बॉलीवुड के दमदार अभिनेता सुनील शेट्टी एक बार फिर बड़े पर्दे पर अपने एक्शन अवतार में लौट रहे हैं, लेकिन इस बार एक ऐतिहासिक योद्धा के रूप में। उनकी आने वाली फिल्म ‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ न केवल एक भव्य पीरियड ड्रामा है, बल्कि भारतीय इतिहास के गौरवशाली और वीरतापूर्ण अध्याय को जीवंत करने की कोशिश भी है।
फिल्म में सुनील शेट्टी एक निडर योद्धा ‘वेगड़ा जी’ की भूमिका निभा रहे हैं, जो सोमनाथ मंदिर की रक्षा के लिए आखिरी सांस तक लड़ता है। हाल ही में जारी किए गए पोस्टर में उनका लुक रौंगटे खड़े कर देने वाला है—हाथ में खून से लथपथ कुल्हाड़ी, चेहरे पर युद्ध की आग और पीछे मैदान में गूंजता युद्ध का माहौल, जिसमें सोमनाथ मंदिर की गरिमा दमक रही है।
इस फिल्म की खास बात है इसकी बेहतरीन स्टारकास्ट। जहां सूरज पंचोली एक युवा राजपूत राजकुमार वीर हमीरजी गोहिल के रूप में उभरते नायक के रोल में दिखाई देंगे, वहीं विवेक ओबेरॉय शक्तिशाली खलनायक ‘जफ़ऱ’ की भूमिका में रोमांच पैदा करेंगे। पहली बार पर्दे पर नजर आ रहीं आकांक्षा शर्मा सूरज के किरदार के साथ एक गहरी भावनात्मक लय जोड़ती हैं, जो फिल्म की कहानी को और अधिक दिल से जोड़ती है। निर्देशक और निर्माता कानू चौहान की यह पेशकश, चौहान स्टूडियोज और पैनोरमा स्टूडियोज के सहयोग से, भारतीय इतिहास की उस गाथा को सामने लाती है, जिसे फिल्मों में कम ही छुआ गया है।
‘केसरी वीर: लीजेंड्स ऑफ सोमनाथ’ सिर्फ एक फिल्म नहीं, बल्कि एक श्रद्धांजलि है उन असंख्य वीरों को जिन्होंने अपनी मातृभूमि और आस्था की रक्षा के लिए प्राणों की आहुति दे दी। यह ऐतिहासिक युद्धगाथा 16 मई 2025 को दुनियाभर के सिनेमाघरों में रिलीज होगी—एक ऐसा अनुभव जो दर्शकों को रोमांच, भावना और गर्व से भर देगा।
साउथ अभिनेता नानी की एक्शन ड्रामा फिल्म हिट 3 द थर्ड केस 1 मई को रिलीज के लिए तैयार है। इस फिल्म की रिलीज से पहले प्रशंसकों का उत्साह बनाए रखने के लिए फिल्म मेकर्स ने इसका तीसरा गाना थानु रिलीज किया है।
फिल्म हिट 3 में नानी के साथ केजीएफ फेम श्रीनिधि शेट्टी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। फिल्म का प्रमोशन जोर-शोर से चल रहा है। आज शाम, मेकर्स ने फिल्म का तीसरा गाना थानू रिलीज किया, जिसे अनिरुद्ध रविचंदर ने गाया है। इस गाने को राघव ने लिखा और संगीत मिकी जे मेयर ने तैयार किया है।
इस गाने के वीडियो में फिल्म के सीन नहीं हैं, क्योंकि इसमें कहानी के अहम हिस्से हैं। इसलिए, प्रमोशन के लिए एक अलग वर्जन शूट किया गया है। मेकर्स ने एसएस राजामौली को रविवार को हैदराबाद में होने वाले प्री-रिलीज इवेंट के लिए बुलाया है। हिट 3 ने सेंसर की औपचारिकताएं पहले ही पूरी कर ली हैं ताकि आखिरी समय में कोई परेशानी न हो।
हिट: द थर्ड केस एक तेलुगु -भाषा की एक्शन थ्रिलर फिल्म है, जिसे सैलेश कोलानू ने लिखा और निर्देशित किया है। यह फिल्म हिट सीरीज की तीसरी किस्त है। इस फिल्म में नानी और श्रीनिधि शेट्टी के अलावा आदिल पाला, राव रमेश, ब्रह्माजी और मगंती श्रीनाथ अहम भूमिका में नजर आएंगे।
हिट 3 के गाने थानु को एक घंटे के अंदर यूट्यूब पर 67 हजार लोगों ने देखा है। इस फिल्म को लेकर कई नेटिजेंस अपनी राय भी व्यक्त कर रहे हैं। एक यूजर ने लिखा, 1 मई के लिए शुभकामनाएं, एक और यूजर ने लिखा, नेचुरल स्टार नानी रॉकस्टार अनिरुद्ध की आवाजा, मिकी जे मेयर म्यूजिकल, एक और यूजर ने लिखा, तेलुगु सिनेमा और हिंदी सिनेमा की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्म और इसने 1000 करोड़ कमाए, एक और यूजर ने लिखा, मास्टरपीस
दिग्गज अभिनेता संजय दत्त जल्द ही फिल्म द भूतनी में नजर आएंगे, जिसके निर्देशन की कमान सिद्धांत सचदेव ने संभाली है। संजय के साथ इस हॉरर कॉमेडी फिल्म में मौनी रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगी। पलक तिवारी और सनी सिंह भी इस फिल्म में अपनी अदाकारी का तडक़ा लगाते हुए दिखाई देंगे।
अब निर्माताओं ने द भूतनी का नया गाना तारारारा जारी कर दिया है, जिसे मीका सिंह ने अपनी आवाज दी है।
तारारारा गाने में पलक और सनी साथ में डांस करते हुए नजर आ रहे हैं। दोनों की केमिस्ट्री को लोग काफी पसंद कर रहे हैं।
खास बात यह है कि इस गाने के बोल फिल्म के निर्देशक सिद्धांत ने लिखे हैं। यह फिल्म 1 मई, 2025 को सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है।
बॉक्स ऑफिस पर द भूतनी का सामना अजय देवगन, वाणी कपूर और रितेश देशमुख जैसे सितारों से सजी फिल्म रेड 2 से होगा।
साउथ सिनेमा के पॉपुलर डायरेक्टर पी.एस. मिथरन एक बार फिर एक्शन और थ्रिल की दुनिया में तहलका मचाने को तैयार हैं। 2022 में आई सुपरहिट फिल्म ‘सरदार’ के बाद अब ‘सरदार 2’ का धमाकेदार हिंदी प्रोलॉग रिलीज हो गया है, जिसने फैंस के बीच जबरदस्त उत्साह पैदा कर दिया है। इस प्रोलॉग में हाई-ऑक्टेन एक्शन, इंटरनेशनल मिशन और कार्थी की स्वैग से भरी वापसी ने दर्शकों को पूरी तरह दीवाना बना दिया है।
पी.एस. मिथरन की स्पाई यूनिवर्स की यह दूसरी पेशकश न केवल तकनीकी तौर पर और भी मजबूत दिख रही है, बल्कि इसकी स्केल और स्टोरीलाइन भी पहले से कहीं ज्यादा ग्रैंड नजर आ रही है। प्रोलॉग से साफ है कि इस बार कहानी ग्लोबल लेवल पर खेलने वाली है, जहां खतरा और मिशन दोनों का स्तर कई गुना ज्यादा है।
कार्थी एक बार फिर अपने सबसे बेहतरीन अवतार में लौटे हैं। उनके किरदार की गंभीरता, एक्शन सीक्वेंसेस में तेजी और संवादों की धार सब कुछ दर्शकों को सीट से बांधकर रखने का दम रखते हैं। बैकग्राउंड म्यूजिक भी हर सीन को और अधिक रोंगटे खड़े कर देने वाला बनाता है।
‘सरदार 2’ की स्टारकास्ट भी कमाल की है – कार्थी के साथ एसजे सूर्या, मालविका मोहनन, आशीका रंगनाथ, योगी बाबू और रजिषा विजयन जैसे कलाकार इस फिल्म को और भी दिलचस्प बनाने वाले हैं। प्रोडक्शन की जिम्मेदारी प्रिंस पिक्चर्स और आइवी एंटरटेनमेंट ने संभाली है, वहीं डायरेक्टर मिथरन अपने विजऩ से एक और मास्टरपीस लाने की तैयारी में हैं।
‘सरदार 2’ को तमिल के साथ-साथ हिंदी, तेलुगु, कन्नड़ और मलयालम भाषाओं में भी रिलीज किया जाएगा, जिससे यह पूरे देश में एक बड़ा पैन-इंडिया इम्पैक्ट बनाने वाली है।
इस फिल्म का प्रोलॉग एक झलक है उस नई जंग की, जहां देश के दुश्मनों से लड़ाई अब सीमाओं से बाहर जा चुकी है। पी.एस. मिथरन की लेखनी और निर्देशन, कार्थी की दमदार परफॉर्मेंस और इंटरनेशनल स्केल का यह मिशन ‘सरदार 2’ को 2025 की सबसे बहुप्रतीक्षित फिल्मों में से एक बना रहा है। क्या आप तैयार हैं इस बार की सबसे खतरनाक जासूसी कहानी के लिए?
अभिनेता राजकुमार राव पिछले काफी समय से अपनी आगामी फिल्म भूल चुक माफ को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिसके निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है।
इस फिल्म में राजकुमार की जोड़ी अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है। यह पहला मौका है, जब राजकुमार और वामिका किसी फिल्म में साथ नजर आएंगे।
अब भूल चुक माफ का नया गाना चोर बाजारी फिर से रिलीज हो गया है, जिसमें राजकुमार और वामिका डांस करते दिख रहे हैं।
चोर बाजारी फिर से गाने को नीरज श्रीधर, सुनिधि चौहान, जहराह एस खान और तनिष्क बागची ने मिलकर गाया है। इस गाने के बोल इरशाद कामिल हैं।
यह फिल्म 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। दिनेश विजान के प्रोडक्शन हाउस मैडॉक फिल्म्स के बैनर तले इसका निर्माण हुआ है।
फिल्म में राजकुमार ने रंजन तो वामिका ने तितली का किरदार निभाया है। सीमा पहवा इस फिल्म में राजकुमार की मां बनी हैं।
सॉन्ग को लेकर राजकुमार ने कहा, चोर बजारी फिर से एक बेहतरीन गाना है! यह रंजन और तितली के बीच की केमिस्ट्री को बड़ी ही खूबसूरती के साथ दिखाता है। इस गाने की शूटिंग मजेदार रही। मैं म्यूजिक के साथ दर्शकों की एनर्जी और वाइब से भरे फीडबैक का बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं।
एक्ट्रेस वामिका गब्बी ने कहा, चोर बजारी फिर से एक बेहतरीन गाना है! इसमें ड्रामा है, डांस है और हर बीट में तितली की मजेदार शरारत है। मुझे लगता है कि दर्शकों को गाने में रंजन और तितली की मस्ती पसंद आएगी। यह मजेदार है!
सिंगर सुनिधि चौहान ने कहा, इस गाने में कुछ ऐसा है जो आपका ध्यान खींचता है। गाना प्ले होते ही, आप गुनगुनाने लगेंगे और अपने पैरों को थिरकने से नहीं रोक पाएंगे! मैं चोर बजारी फिर से का हिस्सा बनकर बहुत खुश हूं।
फिल्म में राजकुमार और वामिका के अलावा जाकिर हुसैन, रघुबीर यादव, संजय मिश्रा और सीमा पाहवा लीड रोल में नजर आएंगे। इसका निर्देशन करण शर्मा ने किया है।
पिछली बार राजपाल यादव फिल्म बेबी जॉन में नजर आए थे, जिसमें उनके काम को खूब सराहा गया। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
आने वाले दिनों में राजपाल एक से बढक़र एक फिल्मों में नजर आएंगे। इन दिनों वह अपनी आगामी फिल्म मकतूब को लेकर चर्चा में हैं। रुबीना दिलैक भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
अब निर्माताओं ने मकतूब का ट्रेलर जारी कर दिया है, जिसे प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
पारिवारिक ड्रामा फिल्म मकतूब के निर्देशन की कमान पलाश मुच्छल ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
लिलिपुट, आकाशदीप साबिर, मुश्ताक खान, सबीरा कुरेशी, स्वस्ति मेहता और अहिदा सरमई जैसे सितारे भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
इस फिल्म में जाने-माने कॉमेडियन और अभिनेता कपिल शर्मा मेहमान की भूमिका निभाएंगे।
बता दें कि मकतूब इस साल सिनेमाघरों में दस्तक देने को तैयार है। फिलहाल फिल्म की रिलीज तारीख सामने नहीं आई है।