मनोरंजन

अभिषेक की ‘बी हैप्पी’ पर बोले अमिताभ बच्चन- इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं
Posted Date : 19-Mar-2025 7:17:13 pm

अभिषेक की ‘बी हैप्पी’ पर बोले अमिताभ बच्चन- इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं

मेगास्टार अमिताभ बच्चन अपने बेटे अभिषेक बच्चन की ‘बी हैप्पी’ में उनके काम के लिए मिल रही सराहना से अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती।
अभिषेक की हालिया रिलीज फिल्म ‘बी हैप्पी’ को मिल रही सराहना से गदगद अमिताभ ने अपने ब्लॉग पर लिखा, अभिषेक की फिल्म बी हैप्पी की सराहना से मैं अभिभूत हूं.. एक पिता के लिए इससे बड़े गर्व की बात कुछ नहीं हो सकती।
उन्होंने अपने प्रशंसकों को फिल्म देखने और अभिषेक के काम को पसंद करने के लिए धन्यवाद दिया। उन्होंने लिखा, मैं उन सभी प्रशंसकों और दोस्तों का आभार व्यक्त करता हूं, जिन्होंने फिल्म देखी और अपना प्यार, आशीर्वाद दिया।
अमिताभ बच्चन ने शनिवार को एक्स हैंडल पर पोस्ट शेयर कर अभिषेक के प्रदर्शन की सराहना की थी। बिग बी ने लिखा, अभिषेक, आज बी हैप्पी देखी, आप पर गर्व है। आपने बहुत ही शानदार अभिनय किया है।
बी हैप्पी’ के बारे में बता दें कि यह एक डांस ड्रामा है, जो 14 मार्च को अमेजन प्राइम पर रिलीज हुई। फिल्म का निर्देशन रेमो डिसूजा ने किया है। फिल्म में परिवार के सपनों, ताकत और प्यार के साथ ही एक पिता-पुत्री के रिश्ते को दिखाया गया है। फिल्म ‘बी हैप्पी’ में अभिषेक बच्चन के साथ नोरा फतेही, इनायत वर्मा, जॉनी लीवर और हरलीन सेठी भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म का निर्माण रेमो डिसूजा एंटरटेनमेंट प्राइवेट लिमिटेड के बैनर तले लिजेल ने किया है।
अमिताभ बच्चन के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह लोकप्रिय गेम शो ‘कौन बनेगा करोड़पति’ के अपकमिंग सीजन को होस्ट करने के लिए तैयार हैं। बिग बी ने खुद इसकी पुष्टि की।अमिताभ बच्चन ने यह घोषणा उस समय की है, जब ऐसी अफवाहें चली थीं कि वह (अमिताभ) शो को छोड़ सकते हैं। बीते 12 मार्च को मेकर्स ने अमिताभ का एक वीडियो जारी किया था, जिसमें उन्होंने प्रशंसकों से कहा कि मैं अगले सीजन में आपसे मिलूंगा।

 

पर्दे पर सुपर आइकॉनिक श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहती हैं तमन्ना भाटिया
Posted Date : 19-Mar-2025 7:16:56 pm

पर्दे पर सुपर आइकॉनिक श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहती हैं तमन्ना भाटिया

अभिनेत्री तमन्ना भाटिया स्क्रीन पर दिवंगत अभिनेत्री श्रीदेवी की भूमिका निभाना चाहती हैं। न्यूज एजेंसी आईएएनएस से बातचीत के दौरान उन्होंने बताया कि उनकी यह तमन्ना है कि वह सुपर आइकॉनिक अभिनेत्री की भूमिका को पर्दे पर उतारें।
ब्लेंडर्स प्राइड फैशन टूर में लेबल ब्लोनी के लिए शोस्टॉपर बनीं तमन्ना से जब पूछा गया कि वह स्क्रीन पर किस अभिनेत्री के किरदार को निभाना चाहेंगी, तो उन्होंने आइकॉनिक एक्ट्रेस श्रीदेवी का नाम लिया। तमन्ना ने कहा, मैं श्रीदेवी का किरदार निभाना चाहूंगी। वह सुपर आइकॉनिक थीं और वह ऐसी शख्सियत हैं जिनकी मैं प्रशंसक रही हूं।
भारतीय सिनेमा की ‘पहली महिला सुपरस्टार’ के रूप में लोकप्रिय श्रीदेवी ने कॉमेडी से लेकर फैमिली ड्रामा तक, विभिन्न विधाओं के साथ सिनेमा के हर हिस्से को छुआ। वह भले ही आज हमारे बीच नहीं हैं, मगर वह शानदार फिल्मों के जरिए हमेशा जिंदा रहेंगी। श्रीदेवी हिंदी के साथ तेलुगू, तमिल, मलयालम और कन्नड़ भाषा की फिल्मों में काम कर चुकी हैं।
उन्होंने अपने फिल्मी करियर में ‘मिस्टर इंडिया‘, ‘खुदा गवाह’, ‘लाडला’, ‘जुदाई’, ‘इंग्लिश विंग्लिश’, ‘मॉम’ जैसी शानदार फिल्मों में काम किया। श्रीदेवी की आखिरी फिल्म ‘मॉम’ थी, जो 2017 में रिलीज हुई थी। श्रीदेवी की पहली हिंदी फिल्म सोलहवां सावन (1979) थी। इससे पहले वह फिल्म जूली में मेन लीड की बहन के रूप में दिखी थीं।
तमन्ना के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह पिछली बार नीरज पांडे के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर का मुकद्दर’ में नजर आई थीं, जिसमें उनके साथ जिमी शेरगिल, अविनाश तिवारी, राजीव मेहता और दिव्या दत्ता अहम भूमिकाओं में हैं। तमन्ना जल्द ही अशोक तेजा के निर्देशन में तैयार फिल्म ओडेला 2 में नजर आएंगी। संपत नंदी ने फिल्म की कहानी लिखी है। फिल्म में तमन्ना, हेबाह पटेल और वशिष्ठ एन. सिम्हा के साथ नागा महेश, वामसी, गगन विहारी, सुरेंद्र रेड्डी और पूजा रेड्डी भी अहम भूमिकाओं में हैं।
ओडेला तेलंगाना के ओडेला गांव में हुई वास्तविक घटनाओं पर आधारित है।

 

गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म अकाल की टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा
Posted Date : 18-Mar-2025 8:39:13 pm

गिप्पी ग्रेवाल की फिल्म अकाल की टीजर जारी, रिलीज तारीख से भी उठा पर्दा

पंजाबी सिनेमा के जाने-माने अभिनेता गिप्पी ग्रेवाल आज यानी 2 जनवरी को अपना 42वां जन्मदिन मना रहे हैं। इस खास मौके पर उनके प्रशंसकों को बड़ा तोहफा मिला है।
दरअसल, गिप्पी की आगामी फिल्म अकाल का टीजर सामने आ गया है। इसमें अभिनेता का धांसू अवतार दिख रहा है। वह जबरदस्त एक्शन करते नजर आ रहे हैं।
यह फिल्म इसलिए खास है, क्योंकि इसका निर्देशन की कमान खुद गिप्पी ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी उन्होंने ही लिखी है।
अकाल की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। यह फिल्म बैसाखी के खास मौके पर यानी 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली है।
इसमें गिप्पी की जोड़ी अभिनेत्री निमरत खैरा के साथ बनी है। इसमें गुरप्रीत घुग्गी, प्रिंसकंवलजीत सिंह, निकितिन धीर, मीता वशिष्ठ, शिंदा ग्रेवाल, एकोम ग्रेवाल, जग्गी सिंह और भाना ला जैसे कलाकार भी अहम भूमिका में नजर आएंगे।
गिप्पी इस फिल्म का निर्माण रवनीत कौर ग्रेवाल के साथ मिलकर कर रहे हैं।

 

एक सीन के सहारे सुभाष घई ने लिख दी थी ‘कर्ज’ की पटकथा, सुनाई दास्तां
Posted Date : 18-Mar-2025 8:38:58 pm

एक सीन के सहारे सुभाष घई ने लिख दी थी ‘कर्ज’ की पटकथा, सुनाई दास्तां

फिल्म निर्माता-निर्देशक सुभाष घई ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर बताया कि साल 1980 में रिलीज ‘कर्ज’ की पटकथा को उन्होंने कैसे लिखा। फिल्म से जुड़े एक सीन का जिक्र करते हुए उन्होंने बताया कि एक सीन के इर्द-गिर्द उन्होंने फिल्म की पटकथा लिख डाली थी।
कर्ज से जुड़े एक सीन की तस्वीर को इंस्टाग्राम पर शेयर करते हुए सुभाष घई ने लिखा, फिल्म कर्ज का निर्माण केवल इस एक सीन की वजह से हुआ। एक ऐसा क्षण जब मां की आत्मा अपने मरे हुए बेटे की आत्मा को पहचान जाती है और उसके बेटे मोंटी को छोडक़र हर कोई हैरान रह जाता है। मैंने इस सीन के इर्द-गिर्द पूरी कहानी की पटकथा लिख डाली थी। कभी नहीं सोचा था कि यह एक कल्ट क्लासिक होगी और 45 साल बाद भी इसकी चर्चा होगी।
रविवार को किए गए एक पोस्ट में सुभाष घई ने बताया कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी मुक्ता आर्ट्स कलाकारों की नहीं बल्कि उन लेखकों और निर्देशकों की तलाश कर रही है, जो पैन सिनेमा के लिए बेहतरीन काम कर सकें। घई ने इंस्टाग्राम पर शेयर किए गए पोस्ट में बताया कि उनकी फिल्म निर्माण कंपनी मुक्ता आर्ट्स भारतीय सिनेमाघरों में सिनेमा का जादू चलाने के लिए तैयार है। इसके लिए वह बेहतरीन लेखकों और निर्देशकों की तलाश भी कर रहे हैं।
घई ने बताया कि वह दर्शकों के लिए फिर से कुछ नया और शानदार लेकर आने के लिए तैयार हैं। घई ने दिवंगत अभिनेता ऋषि कपूर और टीना मुनीम स्टारर फिल्म ‘कर्ज’ की शूटिंग की झलक भी दिखाई थी। तस्वीर में उनके साथ ऋषि और टीना भी नजर आए। इंस्टाग्राम पर शेयर की गई तस्वीर में ऋषि कपूर दिखाई दिए, उनके सामने टीना खड़ी हैं और बीच में घई खड़े नजर आए।
घई ने तस्वीर के साथ लिखा, यकीन नहीं होता...45 साल पहले ऋषि कपूर और टीना मुनीम की फिल्म कर्ज का निर्देशन किया। अब रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में फिल्म का प्रीमियर 21 मार्च को सुबह 11 बजकर 30 मिनट पर पीवीआर बीकेसी बांद्रा मुंबई में होगा।

 

पुष्पा 3 : द रैम्पेज के लिए करना होगा 3 साल इंतजार, 2028 में होगा प्रदर्शन
Posted Date : 18-Mar-2025 8:38:35 pm

पुष्पा 3 : द रैम्पेज के लिए करना होगा 3 साल इंतजार, 2028 में होगा प्रदर्शन

वर्ष 2024 दिसम्बर 5 को प्रदर्शित हुई निर्देशक सुकुमार की अल्लू अर्जुन अभिनीत पुष्पा 2: द रूल भारतीय सिने इतिहास की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स फिल्मों में शामिल हुई थी। इस फिल्म के अन्त में इसके तीसरे भाग की घोषणा की गई थी। अब इस फिल्म के निर्माताओं ने पुष्पा फ्रेंचाइजी के तीसरे भाग पुष्पा 3: द रैम्पेज के प्रदर्शन तिथि की घोषणा की है। यह फिल्म वर्ष 2028 में प्रदर्शित होगी। ज्ञातव्य है कि पुष्पा 2 - द रूल ने ग्लोबल बॉक्स ऑफिस पर शानदार सफलता हासिल करते हुए करीब 1,750 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया था, जिससे यह भारत की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर्स में से एक बन गई। अब, निर्माता रविशंकर ने पुष्टि की है कि पुष्पा 3 साल 2028 में रिलीज होगी।
इस देरी के पीछे मुख्य वजह अल्लू अर्जुन की आगामी फिल्में हैं। पहले उन्हें निर्देशक एटली के साथ एक फिल्म पूरी करनी है, फिर वह त्रिविक्रम संग एक और प्रोजेक्ट में काम करेंगे। इन दोनों फिल्मों के अगले दो सालों में पूरा होने की उम्मीद है। इसके अलावा, पुष्पा के निर्देशक सुकुमार भी पहले सुपरस्टार राम चरण के साथ अपने अगले प्रोजेक्ट पर काम करेंगे और उसके बाद पुष्पा 3 पर फोकस करेंगे।
अल्लू अर्जुन की पुष्पा फ्रैंचाइज़ी हर फिल्म के साथ एक नया मुकाम हासिल कर रही है। हाल ही में फिल्म के डायलॉग राइटर श्रीकांत विसा ने खुलासा किया कि पुष्पा 3 अपने पिछले भाग पुष्पा 2 की तुलना में और भी बड़ी, भव्य और दमदार होने वाली है। इस बार फिल्म में दर्शकों को नए किरदारों के साथ पहले से भी ज्यादा शानदार एक्शन और ड्रामा देखने को मिलेगा।
मेकर्स फिल्म के विलेन के लिए एक बड़े बॉलीवुड स्टार को कास्ट करने की योजना बना रहे हैं, जिससे फिल्म को और भी बड़ा बनाया जा सके। हालांकि, इस बारे में अभी कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। गौरतलब है कि 2021 में रिलीज़ हुई पुष्पा: द राइज़ ने वर्ल्डवाइड 350 करोड़ रुपये से अधिक की कमाई की थी और यह साल की सबसे बड़ी ब्लॉकबस्टर फिल्मों में से एक बन गई थी। इसके बाद, पुष्पा 2 - द रूल ने बॉक्स ऑफिस पर धमाल मचाते हुए जबरदस्त ओपनिंग हासिल की और अब तक की तीसरी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली भारतीय फिल्म बन गई।
अब पुष्पा 3 को मेकर्स इसे पहले से भी ज्यादा भव्य और ग्रैंड बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं, जिससे यह एक और ऐतिहासिक सफलता दर्ज कर सके।

 

मोहनलाल की एल2 : एम्पुरान को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मंजूरी दी
Posted Date : 17-Mar-2025 7:43:50 pm

मोहनलाल की एल2 : एम्पुरान को सेंसर बोर्ड ने यू/ए सर्टिफिकेट के साथ रिलीज करने की मंजूरी दी

मलयालम स्टार मोहन लाल की एल2-एम्पुरान फिल्म प्रेमियों के बीच काफी दिलचस्पी पैदा कर रही है क्योंकि यह फिल्म ब्लॉकबस्टर फिल्म गॉडफादर की अगली कड़ी है। फिल्म 27 मार्च 2025 को शानदार रिलीज के लिए तैयार है। इस बीच, फिल्म के सेंसर विवरण और रनटाइम के बारे में रिपोर्ट आ रही हैं।
अंदरूनी चर्चा है कि फिल्म ने अपनी सेंसर औपचारिकताएं पूरी कर ली हैं और उसे यू/ए सर्टिफिकेट मिल गया है और चर्चा है कि फिल्म का रनटाइम 3 घंटे से अधिक हो गया है। यह काफी लंबा है और हालांकि, निर्माताओं की ओर से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है।
पृथ्वीराज सुकुमारन इस फिल्म का निर्देशन कर रहे हैं, जिसमें टोविनो थॉमस, इंद्रजीत सुकुमारन, मंजू वारियर, सानिया इयप्पन, साई कुमार और सचिन खेडेकर अहम भूमिका में हैं। फिल्म का निर्माण लाइका प्रोडक्शंस और आशीर्वाद सिनेमा द्वारा भव्य और प्रतिष्ठित तरीके से किया गया है। दीपक देव संगीत निर्देशक हैं, जबकि सुजीत वासुदेव सिनेमैटोग्राफर हैं और अखिलेश मोहन फिल्म के संपादक हैं।