मुम्बई । जबरदस्त फॉर्म में चल रहे जोस बटलर (116) के लगातार दूसरे शतक से राजस्थान रॉयल्स ने दिल्ली कैपिटल्स को आईपीएल मुकाबले में 15 रन से पीट दिया। राजस्थान ने 20 ओवर में दो विकेट पर 222 रन का मजबूत स्कोर बनाया और दिल्ली की चुनौती को आठ विकेट पर 207 रन पर रोक दिया। राजस्थान की टीम सात मैचों में पांचवीं जीत और 10 अंकों के साथ तालिका में शीर्ष पर पहुंच गयी है। दूसरी तरफ दिल्ली को सात मैचों में चौथी हार का सामना करना पड़ा।
लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली को अच्छी शुरुआत की जरूरत थी। डेविड वार्नर और पृथ्वी शॉ ने 4.3 ओवर में दिल्ली को 43 रन की बढिय़ा शुरुआत दी। प्रसिद्ध कृष्णा ने वार्नर को विकेटकीपर संजू सैमसन के हाथों कैच कराया। वार्नर ने 14 गेंदों पर 28 रन में पांच चौके और एक छक्का लगाया। सरफराज खान एक रन बना कर आउट हो गए। सरफराज का शिकार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन ने किया।
पृथ्वी शॉ 27 गेंदों में पांच चौकों और एक छक्के की मदद से 37 रन बनाकर अश्विन का दूसरा शिकार बने। कप्तान ऋषभ पंत 24 गेंदों में 44 रन बनाकर प्रसिद्ध कृष्णा की गेंद पर देवदत्त पडिकल को कैच थमा बैठे। अक्षर पटेल एक रन बनाकर युजवेंद्र चहल की गेंद पर बोल्ड हुए। शार्दुल ठाकुर 10 रन बनाकर दूसरा रन लेने की कोशिश में रन आउट हुए। इन विकेटों के गिरने के बीच ललित यादव दूसरे छोर पर रन बनाते रहे।
रोवमन पॉवेल ने आने के साथ दो छक्के मारे। दिल्ली को आखिरी दो ओवर में 36 रन की जरूरत थी। कृष्णा ने ललित यादव को 19वें ओवर में पवेलियन की राह दिखा दी। ललित ने 24 गेंदों में तीन चौकों और दो छक्कों की मदद से 37 रन बनाये। कृष्णा ने 19वां ओवर मैडन डाला और ललित का विकेट भी झटका। पॉवेल ने आखिरी ओवर में पहली गेंद पर सीधा छक्का मारा। पॉवेल ने ओबेद मेकॉय की दूसरी गेंद पर भी छक्का जड़ा। तीसरी गेंद भी छक्के के लिए दर्शकों के बीच पहुंच चुकी थी। तीसरी गेंद नो बॉल है या नहीं इसे लेकर विवाद हुआ। कप्तान पंत तो दोनों बल्लेबाजों को बाहर बुलाने का इशारा करने लगे। लेकिन इससे पॉवेल की लय टूट गयी। पॉवेल फिर छक्का नहीं मार पाए और आखिरी गेंद पर आउट हो गए। पॉवेल ने 15 गेंदों में पांच छक्कों की मदद से 36 रन बनाये।
इससे पहले बटलर ने 65 गेंदों में नौ चौकों और नौ छक्कों की मदद से 116 रन बनाये। बटलर इसके साथ ही बेंगलुरु के विराट कोहली के बाद एक सत्र में 3 शतक बनाने वाले दूसरे खिलाड़ी बन गए । विराट का 2016 में 4 शतक बनाने का रिकॉर्ड खतरे में नजर आ रहा है। बटलर ने सलामी बल्लेबाज देवदत्त पडिकल के साथ ओपनिंग साझेदारी में मात्र 92 गेंदों में 155 रन जोड़े। पडिकल ने 35 गेंदों पर 54 रन में सात चौके और दो छक्के लगाए। कप्तान संजू सैमसन ने 19 गेंदों पर 46 रन में पांच चौके और तीन छक्के लगाए।
राजस्थान ने पहले पांच ओवरों में 29 रन बनाये थे लेकिन इसके बाद बटलर ने दिल्ली के गेंदबाजों का धुंआ निकाल दिया। दिल्ली की तरफ से खलील अहमद ने 47 रन पर एक विकेट और मुस्ताफिजुर रहमान ने 43 रन पर एक विकेट लिया।
नयी दिल्ली । केंद्रीय खेल मंत्री अनुराग सिंह ठाकुर ने कहा है कि खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स (केआईयूजी) से अंतरराष्ट्रीय स्तर के खिलाड़ी तैयार करने में मदद मिलेगी। ठाकुर कर्नाटक में आयोजित होने वाले खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स के बारे में संवाददाताओं को जानकारी दे रहे थे।
बातचीत के दौरान खेल विभाग की सचिव सुजाता चतुर्वेदी, भारतीय खेल प्राधिकरण के महानिदेशक संदीप प्रधान और मंत्रालय के अन्य वरिष्ठ अधिकारी भी उपस्थित थे। विश्वविद्यालय खेल प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दृष्टिकोण के अनुरुप हैं, जिन्होंने खेलों के पहले आयोजन में प्रतिभागियों को संबोधित किया था और ओलंपिक सहित प्रमुख अंतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में भारत का प्रतिनिधित्व करने वाले एथलीटों के एक ठोस आधार के रूप में विश्वविद्यालय खेलों के महत्व के बारे में बताया था।
ठाकुर ने कहा कि केआईयूजी 2021 खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स का दूसरा आयोजन है, जो बेंगलुरू में संपन्न होगा और जैन मान्य विश्वविद्यालय इन खेलों का मेजबान विश्वविद्यालय होगा। यह प्रतियोगिता कर्नाटक सरकार द्वारा भारत सरकार के युवा कार्य एवं खेल मंत्रालय के सहयोग से 24 अप्रैल से 3 मई, 2022 तक आयोजित की जाएगी। उन्होंने कहा, केआईयूजी 2021 में लगभग 190 विश्वविद्यालयों के 3879 से अधिक प्रतिभागी भाग लेंगे, जो 20 क्षेत्रों में और 257 स्वर्ण पदकों के लिए संघर्ष करेंगे, जिसमें मल्लखंब और योगासन जैसे स्वदेशी खेल शामिल हैं।
केंद्रीय मंत्री ने कहा कि इन खेलों में कई चीजें पहली बार शामिल की जा रही हैं, जिनमें यह पहला खेलो इंडिया ग्रीन गेम्स भी एक है। खेलों में रिसाइकिल करने योग्य सामग्री होगी और यह सुनिश्चित किया जा रहा है कि यह एक अपशिष्ट-मुक्त खेल होगा। इसके अलावा, खेलों के लिए अपनी तरह का पहला मोबाइल एप्लिकेशन भी विकसित किया गया है जिसमें खेलों के बारे में सभी आवश्यक जानकारी होगी, जिसका उपयोग एक एथलीट गेम्स से पहले और गेम्स के दौरान कर सकता है, इस प्रकार प्रतिभागियों को डिजिटल इंडिया के दृष्टिकोण से युक्त सुविधा प्रदान की जा रही है।
श्रीहरि नटराज और दुती चंद सहित कई ओलंपियन सहित प्रशिक्षण प्रदान करने वाले कई एथलीट भी इन खेलों में भाग लेंगे।
खेलो इंडिया यूनिवर्सिटी गेम्स विश्वविद्यालय स्तर के खिलाडिय़ों का सबसे बड़ा मंच है और इसका उद्देश्य विश्वविद्यालय के छात्रों को अपनी प्रतिभा दिखाने और विभिन्न खेलों के लिए राष्ट्रीय टीम चयनकर्ताओं का ध्यान आकर्षित करने के लिए एक राष्ट्रीय स्तर का लॉन्च पैड प्रदान करना है।
खेलों का सीधा प्रसारण डीडी और सोनी 6 पर सोनी ओटीटी प्लेटफॉर्म सोनी लिव के साथ-साथ आकाशवाणी, प्रसार भारती, खेलो इंडिया सहित अन्य कई सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर किया जाएगा।
यह भी पहली बार हो रहा है कि राष्ट्रीय एंटी डोपिंग एजेंसी (नाडा) इसमें भाग लेने वाले एथलीटों को सूचना, शिक्षा और संचार का प्रसार करने के लिए एक ऐप का उपयोग करेगा, ताकि उन्हें डोपिंग के जोखिम के बारे में पूरी तरह से शिक्षित किया जा सके।
नयी दिल्ली । 14 साल की उन्नति हुड्डा ने राष्ट्रमण्डल और एशियाई खेलों तथा थॉमस और उबेर कप के लिए चुनी गयी सीनियर भारतीय टीम में जगह बनायी है।
चयन ट्रायल में 120 खिलाड़ी उतरे जिनमें से 40 खिलाडिय़ों ने कोर ग्रुप में जगह बनायी है। भारतीय बैडमिंटन संघ ने आगामी थॉमस और उबेर कप तथा राष्ट्रमंडल और एशियाई खेलों के लिए गुरूवार को भारतीय टीमों की घोषणा की।
राष्ट्रमंडल खेलों की पुरुष टीम में लक्ष्य सेन, किदाम्बी श्रीकांत, सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी, चिराग शेट्टी और बी सुमित कुमार तथा महिला टीम में पीवी सिंधू, आकर्षि कश्यप, ट्रेसा जॉली, गायत्री पी और अश्विनी पोनप्पा शामिल हैं।
सुमित रेड्डी और पोनप्पा ने मिश्रित युगल में शीर्ष स्थान पर रहने के बाद राष्ट्रमंडल खेलों के लिए भारतीय पुरुष और महिला टीम में जगह बना ली।
हरियाणा के रोहतक के 14 वर्षीया उन्नति एशियाई खेलों के साथ साथ महिलाओं के उबेर के लिए भी भारतीय टीम में जगह बना ली। एशियाई खेलों के लिए टीम में जगह बनाने वाली उन्नति सबसे युवा भारतीय खिलाड़ी हैं। उन्नति पहले स्थान पर रही कश्यप और दूसरे स्थान पर रही अश्मिता चालिहा के बाद तीसरे स्थान पर रहीं।ं
एशियाई खेलों और उबेर कप के लिए 10 सदस्यीय महिला टीम में सिंधू,कश्यप, चालिहा , उन्नति हुडा और तीन युगल जोडिय़ां ट्रेसा जॉली-गायत्री, अश्विनी पोनप्पा-एन सिक्की रेड्डी तथा तनीषा क्रिस्टो-श्रुति मिश्रा शामिल हैं।
00
जमशेदपुर । जमशेदपुर के नवल टाटा हॉकी अकादमी में शुरू होने वाली दूसरी हॉकी इंडिया जूनियर पुरुष अकादमी राष्ट्रीय चैम्पियनशिप 2022 में कुल 31 टीमें शीर्ष सम्मान के लिए आपस में मुकाबला करेंगी। आठ दिनों के पूल मैच के बाद 28 अप्रैल को क्वार्टर फाइनल, 30 अप्रैल को सेमीफाइनल और एक मई को चैंपियनशिप का खिताबी मैच खेला जाएगा।
भाग लेने वाली टीमों में पूल ए में मध्य प्रदेश हॉकी अकादमी, आरवी एकेडमी ऑफ हॉकी और मुंबई स्कूल स्पोर्ट्स एसोसिएशन शामिल हैं, जबकि पूल बी में राजा करण हॉकी अकादमी, तमिलनाडु हॉकी अकादमी, रिपब्लिकन स्पोर्ट्स क्लब और स्मार्ट हॉकी अकादमी, रायपुर शामिल हैं।
पूल सी में नामधारी इलेवन, घुमानहेरा रिसर अकादमी, जय भारत हॉकी अकादमी और सेल हॉकी अकादमी है। इस बीच, राउंडग्लास पंजाब हॉकी क्लब अकादमी, ओलंपियन विवेक सिंह हॉकी अकादमी, ध्यानचंद हॉकी अकादमी और एचएआर हॉकी अकादमी को पूल डी में रखा गया है।
एसजीपीसी हॉकी अकादमी, एचआईएम अकादमी, माता साहिब कौर हॉकी अकादमी जारखर-लुधियाना और गंगपुर स्पोर्ट्स अकादमी को पूल ई में रखा गया है, जबकि पूल एफ में सैल्यूट हॉकी अकादमी, माकंर्डेश्वर हॉकी अकादमी, सिटीजन हॉकी इलेवन और चीमा हॉकी अकादमी शामिल हैं।
एसएआई-अकादमी, हुबली हॉकी अकादमी, मालवा हॉकी अकादमी हनुमानगढ़ और आर्मी बॉयज स्पोर्ट्स कंपनी को पूल जी में शामिल किया गया है, जबकि पूल एच में नौसेना टाटा हॉकी अकादमी-जमशेदपुर, वाडीपट्टी राजा हॉकी अकादमी, भाई बहलो हॉकी अकादमी अमरावती और बरार हॉकी अकादमी शामिल हैं।
मुख्य कोच समीर डैड ने कहा, हम खिताब की रक्षा के लिए कोई कसर नहीं छोड़ेंगे। हम एक संतुलित टीम के साथ जा रहे हैं, कुछ खिलाड़ी नए हैं, जबकि कुछ खिलाड़ी पहले ही पिछले साल यह चैम्पियनशिप खेल चुके हैं। हम पूरी तरह से तैयार हैं, लेकिन बहुत कुछ इस बात पर निर्भर करेगा कि हम उस दिन कैसे खेलते हैं। उम्मीद है कि मेरे खिलाड़ी अच्छा प्रदर्शन करेंगे और बस खेल का आनंद लेंगे।
पिछले साल इस टूर्नामेंट में उपविजेता टीम राजा करण हॉकी अकादमी के मुख्य कोच गगन कुमार ने कहा, हमने लगभग डेढ़ महीने तक प्रशिक्षण लिया है और टीम वास्तव में अच्छी तरह से आकार ले रही है। पिछले सीजन में हम दूसरे स्थान पर रहे। हम अच्छा प्रदर्शन करने के लिए आश्वस्त हैं। उम्मीद है, हम इस साल भी फाइनल में जगह बनाएंगे।
नई दिल्ली । टोक्यो ओलंपियन अंशु मलिक का मानना है कि 19 अप्रैल से मंगोलिया में शुरू हो रही सीनियर एशियन चैंपियनशिप निश्चित रूप से कॉमनवेल्थ गेम्स और एशियाई खेलों से पहले एक अत्यंत जरूरी प्रतियोगिता है। फ्रीस्टाइल और ग्रीको-रोमन श्रेणियों में पुरुष टीम के कुल 20 पहलवानों के अलावा महिला टीम की दस पहलवान भी इस स्पर्धा में भाग लेंगी।
सरकार की ओर से इन दोनों ही टीमों के लिए कुल मिलाकर 1.28 करोड़ रुपये की लागत वाले इस दौरे को मंजूरी दी गई है। इस वर्ष के उत्तरार्द्ध में होने वाले राष्ट्रमंडल खेलों और एशियाई खेलों से पहले मंगोलिया में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता को एक बेहतरीन एक्सपोजर प्रतियोगिता के रूप में देखा जा रहा है। अन्य पहलवानों के अलावा टोक्यो 2020 के पदक विजेता रवि दहिया और बजरंग पुनिया भी मंगोलिया में आयोजित की जा रही इस प्रतियोगिता में अपना दमखम दिखाएंगे।
अंशु ने कहा, ‘मैं विभिन्न अंतरराष्ट्रीय शिविरों का हिस्सा रही हूं और लखनऊ स्थित साई के राष्ट्रीय उत्कृष्टता केंद्र में ये सभी विश्वस्तरीय सुविधाएं पाकर मुझे अपार खुशी हो रही है।मैं इस साल सीनियर एशियन चैंपियनशिप और राष्ट्रमंडल खेलों एवं एशियाई खेलों से पहले यहां शिविर लगाने के लिए भारतीय कुश्ती महासंघ का भी धन्यवाद करती हूं।
अंशु ने यह भी कहा, ‘मैं और हमारी टीम के सभी साथी आगामी टूर्नामेंटों में अपनी ओर से सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन की उम्मीद कर रहे हैं।’
जहां एक ओर महिला टीम सीनियर एशियन चैंपियनशिप से पहले साई के लखनऊ प्रशिक्षण केंद्र का हिस्सा रही है, वहीं दूसरी ओर पुरुष पहलवान इस चैंपियनशिप से पहले साई के क्षेत्रीय केंद्र सोनीपत का हिस्सा रहे हैं।
प्रतिभागियों की सूची
पुरुष टीम : फ्रीस्टाइल- रवि दहिया, मंगल कादियान, बजरंग पुनिया, नवीन, यश, गौरव बालियान, दीपक पुनिया, विकी, सत्यव्रत कादियान, अनिरुद्ध कुमार; ग्रीको-रोमन - अर्जुन हलकुर्की, ज्ञानेंद्र, नीरज, सचिन सहरावत, विकास, साजन, हरप्रीत सिंह, सुनील कुमार, रवि, प्रेम।
महिला टीम: मनीषा, स्वाति शिंदे, सुषमा शौकीन, अंशु मलिक, सरिता मोर, मनीषा, राधिका, सोनिका हुड्डा, निक्की, सुदेश।
0
मुंबई । दिल्ली कैपिटल्स को उस वक्त बड़ा झटका लगा जब उनके ऑस्ट्रेलियाई ऑलराउंडर मिचेल मार्श कोरोना संक्रमित पाए गए। अब आईपीएल के नियमानुसार मार्श को कम से कम एक हफ़्ते के लिए चरंटीन में रहना होगा। इससे पहले टीम के फि़जिय़ो पैट्रिक फऱहार्ट भी कोरोना पॉजि़टिव पाए गए थे। इसके अलावा दिल्ली की टीम से एक और सदस्य (मालिशिया) चरंटीन में चले गए थे।
पता चला है कि कैपिटल्स के दल के सभी सदस्यों का आरटी-पीसीआर टेस्ट करवाया गया। इस गतिविधि को मद्देनजऱ आईपीएल प्रबंधन निर्णय लेगा कि क्या कैपिटल्स की टीम 20 अप्रैल को पंजाब किंग्स के ख़िलाफ़ मैच खेलने के लिए पुणे की यात्रा कर पाएगी या नहीं। आरसीबी के विरुद्ध अपने पिछले मैच के दौरान मार्श रैपिड एंटीजन टेस्ट में सकारात्मक पाए गए थे। मार्श बल्लेबाज़ी के दौरान लय पकड़ नहीं पाए थे जो अंत में कैपिटल्स की हार का कारण बन गया।
फऱहार्ट आरसीबी के खिलाफ़ हुए मैच से एक दिन पहले कोरोना संक्रमित पाए गए थे। फ़ारहार्ट के कोविड पॉजि़टिव होने के बाद आईपीएल प्रबंधन ने दोनों टीमों से शारीरिक दूरी बरतने के लिए कहा था। समझा जा रहा है कि मार्श को लगातार दो आरटी-पीसीआर टेस्ट से गुजऱना पड़ा। पहला टेस्ट तो निगेटिव आया था लेकिन दूसरे टेस्ट में वह पॉजि़टिव पाए गए। इससे पहले यह रिपोर्ट की थी कि मार्श के दोनों टेस्ट की रिपोर्ट नकारात्मक आई थी।
दिल्ली कैपिटल्स ने बयान जारी करते हुए कहा, कोरोना संक्रमित पाए जाने के बाद मिचेल मार्श को अस्पताल में भर्ती करवाया गया हैं। साथ ही दिल्ली कैपिटल्स बायो-बबल के अन्य सदस्यों की रिपोर्ट पॉजि़टिव आई हैं। उनमें कोरोना के कोई लक्षण नहीं दिखे हैं और फ़ैंचाइज़ी उनकी देख रेख कर रही है। बायो-बबल के अन्य सदस्य फि़लहाल अपने कमरों में हैं और उनकी लगातार जांच की जाएगी।
आईपीएल के नियमों के अनुसार अगर कोई खिलाड़ी टूर्नामेंट के बबल में पॉजि़टिव पाया जाता है तो उसे कम से कम सात दिन तक चरंटीन में रहना होगा। बबल में फिर से प्रवेश करने के लिए 24 घंटे के भीतर उनके दो आरटी-पीसीआर टेस्ट निगेटिव आने चाहिए। अगर किसी टीम के एक से अधिक खिलाड़ी कोविड पॉजि़टिव हैं, तो भी कम से कम 12 खिलाड़ी उपलब्ध होने पर वे मैच खेल सकते हैं, जिनमें कम से कम सात भारतीय खिलाड़ी और एक सब्स्टीट्यूट का होना अनिवार्य है। 12 से कम खिलाड़ी उपलब्ध होने पर आईपीएल प्रबंधन निर्णय लेगा।
इस गतिविधि ने सभी टीमों और आईपीएल को असमंजस में डाल दिया होगा। पिछले सीजऩ के दौरान भी टीमों में पॉजि़टिव केस आने के कारण आईपीएल को स्थगित कर दिया गया था। पिछले साल दिल्ली कैपिटल्स सहित कम से कम पांच टीमों के बबल में कोरोना मामले पाए गए थे।