छत्तीसगढ़

नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी  पर बन रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म का मुख्यमंत्री निवास में हुआ विमोचन
Posted Date : 07-Mar-2019 11:59:40 am

नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी पर बन रहे छत्तीसगढ़ी फिल्म का मुख्यमंत्री निवास में हुआ विमोचन

रायपुर, 07 मार्च ।  मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के महत्वाकांक्षी प्रोजेक्ट नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी अब छत्तीसगढ़ के फि ल्मकारों को भी रास आ रहा है और वे इस विषय पर फि ल्म बना रहे हैं। अंकुश देवांगन यूनीवर्सल फि ल्म स्टूडियोश भिलाई के नामचीन कलाकारों ने मुख्यमंत्री निवास में इस फि ल्म के नाम का विमोचन किया। इस दौरान लिम्का बुक ऑफ द वल्र्ड रिकार्ड होल्डर सुप्रसिद्ध कलाकार अंकुश देवांगन, प्रख्यात माडर्न आर्ट चित्रकार डी.एस. विद्यार्थी, मुंबई से आये युवा निदेशक-नीरज ग्वाल, लोकमंच उद्घोशिका रुपा साहू, मिसेज इंडिया कास्ट्यूम-शिखा साहू, रंगकर्मी व पार्षद-राजेन्द्र रजक, समाजसेवी-प्रवीण कालमेघ, वरिष्ठ रंगकर्मी-अनिमेश पसीने एवं प्रेमचंद साहू उपस्थित थे।
ज्ञात हो कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने विधानसभा चुनावों मे नरवा, गरवा, घुरवा, बाड़ी प्रोजेक्ट को बढ़-चढक़र प्रचारित किया था। खेती-किसानी को आर्थिक समृद्धि का आधार बनाने वाले इस रोजगार मूलक विषय ने लोगों में जादू का काम किया था और कांग्रेस ने करिश्माई रुप से छत्तीसगढ़ में अपनी सरकार बनाई थी। राहुल गांधी को भी यह कांसेप्ट काफ ी पसंद आया है और वे विभिन्न राज्यों में भूपेष बघेल को अपने साथ ले जाकर इन योजनाओं पर व्याख्यान देने कहते हैं। फि ल्म का स्क्रीप्ट लिखने वाले कलाकार अंकुष देवांगन ने बताया कि भले ही नरवा-घुरवा अपने नाम से देहाती लगता हो किन्तु यह एक साईंटिफि क सब्जेक्ट है। जिसे भूपेष बघेल ने पाटन क्षेत्र में पायलट प्रोजेक्ट के रुप में सफ ल करके दिखाया है अत: वे इसे ट्रू स्टोरी के तहत दर्शकों के समक्ष प्रस्तुत करेंगे। इस विषय पर उनका रिसर्च वर्क पूरा हो चुका है और फि ल्म शीघ्र ही फ्लोर पर आने की उम्मीद है। भिलाई के ही निवासी तथा वर्तमान में मुंबई में रह रहे युवा निदेशक-नीरज ग्वाल तथा अन्य समस्त कलाकारों ने माना कि इस विषय के वास्तविक धरातल पर कार्य करने से न सिर्फ छत्तीसगढ़ वरन देश भर में अमीरी-गरीबी के खाई को दूर किया जा सकता है। यह एक व्यापक दर्शन भी है जो बताता है कि केवल कुछ लोगों के पूंजीपति बन जाने से ही देश समृद्ध नहीं होगा वरन् गरीब, मजदूर, किसान और समग्र वर्ग के विकास में ही देष का विकास अंतर्निहीत है। कहानी के वैश्विक कंटेन को देखते हुए कलाकार इसे दो भाषाओं में बनाना चाहते हैं हिन्दी में इस फि ल्म का अलग नाम होगा। इसके अलावा कलाकार इसे अंतर्राष्ट्रीय पुरस्कारों तक ले जाने की भी उम्मीद रखते हैं। फिल्म के नाम विमोचन के दौरान मुख्यमंत्री ने कलाकारों से फि ल्म की कहानी के बारे में विस्तृत जानकारी ली तथा उन्हें पाटन जाकर प्रोजेक्ट का निरीक्षण करने को भी कहा ताकि वास्तविक तथ्य लोगों के समक्ष आ सके। साथ ही उन्होंने अच्छी फिल्म बनाने के लिए कलाकारों को षुभकामनाएं दी है तथा उम्मीद जताई है कि वे छत्तीसगढ़ की समृद्ध संस्कृति का प्रदर्शन करते हुए एक अच्छी पारिवारिक फि ल्म बनायेंगे।

अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार ,61पाव अंग्रेजी व 39 पाव देशी मदिरा जप्त
Posted Date : 07-Mar-2019 11:57:38 am

अवैध शराब के साथ 4 गिरफ्तार ,61पाव अंग्रेजी व 39 पाव देशी मदिरा जप्त

रायपुर, 07 मार्च । राजधानी में अवैध रुप से शराब बेचने वाले शराब कोचियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर उनके पास से 61 पाव अंग्रेजी व 39 पाव देशी मदिरा जप्त किया है। पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार झण्डा चौक पण्डरी एलआईसी बिल्डिंग पण्डरी के पास रवि कुमार 27 वर्ष पिता राजकुमार मिश्रा को मुखबिर की सूचना पर 28 अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। इसी तरह सुपेला जिला दुर्ग निवासी दुर्गेश देशमुख 28वर्ष पिता कृष्णा देशमुख को कटोरातालाब सिन्धी धर्मशाला के पास 30 पाव अवैध देशी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। वहीं पुरानी बस्ती थाना अंतगर्त पाखर घुघवा अमलेश्वर निवासी पवनु जोशी 50 वर्ष पिता स्व.बेनकु जोशी को भाठागांव बाजार के पास मुखबीर की सूचना पर पुलिस ने तलाशी के दौरान 9 पाव देशी शराब पाये जाने पर अधेड़ को गिरफ्तार किया है। एवं पुरानी बस्ती भाठागांव निवासी मोतीराम सोनकर 45 वर्ष पिता स्व.झुरुराम सोनकर को भाठागांव में बोरी में रखे 33 पाव अवैध अंग्रेजी शराब के साथ गिरफ्तार किया है। सभी आरोपियों के खिलाफ पुलिस ने धारा 34-2 आबकारी एक्ट के तहत कार्रवाई की गई है। 

महिला एवं बाल विकास विभाग के 17 अधिकारियों का तबादला
Posted Date : 07-Mar-2019 11:56:43 am

महिला एवं बाल विकास विभाग के 17 अधिकारियों का तबादला

रायपुर, 07 मार्च । राज्य शासन ने महिला एवं बाल विकास विभाग के 10 प्रशासनिक अधिकारियों एवं जिला महिला एवं बाल विकास के 7 अधिकारियों का तबादला आदेश जारी किया है। 
महिला एवं बाल विकास के अवर सचिव विजया खेस्स के हस्ताक्षर युक्त जारी आदेशा के अनुसार सुरेश सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रायपुर से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास बिलासपुर, अशोक कुमार पांडेय जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, दुर्ग से जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास, रायपुर, श्रीमती किरण सिंह जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला बिलासपुर से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला दुर्ग, राजेन्द्र कश्यप जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला कोरबा से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला मुंगेली, एल.आर. कच्छप, जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला कबीरधाम से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं विकास जिला बस्तर, संजुला शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला मुंगेली से उप संचालक, क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर जिला बिलासपुर, आनंद किसपोट्टा, जिला कार्यक्रम अधिकारी  को जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला बस्तर से जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला, कोरबा। अजय शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला दंतेवाड़ा से प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला कांकेर, हेमराम राणा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को प्रभारी जिला कार्यक्रम महिला एवं बाल विकास जिला कांकेर से प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला बालोद एवं राजकुमार जाम्बुलकर, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला बालोद से प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला बेमेतरा पदस्थ किया गया है। 
इसी प्रकार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारियों में मनोज सिन्हा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को प्रभारी जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला बेमेतरा से जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला-दुर्ग,  अतुल परिहार जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला- कबीरधाम से जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला सुकमा, सुश्री शैल ठाकुर, जिला महिला एवं  बाल विकास अधिकारी को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला बस्तर से संकाय सदस्य क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षम संस्थान बस्तर जिला बस्तर, सुश्री आभा गुरुद्वान जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला दुर्ग से संकाय सदस्य क्षेत्रीय महिला प्रशिक्षण संस्थान बिलासपुर जिला बिलासपुर, चन्द्रशेखर मिश्रा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला बालोद से जिला महिला बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला कांकेर विजेन्द्र सिंह ठाकुर जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी, महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद से जिला महिला एवं बाल विकास महिला एवं बाल विकास जिला-दंतेवाड़ा एवं सुधाकर बोदले, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी को जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला सुकमा से जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी महिला एवं बाल विकास जिला महासमुंद में पदस्थ किया गया है। 

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए सरकार ने गठित की कमेटी
Posted Date : 07-Mar-2019 11:55:10 am

नक्सल प्रभावित क्षेत्रों के आदिवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए सरकार ने गठित की कमेटी

रायपुर, 07 मार्च । राज्य शासन ने प्रदेश के नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में अनुसूचित जनजाति वर्ग के रहवासियों के विरूद्ध दर्ज प्रकरणों की समीक्षा के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) ए.के. पटनायक छग उच्च न्यायालय बिलासपुर की अध्यक्षता में कमेटी का गठन किया है। इस कमेटी में अन्य 6 सदस्यों को शामिल किया गया है। 
राज्यपाल के आदेशानुसार सामान्य प्रशासन विभाग के अवर सचिव द्वारा जारी आदेश के अनुसार कमेटी में सदस्यों के रूप में महाधिवक्ता, अतिरिक्त महाधिवक्ता छग उच्च न्यायालय बिलासपुर, अपर मुख्य सचिव छग शासन गृह विभाग, सचिव छग शासन आदिम जाति, अनुसूचित जाति वि. विभाग, पुलिस महानिदेशक छग रायपुर, महानिदेशक जेल (नक्सल ऑपरेशन प्रभारी) एवं आयुक्त बस्तर संभाग जगदलपुर को शामिल किया गया।  

 पाली महोत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा स्टॉल लगाकर दी गई विधिक जानकारी
Posted Date : 07-Mar-2019 11:54:27 am

पाली महोत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा द्वारा स्टॉल लगाकर दी गई विधिक जानकारी

कोरबा 7 मार्च । जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण कोरबा श्री राकेश बिहारी घोरे, के निर्देशानुसार चार एवं पांच मार्च को जिला प्रशासन द्वारा आयोजित पाली महोत्सव में जिला विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा जरूरतमंद व्यक्तियों को विधिक जानकारी दिये जाने के प्रयोजनार्थ स्टॉल लगाया गया। 
स्टाल में फलेक्स के माध्यम से अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम 2012, घरेलु हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005, कामकाजी महिलाओं का यौन उत्पीडऩ, छत्तीसगढ़ टोनही प्रताडऩा अधिनियम, मध्यस्थता एवं लोक अदालत, जनोपयोगी लोक अदालत, न्याय सबके लिये न्याय पाने का सभी को समान अधिकार, छ.ग. टोनही प्रताडऩा अधिनियम संबंधी एवं वर्ष 2019 में आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत की तिथि एवं लोक अदालत के लाभ संबंधी जानकारी युक्त फलेक्स, पोस्टर - सूचना का अधिकार, रैगिंग एक्ट, बाल विवाह विधि के ज्ञान से नवा बिहान, लिंग परीक्षण एवं भ्रूण हत्या कानूनी अपराध है, संविधान मानव अधिकार से संबंधित पोस्टरों की प्रदर्शनी स्टॉल के माध्यम से किया गया।
स्टॉल में आने वाले व्यक्तियों को लैंगिक अपराधों से बालको का संरक्षण अधिनियम घरेलु हिंसा से महिलाओं की सुरक्षा अधिनियम 2005, महिलाओं के कानूनी अधिकार, विधिक सेवा योजनाएं एवं लोक अदालत, उपभोक्ता संरक्षण अधिनियम, रैंिगग एक्ट, समान पारिश्रमिक अधिनियम 1976, पीडि़त क्षतिपूर्ति योजना, बालको से संबंधित कानूनी प्रावधान, सूचना का अधिकार, मध्यस्थता एवं नि:शुल्क विधिक सेवा योजना संबंधी पाम्पलेट, एवं वरिष्ठ नागरिकों के अधिकार एवं सरल कानूनी किताब का वितरण करते हुये जागरूक किये जाने का प्रयास किया गया तथा आगामी 9 मार्च दिन शनिवार को आयोजित होने वाले नेशनल लोक अदालत के संबंध में जानकारी प्रदान की गई।

स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर एसईसीएल द्वारा 21 करोड़ मंजूर
Posted Date : 07-Mar-2019 11:47:14 am

स्वास्थ्य मंत्री की पहल पर एसईसीएल द्वारा 21 करोड़ मंजूर

0 मरीजों के साथ ही मेडिकल कॉलेज के छात्रों को मिलेगा लाभ
रायपुर, 07 मार्च । बिलासपुर स्थित छत्तीसगढ़ आयुर्विज्ञान संस्थान (सिम्स) में मरीजों को जल्द ही एडवांस सिटी स्कैन और एम.आर.आई. मशीनों से जांच की सुविधा मिलने लगेगी। स्वास्थ्य मंत्री टी.एस. सिंहदेव की पहल पर इन दोनों मशीनों के लिए एस.ई.सी.एल. ने सी.एस.आर.  मद से 21 करोड़ रूपए मंजूर किए हैं। इस राशि से सिम्स में 125 स्लाइस क्षमता की एडवांस सिटी स्कैन मशीन और तीन टेसला क्षमता की एम.आर.आई. मशीन स्थापित की जाएगी। अस्पताल में इन दोनों मशीनों के लगने के बाद मरीजों को सिटी स्कैन और एम.आर.आई. जांच के लिए बाहर नहीं जाना पड़ेगा। बिलासपुर मेडिकल कॉलेज के विद्यार्थी भी अध्ययन और जांच के लिए इन मशीनों का उपयोग कर सकेंगे। सिम्स में लंबे समय से इन दोनों मशीनों की जरूरत महसूस की जा रही थी। स्वास्थ्य मंत्री की पहल से अब शीघ्र ही वहां यह दोनों मशीनें लग जाएंगी।