छत्तीसगढ़

अस्पतालों में बेड उपलब्धता की जानकारी रियल टाइम में करें अपडेट-कलेक्टर भीम सिंह
Posted Date : 07-May-2021 5:02:17 pm

अस्पतालों में बेड उपलब्धता की जानकारी रियल टाइम में करें अपडेट-कलेक्टर भीम सिंह

कलेक्टर सिंह ने कोविड प्रबंधन पर ली समीक्षा बैठक
रायगढ़, 7 मई2021/ कलेक्टर भीम सिंह वीडियो कान्फ्रेंसिंग से स्वास्थ्य विभाग व कोविड अस्पताल संचालकों की बैठक ली। कलेक्टर सिंह ने कहा कि सभी अस्पतालों को अपने यहां उपलब्ध बेड की जानकारी का रियल टाईम अपडेशन अनिवार्य रूप से करना है। इसके लिए जैसे कोई मरीज डिस्चार्ज होता है तो उसकी जानकारी तत्काल पोर्टल में अपडेट करने के निर्देश दिए। जिससे अस्पतालों में उपलब्ध बेड की अद्यतन जानकारी नियमित रूप से मरीजों व परिजनों को मिल सके। उन्होंने इसकी लगातार मॉनिटरिंग के निर्देश भी दिए।
कलेक्टर सिंह ने बैठक में जिले में संचालित ऑक्सीजन बेड की समीक्षा की। उन्होंने कहा कि सिलेंडर युक्त ऑक्सीजन बेड की संख्या बढ़ाने फ्लोमीटर्स अभी पर्याप्त मात्रा में आ रहे है। उन्होंने केआईटी में ऑक्सीजन बेड बढ़ाकर 350 और सारंगढ़ मंगल भवन में 50 बेड का तत्काल संचालन शुरू करने के लिए कहा। उन्होंने कहा कि इसके पश्चात खरसिया और धरमजयगढ़ में ऑक्सीजन सुविधायुक्त बेड बढ़ाये जायेंगे। कलेक्टर सिंह ने निजी अस्पताल संचालकों से बारी-बारी उनके अस्पताल में बढ़ाये जा रहे ऑक्सीजन बेड की जानकारी ली। उन्होंने सभी को पूरी तेजी से ऑक्सीजन बेड बढ़ाने के निर्देश दिये।
कलेक्टर सिंह ने केआईटी, मेडिकल कालेज व सारंगढ़ में बढ़ाये जा रहे ऑक्सीजन बेड के अनुसार डॉक्टर्स, मेडिकल तथा अन्य स्टाफ  बढ़ाने के निर्देश सीएमएचओ डॉ.केशरी को दिये। उन्होंने बताया कि शासन स्तर से अतिरिक्त 20 डॉक्टर्स की पोस्टिंग रायगढ़ जिले के लिए की गयी है। जिन्हें अगले तीन दिनों में जॉइनिंग करना है। इसके साथ ही भर्ती किये जा रहे नर्सेज व अन्य स्टाफ की पोस्टिंग अस्पतालों की जरूरत के अनुसार तत्काल करते जाएं। कलेक्टर सिंह ने सभी अंतर्राज्यीय बार्डर्स की सतत् निगरानी करने के लिये कहा। इसके लिये पर्याप्त संख्या में टीम लगाने के निर्देश दिये साथ ही बार्डर्स पर जांच व क्वारेंटीन के लिये शासन के निर्देशों का पूरी गंभीरता से पालन करने के लिए निर्देशित किया। बैठक में कलेक्टर सिंह ने क्वारेंटीन सेंटर्स में सभी जरूरी मूलभूत सुविधाओं का समुचित प्रबंध रखने के निर्देश दिए। उन्होंने अधिकारियों को क्वारेंटीन सेंटर्स का नियमित निरीक्षण करने के लिए कहा। इसके साथ ही उन्होंने अंतर्जिला आवागमन के लिए पास जारी किये जा रहे है तो पासधारियों द्वारा गाइडलाइन्स का पालन किया जा रहा है अथवा नही इसकी भी जांच करने के निर्देश दिए। बैठक में सारंगढ़ में मरीजों की संख्या के अनुसार एम्बुलेंस की संख्या बढ़ाने की बात आयी। इस पर कलेक्टर सिंह ने सीएमएचओ डॉ. केशरी को सारंगढ़ में अतिरिक्त एम्बुलेंस उपलब्ध कराने के निर्देश दिए। जिससे मरीजों की शिफ्टिंग जल्द हो सके साथ ही इसका लाभ बरमकेला और पुसौर को भी मिल सके।
इस दौरान एडीएम राजेन्द्र कटारा, सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल, अपर कलेक्टर आर.ए.कुरूवंशी,सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केशरी, नगर निगम आयुक्त आशुतोष पाण्डेय, निजी हॉस्पिटल के संचालक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी मौजूद रहे।
टेस्ट के दौरान करें मोबाइल नंबर वेरिफिकेशन
कलेक्टर सिंह ने कई व्यक्तियों द्वारा टेस्टिंग के दौरान सही मोबाइल नंबर नही देने की बात पर टेस्टिंग सेंटर्स में आने वाले व्यक्तियों के मोबाईल नंबर का वेरीफिकेशन अनिवार्य रूप से करने के निर्देश दिये। इसकी नियमित रिपोर्टिंग करने के लिए भी निर्देशित किया। जिससे रिपोर्ट पॉजिटिव आने पर समय पर कांटेक्ट ट्रेसिंग का कार्य हो सके। उन्होंने लैब इंचार्ज से कहा कि नियत समय के भीतर टेस्टिंग रिपोर्ट मिल जाये इस व्यवस्था से काम करें। 
होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वालों पर दर्ज कराए एफआईआर
कलेक्टर सिंह ने होम आईसोलेशन की अच्छे से मॉनिटरिंग व फालोअप करने के निर्देश दिये। घर के बाहर लाल निशान अनिवार्य रूप से बनाने व होम आइसोलेशन का उल्लंघन करने वालों पर एफआईआर करने के निर्देश दिये। कलेक्टर सिंह ने रिपोर्ट आने के पश्चात उनकी हॉस्पिटल में शिफ्टिंग का काम समय से हो इसके लिये कंट्रोल रूम से समन्वय कर अस्पतालों में उपलब्ध बेड की अद्यतन स्थिति की जानकारी रखने व शिफ्टिंग के पूर्व संबंधित अस्पताल को सूचित करने के निर्देश दिये। 
स्वास्थ्य योजनाओं का लाभ नही देने वाले अस्पतालों पर होगी कार्यवाही
बैठक के दौरान यह बात सामने आयी है कि निजी कोविड अस्पताल डॉ.खूबचंद बघेल स्वास्थ्य योजना तथा आयुष्मान भारत के तहत हितग्राहियों की कार्ड ब्लाकिंग नहीं कर रहे हैं। कलेक्टर सिंह ने इस पर नाराजगी जताते हुये सभी अस्पताल संचालकों से कहा कि पात्र हितग्राहियों को योजना का लाभ दें। अन्यथा अस्पताल पर कड़ी कार्यवाही की जायेगी। मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को इसके लिये टीम बनाकर अस्पतालों की जांच करने के निर्देश दिये।
उद्योगों संचालकों को बनाना होगा क्वॉरेंटाइन सेंटर
Posted Date : 07-May-2021 5:01:39 pm

उद्योगों संचालकों को बनाना होगा क्वॉरेंटाइन सेंटर

जिले के उद्योग संचालकों को कोविड प्रोटोकोल एवं गाइड लाइन का पालन करने के कलेक्टर भीम सिंह ने दिये निर्देश
रायगढ़, 7 मई2021/ जिले के अंतर्गत संचालित सभी उद्योगों को अपने उद्योग परिसर में ही बाहर से आने वाले मरीजों मजदूरों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर बनाना होगा। जिले मे कोरोना संक्रमण को फैलने से रोकने उद्योगों को कोविड प्रोटोकोल एवं गाइडलाइन का पूर्ण रूप से पालन करना होगा।
उक्त बातें कलेक्टर भीम सिंह ने आज जिले के उद्योग संचालकों की वर्चुअल बैठक में कहीं। कलेक्टर भीम सिंह ने जिले के वर्तमान कोरोना संक्रमण की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि दूसरे राज्य से मजदूर विभिन्न उद्योगों में आते हैं। इससे कोरोना संक्रमण तेजी से फैलने की बातें सामने आ रही है। इसमें उद्योग संचालकों को उद्योग परिसर के अंदर ही क्वॉरेंटाइन सेंटर का निर्माण करना होगा। इसमें दूसरे राज्य से आने वाले मजदूरों द्वारा 72 घंटे के भीतर की आरटीपीसीआर जांच रिपोर्ट लाना होगा, यदि रिपोर्ट नेगेटिव है तो उनसे सीधा कार्य लिया जा सकता है, लेकिन यदि रिपोर्ट नहीं है तो उन्हें 7 दिनों के लिए क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने की व्यवस्था करनी होगी। इसी तरह लक्षण युक्त मजदूरों की जांच कराने और उन्हें होम आइसोलेशन या अस्पताल में एडमिट कराने की व्यवस्था करनी होगी। 
कलेक्टर सिंह ने लक्षण वाले मजदूर को अलग सेंटर और सामान्य मजदूरों को अलग क्वॉरेंटाइन सेंटर में रखने के निर्देश दिए। कलेक्टर सिंह ने कहा कि जिले के उद्योग संचालकों का हमेशा से ही सहयोग मिलता रहा है। इस महामारी काल में भी उद्योग संचालकों से सहयोग की अपेक्षा है। बैठक के दौरान कुछ उद्योग संचालक तराईमाल एवं पूंजीपथरा में कोरोना जांच सेंटर खोलने की मांग की, जिस पर कलेक्टर सिंह ने सीएमएचओ डॉ.एस.एन.केसरी को जांच सेंटर स्थापित करने के निर्देश दिए। इसी तरह कुछ उद्योग संचालकों ने कुछ मात्रा में उद्योगों को भी ऑक्सीजन सिलेंडर की सप्लाई करने की मांग की, जिस पर कलेक्टर सिंह ने वर्तमान परिदृश्य को देखते हुए ऑक्सीजन सिलेंडर सप्लाई प्रतिबंधित रखने और आने वाले दिनों में इसकी खपत की समीक्षा कर जरूरत के हिसाब से शासन के निर्देश अनुरूप कार्य करने की बात कही। बैठक में जिले के प्रमुख उद्योगों के अधिकारी, जिला उद्योग प्रबंधक उइके सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

 

पंचायत सचिव श्रीमती भेषमती मांझी निलंबित
Posted Date : 07-May-2021 5:00:45 pm

पंचायत सचिव श्रीमती भेषमती मांझी निलंबित

रायगढ़, 7 मई2021/ सीईओ जिला पंचायत डॉ.रवि मित्तल ने ग्राम पंचायत शाहपुर, जनपद पंचायत धरमजयगढ़ की ग्राम पंचायत सचिव श्रीमती भेषमती मांझी को शासन की महात्वाकांक्षी योजना नरवा, गरवा, घुरवा एवं बाड़ी के कार्य में उदासीनता बरतने, अपने कर्तव्यों के निर्वहन में लापरवाही एवं उच्चाधिकारियों के आदेशों का पालन नहीं करने के कारण तत्काल प्रभाव से निलंबित किया है। निलंबन अवधि में इनका मुख्यालय कार्यालय जनपद पंचायत धरमजयगढ़ निर्धारित किया गया है।  

 

सुभाष चौक के पास हुई उठाईगिरी का खुलासा... ट्रक ड्राइवर से लूटपाट व उठाईगिरी को आरोपियों की कबूल
Posted Date : 07-May-2021 5:00:13 pm

सुभाष चौक के पास हुई उठाईगिरी का खुलासा... ट्रक ड्राइवर से लूटपाट व उठाईगिरी को आरोपियों की कबूल

रायगढ़। पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह के मार्गदर्शन में जिला पुलिस द्वारा लॉकडाउन का जिले में सख्ती से पालन कराया जा रहा है वहीं इस बीच घटित अपराधिक घटनाओं के आरोपियों को जेल भेजने का सिलसिला लगातार जारी है।
लॉकडाउन का सख्ती से पालन कराने में व्यस्त कोतवाली पुलिस के लिए अच्छी खबर यह थी कि इस बीच शहर में कोई बड़ी वारदात घटित नहीं हुई। कोतवाली टीआई मनीष नागर व स्टाफ पूरे शिद्दत व सेवा भाव से जरूरतमंदों की मदद के साथ कोविड गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरुद्ध नियमत: कार्यवाही की जा रही थी। इसी बीच कल दिनांक 06.05.2021 के रात्रि करीब 11:00 बजे कोतरारोड रेलवे क्रॉसिंग के पास  ट्रेलर (एनएल 01 एबी 8506) का ड्राइवर दीप रंजन कुमार मेहता (24 साल) से मोटरसाइकिल (सीजी13 एई- 3356) में सवार तीन अज्ञात आरोपी 20,000 रुपए उसके कपड़े, आधार कार्ड डीजल कार्ड जो ट्रेलर केबिन में रखे हुये थे, लूटकर भाग गए। कोतवाली थाने में अज्ञात आरोपियों के विरुद्ध अपराध क्रमांक 628/2021 धारा 392, 34 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कर मात्र 12 घंटे के भीतर मनीष नागर व हमराह स्टाफ द्वारा तीनों अज्ञात आरोपी- नरेश साहू, मुकेश मैत्री, विश्वनाथ चौहान निवासी दीनदयाल कालोनी रायगढ़ को हिरासत में लिया गया। आरोपियों से घटना में प्रयुक्त बाइक एवं ड्रायवर से लूटे रकम 4,000 रुपए एवं ड्रायवर के कपड़ों को जप्त किया गया। 
थाना प्रभारी एवं स्टाफ द्वारा आरोपियों से अलग-अलग पूछताछ करने पर आरोपीगण नरेश साहू और विश्वनाथ चौहान फ्लिपकार्ट कंपनी के डिलीवरी ब्वॉय से दिनांक 11/03/2021 को बड़े रामपुर के पास नकदी रकम 80,000 रुपए की लूटपाट करना  कबूल किये। घटना के संबंध में प्रार्थी सत्यम चौहान निवासी रामभांठा के रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपियों के विरूद्ध अप.क्र. 357/2021 धारा 392,34 दर्ज किया गया था। प्रकरण की विवेचक उप निरीक्षक मानकुंवर सिदार द्वारा आरोपियों से लूटी रकम में से 3,000 रूपये आरोपियों के मेमोरेण्डम पर जप्त किया गया है ।
पूछताछ के क्रम में आरोपियों से शहर के बीचों-बीच सुभाष चौंक, विशाल बुटिक के पास एक महिला के डिक्की से रूपये की उठाईगिरी का खुलासा हुआ है। विवेचक उप निरीक्षक नंदलाल पैंकरा द्वारा तीनों आरोपियों से पृथक-पृथक पूछताछ करने पर आरोपी मुकेश मैत्री निवासी दीनदयाल कालोनी रायगढ़ द्वारा अकेले घटना को दिनांक 15/10/2020 को विशाल बुटिक के पास से घटित करना कबूल किया है, जिसमें मिले 2 लाख 40 हजार रूपये में से शेष बचे 15,000 नगद रूपये विवेचक द्वारा बरामद किया गया है। घटना के संबंध में प्रार्थीया रेणु मिंज निवासी ग्राम भेलवाटिकरा रायगढ़ के रिपोर्ट पर अप.क्र. 773/2021 धारा 379 भादवि अज्ञात आरोपी के विरूद्ध दर्ज किया गया था जिसमें आरोपी मुकेश मैत्री की गिरफ्तारी की गई है। 
इस प्रकार तीनों आरोपीगण1-नरेश साहू उर्फ पूर्णाचंद पिता स्व0 ईश्वर लाल 24 साल 2- विश्वनाथ चौहान पिता स्व0 बुधराम चौहान 26 साल 3- मुकेश मैत्री पिता गरूण मैत्री 26 साल तीनों  निवासी वार्ड क्रमांक 06 दीन दयाल कालोनी रायगढ़ को दो लूट एवं उठाईगिरी(चोरी) के अपराध में गिरफ्तार किया गया है, आरोपियों को कल रिमांड पर भेजा जावेगा। आरोपियों से तीनों मामले में नकदी रकम 22,000 रूपये की जप्ती की गई है।
उक्त प्रकरण के खुलासे में थाना प्रभारी मनीष नागर , उपनिरीक्षक नंदलाल पैंकरा, उपनिरीक्षक मान कुमार, सहायक उपनिरीक्षक दिलीप बेहरा , आरक्षक उत्तम सारथी, मनोज पटनायक, हेमप्रकाश सोन  की सराहनीय भूमिका रही है।

 

सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाला एक आरोपी गया जेल और भी है कतार में
Posted Date : 07-May-2021 4:59:55 pm

सोशल मीडिया पर वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक जानकारी फैलाने वाला एक आरोपी गया जेल और भी है कतार में

रायगढ़। आपदा के इस समय सोशल मीडिया प्लेटफार्म को जिले के पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह आमलोगों तक मदद एवं जागरूकता फैलाने का सशक्त माध्यम बताते हैं। इसके विपरीत मंदबुद्धि के कुछ अक्षम्य व्यक्ति महामारी के समय लोगों को दिग्भ्रमित कर सबसे कारगर मानी जाने वाली कोविड वैक्सीन को लेकर भ्रामक जानकारियां सोशल मीडिया में फैलाई जा रही है। ऐसे फेसबुक अकाउंट, ट्विटर हैंडल तथा व्हाट्सएप नंबरों पर जांच एजेंसियां निगाह रखे हुये हैं।  
रायगढ़ जिले की बात की जाए तो हाल ही में रायगढ़ छत्तीसगढ़ नाम से बनी फेसबुक आईडी में लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक पोस्ट फेसबुक पर डाली जा रही थी जिसे संज्ञान में लेते हुए एसपी संतोष सिंह द्वारा साइबर सेल को फेसबुक आईडी का पता लगाने की जिम्मेदारी दिए। साइबर सेल की टीम द्वारा फेसबुक आईडी के आईपी एड्रेस और उस आईपी एड्रेस पर चलाने वाले मोबाईल नम्बर का पता लगाया गया है, जिसके बाद एसपी रायगढ़ के निर्देशन पर कोतवाली टीआई मनीष नागर व स्टाफ रायगढ़ छत्तीसगढ़ फेसबुक आईडी के अकाउंट होल्डर आरोपी आशीष ठेठवार निवासी दरोगापारा रायगढ़ को हिरासत में लेकर थाना लाए। आरोपी के पास से जप्त मोबाइल में 18 अलग-अलग फेसबुक आई एक्टिव थी जो - रायगढ़ छत्तीसगढ़, मिस्टी पटेल, सुरभि मिश्रा, सुजाता यादव, रिचा यादव, रश्मि साहू, डॉ कविता यादव, डॉ आराधना साहू, सुजाता ठाकुर, नेहा गुप्ता, डॉक्टर निशा, स्वाति यादव, निशा गोपाल, चंचल अग्रवाल जैसे छद्म नामों का उपयोग कर आरोपी द्वारा बनाया गया था। आरोपी आशीष ठेठवार से टीआई नागर कड़ी पूछताछ किये तो आरोपी बताया कि वह पहले महिलाओं के नाम से फेसबुक में आईडी बनाता है महिला यूजर देख जब कई लोग जुड़ जाते हैं तो उस आईडी का यूजर नेम चेंज कर उसमें मनमाने ढंग से पोस्ट डाला करता था। ऐसा ही बनाई गई फेसबुक आईडी रायगढ़ छत्तीसगढ़ जिसमें करीब 4200 फ्रेंड हैं, मिष्टी पटेल नाम से बनी आईडी में करीब 2700 लोग फ्रेंड लिस्ट में जुड़े हुए हैं। इसके पास बनाए गए सभी फेसबुक आईडी में लगभग 3000-3000 लोग जुड़े हुए हैं। अपने फेसबुक आईडी से लगातार वैक्सीनेशन को लेकर भ्रामक व तथ्यहीन जानकारियां पोस्ट कर रहा था जिसे पुलिस अधीक्षक द्वारा संज्ञान में लिया गया। सायबर सेल को कार्यालय कलेक्टर रायगढ़ से मिस्टी पटेल के फेसबुक अकांउट होल्डर पर कार्यवाही के लिये आवेदन प्राप्त हुआ है।  
आरोपी आशीष ठेठवार पिता विनोद ठेठवार उम्र 32 वर्ष मस्ता गली दरोगापारा थाना कोतवाली रायगढ़ स्थानीय बैंक में प्राइवेट जॉब करना बताया है। कोतवाली थाने में आरोपी के विरुद्ध 269, 270 भादवि का अपराध पंजीबद्ध किया गया है। आरोपी पर पृथक से धारा 151 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही कर जेल दाखिल किया गया है। उक्त कार्यवाही में टीआई मनीष नागर, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, दुर्गेश सिंह, महिला प्रधान समुंद रनकर (कोतवाली) की सराहनीय भूमिका रही है। साइबर सेल प्रभारी बताएं कि ऐसे भ्रामक जानकारी फैलाने वाले को लेकर कलेक्टोरेट रायगढ़ से अन्य आवेदन प्राप्त हुए हैं जिन्हें जांच में रखा गया है। शीघ्र ही ऐसे भ्रामक जानकारी फैलाने वाले और आरोपियों तक साइबर सेल की टीम पहुंचेगी।
एडिशनल एसपी रायगढ़ द्वारा सोशल मीडिया यूजर को किसी भी फेसबुक पेज, फ्रेंड रिक्एस्ट को एप्सेप्ट करने के पूर्व उसकी तस्दीकी करना आवश्यक बताये हैं। उन्होंने बताया कि यदि ऐसे किसी पेज में जुड़े हैं, जिनसे गलत व भ्रामक खबरें प्रसारित की जा रही हो, तो ऐसे खबरों को शेयर या फॉरवर्ड करने से बचें , उन सोसल प्लेटफॉर्म या पेज से हट जाना की बेहतर होता है।

 

कंटेनमेंट जोन में लगाई गई रस्सी व लकडिय़ों को फेंकने पर तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
Posted Date : 07-May-2021 4:59:31 pm

कंटेनमेंट जोन में लगाई गई रस्सी व लकडिय़ों को फेंकने पर तीन व्यक्तियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

छाल। बीते 6 मई को पुलिस अधीक्षक संतोष सिंह द्वारा थाना, चौकी प्रभारियों की ली गई वर्चुअल मीटिंग में कंटेनमेंट जोन में नियमों की अनदेखी करने वालों पर सख्त कार्यवाही के निर्देश दिये थे, निर्देशों के पालन में छाल टीआई विवेक पाटले द्वारा कंटेनमेंट जोन चन्द्रशेखरपुर ऐडू में बेरिकेट में लगे लकडी, रस्सी को हटाकर कोविड-19 गाइडलाइन का उल्लंघन करने वालों के विरूद्ध ग्राम पंचायत सचिव द्वारा दिये गये आवेदन पत्र पर आरोपियों के विरूद्ध धारा 269,260,34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर तीनों आरोपियों को गिरफ्तारी की गई है। 
जानकारी के अनुसार ग्राम पंचायत चन्द्रशेखरपुर ऐडू को प्रशासन के द्वारा दिनांक 28.04.21 को कन्टेन्टमेंन्ट जोन घोषित किया गया है, जिसका पालन करते हुये ग्राम के सरपंच एवं अन्य ग्रामीणों द्वारा गांव के मुख्य मार्ग में रस्सी, लकडी लगाकर बेरिकेट बनाया गया है जिसे गांव के सनत राठिया पिता चुरन सिंह राठिया, दानी राम राठिया पिता छोटू राम राठिया, डमरूधर राठिया द्वारा दिनांक 05.05.21 को शाम 04:00 बजे अनावश्यक रूप से बेरिकेट में लगे लकडी, रस्सी को हटाये यह जानते हुए कि गांव में कोरोना महामारी फैला हुआ है। आरोपियों पर थाना छाल में अप.क्र. 87/2021 धारा 269,270,34 भादवि कायम कर तीनों आरोपियों की गिरफ्तारी की गई है। 
पुलिस अधीक्षक के निर्देशों पर थाना प्रभारी छाल द्वारा क्षेत्र के कंटेनमेंट एरिया ग्राम छाल, बोजीया, नवापारा, ऐडु व अन्य आसपास के गांव में ग्रामीणों को लॉकडाउन के नियमों का पालन करने कंटेनमेंट एरिया एवं होम आइसोलेशन के नियमों का कड़ाई से पालन करने की समझाइश दी गई है, साथ ही गांवों में कोटवारों से मुनादी कराई जा रही है।