मनोरंजन

अनन्या करेंगी बॉलीवुड में एंट्री,सलमान बने मेंटर
Posted Date : 15-Jul-2017 5:23:16 pm

अनन्या करेंगी बॉलीवुड में एंट्री,सलमान बने मेंटर

बॉलीवुड में कई सेलिब्रिटीज के स्टार किड किसी न किसी नई फिल्म में डेब्यू करने जा रहे है, और इस कड़ी में एक्टर चंकी पांडेय की बेटी अनन्या भी कॉलेज खत्म कर अब बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही है। आपको एक रोचक बात बता दे कि इसके लिए उनके मेंटर का काम कोई और नहीं बल्कि सुपरस्टार सलमान खान निभा रहे हैं। सलमान खान ने बॉलीवुड में इस से पहले भी कई स्टार किड को राह दिखाई है जिनमें अर्जुन कपूर, सोनाक्षी सिन्हा और सोनम कपूर भी शामिल है। वहीँ अनन्या ने भी सिलेब्रिटी न्यूट्रीशिनिस्ट से लेकर एक्टिंग और डांस क्लास के लिए कमर कस ली है। एक वेबसाइट पर छपी खबर की मानें तो अनन्या को फिल्म भी मिल गई है।जानकारी के मुताबिक अनन्या को स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2 के लिए फाइनल किया गया है लेकिन अभी इस खबर की ऑफिशियल अनाउंसमेंट नहीं की गई है। कुछ समय पहले कहनकी पांडेय ने खुद ये जानकारी देते हुए बताया कि अनन्या एक्ट्रेस बनना चाहती है लेकिन वे चाहते है की वे बॉलीवुड में अपने दम पर कदम रखे।आपको बता दे की फिल्म स्टूडेंट ऑफ़ द ईयर-2 में टाइगर श्रॉफ मुख्य किरदार में नजर आएंगे अनन्या से पहले इस फिल्म से सारा अली खान और जाह्नवी कपूर का भी नाम जुड़ चूका है। अब देखना ये है की इस फिल्म में किस स्टार किड की एंट्री होगी।

अजय देवगन की इस फिल्म में हो सकते हैं ये दो अभिनेता
Posted Date : 15-Jul-2017 5:21:18 pm

अजय देवगन की इस फिल्म में हो सकते हैं ये दो अभिनेता

इन दिनों हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में एक नया ट्रेंड चल पड़ा है। एक्टर्स अब को-प्रोड्यूसर बनकर फिल्में बना रहे हैं और खुद ही उसमें काम करते हैं। लेकिन कई बार वो दूसरे हीरो-हीरोइन को भी मौका देते हैं। सलमान खान और शाहरुख खान के बाद अब इस लिस्ट में अजय देवगन का भी नाम जुड़ गया है। खबर है कि अजय एक फिल्म प्रोड्यूस करने जा रहे हैं जिसमें वो फरहान अख्तर और संजय दत्त को कास्ट करेंगे। सूत्रों की मानें तो फिल्म को निशिकांत कामत डायरेक्ट करेंगे। उन्होंने अजय के साथ 'दृश्यमÓ में काम किया था। एक वेबसाइट की खबर के अनुसार सोर्स ने बताया कि, 'अजय अपनी प्रोडक्शन कम्पनी को एक्सपेंड करने के बारे में सोच रहे हैं और वो अब ज्यादा फिल्मों को प्रोड्यूस किया करेंगे। क्योंकि अब वो अपने द्वारा प्रोड्यूस की जा रहीं सभी फिल्मों में काम नहीं कर सकते हैं तो वो फिल्म में उन कलाकारों को लेंगे जो इसमें फिट बैठेंगे। वो बाबा रामदेव की बायोपिक को भी सपोर्ट कर रहे हैं, जो कि छोटी स्क्रीन्स के लिए बनाई जायेगी।Ó अजय देवगन इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म 'गोलमाल 4Ó पर काम कर रहे हैं। जिसमें उनके साथ परिणीति चोपड़ा, अरशद वारसी, श्रेयस तलपड़े, कुमाल खेमू, तब्बू और तुषार कपूर जैसे कलाकार दिखेंगे। इस फिल्म को रोहित शेट्टी डायरेक्ट कर रहे हैं। अजय देवगन की यह फिल्म इस साल दीवाली के मौके पर रिलीज की जायेगी। इसके अलावा इस साल उनकी एक और फिल्म 'बादशाहोÓ रिलीज होगी। जिसको रजत अरोरा ने डायरेक्ट किया है। इस फिल्म में उनके साथ इमरान हाशमी, ईशा गुप्ता और इलियाना डिक्रूज दिखाई देंगी।

 

 

टीवी की सुपरहिट बहू अक्षरा यानी हिना खान की स्पेन में मस्ती
Posted Date : 15-Jul-2017 5:15:33 pm

टीवी की सुपरहिट बहू अक्षरा यानी हिना खान की स्पेन में मस्ती

टीवी की चहेती बहू अक्षरा यानी हिना खान इन दिनों अपनी संस्कारी बहू के रूप को छोड़ स्पेन में मजे कर रही हैं. स्पेन में रिएलिटी टीवी शो खतरों के खिलाड़ी के आठवें सीजन का हिस्सा बन रही हिना खान शो में तो स्टंट कर ही रही हैं, लेकिन इसके बाद बार्सीलोना घूमते हुए भी नजर आ रही हैं. टीवी पर साड़ी अवतार में दिखने वाली हिना अपने इस स्पेन ट्रिप पर मस्ती भरे बोल्ड अंदाज में नजर आ रही हैं और फैन्स को हिना का यह अदांज भी काफी भा रहा है. हिना ने अपने सोशल मीडिया पर अपने कई फोटो शेयर अपने फैन्स को अपने सारे अपडेट्स दिए हैं. वेकेशन के इस मौसम में हिना के यह पिक्स आपको भी अपना वेकेशन गोल्स दे सकते हैं. स्पेन में हिना अकेले नहीं है, बल्कि उनके कथित बिजनेसमैन बॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल ने उन्हें काफी अच्छा सप्राइज दिया. ईद के मौके पर उनके ब्वॉयफ्रेंड रॉकी जयसवाल उन्हें मिलने स्पेन ही पहुंच गए. कुछ दिनों पहले हिना ने एक फोटो पोस्ट करते हुए बताया था कि उन्हें रॉकी की बहुत याद आ रही है. ऐसे में हिना की इस इच्छा को पूरा करते हुए रॉकी भी वहां पहुंच गए. साल 2009 में सीरियल ये रिश्ता क्या कहलाता है से अक्षरा के किरदार में नजर आई हिना खान टीवी की चहेती बहू बन गईं. हिना ने अपने अंदाज से अपनी फैनफॉलोइंग सिर्फ इंडिया नहीं बल्कि देश से बहार भी बढ़ा ली. हिना खाल को साल 2013 और 2014 में एशिया की टॉप 50 सेक्सिएस्ट एशियन वुमेन की लिस्ट में भी शामिल किया गया है.

परिणीति चोपड़ा निर्देशक विकास बहल की अगली फिल्म में नहीं कर रही हैं काम
Posted Date : 07-Jul-2017 4:03:46 pm

परिणीति चोपड़ा निर्देशक विकास बहल की अगली फिल्म में नहीं कर रही हैं काम

अभिनेत्री परिणीति चोपड़ा ने इस बात से इंकार किया है कि वह निर्देशक विकास बहल के साथ उनकी अगली फिल्म में काम कर रही हैं। हाल ही में मुंबई के बांद्रा में फिल्म निर्माता के साथ अभिनेत्री की तस्वीर आई थी। इस तस्वीर से ऐसी संभावना जताई जा रही थी कि वह बहल की अगली फिल्म में रितिक रोशन के साथ सह कलाकार होंगी। परिणीति से फिल्म के बारे में बात होने पर बताया, यह सही नहीं है। इन दिनों जब कभी भी हम बांद्रा में लंच के लिए मिलते हैं, लोगों को लगता है कि हम फिल्म साइन करने के बाद ही साथ आएंगे। लेकिन इस तरह से चीजें नहीं होती है। मुझे पता चला है कि वह एक फिल्म शुरू करे रहे हैं और मैं उन्हें इसके लिए शुभकामना देती हूं। 28 वर्षीय परिणीति फिलहाल गोलमाल 4  की शूटिंग कर रही हैं। गोलमाल-4 के बारे में उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ा प्रोजेक्ट है और इसकी स्टार कास्ट भी बहुत बड़ी है। रोहित शेट्टी निर्देशित इस फिल्म में अजय देवगन, तबू, अरशद वारसी, तुषार कपूर, कुणाल खेमू, श्रेयस तलपड़े जैसे स्टार नजर आएंगे।

मेरी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म उबाऊ होगी: शाहरुख
Posted Date : 07-Jul-2017 4:02:36 pm

मेरी जिंदगी पर बनने वाली फिल्म उबाऊ होगी: शाहरुख

बॉलिवुड के मशहूर अभिनेता शाहरुख खान अपनी जिंदगी को फिल्म बनाने के लायक दिलचस्प और विवादित कहानियों और घटनाओं से भरा नहीं समझते हैं। उन्होंने कहा कि यह उबाऊ होगा, जब तक कि वह इसे खुद लिखने का फैसला नहीं करते। फिल्म दीवाना (1992) से बॉलिवुड में आगाज करने वाले अभिनेता ने हिंदी फिल्म इंडस्ट्री में 25 साल पूरे कर लिए हैं। मशहूर हस्तियों पर बायॉपिक बनाने का चलन बॉलिवुड में नया है। उनसे पूछा गया कि क्या किसी फिल्ममेकर को वह अपने जीवन पर फिल्म बनाने देंगे तो शाहरुख ने कहा, आप जानते हैं कि मैं अपने व्यक्तित्व के सबसे दिलचस्प हिस्से के बारे में लोगों को कभी पता नहीं चलने देता। तो आपको कभी भी अच्छी कहानी नहीं मिलेगी, जब तक कि मैं इसे खुद न लिखूं। उन्होंने कहा,...तो जो भी वे बनाएंगे, वह बस एक सफल कहानी होगी, जिसे मैं निजी तौर पर उबाऊ मानता हूं। मेरा मतलब, क्या होगी स्टोरी..कि एक लड़का अपने माता-पिता की मौत के बाद दिल्ली से मुंबई आया और बिना किसी गॉडफादर के सुपरस्टार बन गया।..उबाऊ।

खूबसूरती बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की उर्वशी ने लिया दर्दनाक ट्रीटमेंट
Posted Date : 07-Jul-2017 4:01:21 pm

खूबसूरती बढ़ाने के लिए बॉलीवुड की उर्वशी ने लिया दर्दनाक ट्रीटमेंट

बॉलीवुड की हॉट बाला उर्वशी रौतेला ने हाल ही में अपनी खूबसूरती का राज़ लोगों के सामने खोला है. अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर उन्होंने एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे ख़ास तरह का ट्रीटमेंट लेती हुई नजऱ आ रही हैं. उर्वशी ने अपने इन्स्टाग्राम अकाउंट पर एक तस्वीर शेयर की है, जिसमें वे कपिंग थेरेपी का इस्तेमाल करती हुई नजऱ आ रही हैं. बता दें कि ये चाइनीज़ थेरेपी बेहद दर्दनाक होती है. इस थेरेपी में शरीर के अंदर की गंदगी को बाहर निकाला जाता है. इसके लिए कॉटन के गोले को पहले शराब में भिगोकर इसे कांच के गोल कपों में रखा जाता है. इसके बाद इनमें आग लगाकर कपों को गर्म किया जाता है. जब ये कप गर्म हो जाते हैं, तो इन्हें बगैर ठंडा किये त्वचा पर लगा दिया जाता है. इस ट्रीटमेंट को करवाने वाले को तीखे दर्द से गुजऱना पड़ता है. लेकिन त्वचा को चमकता हुआ बनाए रखने के लिए उर्वशी ने इस दर्दनाक ट्रीटमेंट करवाया. आपको बता दें कि उर्वशी रौतेला हाल ही में रितिक रोशन की फिल्म काबिल के गाने सारा जमाना... से सुर्खियों में आईं. इससे पहले उर्वशी ग्रेट ग्रैंड मस्ती, सनम रे और सिंह साहब दि ग्रेट जैसी फिल्मों में काम कर चुकीं है. आपको बता दें कि उर्वशी से पहले बिग बॉस-10 की कंटेस्टेंट रह चुकीं बानी -जे ने भी चाइनीज़ कपिंग थेरेपी करवाई थी. उन्होंने इन्स्टाग्राम पर इसकी फ़ोटो भी साझा की थी.