मनोरंजन

हाथ में झाड़ू और कमर में बंधी साड़ी, राधिका आप्टे ने शेयर किया अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट का पोस्टर
Posted Date : 24-Apr-2025 8:49:03 pm

हाथ में झाड़ू और कमर में बंधी साड़ी, राधिका आप्टे ने शेयर किया अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट का पोस्टर

राधिका आप्टे ने अपने सोशल मिडिया पर अपनी फिल्म का एक पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके अंदाज ने लोगों को चौंका दिया है। इस पोस्टर में अभिनेत्री हाथ में झाड़ू और कमर साड़ी बांधे हुईं नजर आ रही हैं। 
अभिनेत्री राधिका आप्टे ने अपने इंस्ट्ग्राम पर एक स्टोरी लगाई है, जिसमें उन्होंने अपनी फिल्म सिस्टर मिडनाइट का एक पोस्टर शेयर किया है। एक्ट्रेस ने जिस पोस्टर को शेयर किया है, उस पोस्ट के कैप्शन में लिखा है, ‘सिस्टर मिडनाइट के यूएस टैक्सी ड्राइवर से प्रेरित आधिकारिक पोस्टर की पहली झलक।’ इसके अलावा लिखा कि फिल्म का निर्देशन और लेखन का काम करण कंधारी द्वारा किया गया है। साथ ही कैप्शन में लिखा कि यह फिल्म 16 मई को पहले न्यूयॉर्क में फिर 23 मई को लॉस एंजिलस में और उसके बाद बाकी शहरों में रिलीज की जाएगी। वहीं आपको बताते चलें कि इस पोस्टर को जेम्स पैटरसन द्वारा डिजाइन किया गया है। 
राधिका आप्टे के इस लुक पर नेटिजंस की प्रतिक्रियाएं आ रही हैं। इसमें एक यूजर ने कमेंट किया कि राधिका एक शानदार कलाकार हैं। दूसरे यूजर ने कमेंट किया कि इस फिल्म का पोस्टर 1976 की ‘टैक्सी ड्राइवर’ फिल्म के पोस्टर की याद दिलाती है। इसके अलावा अन्य यूजर ने लिखा शानदार फिल्म। 
अगर राधिका आप्टे के काम के बारे में बात करें तो अभिनेत्री ने रात अकेली है, ओ माय डॉर्लिंग जैसी फिल्मों में काम किया है। इसके अलावा अभिनेत्री ने कई वेब सीरीज में भी काम किया है और अपनी शानदार एक्टिंग से दर्शकों का दिल जीता है।

 

रिलीज से पहले निर्माताओं ने जारी किया फिल्म हिट 3 का एक और पोस्टर, नानी का दमदार लुक देख फैंस हो गए खुश
Posted Date : 24-Apr-2025 8:48:47 pm

रिलीज से पहले निर्माताओं ने जारी किया फिल्म हिट 3 का एक और पोस्टर, नानी का दमदार लुक देख फैंस हो गए खुश

साउथ स्टार नानी की फिल्म हिट 3 एक मई को रिलीज के लिए तैयार है। रिलीज से पहले फिल्म मेर्कस ने फैंस की उत्सुकता को ध्यान में रखते हुए फिल्म से नानी का एक और लुक सोशल मीडिया पर शेयर किया है, जिसे देखकर फैंस बेहद उत्साहित और खुश हैं।
इस नए पोस्टर में नानी गुस्से में नजर आ रहे हैं। इस पोस्टर की थीम रेड है। नानी ने इस पोस्टर को अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर शेयर किया और लिखा हिट 3, 1 मई को।
हिट 3 के नए पोस्टर में नानी का दमदार लुक देखकर फैंस लगातार अपनी प्रतीक्रियाएं दे रहे हैं। एक फैन ने लिखा, नानी अन्ना और फिल्म टीम को शुभकामनाएं हिट 3 को अच्छा कलेक्शन मिलना चाहिए, एक और फैन ने लिखा, हिट 3 का इंतजार नहीं कर सकता, एक और फैन ने लिखा, अब की बार अर्जुन सरकार, एक और फैन ने लिखा, यह फिल्म एडवांस में सुपरहिट है, एक और फैन ने लिखा, धमाके का इंतजार है।
हिट: द थर्ड केस टॉलीवुड की सबसे प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। नानी की मुख्य भूमिका वाली इस फिल्म में वह एक पुलिस अफसर के किरदार में नजर आएंगे। इस फिल्म का निर्देशन शैलेश कोलानू कर रहे हैं। यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। रिलीज से पहले फिल्म का प्रचार जोरो से चल रहा है। फिल्म में नानी के अलावा श्रीनिधि शेट्टी नजर आएंगी। वॉल पोस्टर सिनेमा और यूनिनमस प्रोडक्शंस द्वारा समर्थित इस फिल्म में मिकी जे मेयर ने संगीत दिया है।

 

प्रतीक गांधी-पत्रलेखा की विवादित फिल्म फुले को मिली रिलीज डेट, 25 अप्रैल को होगी रिलीज
Posted Date : 23-Apr-2025 9:51:49 pm

प्रतीक गांधी-पत्रलेखा की विवादित फिल्म फुले को मिली रिलीज डेट, 25 अप्रैल को होगी रिलीज

बॉलीवुड फिल्म इंडस्ट्री में इन दिनों फिल्म फुले को लेकर बवाल मचा हुआ है।महात्मा ज्योतिबा फुले की जिंदगी पर आधारित फिल्म फुले में प्रतीक गांधी और पत्रलेखा ने अहम किरदार प्ले किए हैं। इस फिल्म की रिलीज डेट काफी समय से अटकी पड़ी है, जो मामला आखिरकार निपट गया है। फिल्म फुले के डायरेक्टर अनंद महादेवन ने मीडिया से बात करते हुए ये कन्फर्म कर दिया है कि फिल्म फुले 25 अप्रैल के दिन सिनेमाघरों में रिलीज होगी। फिल्म फुले की रिलीज डेट पक्की हो जाने के बाद इंडस्ट्री में खुशी का माहौल है और हर कोई इसका इंतजार कर रहा है।
असल में फिल्म फुले में डायरेक्टर अनंत महादेवन ने महात्मा ज्योतिबा फुले की जिंदगी को दिखाया है और उस दौर की सच्चाई दिखाने की कोशिश की है, जब बड़ी जाति के लोग छोटी जाति के लोगों पर अत्याचार करते थे। फिल्म फुले का ट्रेलर जैसे ही दर्शकों के सामने आया, वैसे ही ब्राह्मण समाज नाराज हो उठा और उसने इसकी रिलीज का विरोध करना शुरू कर दिया। ब्राह्मण समाज के विरोध के बाद सेंसर बोर्ड ने थोड़ा वक्त लिया और इसके सीन्स को ठीक से एनालाइज करने के बाद फुले को सर्टिफिकेट दिया। ब्राह्मण समाज के विरोध और सेंसर सर्टिफिकेशन प्रोसेस में देरी की वजह से फुले की रिलीज डेट आगे बढ़ाई गई थी।
फिल्म फुले के डायरेक्टर अनंत महादेवन ने मीडिया से बात करते हुए कहा है कि फुले की रिलीज डेट में देरी का मुख्य कारण ब्राह्मण समाज द्वारा किया जा रहा विरोध था, जो अब खत्म हो गया है। मेकर्स और ब्राह्मण समाज के लोगों ने साथ में बैठकर इस मुद्दे को सुलझा लिया है, जिसके बाद फुली की रिलीज का रास्ता साफ हो गया है।

 

द रॉयल्स का ट्रेलर रिलीज, शाही अंदाज में दिखे ईशान खट्टर, सीरीज का प्रीमियर 9 मई से नेटफ्लिक्स पर होगा
Posted Date : 23-Apr-2025 9:50:54 pm

द रॉयल्स का ट्रेलर रिलीज, शाही अंदाज में दिखे ईशान खट्टर, सीरीज का प्रीमियर 9 मई से नेटफ्लिक्स पर होगा

नेटफ्लिक्स ने अपनी नई सीरीज द रॉयल्स का ट्रेलर लॉन्च कर दिया है। इस शो की कहानी मोरपुर शहर की है, जो अपनी भव्यता खो रहा है। यहां एक आकर्षक राजकुमार और एक महत्वाकांक्षी सीईओ मिलकर कुछ नया रचते हैं और आगे उनकी जिंदगी में कई दिलचस्प मोड़ आते हैं। यह सीरीज 9 मई को रिलीज होगी।
सीरीज में ईशान खट्टर अविराज सिंह के रूप में नजर आएंगे। शो में वह पोलो खेलने वाले नए जमाने के राजकुमार के रूप में दिखेंगे। वहीं, भूमि पेडनेकर  सोफिया एक दमदार सीईओ की भूमिका में नजर आएंगी। 
ट्रेलर लॉन्च में शामिल न हो पाने वाली दिग्गज अभिनेत्री जीनत अमान ने अपने लंबे करियर को याद करते हुए कहा, मैं आज भी नई भूमिकाओं को उतने ही उत्साह से अपनाती हूं। द रॉयल्स मेरे लिए ताजगी भरा और रचनात्मक अनुभव रहा। युवा कलाकारों की ऊर्जा और नए दृष्टिकोण ने सेट को जीवंत बनाया। मैं प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस और नेटफ्लिक्स का शुक्रिया अदा करती हूं, जिन्होंने इस खूबसूरत प्रेम कहानी को जीवंत किया और मुझे इसमें शामिल किया।
भूमि पेडनेकर ने उत्साह जताते हुए कहा, सोफिया का किरदार निभाना एक प्रेरक और जमीन से जुड़ा अनुभव था। नेटफ्लिक्स और प्रीतीश नंदी कम्युनिकेशंस के साथ द रॉयल्स में काम करना शानदार रहा। मुझे उम्मीद है कि दर्शकों को इसे देखने में उतना ही मजा आएगा, जितना हमें इसे बनाने में आया।  
ईशान खट्टर ने कहा, इतने शानदार और अनुभवी कलाकारों के साथ काम करना प्रेरणादायक था। यह मेरा नेटफ्लिक्स इंडिया के साथ पहला और ग्लोबल स्तर पर दूसरा प्रोजेक्ट है। मेरे लिए यह एक रोमांचक सफर रहा। द रॉयल्स एक ताजी, आधुनिक रोमांटिक-कॉमेडी सीरीज है। मोरपुर की दुनिया में दर्शकों को प्यार, ड्रामा और हंसी मिलेगी। अविराज मेरा अब तक का सबसे मजेदार किरदार है और मुझे उम्मीद है कि दर्शक इसे उतना ही पसंद करेंगे। 
प्रियंका घोष और नूपुर अस्थाना के निर्देशन में बनी द रॉयल्स की कहानी नेहा वीना शर्मा ने लिखी है।  इस सीरीज में जीनत अमान, साक्षी तंवर, नोरा फतेही, डिनो मोरिया, मिलिंद सोमन, चंकी पांडे, विहान समत, काव्या त्रेहान, सुमुखी सुरेश, उदित अरोड़ा, लिसा मिश्रा और ल्यूक केनी जैसे शानदार कलाकार हैं।

 

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 की ओटीटी रिलीज डेट तय, प्राइम वीडियो पर 24 अप्रैल से स्ट्रीम होगी विक्रम की फिल्म
Posted Date : 23-Apr-2025 9:50:28 pm

वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 की ओटीटी रिलीज डेट तय, प्राइम वीडियो पर 24 अप्रैल से स्ट्रीम होगी विक्रम की फिल्म

साउथ अभिनेता विक्रम की फिल्म वीरा धीरा सूरन पार्ट 2 अब सिनेमाघरों में रिलीज के बाद ओटीटी रिलीज की तैयारी में है। इस जानकारी से विक्रम के फैंस बेहद उत्साहित हैं कि कब वह अपनी पूरी फैमिली के साथ ओटीटी पर अपने पसंदीदा अभिनेता की फिल्म देख सकेंगे।
फिल्म को एसयू अरुण कुमार ने लिखा और निर्देशित किया है। यह एक ग्रामीण एक्शन ड्रामा है, जिसमें विक्रम के साथ दुशारा विजयन, सूरज वेंजरामूडू, एसजे सूर्या अहम भूमिका में नजर आए हैं। फिल्म का संगीत जीवी प्रकाश कुमार ने दिया है और छायांकन थेनी ईश्वर ने किया है। इसे एचआर पिक्चर्स ने बनाया है। 
विक्रम, जो अन्नियन, देइवा थिरुमगाल जैसी फिल्मों के लिए मशहूर हैं,। उन्होंने इस फिल्म में भी दमदार अभिनय किया है। उनकी कुछ पुरानी फिल्में जैसे ढिल्ल, पिथमगन, अन्नियन और 9 नेलालू आप सनएनएक्सटी पर देख सकते हैं। विक्रम अब अपनी अगली फिल्म चियां 63 पर काम करेंगे, जिसे मैडोन अश्विन निर्देशित कर रहे हैं। इस फिल्म के बारे में अभी और जानकारी आनी बाकी है।

 

नो एंट्री के सीक्वल में बिपाशा बसु की जगह लेंगी तमन्ना भाटिया
Posted Date : 23-Apr-2025 9:47:05 pm

नो एंट्री के सीक्वल में बिपाशा बसु की जगह लेंगी तमन्ना भाटिया


पिछले काफी समय से नो एंट्री का सीक्वल चर्चा में है। पिछले साल दिसंबर में इसके सीक्वल का ऐलान हुआ था। निर्माता बोनी कपूर ने घोषणा की थी कि फिल्म के सीक्वल में पुराने सितारे नजर नहीं आएंगे।
फिर खबर आई कि इसमें वरुण धवन, अर्जुन कपूर और दिलजीत दोसांझ की एंट्री हो गई है।
काफी समय से बिपाशा बासु वाली भूमिका के लिए हीरोइन की तलाश चल रही थी, जो अब तमन्ना भाटिया पर आकर खत्म हुई है।
रिपोर्ट के मुताबिक, तमन्ना फिल्म में बिपाशा बसु वाला किरदार निभाएंगी। अजय देवगन की रेड 2 में अपने शानदार आइटम नंबर के लिए सुर्खियां बटोर रहीं तमन्ना की भूमिका फिल्म की कहानी को आगे बढ़ाने में बेहद अहम भूमिका निभाएगी।
तमन्ना ने आधिकारिक रूप से इस फिल्म को साइन कर लिया है। वह इस मजेदार कॉमेडी फ्रैंचाइजी से जुडक़र बेहद उत्साहित हैं।
नो एंट्री के सीक्वल में फिल्मी दुनिया से जुड़ीं 10 नामचीन अभिनेत्रियां नजर आने वाली हैं।
तमन्ना के अलावा निर्माता एक और प्रमुख महिला भूमिका के लिए हीरामंडी में अहम भूमिका निभा चुकीं अभिनेत्री अदिति राव हैदरी के साथ बातचीत कर रहे हैं।
हालांकि, अभी यह नहीं पता कि उन्होंने इसके लिए हां की या नहीं।
इस फिल्म के लिए श्रद्धा कपूर और पृथ्वीराज में नजर आईं मानुषी छिल्लर से भी संपर्क किया गया है। अभिनेत्रियों ने फिल्म में दिलचस्पी जरूर दिखाई है, लेकिन तमन्ना के अलावा अभी किसी ने भी फिल्म साइन नहीं की है।
बोनी कपूर ने नो एंट्री का निर्माण किया था, जबकि इसके निर्देशक अनीस बज्मी थे।
2005 में आई इस फिल्म में सभी कलाकारों ने अपनी कॉमिक टाइमिंग से दर्शकों का दिल जीत लिया था।
फिल्म में सलमान ने लव गुरु का किरदार निभाया था।
नो एंट्री 2002 में रिलीज हुई तमिल फिल्म चार्ली चैपलिन का रीमेक थी।
2016 में बंगाली भाषा में इस फिल्म का रीमेक बनाया गया था। इसमें सलमान खान वाले किरदार में अभिनेता देव अधिकारी दिखे थे।
नो एंट्री की रिलीज को जब 10 साल पूरे हुए थे, तब निर्माताओं ने इसका सीक्वल घोषित किया था और बताया था कि सलमान खान और अनिल कपूर का किरदार वही रहेगा, बाकियों को बदल दिया जाएगा।
नो एंट्री में बॉबी का किरदार बिपाशा बसु ने निभाया था और खूब वाहवाही लूटी थी।
नो एंट्री को 22 करोड़ रुपये के बजट में बनाया गया था और इसने दुनियाभर में लगभग 73 करोड़ रुपये की कमाई की थी।