0-अय्यर और अर्शदीप ने भी बिखेरा जादू
लखनऊ। आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पंजाब किंग्स ने लखनऊ सुपर जायंट्स को उनके ही घर में 22 गेंद बाकी रहते हुए 8 विकेट से हरा दिया है. इसके साथ ही पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर की कप्तानी में अपने दूसरे मैच में दूसरी जीत हासिल कर ली है. इस मैच में शानदार प्रदर्शन के लिए प्रभसिमरन सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच का अवार्ड मिला.
इस में श्रेयस अय्यर टॉस जीत और ऋषभ पंत को पहले बल्लेबाजी का न्योता दिया. लखनऊ की टीम ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 171 रन बनाए. पंजाब ने 16.2 ओवर में 2 विकेट गंवाकर 177 रन बनाकर आठ विकेट से जीत दर्ज कर ली. पंजाब के लिए प्रभसिमरन सिंह ने अर्धशतकीय पारी खेली, जबकि अर्शदीप सिंह ने 3 विकेट अपने नाम किए.
लखनऊ से जीत के लिए मिले 172 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पंजाब की ओर से प्रभसिमरन सिंह और प्रियांश आर्य ने पारी की शुरुआत की. आर्य 8 रन बनाकर चलते बने लेकिन सिंह ने धमाकेदार पारी खेलते हुए अर्धशतक लगाया. उन्होंने 23 बॉल में 6 चौके और 3 छक्कों के साथ अपना अर्धशतक पूरा किया. प्रभसिमरन ने 34 बॉल में 9 चौके और 3 छक्कों के साथ 69 रनों की पारी खेली.
प्रभसिमरन सिंह के अलावा श्रेयस अय्यर ने भी अर्धशतक लगाया. उन्होंने 30 बॉल में 3 चौके और 4 छक्कों के साथ नाबाद 52 रनों की पारी खेली. टीम के लिए नेहाल वढेरा ने 25 बॉल में 43 रनों का योगदान दिया, जिसमें 3 चौके और 4 छक्के शामिल थे. लखनऊ के लिए दोनों विकेट दिग्वेश राठी ने हासिल किया.
इससे पहले लखनऊ सुपर जायंट्स के बल्लेबाज 171 रन ही बना पाए. टीम के लिए कोई भी बल्लेबाज अर्धशतक तक नहीं लगा पाया. लखनऊ की ओर से सबसे ज्यादा रन निकोलस पूरन ने बाए. उन्होंने 30 बॉल में 5 चौके और 2 छक्कों के साथ 44 रनों की पारी खेली. उनके अलावा आयुष बडोनी 33 बॉल में 1 चौके और 3 छक्कों के साथ 41 रनों की पारी खेलकर पवेलियन लौट. पंजाब की ओर से सबसे ज्यादा विकेट अर्शदीप सिंह ने चटकाए. उन्होंने 4 ओवर में 43 रन देकर 3 विकेट हासिल किए.
0-धोनी और रोहित के क्लब में मारी एंट्री
नई दिल्ली। पंजाब किंग्स के कप्तान श्रेयस अय्यर ने लखनऊ सुपर जायंट्स को बीते मंगलवार को 8 विकेट से धूल चटा दी. इस जीत के साथ ही श्रेयस ने एक खास मुकाम हासिल कर लिया है. वह आईपीएल में सबसे ज्यादा मैच जीतने वाले पांचवें कप्तान बन गए हैं. उन्होंने डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया और एमएस धोनी, रोहित शर्मा, गौतम गंभीर और विराट कोहली के क्लब में एंट्री मारी ली है.
श्रेयस अय्यर ने 72 मैचों में कप्तानी करते हुए 42 मैच में जीत हासिल की है. इसके साथ ही उन्होंने 83 मैचों में 40 जीत बतौर कप्तान हासिल करने वाले डेविड वॉर्नर को पीछे छोड़ दिया है. एमएस धोनी ने 226 मैचों में कप्तानी की और 133 जीत दर्ज की है. रोहित शर्मा ने 158 मैचों में से 89 मैच बतौर कप्तानी जीते हैं. गौतम गंभीर 129 मैचों में कप्तान के तौर पर 71 जीत अपने नाम दर्ज कर चुके हैं. विराट कोहली 143 मैचों में 68 जीत हासिल कर चुके हैं.
लखनऊ सुपर जायंट्स ने आईपीएल 2025 के 13वें मैच में पहले खेलते हुए 7 विकेट पर 171 रन बनाए. पंजाब किंग्स ने 172 रनों के लक्ष्य का बेहद आसानी से हासिल कर लिया. इस मैच में प्रभसिमरन सिंह ने 34 गेंदों पर 3 चौकों और इतने ही चौकों की मदद से 69 रनों की धमाकेदार पारी खेली और श्रेयस अय्यर ने सिर्फ 30 गेंदों पर नाबाद 52 रन बनाए.
०
मुंबई। आईपीएल 2025 का 12वां मैच सोमवार, 31 मार्च को मुंबई के वानखेड़े स्टेडियम में खेला गया. इस मैच में मुंबई इंडियंस ने सीजन के अपने पहले होम गेम में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ आसान जीत दर्ज की. पूरे मैच के दौरान कई खिलाडिय़ों ने बेहतरीन प्रदर्शन किया, लेकिन एमआई के धाकड़ बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव ने इतिहास रच दिया.
मुंबई इंडियंस के दाएं हाथ के स्टार बल्लेबाज सूर्यकुमार यादव टी20 क्रिकेट इतिहास में 8000 रन बनाने वाले पांचवें भारतीय बल्लेबाज बन गए. उन्होंने आईपीएल 2025 में कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ मुंबई की जीत में यह उपलब्धि हासिल की.
केकेआर के खिलाफ नाबाद 27 रनों की पारी में सूर्या ने टी20 क्रिकेट में 8000 रन पूरे किए. इसके साथ ही वह विराट कोहली, सुरेश रैना, रोहित शर्मा और शिखर धवन के बाद यह उपलब्धि हासिल करने वाले 5वें भारतीय बल्लेबाज बन गए.
एमआई और केकेआर के बीच मैच की बात करें तो, केकेआर की टीम टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने उतरी. सलामी बल्लेबाज सुनील नरेन शून्य पर आउट हो गए, जबकि डीकॉक ने 1 रन बनाया. अजिंक्य रहाणे ने 11 रन जोड़े जबकि अंगकृष रघुवंशी ने 26 रन बनाए. इसके अलावा, रिंकू सिंह और मनीष पांडे ने क्रमश: 17 और 19 रन बनाए. वहीं, रूढ्ढ की ओर से डेब्यू करने वाले अश्विनी कुमार ने सबसे ज्यादा 4 विकेट झटके. दीपक चाहर ने भी 2 विकेट लिए.
लक्ष्य का पीछा करने उतरी मुंबई इंडियंस की शुरुआत बेहद खराब रही और रोहित शर्मा 13 रन बनाकर आउट हो गए. हालांकि, रयान रिकल्टन और सूर्यकुमार यादव की पारियों ने मुंबई को शानदार जीत दिलाई. रिकल्टन ने 41 गेंद में नाबाद 62 रन बनाए जबकि सूर्यकुमार यादव ने 9 गेंद में 3 चौके और 2 छक्कों की मदद से 27 रन की नाबाद पारी खेलकर अपनी टीम को सीजन की पहली जीत दिला दी.
हैमिल्टन। न्यूजीलैंड को बुधवार को हैमिल्टन में पाकिस्तान के खिलाफ होने वाले दूसरे वनडे से पहले झटका लगा है. स्टार ब्लैककैप्स बल्लेबाज मार्क चैपमैन दाएं हैमस्ट्रिंग की चोट के कारण मैच से बाहर हो गए हैं. चैपमैन को सीरीज के पहले वनडे में फील्डिंग करते समय चोट लगी थी और उसके बाद एमआरआई स्कैन में ग्रेड वन टियर का पता चला है, जिसके लिए अब उन्हें कुछ समय के लिए रिहैबिलिटेशन की जरूरत होगी.
चैपमैन ने सीरीज के शुरुआती मैच में 132 रनों की शानदार पारी खेली थी. वह रिहैबिलिटेशन प्रक्रिया के लिए ऑकलैंड लौटेंगे और रविवार को बे ओवल में होने वाले तीसरे और अंतिम वनडे के लिए उपलब्ध होने का लक्ष्य रखेंगे. न्यूजीलैंड ने मार्क चैपमैन की जगह टिम सीफर्ट को शामिल करने की घोषणा की है.
सीफर्ट पाकिस्तान के खिलाफ यादगार टी20 सीरीज के बाद ब्लैककैप्स टीम में शामिल होंगे, जहां 62 की औसत से 249 रन बनाकर वो सबसे ज़्यादा रन बनाने वाले खिलाड़ी रहे थे. टीम के मुख्य कोच गैरी स्टीड ने कहा है कि यह टीम के लिए दुर्भाग्यपूर्ण चोट है.
स्टीड ने कहा, 'नेपियर में पहले वनडे में एक बहुत ही ख़ास पारी खेलने के बाद, यह मार्क के लिए निश्चित रूप से निराशाजनक खबर है. हम शुक्रगुजार हैं कि हैमस्ट्रिंग की चोट मामूली है, इसलिए हमें उम्मीद है कि मार्क अपना रिहैब पूरा कर लेंगे और माउंट में गर्मियों के अंतिम मैच के लिए उपलब्ध होंगे'.
स्टीड ने यह भी कहा कि सीफर्ट के फॉर्म ने उन्हें टीम में चुने जाने का हकदार बनाया. उन्होंने कहा, 'इस टीम में कई नए चेहरे होने के कारण टिम के अनुभव वाले खिलाड़ी को मौका मिलना बहुत बढिय़ा है. एक बेहतरीन टी20 सीरीज के बाद वह अच्छी फ़ॉर्म में हैं और कल होने वाले अहम मैच से पहले वह एक और मजबूत शीर्ष क्रम बल्लेबाजी विकल्प प्रदान करते हैं.
बता दें कि, न्यूजीलैंड ने 5 मैचों की टी20ढ्ढ सीरीज में पाकिस्तान को 4-1 से हराया. अब दोनों टीमों के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. पहले मुकाबले को जीतकर कीवी टीम ने सीरीज में 1-0 की बढ़त बना ली है. ब्लैककेप्स की नजरें अब दूसरे वनडे को जीतकर सीरीज पर अपना कब्जा करने पर होगी.
लखनऊ। इंडियन प्रीमियर लीग 2025 के 13वें मैच में आज लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स की टीमें आमने-सामने होंगी. दोनों टीमों के बीच यह मुकाबला शाम 7:30 बजे से इकाना स्टेडियम, लखनऊ में खेला जाएगा. लखनऊ सुपर जायंट्स ने अभी तक 2 में से मैच जीता है. वहीं, पंजाब किंग्स ने अपने एकमात्र मुकाबले में शानदार जीत दर्ज की थी. प्वाइंट्स टेबल में लखनऊ और पंजाब क्रमश: तीसरे और 5वें स्थान पर काबिज है.
ऋषभ पंत की कमान वाली लखनऊ सुपर जायंट्स को अपने पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स से 1 विकेट से हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन, दूसरे मैच में एलएसजी ने शानदार वापसी की और सनराइजर्स हैदराबाद को उसके घर में 5 विकेट से हराया. वहीं, पंजाब किंग्स ने अपना एकमात्र मुकाबला गुजरात टाइटन्स से अहमदाबाद में खेला. इस मैच में श्रेयस अय्यर की अगुवाई वाली टीम ने हाई स्कोरिंग मैच में 11 रनों से रोमांचक जीत दर्ज की थी.
पहले मैच में मिली हार के बाद लखनऊ की गेंदबाजी को लेकर कई सवाल उठाए जा रहे थे, लेकिन केकेआर के खिलाफ एलएसजी के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन कर सभी को चुप करा दिया. पंजाब किंग्स की टीम की बल्लेबाजी पहले मुकाबले में काफी मजबूत नजर आई. लेकिन आखिरी ओवरों में गेंदबाजों ने खूब रन लुटाए. पंजाब को अपने गेंदबाजों से डेथ ओवरों में धारदार गेंदबाजी की उम्मीद होगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड्स की बात करें तो, दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 4 मुकाबले खेले गए हैं. इस दौरान लखनऊ का पलड़ा भारी रहा है और उसने 3 मैच जीते हैं. वहीं, पंजाब किंग्स को सिर्फ 1 मैच में जीत हासिल हुई है.
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच को गेंदबाजों के लिए मददगार माना जाता है. टी20 में इस मैदान पर औसत स्कोर 173 है, और इस सतह पर आज भी कुछ ऐसा ही स्कोर बनने की उम्मीद है. यह मैच लाल मिट्टी वाली पिच पर खेला जाएगा और सतह पर काफी घास हो सकती है, जो तेज गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है.
लखनऊ सुपर जायंट्स की संभावित प्लेइंग-11
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, शाहबाज अहमद, शार्दुल ठाकुर, रवि बिश्नोई, आवेश खान, प्रिंस यादव
इंपैक्ट प्लेयर: दिग्वेश राठी
पंजाब किंग्स की संभावित प्लेइंग-11
प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), प्रियांश आर्य, श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, अजमतुल्लाह उमरजई, मार्को जानसन, अर्शदीप सिंह, युजवेंद्र चहल
इंपैक्ट प्लेयर: विजयकुमार वैश्यक
0-विश्व मुक्केबाजी कप
नई दिल्ली । भारतीय पुरुष दल 31 मार्च से 5 अप्रैल तक ब्राजील में खेले जाने वाले बहुप्रतीक्षित विश्व मुक्केबाजी कप 2025 में पदक जीतने वाले प्रदर्शन पर नजर रखेगा, क्योंकि उन्हें मिश्रित ड्रॉ मिला है, जिसमें दो मुक्केबाजों को सीधे सेमीफाइनल में प्रवेश मिला है और कुछ अन्य को अंतिम चार में पहुंचने के लिए बस एक जीत की आवश्यकता है।
विश्व मुक्केबाजी कप का पहला चरण, जिसे आधिकारिक तौर पर विश्व मुक्केबाजी कप: ब्राजील 2025 - फोज डू इगुआकु के रूप में जाना जाता है, 19 देशों के 130 से अधिक मुक्केबाज पदक और रैंकिंग अंक के लिए प्रतिस्पर्धा करेंगे। अगले दो चरण कजाकिस्तान और भारत में आयोजित किए जाएंगे और सर्वोच्च रैंकिंग वाले मुक्केबाज फिर सीजन के अंत में होने वाले विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल के लिए क्वालीफाई करेंगे।
विश्व मुक्केबाजी कप 2025 सीरीज का आयोजन विश्व मुक्केबाजी द्वारा किया जा रहा है, जिसे इस साल फरवरी में अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति द्वारा आधिकारिक तौर पर मान्यता दी गई थी, जिससे 2028 लॉस एंजेलिस ओलंपिक में खेल को शामिल करने का रास्ता साफ हो गया।
10 सदस्यीय भारतीय दल में 2022 एशियाई खेलों के कांस्य पदक विजेता नरेंद्र सहित नौ मौजूदा राष्ट्रीय चैंपियन शामिल हैं और वे दो स्वर्ण सहित कम से कम आधा दर्जन पदक जीतने की उम्मीद कर रहे हैं।
लक्ष्य चाहर 80 किग्रा वर्ग में प्रतियोगिता के पहले दिन मैदान में एकमात्र भारतीय मुक्केबाज होंगे और उन्हें पहले दौर में पेरिस ओलंपियन और पूर्व विश्व चैंपियनशिप रजत पदक विजेता ब्राजील के वांडरले परेरा से भिडऩा होगा।
अन्य भारतीयों में सचिन (60 किग्रा) और विशाल (90 किग्रा) को पहले दौर में बाई मिली है और वे सीधे सेमीफाइनल में उतरेंगे, जबकि जदुमणि सिंह मंडेंगबाम (50 किग्रा) को सेमीफाइनल में जगह बनाने के लिए पिछले साल के विश्व मुक्केबाजी कप फाइनल के रजत पदक विजेता ग्रेट ब्रिटेन के एलिस ट्रोब्रिज को हराना होगा।
निखिल दुबे (75 किग्रा) स्थानीय उम्मीद काउ बेलिनी पर जीत के साथ सेमीफाइनल में पहुंच सकते हैं, जबकि नरेंदर का क्वार्टर फाइनल में कजाकिस्तान के दानियाल सपरबे से मुकाबला होगा।
अन्य भारतीय मुक्केबाजों में मनीष कुमार (55 किग्रा), अभिनव जामवाल (65 किग्रा) और हितेश (70 किग्रा) को भी पहले दौर में बाई मिली है। मनीष का दूसरे दौर में ऑस्ट्रेलिया के पेरिस ओलंपियन यूसुफ चोथिया या यूएसए के डेब्यूटेंट ऑरलैंडो जमोरा से मुकाबला होने की संभावना है, जबकि जामवाल का सामना जर्मनी के डेनिस ब्रिल से होगा।