खेल-खिलाड़ी

शुभमन गिल की कप्तानी पर भडक़े सहवाग, बोले- अभी वो तैयार नहीं है
Posted Date : 27-Mar-2025 8:40:29 pm

शुभमन गिल की कप्तानी पर भडक़े सहवाग, बोले- अभी वो तैयार नहीं है

नईदिल्ली। शुभमन गिल और उनकी टीम गुजरात टाइटंस के लिए इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) 2025 की शुरुआत अच्छी नहीं रही। मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अपने पहले मैच में 244 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए गुजरात को 11 रनों से हार का सामना करना पड़ा। इस हार के बाद कई क्रिकेट पंडितों ने शुभमन की कप्तानी पर सवाल उठाए। 
इसी कड़ी में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व खिलाड़ी वीरेंद्र सहवाग ने भी पंजाब किंग्स के खिलाफ पहले मैच में शुभमन गिल की कप्तानी पर नाराजग़ी जाहिर की। सहवाग ने कहा कि शुभमन ने बिल्कुल भी अच्छी कप्तानी नहीं की और वो बिल्कुल भी तैयार नहीं दिखे। सहवाग उनके द्वारा किए गए गेंदबाजी में बदलावों से नाखुश दिखे। खासकर मोहम्मद सिराज, जिनके पहले दो ओवरों में केवल 14 रन गए लेकिन इसके बावजूद उन्हें आक्रमण से हटा दिया गया।
सहवाग ने क्रिकबज पर बोलते हुए कहा, मुझे लगा कि शुभमन गिल की कप्तानी अच्छी नहीं थी। वो तैयार नहीं थे, वो सक्रिय नहीं थे। जब सिराज अच्छी गेंदबाजी कर रहे थे, तो उन्होंने अरशद खान को लाया, जिन्होंने मुझे लगता है कि पावरप्ले में 21 रन दिए और उस ओवर ने मैच को पंजाब की तरफ मोड़ दिया। अगर सिराज नई गेंद से अच्छी गेंदबाजी कर रहा है, तो उसे डेथ ओवरों के लिए रोकने का कोई मतलब नहीं है और आप देख सकते हैं कि उसे अंत में मार भी पड़ी। इसलिए गेंदबाज़ का इस्तेमाल करते समय वो सक्रियता गायब थी।
पंजाब के खिलाफ मैच में मिली हार पर गिल ने भी स्वीकार किया कि गुजरात के पास अपने मौके थे, लेकिन वो महत्वपूर्ण चरणों का फ़ायदा उठाने में विफल रहे। गिल ने मैच के बाद कहा, जब हम गेंदबाजी और बल्लेबाजी कर रहे थे, तब हमें मौके मिले। पारी के आखिरी छोर पर हमने बहुत ज़्यादा रन दिए। बीच के उन तीन ओवरों में, हमने लगभग 18 रन बनाए और हमारे पहले तीन ओवरों में हमने ज़्यादा रन नहीं बनाए। इससे हमें मैच में हार का सामना करना पड़ा।इसके अलावा, आज हमारे लिए कई सकारात्मक बातें रहीं। बेंच पर बैठे किसी खिलाड़ी के लिए यॉर्कर फेंकना आसान नहीं है। यहां बल्लेबाजी के लिए हमेशा अच्छा विकेट होता है।

 

राशिद खान ने 1 विकेट लेकर ही रच डाला इतिहास, जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला
Posted Date : 26-Mar-2025 9:32:54 pm

राशिद खान ने 1 विकेट लेकर ही रच डाला इतिहास, जसप्रीत बुमराह का महारिकॉर्ड तोड़ डाला

नईदिल्ली  । गुजरात टाइटंस के स्टार स्पिनर राशिद खान ने मंगलवार को पंजाब किंग्स के खिलाफ अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेले गए इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में खास रिकॉर्ड अपने नाम कर लिए। अपने चार ओवर के कोटे में राशिद ने 48 रन दिए और 1 विकेट हासिल किए। राशिद ने ओपनिंग बल्लेबाज प्रियांश आर्य को अपना शिकार बनाया। 
राशिद आईपीएल में सबसे तेज 150 विकेट लेने के मामले में तीसरे नंबर पर पहुंच गए हैं, उन्होंने 122 पारी में यह मुकाम हासिल किया है। राशिद ने इस लिस्ट में जसप्रीत बुमराह को पीछे छोड़ा, जिन्होंने 124 आईपीएल पारियों में 150 विकेट पूरे किए थे। 
राशिद दूसरे विदेशी स्पिनर बन गए हैं, जिन्होंने आईपीएल के इतिहास में 150 या उससे ज्यादा विकेट लिए हैं। उनसे पहले यह कारनामा सिर्फ सुनील नारायण ने किया है, जिनके नाम फिलहाल 176 पारियों में 181 विकेट दर्ज हैं। 
गौरतलब है कि इस मुकाबले में पंजाब किंग्स ने गुजरात टाइटंस को 11 रन से हरा दिया। पहले बल्लेबाजी का न्यौता मिलने के बाग पंजाब किंग्सन  5 विकेट के नुकसान रर 243 रन का विशाल स्कोर बनाया। 
पंजाब के लिए कप्तान श्रेयस अय्यर ने 42 गेंदों में नाबाद 97 रनकी पारी खेली। इसके अलावा प्रियांस आर्य ने 47 रन औऱ शशांक सिंह ने 16 गेंदों में नाबाद 44 रन बनाए। 
इसके जवाब में गुजरात की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 232 रन बनाए। मेजबान टीम के लिए साईं सुदर्शन ने 74 रन, जोस बचलर ने 54 रन और शेरफेन रदरफोर्ड ने 46 रन की पारी खेली। 

 

श्रेयर अय्यर ने तोड़ा धोनी का कप्तानी वाला रिकॉर्ड, शतक से चूकने के बावजूद भी रचा इतिहास
Posted Date : 26-Mar-2025 9:32:41 pm

श्रेयर अय्यर ने तोड़ा धोनी का कप्तानी वाला रिकॉर्ड, शतक से चूकने के बावजूद भी रचा इतिहास

नईदिल्ली  । पंजाब किंग्स के कप्तान और स्टार बल्लेबाज श्रेयस अय्यर ने मंगलवार (26 मार्च) को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में गुजरात टाइटंस के खिलाफ इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के मुकाबले में शानदार बल्लबाजी करते हुए 42 गेंदों में 230.95 की स्ट्राईक रेट से नाबाद 97 रन की पारी खेली, जिसमें 5 चौके और 9 छक्के जड़े। 
अय्यर को उनकी विजयी पारी के लिए प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया। वह भले ही आईपीएल में पहले शतक से चूक गए लेकिन इस मुकाबले में बतौर बल्लेबाज औऱ कप्तान उन्होंने कुछ खास रिकॉर्ड बना दिए।
अय्यर ने टी-20 क्रिकेट में अपने 6000 रन पूरे कर लिए हैं, अपनी पारी में 26वां रन बनाते ही उन्होंने यह मुकाम हासिल किया। इसके अलावा अय्यर ने आईपीएल में बतौर कप्तान 2000 रन भी पूरे कर लिए औऱ टी-20 क्रिकेट में 250 छक्के भी। 
आईपीएल में बतौर कप्तान 70 मैच के बाद सबसे ज्यादा जीत हासिल करने के मामले में अय्यर संयुक्त रूप से दूसरे नंबर पर पहुंच गए हैं। अय्यर ने बतौर कप्तान 41वीं जीत हासिल की है और धोनी ने भी अपने पहले 70 मैच में कप्तानी करते हुए इतनी ही हासिल की थी। 43 जीत के साथ रोहित शर्मा पहले नंबर पर हैं। 

 

आईपीएल के चौथे सबसे युवा कप्तान बने रियान पराग, नंबर 1 पर है ये भारतीय सुपर स्टार
Posted Date : 25-Mar-2025 9:51:25 pm

आईपीएल के चौथे सबसे युवा कप्तान बने रियान पराग, नंबर 1 पर है ये भारतीय सुपर स्टार

नई दिल्ली । आईपीएल 2025 के दूसरे मुकाबले में रविवार की रात राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच रोमांचक मैच खेला गया। इस मैच में रियान पराग ने एक नया इतिहास रच दिया। उन्होंने पहली बार कप्तानी करते हुए अपने नाम एक बड़ा रिकॉर्ड दर्ज किया। 23 साल और 133 दिन की उम्र में वह आईपीएल के चौथे सबसे युवा कप्तान बन गए, और इस सफलता के साथ ही उन्होंने अपने से पहले के दिग्गज श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया। लेकिन क्या आपको पता है कि आईपीएल में सबसे कम उम्र का कप्तान कौन है? नहीं तो हम अपने इस लेख में आपको बताएंगे कि कौन है वह दिग्गज।
राजस्थान रॉयल्स के नियमित कप्तान संजू सैमसन इंग्लैंड के खिलाफ टी20 सीरीज में चोटिल हो गए थे, जिसके चलते टीम की कप्तानी की जिम्मेदारी रियान पराग को सौंपी गई। इस समय उनकी उम्र 23 साल और 133 दिन है, और वह पहली बार आईपीएल में कप्तानी कर रहे हैं। इससे पहले श्रेयस अय्यर ने 2018 में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तानी की थी, तब उनकी उम्र 23 साल और 142 दिन थी। इस मैच में कप्तानी करते हुए रियान पराग ने आईपीएल के इतिहास में चौथे सबसे युवा कप्तान बनने का गौरव हासिल किया और श्रेयस अय्यर को पीछे छोड़ दिया।
रियान पराग ने अपनी कप्तानी की शुरुआत बड़े आत्मविश्वास के साथ की और अपनी टीम के लिए महत्वपूर्ण फैसले लेने में कोई संकोच नहीं किया। उनका यह कदम न केवल उनके लिए बल्कि राजस्थान रॉयल्स के लिए भी महत्वपूर्ण साबित हुआ। इस मैच के बाद से रियान पराग आईपीएल इतिहास के सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गए हैं, और यह उनके करियर का एक बड़ा कदम साबित हो सकता है।
रियान पराग की कप्तानी में राजस्थान रॉयल्स के लिए एक नई उम्मीद की किरण जगी है, लेकिन अगर बात करें आईपीएल के सबसे युवा कप्तान की, तो यह रिकॉर्ड विराट कोहली के नाम है। विराट कोहली ने 2011 में आरसीबी के लिए 22 साल 187 दिन की उम्र में कप्तानी संभाली थी। उन्होंने आईपीएल इतिहास में सबसे कम उम्र में कप्तानी का रिकॉर्ड बनाया था और इसके बाद से वह लगातार क्रिकेट जगत में एक सुपरस्टार के रूप में चमकते रहे। विराट कोहली ने अपनी कप्तानी में आरसीबी को 2016 में फाइनल तक पहुंचाया, हालांकि उस साल उनका खिताब जीतने का सपना सनराइजर्स हैदराबाद ने तोड़ दिया था।
रियान पराग, अब आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स की कप्तानी करने वाले सातवें खिलाड़ी बन गए हैं। इससे पहले संजू सैमसन, शेन वॉर्न, राहुल द्रविड़, स्टीव स्मिथ, अजिंक्य रहाणे और शेन वॉटसन जैसे दिग्गज खिलाड़ी इस टीम के कप्तान रह चुके हैं। राजस्थान रॉयल्स ने 2008 में शेन वॉर्न की कप्तानी में एकमात्र आईपीएल खिताब जीता था, और अब रियान पराग के नेतृत्व में टीम एक नए मुकाम की ओर बढ़ सकती है।
विराट कोहली के बाद अब रियान पराग का नाम सबसे युवा कप्तानों की लिस्ट में शामिल हो गया है। स्टीव स्मिथ, सुरेश रैना, और श्रेयस अय्यर जैसे खिलाड़ी इस सूची में पहले से मौजूद हैं, लेकिन रियान पराग ने अपने पहले ही मैच में कप्तानी के साथ एक नया इतिहास रचा है।
आईपीएल कप्तानी करने वाले सबसे युवा कप्तान:
विराट कोहली- 22 साल 187 दिन
स्टीव स्मिथ- 22 साल 344 दिन
सुरेश रैना- 23 साल 112 दिन
रियान पराग- 23 साल 133 दिन
श्रेयस अय्यर- 23 साल 142 दिन
0

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती
Posted Date : 25-Mar-2025 9:51:10 pm

बांग्लादेश के पूर्व कप्तान को मैच के दौरान आया हार्ट अटैक, आनन-फानन में अस्पताल में कराया गया भर्ती

ढाका ।  बांग्लादेश क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान तमीम इकबाल के स्वास्थ्य को लेकर एक चिंताजनक खबर सामने आई है। सोमवार को ढाका प्रीमियर लीग (डीपीएल) के एक मैच के दौरान तमीम इकबाल को दिल का दौरा पड़ा, जिसके बाद उन्हें तुरंत अस्पताल में भर्ती कराया गया। ताजा जानकारी के अनुसार, अब उनकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है।
36 वर्षीय अनुभवी बल्लेबाज तमीम इकबाल सावर के बीकेएसपी में चल रहे ढाका प्रीमियर लीग में मोहम्मडन स्पोर्टिंग क्लब की कप्तानी कर रहे थे। उनकी टीम का मुकाबला शिनेपुकुर क्रिकेट क्लब से था। मैच के दौरान अचानक तमीम इकबाल ने सीने में तकलीफ की शिकायत की। मैदान पर प्राथमिक चिकित्सा देने के बाद उन्हें आगे के इलाज और जांच के लिए अस्पताल ले जाया गया। जहां हुए टेस्ट में पता चला कि उन्हें हार्ट अटैक आया था।
क्रिकबज की रिपोर्ट के अनुसार, बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड (बीसीबी) के एक डॉक्टर ने बताया, तमीम ने सीने में दर्द की शिकायत की, जिसके बाद उन्हें नजदीकी अस्पताल ले जाया गया। वहां उनकी जांच और ईसीजी किया गया। शुरुआती जांच में कुछ समस्या दिखी, जिसे तुरंत पहचानना मुश्किल था। पहले ब्लड टेस्ट में भी एक समस्या सामने आई। उन्होंने असहज महसूस होने और ढाका वापस जाने की इच्छा जताई थी।
डॉक्टर ने आगे जानकारी दी, एक एम्बुलेंस बुलाई गई और जब वह अस्पताल से मैदान की ओर लौट रहे थे, तो उन्हें फिर से सीने में दर्द महसूस हुआ। इसके बाद उन्हें दूसरी बार अस्पताल ले जाया गया और ऐसा प्रतीत हुआ कि उन्हें एक बड़ा दिल का दौरा पड़ा है। फिलहाल उन्हें फाजिलतुन्नेस अस्पताल में निगरानी में रखा गया है।" सूत्रों के मुताबिक, तमीम इकबाल का ऑपरेशन किया जा रहा है और उनके हृदय में एक स्टेंट डाला जाएगा ताकि रक्त प्रवाह को सुचारू किया जा सके। इस खबर से बांग्लादेश के क्रिकेट जगत में चिंता की लहर दौड़ गई है और उनके प्रशंसक उनके जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे हैं।

 

विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, बताया- किस वजह से एक साल में दो बार टूटा था उनका दिल
Posted Date : 24-Mar-2025 9:20:58 pm

विराट कोहली ने किया बड़ा खुलासा, बताया- किस वजह से एक साल में दो बार टूटा था उनका दिल

नई दिल्ली ।  भारतीय क्रिकेट टीम के स्टार बल्लेबाज विराट कोहली अपनी निजी जिंदगी में पत्नी अनुष्का शर्मा के साथ बेहद खुशहाल जीवन बिता रहे हैं। हालांकि, एक समय ऐसा भी था जब उन्होंने कहा था कि उनका दिल एक ही साल में दो बार टूट गया था। अब विराट कोहली ने खुद इस बात का खुलासा किया है कि इसके पीछे की वजह क्या थी। सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना इंटरव्यू वायरल हो रहा है, जिसमें वह एक आईपीएल मैच के बाद अपने दिल टूटने के कारणों का जिक्र कर रहे हैं।
विराट कोहली के अनुसार, यह घटना साल 2016 में हुई थी। पहली बार उनका दिल तब टूटा जब टीम इंडिया टी20 वर्ल्ड कप जीतने में नाकाम रही थी। भारतीय टीम उस साल सेमीफाइनल में वेस्टइंडीज से हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी। इसके बाद, उसी साल उनके दिल टूटने की दूसरी वजह आईपीएल के फाइनल में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) की हार थी। आरसीबी फाइनल मुकाबले में सनराइजर्स हैदराबाद से हार गई थी, जिससे विराट काफी निराश हुए थे।
गौरतलब है कि आईपीएल 2016 विराट कोहली के व्यक्तिगत प्रदर्शन के लिहाज से अभी भी सबसे शानदार सीजन माना जाता है। उस सीजन में उन्होंने 973 रन बनाए थे, जो कि किसी भी बल्लेबाज द्वारा एक आईपीएल सीजन में बनाए गए सबसे ज्यादा रन हैं। यह रिकॉर्ड आज भी विराट कोहली के नाम पर कायम है।
विराट कोहली आईपीएल के इतिहास में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी भी हैं। वह अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने आईपीएल में 8000 से ज्यादा रन बनाए हैं। खास बात यह है कि उन्होंने यह सभी रन एक ही फ्रेंचाइजी, यानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए खेलते हुए बनाए हैं।