खेल-खिलाड़ी

सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को चटाई धूल, ब्रेविस और दुबे ने खेलीं शानदार पारियां
Posted Date : 08-May-2025 10:47:29 pm

सीएसके ने रोमांचक मुकाबले में केकेआर को चटाई धूल, ब्रेविस और दुबे ने खेलीं शानदार पारियां

  • 0-नूर ने चटकाए 4 विकेट

कोलाकाता। आईपीएल 2025 के 57वें मैच में चेन्नई सुपर किंग्स ने कोलकाता नाइट राइडर्स को 2 विकेट से हरा दिया है. धोनी ने अंत तक नाबाद रहते हुए अंशुल कम्बोज के साथ मिलकर अंतिम ओवर में 2 बॉल बाकी रहते हुए टीम को जीत दिला दी. यह चेन्नई की टूर्नामेंट में तीसरी जीत है. केकेआर इस हार ने केकेआर की प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को कुछ हद कर झटका दिया है.
इस मुकाबले में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहले बॉलिंग करने के लिए कहा. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. सीएसके ने 19.4 ओवर में 8 विकेट खोकर 180 रनों के लक्ष्य को 183 रन बनाकर सफलता पूर्वक हासिल कर लिया.
चेन्नई सुपर किंग्स के लिए 180 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए डेवाल्ड ब्रेविस ने 25 बॉल पर 4 चौके और 4 छक्कों के साथ 52 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली. शिवम दुबे ने 40 बॉल में 2 चौके और 3 छक्कों के साथ 45 रनों की पारी खेली.
इन दोनों के अलावा डेब्यू मैच में उर्विल पटेल ने 11 बॉल में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 31 रनों की विस्फोटक पारी खेली. धोनी 17 और अंशुल कम्बोज 4 रन पर नाबाद रहे और अपनी टीम को जीत दिलाकर लौटे. केकेआर के लिए वैभव अरोड़ा ने 3, हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने 2-2 विकेट हासिल किए. 1 विकेट मोईन अली के हाथ भी लगा.
इससे पहले केकेआर के कप्तान रहाणे ने 33 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सुनील नारायण ने 26, मनीष पांडे ने नाबाद 36 और आंद्रे रसेल ने 38 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 4 ओवर में 31 रन देकर 4 विकेट हासिल किए. उनके अलावा रविंद्र जडेजा व अंशुल काम्बोज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया.

 

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में 5 अद्भुत रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ पाना असंभव
Posted Date : 08-May-2025 10:47:03 pm

रोहित शर्मा के टेस्ट क्रिकेट में 5 अद्भुत रिकॉर्ड्स, जिन्हें तोड़ पाना असंभव

नई दिल्ली। भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने अचानक बुधवार को टेस्ट क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा कर दी है. रोहित ने सोशल मीडिया पर पोस्ट कर अपने संन्यास की जानकारी दी है. हिटमैन ने 67 मैचों की 116 पारियों में 12 शतक और 18 अर्धशतकों के साथ 4301 रन बनाए हैं. उन्होंने टेस्ट क्रिकेट में 2 विकेट भी हासिल किए हैं. आज उनके टेस्ट क्रिकेट को अलविदा कहने के मौके पर हम आपको उनके 5 अद्भुत रिकॉर्ड्स के बारे में बताने वाले हैं.
भारत के लिए रोहित शर्मा ने अपना टेस्ट डेब्यू 6 नवंबर 2013 को किया था. उन्होंने अपने टेस्ट डेब्यू पर सेंचुरी लगाई थी. वेस्टइंडीज के खिलाफ कोलकाता के ईडन गार्डन्स स्टेडियम पर उन्होंने 301 गेंदों में 177 रनों की शानदार पारी खेली थी. इस पारी के दौरान उन्होंने 23 चौके और 1 छक्का लगाया था. इस मैच को टीम इंडिया ने एक पारी और 51 रनों से जीत लिया.
रोहित शर्मा ने साल 2019 में कमाल कर दिखाया जब उन्होंने एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाया. दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ विशाखापट्टनम में खेले मैच में रोहित शर्मा ने पहली पारी में 176 और दूसरी पारी में 127 रन बनाए थे. भारत के लिए वो एक मैच की दोनों पारियों में शतक लगाने वाले बल्लेबाज बन गए.
भारतीय क्रिकेट टीम के कप्तान रोहित शर्मा के नाम टेस्ट क्रिकेट में एक और अद्भुत रिकॉर्ड दर्ज है. वो भारत की ओर से 7वें विकेट के लिए सबसे बड़ी साझेदारी बनाने वाले खिलाड़ी है. उन्होंने भारतीय ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के साथ मिलकर 435 गेंदों में 280 रनों की साझेदारी की थी. रोहित ने ये कारनामा वेस्टइंडीज के खिलाफ अपने डेब्यू टेस्ट मैच में किया था.
रोहित शर्मा ने टेस्ट क्रिकेट में लगातार 5 मैचों में 50 रनों का आंकड़ा पार करने का रिकॉर्ड भी बनाया है. उन्होंने 2016 में न्यूजीलैंड के खिलाफ कानपुर टेस्ट की दूसरी पारी में नाबाद 68, कोलकाता में दूसरी पारी के दौरान 82, इंदौर में पहली पारी में नाबाद 51, 2017 में श्रीलंका के खिलाफ नागपुर में नाबाद 102 और दिल्ली में पहली पारी में 65 और दूसरी पारी में नाबाद 50 रन की पारी खेली थी.
रोहित शर्मा टेस्ट क्रिकेट में भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले दूसरे बल्लेबाज होने का रिकॉर्ड रखते हैं. उन्होंने 67 मैचों की 116 पारियों में कुल 88 छक्के लगाए हैं. भारत के लिए सबसे ज्यादा छक्के लगाने वाले बल्लेबाज वीरेंद्र सहवाग हैं जिन्होंने 90 छक्के लगाए हैं. रोहित उनसे सिर्फ 2 छक्के दूर रह गए.

 

अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने
Posted Date : 08-May-2025 10:46:21 pm

अजिंक्य रहाणे ने रचा इतिहास, आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बने

कोलकाता। अजिंक्य रहाणे ने कोलकाता नाइट राइडर्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच खेले जा रहे आईपीएल 2025 के 57वें मैच में इतिहास रचते हुए एक खास उपलब्धि हासिल कर ली है. कोलकाता के ईडन गार्डन्स क्रिकेट स्टेडियम में रहाणे ने आईपीएल इतिहास में अपने 5000 रन पूरे कर लिए हैं.
अजिंक्य रहाणे ने चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ 31 रन बनाते ही इंडियन प्रीमियर लीग में अपने 5000 रन पूरे कर लिए. इस मैच से पहले उन्होंने 96 आईपीएल मैचों में कुल 4969 रन बनाए हैं. अब वो आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले भारत के छठे बल्लेबाज बन गए हैं. उनसे पहले विराट कोहली, रोहित शर्मा, शिखर धवन, सुरेश रैना और महेंद्र सिंह धोनी 5000 के आंकड़े को पार कर पाए हैं. इसके साथ ही वो आईपीएल में 5000 रन बनाने वाले ओवरऑल बल्लेबाजों की लिस्ट में 9वें स्थान पर आ गए हैं.
इस मैच में केकेआर के कप्तान अजिंक्य रहाणे ने टॉस जीता और चेन्नई सुपर किंग्स के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को पहले बॉलिंग करने के लिए कहा. केकेआर ने पहले बल्लेबाजी करने हुए 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 179 रन बनाए. केकेआर के कप्तान रहाणे ने 33 बॉल में 4 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा सुनील नारायण ने 26, मनीष पांडे ने नाबाद 36 और आंद्रे रसेल ने 38 रन बनाए. चेन्नई सुपर किंग्स के लिए नूर अहमद ने 4 और रविंद्र जडेजा व अंशुल काम्बोज ने 1-1 विकेट अपने नाम किया .

 

मुंबई ने हारी जीती हुई बाजी, गुजरात ने 3 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत, गिल रहे मैच के हीरो
Posted Date : 07-May-2025 10:17:27 pm

मुंबई ने हारी जीती हुई बाजी, गुजरात ने 3 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत, गिल रहे मैच के हीरो

मुंबई। गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल 2025 के 56वें मुकाबले में डीएलएस नियम के तहत 3 विकेट से हरा दिया है. इस मैच में गुजरात टाइटंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया. मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 155 रन बनाए. गुजरात टाइटंस ने डकवर्थ लुईस नियम के आधार पर 19 ओवर में 147 रन बनाकर 3 विकेट से मुंबई को हरा दिया. इस जीत से गुजरात टाइटंस प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ नंबर 1 का स्थान हासिल कर लिया है.
गुजरात के लिए 156 रनों के लक्ष्य का पीछा करने के लिए शुभमन गिल और साई सुदर्शन पारी की शुरुआत करने के लिए आए. बोल्ट ने सुदर्शन को 5 रन के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद जोस बटलर 30 रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बने. जब गुजरात 14 ओवर में 2 विकेट खोकर 107 रन बना चुकी थी. उस समय शुभमन गिल 42 बॉल में 2 चौके और 1 छक्के के साथ 38 रन बनाकर और शेरफेन रदरफोर्ड 12 बॉल में 2 चौके और 2 छक्कों के साथ 26 रन बनाकर खेल रहे थे. तब बारिश ने दस्तक दी और मैच को रूक गया.
इसके बाद जब मैच चालू हुआ तो शुभमन गिल 48 रन बनाकर जसप्रीत बुमराह की गेंद पर बोल्ड हो गए. इसके बाद शेरफेन रदरफोर्ड को 28 रनों के स्कोर पर बोल्ट की गेंद पर एलबीडब्ल्यू आउट हो गए. इसके बाद बुमराह ने शाहरुख खान को 5 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. राशिद 3 के रन बनाकर अश्विनी कुमार का शिकार बने. गुजरात ने 18 ओवर में 6 विकेट खोकर 132 रन बना लिए थे और बारिश ने मैच को फिर से रोक दिया.
इस समय तक गुजरात को जीत के लिए 12 बॉल में 24 रन बनाने थे लेकिन बारिश के बाद जब खेल फिर से 12:30 बजे शुरू हुआ तो डकवर्थ लुईस नियम के तहत गुजरात को जीत के लिए 6 बॉल में 15 रन बनाने को मिले, क्रीज पर राहुल तेवतिया और गेराल्ड कोएत्जी क्रीज पर आए. मुंबई के लिए यह ओवर दीपक चाहर डालने के लिए आए. गुजरात इस ओवर में की पहली गेंद पर तेवतिया ने चौका लगा दिया. दूसरी बॉल पर उन्होंने सिंगल लिया. तीसरी गेंद कोएत्जी ने छक्का लगा दिया. ऐसे में गुजरात को जीत के लिए 3 बॉल में सिर्फ 4 रन बनाने थे.
इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने सिंगल लिया लेकिन दीपक चाहर ने ये बॉल नो बॉल डाली, जिससे टीम को एक रन अतिरिक्त मिला. राहुल तेवतिया ने फ्री हिट पर 1 रन लिया. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर कोएत्जी (12) को दीपक चाहर ने नमन धीर के हाथों कैच आउट कर दिया. इसके बाद अरशद खान क्रीज पर आए और गुजरात को जीत के लिए अंतिम बॉल पर 1 रन जीत के लिए चाहिए थे. इस ओवर की अंतिम गेंद पर अरशद ने सिंगल लेकर गुजरात को मैच में 3 विकेट से जीत दिला दी. मुंबई इंडियंस के लिए इस मैच में जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट और अश्विनी कुमार ने 2-2 विकेट हासिल किए जबकि दीपक चाहर ने 1 विकेट लिया.
इससे पहले मुंबई के लिए विल जैक्स ने 35 बॉल में 5 चौके और 3 छक्कों के साथ 53 रनों की अर्धशतकीय पारी खेली और टीम के टॉप स्कोरर रहे. सूर्यकुमार यादव ने 24 बॉल में 5 चौकों के साथ 35 रनों का योगदान दिया. कोर्बिन बॉश ने 27 रन बनाए. गुजरात के लिए 2 विकेट साई किशोर ने लिए जबकि मोहम्मद सिराज, प्रसिद्ध कृष्णा, अरशद खान, राशिद खान और गेराल्ड कोएट्जी ने 1-1 विकेट हासिल किया.

 

गुजरात से हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नो-बॉल पर बोली बड़ी बात
Posted Date : 07-May-2025 10:16:43 pm

गुजरात से हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नो-बॉल पर बोली बड़ी बात

मुंबई। वानखेड़े में बारिश से बाधित मैच में गुजरात टाइटन्स ने मुंबई इंडियंस को 3 विकेट से हराकर अंक तालिका में 16 पॉइंट्स के साथ टॉप पर पहुंच गई है. अब उन्हें प्लेऑफ की सीट कंफर्म करने के लिए 3 मैचों में केवल एक मैच जीतने होंगे.
वहीं दूसरी ओर इस हार से मुंबई इंडियंस की जहां लगातार 6 जीत के अभियान पर रोक लग गई वहीं उन्हें सबसे बड़ा झटका ये लगा कि अब एमआई को प्लेऑफ की सीट पक्की करने के लिए बाकी बचे हुए दोनों मैच जीतने होंगे. मुंबई के 12 मैचों के बाद 14 पॉइंट्स हैं.
मैच हारने के बाद मुंबई के कप्तान हार्दिक पांड्या ने नो बॉल को मैच हारने का जिम्मेदार ठहरा दिया. उन्होंने कहा कि करीबी और रोमांचक मैच में नो बॉल करना मेरी नजर में एक अपराध है. उन्होंने कहा कि दो नो-बॉल मेरे द्वारा फेंकी गई और एक दीपक चाहर द्वारा अंतिम ओवर में फेंकी गई, जो बहुत कम अंतर से तय हुए मैच में महंगी साबित हुई.
बता दें कि 147 के पुनर्निर्धारित लक्ष्य के अंतिम ओवर में 15 रन का बचाव करते हुए, दीपक चाहर ने महत्वपूर्ण क्षण में नो-बॉल किए जाने से मुंबई की उम्मीदें धराशायी हो गईं. इससे पहले, आठवें ओवर में पांड्या ने नो-बॉल कर के अपने ओवर में 18 रन खर्च कर दिए थे. पंड्या ने ये भी कहा कि इस नो बॉल ने निश्चित रूप से हमें नुकसान पहुंचाया, लेकिन मुझे हमारे द्वारा दिखाए गए संघर्ष पर गर्व है.
बल्लेबाजी करने उतरी मुंबई इंडियंस विल जैक्स के अर्धशतक के बावजूद सिर्फ 155/8 रन ही बना पाई. 97/2 से, उन्होंने अंतिम 9.3 ओवरों में सिर्फ 58 रन पर 6 विकेट खो दिए. लेकिन गेंदबाजों ने एमआई को मुकाबले में वापस ला दिया, जिस की वजह से गुजरात को हर रन के लिए मेहनत करनी पड़ी.
156 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात के कप्तान शुभमन गिल ने 46 गेंदों पर 43 रनों की पारी खेली और पहला विकेट 6 के स्कोर पर जल्दी गिरने के बाद दूसरे विकेट के लिए जोस बटलर के साथ 72 रनों की साझेदारी की. उन्होंने कहा कि शुरुआत में रन बनाना मुश्किल था और टेस्ट मैच जैसा महसूस हो रहा था. गुजरात ने पावरप्ले में 29 रन बनाए थे.
113 पर गिल के रूप में गुजरात का तीसरा विकेट गिरते ही विकटों की झड़ी लग गई और 15 गेंदों में 13 रन पर 4 विकेट गंवा दिए. जिसके बाद उनका स्कोर 113 पर 3 से 126 पर 6 हो गया. और जब दूसरी बार बारिश से मैच रुका तो गुजरात डीएलएस में मुंबई से पीछे था. लेकिन जब मैच को बारिश के बाद दोबारा शुरू किया गया तो गुजरात को 6 गेंदों पर 15 रन का टारगेट मिला जिसको उन्हों ने आखिरी गेंद पर हासिल कर लिया.

 

बारिश में धुला दिल्ली और हैदराबाद का मैच, फंसा प्लेऑफ का पेंच
Posted Date : 06-May-2025 8:44:24 pm

बारिश में धुला दिल्ली और हैदराबाद का मैच, फंसा प्लेऑफ का पेंच

हैदराबाद। आईपीएल 2025 के 55वें मैच में आज सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर देखने को मिली लेकिन यह धमाकेदार टक्कर पूरी नहीं हो पाई क्योंकि हैदराबाद के राजीव गांधी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट स्टेडियम खेला गया ये मैच भारी बारिश की भेंट चढ़ गया. अंपायर द्वारा काफी इंतजार करने बाद मैच को रद्द कर दिया गया. ये मैच बेनतीजा रहा और दोनों टीमों के 1-1 अंक मिल गया.
इस मैच में 1 अंक हासिल करने के बाद भी सनराइजर्स हैदराबाद की टीम का प्लेऑफ का सफर खत्म हो गया है. हैदराबाद की टीम आधिकारिक तौर पर आईपीएल 2025 के प्लेऑफ से बाहर हो चुकी है. टीम के 11 मैचों के बाद कुल 7 अंक है जिसमें तीन जीत एक बेनतीजा मैच और 7 हार मौजूद हैं. हैदराबाद इस समय अंक तालिका में 8वें स्थान पर हैं.
दिल्ली कैपिटल्स इस मैच को नहीं जीत पाई और उसे 1 अंक मिला. इस एक अंक ने भी दिल्ली कैपिटल्स के लिए रास्ता पेचीदा कर दिया है. दिल्ली के 11 मैचों के बाद 6 जीत और 4 हार व एक बेनतीजा मैच के साथ कुल 13 प्वाइंट्स हैं. अब दिल्ली को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए आने वाले 3 मैचों में से हर हाल में 2 मैच जीतने होंगे. ऐसा करने से टीम के 17 प्वाइंट्स हो जाएंगे और वो प्लेऑफ में पहुंच सकती है. दिल्ली इस समय अंक तालिका में पांचवें स्थान पर है.
इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीता और पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 133 रन बनाए. टीम के लिए ट्रिस्टन स्टब्स ने 36 बॉल में 4 चौकों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. आशुतोष शर्मा ने 26 बॉल में 2 चौके और 3 छक्कों की मदद से 41 रनों की पारी खेली. दिल्ली की पारी के अंत के बाद बारिश आई और मैच दोबारा शुरू नहीं हो पाया.