खेल-खिलाड़ी

गुजरात टाइटंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी
Posted Date : 06-May-2025 8:44:06 pm

गुजरात टाइटंस के लिए आई बड़ी खुशखबरी

  • 0-घातक गेंदबाज कगिसो रबाडा टीम में फिर से हुआ शामिल

नई दिल्ली। गुजरात टाइटन्स के क्रिकेट निदेशक विक्रम सोलंकी ने दक्षिण अफ्रीकी तेज गेंदबाज कगिसो रबाडा की वापसी के बारे में स्थिति स्पष्ट कर दी है. उन्होंने कहा है कि, 29 वर्षीय खिलाड़ी ने अपना अस्थायी निलंबन पूरा कर लिया है और वह मंगलवार को मुंबई इंडियंस के खिलाफ गुजरात टाइटंस के अगले मैच के लिए उपलब्ध होंगे.
दाएं हाथ के इस तेज गेंदबाज को नशीली दवा लेने के लिए सकारात्मक परीक्षण किया गया था. अप्रैल में वह फ्रेंचाइजी के लिए कुछ मैच खेलने के बाद घर लौट आए और कहा गया कि वह उस समय व्यक्तिगत कारणों से वापस लौटे थे. हालांकि तेज गेंदबाज ने हाल ही में खुलासा किया कि उन्हें मंगलवार को नशीली दवा लेने का दोषी पाया गया और उन्हें अस्थायी निलंबन दिया गया.
जीटी के निदेशक विक्रम सोलंकी ने कहा, जहां तक कल के मैच का सवाल है तो बात यह है कि पिछले एक महीने में लिए गए सभी निर्णयों और जो कुछ भी हुआ है, उसे देखते हुए वह अब उपलब्ध हैं. दूसरी बात जो मैं रिकॉर्ड पर रखना चाहता हूं वह यह है कि जहां तक प्रक्रिया और प्रोटोकॉल का सवाल है. इस प्रकरण में शामिल सभी लोग कैगिसो से लेकर उनके प्रतिनिधि सभी मामलों में जहां तक आवश्यकताओं का पालन किया गया है. हम कगिसो के इर्द-गिर्द भावनाओं के प्रति भी सचेत रहने की कोशिश करते हैं. लेकिन यह सब कहने के बाद, वह अब समय, प्रतिबंध 30 दिनों के निलंबन की सजा पूरी कर वापस आ गया है.
जीटी वर्तमान में आईपीएल 2025 के प्लेऑफ में आगे बढऩे की मजबूत स्थिति में है. वो 10 मुकाबलों में सात जीत और तीन हार के साथ अंक तालिका में चौथे स्थान पर हैं. वह अब दक्षिण अफ्रीका और ऑस्ट्रेलिया के बीच विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के लिए भी उपलब्ध होंगे जो अगले महीने खेला जाना है. 29 वर्षीय यह खिलाड़ी 2023-25 विश्व टेस्ट चैंपियनशिप चक्र में 19.97 की गेंदबाजी औसत के साथ 47 विकेट लेकर दक्षिण अफ्रीका का सबसे अधिक विकेट लेने वाला गेंदबाज था.

 

भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज
Posted Date : 28-Apr-2025 8:44:47 pm

भुवनेश्वर कुमार ने रचा इतिहास, आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले बने दूसरे गेंदबाज

दिल्ली। आईपीएल 2025 का 46वां मैच दिल्ली कैपिटल्स और रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के बीच खेला जा रहा है. दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेले जा रहे इस मैच में आरसीबी के अनुभवी तेज गेंदबाज भुवनेश्वर कुमार ने इतिहास रच दिया है. वो आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट ने लेने वाले पहले तेज गेंदबाज भी हैं.
इस मैच में भुवनेश्वर कुमार ने गेंद के साथ शानदार प्रदर्शन करते हुए यह उपलब्धि हासिल की है. भुवी ने इस मैच में 4 ओवर में 33 रन देकर 3 विकेट हासिल किए. इसके साथ ही भुवी ने यह खास उपलब्धि हासिल कर ली है. उन्होंने भारत के पूर्व स्पिनर पीयूष चावला को पीछे छोडक़र यह मुकाम हासिल किया है जिनके नाम भुवी से पहले आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज का खिताब दर्ज था.
अब भुवनेश्वर कुमार 185 मैचों में 193 विकेट लेकर आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले दूसरे गेंदबाज बन गए हैं. इसके साथ ही वह आईपीएल में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले पहले तेज गेंदबाज भी हैं. उनसे आगे सिर्फ युजवेंद्र चहल हैं जिन्होंने 169 मैचों में 214 विकेट हासिल किए हैं. अब तीसरे स्थान पर पीयूष चावला मौजूद हैं जिनके नाम 192 मैचों में 192 विकेट मौजूद हैं.
इस मैच में आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 162 रन बनाए. दिल्ली के लिए केएल राहुल ने 39 बॉल में 3 चौकों की मदद से 41 और ट्रिस्टन स्टब्स ने 18 बॉल में 5 चौके और 1 छक्के के साथ 34 रनों की पारी खेली. फाफ डु प्लेसिस ने 22 और अभिषेक पोरेल ने 28 रनों का योगदान दिया. आरसीबी के लिए भुवनेश्वर कुमार ने 3 और जोश हेजलवुड ने 2 विकेट चटकाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए अब तक आरसीबी 7 ओवर में 3 विकेट खोकर 45 रन बना चुकी है.

 

आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी, ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख का जुर्माना
Posted Date : 28-Apr-2025 8:44:19 pm

आईपीएल की आचार संहिता का उल्लंघन करना पड़ा भारी, ऋषभ पंत पर लगा 24 लाख का जुर्माना

मुंबई। इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के 45वें मैच में लखनऊ सुपर जायंट्स को मुंबई इंडियंस से 54 रनों से हार का सामना करना पड़ा. जिसके बाद वो अंक तालिका में छठे नंबर पर लुढक़ गई.
जहां इस हार से लखनऊ को अंक तालिका में एक पायदान का नुकसान हुआ है वहीं कप्तान ऋषभ पंत सहित पुरी टीम पर धीमी ओवर गति की वजह से दूसरा बड़ा झटका लगा है. चूंकि यह एलएसजी का इस सीजन का ये दूसरा अपराध था, इसलिए पंत पर आईपीएल की आचार संहिता के अनुच्छेद 2.22 के तहत 24 लाख रुपये का जुर्माना लगाया गया, जो न्यूनतम ओवर गति अपराधों से संबंधित है.
आईपीएल ने रविवार को एक विज्ञप्ति में बताया कि इस मैच के लिए लखनऊ सुपरजायंट्स की प्लेइंग इलेवन के अन्य सदस्यों, जिसमें इम्पैक्ट प्लेयर भी शामिल है, पर छह लाख रुपये या उनकी संबंधित मैच फीस का 25 प्रतिशत का जुर्माना लगाया जाएगा.
मैच की बात करें तो मुंबई इंडियंस ने जसप्रीत बुमराह (4-22) और ट्रेंट बोल्ट (3-20) की शानदार गेंदबाजी और रयान रिकेल्टन और सूर्यकुमार यादव ने आक्रामक अर्धशतक जडक़र लखनऊ सुपर जायंट्स को 54 रनों से हराकर लगातार पांचवीं जीत दर्ज की.
लखनऊ के लिए यह हार बहुत मुश्किल थी, क्योंकि इससे वे 2025 के आईपीएल प्लेऑफ की दौड़ में पिछड़ गए. दोनों टीमें 10 अंकों के साथ खेल में उतरीं, लेकिन मुंबई इंडियंस तीसरे स्थान पर पहुंच गई.
मुंबई इंडियंस ने आखिरी बार लगातार पांच मैच 2020 में जीते थे, जब वे खिताब जीतने के लिए पूरी तरह से तैयार थे. मुंबई में एक ड्रीम सीजन की शुरुआत हो चुकी है, क्योंकि उन्होंने अपने शुरुआती पांच मैचों में केवल एक जीत के साथ सीजन की शुरुआत की और उसके बाद से शानदार वापसी की है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की स्थिति बहुत खराब है और उनका सीजन अधर में लटका हुआ है. उनके अब सिर्फ चार मैच बचे हैं और वे छठे स्थान पर हैं, लेकिन उन्हें अभी आरसीबी, जीटी और पंजाब किंग्स का सामना करना है, जिससे उन्हें प्लेऑफ में अपनी जगह बनाने का मौका मिलेगा.

 

प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेल रचा इतिहास
Posted Date : 27-Apr-2025 8:34:33 pm

प्रभसिमरन सिंह ने तूफानी पारी खेल रचा इतिहास

  • पंजाब के लिए 1000 रन पूरे करने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने 

कोलकाता। प्रभसिमरन सिंह ने कोलकाता नाइट राइडर्स और पंजाब किंग्स के बीच खेले जा रहे मैच में एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. वो पंजाब किंग्स के लिए इस उपलब्धि को हासिल करने वाले भारत के छठे और ओवरऑल 11वें बल्लेबाज बन गए हैं. इस मैच में पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीता और कोलकाता के कप्तान अजिंक्य रहाणे को पहले फील्डिंग करने के लिए कहा. इसके बाद प्रभसिमरन सिंह का तूफान मैदान पर देखने के लिए मिला.
प्रभसिमरन सिंह ने प्रियांश आर्य के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 120 रनों की साझेदारी की. प्रभसिमरन ने 49 बॉल में 6 चौके और 6 छक्कों के साथ 83 रनों की तूफानी पारी खेली. इस पारी के साथ ही उन्होंने आईपीएल में अपने 1000 रन पूरे कर लिए हैं. इसके साथ ही वो पंजाब किंग्स के लिए आईपीएल में 1000 रन बनाने वाले छठे भारतीय बल्लेबाज बने गए हैं जबकि ओवरऑल वो पंजाब के लिए 1000 रन बनाने वाले 11वें बल्लेबाज बन गए हैं.
इस मैच में प्रियांश आर्य ने भी पंजाब किंग्स के लिए शानदार पारी खेली. उन्होंने 35 बॉल में 8 चौके और 4 छक्कों की सहायता से 63 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. इन दोनों के अलावा श्रेयस अय्यर ने नाबाद 25 और जोश इंग्लिश ने नाबाद 11 रनों का योगदान दिया और टीम का स्कोर 20 ओवर में 4 विकेट पर 201 तक पहुंचाया. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 2 और वरुण चक्रवर्ती व आंद्रे रसेल ने 1-1 विकेट हासिल किया.

 

विराट कोहली ने रचा इतिहास, बाबर आजम को पीछे छोडक़र हासिल की खास उपलब्धि
Posted Date : 25-Apr-2025 10:26:19 pm

विराट कोहली ने रचा इतिहास, बाबर आजम को पीछे छोडक़र हासिल की खास उपलब्धि

बेंगलुरु। भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली ने इंडियन प्रीमियर लीग के 18वें सीजन में एक और खास उपलब्धि हासिल कर ली है. इसके साथ ही विराट ने पाकिस्तान के पूर्व कप्तान बाबर आजम को पीछे छोड़ दिया है. कोहली ने यह उपलब्धि आईपीएल 2025 के 42वें मुकाबले में हासिल की है, जहां रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और राजस्थान रॉयल्स के बीच बेंगलुरू के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में मैच खेला जा रहा है.
इस मैच में टॉस हारने के बाद आरसीबी की टीम पहले बल्लेबाजी करने के लिए आई. विराट कोहली ने फिल साल्ट के साथ पारी की शुरुआत की और पहले विकेट के लिए 6.4 ओवर में 61 रन जोड़े. इसके बाद विराट ने देवदत्त पडिक्कल के साथ दूसरे विकेट के लिए 51 बॉल में 95 रनों की साझेदारी कर डाली. इस दौरान विराट कोहली ने आईपीएल में अपना 60वां अर्धशतक भी लगाया. यह इस सीजन का उनका पांचवां अर्धशतक हैं.
इस अर्धशतक के साथ ही उन्होंने एक खास मुकाम हासिल कर लिया. अब विराट कोहली बाबर आजम को पीछे छोडक़र टी20 क्रिकेट में पहले बल्लेबाजी करते हुए सबसे ज्यादा 50+ स्कोर बनाने वाले खिलाड़ी बने गए हैं. उनसे पहले बाबर के नाम यह रिकॉर्ड दर्ज था जिनके नाम 61 पचास प्लस स्कोर दर्ज थे. अब विराट कोहली टी20 में 62 बार पचासा या उससे ज्यादा स्कोर बना चुके हैं.
इस मैच में विराट कोहली ने 32 बॉल में 8 चौकों की सहायता से अपनी हाफ सेंचुरी पूरी की. उन्होंने इस मैच में 82 बॉल में 8 चौके और 2 छक्कों की मदद से 70 रनों की बेहतरीन पारी खेली. उनके अलावा टीम के लिए देवदत्त पडिक्कल ने 27 गेंदों में 4 चौके और 3 छक्कों के साथ 50 रनों की पारी खेली. आरसीबी के लिए फिट साल्ट ने 26 और टिम डेविड ने 23 रनों का योगदान दिया जिसकी बदौलत टीम का स्कोर 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 205 तक पहुंच गया. राजस्थान रॉयल्स के लिए संदीप शर्मा ने 2 विकेट लिए जबकि जोफ्रा आर्चर और वानिंदु हसरंगा ने 1-1 विकेट हासिल किया.

 

आईपीएल में आज चेन्नई का मुकाबला हैदराबाद से, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11
Posted Date : 25-Apr-2025 10:25:58 pm

आईपीएल में आज चेन्नई का मुकाबला हैदराबाद से, पिच रिपोर्ट के साथ जानें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग-11

चेन्नई। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में आज चेन्नई सुपर किंग्स का मुकाबला सनराइजर्स हैदराबाद से होगा. ये मैच चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. प्लेऑफ में बने रहने के लिए दोनों टीमों के लिए यह मैच जीतना जरूरी है, क्योंकि दोनों टीमें आठ मैचों में सिर्फ चार-चार अंक लेकर अंक तालिका में सबसे नीचे हैं. एसआरएच 9वें तो सीएसके 10वें पायदान पर है.
घरेलू मैदान पर अपने दबदबे के लिए मशहूर चेन्नई सुपर किंग्स को इस सीजन में चेपक की परिस्थितियों के साथ तालमेल बिठाने में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ा है. अपने अनुभव और मजबूत कोर के बावजूद, सीएसके को पिच की परिस्थितियों को समझने में दिक्कत आ रही है, जिसके कारण उन्हें अप्रत्याशित हार का सामना करना पड़ रहा है.
उनकी बल्लेबाजी लाइन-अप, जिसे कभी उनकी ताकत माना जाता था, अब असंगत रही है और उनकी गेंदबाजी इकाई में महत्वपूर्ण क्षणों में अपेक्षित प्रभाव की कमी रही है. कप्तान एमएस धोनी और उनकी टीम को अपनी फीकी पड़ रही प्लेऑफ की उम्मीदों को फिर से जगाने के लिए जल्दी से जल्दी खुद को ढालने और चीजों को बदलने की जरूरत होगी.
दूसरी ओर, सनराइजर्स हैदराबाद का भी सीजन इसी तरह निराशाजनक रहा है. टीम को शुरुआती बल्लेबाजी में, खासकर पावरप्ले में, और महत्वपूर्ण साझेदारी बनाने में विफलता से जूझना पड़ा है.
शुरुआती ओवरों में अत्यधिक आक्रामक होने की स्क्र॥ की रणनीति अक्सर उल्टी पड़ जाती है, जिससे वे कमजोर स्थिति में आ जाते हैं. हालाँकि उनके पास हेनरिक क्लासेन और अभिनव मनोहर जैसे कुछ मैच विजेता हैं, लेकिन वे निरंतरता पाने के लिए संघर्ष करते रहे हैं. हेड कोच डेनियल विटोरी अपनी प्लेऑफ की उम्मीदों को बनाए रखने के लिए मजबूत प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे होंगे.
दोनों टीमें एक ऐसे मुकाम पर पहुंच गई हैं जहां उन्हें प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए अपने सभी बचे हुए मैच जीतने होंगे. सीएसके और एसआरएच के बीच मुकाबला रोमांचक होने वाला है क्योंकि दोनों टीमें आईपीएल 2025 सीजन में अपनी उम्मीदों को बनाए रखने के लिए संघर्ष करेंगी.
दोनों टीमों के हेड टू हेड रिकॉर्ड की बात करें तो सीएसके की टीम का दबदबा साफ तौर से नजर आता है, क्योंकि दोनों टीमों के बीच अब तक खेले गए कुल 21 मैचों में सीएसके को 15 मैच में जीत मिली है, जबकि एसआरएच को केवल 6 मैचों में जीत नसीब हुई है.
इस साल चेपॉक में गिरे 50 विकेटों में से 27 विकेट स्पिनरों ने लिए हैं. लेकिन सीएसके इसका फायदा उठाने की स्थिति में नहीं है क्योंकि उनकी खुद की बल्लेबाजी स्पिन के खिलाफ संघर्ष कर रही है, जिसमें कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ उनका सबसे हालिया घरेलू मैच भी शामिल है, जहां उन्होंने 12 ओवर में 55 रन देकर छह विकेट गंवा दिए थे. इस हिसाब से चेन्नई की पिच स्पिनरों को मदद पहुंचा सकती है और ये मैच हाई स्कोरिंग वाला नहीं लग रहा है.
हैदराबाद ने चेन्नई में सीएसके के खिलाफ कभी जीत हासिल नहीं की है. इस हिसाब से अगर इस मैच को एसआरएच जीतने में कामयाब होता है तो फिर ये उनके लिए बड़ी उपलब्धि होगी. इसके अलावा ये मैच धोनी का 400वां टी20 मैच होगा. जिसके साथ ही वो रोहित शर्मा (456), दिनेश कार्तिक (412) और विराट कोहली (407) के साथ इस प्रारूप में सबसे अनुभवी भारतीय खिलाडिय़ों की श्रेणी में शामिल हो जाएंगे.
चेन्नई सुपर किंग्स की संभावित प्लेइंग-11: शेख रशीद, रचिन रवींद्र/वंश बेदी, आयुष म्हात्रे, रवींद्र जडेजा, शिवम दुबे, विजय शंकर/सैम कुरेन, जेमी ओवरटन, एमएस धोनी (कप्तान, विकेटकीपर), नूर अहमद, खलील अहमद, मथीशा पथिराना, आर अश्विन
सनराइजर्स हैदराबाद संभावित प्लेइंग-11: अभिषेक शर्मा, ट्रैविस हेड, ईशान किशन, नितीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन (विकेटकीपर), अनिकेत वर्मा, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, जयदेव उनादकट, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा, राहुल चाहर