मनोरंजन

विदेशी धरती पर शुरू हुई अक्षय की गोल्ड की शूटिंग
Posted Date : 07-Jul-2017 3:59:55 pm

विदेशी धरती पर शुरू हुई अक्षय की गोल्ड की शूटिंग

अक्षय कुमार ने पिछले साल 21 अक्टूबर को सोशल मीडिया पर एक बड़ी अनाउंसमेंट की थी। उन्होंने अपनी एक नई फिल्म गोल्ड की घोषणा की थी, जिसका निर्देशन रीमा कागती करेंगी और जिसे फरहान अख्तर और रितेश सिधवानी मिलकर प्रड्यूस करेंगे। यह फिल्म आजादी के बाद 1948 में लंदन में आयोजित हुए ओलंपिक खेलों में पहली बार गोल्ड मेडल जीतने वाली इंडियन हॉकी टीम की उस ऐतिहासिक जीत की कहानी पर आधारित है। बतौर निर्देशक रीमा की तीसरी फिल्म है। ताजा खबर यह है कि इंग्लैंड में इस फिल्म की शूटिंग शुरू हो गई है। अभी अक्षय कुमार ने तो टीम को जॉइन नहीं किया है, मगर फिल्म के अन्य कलाकारों कुणाल कपूर, अमित साध और सनी कौशल ने शूटिंग शुरू कर दी है। अक्षय जुलाई के पहले सप्ताह में इस टीम को जॉइन करेंगे और दो महीने के शिड्यूल के दौरान अपनी ज्यादातर शूटिंग पूरी कर लेंगे। शूटिंग ब्रैडफर्ड में की जाएगी। फिल्म की तैयारी के लिए हॉकी के कई कोचेज की मदद ली गई है। इनमें भारतीय हॉकी टीम के पूर्व कप्तान संदीप सिंह भी शामिल हैं। सूत्रों के मुताबिक, फिल्म के इंटरनैशनल शिड्यूल की शूटिंग शुरू करने से पहले कलाकारों ने कुछ महीने संदीप से ट्रेनिंग ली है। ऐसा इसलिए किया गया, ताकि शूटिंग के दौरान फील्ड पर सभी कलाकार वास्तिक हॉकी खिलाडिय़ों की तरह हॉकी खेलते नजर आ सकें। लोकल ऐक्टर्स को लेने के लिए ब्रैडफर्ड सिटी सेंटर में फिल्म की टीम ऑडिशंस भी ले रही है। ये लोग विरोधी टीम के विदेशी खिलाडिय़ों का किरदार निभाएंगे। इन लोगों को ट्रेन करने के लिए एक इंटरनैशनल कोच को भी हायर किया गया है।

अजय देवगन के कारण मैं आज तक सिंगल हूं: तब्बू
Posted Date : 07-Jul-2017 3:59:04 pm

अजय देवगन के कारण मैं आज तक सिंगल हूं: तब्बू

दिवंगत अभिनेत्री नूतन के बाद हिन्दी फिल्मों में समर्थ अभिनेत्री के तौर पर यदि किसी अभिनेत्री का जिक्र किया जाएगा तो वो हैं सिर्फ और सिर्फ तब्बू। अभिनेत्री फरहा की छोटी बहन तब्बू ने हिन्दी फिल्मों में निर्माता निर्देशक, अभिनेता देव आनन्द की फिल्म 'हम नौजवानÓ से शुरूआत की थी। इस फिल्म में उन्होंने देव आनन्द की 14वर्षीय बेटी का किरदार निभाया था। इसके बाद उन्होंने बतौर नायिका बोनी कपूर निर्मित और सतीश कौशिक निर्देशित फिल्म 'प्रेमÓ से शुरूआत की थी। उनके सफलतम करियर की शुरूआत हुई अजय देवगन अभिनीत 'विजयपथÓ से। इस फिल्म में उन पर फिल्माये गये गीत 'रूक, रूक, रूक अरे बाबा रूक. . .Ó में किया गया नृत्य दर्शकों को बहुत पसन्द आया था। पिछले 30 सालों से ज्यादा समय फिल्मों में सक्रिय रही इस अभिनेत्री का कभी किसी अभिनेता के साथ नहीं जोडा गया लेकिन कहा जाता है कि तब्बू के इस उम्र तक सिंगल रहने की वजह अजय देवगन हैं। वर्षों की खामोशी के बाद इस अभिनेत्री ने स्वयं इस बात को स्वीकारा है कि यदि आज मैं सिंगल हूं तो इसके जिम्मेदार अजय देवगन ही हैं। तब्बू ने कहा है कि अजय और मैं एक-दूसरे को 25 साल से जानते हैं। वह मेरे कजिन समीर आर्या के पडोसी हैं और मेरे काफी अच्छे दोस्त भी हैं। अजय मेरी जिदंगी में तबसे से है जबसे मैंने करियर में बढना शुरू किया और उन्होंने ही हमारे रिश्ते की नींव रखी थी। उन दिनों समीर और अजय मेरे ऊपर खूब निगरानी रखते थे और मुझे हर जगह फॉलो किया करते थे और जब भी कोई लडका मुझसे बात करने आता था तो दोनों उसको पीटने की धमकी तक दे देते थे। दोनों काफी बदमाश थे और अगर आज मैं सिगंल हूँ तो वो सिर्फ अजय की वजह से ही हूँ। मैं आशा करती हूँ कि उन्हें पश्चाताप होगा कि उन्होंने क्या किया। गौरतलब है कि तब्बू और अजय ने 'विजयपथÓ के बाद हकीकत, तक्षक, फितूर और दृश्यम जैसी फिल्मों में साथ काम किया है। इन दिनों यह दोनों सितारे रोहित शेट्टी की सफल सीरीज गोलमाल की चौथी कडी 'गोलमाल अगेनÓ में काम कर रहे हैं। यह पहला मौका होगा जब तब्बू किसी हास्य फिल्म में काम कर रही हैं। इस फिल्म में उनके साथ अरशद वारसी, परिणीति चोपडा, कुणाल खेमू और तुषार कपूर मुख्य भूमिका में हैं। इसके अलावा तब्बू, अजय देवगन के साथ लव रंजन द्वारा निर्देशित एक अन्य फिल्म में भी काम कर रही हैं।

 

पेशवा बाजीराव में आएगा लीप, होगा बाजी की प्रेमिका मस्तानी इशिता गांगुली का प्रवेश
Posted Date : 07-Jul-2017 3:57:17 pm

पेशवा बाजीराव में आएगा लीप, होगा बाजी की प्रेमिका मस्तानी इशिता गांगुली का प्रवेश

सोनी टीवी के सफलतम धारावाहिकों में शुमार हो चुका ऐतिहासिक धारावाहिक पेशवा बाजीराव अब अपने चरम पर पहुंचने की तैयारी में है। इसमें लंबा लीप लिया जा रहा है जिसके बाद दिखाये जाने वाले एपिसोड में बच्चे बड़े हो चुके होंगे और परदे पर युवा सितारों का प्रवेश होगा। अभी जहां बाजीराव के रूप में रूद्र सोनी ने अपने विलक्षण अभिनय से दर्शकों को बांध रखा था, जवान बाजी के तौर करण सूचक का प्रवेश होगा। इन दिनों सोनी अपने हर शो के दरम्यान इस एपिसोड का टीजर दिखा रहा है, जिसमें करण सूचक बाजी के रूप में नजर आ रहे हैं। उनकी एंट्री को धमाकेदार बनाने का प्रयास किया जा रहा है। वहीं दूसरी ओर काशी भी बड़ी हो जाएंगी। अब काशी के रूप में इशिता गांगुली नजर आएंगी, जो इससे पहले कलर्स के टीवी शो 'शास्त्री सिस्टर्सÓ में नजर आ चुकी हैं। इस शो का सबसे बडा और महत्त्वपूर्ण ट्विस्ट होगा मस्तानी का प्रवेश। कहानी तब रोचक होगी जब इसमें मस्तानी का आगमन होगा। इस किरदार के लिए सोनी टीवी ने मेघना चक्रवर्ती को लिया है। मेघना बंगाली धारावाहिकों की व्यस्ततम नायिकाओं में शुमार होती हैं। बताया जा रहा है कि मस्तानी के रोल के लिए शो के मेकर्स चर्चित चेहरे को लेना चाह रहे थे, लेकिन बाद में मेघना चक्रवर्ती के उम्दा ऑडिशन और उनके चेहरे की मासूमियत को देखते हुए इस किरदार के लिए उन्हीं को चुना गया। मेघना को इस किरदार के लिए तलवारबाजी और घुडसवारी सीखनी होगी। मेघना इससे पहले एंड टीवी के शो 'बडी देवरानीÓ और जिंदगी के शो 'ख्वाबों की जमीन परÓ में नजर आ चुकी हैं।

रवीना के साथ काम से घबराए आशीष
Posted Date : 07-Jul-2017 3:53:01 pm

रवीना के साथ काम से घबराए आशीष

रवीना टंडन की जल्दी ही प्रदर्शित होने वाली फिल्म का नाम है शब जिसे ओनिर ने निर्देशित किया है।ओनिर की फिल्मों का विषय बेहद बोल्ड रहता है। इस फिल्म में रवीना टंडन ऐसी महिला बनी हैं जो अपनी वैवाहिक जिंदगी से खुश नहीं हैं। वे आनंद उठाने के लिए युवाओं को अपने जाल में फंसाती हैं। इस फिल्म में युवा अभिनेता आशीष बिष्ट 
ने अजफ़र नामक किरदार निभाया है जो उभरता हुआ मॉडल है और अभिनेता बनना चाहता है।वह रवीना के जाल में फंस जाता है। शब में रवीना और आशीष बिष्ट के बीच इंटीमेट सीन भी हैं। आशीष न केवल रवीना से उम्र में छोटे हैं बल्कि रवीना के बहुत बड़े फैन हैं। जब उन्हें पता चला कि रवीना और उनके बीच अंतरंग सीन फिल्माए जाएंगे तो वे .. वे कांपने लगे। उनका कहना है कि वे बहुत नर्वस थे, लेकिन निर्देशक ओनिर से डरने के कारण उन्होंने कुछ नहीं बोला। शायद रवीना ने यह बात भांप ली। उन्होंने माहौल को हल्का किया और बड़ी आसानी से ये सीन फिल्मा लिए गए।

 

इलियाना का ये लूक दिलाएगा 80 के दशक की याद
Posted Date : 07-Jul-2017 3:51:59 pm

इलियाना का ये लूक दिलाएगा 80 के दशक की याद

अर्जुन कपूर की फिल्म मुबारकां के मेकर्स ने हवा-हवा गाने का एक टीजर रिलीज किया है। यह गाना 80 के दशक में आए एक पॉपुलर गाने का रीमेक है। इस बार इस गाने को मीका सिंह ने आवाज दी है।14 सेकेंड का यह ट्रेलर काफी कैची है और ट्विटर पर ट्रेंड कर रहा है। गाने के वीडियो की बात करें तो इसमें अर्जुन कपूर और इलियाना डिक्रूज थिरकते नजर आ रहे हैं। गाने में इलियाना डिक्रूज का लुक भी 80 के दशक की फील दे रहा है। उन दौरान डिंपल कपाडिय़ा, माधुरी दीक्षित इस तरह के लुक में नजर आती थीं। गाने के बोल की बात करें तो यह पूरी तरह बदल दिए गए हैं, और इसे एक नए फ्लेवर और अंदाज में पेश किया गया है। मुबारकां में यह गाना कोई नई बात नहीं है। इससे पहले ओके जानू में हम्मा-हम्मा, मशीन में तू चीज बड़ी है मस्त-मस्त, और बद्री की दुल्हनिया में पुराने गानों के रीमेक आ चुके हैं। इन दिनों पुराने गानों को नए अंदाज में पेश करने का ट्रेंड एक बार फिर जोरों पर है।

 

करण देओल का फिल्मी डेब्यू, सुपरहिट रीमेक के साथ
Posted Date : 07-Jul-2017 3:51:01 pm

करण देओल का फिल्मी डेब्यू, सुपरहिट रीमेक के साथ

देओल परिवार की तीसरी पीढ़ी बॉलीवुड में कदम रखने जा रही है। धर्मेन्द्र के पोते करण देओल अपने पिता सनी देओल के निर्देशन में अपना बॉलीवुड डेब्यू करने जा रहे हैं। उनकी पहली फिल्म का निर्माण उनके घरेलू बैनर विजयेता फिल्म्स के जरिए हो रहा है, जिसके जरिए उनके पिता, उनके चाचा बॉबी देओल और अभय देओल का डेब्यू हुआ था। अपने पोते करण देओल को फिल्मी परदे पर देखने के लिए दादा धर्मेन्द्र बेहद उत्साहित नजर आ रहे हैं। इन दिनों देओल परिवार में इसे लेकर खुशियाँ ही खुशियाँ बिखरी हुई हैं। करण देओल को सबसे पहले आदित्य चोपडा अपने बैनर यशराज फिल्म्स के जरिए लांच करना चाह रहे थे। इस बारे में उनके पिता सनी देओल से संपर्क किया गया लेकिन उन्हें आदित्य चोपडा का तीन फिल्मों का एग्रीमेंट पसन्द नहीं आया और उन्होंने अपने बेटे को स्वयं अपने घरेलू बैनर से लांच करने की तैयारियां शुरू कर दी। इस माह की शुरूआत में सनी देओल ने मनाली में इस फिल्म की शूटिं" शुरू कर दी है। इस फिल्म का नाम 'पल पल दिल के पासÓ तय किया गया है, जो धर्मेन्द्र की फिल्म 'ब्लैकमेलÓ के सुपरहिट गीत 'पल पल दिल के पास तुम रहती हो...Ó से लिया गया है। इसके साथ ही यह भी कहा जा रहा है कि यह फिल्म सनी देओल की डेब्यू फिल्म 'बेताबÓ का रीमेक है, जिसे निर्देशक राहुल रवैल ने निर्देशित किया था। हालांकि अभी तक यह समाचार भी पुख्ता नहीं हो पाया है। वैसे कुछ माह पूर्व भी समाचार प्राप्त हुए थे कि सनी देओल अपनी पहली फिल्म 'बेताबÓ का रीमेक अपने बेटे करण देओल के लिए बनाने जा रहे हैं। फिल्मों में आने से पहले करण देओल को एक्टिंग, फाइटिंग, घुडसवारी, तैराकी और नृत्य का प्रशिक्षण दिलाया गया है। इसके अतिरिक्त उन्होंने अपने पिता की फिल्मों 'यमला पगला दीवानाÓ में बतौर सहायक निर्देशक भी काम किया है। फिल्म का निर्देशन सनी देओल स्वयं कर रहे हैं इससे पहले वे 'घायल वन्स अगेनÓ और 'जिद्दीÓ का निर्देशन कर चुके हैं। गत वर्ष प्रदर्शित हुई सनी देओल अभिनीत और निर्देशित 'घायल वन्स अगेनÓ को व्यावसायिक मोर्चे पर कोई बडी सफलता नहीं मिली थी। उसने बॉक्स ऑफिस पर लगभग 42 करोड का कारोबार करके अपनी लागत निकालने के साथ ही कुछ मुनाफा भी अर्जित किया था। सनी देओल के निर्देशन की सभी ने तारीफ की थी।