छत्तीसगढ़

 विधायक शैलेष ने पशु अस्पताल और सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, कैदियों ने सुनाई अपनी समस्या
Posted Date : 21-Jan-2019 12:27:04 pm

विधायक शैलेष ने पशु अस्पताल और सेंट्रल जेल का किया निरीक्षण, कैदियों ने सुनाई अपनी समस्या

बिलासपुर, 21 जनवरी । विधायक शैलेष पांडेय पशु चिकित्सालय के बाद जेल के कैदियों से मुलाकात करने पहुंचे। इस दौरान सजायाफ्ता कैदियों ने विधायक को बताया कि जेल में जगह की बहुत कमी है। इस कारण अनेक दिक्कतों का सामना करना पड़ता है। अधिकांश कैदियों ने कहा पैरोल नहीं मिल पाता है। किसी की मौत होने और शादी होने पर भी घर जाने को नहीं मिलता है। कैदियों ने विधायक से इस मामले में जेल प्रशासन से बात करने के लिए कहा तब पाण्डेय जेल अधीक्षक को नियमानुसार सभी को पैरोल का लाभ देने के निर्देश दिए। पांडे ने बताया नयी जेल बनाने के लिए 19 एकड़ भूमि उपलब्ध है लेकिन बिल्डिंग बनाने के लिए बजट  नहीं है।

 देश के 12 उत्तम सांसदों के साथ छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट का भी हुआ सम्मान
Posted Date : 21-Jan-2019 12:26:22 pm

देश के 12 उत्तम सांसदों के साथ छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट का भी हुआ सम्मान

0 चेन्नई के राजभवन में हुआ समारोह
रायपुर, 21 जनवरी । देश की16वीं लोकसभा के उत्तम प्रदर्शन करने वाले सांसदों को सांसद रत्न सम्मान शनिवार को चेन्नई के राजभवन में राज्यपाल बनवारी लाल पुरोहित के हाथों प्रदान किया गया. विशेष अतिथि के रूप में पूर्व मुख्य चुनाव आयुक्त टी एस कृष्णमूर्ति उपस्तिथ थे। इस आयोजन में भाजपा, कांग्रेस, एन सी पी और शिवसेना के सांसद और राज्य सभा सांसद सम्मानित हुए। इस अवसर पर कार्टून के क्षेत्र में उल्लेखनीय कार्य करने के लिए छत्तीसगढ़ के कार्टूनिस्ट त्र्यम्बक शर्मा का सम्मान राज्यपाल द्वारा किया गया। राज्यपाल श्री पुरोहित ने अपने उदबोधन में कहा कि संसद के सेंट्रल हॉल में बनने वाले सम्बन्ध बहुत अच्छे होते हैं. वहाँ हँसी मज़ाक़ में ही कई समस्याओं का हल निकल जाता है. इस मौक़े पर वीरप्पा मोईली, अनुराग सिंह ठाकुर, सुप्रिया सुले सहित 12 सांसद सम्मानित हुए. उल्लेखनीय है कि संसद रत्न सम्मान का यह दसवाँ वर्ष है और यह प्राइम पोइंट चेन्नई के श्रीनिवासन और संसद रत्न अवार्ड कमेटी द्वारा आयोजित किया जाता है।

 शिवनाथ से पानी लाकर कुम्हारी जलाशय भरने के प्रस्ताव का होगा सर्वेक्षण : भूपेश बघेल
Posted Date : 21-Jan-2019 12:25:42 pm

शिवनाथ से पानी लाकर कुम्हारी जलाशय भरने के प्रस्ताव का होगा सर्वेक्षण : भूपेश बघेल

0 मुख्यमंत्री शामिल हुए मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन में गरूवा अब गरू नहीं बल्कि ग्रामीण विकास का बनेंगे आधार 
रायपुर, 21 जनवरी । मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने आज बलौदाबाजार जिले के ग्राम सकलोर में मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के सम्मेलन को सम्बोधित करते हुए कहा कि शिवनाथ नदी के सोमनाथ घाट से पानी लाकर कुम्हारी सहित आस-पास के जलाशयों को भरने के किसानों  से आए प्रस्ताव का सर्वेक्षण कराया जाएगा। उन्होंने जिला कलेक्टर को इस महत्वपूर्ण परियोजना का सर्वेक्षण रिपोर्ट 10 दिनों में राज्य सरकार के समक्ष प्रस्तुत करने के निर्देश दिए हैं। इससे सकलोर सहित आस-पास के लगभग 43 गांवों के किसानों के खेतों की प्यास बुझेगी और बार-बार के अकाल से अंचल के किसानों को मुक्ति मिलेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि किसानों के लिए राशि की कमी आड़े नहीं आएगी। 
सम्मेलन की अध्यक्षता मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. रामकुमार सिरमौर ने की। विशेष अतिथि के रूप में राज्यसभा सांसद श्रीमती छाया वर्मा, स्थानीय विधायक प्रमोद कुमार शर्मा, बिलाईगढ़ के विधायक चंद्रदेव राय और मनेन्द्रगढ़ विधायक डॉ. विनय जायसवाल विशेष अतिथि के रूप में उपस्थित थे।
मुख्यमंत्री बघेल ने समारोह में समाज के पुरखों को नमन कर उन्हें विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की। बघेल ने कहा कि छत्तीसगढ़ को अलग राज्य बनाने का सबसे पहले सपना डॉ. खूबचंद बघेल ने देखा था। उनका सपना धीरे-धीरे वास्तविक रूप लेता गया और वर्ष 2000 में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माण के साथ पूरा हुआ। उन्होंने कहा कि नई सरकार छत्तीसगढ़ के ग्रामीणों, किसानों और गरीबों की हमदर्द सरकार है। उन्होंने कहा कि नई सरकार के गठन होने के बाद दो घण्टे में ही किसानों के ऋण माफ कर दिए गए। धान की खरीदी 2500 रूपए प्रति क्विंटल के हिसाब से शुरू हो गई है। उन्होंने कहा कि दो हजार 50 और 2500 रूपए के अंतर की राशि भी किसानों को उनके खाते में फरवरी में मिल जाएगी। झीरम घाटी के पीडि़त परिवारों को भी न्याय मिलेगा। राज्य सरकार ने इस घटना की जांच के लिए एसआईटी का गठन किया है। बस्तर में टाटा कम्पनी द्वारा अधिग्रहित भूमि भी वास्तविक हकदार किसानों को लौटाने का फैसला सरकार ने लिया है। दस गांवों के एक हजार 700 किसानों की 4 हजार 200 एकड़ भूमि उन्हें लौटाने की प्रक्रिया शुरू हो गई है।
मुख्यमंत्री ने कहा कि नरवा, घुरवा, गरूवा और बारी का विकास हमारी सरकार की प्राथमिकता है। इसे ध्यान में रखते हुए प्रदेश के गांवों का समन्वित विकास किया जाएगा। गांवों में गायों के लिए पक्के गोठान और दैहान विकसित किए जाएंगे। गरूवा अब गांव और किसान के लिए गरू (बोझ) नहीं बल्कि उनके आर्थिक विकास के महत्वपूर्ण आधार होंगे। गोबर से घर-घर में बायोगैस से खाना बनेगा। पशुओं को उन्नत प्रजाति में बदला जाएगा ताकि वे किसानों के लिए ज्यादा फायदेमंद हों। उन्होंने मनरेगा योजना को खेती-किसानी से जोडऩे पर जोर दिया। मुख्यमंत्री बघेल ने कहा कि राज्य सरकार शराबबंदी के लिए वचनबद्ध है। लेकिन इसे ऊपर से थोपा नहीं जाएगा। समाजों की बैठक लेकर इस पर विचार-विमर्श किया जाएगा। इस बुराई पर समाज में मंथन होगा। उनकी सहमति और बताए गए सुझाव के अनुरूप इसका क्रियान्वयन किया जाएगा ताकि यह टिकाऊ बन सके। सामाजिक और राजनीतिक दोनों तरीके से हम इस बुराई पर प्रहार करेंगे ताकि हमें पूरी सफलता मिल सके।
मुख्यमंत्री ने सम्मेलन में विशिष्ट योगदान करने वाले सामाजिक बन्धुओं का कुर्मी समाज की ओर से सम्मानित किया। उन्होंने कहा कि शिक्षा और संस्कार से ही किसी समाज की पहचान होती है। इसलिए सभी समाजों को इस ओर विशेष ध्यान देना चाहिए। समारोह को मनवा कुर्मी क्षत्रिय समाज के प्रदेश प्रमुख डॉ. रामकुमार सिरमौर ने भी सम्बोधित किया। उन्होंने शिवनाथ नदी के सोमनाथ घाट से सकलोर क्षेत्र में पानी लाने की पुरजोर मांग की और स्थानीय समस्याओं की ओर मुख्यमंत्री का ध्यान आकृष्ट किया। बलौदाबाजार राज के राजप्रधान नरेन्द्र कश्यप ने प्रतिवेदन के जरिए सामाजिक गतिविधियों की जानकारी दी। सम्मेलन में रायपुर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शारदा वर्मा, पूर्व विधायक जनकराम वर्मा और पूर्व विधायिका श्रीमती लक्ष्मी बघेल सहित बड़ी संख्या में कुर्मी क्षत्रिय समाज के लोग और ग्रामीणजन शामिल हुए। कलेक्टर जे.पी.पाठक, एसपी प्रशांत अग्रवाल भी इस अवसर पर उपस्थित थे।

पुलिस प्रताडऩा का अरोप, नाबालिग ने पिया जहर, हालत गंभीर, चोरी के आरोप मे थाने लाकर किया गया टार्चर
Posted Date : 20-Jan-2019 12:01:24 pm

पुलिस प्रताडऩा का अरोप, नाबालिग ने पिया जहर, हालत गंभीर, चोरी के आरोप मे थाने लाकर किया गया टार्चर

० नवागढ़ थाना के दो आरक्षकों पर लगा प्रताडऩा का आरोप, जांच के निर्देश
जांजगीर-चांपा, 20 जनवरी ।  जिले मे पुलिस प्रताडऩा की वजह से नाबालिग द्वारा जहर सेवन का मामला सामने आया है पीडि़त और उसके परिजनों ने चोरी के आरोप मे नाबालिग को थाने लेजाकर टार्चर करने का आरोप नवागढ़ थाने के दो आरक्षको पर लगाया है। दरअसल नवागढ़ थाना क्षेत्र के कटौद गांव मे तीन माह पहले चोरी की वारदात हुई थी जिसकी रिपोर्ट थाने मे दर्ज कराई गई थी इस दौरान पुलिस जांच मे जुटी रही मगर सफलता हाथ नही लगी अभी दो पहले गांव के ही एक युवक को चोरी के आरोप मे गिरफ्तार किया गया आरोपी ने जिस घर मे चोरी की गई थी उसी घर के मालिक के नाबालिग पुत्र को अपने साथ संलिप्त होना बताया जिसके बाद पुलिस आज नाबालिग को थाने उठाकर ले आई और पूछताछ के दौरान उससे मारपीट की गई इस बीच नाबालिग ने शौचालय जाने की मांग की और शौचालय मे ही जहर खा लिया, मामले की गंभीरता को देखत हुए पुलिस ने नाबालिग को नवागढ़ सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र मे भर्ती कराया गया मगर स्थिति बिगडऩे पर उसे जिला हॉस्पिटल रेफर किया गया जहॉ अभी पीडि़त की हालत गंभीर बनी हुई हैं  और घटना के लिए परिजनों ने पुलिस को जिम्मदार ठहराते हुए गभीर आरोप लगाए है। वहीं पुलिस अधिकारियों ने पूरे के जांच के आदेश दिये हैं। 

सामान्य वर्ग के आरक्षण पर कांग्रेस का बयान : नौकरियां कहां है? आज देश में ना रोजगार है ना रोटी
Posted Date : 20-Jan-2019 11:58:58 am

सामान्य वर्ग के आरक्षण पर कांग्रेस का बयान : नौकरियां कहां है? आज देश में ना रोजगार है ना रोटी

रायपुर, 20 जनवरी । प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि सामान्य वर्ग के गरीबों को नौकरियों में आरक्षण दीजिये लेकिन ये बेरोजगार नौजवान युवा यह भी पूछ रहे हैं कि नौकरियाँ कहाँ हैं? आज देश में ना रोजगार है, ना रोटी कांग्रेस पार्टी हमेशा ही आर्थिक तौर से गरीबों के आरक्षण व उत्थान की समर्थक व पक्षधर रही है। 
दलितों, आदिवासियों व पिछड़ों के संवैधानिक आरक्षण से कोई छेड़छाड़ ना हो तथा समाज के सभी गरीब लोग, वो चाहे किसी भी जाति या समुदाय से हों, उन्हें भी शिक्षा तथा रोजगार का मौका मिले, यह कांग्रेस पार्टी व कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी जी का मानना है और हम इस दिशा में उठाए जाने वाले हर कदम का समर्थन भी करेंगे, उसके पक्षधर भी रहेंगे। 
वास्तविकता ये भी है कि चार साल आठ महीने बीत जाने के बाद व संसद के सत्र के आखिरी दिन जब 2019 के चुनाव में सौ दिन से कम बचे हैं, तब ही मोदी सरकार को आर्थिक तौर पर देश के गरीबों की याद आई, ऐसा क्यों? यह अपने आप में कहीं ना कहीं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी जी और मोदी सरकार की नीयत पर प्रश्न खड़ा करता है।
चार साल आठ महीने में प्रधानमंत्री मोदी जी ने लगातार देश के गरीबों, देश के किसानों, देश के दुकानदारों, देश के मध्यम वर्ग के लोगों, देश के छोटे-छोटे उद्यमियों पर कभी नोटबंदी और कभी गब्बर सिंह टैक्स से लगातार प्रहार किया है। 
अकेले नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स यानि जीएसटी ने 2 करोड़ से अधिक रोजगार खा लिए और देश की अर्थव्यवस्था को साढ़े तीन लाख करोड़ रुपए का नुकसान हो गया।
आज देश में ना रोजगार है, ना रोटी। 
बेरोजगारी की दर 7.3 प्रतिशत पर है, जो पिछले 23 महीने में सबसे ऊंचे पायदान पर है। अकेले 2018 में ही एक आंकलन के मुताबिक एक करोड़ दस लाख लोगों की नौकरियां चली गई। 
2 करोड़ रोजगार हर साल देने का वायदा कर सत्ता में आए मोदी जी, जिन्हें चार साल आठ महीने में साढ़े नौ (9.5) करोड़ रोजगार दे देने चाहिए थे, वो नौ लाख रोजगार भी पैदा नहीं कर पाए। 
भारतीय जनता पार्टी की सरकार ने रोजगार और रोटी को लगातार छीना है। संसद में स्वयं सरकार ने माना है कि भारत सरकार में भी 24 लाख पद आज तक खाली हैं, जिन्हें मोदी सरकार ने भरा नहीं है। 
रोजगार में आरक्षण तो दीजिए, हम उसके पक्षधर हैं पर युवा ये सवाल भी पूछता है कि रोजगार कब देंगे?
 हम गरीबों को मौके, आरक्षण व रोजगार देने के प्रति कटिबद्ध हैं, पर देश के युवा मोदी जी से मूलभूत सवाल पूछ रहे हैं कि रोजगार मिलेंगे कब? 
10 करोड़ रोजगार दो करोड़ रोजगार प्रति वर्ष की दर से पैदा होंगे कब? 24 लाख भारत सरकार के खाली पद भरेंगे कब? 
2018 में जाने वाली एक करोड़ दस लाख नौकरियां, उनकी भरपाई होगी कब? 
नोटबंदी और गब्बर सिंह टैक्स से गए 2 करोड़ रोजगार का नुकसान भरेंगे कब? 
बगैर नौकरियों के, नौकरियों में आरक्षण कहीं जुमला बनकर ना रह जाए, इस बात के लिए भी आगाह करना हम अपनी जिम्मेदारी मानते हैं।
 गरीबों के हक में उठाए गए हर कदम का हम समर्थन करेंगे, पर देश के युवाओं की ओर से ये सवाल अवश्य पूछेंगे, रोजगार में आरक्षण तो दीजिए, पर रोजगार कब देंगे, मूलभूत सवाल ये है?
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि एक निर्णय सामने आया है, गरीबों को आरक्षण देने का और मैं याद दिलाऊं, 2010-11 में कांग्रेस पार्टी की सरकार ने आर्थिक तौर से गरीबों के लिए आयोग का गठन किया था। उसकी रिपोर्ट जो आई थी उसमें भी 10 प्रतिशत आरक्षण का प्रावधान था। उस रिपोर्ट के आधार पर जाते-जाते जब 100 दिन मोदी जी की सरकार के बचे हैं तो उन्होंने ये निर्णय लिया है। 
हालांकि देश के युवाओं को रोजगार के अभाव में उनकी मंशा पर शंका है, परंतु हम आज भी ये कहेंगे कि हम सकारात्मक तरीके से गरीबों के लिए मौके, आरक्षण, रोजगार और शिक्षा के पक्षधर हैं और हर ऐसे कदम का समर्थन करेंगे। उसके कानूनी और संवैधानिक पहलू की जांच करना सरकार की जिम्मेदारी है, ये जवाब सरकार को देना चाहिए।
कांग्रेस ने बड़े सीधे तौर से, स्पष्ट तौर, साफगोई से, ईमानदारी से कहा कि हमारा भाजपा से राजनीतिक विरोध हो सकता है, उनको हमसे व्यक्तिगत दुश्मनी हो सकती है, परंतु देश के गरीबों के उत्थान और प्रगति को लेकर हम अपने हर राजनीतिक विरोधी के भी साथ खड़े होने के लिए तैयार हैं। 
ये कांग्रेस अध्यक्ष श्री राहुल गांधी का और कांग्रेस पार्टी का अटूट निर्णय है। जब देश के गरीबों की मदद की बात आएगी, देश के उन गरीबों को जिनको मौका नहीं मिलता है, उनके लिए शिक्षा और रोजगार की बात आएगी, तो हम हमारे घोर से घोर विरोधी के साथ भी खड़े होकर गरीब के साथ खड़े होंगे। ये हमारा निर्णय है।
भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस का ये मानना है कि आर्थिक तौर से जो गरीब लोग हैं, उनके बेटे और बेटियों को शिक्षा और रोजगार में हिस्सेदारी मिलनी चाहिए।
ये मूलभूत प्रश्न है। आर्थिक तौर से गरीब व्यक्ति, उसकी जाति, धर्म, समुदाय, क्षेत्र कोई भी हो और वो देश के किसी भी हिस्से से आता हो, हमारा ये मानना है कि उसके बेटे और बेटी को भी मौका मिलना चाहिए और इसलिए बगैर आलोचना के, बगैर किसी मीन-मेख के हम हर उस कदम का समर्थन करेंगे, सहयोग करेंगे, क्योंकि हमारी ये कटिबद्धता है कि देश में जो आर्थिक तौर से गरीब हैं, उनको भी समाज के संसाधनों में हिस्सा मिले। आर्थिक तौर से जो गरीब व्यक्ति है, उसके बेटे और बेटी को शिक्षा और रोजगार के अंदर अधिकार मिले, इसके बारे में हर कदम का हम सहयोग करेंगे। चार साल आठ महीने के बाद जब सरकार के सौ दिन बचे हैं, तब मोदी जी ये यकायक लेकर आए हैं। 
प्रदेश कांग्रेस के महामंत्री एवं संचार विभाग के अध्यक्ष शैलेश नितिन त्रिवेदी ने कहा है कि फिर भी कांग्रेस का ये मानना है कि नौकरियों में आरक्षण दीजिए, परंतु युवा ये भी पूछ रहे हैं कि नौकरियाँ कहाँ हैं? ये भी एक महत्वपूर्ण, मूलभूत जुड़ा हुआ प्रश्न है, जिसका जवाब प्रधानमंत्री जी को सादर अनुरोध है कि देना चाहिए। 

बिलासपुर-झारसुगुड़ा डाउन लाइन में मेंटनेंस : कई यात्री गाडिय़ों का परिचालन हो रहा प्रभावित
Posted Date : 20-Jan-2019 11:50:51 am

बिलासपुर-झारसुगुड़ा डाउन लाइन में मेंटनेंस : कई यात्री गाडिय़ों का परिचालन हो रहा प्रभावित

रायपुर, 20 जनवरी । दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर-झारसुगुडा डाउन लाइन में चल रहे मेंटनेंस कार्य के चलते कुछ गाडिय़ों का परिचाालन प्रभावित हो रहा है। 
रेलवे सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार दिनांक 23 जनवरी से 27 मार्च 2019 तक प्रत्येक बुधवार को गोंदिया एवं झारसुगुडा से छुटने वाली 58118-58117 गोंदिया-झारसुगुडा-गोंदिया पैसेंजर बिलासपुर-झारसुगुड़ा के मध्य रद्द रहेगी। इसी तरह 30 मार्च से प्रत्येक शनिवार को बिलासपुर एवं टिटलागढ से छुटने वाली 58214-58213 बिलासपुर-टिटलागढ-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। प्रत्येक शुक्रवार को इतवारी से छुटने वाली 58112 इतवारी-टाटानगर पैसेंजर इतवारी-झारसुगुडा के मध्य रद्द रहेगी। प्रत्येक शनिवार को टाटानगर से छुटने वाली 58111 टाटानगर-इतवारी पैसेंजर झारसुगुडा-इतवारी के मध्य रद्द रहेगी। दिनांक 22, 25, 29 जनवरी एवं 01 फ रवरी को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को टाटानगर से छुटने वाली 58113 टाटानगर-बिलासपुर पैसेंजर रद्द रहेगी। दिनांक 23, 26, 30 जनवरी एवं  02 फरवरी तक प्रत्येक बुधवार एवं शनिवार को बिलासपुर से छुटने वाली 58114 बिलासपुर. टाटानगर पैसेंजर रद्द रहेगी।
विलंब से चलने वाली गाडिय़ां : 
रेलवे सूत्रों ने बताया कि कदिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च तक प्रत्येक मंगलवार को सिकंदराबाद से छूटने वाली 07007 सिकदंराबाद-दरभंगा स्पेशल 04 घंटे देरी रवाना होगी। 21, 24, 28 एवं 31 जनवरी को प्रत्येक सोमवार एवं गुरूवार को कुर्ला से छूटने वाली 18029 कुर्ला-शालीमार एक्सप्रेस  01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। दिनांक 22, 25 एवं 29 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 58114 बिलासपुर-टाटानगर पैसेंजर 01 घंटे 30 मिनट देरी से रवाना होगी। 25 जनवरी एवं 01 फरवरी को प्रत्येक शुक्रवार को बिलासपुर से छूटने वाली 22843 बिलासपुर-पटना एक्सप्रेस 04 घंटे देरी से रवाना होगी। दिनांक 24 एवं 31 जनवरी को प्रत्येक गुरूवार को बलसाड से छूटने वाली 22909 बलसाड-पूरी एक्सप्रेस को 02 घंटे देरी से रवाना होगी। प्रत्येक मंगलवार एवं शुक्रवार को हावडा से छूटने वाली 12810 हावडा.मुम्बई मेल  02 घंटे 10 मिनट देरी से रवाना होगी। 
पुन: निर्धारित होने वाली गाडियां:  
दिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को मुम्बई से छूटने वाली 12101 मुम्बई.हावडा ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी। दिनांक 22 जनवरी से 26 मार्च 2019 तक प्रत्येक मंगलवार को पुणे से छूटने वाली 12129 पुणे.हावडा आजाद हिन्द एक्सप्रेस को बिलासपुर के पहले 02 घंटे 05 मिनट नियंत्रित की जायेगी।  दिनांक 20, 24, 27 एवं 31 जनवरी को रविवार एवं गुरूवार को हावडा से छूटने वाली 12860 हावडा.मुम्बई गीतांजली एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घंटे 45 मिनट नियंत्रित की जायेगी। दिनांक  24 एवं 31 जनवरी को गुरूवार को हावडा से छूटने वाली 22894 हावडा.साईनगर शिरडी एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घंटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी। 26 जनवरी को शनिवार को कामाख्या से छूटने वाली 22512 कामाख्या.कुर्ला एक्सप्रेस को झारसुगुडा के पहले 02 घ्ंाटे 20 मिनट नियंत्रित की जायेगी।
बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी : 
यात्रियों को होने वाली असुविधा को देखते हुए रेलवे प्रशासन ने दिनांक 19 जनवरी से 30 मार्च तक प्रत्येक शनिवार को दुर्ग से छूटने वाली 13287 दुर्ग-राजेंद्रनगर साउथ बिहार एक्सप्रेस  बिलासपुर एवं झारसुगुडा के बीच पैसेंजर बनकर चलेगी।