छत्तीसगढ़

3 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला, 3 पुलिस अफसरों को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया
Posted Date : 07-Mar-2019 11:46:14 am

3 डिप्टी कलेक्टरों का तबादला, 3 पुलिस अफसरों को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया

रायपुर, 07 मार्च । राज्य सरकार ने देर शाम 3 जिलों के डिप्टी कलेक्टरों का तबादला कर दिया, वहीं तीन पुलिस अफसरों को परिवहन विभाग भेजा गया है। इनमें दो अफसर वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी एवं एक क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाए गए है। 
राज्य सरकार द्वारा डिप्टी कलेक्टरों का जारी तबादला आदेशानुसार अवधराम टंडन को बिलासपुर से राजनांदगांव, अतुल विश्वकर्मा को दुर्ग को राजनांदगांव से दुर्ग एवं अरुण कुमार सोनकर को दुर्ग से कबीरधाम का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। वहीं जनपद पंचायत ब्राह्मणडीह जांजगीर-चांपा में पदस्थ मुकेश रावटे को राजनांदगांव का डिप्टी कलेक्टर बनाया गया है। 
इधर पुलिस अफसरों में दुर्ग अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक गोपीचंद मेश्राम को वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी के पद पर, अंशुमन सिसोदिया अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक सीएम सुरक्षा को भी वरिष्ठ क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी तथा शोएब अहमद खान उप पुलिस अधीक्षक एसीबी को क्षेत्रीय परिवहन अधिकारी बनाया गया है।

बस्तरवासियों के हित को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी नई औद्योगिक नीति - लखमा
Posted Date : 07-Mar-2019 11:45:27 am

बस्तरवासियों के हित को ध्यान में रखकर बनाई जाएगी नई औद्योगिक नीति - लखमा

0-बस्तर में औद्योगिक विकास की संभावनाओं पर आधारित
0-संगोष्ठी में बोले उद्योग मंत्री कवासी लखमा
0-सुकमा कृषि महाविद्यालय का किया शिलान्यास
0-उद्यमियों के प्रशिक्षण के लिए बनाया जाएगा आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र

रायपुर, 07 मार्च । वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री कवासी लखमा ने कहा कि बस्तर में प्रचुर मात्रा में उपलब्ध कृषि और वनोपजों के प्रसंस्करण और मूल्य संवद्र्धन के लिए यहां अधिक से अधिक लघु एवं कुटीर उद्योगों की स्थापना पर जोर दिया जाएगा। उन्होंने कहा कि इन उद्योगों की स्थापना में रुचि रखने वाले उद्यमियों को पूरी सहायता की जाएगी। कवासी लखमा आज जगदलपुर के कुम्हरावंड स्थित कृषि महाविद्यालय के सभागार में वाणिज्य एवं उद्योग विभाग द्वारा बस्तर चेम्बर ऑफ कामर्स के सहयोग से आयोजित ‘’बस्तर संभाग स्तरीय औद्योगिक विकास संगोष्ठी‘’ को संबोधित कर रहे थे। लखमा ने कहा कि वर्तमान में 2014 की औद्योगिक नीति चल रही है। इस वर्ष के अंत तक नई औद्योगिक नीति लाई जाएगी। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के नेतृत्व में गठित छत्तीसगढ़ की वर्तमान सरकार ने नई औद्योगिक नीति लाने के पूर्व उद्यमियों से चर्चा करने और उनकी सहूलियत के अनुसार औद्योगिक नीति बनाने का निर्णय लिया है। उन्होंने कहा कि बस्तर में उपलब्ध कृषि और वनोपज आधारित संसाधनों के प्रसंस्करण और मूल्य संवर्धन पर सरकार जोर दे रही है, जिससे यहां के अधिक से अधिक युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। इसके साथ ही यहां नगरनार में स्थापित एनएमडीसी के लौह एवं इस्पात संयंत्र के लिए आवश्यक सहायक उद्योगों की स्थापना में भी स्थानीय उद्यमियों को आगे आने का आह्वान किया। उन्होंने इन उद्योगों की स्थापना में इच्छुक स्थानीय उद्यमियों को सरकार द्वारा भरपूर सहयोग देने की बात भी कही। लखमा ने कहा कि नई औद्योगिक नीति के निर्माण के लिए उद्यमियों से सुझाव के लिए उद्योग विभाग की वेबसाईट में भी लिंक उपलब्ध है, जिसमें सुझाव दिए जा सकते हैं। लखमा ने कहा कि धुरागांव और सुकमा में खाद्य प्रसंस्करण केन्द्रों की स्थापना का कार्य पूरा कर लिया गया है। इसके साथ ही कोंडागांव में भी लगभग 105 करोड़ रुपए की लागत से मक्का प्रसंस्करण केन्द्र की स्थापना की जा रही है और इसका कार्य बहुत ही तेजी से चल रहा है। उन्होंने कहा कि बस्तर अंचल में उपलब्ध कृषि और वनोपज आधारित संसाधनों को देखते हुए यहां अनेक स्थानों पर लघु एवं कुटीर उद्योगों के माध्यम से स्थानीय युवाओं को रोजगार उपलब्ध करने के लिए सरकार इस दिशा में तेजी से कार्य कर रही है। मंत्री ने उद्योग स्थापना में रुचि रखने वाले युवाओं के प्रशिक्षण के लिए जगदलपुर और दुर्ग में पूर्व प्रधानमंत्री राजीव गांधी की स्मृति में आवासीय प्रशिक्षण केन्द्र के स्थापना की घोषणा की और कहा कि इन केन्द्रों में प्रशिक्षण का सम्पूर्ण व्यय शासन द्वारा वहन किया जाएगा। उन्होंने सुकमा कृषि महाविद्यालय का शिलान्यास भी इस कार्यक्रम में किया। इस अवसर पर वाणिज्य एवं उद्योग विभाग के प्रमुख सचिव मनोज कुमार पिंगुआ ने कहा कि बस्तर में औद्योगिक विकास की प्रबल संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि शासन ऐसे उद्योगों को प्रोत्साहित कर रही है, जो पर्यावरण को प्रभावित नहीं करते और युवाओं को भी अधिक रोजगार उपलब्ध कराते हैं। उन्होंने कहा कि बस्तर की बहुतायत जनता कृषि और वनोपज संग्रहण् के कार्य से जुड़ी है और यहां संसाधनों की भी कोई कमी नहीं है। यहां उपलब्ध कृषि और वन उत्पादों के उचित मूल्य के लिए इनका यहीं पर प्रसंस्करण किया जाना चाहिए, जिससे स्थानीय युवाओं को रोजगार प्राप्त हो सके। उन्होंने कहा कि नई औद्योगिक नीति बनाई जा रही है तथा ऐसे कार्यों में अमूमन विशेषज्ञों से राय ली जाती है, किन्तु शासन द्वारा स्थानीय उद्यमियों से चर्चा करने का निर्णय लिया, जिससे उनकी समस्याएं और सुझाव सामने आ सकें। उन्होंने कहा कि इस कार्य की पहल बस्तर संभाग से हुई है। उन्होंने कहा कि यह संगोष्ठी परिचर्चा पर आधारित होने के कारण अधिक प्रभावी साबित होगी। कार्यक्रम में बस्तर विकास प्राधिकरण के उपाध्यक्ष विक्रम मंडावी, जगदलपुर विधायक रेखचंद जैन, चित्रकोट विधायक दीपक बैज, नारायणपुर विधायक चंदन कश्यप, कोंडागांव विधायक मोहन मरकाम, अंतागढ़ विधायक अनूप नाग ने भी अपने विचार व्यक्त किए। इस अवसर पर चेम्बर ऑफ कॉमर्स के पदाधिकारी, संबंधित विभागों, वरिष्ठ प्रशासनिक अधिकारी मौजूद थे। 

विचाराधीन बंदी राजेश पटेल की मृत्यु पर दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ
Posted Date : 06-Mar-2019 1:31:53 pm

विचाराधीन बंदी राजेश पटेल की मृत्यु पर दण्डाधिकारी जांच प्रारंभ

आपत्ति एवं जानकारी 19 मार्च तक करें प्रस्तुत   
रायगढ़, 6 मार्च 2019/ कलेक्टर एवं जिला दण्डाधिकारी श्री यशवंत कुमार ने विचाराधीन बंदी आरोपी राजेश पटेल की 6 फरवरी 2019 को जिला चिकित्सालय रायगढ़ में मृत्यु होने पर दण्डाधिकारी जांच के आदेश दिए है। अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ श्री भागवत जायसवाल को जांच अधिकारी नियुक्त किया गया है। जांच अधिकारी द्वारा विचाराधीन बंदी की मृत्यु के संबंध में 4 बिन्दुओं पर जांच प्रारंभ कर दिया गया है। उक्त घटना की जांच के संबंध में यदि कोई व्यक्ति आपत्ति या जानकारी प्रस्तुत करना चाहे तो वे 19 मार्च 2019 को पूर्वान्ह 11 बजे तक न्यायालय अनुविभागीय अधिकारी एवं दण्डाधिकारी रायगढ़ कार्यालय में प्रस्तुत कर सकता है। नियत तिथि के पश्चात प्राप्त शपत्र पत्र/बयान आदि पर विचार नहीं किया जाएगा।  
अनुविभागीय दण्डाधिकारी रायगढ़ से प्राप्त जानकारी के अनुसार साकिन आमापाल डोंगरीडीपा, थाना चक्रधर नगर रायगढ़ के 60 वर्षीय विचाराधीन बंदी राजेश पटेल आ.स्व.कानूजी पटेल न्यायालय मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट रायगढ़ द्वारा जारी वारंट के तहत 20 दिसम्बर 2018 को जिला जेल रायगढ़ में प्रविष्ट हुआ था। विचाराधीन बंदी राजेश पटेल का स्वास्थ्य खराब होने से 5 फरवरी 2019 को उपचार हेतु जेल अभिरक्षा में स्व.लखीराम अग्रवाल स्मृति महाविद्यालय एवं कि.शा.जिला चिकित्सालय रायगढ़ भेजा गया, जहां चिकित्साधिकारी द्वारा परीक्षण पश्चात भर्ती किए जाने पर उपचार हेतु भर्ती रखा गया था, जिसकी उपचार के दौरान 6 फरवरी 2019 को सायं 3.50 बजे मृत्यु हो गई। 
जैमुड़ा में उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 7 मार्च तक आवेदन आमंत्रित
Posted Date : 06-Mar-2019 1:31:33 pm

जैमुड़ा में उचित मूल्य दुकान संचालन के लिए 7 मार्च तक आवेदन आमंत्रित

रायगढ़, 6 मार्च 2019/ खरसिया विकासखण्ड के ग्राम-जैमुड़ा में नवीन शासकीय उचित मूल्य दुकान संचालन हेतु 7 मार्च तक आवेदन आमंत्रित किया गया है। इच्छुक मार्केटिंग सोसायटी, आदिम जाति सेवा सहकारी समिति अथवा पंजीकृत महिला स्व-सहायता समूह तथा अन्य संस्था आबंटन हेतु पंजीयन की छायाप्रति तथा आवश्यक राशि बैंक खाते में जमा होने के प्रमाण-पत्र एवं समूह अथवा संस्थाओं द्वारा पारित प्रस्ताव संलग्न कर आवेदन 7 मार्च तक अनुविभागीय अधिकारी राजस्व कार्यालय खरसिया में जमा कर सकते है। 
निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र / डाकमत पत्र शाखा के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त
Posted Date : 06-Mar-2019 1:31:16 pm

निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण पत्र / डाकमत पत्र शाखा के लिए नोडल एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त

रायगढ़, 6 मार्च 2019/कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री यशवंत कुमार द्वारा आगामी लोकसभा निर्वाचन 2019 के लिए निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र/डाक मत पत्र शाखा हेतु नोडल अधिकारी एवं सहायक नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया था। उक्त गठित समिति में आंशिक संशोधन किया गया है। 
प्राप्त जानकारी के अनुसार निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र/डाकमत पत्र शाखा के अंतर्गत जिले में सेवा मतदाता, परोक्ष मतदान के लिए विकल्प चुनने वाले मतदाताओं से भिन्न (वर्गीकृत सेवा मतदाता), विशेष मतदाता, निवारण निरोध के अध्ययीन निर्वाचक, निर्वाचन ड्यूटी पर मतदाता और अधिसूचित मतदाताओं की सूची प्राप्त कर उन्हें डाकमत पत्र का आंकलन करना। संबंधितों को उपलब्ध कराने की व्वयस्था सुनिश्चित करना एवं निर्वाचन कर्तव्य प्रमाण-पत्र जारी करने हेतु डिप्टी कलेक्टर रायगढ़ श्री सरस्वती बंजारे, जिला रोजगार अधिकारी श्री प्रमोद जैन एवं डिप्टी कलेक्टर श्री ऋषिकेश तिवारी को नोडल अधिकारी बनाया गया है। इसी तरह भू-अभिलेख रायगढ़ के प्रभारी अधीक्षक श्री शिवकुमार पटेल, जिला योजना एवं सांख्यिकी कार्यालय रायगढ़ के सहायक सांख्यिकी अधिकारी श्री ए.टोप्पो एवं श्री रमेश कुमार बेहरा तथा भू-अभिलेख रायगढ़ के राजस्व निरीक्षक श्री रूपलाल सिदार को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।   
विजय केडिय़ा मीडिया मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य नियुक्त
Posted Date : 06-Mar-2019 1:30:40 pm

विजय केडिय़ा मीडिया मोनिटरिंग कमेटी के सदस्य नियुक्त

            रायगढ़। राज्य स्तरीय अधिमान्यता प्राप्त, पीटीआई के वरिष्ठ पत्रकार विजय केडिया को लोकसभा चुनाव में पेड न्यूज और मीडिया प्रमाणन पर निगरानी रखने के उद्देश्य से गठित मीडिया सर्टिफिकेशन एंड मोनिटरिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। यह नियुक्ति रायगढ़ जिले के कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी यशवन्त कुमार ने भारत निर्वाचन आयोग, नई दिल्ली के दिशा निर्देशों के अनुरूप की है। लोकसभा निर्वाचन 2019 के दौरान पेड न्यूज के संबंध में इलेक्ट्रॉनिक एवं प्रिंट मीडिया और सोशल मीडिया पर निगरानी रखने के उद्देश्य से गठित इस 12 सदस्यीय, जिला स्तरीय समिति के अध्यक्ष, कलेक्टर और उप संचालक, जनसंपर्क, सचिव होंगे। मुख्य कार्यपालन अधिकारी एवं जिले के समस्त एसडीएम, केंद्र  निदेशक आकाशवाणी एवं तुषार चौहान समिति के सदस्य है। यह शासकीय समिति लोकसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे प्रत्याशी एवं राजनीतिक दलों के विज्ञापन और चुनाव प्रचार संबंधित खबरों पर निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशों का पालन सुनिश्चित करेगी। इसके अलावा यह एमसीएमसी कमेटी मीडिया की निष्पक्षता, चुनावी कव्हरेज, चुनावी विश्लेषण और पेड न्यूज पर इलेक्ट्रॉनिक, प्रिंट एवं सोशल मीडिया पर सतत नजर रखेंगी। उल्लेखनीय है कि वरिष्ठ पत्रकार श्री केडिया इससे पहेले भी, विधानसभा चुनाव 2013 और लोकसभा चुनाव 2014 मे भी पेड न्यूज पर अंकुश लगाने के लिए गठित एमसीएमसी कमेटी के अशासकीय सदस्य थे।