राजकुमार राव एक बार फिर मैडॉक फिल्म्स के साथ मिलकर अपने फैंस और दर्शकों को हंसाने के लिए तैयार है. इस बार राजकुमार राव और दिनेश विजान एक टाइम-लूप स्टोरी लेकर आए हैं, जिसे देख दर्शक अपनी हंसी रोक नहीं पाएंगे. इस कॉमेडी फिल्म का नाम भूल चूक माफ है. मेकर्स ने फिल्म का पहला टीजर जारी किया है, जो काफी मजेदार है.
मंगलवार को मैडॉक फिल्म्स ने भूल चूक माफ का टीजर सोशल मीडिया पर जारी किया है और कैप्शन में लिखा है, दिन है उनतीस या तीस? फर्क है बस उन्नीस-बीस. पर ये है क्या मसला? जानिए 10 अप्रैल को सिनेमाघरों में, तब तक भूल चुक माफ हो. दिनेश विजन प्रेजेंट करते हैं राजकुमार राव और वामिका गब्बी स्टारर भूल चूक माफ, जिसका निर्देशन और लेखन करण शर्मा ने किया है.
भूल चूक माफ का टीजर की शुरुआत बनारस (उत्तर प्रदेश) के मशहूर घाट दशाश्वमेध घाट से होती है. इसके बाद टीजर में राजकुमार राव और वामिका गब्बी के परिवार वाले दोनों की शादी की तारीख पर चर्चा करते हैं, जिसके बाद दोनों की शादी के लिए 30 तारीख तय की जाती है. इसके बाद फिल्म के कुछ सीन लव आज कल (2009) के मशहूर गाने चोर बाजारी के साथ दिखाया जाता है.
राजकुमार-वामिका अपनी शादी से पहले के खास पलों को एंजॉय करते नजर आते हैं. इस बीच दोनों की शादी की रस्मों की झलक दिखाई जाती है. राजकुमार का परिवार हल्दी की रस्मे करता है. इस दौरान राजकुमार अपनी हीरोइन से कहते हैं, बस आज की रात है तितली, कल तुम मेरी धर्मपत्नी बन जाओगी. तभी एक गमला ऊपर नीचे गिरता है और शाम ढलती है.
अगली सुबह राजकुमार जब जगते हैं तो देखते है कि फिर से हल्दी की रस्म की तैयारी हो रही है. वह अपनी मम्मी से कहते हैं कि वो फिर से हल्दी में लग गई. हल्दी की रस्म हो चुकी है. इस पर उनकी मां कहती हैं कि आज 29 तारीख है, कल 30 है. कल की बारात है. इसके बाद एक बार फिर गमला गिरता है और यहां से शुरू टाइम-लूप का सिलसिला शुरू हो जाता है. अब देखना मजेदार होगा कि क्या राजकुमार राव इस टाइम-लूप से बाहर आ पाते हैं और अगर हां, तो कैसे?
करण शर्मा ने भूल चूक माफ को डायरेक्ट किया है. जबकि दिनेश विजन ने फिल्म के प्रोड्यूसर हैं. राजकुमार और वामिका पहली के बीच पहली बार स्क्रीन स्पेस साझा करते नजर आएंगे. टाइम-लूम वाली यह फिल्म 10 अप्रैल को रिलीज होगी.
बता दें, भूल चूक माफ मैडॉक फिल्म्स की इस साल की तीसरी फिल्म होगी. इससे पहले प्रोडक्शन हाउस ने स्काई फोर्स और विक्की कौशल-रश्मिका मंदाना की हिस्टोरिकल ड्रामा छावा रिलीज की. ये दोनों फिल्म बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. उम्मीद है कि राजकुमार राव-वामिका गब्बी स्टारर कॉमेडी भूल चूक माफ को भी दर्शकों से खूब प्यार मिलेगा.
बॉलीवुड अभिनेता सुनील शेट्टी एक्शन थ्रिलर सीरीज हंटर के दूसरे सीजन के साथ अपनी वापसी करने के लिए तैयार हैं। इसकी शूटिंग शुरू हो गई है। हाल ही में अभिनेता ने शूटिंग की एक झलक साझा की, जिसने दर्शकों को उत्साहित कर दिया है। वहीं अब, निर्माताओं ने भी सीरीज के दूसरे सीजन का अनाउंसमेंट वीडियो जारी कर दिया है।
हंटर सीरीज को दर्शकों ने खूब प्यार दिया था। वहीं, अब फैंस हंटर 2 के लिए तैयार हैं। ऐसे में ओटीटी चैनल के आधिकारिक इंस्टाग्राम हैंडल ने हंटर टूटेगा नहीं तोड़ेगा के सीजन 2 की भी घोषणा की। इस आकर्षक प्रमोशनल वीडियो में सुनील शेट्टी को एक दमदार अवतार में दिखाया गया है, जिसमें जैकी श्रॉफ भी अहम भूमिका में हैं।
वीडियो साझा करते हुए ओटीटी प्लेटफॉर्म ने सीरीज का टीजर वीडियो साझा करते हुए लिखा, हंटर वापस आ गया है...याद है ना, यह टूटेगा नहीं, तोड़ेगा। हंटर सीजन 2, जल्द ही अमेजन एमएक्स प्लेयर पर आ रहा है। हालांकि, निर्माताओं ने अभी सीरीज की आधिकारिक रिलीज डेट का एलान नहीं किया है, लेकिन यह शो इसी साल दर्शकों का मनोरंजन करेगा।
वहीं, बात करें सीरीज के कलाकारों की तो सुनील शेट्टी और जैकी श्रॉफ के साथ हंटर 2 में बरखा बिष्ट, अनुषा दांडेकर भी हैं। सीरीज के निर्माता विक्रम मेहरा और सिद्धार्थ आनंद कुमार हैं। सीरीज का निर्माण सारेगामा इंडिया, यूडली फिल्म्स के बैनर तले किया गया है। प्रिंस धीमान और आलोक बत्रा द्वारा निर्देशित इस सीरीज को खुश मलिक, अली हाजी और वीर ने मिलकर लिखा है।
बहुप्रतीक्षित फिल्म कन्नप्पा के निर्माताओं ने एक खूबसूरत नया लव सॉन्ग लॉन्च किया है, जिसमें विष्णु मांचू और प्रीति मुकुंदन के बीच दिल को छू लेने वाली केमिस्ट्री दिखाई गई है। हमेशा मधुर रहने वाले शान और प्रतिभाशाली साहिती चगंती द्वारा गाया गया यह गाना स्टीफन देवसी द्वारा रचित है, जिसके बोल गिरीश नाकोद द्वारा लिखे गए हैं। यह भावपूर्ण ट्रैक एक गर्मजोशी भरे आलिंगन की तरह लगता है, जिसमें मधुर स्वर, मार्मिक गीत और स्वप्निल दृश्य एक साथ मिलकर प्रेम की एक मंत्रमुग्ध कर देने वाली तस्वीर पेश करते हैं।
विष्णु मांचू और प्रीति मुकुंदन के बीच ऑन-स्क्रीन बंधन शुद्ध और जादुई लगता है, जो इस भव्य आध्यात्मिक महाकाव्य में गीत को एक अलग ही पल बनाता है। शानदार पृष्ठभूमि पर सेट किया गया यह गाना कन्नप्पा में गहराई से बहने वाली भावनाओं को प्रकट करता है, जिसमें रोमांस, विश्वास और भक्ति को दिखाया गया है, जो सभी शक्तिशाली भावनाओं के साथ बुने गए हैं। लव सॉन्ग अब सभी प्रमुख डिजिटल प्लेटफ़ॉर्म पर उपलब्ध है, जो आध्यात्मिक रूप से समृद्ध सिनेमाई यात्रा का एक आदर्श आरंभ है।
कन्नप्पा, एक समर्पित शिव भक्त कन्नप्पा की पौराणिक कथा का एक महाकाव्य है, जो वर्ष की सबसे उत्सुकता से प्रतीक्षित फिल्मों में से एक है। विष्णु मांचू, प्रीति मुकुंदन, मोहनलाल, अक्षय कुमार, प्रभास और काजल अग्रवाल सहित शानदार कलाकारों के साथ, यह फिल्म दुनिया भर के दर्शकों पर एक स्थायी प्रभाव छोडऩे का वादा करती है। फिल्म के लुभावने दृश्य और शक्तिशाली अभिनय इसे एक बड़ी सफलता बनाने की उम्मीद है। कन्नप्पा 25 अप्रैल, 2025 को दुनिया भर में एक भव्य रिलीज के लिए तैयार है। लव सॉन्ग ने पहले ही काफी चर्चा बटोरी है, प्रशंसक बेसब्री से फिल्म की रिलीज का इंतजार कर रहे हैं। यह गाना आध्यात्मिक रूप से समृद्ध सिनेमाई यात्रा का वादा करने वाले एक आदर्श टीजऱ है।
नीरज पांडे के निर्देशन में बनी वेब सीरीज खाकी: द बिहार चैप्टर को काफी पसंद किया गया था। इसमें करण टैकर, रवि किशन, अविनाश तिवारी, अभिमन्यु सिंह और आशुतोष राणा जैसे कलाकार मुख्य भूमिका में नजर आए थे। यह सीरीज 25 नवंबर, 2022 को नेटफ्लिक्स पर रिलीज हुई थी।
खाकी: द बिहार चैप्टर के दूसरे सीजन खाकी: द बंगाल चैप्टर का ऐलान पहले ही हो चुकी है, वहीं अब निर्माताओं ने सीरीज की रिलीज तारीख से पर्दा उठा दिया है।
खाकी: द बंगाल चैप्टर का प्रीमियर 20 मार्च, 2025 से नेटफ्लिक्स पर होने जा रहा है। ओटीटी प्लेटफॉर्म ने अपने आधिकारिक एक्स हैंडल पर एक वीडियो साझा किया है। उन्होंने लिखा, बॉस और बंबा दा की दहाड़ सुनने के लिए हो जाइए तैयार।
इस सीरीज में निकिता दत्ता, जतिन सरना, श्रद्धा दास और अनूप सोनी जैसे सितारे भी अपने किरदार को दोहराते नजर आएंगे।
नीरज पांडे ही दूसरे सीजन का निर्देशन करने वाले हैं।
हिस्टोरिकल पीरियड फिल्म छावा ने अपनी रिलीज के 27 दिन पूरे कर लिए हैं. छावा बीती 14 फरवरी को रिलीज हुई थी और साल 2025 की अब तक की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म बन गई है. छावा भारत में 500 करोड़ रुपये कमाने वाली आठवीं हिंदी फिल्म भी बन गई है. छावा की कमाई बॉक्स ऑफिस पर कभी बढ़ती है तो कभी गिरती है, लेकिन इसकी कमाई का आंकड़ा करोड़ों में ही है. छावा ने इन 27 दिनों में कमाई के कई रिकॉर्ड तोड़े तो कई रिकॉर्ड बनाए भी. छावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कमाई में सनी देओल की सबसे कमाऊ फिल्म गदर 2 से आगे निकल गई है. फिल्म छावा ने 27 दिनों में कितना कलेक्शन कर लिया है और फिल्म अब किन-किन फिल्मों के रिकॉर्ड तोडऩे जा रही है आइए जानते हैं.
सैकनिल्क के अनुसार, विक्की कौशल और रश्मिका मंदाना स्टारर फिल्म छावा ने 27वें दिन 4.75 करोड़ रुपये (अनुमानित) कमाए हैं. छावा की 27वें दिन की कमाई में 5 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है. छावा ने 26वें दिन 5 करोड़ रुपये कमाए थे, जिसमें 4 करोड़ रुपये हिंदी बॉक्स ऑफिस पर बटोरे थे. छावा ने 27वें दिन हिंदी में 3.9 करोड़ रुपये और तेलुगू में 0.85 करोड़ रुपये कमाए हैं. इसी के साथ छावा का घरेलू बॉक्स ऑफिस पर कुल कलेक्शन 535.55 करोड़ रुपये हो गया है, जिसमें छावा ने हिंदी में 524.45 करोड़ रुपये और तेलुगू में 11.1 करोड़ रुपये की कमाई की है.
सैकनिल्क के अनुसार, छावा घरेलू बॉक्स ऑफिस पर सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्मों की लिस्ट में 10वें नंबर पर आ गई है. इस लिस्ट में छावा ने गदर 2 (527.7 करोड़ रुपये) को पछाड़ दिया है. अब छावा शाहरुख खान की पठान (543.09 करोड़ रुपये), एनिमल (553.087 करोड़ रुपये), स्त्री 2 (597.99 करोड़ रुपये) के रिकॉर्ड को तोडऩे के लिए आगे बढ़ रही है. भारत में नेट कमाई करने वाली टॉप फिल्मों में पुष्पा 2 (1471.1 करोड़ रुपये), बाहुबली 2 (1030.42 करोड़ रुपये), केजीएफ 2 (859.7 करोड़ रुपये), आरआरआर (782.2 करोड़ रुपये), कल्कि 2898 एडी (646.31 करोड़ रुपये) और जवान (640.25 करोड़ रुपये) शामिल हैं. सैकनिल्क की मानें तो छावा ने वर्ल्डवाइड 718.5 करोड़ रुपये कमा लिए हैं, जबकि गदर 2 का वर्ल्डवाइड कलेक्शन 686 करोड़ रुपये है.
होली के त्यौहार का सभी इंतजार करते हैं और अगर होली में धमाकेदार म्यूजिक का साथ मिल जाए तो इसका रंग और भी बढ़ जाता है. अब बॉलीवुड में इन गानों की कमी नहीं है लेकिन नया गाना हो तो एक अलग ही रंग जम जाता है. तो इस बार सलमान खान अपने फैंस के लिए होली स्पेशल सॉन्ग लेकर आए हैं. जिसका टाइटल है बम बम भोले. वादे के मुताबिक आज ये गाना रिलीज हो गया है.
सलमान खान की मोस्ट अवेटेड फिल्म सिकंदर का गाना बम बम भोले शंभू रिलीज कर दिया गया है. मेकर्स ने इसे आज ही रिलीज करने का वादा किया था और उन्होंने अपने वादे को निभाया भी है. गाने में सलमान खान और रश्मिका के साथ ही काजल अग्रवाल की झलक भी देखी गई है. साथ ही इसमें होली का रंग भी जमकर उड़ रहा है, रंग और गुलाल के साथ गाने की जबरदस्त बीट इसे फुल होली स्पेशल सॉन्ग बनाती है.
शान और देव नेगी ने गाया है वहीं प्रीतम ने इसे कंपोज किया है. गाने को फैंस खूब पसंद कर रहे हैं और कमेंट सेक्शन में तारीफ करते थक नहीं रहे हैं. एक यूजर ने कमेंट किया, बम बम भोले, सिकंदर ब्लॉक बस्टर. एक ने लिखा, परफेक्ट फैमिली होली सेलिब्रेशन सॉन्ग. एक यूजर ने लिखा, भाईजान इज बैक, सिकंदर. एक ने लिखा, अब जमेगा ना होली का रंग, ये प्योर मेलोडी है.
सलमान खान ने कुछ दिन पहले ही सिकंदर का टीजर रिलीज किया है जो धमाकेदार एक्शन और जबरदस्त डायलॉग से भरपूर है. टीजर को दर्शकों ने खूब प्यार दिया है. सिकंदर के टीजर में सलमान खान लोगों को इंसाफ देने की बात कर रहे हैं. टीजर की शुरूआत सलमान के डायलॉग से होती है, दादी ने मेरा नाम सिकंदर रखा था, दादा ने सिकंदर और प्रजा ने राजा साहब. टीजर देखने के बाद सलमान खान के फैंस फिल्म को लेकर एक्साइटेड हो गए हैं और अब बेसब्री से ट्रेलर का इंतजार कर रहे हैं.
सिकंदर में सलमान खान के साथ रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल और सत्यराज भी अहम रोल में हैं. सिकंदर ईद के मौके पर रिलीज होगी और उम्मीद है कि यह फिल्म बॉक्स ऑफिस पर बेहतरीन प्रदर्शन करेगी.