छत्तीसगढ़

छत्तीसगढ़ नगर सेना के 5 अधिकारियों, कर्मचारियों और जवानों को सहारनीय सेवा एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक
Posted Date : 26-Jan-2019 8:12:19 am

छत्तीसगढ़ नगर सेना के 5 अधिकारियों, कर्मचारियों और जवानों को सहारनीय सेवा एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक

रायपुर, 25 जनवरी । भारत शासन गृह मंत्रालय नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस 2019 के अवसर पर राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ नगर सेना के 5 अधिकारियों, कर्मचारियों और जवानों को सहारनीय सेवा एवं विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक प्रदान किए जाने की घोषणा हुई है। सूची इस प्रकार है:- 
सराहनीय सेवाओं के लिए राष्ट्रपति पदक 
1़.  एल.पी. वर्मा, सीनियर स्टॉफ आफि सर नगर सेना मुख्यालय छत्तीसगढ़ रायपुर
2.  रामखिलावन साह, ला.ना. नगर सेना, धमतरी 
3.  कलीराम ध्रुव, ला.ना. नगर सेना, धमतरी
4.  दुलासिंह मंडावी, नायक नगर सेना राजनांदगांव
विशिष्ट सेवा के लिए राष्ट्रपति पदक
5.  बसन्त लाल शुक्ला, हवलदार नगर सेना बिलासपुर
महानिदेशक (जेल एवं होमगार्ड)  गिरधारी नायक ने पदक से सम्मानित नगर सेना विभाग के अधिकारियों-कर्मचारियों और जवानों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी है। 

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : सामान्य एवं विशिष्ट नागरिक के वोट का मूल्य बराबर-जिला न्यायाधीश
Posted Date : 26-Jan-2019 8:11:40 am

राष्ट्रीय मतदाता दिवस : सामान्य एवं विशिष्ट नागरिक के वोट का मूल्य बराबर-जिला न्यायाधीश

० जिले का प्रत्येक मतदाता मतदान करें-कलेक्टर रानू साहू
कांकेर, 25 जनवरी । जिले में आज 9वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया गया, जिसमें उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ., कैम्पस एम्बेसडर एवं असाधारण परिस्थित में मतदान करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री हेमंत सराफ नेे इस अवसर पर संबोधित करते हुए कहा कि लोकतंत्र में सभी नागरिकों को समान अधिकार प्राप्त है, धनी व्यक्ति एवं सामान्य नागरिक के वोट के महत्व में कोई अंतर नहीं होता। आप के वोट का भी वही मूल्य है जो एक धनी व्यक्ति का होता है। आप अपने अधिकार को पांच साल के लिए किसी अन्य व्यक्ति को सौंपते हैं, जिस व्यक्ति को यह अधिकार दे रहे हैं, वह योग्य होना चाहिए। न्यायाधीश श्री सराफ ने कहा कि अपने अधिकार को समझें, आप के द्वारा निर्वाचित प्रतिनिधि विधानसभा, लोकसभा में आप का प्रतिनिधित्व करते हैं। उन्होंने आगामी लोकसभा चुनाव में सभी मतदाताओं को अपने मताधिकार का प्रयोग करने की अपील किया। 
कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्रीमती रानू साहू ने कहा कि लोकतंत्र में जनता अपना मुखिया खुद चुनती है, जो निर्वाचन के माध्यम से संपन्न होता है। लोकतंत्र में सभी मतदाताओं की भगीदारी सुनिश्चित करने के लिए निर्वाचन आयोग द्वारा निरंतर प्रयास किये जा रहे है। मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने एवं मतदान का प्रतिशत बढ़ाने के लिए विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किये जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि कांकेर जिले के 80 प्रतिशत मतदाता मतदान में हिस्सा ले रही है, शेष 20 प्रतिशत मतदाताओं को भी मतदान के लिए जागरूक करें। कलेक्टर ने कहा कि जब दिव्यांग, नि:शक्त, बुजूर्ग व्यक्ति मतदान करने के लिए मतदान केन्द्र तक पहुंच सकते हैं, तो हम क्यों नहीं जा सकते। उन्होंने कहा कि मतदान के प्रति लोगों को जागरूक करने के लिए वर्ष 2011 से 25 जनवरी को राष्ट्रीय मतदाता दिवस का आयोजन किया जा रहा है। उल्लेखनीय है कि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी। इस अवसर पर भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त श्री सुनील अरोडा के संदेश का श्रवण भी किया गया। 
राष्ट्रीय मतदाता जगरूकता दिवस के अवसर पर आज उत्कृष्ट कार्य करने वाले बी.एल.ओ., कैम्पस एम्बेसडर एवं असाधारण परिस्थित में मतदान करने वाले मतदाताओं को सम्मानित किया गया। विधानसभावार बी.एल.ओ. पुरस्कृत किये गये, इनमें अंतागढ़ विधानसभा क्षेत्र से सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला पी.व्ही.-05 के श्री रंजीत कर, भानुप्रतापपुर विधानभा क्षेत्र से शिक्षक पूर्व माध्यमिक शाला झिटकाटोला श्री किशोर कुमार कोसमा तथा कांकेर विधानसभा क्षेत्र से सहायक शिक्षक प्राथमिक शाला गढ़पिछवाड़ी दिवानपारा के श्रीमती किरण गंजीर शामिल हैं, जिन्हें प्रशस्ति पत्र एवं 5-5 हजार रूपये नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।  निर्वाचन में उत्कृष्ट कार्य करने वाले कैम्पस एम्बेसडर को प्रशस्ति पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया, इनमें कुमारी चंचल गुप्ता, डेविड कुंजाम, कुमारी चुनिका साहू, कैलाश कुलदीप, कुमारी सुनीता यादव एवं चैनसिंह पुड़ो शामिल है। असाधारण परिस्थितियों में मतदान करने वाले मतदाता श्री रफीक मेमन, श्रीमती हमीदा खान, श्री उमरसिंह मण्डावी, श्रीमती बतीबाई पुजारी, कुमारी खोरिन शोरी, श्री भिखारी सिंह ठाकुर, श्री केजूराम पटेल, श्री वेदराम देवांगन, कुमारी सुरेखा नाग और श्री रामसिंह उसेण्डी को शाल एवं प्रशस्ति पत्र भेंट कर सम्मानित किया गया। विधानसभा निर्वाचन 2018 में मतदान पश्चात सेल्फीजोन में उत्कृष्ट सेल्फी लेने वाले मतदाताओं को भी इस अवसर पर एक-एक हजार रूपये नगद पुरस्कार से पुरस्कृत किया गया। भानुप्रतापपुर विधानसभा क्षेत्र के मतदान केन्द्र क्रमांक 122 प्राथमिकशाला भानबेड़ा के सेल्फी जोन से सेल्फी लेने वाले मतदाता श्री बीरबल पिपरे एवं मतदान केन्द्र 123 प्राथमिक शाला भानबेड़ा के मतदाता श्री पूरम चन्द्र नेवेन्द्र, मतदान केन्द्र क्रमांक 234 प्राथमिकशाला अरौद से श्री नियंता जायसवाल, मतदान केन्द्र क्रमांक 50 प्राथमिकशाला आमाकड़ा के श्री सुनील कुमार दर्रो तथा विधानसभा कांकेर के मतदान केन्द्र क्रमांक 47 प्राथमिकशाला महुरबंदपारा के निवेदिता वर्मा एवं हर्ष कुमार साहू, मतदान केन्द्र क्रमांक 60 जनकपुर वार्ड के श्री अवधेश लारिया, मतदान केन्द्र क्रमांक 156 से माध्यमिकशाला बादल के श्री नरेन्द्र कुमार नागवंशी और मतदान केन्द्र क्रमांक 52 अलबेलापारा वार्ड के मतदाता श्री रितेश कुमार नेवरा को उत्कृष्ट सेल्फी के लिए पुरस्कृत किया गया। कार्यक्रम में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण के सचिव श्रीमती अमृता दिनेश मिश्रा, अतिरिक्त पुलीस अधीक्षक कीर्तन राठौर,  उप जिला निर्वाचन अधिकारी उमाशंकर बंदे, कांकेर एस.डी.एम. सुश्री भारती चन्द्राकर, जिला शिक्षा अधिकारी टी.आर साहू, आदिवासी विकास विभाग के सहायक आयुक्त के.पी. ध्रुव भी उपस्थित थे। 

 छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारियों को पुलिस वीरता, विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पदक
Posted Date : 26-Jan-2019 8:10:27 am

छत्तीसगढ़ पुलिस के 25 अधिकारियों को पुलिस वीरता, विशिष्ट एवं सराहनीय सेवाओं के लिए पदक

रायपुर, 25 जनवरी । भारत शासन, गृह मंत्रालय, नई दिल्ली से प्राप्त जानकारी के अनुसार गणतंत्र दिवस, 2019 के अवसर पर महामहिम राष्ट्रपति द्वारा छत्तीसगढ़ पुलिस विभाग के 25 अधिकारियों को पुलिस वीरता पदक, विशिष्ट सेवा पदक एवं सराहनीय सेवा पदक से विभूषित किये जाने की घोषणा की गई है। इनकी सूची इस प्रकार है- 
पुलिस वीरता पदक:- 
 
01. आई.के.एलेसेला, भा.पु.से. पु0अ0ईओडब्ल्यू0 रायपुर 
02. मोहित गर्ग,भा.पु.से. पु0अ0 बीजापुर 
03. अनिल कुमार सोनी, अति.पुलिस अधीक्षक, नारायणपुर 
04. आकाश राव गिरपूंजे, एसडीओपी0 मानपुर, राजनंादगांव 
05. अब्दुल समीर खान, निरीक्षक, जिला राजनंादगंाव 
06. नीलेश पाण्डेय, निरीक्षक, जिला राजनांदगांव 
07. सोनल ग्वाला, निरीक्षक जिला रायपुर 
08. देवेन्द्र दर्रो, निरीक्षक जिला कोण्डागांव 
09. स्व.मूलचंद कंवर, उपनिरीक्षक जिला नारायणपुर 
10. स्व.पुष्पराज नागवंशी, उपनिरीक्षक, जिला कोण्डागांव 
11. प्रकाश राठौर, उपनिरीक्षक जिला बलरामपुर 
12. हनीफ खान, सहायक उपनिरीक्षक जिला बीजापुर 
13. संग्राम सिंह धु्रर्वे, सहायक उपनिरीक्षक जिला दंतेवाड़ा 
14. स्व.आदित्य शरण प्रताप सिंह, आरक्षक जिला दंतेवाड़ा 
विशिष्ट सेवाओं के लिए पुलिस पदक:-
01.  एस.एस.सोरी, भापुसे, पुलिस उप महानिरीक्षक, विशेष शाखा, पु0मु0, रायपुर
सराहनीय सेवाओं के लिए पुलिस पदक:-
01. श्रीमती मिलना कुर्रे, भापुसे, पुलिस अधीक्षक, रेल, रायपुर ।  
02. मनोज खिलारी, रापुसे, अति0 पुलिस अधीक्षक, एसीबी, रायपुर । 
03. नजमुस साकिब, रापुसे, उप पुलिस अधीक्षक, विशेष शाखा, पु0मु0, रायपुर । 
04. मोहन सिंह, कंपनी कमांडर, सीटीजेडब्ल्यू0कॉलेज कांकेर । 
05. इस्तेफन कुजूर, प्लाटून कमांडर, 15वीं वाहिनी, छसबल, बीजापुर ।
06. बलराम बघेल, सहायक उप निरीक्षक, थाना बेदरे, बीजापुर । 
07. ओंकार दास साहू, एपीसी0, 7वीं वाहिनी, छसबल, भिलाई । 
08. ताज खान, प्रधान आरक्षक-624, थाना बकरकट्टा, जिला राजनांदगांव । 
09. जुलेखा बेगम, प्रधान आरक्षक, विशेष शाखा, रायपुर ।
10. संजय सिंह बघेल, प्रधान आरक्षक, विशेष आसूचना शाखा, जिला राजनांदगांव 
      छत्तीसगढ़ राज्य के पुलिस महानिदेशक डी.एम.अवस्थी ने पदक से विभूषित सभी पुलिस अधिकारियों एवं उनके परिजनों को बधाई एवं शुभकामनाएं दी हैं। 
गणतंत्र दिवस के ठीक पहले नक्सलियों ने फेंके पर्चे, वाहनों में लगाई आग
Posted Date : 26-Jan-2019 8:09:43 am

गणतंत्र दिवस के ठीक पहले नक्सलियों ने फेंके पर्चे, वाहनों में लगाई आग

बलरामपुर, 25 जनवरी । जिले के चांदो थाना क्षेत्र के नहलु पाठ में बीती रात आगजनी की घटना हुई है। मौके पर से नक्सली पर्चे भी मिले है जिंसमे सडक़ निर्माण के कार्य को बंद कराए जाने का उल्लेख किया गया है।
दरसल जिले के चांदो से सबाग तक सडक़ निर्माण का कार्य किया जा रहा है और यह सडक़ निर्माण का कार्य लगभग पूर्णत: की ओर है और इसी सडक़ निर्माण में लगे 1 पोकलेन और 1 हाईवा को नक्सलियों ने निशाना बनाते हुए बीती रात आग के हवाले कर दिया है। गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व हुई इस घटना के बाद मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल पुलिस कप्तान टीआर कोशिमा के नेतृत्व में पहुँच चुकी  है।
बता दे की मौके पर से नक्सलियों के पीपुल्स लिब्रेशन फंट आफ इंडिया कमेटी के पर्चे मिले है..जिंसमे सडक़ निर्माण के कार्य को बंद किये जाने का उल्लेख किया गया है।
वही पुलिस अधीक्षक टीआर कोशिमा के मुताबिक यह आगजनी की घटना किसी शरारती हथियार बन्द तत्वों की हो सकती है। इस इलाके में पीएलएफ आई संगठन का वर्चस्व नही है..क्षेत्र में पुलिस सर्चिंग कर रही है..और जल्द ही इस घटनाक्रम के आरोपी पकड़े जाएंगे।

जुआं खेलते भाजपा नेता पकड़ाया, पुलिस ने जब्त की एक लाख 7 हजार
Posted Date : 26-Jan-2019 8:08:14 am

जुआं खेलते भाजपा नेता पकड़ाया, पुलिस ने जब्त की एक लाख 7 हजार

महासमुंद, 25 जनवरी । लंबे अर्से से जुआं अड्?डा के रूप में तब्दील अंबेडकर चौक में एक बार फिर सिटी कोतवाली पुलिस ने रेड मारी है। इस बार पुलिस ने भाजपा नेता को रंगे हाथ जुआं खेलते हुए जुआरियों के पास से एक लाख 7 हजार दो सौ रुपए जब्त कर कार्रवाई किया है।
बतादें कि तुमगांव रोड के शहर के ह्दय स्थल अंबेडकर चौक जहां लंबे समय से जुआं का अड्?डा संचालित है। पुलिस इस अड्?डे पर कई कार्रवाई कर चुका है। लेकिन यह अड्?डा जड़ सहित बंद नहीं हो पा रहा है। इसलिए कि इस अड्?डा का संचालन दबंग नेताओ द्वारा की जा रही है। यहां पर जुआं का अड्?डा होने के कारण यह चौक जुआं अड्?डा चौक के रूप में पहचान बना ली है।
पुलिस के अनुसार इस जुआं के रेड में भाजपा नेता प्रकाश चन्द्राकर, मेहुल सूचक, विनीत जैन महासमुंद, अमित दुआ, प्रवीण सोनी बागबाहरा, दीपक चन्द्राकर, चेतन चंद्राकर बेमचा को पुलिस रंगे 52 परी से जुआं खेलते हुए पकड़ा है।

देवी भागवत में आज - वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म*
Posted Date : 24-Jan-2019 1:44:38 pm

देवी भागवत में आज - वामन अवतार एवं कृष्ण जन्म*

रायगढ़/ भगवान श्री विष्णु जी ने राजा बलि की दानवीरता की परीक्षा लेने की सोंची,जब राजा बलि यज्ञ कर रहे थे तो उन्होंने वहाँ वामन अवतार में उपस्थित हो कर राजा बलि के समक्ष तीन पग धरती मांग ली,राजा ने सोंचा यह तो छोटा सा ब्राम्हण है और तीन पग होता ही कितना बड़ा है, वे तुरंत हा बोल दिए। अब राजा बलि से उन्होंने जल हाथ में लेकर संकल्प करवा लिया।और ज्यों ही वामन रूपी भगवान विष्णु ने अपना आकार बढ़ाया तो सभी लोग आश्चर्य चकित हो गये,उन्होंने एक पग में धरती और दूजे पग में आकाश को नाप दिया अब राजा बलि को पूछा कि तीसरा पग कहां रखु तो राजा ने बड़ी विनम्रता पूर्वक अपना सर आगे कर कहा कि प्रभु मेरे मस्तक पर धर दीजिए इतना सुन प्रभु मुस्काये और अपने वास्तविक रूप में आकर राजा बलि को आशीर्वाद दिया-उक्त उदगार श्री धाम वृन्दावन से पधारे वेद व्यास जी महाराज के मुखारबिंद से आज श्री वामन अवतार में उपस्थित भक्तों को कथा का श्रवण करवाते हुए कहा।
आज के कथा में लीलाधारी भगवान श्री कृष्ण जी का जन्मोत्सव भी बड़ी धूमधाम से मनाया गया। जहां एक नन्हे बालक को भगवान श्री कृष्ण के के रूप में सजाया गया था और सभी माताएं बहने,श्रद्धालुओं के द्वारा उन्हें पालने में झूला झुलाते हुए लीला का आनन्द प्राप्त किया।
भजन गायक सँजय अग्रवाल ने बांधा गायकी का अविरल रूप रायगढ़ शहर के सुप्रसिद्ध श्याम भजन गायक सँजय अग्रवाल ने कार्यक्रम के अंत मे माँ की महिमा का बखान बहुत ही मार्मिक स्वरूप में किया कि वहाँ उपस्थित सभी की आंखों में आँसू गए। उनके गायन से सभी श्रोताओं ने ताली बजा कर उनका उत्साह बढ़ाया।उन्होंने देवी माता का भजन,और कलयुग के साक्षात अवतार सालासर बालाजी श्री हनुमानजी का भजन गाकर भक्तों का मन मोह लिया। आजके कार्यक्रम में अग्रसेन सेवा संघ के अध्यक्ष मुकेश मित्तल, पंचमुखी हनुमान सेवा समिति के अध्यक्ष कृष्ण कुमार केशरवानी एवं श्री राम मंदिर बुजबधान तालाब स्थिति के आचार्य श्री 108 श्री ब्रम्हचारी जी महाराज का कथा स्थल पर विशेष रूप से हुआ।था।
जय श्री दुर्गा महिला मंडल की अध्यक्ष शशि शर्मा, कोषाध्यक्ष परमेश्वरी केशरवानी,सचिव वीणापाणि केशरवानी, शकुंतला गुप्ता, सरला ठेठवार, मीना बंसल,गीता केशरी, रीटा बंसल,नर्मदा अग्रवाल,प्रीति शर्मा,संध्या सरकार,रामकली जायसवाल,शिला गोपाल, कौशल्या बंसल,रुक्मणि मित्तल, भारती निषाद सहित सभी सदस्यों के आम जनता से विनम्र निवेदन किया है कि वे अधिक से अधिक संख्या में कथा स्थल दुर्गा मंदिर के प्रांगण केवडा बाड़ी बस स्टैंड में पहुंच कर देवी भागवत पुराण का श्रवण कर पुण्य के भागी बने।