छत्तीसगढ़

रायगढ़ पुलिस समर्पण अभियान के तहत सिनीयर सिटीजनों का रख रही ख्याल
Posted Date : 08-May-2021 5:38:42 pm

रायगढ़ पुलिस समर्पण अभियान के तहत सिनीयर सिटीजनों का रख रही ख्याल

रायगढ़। दिनांक 06/05/2021 को वर्चुअल मीटिंग में एसपी संतोष सिंह द्वारा सभी थाना क्षेत्रान्तर्गत जरूरतमंदों की भोजन एवं ड्राई राशन वितरण किये जाने की जानकारी लिये एवं प्रभारियों को जरूरतमंदों या अन्य किसी को खाद्य सामग्री के अलावा मेडिकल सुविधा अथवा किसी प्रकार की समस्या के लिये कॉल या सम्पर्क करे तो उसकी यथासम्भव मदद मुहैया कराये जाने निर्देशित किया गया था। साथ ही पुलिस अधीक्षक द्वारा सभी प्रभारियों को कहा गया कि वे रायगढ़ पुलिस द्वारा समर्पण अभियान के तहत रजिस्ट्रेशन किये गये 1524 सिनीयर सिटीजनों से सम्पर्क करें, स्वयं मिले, उनका हालचाल जाने एवं उनकी भोजन, हेल्थ या किसी अन्य प्रकार की समस्या हो तो उनका तत्काल निराकरण किया जावे, जिसकी जानकारी उन्हें तथा नोडल अधिकारी ट्राफिक डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल को नोट कराई जाये।
समर्पण अभियान के जिला नोडल अधिकारी डीएसपी पुष्पेंद्र बघेल बताये कि वर्चुअल मीटिंग में एसपी संतोष सिंह सर द्वारा सभी थाना, चौकी प्रभारीगण को "समर्पण अभियान" के तहत रजिस्ट्रेशन किये गये 1524 सिनीयर सिटीजनों से भेंट कर उनका कुशलक्षेम जानने, उन्हें जरूरत की सामाग्री उपलब्ध कराने कहा गया था जिस पर सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत निवासरत सिनीयर सिटीजन से प्रभारीगण मिले। उनमें ड्राई फूड, मास्क का वितरण किया गया है।  उन्हें संक्रमण को देखते हुए उन्हें घरों में रहने तथा मेडिकल, दवाईयों या अन्य किसी प्रकार की सहायता पर गांव के सरपंच, पंच या परिचित से पुलिस हेल्प डेस्क के नम्बर 94791-93208 अथवा संबंधित थाना प्रभारी को फोन कर जानकारी देने कहा गया है जिससे उन्हें शीघ्र सुविधा दी जा सके। 
डीएसपी ट्राफिक बताये कि पुलिस अधीक्षक महोदय के मार्गदर्शन पर सोशल पुलिसिंग के जरिये लॉकडाउन के समय से जिला पुलिस अनेक प्रकार से लोगों को राहत पहुंचाने का कार्य कर रही है। सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जरूरतमंदों, असहाय, सडक़ों तथा दूकानों के बाहर आश्रय करने वालों को "पुलिस हेल्प डेस्क" से प्रतिदिन रेडू-टू-इट पैकेट प्रदाय किया जा रहा है। सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जरूरतमंदों के अलावा भी कई घरों में सूखा राशन का वितरण लगातार किया जा रहा है। थाना प्रभारीगण इसके अलावा भी लोगों की मेडिकल हेल्प व अन्य आवश्यक वस्तुएं उपलब्ध कराई जा रही है। पिछले दिनों पुलिस चौकी प्रभारी जूटमिल टीआई अमित शुक्ला द्वारा समर्पण अभियान के जरूरतमंद बुजुर्गों से भेंट कर उनकी आवयश्कताएं पूछा गया और उन्हें सूखा राशन के साथ भाप मशीन(वेपोराइजर) देकर उन्हें भाप लेने का तरीका बताया गया।
थाना प्रभारी चक्रधरनगर निरीक्षक अभिनव कांत सिंह एवं थाना स्टाफ समर्पण अभियान के तहत जोड़े गये वृद्धजनों के साथ वृद्धा आश्रम एवं मुकबधिर बच्चों के आश्रम में जाकर राशन एवं खाद्य सामग्री के साथ मास्क, सेनीटाइजर प्रदान किया गया है। थाना प्रभारी द्वारा उन्हें करोना से बचाव के सुरक्षा विकल्प बताया गया। 
इसी प्रकार सभी थानाक्षेत्र अन्तर्गत जिला पुलिस अपनी सामाजिक जिम्मेदारी निभाते हुए समर्पण अभियान के निराश्रित एवं वृद्धजनों को सुखा राशन, मास्क प्रदाय कर उनका कुशलक्षेम जाना जा रहा है।

ऊंचाई से गिरने पर श्रमिक की मौत, जेएसपीएल के एसएमएस-2 कुलिंग डक्ट की घटना
Posted Date : 08-May-2021 5:37:47 pm

ऊंचाई से गिरने पर श्रमिक की मौत, जेएसपीएल के एसएमएस-2 कुलिंग डक्ट की घटना

मर्ग जांच पर घटना के जिम्मेदार कम्पनी मैनेजर, असि. मैनेजर, ठेकेदार और सुपरवाईजर पर एफआईआर दर्ज
रायगढ़। थाना कोतरारोड के मर्ग क्र. 27/2021 धारा 174 जा0फौ0 के मृतक प्रदीप कुमार प्रधान पिता मनोज प्रधान उम्र 26 साल साकिन किरोडीमलनगर पतरापाली थाना कोतरारोड की जांच पर पाया गया कि प्रदीप कुमार प्रधान, एसएलवी इंजीनियरिंग वर्कस कंपनी के ठेकेदार सतीष नायक के अंडर में जेएसपीएम कंपनी पतरापाली के एसएमएस 2 के डक्ट लाईन में लायेन्सर का काम करता था। दिनांक 21.04.2021 के रात्रि 8.00 बजे प्रदीप ड्यूटी पर गया था, जेएसपीएल कंपनी के मैनेजर निशांत, असि. मैनेजर अविनाश आर्य, आमिल सोहेल, ठेकेदार सतीष नायक के सुपरवाईजर बाटागोड कृष्णा के देखरेख में कुलिंग डक्ट में संजय अग्रवाल, प्रदीप दोनों सेप्टी सुरक्षा हेतु बेल्ट पहने बगैर 22 से 25 मीटर उचाई में चढ कर डक्ट पाईप अंदर घुस कर पाईप कटिंग का काम कर रहे थे, तभी तकरीबन 9.40 बजे प्रदीप प्रधान का पैर फिसल जाने से पाईप अंदर से 22-25 मीटर उंचाई से चेम्बर डक्ट पर गिरने से उसके सिर में गंभीर चोट आई जिसे ईलाज के लिये जिंदल अस्पताल एम्बुलेंस से भेजा गया, जहां डाक्टर प्रदीप को चेक कर मृत घोषित किया गया। पीएम रिपोर्ट में मृतक की मृत्यु उंचाई से गिरने से सिर में गंभीर चोट लगने से मृत्यु होना लेख किये है। मर्ग जांच पर जेएसपीएल कंपनी के मैनेजर निशांत, असि. मैनेजर अविनाश आर्य, आमिल सोहेल, सुपरवाईजर बाटागोड कृष्णा एवं कारखाना प्रंबधन के द्वारा लापरवाहीपूर्वक बिना सेप्टी सुरक्षा के प्रदीप (मृतक) को काम करवाने से दुर्घटना घटित हुई। घटना के संबंध में आरोपियों के विरूद्ध  अपराध धारा 287, 304(ए), 34 भादवि के तहत अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया है।

बेवजह घूमने वालों को थाना प्रभारी करा रहे सडक़ पर शारीरिक परिश्रम
Posted Date : 08-May-2021 5:37:24 pm

बेवजह घूमने वालों को थाना प्रभारी करा रहे सडक़ पर शारीरिक परिश्रम

कहीं घंटों चौक में खड़े रहने का मिला दंड, कहीं समझाइश से बात बनी
रायगढ़ । कोरोना कफ्र्यू में बेवजह सडक़ों पर घूम रहे युवाओं को थाना प्रभारी व स्टाफ जुर्माने के साथ दुबारा नियमों का उल्लंघन नहीं करने की शपथ दिलाकर सडक़ पर शारीरिक परिश्रम कराया जा रहा है जिससे उन्हें सबक मिल सके।  राजपत्रित अधिकारीगण भी प्रतिदिन चौंक चौराहों में स्टाफ के साथ व्यवस्था बनाते एवं अनावश्यक घूम रहे लोगों को समझाईश देते नजर आ रहे है। आज सुबह एसडीओपी सारंगढ़ जितेन्द्र खुंटे एवं थाना सारंगढ़ स्टाफ द्वारा अनावश्यक आवाजाही कर रहे लोगों से पूछताछ कर घंटों चौंक की पहरेदारी करने का दंड दिये। रात्रि सीएसपी अविनाश सिंह ठाकुर, डीएसपी अंजु कुमारी केवड़ाबाड़ी चौंक पर कोतवाली पुलिस के साथ आने-जाने वालों से पूछताछ कर बेवजह घूम रहे रहे लोगों के चालान कटवाये।  जूटमिल टीआई अमित शुक्ला प्रतिदिन की तरह अपने क्षेत्र में अपने स्टाफ के साथ फुट पेट्रोलिंग कर बहानेबाजों को सडक़ पर शारीरिक परिश्रम करने का दंड दिये। 
शहर के साथ ग्रामीण क्षेत्रों में भी पुलिस लॉकडाउन का पालन कराने में सक्रिय दिखी। ग्राम भ्रमण करते छाल टीआई विवेक पाटले मुख्य मार्ग में निकले लोगों से उनके आवाजाही का कारण पूछे, सही कारण पर उन्हें मास्क देकर घरों में रहने की सलाह दिये वहीं बहानेबाजों को  कान पकडऩे पड़े।
शारीरिक परिश्रम, जुर्माने के साथ समझाईश के जरिये भी लोग नियमों का पालन कर रहे हैं। कल सुबह चौकी प्रभारी खरसिया उप निरीक्षक नंद किशोर गौतम द्वारा एक जगह खड़े होकर फल, सब्जी बेचने वालों को चौकी लेकर आये, जिनकी आर्थिक स्थिति देखकर जुर्माना न कर कड़ी समझाइश देकर छोडे , जिसके बाद ठेलेवाले घूम-घूम कर फल, सब्जियां बेचते देखे गये। चौकी प्रभारी जोबी द्वारा तेंदूपत्ता संग्रहण का कार्य कर रहे, ग्रामीणों को समझाइश दिए जाने पर फिजिकल डिस्टेंसिंग का पालन कर तेंदूपत्ता संग्रहण के कार्य में ग्रामीण लग गए।
वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा कर बाबूलाल बोले टीका ही कोरोना से निजात पाने का है सहारा
Posted Date : 07-May-2021 5:03:23 pm

वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा कर बाबूलाल बोले टीका ही कोरोना से निजात पाने का है सहारा

बिना भ्रमित हुए लगवाना चाहिए कोविड का टीका 
रायगढ़, 7 मई2021/ महामारी कोरोना संक्रमण दोबारा लौट चुका है। इसके रोकथाम के लिए शासन-प्रशासन द्वारा कई कदम उठाते हुए निरंतर प्रयास किया जा रहा है। ऐसे में हम सभी को धैर्य एवं सूझबूझ के साथ आगे बढक़र कोरोना वायरस को समाप्त करने के लिए प्रयास करना है। टीकाकरण के बारे मे किसी प्रकार की भ्रातियां व संदेह से दूर रहते हुए सभी पात्र लोगों को कोविड वैक्सीन लगवानी चाहिए, ताकि इससे संक्रमण से सुरक्षा हो और कोरोना वायरस को फैलने से रोका जा सकता है।
तमनार में निवासरत बाबूलाल निषाद एवं उनकी पत्नी श्रीमति रामकुमारी निषाद ने आज तमनार के हाईस्कूल में कोरोना वैक्सीन की दूसरी डोज लगवा ली। वे दोनों पति-पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ है। 
        बाबूलाल निषाद कहते है कि पिछले साल से चारों तरफ  जब कोरोना महामारी सुनने को मिलता था तब से मन एक डर से बना रहता था। आखिर ये कोरोना बीमारी हैं क्या? उस समय वैक्सीन की चर्चा हो रही थी, लेकिन आया नहीं था और तब से हमें वैक्सीन का इंतजार था कि कब वैक्सीन आये और इस बीमारी से हमें छुटकारा मिले। उन्होंने बताया कि हम परिवार में पांच लोग रहते है और किसी को भी यह बीमारी न तो पिछले साल हुई और न ही इस साल। क्योंकि जब से इस बीमारी के बारे में सुने तब से शासन द्वारा जारी होती रही गाईडलाईन को परिवार के सभी सदस्य पालन करते आये हैं। जब पिछले साल भी लॉकडाउन लगा तो हम अनावश्यक बाहर नहीं निकले, अगर निकलना भी पड़ा तो हमेशा मास्क लगाये, कहीं बाहर से आते तो तुरंत नल के पास जाकर हाथों को साबुन से धोते उसके बाद घर के अंदर जाते थे। इन सभी एहतियातों का पालन हम सभी घरवाले किये। इस साल जब टीका लगना चालू हुआ तो कई लोग भ्रमित भी कर रहे थे कि टीका मत लगवाओ लेकिन हमने किसी की बात नहीं मानी और हम दोनों ने जाकर टीका लगवाया। आज दूसरा डोज भी लग गया है। मैं और मेरी पत्नी पूरी तरह से स्वस्थ है। हमारे में मन एक आत्मविश्वास आ गया है कोरोना के विरुद्ध हमें एक मजबूत सुरक्षा कवच मिल गया है। इसलिये मैं तो सभी पात्र लोगों से कहना चाहूंगा कि मैंने तो टीका लगवा लिया आप सभी भी जल्द से जल्द टीका लगवाये। क्योंकि इसी टीके से हमारे शरीर में इम्युनिटी पावर बढ़ेगी और इसी टीके के सहारे हम इस बीमारी से निजात पा सकेंगे।
कोविड संक्रमण के कारण अनाथ हुये बच्चों को चयनित संस्था देगी सुरक्षित आश्रय
Posted Date : 07-May-2021 5:03:22 pm

कोविड संक्रमण के कारण अनाथ हुये बच्चों को चयनित संस्था देगी सुरक्षित आश्रय

  • बाल संरक्षण सेवाओं के तहत शुरू की गई पहल 
  • इस प्रकार की किसी भी सूचना के लिये नीचे दिये नंबरों पर कर सकते है संपर्क  
रायगढ़, 7 मई2021/ किशोर न्याय (बालकों की देखरेख एवं संरक्षण)अधिनियम 2015 के प्रावधानों के अनुसार बाल संरक्षण सेवाओं के तहत राज्य में संचालित सुविधाओं का प्रभावी क्रियान्वयन करते हुये कोविड-19 संक्रमण के कारण अनाथ बच्चों के पुनर्वास के लिये तत्काल कार्यवाही सुनिश्चित किये जाने हेतु निर्देश प्राप्त हुये है।
जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला एवं बाल विकास रायगढ़ ने जानकारी देते हुये बताया कि जिले के सभी शासकीय/गैर शासकीय चिकित्सालयों एवं अस्थायी कोविड-19 चिकित्सा केन्द्र में कोरोना वायरस से संक्रमित मरीजों की चिकित्सा की जा रही है वहां ऐसे बच्चे जिनके माता-पिता जो कोविड संक्रमण के कारण बालकों के देखरेख में असमर्थ है एवं जो कोविड संक्रमण के कारण अनाथ हो गये है उन्हें चयनित संस्था में सुरक्षित आश्रय प्रदान किया जायेगा। जिस हेतु बालक कल्याण समितियों के अध्यक्ष एवं सदस्यों, चाइल्ड लाईन 1098 को संपर्क कर सूचना प्रदान कर सकते है। 
अध्यक्ष बाल कल्याण समिति डॉ.पुनिता राज लक्ष्मी मोबा.नं.81202-05557 एवं सदस्य गोपाल कृष्ण महापात्र मोबा.नं.95897-07160, दिव्या पाण्डेय मोबा.नं.70002-27997, चंदना गुप्ता मोबा.नं.94247-00396 एवं चाइल्ड लाईन 1098 है। 
बैंक एवं डाकघर खुलें रहेंगे प्रात:10 से अपरान्ह 3 बजे तक
Posted Date : 07-May-2021 5:02:44 pm

बैंक एवं डाकघर खुलें रहेंगे प्रात:10 से अपरान्ह 3 बजे तक

  • हाईवे पर स्थित ट्रक मरम्मत, स्पेयर पार्टस एवं टायर-ट्यूब की दुकान खुलेंगे प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक 
  • कंटेनमेंट अवधि में कुछ गतिविधियों के संचालन में मिली सशर्त अनुमति
  • कलेक्टर भीम सिंह ने जारी किया आदेश 
रायगढ़, 7 मई2021/ कलेक्टर भीम सिंह द्वारा कोविड-19 पाजिटिव प्रकरणों की संख्या में लगातार वृद्धि होने के कारण उत्पन्न परिस्थितियों को ध्यान में रखते हुये रायगढ़ जिला अंतर्गत संपूर्ण क्षेत्र को 16 मई 2021 रात्रि 12 बजे तक कंटेनमेंट जोन घोषित किया गया है। कंटेनमेंट अवधि के दौरान पूर्व में जारी आदेश में दी गई छूट के अतिरिक्त विभिन्न गतिविधियों के संचालन की सशर्त अनुमति दी जाती है। 
बैंक और डाकघर 50 प्रतिशत कर्मचारियों के साथ सभी प्रकार के सभी व्यापारिक लेन-देन के लिए प्रात: 10 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक खोलने की अनुमति होगी। शासकीय उचित मूल्य दुकानों के संचालकों द्वारा निर्धारित समयावधि में मास्क, फिजिकल डिस्टेंसिग, नियमित सेनिटाइजेशन एवं भीड़-भाड़ नहीं होने देने की शर्त का कड़ाई से पालन कराने के अधीन, टोकन व्यवस्था के साथ खुलने की अनुमति होगी। पैट शॉप/एक्वेरियम को केवल पशुओं को पशुचारा देने हेतु प्रात: 6 बजे से प्रात: 8 बजे तक एवं संध्या 5 बजे से संध्या 6.30 बजे तक शॉप खोलने की अनुमति होगी।
शहर से आउट-साईट या हाईवे पर स्थित ट्रक मरम्मत की दुकान, स्पेयर पार्टस की दुकान एवं टायर-ट्यूब की दुकान को प्रात: 8 बजे से अपरान्ह 3 बजे तक संचालन की अनुमति होगी। सभी पेट्रोल पंप को उनके निर्धारित समय में खोलने की अनुमति होगी। पूर्व में जारी आदेश में उल्लेखित सभी शर्तें पूर्ववत् लागू रहेंगे। यह आदेश तत्काल प्रभाव से लागू होगा।