मनोरंजन

जवान साईं धरम तेज, दांव पर लगा करियर, सफलता के लिए टाला टकराव
Posted Date : 07-Jul-2017 3:49:44 pm

जवान साईं धरम तेज, दांव पर लगा करियर, सफलता के लिए टाला टकराव

'मेगा स्टारÓ चिरंजीवी और 'पावर स्टारÓ पवन कल्याण के भतीजे साईं धरम तेज अपनी पिछली दो फिल्मों 'थिक्काÓ और 'विजेताÓ के जरिए दर्शकों को प्रभावित करने में असफल रहे हैं। ऐसे में अब उन्हें एक हिट फिल्म की जरूरत है जिससे वे अपने तेलुगू फिल्म करियर को संवार सकें। उनकी आगामी फिल्म 'जवानÓ को लेकर तेलुगू बॉक्स ऑफिस काफी आशान्वित नजर आ रही है, स्वयं साई धरम तेज को भी इस फिल्म की सफलता की पूरी उम्मीद है। अपनी फिल्म की सफलता के लिए उन्होंने टकराव को टालते हुए अब इस फिल्म को 1 सितंबर को प्रदर्शित करने की योजना बनाई है। फिल्म के विषय को देखते हुए पहले यह फिल्म 11 अगस्त को प्रदर्शित होने जा रही थी, लेकिन उस सप्ताह में बॉक्स ऑफिस पर कुछ अन्य बडी फिल्मों के प्रदर्शन को देखते हुए और अपनी सफलता के मद्देनजर इस फिल्म को तीन सप्ताह के लिए आगे सरका दिया गया है। हालांकि अभी तक इसकी आधिकारिक घोषणा नहीं की गई है। ज्ञातव्य है कि गत वर्ष एक सितंबर को प्रदर्शित हुई जूनियर एनटीआर की फिल्म 'जनता गैराजÓ ने बॉक्स ऑफिस पर बडा धमाका किया था। साई धरम तेज जूनियर एनटीआर के बहुत बडे प्रशंसक हैं। 'जवानÓ में साई धरम तेज सोल्जर की भूमिका अभिनीत कर रहे हैं। बीवीएस निर्देशित 'जवानÓ में मेहरीन ने मुख्य नायिका की भूमिका निभाई है। इसके अतिरिक्त इस फिल्म में प्रसन्ना, सत्यम राजेश और कोटा श्रीनिवास राव ने अन्य महत्त्वपूर्ण भूमिका निभाई हैं। एस. थमान के संगीत निर्देशन में सजी इस फिल्म में केवी गुहा का छायांकन और एसआर शेखर का संपादन है। कृष्णा द्वारा निर्मित इस फिल्म का निर्माण अरुणाचल क्रिएशन के तहत किया गया है, जिसे दिल राजू प्रस्तुत करने जा रहे हैं।

रिद्धिमा पंडित की कुछ अनजानी बातों के बारे में जाने
Posted Date : 02-Jul-2017 4:23:26 pm

रिद्धिमा पंडित की कुछ अनजानी बातों के बारे में जाने

आये दिन टेलीविजन दुनिया में हमें नए चेहरे देखने को मिलते हैं, कुछ दिन पहले लाइफ ओके नाम के एक चैनल पर एक सीरियल शुरू हुआ, जिसका नाम बहू हमारी रजनीकांत था। इस धारावाहिक में लोग एक नए चेहरे से रूबरू हुए। ये चेहरा रिद्धिमा पंडित का था, जो इस सीरियल में मुख्य भूमिका में थीं। इस धारावाहिक के साथ रिद्धिमा ने टेलीविजन पर अपना डेब्डू किया। अपने शानदार अभिनय के दम पर इन्होंने लोगों का खूब मनोरंजन किया। इस सीरियल कहानी रजनी रिद्धिमा पंडित की थी, जो अपने सासु मां के उम्मीदों पर खरा उतरने की कोशिश करते रहती हैं। लेकिन उसकी सासु मां को हमेशा उसमें कुछ कमी नजर आती ही रहती हैं।
रिद्धिमा पंडित का जन्म 25 जून 1990 को मुंबई में हुआ। अपनी पढाई के दौरान इन्होंने समाजशास्त्र में डिग्री प्राप्त की। मायानगरी में रहते हुए ही रिद्धिमा का मन अभिनय की ओर हुआ और इन्होंने मॉडलिंग करनी शुरू की। अपने मॉडलिंग के दौरान इन्होंने कई कॉस्मेटिक प्रोडक्ट्स के प्रचार के प्रोजेक्ट्स किये और साथ ही ये नदिरा बब्बर के थिएटर में रहते हुए लगातार अपने अभिनय को संवारती रहीं।
रिद्धिमा पंडित ने मॉडलिंग दौरान उन्हें अपनी फैमिली की तरफ से पूरा सहयोग मिला, उनके पिता अक्सर उन्हें प्रोत्साहित करते रहते थे, शुरूआती दिनों में विज्ञापन पाने के लिए भी उन्हें काफी मेहनत करनी पडी। कई बार वे ऑडिशन के लिए जाती लेकिन खाली हाथ वातिा लौटना पडता। उस वक्त वो एक्सीड एंटरटेनमेंट से सेलेब्रिटी मेनेजर के पोस्ट पर काम कर रही थीं, बहुत जल्द उन्हें एक एड के लिए चुना लिया गया जहां से वो कई लोगों की नजर में आयीं।

बिकिनी में कहर ढाती दिखीं बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत, फुर्सत के पलों में कराया फोटोशूट
Posted Date : 02-Jul-2017 4:19:43 pm

बिकिनी में कहर ढाती दिखीं बिग बॉस की एक्स-कंटेस्टेंट लोपामुद्रा राउत, फुर्सत के पलों में कराया फोटोशूट

बिग बॉस 10 की कंटेस्टेंट रहीं लोपामुद्रा राउत इन दिनों स्पेन की सैर कर रही हैं.
बिग बॉस सीजन 10 से सुर्खियों में आईं मॉडल लोपामुद्रा राउत इन दिनों स्पेन की खूबसूरत वादियों की सैर कर रही हैं. सोशल मीडिया प्लैटफॉर्म इंस्टाग्राम के जरिए लोपा अपने फैन्स को रोजाना अपडेट्स देती रहती हैं. भूमध्य सागर की सैर पर निकली लोपामुंद्रा ने हाल ही में फुर्सत के पलों में फोटोशूट कराया. इसकी झलक उन्होंने इंस्टाग्राम पर साझा की, इसमें वे डिजाइनर रिप्पी सेठी की गुलाबी रंग की बिकिनी में कहर ढाती नजर आ रही हैं. अपने लुक को उन्होंने हल्के गुलाबी रंग के टॉप और हॉट पैंट्स से कम्पलीट किया है.    
बताते चलें कि, लोपामुद्रा राउत इन दिनों टीवी रियलिटी शो खतरों के खिलाड़ी सीजन 8 की शूटिंग में बिजी हैं. इस शो में लोपा के अलावा 10 कंटेस्टेंट और हैं, जिनमें गत्विक धनजानी, निया शर्मा, शिबानी दांड़ेकर, गीता फोगाट, हिना खान, करण वाही, मनवीर गुर्जर, रवि दुबे, शांतनु महेश्वरी, मोनिका डोगरा और शिनी दोषी जैसे सेलेब्स शामिल हैं.
लोपा अक्सर शो के कंटेस्टेंट्स के साथ तस्वीरें अपलोड करती रहती हैं. फोटो से साफ है कि ये सभी कंटेस्टेंट शो को जमकर एन्जॉय कर रहे हैं.
गौरतलब है कि, 25 वर्षीय लोपामुद्रा का जन्म महाराष्ट्र के नागपुर शहर में हुआ था. लोपा ने नागपुर के जी एच रायसोनी कॉलेज से इलेक्ट्रिकल इंजीनियरिंग की डिग्री ली है. 2013 में उन्होंने मिस नागपुर का खिताब जीता और इसी साल उन्होंने गोवा में हुए मिस इंडिया कॉन्टेस्ट में हिस्सा लिया. इसमें वे सेकंड रनरअप रही थीं. लोपा को असली पहचान बिग बॉस सीजन 10 से मिली.

 

आशिकी 3 में होंगे आलिया और सिद्धार्थ
Posted Date : 02-Jul-2017 4:15:46 pm

आशिकी 3 में होंगे आलिया और सिद्धार्थ

बॉलिवुड बॉक्स ऑफिस पर आशिकी 2 की असीम कामयाबी के बाद निर्देशक मोहित सूरी आजकल आशिकी 3 की तैयारी में लगे हुए हैं। इस फिल्म के लिए उन्होंने स्टूडेंट ऑफ द ईयर में एकसाथ काम कर चुकी जोड़ी आलिया और सिद्धार्थ को चुन लिया है। सूत्रों की मानें तो सिद्धार्थ अपनी फिल्म इत्तेफाक की शूटिंग पूरी कर चुके है और आज कल नीरज पांडे निर्देशित फिल्म अय्यारी की शूटिंग में व्यस्त हैं। साथ ही पिछले कुछ हफ्तों में काफी बार सिद्धार्थ शूटिंग से समय निकाल कर मोहित सूरी के ऑफिस मैट्रिक्स जाते दिखाई दिए जहां एक बार आलिया भट्ट भी उनके साथ पहुंची थीं। ऑफिस में सबने मिलकर आशिक़ी 3 की स्क्रिप्ट पर काम शुरू किया है। फिल्म के निर्देशक मोहित सूरी की सिद्धार्थ के साथ यह दूसरी और आलिया के साथ यह पहली फिल्म होने के कारण वह कोई कमी नहीं रखना चाहते। आलिया मेघना गुलजार की फिल्म राजी की शूटिंग में व्यस्त हैं जिसके बाद वह नवम्बर से गुगी बॉय नामक फिल्म की शूटिंग करेंगी। मोहित सूरी चाहते हैं कि इन दोनों फिल्मों के बीच के समय में आलिया आशिकी 3 की शूटिंग कर लें। इसके लिए मोहित अपनी स्क्रिप्ट को पक्का करने में लगे हुए हैं।

 

स्पाइडर मैन के हिंदी वर्जन में इस किरदार में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ
Posted Date : 02-Jul-2017 4:14:19 pm

स्पाइडर मैन के हिंदी वर्जन में इस किरदार में नजर आएंगे टाइगर श्रॉफ

बॉलीवुड के अभिनेता टाइगर श्रॉफ ने हॉलीवुड की फिल्म 'स्पाइडर मैन होमकमिंगÓ के हिंदी वर्जन के लिए अपनी आवाज दी है। इस बात की जानकारी उन्होंने एक वीडियो के जरिये दी। टाइगर श्रॉफ ने वीडियो के जरिये बताया 'दोस्तों मुझे एक बड़ी घोषणा करनी है। मैं स्पाइडर मैन का बहुत बड़ा फैन रहा हूं । मैं आज अपने आपको बहुत भाग्यशाली मानता हूं कि मैं हिंदी स्पाइडर मैन की आवाज बना हूं। इस फिल्म का नाम 'स्पाइडर मैन: होम कमिंगÓ है। मैं आपसे वादा करता हूं कि अगर आप स्पाइडरमैन के फैन है तो आपको यह फिल्म देखने में बड़ा मजा आने वाला है।Ó बताया जा रहा है कि टाइगर फिल्म में पीटर पारकर के किरदार को हिंदी में डब करेंगे। अभी हाल ही में हॉलीवुड फिल्म 'पाइरेट्स ऑफ केरेबियनÓ में जैक स्पेरो के किरदार के लिए अरशद वारसी ने आवाज दी थी। टाइगर ने कहा कि, मैं अपने बचपन के सुपरहीरो स्पाइडर मैन की हिंदी की आवाज बनने का उत्साह व्यक्त नहीं कर सकता हूं और मैं इतना कहना चाहूंगा कि मैं हमेशा से सुपरहीरो का किरदार निभाना चाहता था। सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट भारत में यह फिल्म सात जुलाई को अंग्रेजी, हिंदी, तमिल और तेलुगू में रिलीज करेगा। अभिनेता ने कहा कि उन्हें उम्मीद है कि हिंदी में स्पाइडर मैन के रूप में उनकी आवाज को पसंद किया जाएगा। टाइगर को इस भूमिका के लिए चुने जाने के बारे में सोनी पिक्चर्स एंटरटेनमेंट के प्रबंध निर्देशक विवेक कृष्णानी ने कहा कि, टाइगर सिर्फ युवा आइकन ही नहीं, बल्कि पारिवारिक दर्शकों का आकर्षण भी हैं। फिलहाल टाइगर श्रॉफ की बॉलीवुड फिल्म 'मुन्ना माइकलÓ जल्द ही रिलीज होने वाली है। फिल्म मुन्ना माइकल को शब्बीर खान डायरेक्ट कर रहे हैं। इसमें निधि अग्रवाल नवाजुद्दीन सिद्दीकि और रोनित रॉय भी मुख्य भूमिका में नजर आएंगे।

 

कॉमिडी को लोग मजाक समझ लेते हैं: रितेश
Posted Date : 02-Jul-2017 4:12:48 pm

कॉमिडी को लोग मजाक समझ लेते हैं: रितेश

ऐक्टर रितेश देशमुख अपनी नई फिल्म बैंकचोर में एक बार फिर कॉमिडी करते नजर आए। रितेश ने हमसे मुलाकात में अपनी प्रफेशनल और पर्सनल लाइफ पर खुलकर बात की। पेश है उनसे हुई बातचीत के मुख्य अंश...
आपने और जेनेलिया ने साथ करियर शुरू किया था। आप अब भी ऐक्टिंग कर रहे हैं, जबकि वे फैमिली पर फोकस कर रही हैं। आपको नहीं लगता कि उन्हें भी करियर पर ध्यान देना चाहिए?
बिल्कुल। मुझे हमेशा लगता है कि जेनेलिया को ऐक्टिंग करनी चाहिए। मैं हमेशा उन्हें कहता हूं कि वो आगे काम करें, लेकिन अभी बच्चे छोटे हैं, इसलिए वो उन्हें टाइम देना चाहती हैं। मैं खुद उनके साथ काम करना चाहूंगा। आपने कॉमिडी फिल्में खूब की हैं। इस फिल्म को साइन करते वक्त ये नहीं लगा कि यार, एक और कॉमिडी फिल्म? एक और कॉमिडी फिल्म वाली बात नहीं है। इससे पहले मैंने 'बैंजोÓ की थी। ऐसा नहीं है कि कॉमिडी मैं बिल्कुल छोड़ दूंगा। इंफैक्ट, ये काफी अलग ह्यूमर है मेरे लिए। इसका ह्यूमर हाउसफुल या धमाल या फिर मस्ती की तरह नहीं है। ये सिचुएशनल ह्यूमर है। इसकी लिखावट अलग है। मैं बैंक रॉबरी की फिल्म हमेशा से करना चाहता था। इसमें एक बैंक में तीन चोर, जो इडियट्स हैं, किस तरह गलतियां करते जाते हैं, उसमें ह्यूमर है। इसके अलावा जब विवेक आते हैं तो इसमें एक थ्रिल भी जुड़ता है। कई ऐक्टर्स ये कहते हैं कि कॉमिडी बहुत मुश्किल है। फिर भी उसे वो सम्मान नहीं मिलता। आपकी इस पर क्या राय है? मुश्किल है या आसान, ये नहीं पता लेकिन ये सही है कि इंडस्ट्री में सम्मान ड्रामा, थ्रिलर और रोमांस को दिया जाता है। जहां पर लोग हंसने लगते हैं तो वो मजाक बन जाता है। जबकि लोगों को हंसाने में काफी सारा कॉमर्स जुड़ा होता है। इसलिए तो टीवी पर भी कॉमिडी शोज की टीआरपी ज्यादा आती है। कॉमिडी की कलैक्शन भी ज्यादा होती है। फ्रैं चाइज जो है, ज्यादातर कॉमिडी फिल्मों की बनी है, वो चाहे धमाल हो, मस्ती हो, गोलमाल हो, हाउसफुल हो या वेलकम हो, ये सारी कॉमिडी फिल्में है। कॉमिडी फिल्में लोग एंजॉय करते हैं। फिर भी इसमें इज्जत नहीं मिलती है। बेस्ट एक्टर अवॉर्ड कभी कॉमिडी करने वाले को नहीं मिलता है। आपकी इस सोच के पीछे क्या वजह लगती है और अवॉर्ड क्या मायने रखते हैं आपके लिए? वजह तो जो लोग अवॉर्ड देते हैं, वही बता पाएंगे। अभी एमटीवी ने एक नया अवॉर्ड निकाला है, बेस्ट ऐक्टर अवॉर्ड, कोई मेल या फीमेल नहीं, सिर्फ एक बेस्ट ऐक्टर है। ये बहुत अच्छा है मेरे हिसाब से। इसमें शाहरुख खान, अमिताभ बच्चन, माधुरी दीक्षित, आलिया भट्ट, रणवीर सिंह, सब एक कैटेगरी में हैं। कोई लिंगभेद नहीं है। आखिर हम सब ऐक्टिंग कर रहे हैं। रही बात अवॉर्ड मिलने की तो अवॉर्ड मिलता है तो अच्छा लगता है, क्योंकि आप मेहनत से फिल्म बनाते हैं। अवॉर्ड नहीं मिलता है तो भी ठीक है। ऐसी खबर आई थी कि छठी क्लास की मराठी के कोर्स में आप पर एक चैप्टर रखा जाएगा। कितनी सच्चाई है इसमें? मुझे पता नहीं है कि इसमें कितनी सच्चाई है। वैसे मुझे नहीं लगता कि मैं ये डिजर्व करता हूं या मैंने ऐसा कुछ अचीव कर लिया है कि लोगों को मेरे बारे में पढ़ाया जाना चाहिए या मुझसे सीखना चाहिए। मुझसे कहीं बेहतर लोग हैं जिनसे आप सीख सकते हैं। जैसा आपने कहा कि आपको नहीं लगता कि आपने अभी ऐसा कुछ अचीव कर लिया है कि लोग आपसे सीख सकें। आप अपने अब तक के करियर को कैसे देखते हैं? ये दो अलग बातें हैं। मैं बीस साल बाद भी यही सोचूंगा कि मुझसे कहीं बेहतर लोग हैं, जिसके बारे में पढ़ाया जाना चाहिए या लिखा जाना चाहिए। इसका ये मतलब नहीं है कि मैंने कम या ज्यादा हासिल कर लिया है। मैंने जो किया है, उससे बहुत खुश हूं। मैंने तो यही सोचा था कि पहली फिल्म के बाद ही कुछ नहीं होगा। इसलिए अगर 14-15 साल से मैं यहां पर हूं तो यही मेरे लिए एक अचीवमेंट है। ठीक है अगर मेरी फिल्में नहीं चली हैं, लेकिन ऐसी पांच फिल्में होंगी, जिसने सौ करोड़ से ज्यादा का धंधा किया है, वो मेरे लिए अचीवमेंट है।