दुर्ग-रायपुर। पूर्व सीएम भुपेश बघेल के ओएसडी आशीष वर्मा के निवास पर सीबीआई ने रेड डाली है. 26 को सीबीआई ने पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के निवास समेत 33 से अधिक स्थानों पर छापेमारी की थी. इस दौरान सीबीआई ने भिलाई के वसुंधरा नगर स्थित आशीष वर्मा के घर पर भी दबिश दी थी, लेकिन वे घर पर नहीं थे. सीबीआई ने तब उनके घर को सील कर दिया था, जिसके बाद आशीष वर्मा की अपील पर आज उनका घर खोला गया और घर खुलते ही सीबीआई की टीम ने छापेमार कार्रवाई शुरू कर दी है.
छत्तीसगढ़ में 33 से अधिक ठिकानों पर सीबीआई ने मारा छापा
सीबीआई की टीम ने 26 मार्च को तडक़े रायपुर, भिलाई समेत दो दर्जन से अधिक स्थानों पर छापेमारी की. जिन प्रमुख लोगों के ठिकानों पर कार्रवाई हुई, उनमें पूर्व सीएम भूपेश बघेल और उनके राजनीतिक सलाहकार विनोद वर्मा, सीएम सचिवालय में उप सचिव रहीं सौम्या चौरसिया, विधायक देवेंद्र यादव, पूर्व आईएएस अनिल टुटेजा, आईपीएस अधिकारी आनंद छाबड़ा, अभिषेक पल्लव, आरिफ शेख, प्रशांत अग्रवाल, एडिशनल एसपी अभिषेक महेश्वरी, एडिशनल एसपी संजय ध्रुव, केपीएस ग्रुप के प्रशांत त्रिपाठी, पूर्व ओएसडी मनीष बंछोर व आशीष वर्मा, निरीक्षक गिरीश तिवारी समेत 33 से अधिक ठिकाने शामिल हैं.
जानिए पूरा मामला
छत्तीसगढ़ सरकार ने अगस्त 2024 में महादेव बेटिंग एप घोटाले की जांच आधिकारिक तौर पर सीबीआई को सौंप दी थी. ईडी ने पिछले साल जनवरी में इस पूरे मामले की जांच शुरू की थी, जिसके बाद इसका जिम्मा एसीबी और आर्थिक अपराध शाखा (ईओडब्ल्यू) को भी सौंप दिया गया था. इस साल लोकसभा चुनाव की घोषणा से पहले 4 मार्च को एसीबी द्वारा दायर चार्जशीट में भूपेश बघेल को आरोपी बनाया गया था. भूपेश बघेल के खिलाफ पुलिस ने धोखाधड़ी, आपराधिक साजिश, विश्वासघात और जालसाजी से संबंधित विभिन्न धाराओं और भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धारा 7 और 11 के तहत एफआईआर दर्ज की गई थी. कई अन्य भी आरोपी बनाए गए थे.
जशपुर। महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा आयोजित मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत शनिवार को सामूहिक विवाह का आयोजन जशपुर के रौतिया समाज भवन में किया गया। इस अवसर पर विधायक जशपुर रायमुनी भगत एवं जशपुर नगर पालिका अध्यक्ष अरविंद भगत सहित अन्य जनप्रतिनिधि कार्यक्रम में शामिल हुए। जहां सभी ने 14 नवविवाहित जोड़ों को आगामी दाम्पत्य जीवन की शुभकामनाएं दी।
इस अवसर पर विधायक रायमुनी भगत ने सभी नवदम्पत्तियों के सुखद एवं समृद्धि जीवन की कामना करते हुए कहा कि विवाह वह पवित्र संस्कार है जिसके द्वारा गृहस्थ जीवन की शुरुआत होती है। अग्नि को साक्षी मानकर 7 जन्मों के लिए 7 वचनों से आप सभी एक दूसरे से जुड़ रहे हैं। एक दूसरे के सुख दुख में आपको सदा साथ निभाना है। उन्होंने सभी को कहा कि सभी को एक दूसरे के परिजनों का आदर एवं सत्कार करना है एवं मदिरा से दूर रहकर प्रेम एवं परम्परा के अनुसार जीवन निर्वहन करना है।
विधायक ने इस अवसर पर बारात का स्वागत करते हुए सभी वरों का द्वारचार कर स्वागत किया, वर वधु की शुभेच्छा के लिए भगवान शिव एवं पार्वती को याद करते हुए मंगल विवाह गीत भी गाया और कन्यादान में शामिल होते हुए उन्हें आशीर्वाद दिया गया। इसके साथ ही उन्होंने नव विवाहित जोड़ों को मुख्यमंत्री कन्या विवाह योजनांतर्गत दी जाने वाली उपहार राशि का चेक भी वितरित किया।
इस अवसर पर पार्षद कंचन बैरागी, चौरसिया, जनप्रतिनिधि कृपाशंकर भगत, संतोष सिंह, रामदास यादव, जिला कार्यक्रम अधिकारी अजय शर्मा, जिला महिला एवं बाल विकास अधिकारी डिम्पल कोर्राम, सीडीपीओ योगेश भगत सहित सभी नवदम्पत्तियों के परिजन उपस्थित रहे।
उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय के नेतृत्व में छत्तीसगढ़ शासन द्वारा योजना के अंतर्गत प्रत्येक जोड़े के विवाह में 50 हजार रुपये की राशि खर्च की जा रही है। पहले यह राशि 25 हजार थी जिसे शासन ने बढ़ाकर 50 हजार कर दिया है। इसमें 35 हजार रुपए की उपहार राशि के रूप में एवं शेष राशि के वर और वधू दोनों के लिए आभूषण, श्रृंगार,वस्त्र एवं अन्य सामग्री प्रदान किए जाते हैं।
बलरामपुर-रायपुर। बलरामपुर रामानुजगंज ग्राम कनकपुर में घर के बाहर काट रखे गए सरसों के ढेर में आग लग जाने के बाद आग घर तक पहुंच गया।जिससे घर में रखा सभी सामान व घर धु धु करके जल गया सूचना पर मौके पर रामानुजगंज से फायर ब्रिगेड पहुंची परंतु आग बुझाने में घंटा लग गए वहीं ग्रामीण के द्वारा साहस का परिचय देते हुए आग बुझाने का प्रयास किया गया वह बुरी तरीका से झुलस गया जिसे 100 बिस्तर अस्पताल रामानुजगंज लाया गए जहां उसका इलाज चल रहा है। आग लगने से करीब 20 लाख रुपए की क्षति बताई जा रही है। सूचना पर मौके पर जिला पंचायत के सभापति बद्री यादव पहुंचे जिन्होंने आग लगने से घायल ग्रामीण की आर्थिक मदद की एवं डॉक्टर से चर्चा कर बेहतर इलाज के निर्देश दिए। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम कानपुर के प्रतिष्ठित किसान ओमप्रकाश तिवारी के पैतृक निवास के बाहर सरसों काटने के के बाद रखा गया था। जिसमें किसी प्रकार से आग पकड़ लिया था। आज को बुझाने के लिए स्थानीय लोगों के द्वारा भरपूर प्रयास किया गया वहीं स्थानीय ग्रामीण लालू यादव उम्र 55 वर्ष के द्वारा साहस का परिचय देते हुए आग बुझाने में लग गए परंतु आग में काबू नहीं पाया जा सका आग की लपटे घर तक पहुंच गई एवं घर धु धु करके जलने लगा। इसके बाद फायर ब्रिगेड रामानुजगंज से बुलाया गया घंटो फायर ब्रिगेड के द्वारा आग बुझाने के लिए मशक्कत की जाती रही परंतु आज पर काबू पर पाने में घंटा लग गए। सूचना पर मौके पर जिला पंचायत के सभापति बद्री यादव,वरिष्ठ भाजपा नेता दयाल विश्वास, विक्रम गुप्ता सहित अन्य लोग पहुचे। जिला पंचायत के सभापति बद्री यादव के द्वारा आग में झूलसे ग्रामीणों की आर्थिक मदद की एवं डॉक्टर से बेहतर इलाज के लिए दिशा निर्देश दिए।
दुर्ग-रायपुर। जितेन्द्र शुक्ला (भा.पु.से.) पुलिस अधीक्षक दुर्ग के मार्गदर्शन पर अति. पुलिस अधीक्षक (शहर) सुखनंदन राठौर (रापुसे), चिराग जैन (भा0पु0से0) नगर पुलिस अधीक्षक दुर्ग के दिशा निर्देश में थाना प्रभारी शिव प्रसाद चन्द्रा थाना मोहन नगर जिला दुर्ग के नेतृत्व में अपराधों पर अंकुश लगाने हेतु लगातार त्वरित कार्यवाही की जा रहीं है। इसी क्रम मे प्रार्थी लव कुमार जांगडे पिता शिवलाल जांगडे उम्र 23 साल साकिन जयराम नगर थाना मस्तुरी जिला बिलासपुर (छ.ग.) का दिनांक 28.03.2025 को थाना उपस्थित आकर जबानी रिपोर्ट दर्ज कराया कि दिनांक 27.03.2025 को ओएलएक्स एप मे गाडी बेचने का विज्ञापन देखा फिर मेसेज मे बात किए फिर हमारा 80,000 रूपये मे गाडी खरीदी बिक्री का सौदा तय हुआ दिनांक 28.03.2025 को मै गाडी खरीदने के लिए अपने घर बिलासपुर से ट्रेन से दुर्ग रेल्वे स्टेशन पहुचा एवं पूर्व मे बात किये मोबाईल नंबर से बात कर उसे रेल्वे स्टेशन बुलाया फिर थोडी देर बाद एक लडका मोटर सायकल से लेने आया। गाडी खरीदने हेतु उसके साथ उसकी मोटर सायकल मे बैठ कर जाने लगा तबएक जगह रूक कर पान ठेला मे सिगरेट लिया उसके बाद एक जगह जो नहर किनारे था वहा लेकर गया और सिगरेट पीना है बोलकर रूका उसी समय दो लडके आये और अपने हाथ मे चाकू रखे थे आए और एक लडका मेरे गले मे एवं दुसरा मेरे पेट मे चाकु टिका कर बोले जो पैसा रखा है उसे निकाल कर दे तब गाडी खरीदने के लिए मेरे द्वारा लाया गया नगदी 80,000 रूपये को मेरे पैंट से दाहिना जेब मे हाथ डालकर पैसा निकाल कर लुट कर तीनो लडके भाग। प्रार्थी की रिपोर्ट पर अपराध क्रमांक 120/2025 धारा 309(4) बीएनएस का अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना मे लिया गया। प्रकरण की विवेचना दौरान अपचारी बालको का पता तलाश कर घटना के संबंध में पूछताछ किया गया जो दिनांक घटना समय सदर को जुर्म कारित करना स्वीकार किये। जिस पर तीन अपचारी बालको को गिरफ्तार किया जाकर लुट की रकम एवं घटना मे प्रयुक्त मोटर सायकल एवं चाकू को जप्त किया गया है। अपचारी बालको के विरूद्ध अपराध सिद्ध पाये जाने से को विधिवत गिरफतार कर न्यायालय से रिमांड पर भेजा गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी मोहन नगर निरीक्षक शिव प्रसाद चन्द्रा, सहायक उप निरीक्षक राजेश पाण्डेय प्रधान आरक्षक दिनेश सोनी एवं स्टाफ की विशेष भूमिका रही।
रायगढ़। चक्रधरनगर पुलिस ने ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री से पर्दा उठाते हुए होली के दिन हुई हत्या का खुलासा कर दिया है। यह मामला 14 मार्च 2025 का है, जब भैंसाकोठा गली में एक अज्ञात व्यक्ति की लाश मिली थी। सूचना मिलने पर तत्काल टीआई चक्रधरनगर प्रशांत राव अपने स्टाफ के साथ मौके पर पहुंचकर जांच शुरू की और मर्ग क्रमांक 35/2025 धारा 194 बीएनएसएस के तहत मामला दर्ज किया, शव के चेहरे पर रंग-गुलाल लगा था। शव की पहचान न होने के कारण पुलिस के लिए यह मामला चुनौती बना हुआ था, लेकिन 17 मार्च को मृतक के बड़े भाई ने शव की पहचान साधराम निराले (42 वर्ष), निवासी गोपालपुर थाना चक्रधरनगर के रूप में की।
पोस्टमार्टम रिपोर्ट से हुआ बड़ा खुलासा
20 मार्च को आई पोस्टमार्टम रिपोर्ट ने मामले को हत्या की दिशा में मोड़ दिया। रिपोर्ट में पाया गया कि मृतक साधराम निराले के गले और सीने पर गहरी चोटें थीं, पसलियां टूटी हुई थीं और लीवर फट गया था। पीएम रिपोर्ट पर किसी भारी और भोंथरे वस्तु से चोट पहुंचाने का जिक्र था।
सीसीटीवी फुटेज से पुलिस को मिला सुराग
थाना प्रभारी प्रशांत राव के नेतृत्व में पुलिस ने जब इलाके के सीसीटीवी फुटेज खंगालने शुरू किए, तो एक संदिग्ध युवक मृतक को मारता हुआ दिखा। हालांकि, फुटेज में उसकी पहचान स्पष्ट नहीं हो रही थी, लेकिन उसके साथ एक महिला भी नजर आ रही थी। जांच को आगे बढ़ाते हुए पुलिस ने प्रत्यक्षदर्शियों को ढूंढ निकाला, जिन्होंने बताया कि 13 मार्च की रात एक अज्ञात व्यक्ति ने साधराम को घूंसे और लातों से पीटा और वहीं छोड़कर चला गया।
आरोपी अंकित अग्रवाल चढ़ा पुलिस के हत्थे
चक्रधरनगर पुलिस ने बारीकी से सीसीटीवी फुटेज को खंगालने के बाद संदिग्ध की पहचान अंकित अग्रवाल (निवासी सरला विला, संजय नगर) के रूप में की। गवाहों से शिनाख्ती कराई गई, जिसमें अंकित अग्रवाल को पहचान लिया गया। जब पुलिस ने उसे हिरासत में लेकर सख्ती से पूछताछ की, तो उसने अपराध कबूल कर लिया।
पत्नी से छेड़खानी पर आई मौत!
पूछताछ में आरोपी अंकित अग्रवाल ने बताया कि 13 मार्च को वह अपनी पत्नी के साथ स्कूटी से सामान लेने निकला था। तभी साधराम (मृतक) ने उसकी पत्नी से छेड़छाड़ की। गुस्से में आगबबूला होकर अंकित ने अपनी एक्टिवा स्कूटी (सीजी 13 ए एच 2331) से साधराम का पीछा किया और उसे भैंसाकोठा गली में रोककर बेरहमी से लात-घूंसे बरसाए। वह उसे तड़पता छोड़कर भाग गया, जिससे साधराम की मौत हो गई।
गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
अंकित अग्रवाल पिता स्वर्गीय विजेंद्र अग्रवाल उम्र 33 साल निवासी संजय नगर सरला विला के पीछे थाना चक्रधरनगर को हत्या के मामले में गिरफ्तार कर लिया गया और उसकी स्कूटी भी पुलिस ने जब्त कर ली। चक्रधरनगर पुलिस ने अपराध क्रमांक 131/2025 धारा 103(1) बीएनएस के तहत मामला दर्ज कर आरोपी को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया है।
इनकी रही अहम भूमिका
एसपी दिव्यांग पटेल के निर्देशन में इस ब्लाइंड मर्डर मिस्ट्री को सुलझाने में थाना प्रभारी प्रशांत राव, सहायक उप निरीक्षक नंद कुमार सारथी, आरक्षक चंद्र कुमार बंजारे, साइबर सेल के प्रधान आरक्षक राजेश पटेल, आरक्षक पुष्पेंद्र जाटवर, विक्रम सिंह, विकास प्रधान और प्रताप बेहरा की महत्वपूर्ण भूमिका रही।
रायगढ़। घरघोड़ा थाना क्षेत्र में शादी का झांसा देकर युवती से चार साल तक संबंध बनाने और मुकरने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। घरघोड़ा पुलिस ने आरोपी खीरसागर सिदार उर्फ गोलू सिदार (27), निवासी बरकसपाली को न्यायिक रिमांड पर भेज दिया गया है।
घटना की जानकारी के अनुसार, 27 मार्च 2025 को एक 24 वर्षीय युवती ने घरघोड़ा थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई कि आरोपी खीरसागर सिदार से उसकी जान-पहचान चार साल पहले हुई थी। इस दौरान खीरसागर ने शादी का वादा कर उसे अपने प्रेमजाल में फंसाया और शारीरिक संबंध बनाए। युवती ने बताया कि मई 2021 में जब उसके माता-पिता घर से बाहर गए थे, तब खीरसागर ने जबरदस्ती संबंध बनाए। इसके बाद हर बार शादी का झांसा देकर वह उसे शोषित करता रहा।
युवती को 19 मार्च 2025 को पता चला कि खीरसागर की सगाई किसी और लड़की से हो चुकी है। जब उसने इसका विरोध किया, तो आरोपी ने कहा कि उसकी मर्जी के बिना यह सगाई हो रही है और वह शादी उसी से करेगा, कहकर सफाई दिया युवती को भरोसा दिलाने के लिए 23 मार्च 2025 को खीरसागर उसके माता-पिता के सामने शादी की बात करने आया और उसे अपने घर ले गया। लेकिन वहां पहुंचते ही परिवार के विरोध के बाद खीरसागर ने शादी से इनकार कर दिया और युवती को अकेला छोड़ दिया।
पुलिस ने 24 घंटे में दबोचा आरोपी
युवती की रिपोर्ट पर घरघोड़ा थाना प्रभारी रामकिंकर यादव के नेतृत्व में तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी खीरसागर सिदार के खिलाफ अपराध क्रमांक 70/2025, धारा 69 बीएनएस के तहत मामला दर्ज किया गया। आरोपी को हिरासत में लेकर पूछताछ की गई, जिसमें उसने अपना अपराध स्वीकार कर लिया। पुलिस ने पर्याप्त सबूतों के आधार पर उसे गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेज दिया।
इस पूरे मामले में थाना प्रभारी रामकिंकर यादव और उनकी टीम ने फौरन कार्रवाई करते हुए आरोपी को गिरफ्त में लिया, जिससे पीड़िता को जल्द न्याय मिल सका।