कमल हासन अपन 70वां बर्थडे बर्थडे पर फैंस को खाली हाथ नहीं जाने दिया है. कमल हासन ने अपने बर्थडे पर अपनी मोस्ट अवेटेड फिल्म ठग लाइफ की रिलीज डेट और उसके टीजर से पर्दा हटाया है. मल्टीस्टारर फिल्म ठग लाइफ पर कमल हासन काफी समय से काम कर रहे हैं. इस फिल्म में कमल हासन के अलावा सिंबू और तृषा कृष्णन जैसे तमिल सुपरस्टार भी है. वहीं, आज ठग लाइफ के मेकर्स ने फिल्म से टीजर, पोस्टर और रिलीज डेट का एलान किया है.
कमल हासन की फिल्म ठग लाइफ के लिए ज्यादा लंबा इंतजार करना पड़ेगा. क्योंकि ठग लाइफ इस साल तो नहीं रिलीज होगी. फिल्म ठग लाइफ 5 जून 2025 को सिनेमाघरों में आ रही है. ठग लाइफ से आए पोस्टर में कमल हासन और सिंबू का शानदार लुक देखने को मिल रहा है. बता दें, ठग लाइफ को इंडियन सिनेमा के दिग्गज डायरेक्टर मणिरत्नम ने डायरेक्ट किया है. कमल हासन और मणिरत्नम पूरे 36 साल बाद किसी फिल्म को साथ में लेकर आ रहे हैं. इससे पहले इस जोड़ी ने नायकन फिल्म बनाई थी, जो ब्लॉकबस्टर साबित हुई थी.
ठग लाइफ में संगीत के सरताज एआर रहमान का म्यूजिक है. ठग लाइफ की स्टारकास्ट की बात करें तो इसमें कमल हासन, तृषा कृष्णन, नासेर, जोजू जियॉर्ज, अली फजल, ऐश्वर्या लक्ष्मी और अभिरामी अहम रोल में नजर आने वाले हैं. बता दें, इससे पहले कमल हासन को शंकर की फिल्म इंडियन 2 में देखा गया था. इंडियन ने बॉक्स ऑफिस पर अच्छा खासा कलेक्शन किया था. इसके अलावा कमल हासन को प्रभास, अमिताभ बच्चन, दीपिका पादुकोण स्टारर और नाग अश्विन की फिल्म कल्कि 2898 एडी में बतौर विलेन देखा गया था. कल्कि 2898 एडी में कमल हासन के रोल को खूब तालियां भी मिली थी. कल्कि 2898 एडी मौजूदा साल 2024 की सबसे कमाऊ फिल्म है.
द साबरमती रिपोर्ट के टीजर में भारत के हालिया इतिहास की एक चौंकाने वाली और प्रभावशाली घटना की झलक देखने मिली थी. लेकिन ये बस उस हादसे की झलक थी. मेकर्स ने अब तक दर्शकों को दिलचस्प पोस्टर्स के साथ बांधे रखा था. वहीं अब उस कड़वी सच्चाई को दिखाने वाली फिल्म का दमदार ट्रेलर को रिलीज हो गया है.
27 फरवरी 2002 की सुबह साबरमती एक्सप्रेस में क्या हुआ, इसकी सच्चाई को दिखाते हुए, द साबरमती रिपोर्ट का बेसब्री से इंतजार किया जाने वाला ट्रेलर अब सामने आ गया है. ये ट्रेलर हमें एक ऐसी घटना के सफर पर ले जाता है, जिसने भारत के सामाजिक और सांस्कृतिक चेहरे को बदल दिया. इस घटना पर ये नजरिया कभी ज्यादा चर्चा में नहीं आया, लेकिन इसने कई जिंदगियों को प्रभावित किया है.
विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा पत्रकारों के किरदारों में शानदार प्रदर्शन कर रहे हैं. ट्रेलर से ये साफ हो गया है कि यह फिल्म एक गहरी छाप छोड़ेगी, जो इस दिल दहला देने वाली घटना की सच्चाई को उजागर करेगी और दर्शकों को जागरूक करेगी. इस ट्रेलर में हिंदी भाषी और अंग्रेजी पत्रकारों के बीच का वैचारिक अंतर सामने लाया गया है, जो पश्चिमी प्रभाव से इंस्पायर होते हुए भी दुखद घटनाओं की राजनीति और कवरेज को प्रभावित करते हैं.
बालाजी मोशन पिक्चर्स, बालाजी टेलीफिल्म्स लिमिटेड का एक डिविजन और विकिर फिल्म्स प्रोडक्शन के बैनर तले प्रेजेंट, द साबरमती रिपोर्ट में विक्रांत मैसी, राशी खन्ना और रिद्धि डोगरा लीड रोल में हैं. फिल्म को धीरज सरना ने डायरेक्ट और शोभा कपूर, एकता आर कपूर, अमूल वी मोहन और अंशुल मोहन ने प्रोड्यूस किया है. द साबरमती रिपोर्ट 15 नवंबर 2024 को वर्ल्डवाइड सिनेमाघरों में रिलीज होगी.
अभिनेत्री रवीना टंडन की बेटी राशा थडानी अभिनय की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। पिछले कुछ समय से वह अपनी पहली फिल्म आजाद को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं।इस फिल्म में राशा की जोड़ी अजय देवगन के भांजे अमन देवगन के साथ बनी है।अब आजाद से राशा की पहली झलक सामने आ चुकी है। सामने आए पोस्टर में वह अमन के साथ नजर आ रही हैं। दोनों की केमिस्ट्री को प्रशंसक खूब पसंद कर रहे हैं।
राशा और अमन के अलावा फिल्म आजाद में अजय देवगन भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।यह फिल्म अगले साल जनवरी में सिनेमाघरों में रिलीज होने जा रही है। रोनी स्क्रूवाला इस फिल्म के निर्माता हैं। फिल्म के निर्देशन की कमान अभिषेक कपूर ने संभाली है।अजय ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, हर यादगार कहानी की शुरुआत एक प्रेम कहानी से होती है।डायना पेंटी, मोहित मलिक और पीयूष मिश्रा जैसे कलाकार भी इस फिल्म का हिस्सा हैं।
०
रजनीकांत और अमिताभ बच्चन अभिनीत वेट्टैयन टीजे ज्ञानवेल द्वारा लिखित और निर्देशित है। वेट्टैयन 10 अक्तूबर को सिनेमाघरों में रिलीज हुई थी। अब वह ओटीटी पर धमाल मचाने के लिए पूरी तरह से तैयार है। जो लोग सिनेमाघरों में फिल्म को देखने से चूक गए हैं, अब वे घर बैठे फिल्म का लुत्फ उठा सकते हैं। चलिए आपको बताते हैं कि फिल्म कब और कहां रिलीज होने वाली है।
स्ट्रीमिंग प्लेटफॉर्म ने वेट्टैयन की ओटीटी रिलीज की घोषणा की है। फिल्म का पोस्टर जारी करते हुए इसकी ओटीटी प्रीमियर की रिलीज की तारीख से पर्दा उठाया गया है। प्राइम वीडियो इंडिया ने अपने आधिकारिक इंस्टाग्राम अकाउंट पर वेट्टैयन का एक पोस्टर साझा किया।
पोस्टर में रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती हैं। पोस्टर साझा करते हुए उन्होंने घोषणा की कि एक्शन-ड्रामा फिल्म 8 नवंबर से स्ट्रीमिंग के लिए उपलब्ध होगी। पोस्ट साझा करते हुए कैप्शन में लिखा गया, वेट्टैयन के आगमन की तारीख तय हो गई है। प्राइम, वीडियो पर वेट्टैयन देखें 8 नवंबर को।
फिल्म के कलाकारों की बात करें तो इसमें रजनीकांत, अमिताभ बच्चन, फहद फासिल और राणा दग्गुबाती के अलावा मंजू वारियर, किशोर, रितिका सिंह, दुशरा विजयन, जीएम सुंदर, अबिरामी, रोहिणी, राव रमेश, रमेश थिलक, रक्षण और अन्य भी महत्वपूर्ण भूमिकाओं में हैं। फिल्म में रजनीकांत ने अथियन की भूमिका निभाई है। वह एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी है, जो एक शिक्षक की हत्या की जांच करते समय मुठभेड़ के दौरान गलती से एक निर्दोष व्यक्ति को गोली मार देता है।
वेट्टैयन को टीजे ज्ञानवेल ने लिखा और निर्देशित किया है। संगीत अनिरुद्ध रविचंदर ने दिया है। गाने मनासिलायो और हंटर वंतार चार्टबस्टर बन गए हैं। लाइका प्रोडक्शंस ने फिल्म का निर्माण किया है। कैमरा एसआर कथिर ने संभाला है। आईएससी बी किरुथिका ने पटकथा लिखी है। तकनीकी दल के अन्य सदस्यों में प्रोडक्शन डिजाइनर के रूप में के कादिर, स्टंट संभालने वाले अनबरीव, संपादक फिलोमिन राज और कला निर्देशक शक्ति वेंकटराज एम शामिल हैं।
रणबीर कपूर और साई पल्लवी स्टारर रामायण को लेकर फैंस बेसब्र थे। इस साल की शुरुआत में ही फिल्म के सेट से कई तस्वीरें और वीडियो वायरल हुए, जिन्होंने फैंस को बेकरार कर दिया था। राम के रूप में रणबीर कपूर की झलक ने लोगों का दिल जीत लिया था। बिना फिल्म के आधिकारिक ऐलान के ही लोग फिल्म को लेकर कई कयास लगाने लगे थे। दावों के अनुसार 800 करोड़ से ज्यादा के बजट में बन रही नितिश तिवारी की फिल्म को लेकर अब आधिकारिक ऐलान कर दिया गया है। फिल्म को लेकर मेकर्स ने खास पोस्ट किया है और बताया कि फिल्म दो हिस्सों में बन रही है। फिल्म की रिलीज डेट का भी ऐलान कर दिया गया है। फिलहाल अभी तक फिल्म की स्टार कास्ट का आधिकारिक ऐलान नहीं हुआ है।
प्रोड्यूसर नमित मल्होत्रा ने एक इंस्टाग्राम पोस्ट साझा किया है। उन्होंने इसके बारे में जानकारी देते हुए पोस्ट में लिखा, एक दशक से भी ज्यादा समय पहले, मैंने इस महाकाव्य को बड़े पर्दे पर लाने के लिए एक महान प्रयास शुरू किया था, जिसने 5000 से ज्यादा सालों तक अरबों दिलों पर राज किया है। और आज मैं इसे खूबसूरती से आकार लेते हुए देखकर रोमांचित हूं क्योंकि हमारी टीमें सिर्फ एक ही उद्देश्य के साथ अथक परिश्रम कर रही हैं। हमारे इतिहास, हमारी सच्चाई और हमारी संस्कृति - हमारी रामायण का सबसे प्रामाणिक, पवित्र और आश्चर्यजनक रूपांतर दुनिया भर के लोगों के लिए पेश करना। हमारे साथ जुड़ें क्योंकि हम अपने सबसे महान महाकाव्य को गर्व और श्रद्धा के साथ जीवंत करने के अपने सपने को पूरा कर रहे हैंज्दिवाली 2026 में भाग 1 और दिवाली 2027 में भाग 2, हमारे पूरे रामायण परिवार की ओर से।
बता दें, मेकर्स ने दो सालों तक दिवाली को लॉक कर दिया है। रामायण पार्ट 1 और रामायण पार्ट 2 के लिए दिवाली 2026 और दिवाली 2027 की डेट लॉक कर दी गई हैं। फिल्म का पहला पोस्टर रिलीज डेट के साथ जारी किया गया है। पोस्ट पर फिल्म के नाम के साथ रिलीज डेट और भगवान राम का धनुष देखने को मिल रहा है। इस फिल्म में रणबीर कपूर भगवान राम की भूमिका निभा रहे हैं। साई पल्लवी सीता के किरादर में नजर आएंगी। वहीं कन्नड़ सुपरस्टार यश को रावण के रोल के लिए साइन किया गया है। फिल्म में रणबीर कपूर के डबल रोल होंगे, वो राम के साथ परशुराम के रोल में भी नजर आएंगे। दोनों पार्ट की फिल्मों का निर्देशन नितेश तिवारी ने किया है।
छोटे पर्दे की जानी-मानी अभिनेत्री दिव्यांका त्रिपाठी पिछले लंबे समय से वेब सीरीज द मैजिक ऑफ शिरी को लेकर चर्चा में हैं।उनकी यह सीरीज पिछले साल 13 जुलाई को ओटीटी प्लेटफॉर्म जियो सिनेमा पर रिलीज होने वाली थी, लेकिन किसी कारण निर्माताओं ने इसकी रिलीज टाल दी।अब द मैजिक ऑफ शिरी की नई रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है। आइए जानते हैं इस सीरीज को आप कहां और कब देख सकते हैं।
द मैजिक ऑफ शिरी का प्रीमियर 14 नवंबर, 2024 से जियो सिनेमा पर होने जा रहा है। निर्माताओं ने पोस्ट साझा करते हुए लिखा, मेहरबान कदरदान साहिबान, हो जाए तैयार, क्योंकि जल्द ही छाएगा शिरी का जादू।जावेद जाफरी और दास नमिता भी इस सीरीज का अहम हिस्सा हैं।द मैजिक ऑफ शिरी की कहानी एक घरेलू महिला के संघर्ष को दिखाती है, जो घरेलू कामकाजी की दुनिया से निकलकर ऐसा काम करना चाहती है, जिसमें उसकी दिलचस्पी है।