मनोरंजन

राजस्थानी दुल्हन के लिबास में रैम्प पर उतरीं करिश्मा कपूर, वायरल हो रहे खूबसूरत फोटोज
Posted Date : 27-Oct-2018 2:00:01 pm

राजस्थानी दुल्हन के लिबास में रैम्प पर उतरीं करिश्मा कपूर, वायरल हो रहे खूबसूरत फोटोज

90 के दशक की सबसे पॉपुलर और हाईएस्ट पेड एक्ट्रेसेस में से एक करिश्मा कपूर काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. लेकिन वे आए दिन किसी न किसी वजह से सुर्ख़ियों में जरूर बनी रहती हैं. इतना ही नहीं इन दिनों भी वे चर्चा में बनी हुई हैं. दरअसल हाल ही में करिश्मा कपूर ने वेडिंग जंक्शन शो के रैम्प पर राजस्थानी दुल्हन के लिबास में वॉक किया है. राजस्थानी दुल्हन के लिबास में करिश्मा काफी सुन्दर लग रही थीं.करिश्मा के इस लुक की तस्वीरें सोशल मीडिया पर भी काफी वायरल हो रही हैं. करिश्मा के फैन्स को भी उनकी ये फोटोज पसंद आ रही है. जब करिश्मा इस राजस्थानी दुल्हन के लुक में रैम्प पर उतरीं तो सबकी निगाहें उनपर थम गई थी. हर कोई उनके इस लुक को देखकर चौक गया था. हरे और नारंगी रंग के लहंगे में करिश्मा किसी अप्सरा की तरह लग रही थीं. करिश्मा ने इस ड्रेस पर हैवी ज्वैलरी पहनी थी जो कि उनपर काफी फब रही थी.करिश्मा के वर्कफ्रंट की बात करें तो वे काफी समय से किसी फिल्म में नजर नहीं आई हैं. अभी कुछ दिन पहले ख़बरें आई थी कि करिश्मा कपूर अपने बॉयफ्रेंड संदीप तोषनीवाल से शादी करने वाली हैं. लेकिन बाद में करिश्मा के पिता रणधीर कपूर ने इन खबरों का खंडन कर इन ख़बरों को गलत बताया.बता दें कि करिश्मा ने साल 2003 में संजय कपूर से शादी की थी. इस शादी के बाद से वे अपने पारिवारिक जीवन में व्यस्त हो गई थीं, जिसकी वजह से वे फिल्मों में नजर नहीं आईं. करिश्मा कपूर के 2 बच्चे हैं. संजय से तलाक लेने के बाद वे अपने पिता रणधीर कपूर के साथ रह रही हैं. संजय समय-समय पर अपने बच्चों से मिलते रहते हैं. करिश्मा से तलाक के बाद संजय शादी कर चुके हैं. करिश्मा कपूर की फिटनेस देखकर कोई यह नहीं बोल सकता कि वे 44 साल की हैं. बॉलीवुड की दूसरी एक्ट्रेस की तरह करिश्मा कपूर भी सोशल मीडिया पर काफी एक्टिव रहती हैं. सोशल साइट्स के जरिए वे अपने फैंस से लाइव चैट करती रहती हैं. इतना ही नहीं वे अपनी आए-दिन अपने फोटोज और वीडियो भी शेयर करती रहती हैं.

 
 
इस महान व्यक्ति के बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड किंग खान
Posted Date : 25-Oct-2018 8:37:35 am

इस महान व्यक्ति के बायोपिक में काम करेंगे बॉलीवुड किंग खान

 बॉलीवुड के किंग खान शाहरुख खान अंतरिक्ष यात्री राकेश शर्मा की बायोपिक में नजर आएंगे। शाहरुख खान, राकेश शर्मा की बायोपिक में काम करने जा रहे हैं। फिल्म का नाम पहले ‘सैल्यूट’ रखा गया था, लेकिन अब फिल्म का नाम ‘सारे जहां से अच्छा’ रखा गया है। फिल्म की शूटिंग अगले साल फरवरी से शुरू होगी। अभी शाहरुख अपना पूरा ध्यान अपनी आने वाली फिल्म ‘जीरो’ पर दे रहे हैं, क्योंकि ‘जीरो’ उनके करियर की सबसे महंगी फिल्म भी है और वह पहली बार बौने की भूमिका में हैं। शाहरुख खान की फिल्म ‘सारे जहां से अच्छा’ का निर्माण सिद्धार्थ रॉय कपूर करने वाले हैं और फिल्म का निर्देशन महेश मथाई करेंगे। आमिर खान को सबसे पहले यह फिल्म ऑफर हुई थी और उन्होंने ही शाहरुख का नाम मेकर्स को सुझाया।मेकर्स ने भी शाहरुख खान को लेकर इस फिल्म को बनाने का फैसला लिया, लेकिन शाहरुख ने तय किया था कि अपनी फिल्म ‘जीरो’ के आने के बाद ही वह अपनी किसी अगली फिल्म कि घोषणा करेंगे। शाहरुख खान ने राकेश शर्मा की शुरुआती दौर की तैयारियां शुरू कर दी हैं। उनकी स्पेशल इफेक्टस की टीम ने शुरुआती दौर के कुछ सैंपल बना कर दिखाने शुरू कर दिए हैं, ताकि शाहरुख ‘जीरो’ से फ्री होते ही उस फिल्म से जुड़ जाएं। माना जा रहा है कि फिल्म अगले साल दिवाली में रिलीज होगी।

अनोखा है पानी में तैरने वाला यह गाँव, नहीं मिलेंगी एक भी सड़क
Posted Date : 25-Oct-2018 8:36:50 am

अनोखा है पानी में तैरने वाला यह गाँव, नहीं मिलेंगी एक भी सड़क

किसी नई जगह जाना चाहते हैं या फिर कुछ अलग देखने का मन कर रहा है। अगर आप दुनिया में कुछ ऐसा देखना चाहते हैं जो सबसे अलग हो और उसे आपने आज तक ना देखा हो तो आपको एक बार नीदरलैंड घूम आना चाहिए। नीदरलैंड में गिएथ्रून नाम का एक गांव है जो पानी में तैरता है। जो भी यहां की सैर एक बार कर लेता है वह जिंदगी भर इस नजारे को नहीं भूल पाता है।

नही मिलेंगी सड़कें

इस गांव की सबसे बड़ी खासियत यह है कि यहां एक भी सड़के आपको नहीं मिलेंगे। अगर आपको इस गांव में घूमना है तो नाव का सहारा लेना होगा। इसकी सुंदरता भी कोई कम नहीं है यही कारण है कि यहां पर पर्यटकों का जमाव लगा रहता है। बड़े बड़े देशों से पर्यटक नाव में बैठकर इस गांव का नजारा लेने आते हैं।

पॉल्युशन का नामोनिशान नही

इस गांव में पॉल्यूशन बिल्कुल भी नहीं है। इसके पीछे का कारण है कि यहां एक भी सड़के नहीं है गांव में सड़के ना होने के कारण यहां लोग कृत्रिम यातायात के साधनों का प्रयोग नहीं करते हैं। बल्कि, नाव से सफर करते हैं।

इलेक्ट्रिक मोटर बोट की है उबलब्धि

अगर आपको कम समय में इस गांव की सैर करनी है तो यहां आपको इलेक्ट्रिक मोटर वोट भी मिल जाती है। इस गांव की एक और बड़ी खासियत यह है कि यहां पर आपको कोई भी शोर शराबा नहीं सुनाई देगा। पूरे दिन यह गांव बतख और चिड़ियों के आवाज से गूंजता है। इस दौरान यह नजारा देखने लायक होता है।

176 पुल हैं मौजूद

यह गांव पूरी तरह से नहरों के बीच में स्थित है। इस पार से उस पार जाने के लिए नहरों के ऊपर कुल 176 लकड़ी के पुल हैं जिन्हें बहुत खूबसूरती से बनाया गया है। इस गांव में आपको कई पुरानी इमारतें भी मिल जाएंगे जो पुराने समय के राजा महाराजाओं से जुड़ी हुई हैं।

नहरों के ऊपर लें स्केटिंग का मजा

अगर आप कभी इस गांव में जाना चाहते हैं तो सर्दी के मौसम में जाए। सर्दी के मौसम में यहां की लहरें बर्फ से ढक जाती हैं जिससे आप स्केटिंग का मजा भी ले सकते हैं। सर्दी के मौसम में यह गांव पूरी तरह से बर्फ से ढक जाता है जो नजारा देखने लायक होता है।

भोजन भी मिल जाएगा

इस गांव में पर्यटकों के भोजन का भी खास ध्यान रखा गया है। अगर आप यहां घूमने के लिए आए हैं तो आपको अपने साथ भोजन लाने की जरूरत नहीं है क्योंकि यहां हर किसी के लिए स्वादिष्ट भोजन उपलब्ध है।

18 वीं शताब्दी में बना गांव

इस गांव की उत्पत्ति 18वीं शताब्दी में हुई थी। 18 वीं शताब्दी में जब कुछ लोग यहां रहने आए तो बाढ़ के कारण यहां की मिट्टी दलदली हो गई थी जिन पर उन्होंने खुदाई करना शुरू कर दिया। खुदाई करते करते जब कुछ साल बीत गए तो इस गांव का नजारा देखने लायक था क्योंकि यहां बहुत सारी नहरे उत्पन्न हो गई थी। यही वह वक्त था जब से यह खूबसूरत गांव दुनिया की नजर में आया और धीरे-धीरे यहां पर पर्यटकों का आना भी शुरू हो गया।

फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में कैटरीना कैफ पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रही है
Posted Date : 20-Oct-2018 11:11:54 am

फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में कैटरीना कैफ पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रही है

कैटरीना कैफ की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अब रिलीज के करीब ही है और इस दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। इस फिल्म के अलावा इसी साल कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जीरो’ भी रिलीज होने जारी है। इसके अलावा कैटरीना कैफ सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में बिजी हैें जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इन तीनों खानों के साथ काम करने के बाद कैटरीना कैफ एक और हिट मशीन के साथ काम करने वाली है। जो हैं वरुण धवन। वरुण धवन के साथ वो अपनी अगली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में दिखाई देंगी। ये फिल्म कोरियोग्राफर कम डायरेक्टर रेमो डी सूजा की ‘एनी बड्डी कैन डांस’ सीरीज की तीसरी किश्त होगी। इस फिल्म को ‘एबीसीडी 3’ कहा जा रहा है। फिल्म में कैटरीना कैफ पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रही है तो जाहिर है कि इसे लेकर दोनों के फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर है। क्योंकि ये एक डांस बेस्ड फिल्म है। जैसी कि इस किश्त की पहली दोनों फिल्में थी। तो इसमें कैटरीना कैफ एक डांसर का रोल निभाने वाली है। अब मसले पर ताजा जानकारी ये है कि कैटरीना इस फिल्म में डांसर का रोल तो निभाएंगी लेकिन भारतीय डांसर का नहीं। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो कैटरीन फिल्म में पाकिस्तानी डांसर का किरदार निभाने वाली है। जिसे एक भारतीय डांसर यानि की वरुण धवन के किरदार के साथ प्यार हो जाता है। दोनों की मुलाकात एक इंटरनैशनल डांस कॉम्पिटीशन में होगी। जहां ये दोनों दुश्मन मुल्कों के प्रतिनिधी से इश्क लड़ा बैठेंगे।

अक्षय कुमार और विद्या बालन साथ काम करेंगे,विद्या बनेंगी वैज्ञानिक
Posted Date : 17-Oct-2018 9:24:56 am

अक्षय कुमार और विद्या बालन साथ काम करेंगे,विद्या बनेंगी वैज्ञानिक

 मुंबई: अक्षय कुमार और विद्या बालन साथ काम करने जा रहे हैं। इन दोनों के साथ निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में होंगी। तीनों कलाकार को लेकर आर. बाल्की फिल्म बनाने जा रहे हैं। बाल्की के अक्षय और विद्या से बेहतरीन रिश्ते हैं। विद्या ‘पा’ में और अक्षय ‘पैडमैन’ में बाल्की के साथ काम कर चुके हैं। अब फिर से ये फिल्म करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म में मुख्‍य भूमिका विद्या और निमरत की होगी। अक्षय का रोल बहुत लंबा नहीं होगा, लेकिन महत्वपूर्ण जरूर होगा। विद्या और निमरत वैज्ञानिक के रोल में होंगी जो मंगल ग्रह पर रिसर्च कर रही हैं। फिल्म का नाम ‘महिला मंडली’ बताया जा रहा है। यह फिल्म एक अलग किस्म की होगी जैसी कि बाल्की की हर फिल्म होती है। संभव है कि अमिताभ बच्चन भी कैमियो करते दिखाई दें।

मॉडल रॉमन शॉल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन, इंटरनेट पर वायरल हो रहे PHOTOS
Posted Date : 16-Oct-2018 10:01:03 am

मॉडल रॉमन शॉल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन, इंटरनेट पर वायरल हो रहे PHOTOS

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अफवाह है कि इन दिनों मॉडल रॉमन शॉल के साथ सुष्मिता डेट कर रही हैं. हालांकि, इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है.

सुष्मिता सेन और रॉमन शॉल को हाल ही में एक फैशन शो में साथ-साथ देखा गया था. उनकी नजदीकियों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते दोस्ती से बढ़कर हैं. चूंकि वे एक-दूसरे से हाल ही में मिले हैं इसलिए अपनी रिलेशनशिप का लोगों के सामने खुलासा नहीं  कर रहे हैं.मीडिया पोर्टल स्पॉटबॉय के मुताबिक, सुष्मिता सेन की बेटियों अलीशाह और रिनी के साथ रॉमन बहुत अच्छी तरह से मिलते-जुलते हैं. 42 साल की सुष्मिता सेन का नाम कई सेलिब्रिटीज के अलावा बिजनेसमैस के साथ भी जुड़ा, लेकिन मिस यूनिवर्स रख चुकीं सुष्मिता ने अब तक किसी को अपना पति नहीं बनाया. बता दें कि सुष्मिता का नाम एक्टर रणदीप हुड्डा और विक्रम भट्ट सहित अन्य लोगों के साथ जोड़ा जाता रहा है.

सुष्मिता सामाजिक मानदंडों को नहीं मानती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मुझे सामाजिक व्यवस्था के साथ चलना चाहिए. यह व्यवस्था हमारे समाज ने बनाई है कि 18 साल तक ग्रेजुएशन कर लें, 22वां साल शुरू होते ही शादी के लिए हायतौबा करें और 27 तक पहला बच्चा पैदा कर लें. मैं उसमें यकीन नहीं रखती.सुष्मिता सेन ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रिनी को गोद लिया था. उसके सुष्मिता सुष्मिता ने अपनी दूसरी बेटी को गोद लिया. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ कई वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा. बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकीं सुष्मिता सेन कई सोशल इवेंट्स में एक्टिव नजर आती हैं. आखिरी बार सु‌ष्मिता 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ और ‘नो प्रोब्लम’ में नजर आई थीं.