मनोरंजन

उर्वशी रौतेला ने अनाथ लड़कियों की शादी में बांटी जलेबी, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफ
Posted Date : 23-Mar-2025 11:05:03 pm

उर्वशी रौतेला ने अनाथ लड़कियों की शादी में बांटी जलेबी, सोशल मीडिया पर बटोरी तारीफ

मुंबई । अभिनेत्री उर्वशी रौतेला अपने व्यस्त शेड्यूल से समय निकालकर अनाथ लड़कियों की शादी कराने के एक कार्यक्रम में शामिल हुईं, जहां वह जलेबी बांटती कैमरे में कैद हुईं।
मध्य प्रदेश के छतरपुर जिले में 251 वंचित अनाथ लड़कियों की शादी का आयोजन किया गया। समारोह में उर्वशी ने शिरकत की और वहां उपस्थित लोगों को मिठाई बांटी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर एक वीडियो पोस्ट किया, जिसमें वह सभी को जलेबी परोसती दिखाई दीं। डाकू महाराज की अभिनेत्री हरे रंग के एथनिक परिधान के साथ मैचिंग इयररिंग्स पहने बेहद खूबसूरत दिखीं।
इंस्टाग्राम पर वीडियो को शेयर करते हुए उन्होंने कैप्शन में लिखा, भगवान आपके सभी सपने पूरे करें और हर पल को खुशियों से भर दें।
वीडियो के बैकग्राउंड में उर्वशी ने ऋतिक रोशन-प्रियंका चोपड़ा स्टारर ‘अग्निपथ’ के गाने ‘अभी मुझ में कहीं’ को भी जोड़ा।
उर्वशी का लेटेस्ट वीडियो इंटरनेट पर खूब वायरल हो रहा है, जिसमें सोशल मीडिया यूजर्स उनके व्यवहार और प्यार के लिए खूब तारीफ करते नजर आए।
वर्कफ्रंट की बात करें तो उर्वशी अपनी हालिया रिलीज ‘डाकू महाराज’ की सफलता से गदगद हैं। उर्वशी वर्तमान में बहुप्रतीक्षित सीक्वल ‘वेलकम 3’ की शूटिंग में व्यस्त हैं।
अहमद खान के निर्देशन में बनी इस प्रोजेक्ट में अक्षय कुमार, रवीना टंडन, दिशा पटानी, सुनील शेट्टी, लारा दत्ता, बॉबी देओल, जैकलीन फर्नांडीज, परेश रावल, अरशद वारसी, राजपाल यादव, जॉनी लीवर, श्रेयस तलपड़े और तुषार कपूर जैसे कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
इसके अलावा, उर्वशी के पास विवेक चौहान की फिल्म ‘बाप’ भी है, हॉलीवुड ब्लॉकबस्टर ‘द एक्सपेंडेबल्स’ की रीमेक बताई जा रही है। इस प्रोजेक्ट में सनी देओल, संजय दत्त, लंकेश भारद्वाज, अपेक्षा पांडे, जैकी श्रॉफ, मिथुन चक्रवर्ती और जॉनी लीवर समेत अन्य कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं।
रिपोर्ट्स के अनुसार, उर्वशी अपकमिंग बायोपिक में बीते जमाने की मशहूर अभिनेत्री परवीन बॉबी की भूमिका भी निभाएंगी।

 

जब बिग बी ने बताई थी ‘दंगल’ में आमिर खान के अभिनय की खामी
Posted Date : 23-Mar-2025 11:04:10 pm

जब बिग बी ने बताई थी ‘दंगल’ में आमिर खान के अभिनय की खामी

मुंबई । बॉलीवुड सुपरस्टार आमिर खान ने स्पोर्ट्स बायोपिक ‘दंगल’ में अपने अभिनय की एक बड़ी और एकमात्र खामी का खुलासा किया है। उन्होंने बताया कि यह खामी अमिताभ बच्चन ने उन्हें बताई थी।
आमिर खान हाल ही में मुंबई में रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल में अपनी पहली फिल्म ‘कयामत से कयामत तक’ की स्पेशल स्क्रीनिंग में शामिल हुए।
इवेंट के दौरान सुपरस्टार ने अपनी सबसे ज्यादा कमाई करने वाली फिल्म ‘दंगल’ के बारे में बात की और बताया कि वह इसे अपनी सर्वश्रेष्ठ फिल्मों में से एक मानते हैं। हालांकि, अभिनेता अपनी गलती स्वीकार करते हुए खुद की आलोचना करने से पीछे नहीं हटे।
उन्होंने कहा कि ‘दंगल’ के शुरुआती दृश्यों में से एक में उनका किरदार, युवा महावीर सिंह फोगाट मैच में अपनी जीत का जश्न मनाते हुए हां कहता है।
अभिनेता ने याद किया कि बिग बी ने भी यही बात कही थी और उनसे कहा था कि इस खास हाव-भाव ने आमिर को महावीर के किरदार से बाहर कर दिया, क्योंकि ग्रामीण क्षेत्र से होने के कारण वह कभी भी हां नहीं कह सकते थे।
आमिर ने कहा कि उन्हें इसका पछतावा है और अंतिम संपादन में उस हिस्से को हटाने का कोई तरीका नहीं था क्योंकि इससे पूरी फिल्म प्रभावित होगी। आमिर जिस बात को समझाने की कोशिश कर रहे थे, वह यह थी कि कभी भी एक आदर्श प्रदर्शन नहीं हो सकता क्योंकि मानव स्वभाव को देखते हुए कुछ गलतियां होना तय है।
इससे पहले, मुंबई के बांद्रा इलाके में एक फाइव स्टार होटल में अपने 60वें जन्मदिन से पहले आमिर अपनी खास दोस्त गौरी को मीडिया से मिलवाते नजर आए थे, जिससे मीडिया हैरान रह गया था। यह सुपरस्टार और निर्माता-निर्देशक किरण राव के तलाक के 16 साल बाद हुआ है।
दिलचस्प बात यह है कि बॉलीवुड सुपरस्टार की किरण से मुलाकात ऑस्कर के लिए नामांकित फिल्म लगान के सेट पर हुई थी, जिसमें उन्होंने अपनी पहली पत्नी रीना के साथ पैसे लगाए थे, जो उस फिल्म की एग्जिक्युटिव प्रोड्यूसर भी थीं।

 

सलमान-रश्मिका स्टारर सिकंदर का तीसरा गाना सिकंदर नाचे आउट
Posted Date : 22-Mar-2025 8:06:49 pm

सलमान-रश्मिका स्टारर सिकंदर का तीसरा गाना सिकंदर नाचे आउट

सलमान खान और रश्मिका मंदाना स्टारर सिकंदर ईद पर सिनेमाघरों में रिलीज होने के लिए तैयार है। इस बीच, निर्माताओं ने मंगलवार को फिल्म का नया गाना सिकंदर नाचे लॉन्च कर दिया, जिसमें सलमान और रश्मिका गजब के मूव्स पर थिरकते नजर आए।
इस ट्रैक में स्वैग से भरे हुक स्टेप्स हैं, जिन्हें डबके डांस फॉर्म के नाम से जाना जाता है। साथ ही गाने में एक शानदार सेटअप भी है। डबके एक अरबी लोक नृत्य है, जो लेबनान, सीरिया और जॉर्डन जैसे कई देशों में काफी लोकप्रिय है। यह आमतौर पर शादियों और अन्य समारोहों में किया जाता है।
सलमान खान ने इंस्टाग्राम पर नए गाने का म्यूजिक वीडियो शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा,  सिकंदर नाचे डांस आउट हो चुका है।
गाने में सलमान और रश्मिका की केमिस्ट्री को दर्शक काफी पसंद कर रहे हैं। साथ ही गाने में सलमान अपने सिग्नेचर स्टाइल और डांस मूव्स के साथ एनर्जी से भरे नजर आए। इसमें तुर्की के स्पेशल डांसर्स को शामिल किया गया है।
‘सिकंदर नाचे’ गाने की कोरियोग्राफी अहमद खान ने की है, जिसमें तुर्की के डांसर्स अपना अनूठा अंदाज जोड़ते नजर आए। गाने को सिद्धांत मिश्रा ने कंपोज किया है, जबकि समीर ने बोल तैयार किए हैं। अमित मिश्रा, अकासा और सिद्धांत मिश्रा ने गाने को अपनी आवाज दी है। सलमान, निर्माता साजिद नाडियाडवाला और कोरियोग्राफर अहमद खान इससे पहले साल 2014 में रिलीज ‘किक’ के गाने ‘जुम्मे की रात’ में साथ काम कर चुके हैं।
बता दें कि अब तक सिकंदर के तीन गाने आउट हो चुके हैं। इससे पहले ‘बम बम भोले’ और ‘जोहरा जबीं’ रिलीज हुए थे। जोहरा जबीं को फराह खान ने कोरियोग्राफ किया है।
ए.आर. मुरुगादॉस के निर्देशन में बनी फिल्म ‘सिकंदर’ में सलमान खान, रश्मिका मंदाना, काजल अग्रवाल, सत्यराज, शरमन जोशी और प्रतीक बब्बर जैसे कई कलाकार अहम भूमिकाओं में हैं। ‘सिकंदर’ 31 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी।

 

29 साल बाद सिनेमाघरों में फिर उतरेगी घातक, तालियों से गूंजेंगे सिनेमाघर
Posted Date : 22-Mar-2025 8:06:31 pm

29 साल बाद सिनेमाघरों में फिर उतरेगी घातक, तालियों से गूंजेंगे सिनेमाघर

सनी देओल ‘जाट’ से पहले थिएटर्स में अपनी सुपरहिट फिल्म घातक से फिर धूम मचाने आ रहे हैं। सनी ने सोशल मीडिया पर आकर फैंस को यह खुशखबरी दी। सनी ने फिल्म की री-रिलीज डेट का खुलासा किया है।
‘घातक’ 21 मार्च को सिनेमाघरों में रिलीज होगी। इस पोस्ट के कैप्शन में सनी ने लिखा है, खुद को तैयार कर लो, क्योंकि कल्ट क्लासिक फिल्म आ रही है, रेड लॉरी फिल्म फेस्टिवल के तहत घातक एक बार फिर स्क्रीन पर आ रही है, 21 मार्च 2025 को फिल्म बिग स्क्रीन पर आ रही है।
उल्लेखनीय है कि ‘घातक’ को राजकुमार संतोषी ने निर्देशित किया था। फिल्म दिवाली के मौके पर 8 नवंबर 1996 को रिलीज हुई थी। फिल्म में आरडी बर्मन, वनराज भाटिया और अनु मलिक का म्यूजिक है। मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार 6.2 करोड़ रुपए के बजट में बनी फिल्म ने भारत में 15.24 करोड़ और वर्ल्डवाइड 21.7 करोड़ रुपए का नेट कलेक्शन किया था।
फिल्म में सनी ने ‘काशी’ की यादगार भूमिका निभाई थी और उनके अपोजिट एक्ट्रेस मीनाक्षी शेषाद्रि थीं। फिल्म में अमरीश पुरी ने सनी के एक बीमार पिता का रोल किया था। इसमें डैनी डेंजोगपा ने खतरनाक विलेन कातिया के रूप में दशहत मचाई थी।
घातक की सफलता में सबसे बड़ा हाथ सनी देओल और डैनी के मध्य संवादों के जरिये दर्शायी गई तीखी नोंक झोक रही थी। इन दोनों के संवादों ने दर्शकों को सिनेमाघरों में तालियाँ बजाने को मजबूर कर दिया था। आगामी शुक्रवार को री रिलीज होने वाली इस फिल्म के संवादों से एक बार फिर सिनेमाघरों में तालियों की गडग़ड़ाहट सुनाई देगी ऐसी उम्मीद है।
राजकुमार संतोषी द्वारा निर्देशित घातक में मीनाक्षी शेषाद्रि, अमरीश पुरी और डैनी डेन्जोंगपा ने मुख्य भूमिकाएँ निभाई थीं। फिल्म एक ऐसे युवक की कहानी बताती है जो अपने बीमार पिता के इलाज की उम्मीद में बनारस से मुंबई आता है। वह अपने चाचा के साथ रहता है और एक महिला से प्यार करने लगता है। हालाँकि, जिस कॉलोनी में वह रहता है, उस पर एक क्रूर गैंगस्टर का कब्ज़ा है, जिससे अच्छाई और बुराई के बीच लड़ाई होती है। इस फिल्म को ममता कुलकर्णी पर फिल्माए गए लोकप्रिय गाने कोई जाए तो ले आए के लिए भी याद किया जाता है।
घातक के दोबारा रिलीज़ होने के बाद, सनी देओल अपने अगले बड़े प्रोजेक्ट जाट पर ध्यान केंद्रित करेंगे। यह फिल्म 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज़ होने वाली है और इसने अपने प्रशंसकों के बीच पहले से ही काफी उत्साह पैदा कर दिया है। क्लासिक बॉलीवुड फिल्मों के लिए दर्शकों के नए उत्साह के साथ, घातक की फिर से रिलीज़ होने से फिल्म प्रेमियों के लिए एक पुरानी यादों को ताज़ा करने वाली उम्मीद है, जिससे उन्हें एक बार फिर बड़े पर्दे पर एक्शन से भरपूर ड्रामा को फिर से जीने का मौका मिलेगा।

 

गांधारी की शूटिंग खत्म, तापसी ने पढ़ा संघर्ष से संतोष का पाठ
Posted Date : 22-Mar-2025 8:06:00 pm

गांधारी की शूटिंग खत्म, तापसी ने पढ़ा संघर्ष से संतोष का पाठ

अभिनेत्री तापसी पन्नू ने गांधारी की शूटिंग पूरी कर ली है। सोशल मीडिया पर पोस्ट शेयर कर तापसी ने प्रशंसकों को यह जानकारी दी। अभिनेत्री ने बताया कि फिल्म बेहद खास है और वह जल्द ही खास और एकदम अलग हटकर नए अंदाज में दर्शकों के सामने आने के लिए तैयार हैं।
तापसी ने इंस्टाग्राम पर अपनी अपकमिंग फिल्म गांधारी के सेट से कुल चार तस्वीरें शेयर की। पहली तस्वीर में वह आंखों पर पट्टी बांधकर बच्चों के साथ खेलती नजर आईं। वहीं, दूसरी तस्वीर में वह सह-अभिनेता इश्वाक सिंह, लेखिका कनिका ढिल्लों और निर्देशक देवाशीष मखीजा के साथ पोज देती दिखीं। तापसी ने एक चॉकलेट केक की तस्वीर भी शेयर की, जिस पर ‘गांधारी इट्स ए रैप’ लिखा था।
तस्वीरों को शेयर करते हुए तापसी ने कैप्शन में ‘गांधारी’ को फिल्माने के अपने अनुभव को उतारा और इसे धैर्य, दृढ़ संकल्प और सकारात्मकता से भरपूर यात्रा के रूप में वर्णित किया। उन्होंने फिल्म को लेकर अपने जज्बात शेयर करते हुए लिखा, अगर मानव शरीर के लिए कोई एनओएस (नॉन-ओवरसैंपलिंग यानि एक प्रकार का डिजिटल-टू-एनालॉग कन्वर्टर) मोड है, तो मैंने इसे इस फिल्म में अनुभव किया है। अगर धैर्य और दृढ़ संकल्प के फ्यूल पर चलने वाली कोई चीज है, तो मैंने इसे इस फिल्म में देखा है। अगर टीम के साथ किसी लक्ष्य को पूरा करने जैसी कोई चीज है, तो इसे भी मैंने इस फिल्म में महसूस किया है।
अभिनेत्री ने चुनौतियों पर भी बात की और लिखा कि संघर्ष से ही संतोष मिलता है। उन्होंने लिखा, हर बार जब मैं कुछ अलग और चुनौतियों से भरे काम करने के बारे में सोचती हूं, तो भूल जाती हूं कि इसकी कीमत भी चुकानी होगी। जैसे बर्नआउट, लेकिन कुछ चोट आपको संतोष का एहसास कराती हैं। पूरी टीम ने फिल्म के लिए शानदार काम किया है और अपना सब कुछ दिया है। इसे जल्द ही आपके सामने लेकर आ रही हूं, ‘गांधारी’।
बता दें, तापसी पन्नू ‘गांधारी’ में खूब एक्शन करती नजर आएंगी। फिल्म निर्माता-लेखिका कनिका ढिल्लों ने हाल ही में बताया कि तापसी में एक अलग तरह की फुर्ती है, वह एक्शन फिल्म के लिए परफेक्ट हैं। कनिका ने एक्शन सीन्स को बेहतरीन तरीके से निभाने के लिए तापसी की सराहना की।
‘गांधारी’ में तापसी पन्नू मिशन पर निकली एक ऐसी मां के किरदार में दिखेंगी, जो साहसी है। कथा पिक्चर्स के बैनर तले ‘गांधारी’ का निर्माण हुआ है। फिल्म का निर्देशन देवाशीष मखीजा ने किया है।

 

बदली आवाज, बढ़ाया वजन, जाट में ‘रणतुंगा’ के लिए रणदीप हुड्डा ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन
Posted Date : 22-Mar-2025 8:05:42 pm

बदली आवाज, बढ़ाया वजन, जाट में ‘रणतुंगा’ के लिए रणदीप हुड्डा ने किया बॉडी ट्रांसफॉर्मेशन

 सनी देओल, रणदीप हुड्डा स्टारर अपकमिंग फिल्म ‘जाट’ सिनेमाघरों में रिलीज के लिए तैयार है। फिल्म में हुड्डा के किरदार का नाम ‘रणतुंगा है, जो खतरनाक खलनायक है। किरदार के लिए हुड्डा ने वजन बढ़ाने के साथ ही अपनी आवाज के उतार-चढ़ाव पर भी कमाल का काम किया है।
प्रोडक्शन से जुड़े एक करीबी सूत्र ने बताया, खलनायक हो या हीरो का किरदार, रणदीप उसमें डूब जाते हैं और जीवंत करने के लिए खूब मेहनत करते हैं। ‘जाट’ भी इससे अलग नहीं है और अपने खलनायक किरदार रणतुंगा को मजबूत करने के लिए वह पहले दिन से ही जुटे हुए हैं।
उन्होंने बताया, रणदीप हुड्डा ने अपने किरदार के लिए बाल बढ़ाए और अपनी बॉडी पर काम किया ताकि उनका किरदार अधिक खतरनाक दिख सके।
यह पहली बार नहीं है जब रणदीप ने ट्रांसफॉर्मेशन किया है। इससे पहले अभिनेता साल 2016 में आई फिल्म ‘सरबजीत’ और 2024 में रिलीज फिल्म ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ की भूमिका निभाने के लिए भी परिवर्तन किए थे।
सूत्र ने बताया, चाहे वह ‘सरबजीत’ हो, ‘स्वतंत्र वीर सावरकर’ हो या ‘जाट’, रणदीप कभी भी किरदार में जान डालने से पीछे नहीं हटते। फैंस उनके इस अंदाज को पसंद भी करते हैं। रणतुंगा के रूप में भी इस बार प्रशंसकों को कुछ नया और बेहतरीन मिलेगा।
रणतुंगा को लेकर रणदीप ने बताया था कि उन्होंने इससे पहले भी नेगेटिव रोल किए हैं, लेकिन रणतुंगा का किरदार बहुत खतरनाक है। रणदीप ने कहा, रणतुंगा मेरी किसी भी नकारात्मक भूमिका से ज्यादा खतरनाक है। वह हिंसक, विक्षिप्त और चीजों को लेकर बहुत क्रूर है।
‘जाट’ का निर्देशन गोपीचंद मालिनेनी ने किया है। इसमें रणदीप हुड्डा, सनी देओल के साथ विनीत कुमार सिंह, सैयामी खेर और रेजिना कैसंड्रा भी अहम भूमिकाओं में हैं। मैत्री मूवी मेकर्स और पीपल मीडिया फैक्ट्री ने फिल्म का निर्माण किया है, जो सिनेमाघरों में 10 अप्रैल को हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज होगी।