेशा मौजूद रहते हैं। 
मुंबई-चेन्नई मुकाबले के बारे में बात करते हुए जयवर्धने ने कहा, यह दोनों टीमों के लिए एक चुनौती है। मैंने हमेशा इस मुकाबले का लुत्फ उठाया है, और इसके लिए उत्साहित हूं। टीम के लिए थोड़ा और उत्साह भी है। मुंबई अपने तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह के बिना खेल रही है, जो मार्च में सिडनी टेस्ट के दौरान लगी पीठ की चोट से उबर रहे हैं। जयवर्धने ने कहा कि बुमराह अभी भी बेंगलुरु में बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सीलेंस में रिहैब से गुजर रहे हैं। वह अभी भी एनसीए में है और दिन-प्रतिदिन उसकी निगरानी की जा रही है। वह ठीक हो रहा है और अच्छे मूड में है; उम्मीद है कि वह जल्द ही टीम से जुड़ जाएगा। पिछले साल मुंबई अंक तालिका में सबसे नीचे रहा और पांड्या ने कहा कि टीम आईपीएल 2025 में हर पहलू में अपना प्रदर्शन सही करने का लक्ष्य लेकर चल रही है। बस अच्छा क्रिकेट खेलें। एक ही समय में एक-दूसरे के साथ रहें। प्रक्रियाओं को सही तरीके से करें। आगे बढ़ें और अमल करें। इस समूह के साथ, प्रतिभा को देखते हुए, हम मैचों का आनंद लेने के लिए आगे बढ़ेंगे।
पांड्या ने कहा, यह साल एक नया साल है। बहुत सी चीजें बदल गई हैं; बहुत सारा प्यार और खुशी जुड़ गई है। हमेशा जुनून और नई चुनौतियां होंगी जो मुझे पसंद हैं। मेरे लिए सबसे महत्वपूर्ण हिस्सा टीम की मदद करना है ताकि टीम में मूल्य जोड़ा जा सके। पांड्या और जयवर्धने दोनों ने अंत में कहा कि दीपक चाहर और ट्रेंट बोल्ट को टीम में शामिल करना पांच बार के चैंपियन के लिए बेहद महत्वपूर्ण था। पांड्या ने कहा, ट्रेंट बोल्ट को शामिल करना हमारे लिए बहुत महत्वपूर्ण था। दीपक चाहर भी। हम एक अनुभवी गेंदबाजी लाइनअप चाहते थे, ताकि जब दबाव आए तो हमारे पास ऐसे खिलाड़ी हों जो पहले भी दबाव महसूस कर चुके हों। जयवर्धने ने कहा, पिछले सीजन में हमें कुछ चुनौतियों का सामना करना पड़ा था। लेकिन यह एक बड़ी नीलामी रही है, जिसके साथ हमारे पास एक नया कैनवास है। हमारी मुख्य टीम और नए खिलाडिय़ों के समूह के साथ, जिसमें वापसी करने वाले ट्रेंट बोल्ट भी शामिल हैं। हम पहेली को एक साथ रखना चाहते हैं और एक अच्छी शुरुआत करना चाहते हैं!

 

माइकल क्लार्क ने की भविष्यवाणी, आईपीएल 2025 में ये 4 टीमें जाएंगी प्लेऑफ में
Posted Date : 19-Mar-2025 7:16:38 pm

माइकल क्लार्क ने की भविष्यवाणी, आईपीएल 2025 में ये 4 टीमें जाएंगी प्लेऑफ में

नई दिल्ली । ऑस्ट्रेलिया के पूर्व कप्तान माइकल क्लार्क ने वो चार टीमें चुनी हैं, जो उनसे अनुसार आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में पहुंच सकती है। इसके अलावा उन्होंने विजेता टीम को लेकर भी भविष्यवाणी की है।   
बियोंड 23 क्रिकेट पॉडकास्ट के यू-ट्यूब चैनल पर बातचीत के दौरान क्लार्क ने भविष्यवाणी की है कि इस साल कोलकाता नाइट राइडर्स, सनराइजर्स हैदराबाद, लखनऊ सुपर जायंट्स और राजस्थान रॉयल्स की टीम प्लेऑफ में पहुंच सकती है। बता दें कि पिछले सीजन केकेआर और सनराइजर्स की टीम फाइनल में पहुंची थी। 
वहीं आईपीएल 2025 का विजेता कौन होगा, इस बारे में पूछे जाने में उन्होंने हैदराबाद की टीम को चुना है। क्लार्क के अनुसार हैदराबाद का गेंदबाजी अटैक बहुत मजबूत है औऱ टीम की कमान ऑस्ट्रेलिया के स्टार कप्तान पैट कमिंस के हाथों में है। ऐसे में हैदाराबद की टीम उन्हें बहुत मजबूत नजर आती है। 
साथ ही क्लार्क ने वो टीमें भी चुनी हैं, जो इस सीजन संघर्ष करते हुए नजर आ सकती है। 
क्लार्क ने कहा कि रिकी पोंटिंग की कोचिंग वाली पंजाब किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स इस सीजन संघर्ष करते हुए नजर आ सकती है। 

 

श्रेयस अय्यर का बड़ा ऐलान, पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी
Posted Date : 19-Mar-2025 7:16:01 pm

श्रेयस अय्यर का बड़ा ऐलान, पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल 2025 में इस नंबर पर करेंगे बल्लेबाजी

नई दिल्ली । पंजाब किंग्स के नए कप्तान और कोलकाता नाइट राइडर्स को अपनी कप्तानी में इंडियन प्रीमियर लीग के विजेता बनाने वाले श्रेयस अय्यर ने 18 मार्च को घोषणा करते हुए कहा कि वह आईपीएल 2025 में नंबर 3 पर बल्लेबाजी करेंगे। 
अय्यर फिलहाल भारत की टी-20 टीम का हिस्सा नहीं है औऱ वह पंजाब किंग्स के लिए आगामी आईपीएल में इस नंबर पर खेलते हुए भारत के लिए इस फॉर्मेट में वापसी करना चाहते हैं। 
पंजाब किंग्स द्वारा आयोजित प्रैस क्रॉफ्रेंस में अय्यर ने मीडिया से कहा,  हम सब पहले से जानते हैं कि आईपीएल भारतीय क्रिकेट का अभिन्न अंग है। और अगर मैं टी-20 में किसी स्थान पर खुद को स्थापित करना चाहूँ तो वह नंबर 3 होगा। और मैं इसी पर ध्यान केंद्रित कर रहा हूँ।
मैं यह नहीं कहूंगा कि हम इस बारे में प्लान बना रहे हैं और सोच रहे हैं कि मैं किस नंबर पर बल्लेबाजी करूंगा। इस बार मैं इस चीज को लेकर बिल्कुल स्पष्ट हूं। और मैं उस नंबर पर ध्यान केंद्रित करने जा रहा हूं। जब तक कोच (रिकी पोंटिंग) मुझे मंजूरी देते है।
बता दें कि फिलहाल भारत की टी-20 टीम पर नंबर 3 पर तिलक वर्मा बल्लेबाजी करते हुए औऱ उनका प्रगर्शन शानदार रहा है। वहीं अय्यर ने भारत के लिए खेले गए 51 टी-20 इंटरनेशनल मैचों में 19 बार नंबर 3 पर बल्लेबाजी की औऱ उनके आंकड़े भी अच्छे हैं।