मनोरंजन

आई वांट टू टॉक का नया पोस्टर जारी, तोंद के बारे में खुलकर बात करते दिखे अभिषेक बच्चन
Posted Date : 03-Nov-2024 6:27:04 pm

आई वांट टू टॉक का नया पोस्टर जारी, तोंद के बारे में खुलकर बात करते दिखे अभिषेक बच्चन

अभिनेता अभिषेक बच्चन ने निर्देशक शूजित सरकार के साथ मिलकर अपनी आगामी फिल्म आई वांट टू टॉक बनाई है। नवंबर 2024 में रिलीज होने वाली इस फिल्म का पोस्टर 25 अक्तूबर को जारी किया गया। फिल्म के पोस्टर में अभिषेक अपने बढ़े हुए पेट को सामान्य बताते नजर आए।
आई वांट टू टॉक के पोस्टर में अभिषेक बच्चन ने लॉन्ग कोट और कार्टून प्रिंटेड पैंट पहनी थी, जो आमतौर पर घर पर पहनी जाती है। हालांकि, पहली बार अभिनेता को एक मोटी तोंद दिखाते हुए देखा गया। इस पर सर्जरी के निशान थे। अभिषेक ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, बोलने के लिए तो बहुत कुछ है, लेकिन फिर भी एक तस्वीर हजार शब्द बोलती है। आई वांट टू टॉक सिनेमाघरों में 22 नवंबर को आएगी।
दो दिन पहले अभिषेक ने फिल्म में क्या-क्या होगा, इसकी एक झलक साझा की थी। इसे साझा करते हुए उन्होंने लिखा, हम सभी एक ऐसे व्यक्ति को जानते हैं, जो बात करने के लिए जीता है। यह एक ऐसे व्यक्ति की कहानी है, जो हमेशा जीवन के उज्जवल पक्ष को देखता है, चाहे जीवन में उसके सामने कोई भी चुनौती क्यों न आए। उस व्यक्ति को टैग करें, जिसे आप जानते हैं कि वह बात करने के लिए जीता है।
जारी हुए नए पोस्टर पर प्रशंसक भी अपनी प्रतिक्रिया साझा कर रहे हैं। कई लोगों ने फिल्म के रिलीज होने को लेकर उत्साह साझा किया। राइजिंग सन फिल्म्स और किनो वर्क्स द्वारा निर्मित आई वांट टू टॉक फिल्म 22 नवंबर को दुनिया भर में रिलीज होने वाली है। पहले इसे 15 नवंबर को रिलीज किया जाना था। अभिषेक बच्चन की बात करें तो उन्हें आखिरी बार घूमर में देखा गया था।

 

सिंघम अगेन पर मां लक्ष्मी की हुई कृपा, बंपर हुई ओपनिंग, अजय देवगन की हाईएस्ट ओपनर बनी फिल्म
Posted Date : 03-Nov-2024 6:26:22 pm

सिंघम अगेन पर मां लक्ष्मी की हुई कृपा, बंपर हुई ओपनिंग, अजय देवगन की हाईएस्ट ओपनर बनी फिल्म

इस दिवाली रोहित शेट्टी ने अपने कॉप यूनिवर्स की मोस्ट अवेटेड किस्त सिंघम अगेन रिलीज़ की. अजय देवगन, करीना कपूर खान, रणवीर सिंह, दीपिका पादुकोण, अर्जुन कपूर और अन्य सितारों से सजी इस मल्टी-स्टारर फिल्म का कार्तिक आर्यन की हॉरर कॉमेडी फिल्म भूल भुलैया 2 से क्लैश हुआ है. हालांकि सिंघम अगेन को दर्शकों से भरपूर प्यार मिल है और दिवाली के मौके पर रिलीज इस फिल्म पर लक्ष्मी मां ने भी अपनी पूरी कृपा बरसाई है. इसी के साथ फिल्म की जबरदस्त शुरुआत हुई है. चलिए यहां जानते हैं सिंघम अगेन ने रिलीज के पहले दिन कितना कलेक्शन किया है.
नौ स्टार्स की पावर और जबरदस्त एक्शन सीक्वेंस वाली फिल्म सिंघम अगेन का रिलीज से पहले ही काफी हाईप क्रिएट हो गया था. फिर टीम और स्टार कास्ट ने भी इसके प्रमोशन में कोई कोर- कसर नहीं छोड़ी जिसके चलते फैंस में फिल्म को लेकर जबरदस्त क्रेज था और इसी के साथ इसकी धुआंधार एडवांस बुकिंग हुई थी. फिल्म ने प्री टिकट सेल में गी 15 करोड़ से ज्यादा का कलेक्शन कर लिया था. वहीं दिवाली के मौके पर रिलीज इस फिल्म के सिनेमाघरों में दस्तक देते ही इसे देखने के लिए दर्शकों की भीड़ भी उमड़ पड़ी और इसकी के साथ सिंघम अगेन ने बंपर ओपनिंग की है. वहीं अब फिल्म की रिलीज के पहले दिन की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक सिंघम अगेन ने रिलीज के पहले दिन 43.50 करोड़ रुपये की भारी कमाई की है. हालांकि ये शुरुआती आंकड़े हैं ऑफिशियल नंबर्स आने के बाद इनमें फेरबदल हो सकता है. इन आंकड़ों के साथ ये फिल्म अजय देवगन के करियर की अब तक की सबसे बड़ी ओपनर बन गई है. इस फिल्म ने फ्रेंचाइजी की सिंघम रिटर्न्स (2014) को पीछे छोड़ दिया है, जिसने पहले दिन 32.09 करोड़ रुपये कमाए थे.
रामायण-थीम वाली कहानी पर बेस्ड ये फिल्म रोहित शेट्टी के कॉप यूनिवर्स के दिग्गजों को एक साथ लाती है. उनके सबसे बड़े पुलिस वाले - सिंघम के रूप में अजय देवगन, सिम्बा के रूप में रणवीर सिंह, और सूर्यवंशी के रूप में अक्षय कुमार को साथ देखना किसी ट्रीट से कम नहीं है. वहीं दीपिका पादुकोण और टाइगर श्रॉफ कॉप ड्रामा में एक फ्रेशनेस लाते हैं. फिर  चुलबुल पांडे के किरदार में सलमान खान के कैमियो ने तो थिएटर में तालियों और सीटियां बजवा दी. फिल्म में अर्जु कपूर भी पहले कभी नहीं देखा गये अवतार में नजर आए हैं. ओवरऑल फिल्म को दर्शकों से पहले दिन शानदार रिस्पॉन्स मिला है. और वीकेंड पर इसके कलेक्शन में और ज्यादा इजाफा होने की उम्मीद है. 

 

भूल भुलैया 3 पहले दिन ही हुई खूब मालामाल, बॉक्स ऑफिस पर बम्पर शुरुआत
Posted Date : 03-Nov-2024 6:26:05 pm

भूल भुलैया 3 पहले दिन ही हुई खूब मालामाल, बॉक्स ऑफिस पर बम्पर शुरुआत

इस साल कई शानदार हॉरर-कॉमिडी फिल्मों की लिस्ट में अब एक और फिल्म शामिल हो गई है। साल के आखिर महीनों में दिवाली पर रिलीज हुई भूल भुलैया 3 ने बॉक्स ऑफिस पर धमाकेदार शुरुआत की है।
मुंज्या और स्त्री 2 जैसी फिल्मों के बाद अब तीसरी फिल्म भूल भुलैया 3 भी सिनेमाघरों में काफी धमाल मचाने जा रही है। इस फ्रैंचाइजी की दोनों फिल्मों को लोगों ने खूब पसंद किया है। पहली भूल भुलैया में मंजुलिका का किरदार निभा चुकीं विद्या बालन दूसरी सीरीज में नजर नहीं आई थीं। अब वह इस तीसरी फिल्म में एक बार फिर से लोगों के दिलों पर राज कर रही हैं। कहा जा रहा है कि मंजुलिका ही इस फिल्म की जान हैं।
सैकनिल्क की रिपोर्ट के मुताबिक, इस फिल्म ने शानदार एडवांस बुकिंग की। दिवाली के दिन फाइनली जब फिल्म रिलीज हुई तो इसने करीब-करीब 35.50 करोड़ रुपये की धमाकेदार कमाई कर डाली है। ये कलेक्शन भूल भुलैया की पिछली दोनों फिल्मों की तुलना में काफी ज्यादा है।
वर्ल्डवाइड कलेक्शन की बात करें तो ये आंकड़े अभी आने में कुछ समय बाकी है। इस फिल्म को डरावना बनाने के लिए वीएफएक्स पर अच्छा काम किया गया है। रूह बाबा बने कार्तिक दर्शकों का मनोरंजन करने में पूरी तरह से सफल दिख रहे हैं। वैसे तो माधुरी दीक्षित गेस्ट अपीयरेंस में हैं, लेकिन पहली बार फिल्म में उनका ग्रे शेड्स दिखा है जो लोगों को पसंद भी आ रहा।
इस फिल्म में छोटे पंडित के रूप में राजपाल यादव, पंडिताइन के रोल में अश्विनी कालसेकर और बड़े पंडित के रोल में संजय मिश्रा की तिकड़ी ने दर्शकों को जमकर मनोरंजन किया है। बताया जा रहा है कि ये फिल्म करीब 150 करोड़ रुपये के बजट में बनी फिल्म है। यहीनन, यदि ये फिल्म पहले वीक में बम्पर कमाई लगातार कर लेती है तो ये हिट फिल्म साबित हो सकती हैं।
००

प्रतीक बब्बर की नई फिल्म ख्वाबों का झमेला का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
Posted Date : 30-Oct-2024 11:14:23 pm

प्रतीक बब्बर की नई फिल्म ख्वाबों का झमेला का ऐलान, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

बॉलीवुड एक्टर प्रतीक बब्बर और एक्ट्रेस सयानी गुप्ता जल्द ही रोमांटिक कॉमेडी फिल्म ख्वाबों का झमेला में एक साथ नजर आएंगे। इस फिल्म को दानिश असलम डायरेक्ट कर रहे हैं, जिसमें कुब्रा सैत भी अहम किरदार में दिखेंगी।
प्रतीक बब्बर ने कहा, दर्शकों को हंसाने से ज्यादा मुश्किल कुछ नहीं है। ख्वाबों का झमेला के साथ इस चुनौती के लिए तैयार होना अपने आप में मजेदार था। मैं एक ऐसे व्यक्ति की भूमिका निभा रहा हूं, जो नंबर के मामले में तो बहुत अच्छा है, लेकिन भावनात्मक रूप से बहुत कमजोर है।
उन्होंने कहा कि यह फिल्म एक मजेदार और दिल को छू लेने वाली यात्रा है, जो उन चीजों के बारे में बात करती है जिनके बारे में ज्यादातर भारतीय चुप रहना पसंद करते हैं।
दरअसल, इस फिल्म को भारत और ब्रिटेन में शूट किया गया है, जो जुबिन नाम के शख्स की कहानी है। वह गानों को समझने में माहिर है, लेकिन रोमांस में ज्यादा अच्छा नहीं है।
वहीं, फिल्म की एक्ट्रेस सयानी ने कहा,  ख्वाबों का झमेला फिल्म की स्क्रिप्ट बहुत शानदार और मजेदार है। दानिश, अर्पिता और प्रतीक के साथ फिर से काम करना शानदार रहा और एक नई भूमिका निभाना मेरे लिए बिल्कुल नया था।
उन्होंने आगे कहा, यह एक ऐसा सब्जेक्ट है, जिसे भारतीय सिनेमा में वास्तव में नहीं दिखाया गया है। दानिश ने इस कहानी को हम सभी के लिए रोमांचक बना दिया।
डायरेक्टर दानिश असलम ने इससे पहले ‘इट्स नॉट दैट सिंपल’, ‘फ्लेश’ और ‘ब्रेक के बाद’ जैसी फिल्में बनाई हैं।
दानिश ने कहा, मैं हमेशा से ही अव्यवस्थित और अपरंपरागत रिश्तों की ओर आकर्षित रहा हूं, जो आज के समय में प्यार का लगभग 90 फीसदी है। लेकिन मुझे लगता है कि ऐसी कहानियां बताने वाली भारतीय फिल्मों की कमी है।
डायरेक्टर ने कहा कि प्रतीक, सयानी और कुब्रा के साथ काम करना एक बेहतरीन अनुभव था। उन्होंने कहा, यह फिल्म युवा पीढ़ी के लिए बनाई गई है। जो उस दुनिया में रोमांस के सफर का अहसास कर रहे हैं, जहां नियम बदल गए हैं। और यह कलाकार जितने प्रतिभाशाली हैं, उतने ही पागल भी हैं।
बता दें कि फिल्म ख्वाबों का झमेला 8 नवंबर को जियोसिनेमा पर स्ट्रीम होगी।

 

सिटाडेल हनी बनी का ट्रेलर जारी, वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु का दिखा धांसू अवतार
Posted Date : 30-Oct-2024 11:14:10 pm

सिटाडेल हनी बनी का ट्रेलर जारी, वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु का दिखा धांसू अवतार

पिछले लंबे समय से वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु अपनी आने वाली वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी को लेकर चर्चा में हैं।यह प्रियंका चोपड़ा की अमेरिकी ड्रामा वेब सीरीज सिटाडेल का भारतीय संस्करण है, जिसका दर्शक बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं।अब निर्माताओं ने सिटाडेल हनी बनी का नया ट्रेलर जारी कर दिया है, जो जबरदस्त एक्शन और सस्पेंस से भरपूर है।ट्रेलर में वरुण और सामंथा जबरदस्त एक्शन करते हुए नजर आ रहे हैं।
सीरीज के ट्रेलर की शुरुआत सामंथा द्वारा हमलावरों से अपनी बेटी को बचाने की जद्दोजहद के साथ होती है। अभिनेत्री बेटी के कानों में हेडफोन लगाने और उसे सुरक्षित रखने के लिए एक ट्रंक में छिपाती हैं।
इसके बाद ट्रेलर में पता चलता है कि सामंथा को वरुण ने जासूस बनने की ट्रेनिंग दी थी, जो एक स्टंट आर्टिस्ट है। एक दिन वरुण, सामंथा के घर जाता है। किसी बात पर उनके बीच लड़ाई हो जाती है और इसके बाद सामंथा उसे बताती है कि वह उसकी बेटी का पिता है और उससे मिलवाती है।
‘सिटाडेल: हनी बनी’ सीरीज का निर्देशन राज एंड डीके (राज निदिमोरु और कृष्णा डीके) ने किया है और इसे सीता आर मेनन ने राज एंड डीके के साथ मिलकर लिखा है। इस सीरीज में वरुण धवन और सामंथा रुथ प्रभु के साथ केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजूमदार भी अहम रोल में हैं।
सिटाडेल: हनी बनी हॉलीवुड में बनी सीरीज सिटाडेल की कॉपी है। सिटाडेल में प्रियंका चोपड़ा जोनस और रिचर्ड मैडेन मुख्य भूमिका में नजर आए थे। हाल ही में एक इंटरव्यू के दौरान सामंथा रुथ प्रभु ने कहा था कि यह सीरीज दिखावटी नहीं है और हाई-टेक गैजेट्स और तकनीक से भरपूर है।
उन्होंने कहा कि सीरीज के हर एक कैरेक्टर वास्तव में भरोसेमंद हैं, जो कि असाधारण परिस्थितियों में रखे गए सामान्य लोग हैं।अभिनेत्री ने आगे कहा ‘सिटाडेल’ ने मुझे बहुत आकर्षित किया। मेरा यह भी मानना है कि शो को नब्बे के दशक में सेट करना एक शानदार कदम था।
वरुण और सामंथा के अलावा वेब सीरीज सिटाडेल हनी बनी में केके मेनन, सिमरन, साकिब सलीम, सिकंदर खेर, सोहम मजूमदार, शिवांकित परिहार और काशवी मजमुंदर जैसे सितारों ने भी अपनी अदाकारी का तडक़ा लगाया है।इस सीरीज का प्रीमियर 7 नवंबर, 2024 से ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर होने जा रहा है।इसके निर्देशक की कमान राज और डीके ने संभाली है, वहीं सीरीज की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।

 

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और जिगरा का खेल खत्म, लाखों कमाने में भी छूट गए पसीने
Posted Date : 30-Oct-2024 11:13:47 pm

विक्की विद्या का वो वाला वीडियो और जिगरा का खेल खत्म, लाखों कमाने में भी छूट गए पसीने

आलिया भट्ट और वेदांग रैना स्टारर ‘जिगरा’ और राजकुमार राव की ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ 11 अक्टूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी. जहां राजकुमार राव की रोमकॉम ने जैसे तैसे अपना बजट वसूल कर लिया. वहीं आलिया की एक्शन थ्रिलर को दर्शकों ने सिरे से नकार दिया और ये फिल्म फ्लॉप हो चुकी है. चलिए यहां जानते हैं दोनों फिल्मों का रिलीज के 18वें दिन बॉक्स ऑफिस पर कैसा हाल रहा है
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ रिलीज के तीसरे हफ्ते में हैं. राजकुमार राव स्टारर फिल्म की बॉक्स ऑफिस परफॉर्मेंस बहुत ज्यादा अच्छी नहीं रही है. हालांकि फिल्म की ओपनिंग अच्छी हुई थी जिसके बाद लग रहा था कि फिल्म बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचा देंगी लेकिन पहले हफ्ते के बाद फिल्म के कलेक्शन में गिरावट देखी गई. बावजूद इसके ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने ठीक-ठाक कमाई कर ली है.
‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ के अब तक के कलेक्शन की बात करें तो इस फिल्म की पहले हफ्ते की कमाई 27 करोड़ और दूसरे हफ्ते का कलेक्शन 10.15 करोड़ रुपये रहा था. वहीं तीसरे फ्राइडे फिल्म ने 65 लाख, तीसरे शनिवार 1.2 करोड़ और तीसरे रविवार 1.2 करोड़ का कलेक्शन किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ ने तीसरे सोमवार यानी 18वें दिन 45 लाख की कमाई की है. इसी के साथ ‘विक्की विद्या का वो वाला वीडियो’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 40.65 करोड़ रुपये हो गया है.
काफी बज के बाद सिनेमाघरों में रिलीज हुई ‘जिगरा’ पहले ही दिन फुस्स हो गई थी. भाई-बहन की इमोशनल स्टोरी पर बनी ये फिल्म दर्शकों को हजम नही हुई और इसी के साथ इस फिल्म का बॉक्स ऑफिस पर भी बंटाधार हो गया. आलिया भट्ट स्टारर ‘जिगरा’ रिलीज के पहले दिन से ही मु_ीभर कमाई के लिए संघर्ष करती नजर आई. दूसरे हफ्ते में तो ‘जिगरा’ वेंटिलेटर पर पहुंच गई और इसके लिए चंद लाख कमाना भी मुश्किल हो गया. 80 करोड़ के बजट में बनी ये फिल्म अपनी आधी लागत भी वसूल नहीं कर पाई है. रेंग-रेंग कर अब ये रिलीज के तीसरे हफ्ते में पहुंच चुकी है लेकिन इसका खेल अब पूरी तरह खत्म होता नजर आ रहा है.
वहीं फिल्म की कमाई की बात करें तो ‘जिगरा’ ने पहले हफ्ते में 22.45 करोड़ और दूसरे हफ्ते में 6.85 करोड़ का कलेक्शन किया था. वहीं तीसरे फ्राइडे फिल्म ने 40 लाख, तीसरे शनिवार 65 लाख और तीसरे रविवार भी 65 लाख का कारोबार किया. वहीं अब फिल्म की रिलीज के तीसरे सोमवार की कमाई के शुरुआती आंकड़े आ गए हैं.
सैकनिल्क की अर्ली ट्रेंड रिपोर्ट के मुताबिक ‘जिगरा’ 18वें दिन 25 लाख ही कमा पाई है. इसी के साथ ‘जिगरा’ का 18 दिनों का कुल कलेक्शन अब 31.25 करोड़ रुपये हो गया है.
‘जिगरा’ और विक्की विद्या अब  बॉक्स ऑफिस पर चंद दिनो की मेहमान है क्योंकि इस शुक्रवार को दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में भूल भुलैया 3 और सिंघम अगेन जैसी बड़ी फिल्में रिलीज हो रही हैं. इन दोनों फिल्मों के बीच ही स्क्रीन को लेकर मारामारी हो रही है. ऐसे में ‘जिगरा’ और ‘विक्की विद्या’ का हर हाल में पैकअप तय है.