छत्तीसगढ़

पूरे दुनिया में दिख रहा है स्टेडियम में चल रहे फ्लड लाइट टूर्नामेंट का स्कोरबोर्ड
Posted Date : 26-Jan-2019 8:23:40 am

पूरे दुनिया में दिख रहा है स्टेडियम में चल रहे फ्लड लाइट टूर्नामेंट का स्कोरबोर्ड

ऑनलाइन स्कोर बोर्ड वाला राज्य का बना पहला टूर्नामेंट 
स्टेडिम में शुरू हुआ फ्लड लाइट टूर्नामेंट
रायगढ़।   स्टेडियम का 15 साल का लंबा इंतजार खत्म हुआ। जैसे ही ग्रीन स्टार और एमसीसी वीवो के बीच टॉस हुआ स्टेडियम में फ्लड लाइट टूर्नामेंट की शुरुआत हो गई। कार्डिनल चार्जर्स द्वारा आयोजित किए जा रहे इस टूर्नामेंट की खास बात यह है कि सारे मैचों के स्कोर और स्कोर बोर्ड को ऑनलाइन दुनिया में कहीं से भी देखा जा सकता है। ऑन लाइन स्कोर वाला यह राज्य का पहला टूर्नामेंट है। आप मैच के लाइव स्कोर क्रिकहीरोज वेबसाइट पर देख सकते हैं।
उद्घाटन समारोह की मुख्य अतिथि कुमारी संध्या पाण्डेय थी। संध्या नेत्रहीन है बावजूद इसके वो लोगों में शिक्षा का अलख फैला रहीं है। संध्या को राष्ट्रपति के हाथों तक से सम्मान मिल चुका है। अपने क्षेत्र में हो रहे क्रिकेट मैच को लेकर पूरे कार्यक्रम के दौरान वो उत्साहित दिखीं। 
वहीं कार्यक्रम में अतिथियों में नगर निगम कमिश्नर विनोद पाण्डेय, निगम सभापति सलीम नियारिया, निगम नेता प्रतिपक्ष पंकज कंकरवाल, कांग्रेस के युवा नेता राहुल शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के जिलाध्यक्ष विकास केडिया, टूर्नामेंट के मार्गदर्शक विवेक रंजन सिन्हा मौजूद थे।  उद्घटान मैच में ग्रीन स्टार ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। एमसीसी वीवो की शुरुआत धीमी रही। लेकिन तीन ओवर्स के बाद सलामी बल्लेबाजों प्रदीप 5 (10) और आदित्य 5 (5) के नहीं चल पाने पर चौथे नंबर बल्लेबाजी करने आए अमित ने वीवो की टीम को संभाला और अंत तक डटे रहे। अमित ने 4 छक्कों और 1 चौके की मदद से 26 गेंदों में 35 रन बनाए।  एमसीसी ने ग्रीन स्टार को 72 रनों का लक्ष्य दिया। लक्ष्य का पीछा करने उतरी ग्रीन स्टार की टीम के सलामी बल्लेबाज संजू ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करना शुरू कर दिया। दोनों सलामी बल्लेबाज खरतनाक हो ही रहे थे कि 40 रन के कुल योग पर नवीन ने लल्ला को प्रदीप के हाथों कैच करा कर पवेलियन भेज दिया। लल्ला ने 16 रन बनाए। उसके बाद आए किसी भी बल्लेबाज ने दहाई तक का आंकड़ां भी नहीं छूआ। एक छोर से विकेट लगातार गिर रहे थे लेकिन दूसरी ओर संजू खूंटा गाड़े खड़े थे। संजू ने 21 गेंदों में सर्वाधिक 42 रन बनाए और आठवें ओवर में ग्रीन स्टार ने 72 रनों का लक्ष्य प्राप्त कर लिया। पूरे मैच में शानदार बल्लेबाजी करने वाले ग्रीन स्टार के संजू को मैन ऑफ द मैच चुना गया।
वहीं दूसरा मैच आरडीएफ रायगढ़ और बेलादुला के बीच खेला गया। बेलादुला ने टॉस जीतकर पहले फील्डिंग का फैसला लिया। आरडीएफ ने निर्धारित 10 ओवर में 5 विकेट खोकर 89 रन बनाए। टीम की ओर से रियाज अली ने महज 16 गेंदो में 32 रन बनाए। 90 रनों का पीछा करने उतरी बेलादुला की शुरुआत सधी हुई थी। लेकिन आरडीएफ के गेंदबाजों को खेल पाना बेलादुला के मुश्किल साबित हुआ। आरडीएफ के सभी गेंदबाजों ने जबर्दस्त प्रदर्शन किया और बेलादुला को महज 61 रन ही बनाने दिए। इस तरह आरडीएफ ने बेलादुला को 28 रनों से परास्त कर दिया। आरडीएफ के ऑल राउंडर शैलेष बोरकर को मैच में 23 रन बनाने और सधी गेंदबाजी करने के लिए मैन ऑफ द मैच चुना गया। टूर्नामेंट करा रही कार्डिनल चार्जर्स के अध्यक्ष अरुण उपाध्याय ने बताया कि उद्घाटन सत्र उनके लिए शानदार रहा। दोनों मैच अंत तक चले और रोमांच बना रहा। मुख्य अतिथियों ने भी खेल का जमकर मजा लिया। जैसे-जैसे रात हो रही थी दर्शकों की संख्या भी बढ़ रही थी। टूर्नामेंट के दूसरे दिन तीन मैच हैं। जिसमें लैलूंगा का मैच त्रिनिटी स्टार से, जिला पुलिस की टीम का अतरमुड़ा से और आखिरी मैच मारियो इलेवन का एलएम लायंस के साथ होगा।  
पतरापाली में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ का चल रहा आयोजन
Posted Date : 26-Jan-2019 8:22:44 am

पतरापाली में विश्व शांति ब्रम्ह यज्ञ का चल रहा आयोजन

समापन दिवस आज, होगा भंडारा 
रायगढ़।  पूर्व वर्ष की भांति इस वर्ष भी जिले के पूर्वांचल क्षेत्र में स्थित ग्राम पतरापाली पूर्व के महिमा लता आश्रम में विश्व शांति ब्रम्हा यज्ञ का आयोजन किया जा जा रहा है।  आयोजन का यह 13वां वर्ष है। 
इस संबंध में जानकारी देते हुए आयोजन समिति के सदस्यों ने बताया कि ग्राम पतरापाली पूर्व में विश्व शांति ब्रम्हा यज्ञ महिला बाल लीला का आयोजन किया गया है। इस आयोजन में मुख्य वक्ता साधु मदनदास, साधु नरसिंह दास एवं प्रवचन साधु कपीलेन्द्रर दास, साधु प्रभाकर दास, साधु दया दास, संचालन भक्त त्रिलोचन पटेल एवं भक्त बिरंची साहू बडे भाई का कार्यक्रमानुसार निश्चित किया गया है।  यह विश्व शांति ब्रम्हायज्ञ महिला बाल लीला  ब्रम्हावधुत विरेन्द्र कुमार एवं चितरंजन बबा महराज एवं तुला राम बाबा समस्त साधुगण के पावन सानिधन्य में संपन्न होगा। इस कार्यक्रम का आयोजन 24 जनवरी से प्रारंभ हो चुका है जो कि तीन दिनों तक चलेगा। इस आयोजन में शामिल होनें पूर्वांचल क्षेत्र के साथ-साथ जिले के अलग-अलग क्षेत्रों से श्रद्धालुगण यहां पहुंचते हैं और वृहद मेले का आयोजन किया जाता है। कार्यक्रम में शुरूआत में 24 जनवरी को कलश यात्रा निकाली गई वहीं आज 25 जनवरी को बाल लीला अर्पण धृताहुति नाम भवन प्रवचन का आयोजन 10 बजे से रात्रि 12 बजे तक हुआ। कार्यक्रम का समापन 26 जनवरी शनिवार को होगा इस दौरान यहां सुबह 9 बजे से 11 बजे तक प्रवचन उपरांत 11 से 12 बजे पूर्णाहूति पश्चात भक्तों के बीच महाप्रसाद का वितरण होगा। इस अवसर पर आयोजन समिति के साथ-साथ ग्राम पतरापाली पूर्व एवं समस्त क्षेत्रवासियों ने इस आयोजन में शामिल होनें रायगढ़ जिले वासियों से अपील की है।
खस्ताहाल सडक़ सुधारने आटो चालकों ने खुद उठाया बीडा
Posted Date : 26-Jan-2019 8:22:04 am

खस्ताहाल सडक़ सुधारने आटो चालकों ने खुद उठाया बीडा

जर्जर सडक़ से परेशान हैं धरमजयगढ़ नगर पंचायत के रहवासी 
रायगढ़।  धरमजयगढ़ नगरपंचायत की खस्ताहाल सडक़ों से परेशान ऑटो चालकों ने किया ऐसा काम किया की लोग देख कर रह गए अचंभित .दरअसल पूरे शहर में जगह जगह सडक़ो पर गढ्ढे से आवागमन में लोगो को परेशानी होती है साथ ही इस तरह के गड्ढे की वजह से अचानक से दुर्घटना भी घटित हो जाती है। नगर पंचायत को नगर के लोगो ने कई बार सडक़ के गढ्ढो को पाटने का आग्रह कर चुके है लेकिन तमाम कवायद के बाद कि नगर पंचायत के जिम्मेदार लोगों के कान में जूं तक नही रेंगी।
  ऐसे में नगर के पोस्टआफिस,गांधी चौक ,अस्पताल चौक व् बस सटैंड में ऑटो में मुरूम लाकर सडक़ में उभरे खड्ढो को किया भरने का कामज्.इनके इस सराहनीय कार्य से नगर की जनता को एक अच्छा सन्देश तो मिला ही है, साथ ही नगर के जनप्रतिनिधि तथा नगरपंचायत अधिकारी,कर्मचारियों के लिए बड़ी शर्म की बात भी है..ऑटो चालकों की माने तो नगर में सडक़ों की हालत बदतर हो गई है और स्थानीय प्रशासन नजरें घुमाएं बैठी है,ऐसे में जितना हो सके हम खुद सडक़ के खड्ढों को भरने की कोशिश में हैं ताकि हम सबको चलने में परेशानी व् किसी प्रकार की अनहोनी न हो ।बहरहांल नगर पंचायत के लगभग सभी वार्ड की सडक़ें खस्ताहाल हो चुकी हैं जिस पर लोगों का चलना दूभर हो गया है.ऑटो चालक द्वारा किए गए इस अनुकरणीय पहल के बाद नगर पंचायत के नुमाइंदों को गैरत दिखाना चाहिए और अपनी स्वार्थ को छोडक़र नगर की जनता के हित लोगों की समस्या पर भी ध्यान देना चाहिए। 
विधायक श्री प्रकाश नायक ने बालिकाओं को दिया सायकल
Posted Date : 26-Jan-2019 8:17:35 am

विधायक श्री प्रकाश नायक ने बालिकाओं को दिया सायकल

शुभकामनाएं देते हुए आगे बढऩे के लिए किया प्रोत्साहित 
रायगढ़/ रायगढ़ विधायक श्री प्रकाश नायक ने आज शासकीय हाईस्कूल रामभांठा में शासन के द्वारा संचालित सरस्वती सायकल योजना के अंतर्गत विद्यार्थियों को सायकल दिया। श्री प्रकाश नायक ने अपनी शुभकामनाएं देते हुए अच्छे से पढ़ाई करने के लिए बालिकाओं को प्रोत्साहित किया। उन्होंने कहा कि कल के भविष्य आप लोग ही है। आगे बढ़ते रहिए और अपने प्रदेश तथा देश का नाम रोशन करते रहिए। इस अवसर पर नगर निगम के सभापति श्री सलीम नियारिया, प्रदेश उपाध्यक्ष अल्प संख्यक विभाग के शेख ताजीम, पार्षद श्री शाखा यादव, श्रीमती अमृत जानकी काटजू, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी श्री अनिल साहू, व्याख्याता श्रीमती नीलिमा राजपूत, श्री नरेन्द्र कुमार पटेल, श्री रमेश साहू, श्री नरसिंग बघेल, मनोज चौबे, अशोक श्रीवास्तव, भीमसिंह ठाकुर, विद्यालय के 19 बालिकाओं को सायकल दिया गया। इनमें अनिता सिदार, भारती टंडन, आस्था लकड़ा, दीपा लहरे, किरण भारद्वाज, मनीषा कुमारी, मेनका यादव, पलक, प्रतिभा यादव, संगीता, संजना, सरोजिनी, श्वेता, सुमन, तमन्ना, उर्मिला, वर्षा, विद्या, सुमन शामिल है।   
वस्तु एवं सेवा कर के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित
Posted Date : 26-Jan-2019 8:16:33 am

वस्तु एवं सेवा कर के संबंध में एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित

रायगढ़/ किरोड़ीमल शासकीय कला एवं विज्ञान (स्वशासी)महाविद्यालय रायगढ़ में महाविद्यालय के वाणिज्य संकाय के तत्वाधान में गत दिवस वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी)पर एक दिवसीय कार्यशाला आयोजित की गई। कार्यशाला में उच्च शिक्षा क्षेत्रीय कार्यालय बिलासपुर के अतिरिक्त संचालक डॉ.एस.आर.कमलेश, प्राचार्य डॉ.के.एल.टाण्डेकर, एडवोकेट श्री विवेक सारस्वत, सीए श्री सुयोग शर्मा, सीए श्री अविनाश बेरीवाल, सीए श्री अमित अग्रवाल उपस्थित थे।
कार्यशाला के उद्घाटन सत्र में सरस्वती वंदना के पश्चात प्राध्यापक डॉ.अंजनी तिवारी ने मंचासीन अतिथियों का परिचय किया। प्राचार्य डॉ.के.एल.टाण्डेकर ने स्वागत उद्बोधन में कार्यशाला के मुख्य बिन्दु जीएसटी का भारतीय अर्थव्यवस्था के संदर्भ में चित्रण करते हुए उसके विभिन्न महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में जानकारी दी। अतिरिक्त संचालक डॉ.एस.आर.कमलेश ने कहा कि राष्ट्रीय उच्चतर शिक्षा अभियान (रूसा) एवं आईक्यूएएस के अंतर्गत आयोजित कार्यशाला में उपस्थित होना प्रसन्नता की बात है। उन्होंने कहा कि वे स्वयं न केवल इस महाविद्यालय के पूर्व छात्र रहे है बल्कि इसी महाविद्यालय में 22 वर्षो का अध्यापन कार्य अत्यंत सुखद स्मृति के समृद्ध कोष के रूप में संचित है। उन्होंने प्राचार्य डॉ.टाण्डेकर के नेतृत्व में महाविद्यालय के शैक्षणिक एवं शैक्षणेत्तर वातावरण में तीव्र गति से हो रहे बदलाव व विकास की सराहना की। उन्होंने कहा कि ऐसे आयोजन से रायगढ़ जिले का महाविद्यालयीन शैक्षणिक वातावरण छ.ग.राज्य के साथ-साथ संपूर्ण देश में अपनी पहचान बना सकेगा। उन्होंने जीएसटी पर आयोजित कार्यशाला को अत्यंत उपयोगी एवं समसामयिक निरूपित करते हुए कार्यशाला के संयोजक व वाणिज्य विभाग के अध्यक्ष डॉ.आनंद शर्मा सहित संपूर्ण महाविद्यालय परिवार को शुभकामनाएं दी। 
 जीएसटी विशेषज्ञ श्री विवेक सारस्वत के नेतृत्व में चार सदस्यीय विशेषज्ञ दल की उपस्थिति में प्रारंभ हुआ, जिसमें सर्वप्रथम सीए सुयोग शर्मा ने कार्यशाला के विषय प्रवर्तन के दायित्व का निर्वहन करते हुए जीएसटी की अवधारणा और इसके प्रमुख प्रावधानों की अत्यंत सरल से व्याख्या की। उन्होंने विश्व के विभिन्न देशों के साथ भारत के जीएसटी की तुलनात्मक करते हुए यह भी बताया कि अभी भारत में जीएसटी वन नेशन-वन टैक्स की अवधारण पर आधारित है। धीरे-धीरे जब वह वन प्रोडक्ट-वन टैक्स के रूप में भी आ जाएगा तब यह और भी अधिक लोकप्रिय एवं करदाताओं के लिए अभिप्रेरक सिद्ध होगी। इनके पश्चात टीम लीडर श्री विवेक सारस्वत ने स्वयं कम्प्यूटर तकनीक का प्रयोग करते हुए विषय की बारीकियों को स्पष्ट कर जीएसटी को अत्यंत बोधगम्य बना दिया। उन्होंने सभागार में उपस्थित प्रतिभागियों के साथ परस्पर संवाद की शैली में अपनी बातें रखने के साथ-साथ उनकी जिज्ञासाओं का भी समाधान किया। अन्य विशेषज्ञों में सीए श्री अविनाश बेरीवाल व सीए अमित अग्रवाल ने जीएसटी का भारतीय अर्थव्यवस्था पर प्रभाव, भारत में जीएसटी के क्रियान्वयन एवं उपस्थित चुनौतियों का वर्णन किया। कार्यक्रम के अंत में मुख्य अतिथि सहित चारों विषय विशेषज्ञों को प्रमाण-पत्र व स्मृति चिन्ह भेंट किया गया। इस अवसर पर जिले के समस्त शासकीय एवं अशासकीय महाविद्यालय के प्राचार्य, चेम्बर ऑफ कामर्स के पदाधिकारी, अधिवक्ता, चार्टर्ड एकाउन्टेंट्स, लेखापाल एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित थे। कार्यशाला का प्रभावी संचालन संयोजक डॉ.आनंद शर्मा ने किया। 
युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं-जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद
Posted Date : 26-Jan-2019 8:15:31 am

युवा मतदाता अपने मताधिकार का प्रयोग कर लोकतंत्र को मजबूत बनाएं-जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद

नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया गया
निर्वाचन एवं स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी एवं कैम्पस अम्बेसडर हुए सम्मानित 
रायगढ़/ राष्ट्रीय मतदाता दिवस कार्यक्रम आज पालीटेक्निक ऑडिटोरियम में जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद के मुख्य आतिथ्य में किया गया। उन्होंने उपस्थित युवाओं को देश के लोकतंत्र परम्पराओं की मर्यादाओं को बनाए रखने, स्वतंत्र, निष्पक्ष एवं शांतिपूर्वक निर्वाचन निर्भीक होकर धर्म, वर्ग, जाति, समुदाय, भाषा अथवा अन्य किसी प्रलोभन से प्रभावित हुए बिना अपने मताधिकार का प्रयोग करने का संकल्प दिलाया है। उन्होंने मतदाताओं को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि प्रजातंत्र को मजबूत करने के लिए अपने मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। श्री रमाशंकर प्रसाद ने नवीन मतदाताओं को इपिक कार्ड देकर सम्मानित किया। 
जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री रमाशंकर प्रसाद ने सरल शब्दों में लोकतंत्र की परिभाषा को परिभाषित करने के लिए युवा मतदाता नेहा तिवारी एवं गौरव सराफ की सराहना की। उन्होंने कहा कि कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने लोकतंत्र की विशेषता को सरल शब्दों में संदेश के रूप में युवाओं तक पहुंचाया है। हर व्यक्ति के लिए लोकतंत्र उतना ही महत्वपूर्ण है, चाहे वह सर्वोच्च पद आसीन व्यक्ति हो या एक साधारण काम करने वाला श्रमिक वर्ग हो। संविधान में सभी को अपने मताधिकार का प्रयोग करने का अधिकार दिया गया है। उन्होंने युवा वर्ग को प्रोत्साहित करते हुए कहा कि युवा मतदाता देश की दिशा और दशा तय करते है। योग्य प्रत्याशियों का चयन करके लोकतंत्र को मजबूत बनाएं।
कलेक्टर श्री यशवंत कुमार ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आज राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर अपर कलेक्टर श्री संजय दीवान ने मतदान के महत्व, स्वीप की गतिविधियां, लोकतंत्र की मजबूती के बारे में महत्वपूर्ण जानकारी दी। कलेक्टर ने कहानी के माध्यम से युवाओं को बताया कि क्लास में कैप्टन चुनते समय आपकी सहमति से ही कैप्टन चुना जाता है। उसी प्रकार मतदान के दिन आपके मताधिकार का प्रयोग से ही प्रदेश एवं देश को योग्य प्रत्याशी मिलते है, इसलिए युवा मतदाता अपना मताधिकार का प्रयोग जरूर करें। उन्होंने कहा कि लोकतंत्र एक विचारधारा है जिसके निर्णय लेने का अधिकार प्रत्येक नागरिक को दिया गया है। इस अवसर पर प्रथम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती गीता नेवारे, तृतीय अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्रीमती सरोज नंद दास, चतुर्थ अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मुकेश कुमार पात्रे, प्रथम अतिरिक्त न्यायाधीश वर्ग-1 श्री विवेक गर्ग, प्रथम व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-1 श्री अंशुल वर्मा, तृतीय व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 कु.सीमा कंवर, चतुर्थ व्यवहार न्यायाधीश वर्ग-2 कु. श्वेता बघेल, कोर्ट मैनेजर सुश्री निधि दुआ, सहायक कलेक्टर श्री मयंक चतुर्वेदी, जिला शिक्षा अधिकारी श्री आर.पी.आदित्य, डिप्टी कलेक्टर श्री दीपक निकुंज, बीएलओ, अधिकारी-कर्मचारी एवं युवा मतदाता बड़ी संख्या में उपस्थित थे। मंच संचालन प्राचार्य श्री राजेश डेनियल ने किया एवं आभार व्यक्त रायगढ़ एसडीएम श्री भागवत जायसवाल ने किया। 
पुलिस अधीक्षक श्री राजेश अग्रवाल ने युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस गणतंत्र दिवस के एक दिन पूर्व 25 जनवरी 2011 से मनाया जा रहा है। लोकतंत्र को मजबूत करने में मतदान का विशेष महत्व होता है। लोकतंत्र मजबूत होगा तो हमारा संविधान भी मजबूत होगा। उन्होंने कहा कि मुझे भारतीय मतदाता होने का गर्व है। संविधान में 18 साल से मतदान देने का अधिकार दिया गया है, ताकि लोकतंत्र एवं संविधान सफल हो और देश को विश्व गुरू के रूप में स्थापित कर सके।
राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर जिला निर्वाचन कार्य एवं मतदाता जागरूकता अभियान के तहत स्वीप कार्यक्रम में उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी-कर्मचारी, युवा कैम्पस अम्बेसडरों को प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया। इनमें उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री संजय कुमार दीवान, राज्य स्तरीय मास्टर टे्रनर श्री राजेश डेनियल, व्याख्याता श्री अनिल कुमार गुप्ता एवं सहायक परियोजना अधिकारी श्री भुवनेश्वर पटेल, ईव्हीएम टे्रनर प्रधान पाठक श्री सुशील कुमार गुप्ता, निर्वाचन पर्यवेक्षक श्री फकीर मोहन षड़ंगी एवं इसी तरह अन्य कर्मचारियों में श्री आर.के.दत्ता, श्री अजाम्बर सिंह चौधरी, श्री विभाष चन्द्र पाण्डेय, श्री हीरा लाल साहू, श्री सतीश नायक, श्री सी.राम महिलाने, श्री नितेश पुरसेठ, श्री पुस्कर पटेल, श्री निरंजन राठिया, श्री रामेश्वर साहू, श्री गणेश उरांव, श्री संतोष यादव, श्री वीरू राज सिदार, श्री जितेन्द्र राणा, किरोड़ीमल शासकीय पालीटेक्निक महाविद्यालय रायगढ़ के सहायक प्राध्यापक श्री लखन लाल यादव, बूथ लेवल आफिसर में सहायक पशु चिकित्सक क्षेत्र अधिकारी राजपुर लैलूंगा श्री जय नारायण सिदार, आंगनबाड़ी कार्यकर्ता श्रीमती अनिता नायक, श्री किशोर नायक राजेन्द्र कुमार पटेल एवं श्री गुजराज पटेल शामिल है। 
कैम्पस अंबेसडर में दीनानाथ शास्त्री, बजरंग देवांगन, कु.नम्रता चौहान, सूरज पटेल, भरतलाल कुर्रे, अमन मिश्रा, कु.शकुन्तला सतनामी, कु.सरिता सिदार, कु.पुष्पक पटेल, कु.नीतु साहू, संजन अग्रवाल, विनित त्रिपाठी, नवीन केरकेट्टा, धीरेन्द्र साहू, रूपेश्वर साहू, सुदेश भगत, सत्यनारायण, सुकेश राठिया, श्रवण सिदार, भोलाराम निराला, तेजराम, सुभांशु सिंह, आयुश, लेख नारायण, प्रमोद चंद्रा, विनय बैरागी, कु.कीर्ति सिंह, मीनल बेस, कु. मधु गनहर, अर्पणा शिवानी मेहर, दुर्गेश्वरी राठिया, कु.ज्योति प्रधान, कु.प्रीति विश्वास, कु.नमिता चौहान, कु.सुमन शर्मा, आरती प्रधान, कु.पूजा शर्मा, कु.लिपी वर्मा, कु.रेवती राठिया, ज्योति कुर्रे, प्रियंका प्रधान शामिल है। इसी तरह नवीन मतदाताओं में रिषभ तिर्की, रोकिन तिर्की, विनोद बरेठ, रितु दास, रिंकी दास, अमीरउल्ला खान, काजल विश्वास एवं निहारिका यादव शामिल है।