खेल-खिलाड़ी

ईशान किशन के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच
Posted Date : 24-Mar-2025 9:20:37 pm

ईशान किशन के तूफान में उड़ी राजस्थान रॉयल्स, सनराइजर्स हैदराबाद ने जीता मैच

हैदराबाद । इशान किशन (नाबाद 106) की तूफानी शतकीय पारी और ट्रैविस हेड (67) रनों की अर्धशतकीय पारी के बाद गेंदबाजों के शानदार प्रदर्शन की बदौलत रविवार को इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 के दूसरे मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को 44 रन से हरा दिया। 287 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करने उतरी राजस्थान रॉयल्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही और उसने तेजी के रन बनाने के प्रयास में 50 के स्कोर तक अपने तीन विकेट गवां दिये। यशस्वी जयसवाल (एक), कप्तान रियान पराग (चार) और नीतीश राणा (11) रन बनाकर आउट हुये। इसके बाद बल्लेबाजी करने आये ध्रुव जुरेल ने संजू सैमसन के साथ पारी को संभाला। दोनों बल्लेबाजों के बीच चौथे विकेट के लिए 111 रनों की साझेदारी हुई। 14वें ओवर में हर्षल पटेल ने संजू सैमसन को आउट कर इस साझेदारी को तोड़ा।
संजू सैमसन ने 37 गेंदों में सात चौके और चार छक्के लगाते हुए (66) रन बनाये। अगले ही ओवर में एडम जम्पा ने ध्रुव जुरेल को आउटकर राजस्थानों की उम्मीदों पर पानी फेर दिया। जुरेल ने 35 गेंदों में पांच चौके और छह छक्के लगाते हुए (70) रनों की तूफानी पारी खेली। इसके बाद शिमरॉन हेटमायर और शुभम दुबे ने गेंद की पिटाई जारी रखी। राजस्थान का छठा विकेट आखिरी ओवर में शिमरॉन हेटमायर के रूप में गिरा। शिमरॉन हेटमायर ने 23 गेंदों में एक चौका और चार छक्के लगाते हुए (42) रन बनाये। शुभम दुबे 11 गेंदों में एक चौका और चार छक्के लगाकर (34) रन बनाकर नाबाद रहे। हैदराबाद के गेंदबाजी आक्रमण के आगे राजस्थान के बल्लेबाज निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 242 रन ही बना सके और 44 रनों से रोमांचक मुकाबला हार गये।
सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से सिमरजीत सिंह और हर्षल पटेल को दो-दो विकेट मिले। मोहम्मद शमी और एडम जम्पा ने एक-एक बल्लेबाज को आउट किया। इससे पहले आज यहां राजस्थान रॉयल्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। बल्लेबाजी करने उतरी सनराइजर्स हैदराबाद के लिए अभिषेक शर्मा और ट्रैविस हेड की सलामी जोड़ी ने पहले विकेट के लिए तूफानी अंदाज में (45) रन जोड़े। चौथे ओवर की पहली गेंद पर महीश तीक्षणा ने अभिषेक शर्मा को आउटकर हैदराबाद को पहला झटका दिया। अभिषेक शर्मा ने 11 गेंदों में पांच चौके लगाते हुए (24) रन बनाये। हैदराबाद का दूसरा विकेट ट्रैविस हेड के रूप में गिरा। ट्रैविस हेड ने 31 गेंदों में नौ चौके और तीन छक्के लगाते हुए (67) रन बनाये। इसके बाद नीतीश कुमार रेड्डी 15 गेंदों में (30) हाइनरिक क्लासन 14 गेंदों में (34) रन बनाकर आउट हुये। आखिरी ओवर में अनिकेत वर्मा (सात) और अभिनव मनोहर (शून्य) को तुषार देशपांडे ने आउट किया। सनराइजर्स हैदराबाद ने निर्धारित 20 ओवरों में छह विकेट पर 286 रनों का विशाल स्कोर खड़ा किया। इशान किशन ने 47 गेंदों में 11 चौके और छह छक्के लगाते हुए (नाबाद 106) रनों की तूफानी पारी खेली। राजस्थान रॉयल्स की ओर से तुषार देशपांडे ने तीन, महीश तीक्षणा ने दो और संदीप शर्मा ने एक बल्लेबाज को आउट किया।

 

आईपीएल 2025 : एलएसजी ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया
Posted Date : 23-Mar-2025 11:06:15 pm

आईपीएल 2025 : एलएसजी ने चोटिल मोहसिन खान की जगह शार्दुल ठाकुर को टीम में शामिल किया

विशाखापत्तनम । लखनऊ सुपर जाएंट्स (एलएसजी) ने भारत के ऑलराउंडर शार्दुल ठाकुर को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज मोहसिन खान की जगह टीम में शामिल किया है। मोहसिन चोट के कारण इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 से बाहर हो गए हैं। शार्दुल पिछले साल हुई मेगा नीलामी में नहीं बिके थे। वह अब तक आईपीएल में पांच टीमों – चेन्नई सुपर किंग्स (सीएसके), दिल्ली कैपिटल्स (डीसी), किंग्स इलेवन पंजाब (अब पंजाब किंग्स, पीबीकेएस), कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और राइजिंग पुणे सुपरजायंट (अब नहीं है) के लिए 95 मैच खेल चुके हैं। उन्होंने 67 विकेट लिए हैं और उनका इकॉनमी रेट 8.89 है।
आईपीएल के बयान के अनुसार, अनुभवी ऑलराउंडर ठाकुर को रजिस्टर्ड उपलब्ध खिलाड़ी लिस्ट (आरएपीपी) से उनके आधार मूल्य 2 करोड़ रुपये में शामिल किया गया है। वह भारत के लिए तीनों फॉर्मेट में अच्छा प्रदर्शन कर चुके हैं और आईपीएल में भी उनका अनुभव बहुमूल्य रहेगा। मोहसिन को पिछले साल दिसंबर में विजय हजारे ट्रॉफी के दौरान घुटने की गंभीर चोट (एसीएल टीयर) लगी थी। वह एलएसजी के प्री-सीजन कैंप में शामिल हुए थे, लेकिन नेट्स में गेंदबाजी करते समय उनकी पिंडली में चोट लग गई, जिसके कारण उन्हें टूर्नामेंट से बाहर होना पड़ा।
33 वर्षीय शार्दुल, जो नीलामी में नहीं बिके थे, ने 2025 सत्र की शुरुआत में इंग्लैंड की एसेक्स टीम के लिए सात मैचों का काउंटी चैंपियनशिप करार किया था। हालांकि, अब उन्हें आईपीएल में खेलने के लिए एलएसजी के साथ रहना होगा, जिससे यह करार रद्द हो सकता है। शार्दुल 2018 और 2021 में चेन्नई सुपर किंग्स के साथ दो बार आईपीएल जीत चुके हैं। वह इस समय विशाखापट्टनम में एलएसजी टीम के साथ हैं, जहां एलएसजी टीम सोमवार को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ आईपीएल 2025 में अपना पहला मैच खेलेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम- ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), डेविड मिलर, एडन मार्करम, आर्यन जुयाल, हिम्मत सिंह, मैथ्यू ब्रीट्जके, निकोलस पूरन, मिशेल मार्श, अब्दुल समद, शाहबाज अहमद, युवराज चौधरी, राजवर्धन हंगरगेकर, अश्विनी कुलकर्णी, आयुष बडोनी, आवेश खान, आकाशदीप, एम सिद्धार्थ, शमार जोसेफ, प्रिंस यादव, मयंक यादव, दिग्वेश सिंह, आकाश सिंह, मोहसिन खान, रवि बिश्नोई

 

आईपीएल 2025 : एक बार फिर रहाणे पर भारी पड़े क्रुणाल, बड़ी जीत के मामले में आरसीबी ने बनाया रिकॉर्ड
Posted Date : 23-Mar-2025 11:05:57 pm

आईपीएल 2025 : एक बार फिर रहाणे पर भारी पड़े क्रुणाल, बड़ी जीत के मामले में आरसीबी ने बनाया रिकॉर्ड

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के कप्तान अजिंक्य रहाणे की शुरुआत मिली-जुली रही। उन्होंने जहां अपनी शानदार बल्लेबाजी से दर्शकों के मन को मोहित किया, तो कप्तानी में उनके हाथ निराशा लगी। आईपीएल 2025 के सीजन ओपनर में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु की टीम निर्मम थी, जिन्होंने विस्फोटक बल्लेबाजी का नजारा पेश किया और केकेआर को आसानी से हराते हुए सीजन में धमाकेदार आगाज किया।
इस मुकाबले में केकेआर को टॉस हारने के बाद पहले बैटिंग करनी पड़ी थी। क्विंटन डिकॉक का विकेट सस्ते में गिरने के बाद रहाणे नंबर तीन पर आए और 31 गेंदों पर 56 रनों की पारी खेली। 181 के स्ट्राइक रेट से खेली गई इस पारी में रहाणे ने अपना अनुभव और दमखम दोनों दिखाया। उनको क्रुणाल पांड्या ने आउट किया। क्रुणाल ने न केवल रहाणे का शो स्टॉप किया बल्कि बाएं हाथ का यह स्पिनर पूरे मैच में लय में नजर आया और 4 ओवर में 29 रन देकर 3 विकेट हासिल किए।
क्रुणाल को प्लेयर ऑफ द मैच भी दिया गया। रहाणे और क्रुणाल का भी आईपीएल में एक दिलचस्प मुकाबला चलता है, जहां बाजी हर बार गेंदबाज के हाथ लगी है। रहाणे ने आईपीएल में क्रुणाल की 53 गेंदों का सामना किया है और इन पर वह 61 रन बनाकर चार बार आउट हुए हैं। क्रुणाल के खिलाफ रहाणे का औसत केवल 15.25 का रहा है। लेटेस्ट मैच में एक बार फिर क्रुणाल पांड्या ने रहाणे के खिलाफ सफलता हासिल की।
सिर्फ क्रुणाल ही नहीं, बाएं हाथ के एक और आरसीबी गेंदबाज के आंकड़े दिलचस्प हैं। यह हैं पेसर यश दयाल जिन्होंने तीन ओवर में 25 रन देकर एक विकेट लिया। यश दयाल इससे पहले गुजरात टाइटंस के लिए खेल चुके हैं, जहां उनकी डेथ ओवर गेंदबाजी प्रभावशाली नहीं रही थी। जीटी की ओर से खेलते हुए 16-20 ओवर में दयाल की गेंदबाजी औसत 44.66 और इकोनॉमी रेट 11.16 की रही। लेकिन आरसीबी में आकर उनके प्रदर्शन में उल्लेखनीय सुधार हुआ है। यश दयाल ने आरसीबी के लिए खेलते हुए 16-20 ओवर के दौरान 15.5 की शानदार औसत और 9.58 की इकॉनमी रेट से बॉलिंग की है। फ्रेंचाइजी बदलने के बाद यह किसी खिलाड़ी के प्रदर्शन में आए सुधार का एक और उल्लेखनीय उदाहरण है।
जहां तक मैच की बात है, पूरे मुकाबले में आरसीबी छाई रही। उन्होंने आईपीएल इतिहास में पावरप्ले में अपना दूसरा सबसे बड़ा स्कोर बनाया। पावरप्ले में आरसीबी ने बिना कोई विकेट खोए 80 रन बनाए। इसका कारण फिलिप साल्ट और विराट कोहली के तेज अर्धशतक रहे। आरसीबी का टॉप पावरप्ले स्कोर आईपीएल 2024 में आया था, जब उन्होंने अपने घरेलू मैदान पर गुजरात टाइटंस के खिलाफ 1 विकेट खोकर 92 रन बनाए थे।
शनिवार के मुकाबले में रजत पाटीदार ने 16 गेंदों पर 34 रन बनाए और लियाम लिविंगस्टोन ने भी 5 गेंदों पर 15 रनों की पारी खेली। इसके चलते आरसीबी 16.2 ओवर में जीत गई। यह गेंद शेष रहने के मामले में आरसीबी की आईपीएल इतिहास (कम से कम 175 या उससे बड़े टारगेट के मामले में) में दूसरी सबसे बड़ी जीत थी। आरसीबी की सबसे बड़ी जीत सीजन 2024 में आई थी, जब उन्होंने गुजरात टाइटंस के खिलाफ 201 रनों के टारगेट का सफल पीछा करते हुए 24 गेंद शेष रहते हुए जीत दर्ज की थी।

 

आईपीएल 2025 : खिलाडिय़ों की बदमिजाजी नहीं होगी बर्दाश्त, आईपीएल में 5 मैचों के लिए लग सकता है बैन
Posted Date : 22-Mar-2025 8:07:11 pm

आईपीएल 2025 : खिलाडिय़ों की बदमिजाजी नहीं होगी बर्दाश्त, आईपीएल में 5 मैचों के लिए लग सकता है बैन

नई दिल्ली । इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के आगामी सीजन से पहले भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) ने खिलाडिय़ों और टीमों के लिए नियमों में कुछ महत्वपूर्ण बदलाव किए हैं। इन बदलावों में सबसे प्रमुख है स्लो ओवर रेट के लिए कप्तानों पर लगने वाले बैन को हटाना। बीसीसीआई ने इसकी जगह अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह डिमेरिट पॉइंट सिस्टम लागू करने का निर्णय लिया है।
हालांकि, यह डिमेरिट पॉइंट सिस्टम केवल स्लो ओवर रेट तक ही सीमित नहीं रहेगा, बल्कि इसे पूरे कोड ऑफ कंडक्ट में शामिल किया गया है। इसके तहत खिलाडिय़ों और कोचिंग स्टाफ को भी नियमों का उल्लंघन करने पर डिमेरिट पॉइंट मिलेंगे, जिसके आधार पर उन पर 5 मैचों तक का प्रतिबंध लगाया जा सकता है।
22 मार्च से शुरू हो रहे आईपीएल 2025 सीजन से पहले मुंबई में बीसीसीआई अधिकारियों ने सभी 10 फ्रेंचाइजी के कप्तानों के साथ एक बैठक की। इस बैठक में कप्तानों को कोड ऑफ कंडक्ट में किए गए इन महत्वपूर्ण बदलावों की जानकारी दी गई। यह नए नियम इस सीजन से ही लागू होंगे और प्लेइंग कंडिशंस का हिस्सा होंगे।
अभी तक आईपीएल में खिलाडिय़ों द्वारा किसी भी तरह की बदसलूकी या गलत व्यवहार करने पर मैच रेफरी द्वारा जुर्माना लगाया जाता था। लेकिन अब खिलाडिय़ों को जुर्माने के साथ-साथ डिमेरिट पॉइंट भी मिलेंगे, जो उनके लिए प्रतिबंध का कारण बन सकते हैं।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, अब किसी भी खिलाड़ी या टीम द्वारा कोड ऑफ कंडक्ट का उल्लंघन करने पर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट की तरह डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे। यह डिमेरिट पॉइंट खिलाड़ी या टीम के खाते में पूरे 36 महीने यानी 3 साल तक बने रहेंगे और इसी के आधार पर सजा निर्धारित की जाएगी।
नए नियमों के अनुसार, यदि कोई खिलाड़ी लेवल-1 के उल्लंघन का दोषी पाया जाता है, तो उस पर मैच फीस का 25 प्रतिशत जुर्माना और 1 डिमेरिट पॉइंट लगाया जा सकता है। लेवल-2 के उल्लंघन पर 3 से 4 डिमेरिट पॉइंट जुड़ेंगे। वहीं, लेवल-3 के उल्लंघन के लिए 5 से 6 डिमेरिट पॉइंट और लेवल-4 के उल्लंघन के लिए 7 से 8 डिमेरिट पॉइंट दिए जाएंगे।
अब बात करते हैं कि कितने डिमेरिट पॉइंट पर खिलाड़ी को कितनी सजा मिलेगी। कोड ऑफ कंडक्ट के आर्टिकल 7.6 के अनुसार, यदि किसी खिलाड़ी के खाते में 4 से 7 डिमेरिट पॉइंट जुड़ते हैं, तो उसे एक मैच के लिए निलंबित किया जाएगा। 8 से 11 डिमेरिट पॉइंट होने पर यह निलंबन 2 मैचों का हो जाएगा। यदि कोई खिलाड़ी 3 साल की अवधि में 12 से 15 डिमेरिट पॉइंट अर्जित करता है, तो उस पर 3 मैचों का प्रतिबंध लगाया जा सकता है। वहीं, अगर किसी खिलाड़ी के डिमेरिट पॉइंट 16 या उससे अधिक होते हैं, तो उसे अधिकतम 5 मैचों के लिए प्रतिबंधित किया जा सकता है।

 

एमसीए ने दिलीप वेंगसरकर, डायना एडुल्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया
Posted Date : 21-Mar-2025 10:40:35 pm

एमसीए ने दिलीप वेंगसरकर, डायना एडुल्जी को लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया

मुंबई । मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) ने गुरुवार को दिग्गज क्रिकेटर दिलीप वेंगसरकर और डायना एडुल्जी को खेल में उनके असाधारण योगदान के लिए प्रतिष्ठित लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार से सम्मानित किया। वेंगसरकर और एडुल्जी ने न केवल खिलाडिय़ों के रूप में बल्कि प्रशासकों के रूप में भी मुंबई और भारतीय क्रिकेट में महत्वपूर्ण योगदान दिया है। उन्हें मुंबई के बीकेसी में शरद पवार इंडोर क्रिकेट अकादमी और मनोरंजन केंद्र में आयोजित एक शानदार वार्षिक पुरस्कार समारोह में सम्मानित किया गया, जहां एमसीए ने शहर की क्रिकेट एक्सीलेंस का जश्न मनाया और 2022-23 और 2023-24 सत्रों के शीर्ष प्रदर्शन करने वालों को सम्मानित किया। महाराष्ट्र के राज्यपाल सी.पी. राधाकृष्णन और महाराष्ट्र सरकार के सूचना प्रौद्योगिकी और सांस्कृतिक मामलों के मंत्री आशीष शेलार के साथ-साथ एमसीए के अध्यक्ष अजिंक्य नाइक और शीर्ष परिषद के सदस्यों की उपस्थिति में पुरस्कार प्रदान किए गए।
1983 विश्व कप विजेता टीम के एक प्रमुख सदस्य, वेंगसरकर ने 10 टेस्ट और 18 एकदिवसीय मैचों में भारत की कप्तानी की और बाद में एमसीए के उपाध्यक्ष और बीसीसीआई की चयन समिति के अध्यक्ष के रूप में कार्य किया। एडुल्जी, जिनका अंतरराष्ट्रीय करियर 17 साल से अधिक समय तक चला, ने भारत में महिला क्रिकेट की स्थापना और प्रचार में अग्रणी भूमिका निभाई। पूर्व एमसीए उपाध्यक्ष प्रो. रत्नाकर शेट्टी और प्रवीण बर्वे को भी क्रिकेट प्रशासन में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित किया गया।
एमसीए अध्यक्ष अजिंक्य नाइक ने कहा, ये पुरस्कार कड़ी मेहनत, समर्पण और उत्कृष्टता का प्रमाण हैं जो मुंबई क्रिकेट को परिभाषित करते हैं। दिलीप वेंगसरकर और डायना एडुल्जी सच्चे दिग्गज रहे हैं और मुंबई और भारतीय क्रिकेट दोनों में उनका योगदान अभूतपूर्व रहा है। इसी तरह, प्रो. रत्नाकर शेट्टी और प्रवीण बर्वे ने मुंबई की क्रिकेट विरासत को आकार देने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है। हमें उन्हें एमसीए के लाइफटाइम अचीवमेंट अवार्ड से सम्मानित करने पर गर्व है। मैं सभी पुरस्कार विजेताओं को उनके उत्कृष्ट प्रदर्शन के लिए बधाई देता हूं।
अजिंक्य रहाणे, यशस्वी जायसवाल, सरफराज खान, सायली सतघरे और सानिका चालके व्यक्तिगत पुरस्कार विजेताओं में शामिल थे। एमसीए ने 2022-23 और 2023-24 सत्रों के दौरान घरेलू टूर्नामेंटों में उनके उल्लेखनीय प्रदर्शन के लिए अजिंक्य रहाणे की अगुआई वाली रणजी ट्रॉफी चैंपियन और अन्य मुंबई टीमों की सफलता का जश्न भी मनाया। उन्होंने 15 युवा असाधारण खिलाडिय़ों को शरद पवार छात्रवृत्ति भी प्रदान की, जिससे उनके क्रिकेट सपनों को बढ़ावा मिला और उन्हें क्रिकेट की दुनिया में अपनी पहचान बनाने के लिए प्रोत्साहित किया गया।

 

आईपीएल 2025 : युवा क्रिकेटरों के लिए एक नई उम्मीद, दिग्गजों ने बताया क्या होगा इस बार का ‘की फैक्टर
Posted Date : 21-Mar-2025 10:40:12 pm

आईपीएल 2025 : युवा क्रिकेटरों के लिए एक नई उम्मीद, दिग्गजों ने बताया क्या होगा इस बार का ‘की फैक्टर

नई दिल्ली ।  आईपीएल 2025 की शुरुआत के साथ ही क्रिकेट की दुनिया में एक नया रोमांच शुरू होने वाला है। इस बार युवा प्रतिभाओं के लिए यह सीजन विशेष है, क्योंकि मेगा ऑक्शन के बाद उन्हें अपनी काबिलियत साबित करने का मौका मिला है। यशस्वी जायसवाल के कोच ज्वाला सिंह और पूर्व क्रिकेटर सरनदीप सिंह ने इस आईपीएल को लेकर समाचार एजेंसी आईएएनएस से बातचीत की।
ज्वाला सिंह ने कहा कि इस आईपीएल में युवा खिलाडिय़ों को मौका मिल रहा है, जो मेगा ऑक्शन के बाद पहला आईपीएल है, और इन शुरुआती मैचों में टीमों और खिलाडिय़ों के लिए यह बेहद महत्वपूर्ण होंगे। उनका मानना है कि टीम का संयोजन मैदान पर मैच खेलने के बाद ही सही रूप में सामने आएगा।
उन्होंने यह भी कहा कि आईपीएल के दौरान खिलाडिय़ों के अच्छे और बुरे पल होते हैं, जैसे यशस्वी के चयन के समय और उनकी चोटें। लेकिन हर चुनौती से उबरने के बाद जो खुशी होती है, वह अभूतपूर्व होती है। उन्होंने जोस बटलर के राजस्थान रॉयल्स द्वारा रिटेन न किए जाने पर भी आश्चर्य जताया, क्योंकि वह टीम के मुख्य सदस्य थे। ज्वाला सिंह ने इस आईपीएल सीजन में गेंदबाजों के लिए दो नई गेंदों के इस्तेमाल और सलाइवा के उपयोग को लेकर समर्थन किया, क्योंकि इससे गेंदबाजों को मदद मिलेगी और बल्लेबाजों के लिए भी चुनौतीपूर्ण परिस्थितियां बनेंगी। उनका मानना है कि यह बदलाव गेंदबाजों के लिए फायदेमंद होगा, क्योंकि पिछले सत्र में रन बहुत ज्यादा बन रहे थे।
वहीं, पूर्व राष्ट्रीय चयनकर्ता सरनदीप सिंह ने बैन हटाए जाने को लेकर कहा कि इस बदलाव से खेल में और संतुलन आएगा। उन्होंने कहा कि इससे गेंदबाजों को अपनी ताकत दिखाने का मौका मिलेगा और मैचों में रोमांच बढ़ेगा। उनका कहना था कि इस आईपीएल में बड़े स्कोर और बड़े रन बनने की उम्मीद है, लेकिन बॉलर्स भी अपनी ताकत दिखाने में सक्षम होंगे। उन्होंने घरेलू क्रिकेट से उठे युवा खिलाडिय़ों के जलवे को देखने का भी उत्साह जताया। सरनदीप ने यह भी कहा कि आईपीएल में सभी टीमें मजबूत हैं, और इस बार भी मुकाबले कड़े होंगे। उन्होंने मुंबई इंडियंस और हैदराबाद को इस सत्र में मजबूत टीमें बताया और भविष्य में अच्छे मैचों की उम्मीद जताई। दोनों ने इस बात पर जोर दिया कि क्रिकेट में कोई भी टीम कमजोर नहीं होती और हर मैच में परिणाम किसी के भी पक्ष में जा सकता है।