खेल-खिलाड़ी

भुवनेश्वर और मलिक की घातक गेंदबाजी ने हैदराबाद को पंजाब के खिलाफ दिलाई जीत
Posted Date : 19-Apr-2022 3:10:10 am

भुवनेश्वर और मलिक की घातक गेंदबाजी ने हैदराबाद को पंजाब के खिलाफ दिलाई जीत

मुंबई  । तेज गेंदबाजों भुवनेश्वर कुमार (22 रन पर तीन विकेट) और उमरान मालिक (28 रन पर चार विकेट) की घातक गेंदबाजी के दम पर सनराइजर्स हैदराबाद ने पंजाब किंग्स को आईपीएल मुकाबले में एकतरफा अंदाज में सात गेंदें शेष रहते सात विकेट से पीट दिया। हैदराबाद की छह मैचों में यह चौथी जीत है जबकि पंजाब को छह मैचों में तीसरी हार का सामना करना पड़ा।
हैदराबाद ने पंजाब को 20 ओवर में 151 रन पर समेट दिया और बल्लेबाजों के सधे हुए प्रदर्शन से 18.5 ओवर में तीन विकेट पर 152 रन बनाकर जीत अपने नाम की। हैदराबाद की तरफ से एडन मारक्रम ने विजयी छक्का मारा।
हैदराबाद ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। भुवनेश्वर ने पंजाब के शीर्ष क्रम को झकझोरा जबकि मलिक ने निचले क्रम को निपटा दिया। लियाम लिविंगस्टन पंजाब के एकमात्र ऐसे बल्लेबाज रहे जो खुलकर खेल सके। लिविंगस्टन ने 33 गेंदों पर 60 रन में पांच चौके और चार छक्के लगाए।
शाहरुख़ खान ने 28 गेंदों पर एक चौके और दो छक्कों की मदद से 26 रन का योगदान दिया। ओडीन स्मिथ ने 15 गेंदों में एक छक्के के सहारे 13 रन बनाये। प्रभसिमरन सिंह ने 11 गेंदों में 14 और जानी बेयरस्टो ने 10 गेंदों में 12 रन बनाये।
टी नटराजन और जगदीश सुचित ने एक-एक विकेट लिया जबकि अर्शदीप सिंह आखिरी गेंद पर रन आउट हुए।
सनराइज़र्स हैदराबाद ने इस सीजऩ की अपनी लगातार चौथी जीत हासिल कर ली है। हैदराबाद की टीम इस जीत के साथ अंक तालिका में चौथे पायदान पर पहुंच चुकी है। 152 का पीछा करने उतरी हैदराबाद की पारी बीच में थोड़ी देर के लिए लडख़ड़ाई थी, लेकिन निकोलस पूरन और मारक्रम ने सूझबूझ भरी बल्लेबाज़ी करते हुए हैदराबाद को जीत की मंजिल पर पहुंचा दिया।
मारक्रम ने 27 गेंदों पर नाबाद 41 रन में चार चौके और एक छक्का लगाया जबकि पूरन ने 30 गेंदों पर नाबाद 35 रन में एक चौका और एक छक्का लगाया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा ने 25 गेंदों में तीन चौकों और एक छक्के की मदद से 31 रन और राहुल त्रिपाठी ने 22 गेंदों में चार चौकों और एक छक्के के सहारे 34 रन बनाये। मारक्रम और पूरन ने चौथे विकेट की अविजित साझेदारी में 75 रन जोड़े।

राहुल का शतक, मुंबई की लगातार छठी हार
Posted Date : 18-Apr-2022 3:14:39 am

राहुल का शतक, मुंबई की लगातार छठी हार

मुम्बई  । कप्तान लोकेश राहुल (नाबाद 103) के शानदार शतक की मदद से लखनऊ सुपर जायंट्स ने मुंबई इंडियंस को आईपीएल मुकाबले में शनिवार को 18 रन से हराकर लगातार छठी हार झेलने के लिए मजबूर कर दिया।
लखनऊ ने 20 ओवर में चार विकेट पर 199 रन का मजबूत स्कोर बनाया और मुंबई को नौ विकेट पर 181 रन पर थामकर छह मैचों में चौथी जीत हासिल की और दूसरे नंबर पर पहुंच गए। मुंबई की खराब फॉर्म इस मैच में भी बरकरार रही और कप्तान रोहित शर्मा के सस्ते में आउट होने के बाद टीम मुकाबले में खड़ी नहीं हो पायी। लखनऊ के कप्तान राहुल को प्लेयर ऑफ द मैच का पुरस्कार मिला।
राहुल ने 19वें ओवर की पांचवीं गेंद पर थर्डमैन पर चौका मारकर अपना शतक पूरा किया। राहुल ने आईपीएल का तीसरा और मुंबई के खिलाफ अपना दूसरा शतक जड़ दिया। राहुल अपने 100वें मैच में शतक जडऩे वाले आईपीएल के पहले बल्लेबाज़ बने। राहुल ने 60 गेंदों पर नाबाद 103 रन में नौ चौके और पांच छक्के लगाए।
क्लिंटन डी कॉक ने 24, मनीष पांडेय ने 29 गेंदों में 38, दीपक हुड्डा ने 15 रन और मार्कस स्टॉयनिस ने 10 रन बनाये। राहुल ने डी कॉक के साथ ओपनिंग साझेदारी में 52 रन जोड़े जबकि मनीष पांडेय के साथ दूसरे विकेट के लिए 72 रन की साझेदारी की। राहुल ने स्टॉयनिस के साथ तीसरे विकेट के लिए 31 रन और हुड्डा के साथ चौथे विकेट के लिए 43 रन जोड़े।
डी कॉक, स्टॉयनिस, और हुड्डा ने अपनी पारी में एक-एक छक्का मारा।
बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए पांच बार के चैंपियन मुंबई ने रोहित को 16 के स्कोर पर गंवाया। रोहित छह रन ही बना सके।आईपीएल के सबसे महंगे खिलाड़ी ईशान किशन 17 गेंदों में 13 रन बनाकर पवेलियन लौट गए। डेवाल्ड ब्रेविस ने 13 गेंदों में 31 रन, सूर्यकुमार यादव ने 27 गेंदों में 37,तिलक वर्मा ने 26 गेंदों में 26 और कीरोन पोलार्ड ने 14 गेंदों में 25 रन बनाये।
लखनऊ ने 18 रन से यह मुकाबला जीत लिया। लखनऊ की तरफ से तेज गेंदबाज आवेश खान ने चार ओवर में 30 रन देकर तीन विकेट झटके जिसमें रोहित का विकेट भी शामिल था। आवेश ने डेवाल्ड ब्रेविस और फेबियन एलेन के विकेट भी झटके।
मुंबई इंडियंस ने अपने अब तक के आईपीएल के इतिहास में सबसे शर्मनाक शुरुआत की है। मुंबई इंडियंस अब इस सीजऩ में लगातार छह मुक़ाबले हार चुकी है, जो कि 2014 की तुलना में भी खऱाब रिकॉर्ड है। मुंबई ने 2014 में अपने पहले पांच मुक़ाबले हारे थे। यह सभी मुक़ाबले मुंबई ने यूएई में खेले थे। लेकिन इस सीजऩ में मुंबई के लिए पनघट की डगर अब लगभग नामुमकिन नजऱ आ रही है।

नवीन पटनायक ने एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप के आधिकारिक लोगो का किया अनावरण
Posted Date : 16-Apr-2022 2:52:28 am

नवीन पटनायक ने एफआईएच ओडिशा हॉकी विश्व कप के आधिकारिक लोगो का किया अनावरण

भुवनेश्वर ।  ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने कलिंगा हॉकी स्टेडियम में एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप 2023 के आधिकारिक लोगो का अनावरण किया। चार साल में एक बार आने वाले इस टूर्नामेंट का आयोजन 13 जनवरी से 29 जनवरी 2023 तक किया जाएगा है।
हॉकी इंडिया और उसके आधिकारिक साझेदार ओडिशा 2018 में इस आयोजन को सफलतापूर्वक आयोजित करने के बाद देश में लगातार दूसरी बार इस मार्की इवेंट की मेजबानी करेगा। आधिकारिक लोगो का अनावरण करने के बाद नवीन पटनायक ने कहा, लगातार दूसरी बार एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के लोगो का अनावरण करना मेरे लिए सम्मान और खुशी की बात है।
एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप के 15वें सीजन का आयोजन दो शहरों भुवनेश्वर और राउरकेला में किया जाएगा, जहां देश के सबसे बड़े हॉकी स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है। नए विश्व स्तरीय स्टेडियम में 20,000 लोगों के बैठने की क्षमता होगी।
मुख्यमंत्री ने कहा, हम रोमांचित हैं कि इस बार दो स्थानों भुवनेश्वर और राउरकेला में आयोजित किया जाएगा। 2018 एफआईएच पुरुष विश्व कप ने हमें वे सभी यादें दीं जो हम आज भी संजोते हैं और 2023 एफआईएच हॉकी पुरुष विश्व कप और भी रोमांचक और अविस्मरणीय होगा। दुनियाभर की शीर्ष टीमों का स्वागत करने के लिए उत्सुक है।
इस अवसर पर अंतर्राष्ट्रीय हॉकी महासंघ (एफआईएच) के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा, 2023 एफआईएच ओडिशा हॉकी पुरुष विश्व कप, भुवनेश्वर और राउरकेला के लिए लोगो का अनावरण महत्वपूर्ण मुकाम है। इस कार्यक्रम में ओडिशा के खेल मंत्री तुषारकांति बेहरा, ज्ञानेंद्र निंगोमबम, हॉकी इंडिया के अध्यक्ष, पद्म श्री डॉ दिलीप तिर्की, अध्यक्ष, ओडिशा हॉकी प्रमोशन काउंसिल सहित अन्य लोग शामिल हुए।

ऐश्वर्य तोमर ने 50 मीटर राइफल ट्रायल जीता
Posted Date : 16-Apr-2022 2:51:52 am

ऐश्वर्य तोमर ने 50 मीटर राइफल ट्रायल जीता

नई दिल्ली  । दो ओलंपियनों के मुकाबले में युवा ऐश्वर्य प्रताप सिंह तोमर ने डॉ. कर्णी सिंह शूटिंग रेंज में 50 मीटर राइफल थ्री पोजीशन (3पी) टी4 ट्रायल जीतने के लिए अनुभवी संजीव राजपूत से बेहतर प्रदर्शन किया। बुधवार को टी3 ट्रायल में दूसरे स्थान पर रहे मध्य प्रदेश की ऐश्वर्य ने स्वर्ण पदक के मुकाबले में हरियाणा के राजपूत को 16-12 से हरा दिया। नौसेना के जी. पुरुषोत्तम ने कांस्य पदक जीता।
राष्ट्रीय चयन ट्रायल 3 और 4 के सातवें दिन टी3 परिणाम की पुनरावृत्ति में हिमाचल के सूर्य प्रताप सिंह बंशतु ने जूनियर पुरुष 3टी टी4 ट्रायल जीता। टी3 प्रतियोगिता की तरह ही उन्होंने स्वर्ण पदक के मैच में एक बार फिर एमपी के अविनाश यादव से मुकाबला किया और इस बार उन्हें 17-13 के अंतर से हराया। पंजाब के पंकज मुखेजा ने भी कांस्य पदक अपने नाम किया।

पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल ने मजबूत की दावेदारी
Posted Date : 16-Apr-2022 2:50:13 am

पर्पल कैप की रेस में युजवेंद्र चहल ने मजबूत की दावेदारी

नई दिल्ली । राजस्थान रॉयल्स के लेग स्पिनर युजवेंद्र चहल ने अभी तक आईपीएल 2022 में 12 विकेट ली है। वह सीजन 15 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले गेंदबाजों की सूची में टॉप पर हैं। गुजरात टाइटंस के खिलाफ बीती रात हुए मुकाबले में उन्होंने एक विकेट लेकर पर्पल कैप के लिए अपनी दावेदारी और मजबूत कर ली है। वहीं इस सूची में दूसरे स्थान पर कोलकाता नाइट राइडर्स के उमेश यादव है जिनके नाम इस सीजन 10 विकेट है। उमेश का आईपीएल 2022 में आगाज बेहद शानदार रहा था, मगर पिछले दो मैचों में उनकी चमक थोड़ी फीकी बड़ी है और वह महज 1-1 ही विकेट चटा पाए हैं। ऐसे में आज उनके पास सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मुकाबले में वापसी करने का शानदार मौका है। अगर उमेश हैदराबाद के खिलाफ तीन विकेट चटकाने में कामयाब रहते हैं तो वह पर्पल कैप पर अपना कब्जा जमा लेंगे। बात आईपीएल 2022 में सबसे ज्यादा विकेट लेने वाले टॉप 5 गेंदबाजों की करें तो युजवेंद्र चहल और उमेश यादव के बाद नंबर तीन पर दिल्ली कैपिटल्स के कुलदीप यादव हैं, वहीं चौथे स्थान पर वानिंदु हसरंगा और पांचवे पायदान पर लॉकी फर्ग्युसन है। कुलदीप और हसरंगा के नाम इस सीजन में 10-10 विकेट हैं, वहीं लॉकी ने राजस्थान के खिलाफ तीन विकेट लेकर टॉप 5 में 8 विकेट के साथ अपनी जगह बनाई है। बात गुरुवार को हुए मुकाबले की करें तो गुजरात टाइटंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान हार्दिक पांड्या की नाबाद 87 रनों की पारी के दम पर 192 रन बनाए थे। इस स्कोर के सामने राजस्थान 20 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 155 ही रन बना सकी। जोस बटलर ने 24 गेंदों पर 54 रन की तूफानी पारी खेली थी।

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मिली लगातार 5वीं हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से जीता मुकाबला
Posted Date : 15-Apr-2022 1:45:24 am

पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस को मिली लगातार 5वीं हार, पंजाब किंग्स ने 12 रन से जीता मुकाबला

नई दिल्ली  । सलामी बल्लेबाज शिखर धवन (70) और कप्तान मयंक अग्रवाल (52) के अर्धशतकों की बदौलत पंजाब किंग्स ने मुंबई इंडियंस को  2022 आईपीएल के 23वें मैच में बुधवार को 12 रन से हरा दिया। इस सीजन मुंबई इंडियंस की ये लगातार पांचवीं हार है। पंजाब ने 20 ओवर में पांच विकेट पर 198 रन का विशाल स्कोर बनाया, जबकि मुंबई काफी कोशिशें करने के बावजूद नौ विकेट पर 186 रन तक ही पहुंच सकी। पंजाब ने पांच मैचों में तीसरी जीत दर्ज की और तालिका में तीसरे स्थान पर पहुंच गए। 
लक्ष्य का पीछा करते हर मुंबई ने 31 रन की ठोस शुरुआत की। लेकिन इस अच्छी शुरुआत के बाद दोनों ओपनरों के विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा ने कागिसो रबाडा पर जोरदार छक्का मारा, लेकिन अगली गेंद पर कैच उछाल बैठे। रोहित  शरीर पर आती गेंद पर पुल करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का ऊपरी किनारा ले गई और स्क्वायर लेग की दिशा में खड़ी हो गई।  शॉर्ट फाइन लेग ने आगे आकर डाइव लगाई और कैच लपक लिया।  पंजाब को मिल गया है बहुत बड़ा विकेट। रोहित ने 17 गेंदों पर 28 रन में तीन चौके और दो छक्के लगाए। 
अगले ओवर में ईशान किशन आउट हो गए। वैभव अरोड़ा की गेंद किशन को।  ऑफ स्टंप पर गुड लेंथ, गिरकर हल्का सा बाहर की ओर निकली, डिफेंस करना चाहते थे लेकिन गेंद बल्ले का बाहरी किनारा लेती हुई कीपर के हाथों में पहुंची। मुम्बई का दूसरा विकेट 32 के स्कोर पर गिरा। 
डेवाल्ड ब्रेविस ने राहुल चाहर के एक ओवर में चार छक्के उड़ाने सहित 29 रन बटोरे। लेकिन वह मात्र एक रन से अर्धशतक बनाने से चूक गए। ओडीन स्मिथ की गेंद पर अर्शदीप ने ब्रेविस का कैच लपका। ब्रेविस ने 25 गेंदों पर 40 रन में चार चौके और पांच छक्के लगाए। तिलक वर्मा 20 गेंदों में दो चौकों और दो छक्कों के सहारे 36 रन बनाकर 13वें ओवर की पांचवीं गेंद पर सिंगल चुराने के चक्कर में रन आउट हो गए।
कीरोन पोलार्ड 10 गेंदों में 11 रन बनाकर टीम के 152 के स्कोर पर रन आउट हो गए। हल्की सी मिसफील्ड हुई ओडीन से और दूसरा रन लेने के चक्कर में तालमेल में हुई कमी और दोनों बल्लेबाज़ आधी पिच पर खड़े रह गए, ओडीन का थ्रो सीधे विकेटकीपर के पास था और पोलार्ड दूर दूर तक क्रीज़ के आसपास भी नहीं थे, मुंबई को लगा बहुत बड़ा झटका। 
मुम्बई को आखिरी दो ओवर में जीत के लिए चाहिए थे 28 रन और मुंबई की सारी उम्मीदें सूर्यकुमार पर टिकी थीं। सूर्य 30 गेंदों में एक चौके और चार छक्कों की मदद से 43 रन बनाकर रबादा की गेंद पर स्मिथ को ऊंचा कैच दे बैठे।
जयदेव उनादकट ने स्मिथ के आखिरी ओवर की पहली गेंद पर छका जड़ दिया। उन्होंने फिर दो रन लिए। तीसरी गेंद पर उनादकट कैच आउट हो गए। उनादकट ने सात गेंदों पर 12 रन बनाये। जसप्रीत बुमराह भी कैच आउट हो गए। टाइमल मल्सि इसी ओवर में आउट हुए और पंजाब ने शानदार जीत हासिल की।  स्मिथ ने आखिरी ओवर में तीन विकेट सहित कुल चार विकेट लिए। 
इससे पहले पंजाब ने टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए मजबूत शुरुआत की। मयंक और धवन ने पहले पावरप्ले (छह ओवर) में बिना कोई विकेट गंवाए 65 रन जोड़े। दोनों खिलाडिय़ों ने मुंबई के गेंदबाजों की कड़ी परीक्षा ली। वे 100 रन की साझेदारी की ओर बढ़ रहे थे कि 10 ओवर की तीसरी गेंद और 97 के स्कोर पर मयंक के रूप में पंजाब का पहला विकेट गिर गया।  
इसके बाद धवन हालांकि एक छोर पर टिके रहे और तेजी से रन बटोरते रहे। तीसरे नंबर पर खेलने आए जॉनी बेयरस्टो आज फिर फॉर्म से जूझते दिखे और 13 गेंदों पर 12 रन बना कर आउट हो गए। 127 के स्कोर पर पंजाब का यह दूसरा विकेट था। इनफॉर्म बल्लेबाज लियाम लिविंगस्टोन भी आज महज दो रन बना कर आउट हो गए। 130 के स्कोर पर उनका विकेट गिरा।
पंजाब को हालांकि विकेटों के गिरने से कोई दिक्कत नहीं हुई। शिखर एक छोर पर चौके-छक्के लगाते रहे, जिससे पारी आगे बढ़ती रही। इस बीच 151 के स्कोर पर धवन भी आउट हो गए। फिर अंत में जितेश शर्मा और शाहरुख खान ने मजबूत शुरुआत का फायदा उठाते हुए ताबड़तोड़ अंदाज में बल्लेबाजी की। दोनों बल्लेबाजों ने आखिरी तीन ओवरों में 47 रन बनाए और टीम को 198 के बड़े स्कोर तक पहुंचाया।
धवन ने पांच चौकों और तीन छक्कों के दम पर 50 गेंदों पर सर्वाधिक 70 और मयंक ने छह चौकों और दो छक्कों के सहारे 32 गेंदों पर 52 रन बनाए, जबकि जितेश ने दो चौकों और दो छक्कों की बदौलत 15 गेंदों पर 30 और शाहरुख ने दो छक्कों की मदद से छह गेंदों पर 15 रन की तूफानी पारी खेली। 
मुंबई की ओर से बासिल थम्पी ने चार ओवर में 47 रन खर्च कर दो विकेट लिए। उनके अलावा जसप्रीत बुमराह, जयदेव उनादकट और मुरुगन अश्विन को एक-एक विकेट मिला।