मनोरंजन

फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में कैटरीना कैफ पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रही है
Posted Date : 20-Oct-2018 11:11:54 am

फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में कैटरीना कैफ पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रही है

कैटरीना कैफ की फिल्म ‘ठग्स ऑफ हिंदोस्तान’ अब रिलीज के करीब ही है और इस दिवाली के मौके पर सिनेमाघरों में पहुंचने वाली है। इस फिल्म के अलावा इसी साल कैटरीना कैफ की फिल्म ‘जीरो’ भी रिलीज होने जारी है। इसके अलावा कैटरीना कैफ सलमान खान की फिल्म ‘भारत’ में बिजी हैें जिसकी शूटिंग फिलहाल चल रही है। इन तीनों खानों के साथ काम करने के बाद कैटरीना कैफ एक और हिट मशीन के साथ काम करने वाली है। जो हैं वरुण धवन। वरुण धवन के साथ वो अपनी अगली फिल्म ‘एबीसीडी 3’ में दिखाई देंगी। ये फिल्म कोरियोग्राफर कम डायरेक्टर रेमो डी सूजा की ‘एनी बड्डी कैन डांस’ सीरीज की तीसरी किश्त होगी। इस फिल्म को ‘एबीसीडी 3’ कहा जा रहा है। फिल्म में कैटरीना कैफ पहली बार वरुण धवन के साथ काम करने जा रही है तो जाहिर है कि इसे लेकर दोनों के फैंस की खुशी सांतवे आसमान पर है। क्योंकि ये एक डांस बेस्ड फिल्म है। जैसी कि इस किश्त की पहली दोनों फिल्में थी। तो इसमें कैटरीना कैफ एक डांसर का रोल निभाने वाली है। अब मसले पर ताजा जानकारी ये है कि कैटरीना इस फिल्म में डांसर का रोल तो निभाएंगी लेकिन भारतीय डांसर का नहीं। डीएनए की एक रिपोर्ट की मानें तो कैटरीन फिल्म में पाकिस्तानी डांसर का किरदार निभाने वाली है। जिसे एक भारतीय डांसर यानि की वरुण धवन के किरदार के साथ प्यार हो जाता है। दोनों की मुलाकात एक इंटरनैशनल डांस कॉम्पिटीशन में होगी। जहां ये दोनों दुश्मन मुल्कों के प्रतिनिधी से इश्क लड़ा बैठेंगे।

अक्षय कुमार और विद्या बालन साथ काम करेंगे,विद्या बनेंगी वैज्ञानिक
Posted Date : 17-Oct-2018 9:24:56 am

अक्षय कुमार और विद्या बालन साथ काम करेंगे,विद्या बनेंगी वैज्ञानिक

 मुंबई: अक्षय कुमार और विद्या बालन साथ काम करने जा रहे हैं। इन दोनों के साथ निमरत कौर भी मुख्य भूमिका में होंगी। तीनों कलाकार को लेकर आर. बाल्की फिल्म बनाने जा रहे हैं। बाल्की के अक्षय और विद्या से बेहतरीन रिश्ते हैं। विद्या ‘पा’ में और अक्षय ‘पैडमैन’ में बाल्की के साथ काम कर चुके हैं। अब फिर से ये फिल्म करने जा रहे हैं। सूत्रों के अनुसार फिल्म में मुख्‍य भूमिका विद्या और निमरत की होगी। अक्षय का रोल बहुत लंबा नहीं होगा, लेकिन महत्वपूर्ण जरूर होगा। विद्या और निमरत वैज्ञानिक के रोल में होंगी जो मंगल ग्रह पर रिसर्च कर रही हैं। फिल्म का नाम ‘महिला मंडली’ बताया जा रहा है। यह फिल्म एक अलग किस्म की होगी जैसी कि बाल्की की हर फिल्म होती है। संभव है कि अमिताभ बच्चन भी कैमियो करते दिखाई दें।

मॉडल रॉमन शॉल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन, इंटरनेट पर वायरल हो रहे PHOTOS
Posted Date : 16-Oct-2018 10:01:03 am

मॉडल रॉमन शॉल को डेट कर रही हैं सुष्मिता सेन, इंटरनेट पर वायरल हो रहे PHOTOS

बॉलीवुड एक्ट्रेस सुष्मिता सेन अपने रिलेशनशिप को लेकर एक बार फिर सुर्खियों में हैं. अफवाह है कि इन दिनों मॉडल रॉमन शॉल के साथ सुष्मिता डेट कर रही हैं. हालांकि, इस बात की पूरी तरह पुष्टि नहीं हो पाई है.

सुष्मिता सेन और रॉमन शॉल को हाल ही में एक फैशन शो में साथ-साथ देखा गया था. उनकी नजदीकियों से अंदाजा लगाया जा रहा है कि दोनों के रिश्ते दोस्ती से बढ़कर हैं. चूंकि वे एक-दूसरे से हाल ही में मिले हैं इसलिए अपनी रिलेशनशिप का लोगों के सामने खुलासा नहीं  कर रहे हैं.मीडिया पोर्टल स्पॉटबॉय के मुताबिक, सुष्मिता सेन की बेटियों अलीशाह और रिनी के साथ रॉमन बहुत अच्छी तरह से मिलते-जुलते हैं. 42 साल की सुष्मिता सेन का नाम कई सेलिब्रिटीज के अलावा बिजनेसमैस के साथ भी जुड़ा, लेकिन मिस यूनिवर्स रख चुकीं सुष्मिता ने अब तक किसी को अपना पति नहीं बनाया. बता दें कि सुष्मिता का नाम एक्टर रणदीप हुड्डा और विक्रम भट्ट सहित अन्य लोगों के साथ जोड़ा जाता रहा है.

सुष्मिता सामाजिक मानदंडों को नहीं मानती हैं. उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा था कि मुझे नहीं लगता कि मुझे सामाजिक व्यवस्था के साथ चलना चाहिए. यह व्यवस्था हमारे समाज ने बनाई है कि 18 साल तक ग्रेजुएशन कर लें, 22वां साल शुरू होते ही शादी के लिए हायतौबा करें और 27 तक पहला बच्चा पैदा कर लें. मैं उसमें यकीन नहीं रखती.सुष्मिता सेन ने 25 साल की उम्र में अपनी पहली बेटी रिनी को गोद लिया था. उसके सुष्मिता सुष्मिता ने अपनी दूसरी बेटी को गोद लिया. सुष्मिता अपनी दोनों बेटियों के साथ कई वीडियोज और तस्वीरें इंस्टाग्राम पर पोस्ट करती रहती हैं.19 साल की उम्र में मिस यूनिवर्स का खिताब जीतने वाली सुष्मिता सेन का बॉलीवुड करियर कुछ खास नहीं रहा. बॉलीवुड से ब्रेक ले चुकीं सुष्मिता सेन कई सोशल इवेंट्स में एक्टिव नजर आती हैं. आखिरी बार सु‌ष्मिता 2010 में आई फिल्म ‘दूल्हा मिल गया’ और ‘नो प्रोब्लम’ में नजर आई थीं.

सपना चौधरी ने बीजेपी सांसद की धुन पर लगाए ठुमके
Posted Date : 27-Aug-2018 10:08:45 pm

सपना चौधरी ने बीजेपी सांसद की धुन पर लगाए ठुमके

 सपना चौधरी (Sapna Choudhary) का नया धमाका सामने आ गया है. हरियाणा की बांकी छोरी और भोजपुरी (Bhojpuri) की जबरदस्त डांसर ने दिल्ली में एक इवेंट में ऐसा डांस किया कि ऑडियंस को अपने साथ डांस करने पर मजबूर कर दिया.सपना चौधरी के इस इवेंट में बीजेपी सांसद और भोजपुरी फिल्मों के सुपरस्टार मनोज तिवारी भी मौजूद थे. भोजपुरी सिंगर-एक्टर मनोज तिवारी ने जब ‘जियो हो बिहार के लाला’ सॉन्ग गाया तो न सिर्फ दलेर मेहंदी से लेकर ऑडियंस ठुमकने लगी बल्कि सपना चौधरी भी इस सॉन्ग पर खुद को नहीं रोक सकीं. इस इवेंट से सपना चौधरी के कई वीडियो और तस्वीरें सामने आई हैं. यही नहीं सपना चौधरी का एक वीडियो भी सामने आया है, जिसमें वे राजुकमार राव और श्रद्धा कपूर की फिल्म ‘स्त्री’ के ‘मिलेगी मिलेगी’ सॉन्ग पर डांस कर रही हैं. सपना चौधरी के इस गाने पर ठुमके बहुत ही कमाल के हैं. सपना चौधरी ने एक बार फिर दिखा दिया है कि एंटरटेनमेंट करने के मामले में उनका कोई सानी नहीं है.  सपना चौधरी एक अन्य वीडियो में ऑडियंस को कंट्रोल करती नजर आ रही हैं. सपना चौधरी इस वीडियो में ऑडियंस से मुखातिब होने के लिए हरियाणवी भाषा का इस्तेमाल कर रही हैं, और खूब मजे भी लगा रही हैं.

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में वायरल हुई रणवीर और आलिया की फोटो
Posted Date : 24-Aug-2018 5:40:39 am

ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में वायरल हुई रणवीर और आलिया की फोटो

रणवीर कपूर और आलिया भट्ट इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ब्रह्मास्त्र की शूटिंग में बिजी हैं और इसी के चलते काफी समय से बुल्गारिया में शूटिंग कर रहे हैं। अयान मुखर्जी के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में रणबीर और आलिया डिफरेंट अवतार में नजर आएंगे। फिल्म के सेट से अकसर कोई न कोई फोटो सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती है। हाल ही में फिल्म के सेट से एक ओर फोटो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है। इसमें रणवीर और आलिया मस्ती करते नजर आ रहे हैं। हालांकि, रणवीर इन दिनों मुंबई में हैं। लेकिन बुल्गारिया में ली गई उनकी ये सेल्फी सोशल मीडिया पर अब ट्रेंड कर रही है।

रणवीर आलिया की इस सेल्फी में दोनों फनी फेस बनाए हुए नजर आ रहे हैं। इस फोटो को देखकर ये अंदाजा आसानी से लगाया जा सकता है कि ये सेट पर कितनी मस्ती करते होंगे। रियल लाइफ में दोनों की केमेस्ट्री को देखकर ये कहना गलत नहीं होगा कि फिल्म में भी इनकी केमेस्ट्री शानदार होने वाली है। बता दें कि ब्रह्मास्त्र नें रणवीर, आलिया के अलावा अमिताभ बच्चन, मौनी रॉय, नागार्जुन और डिंपल कपाडिया भी अहम किरदारों में नजर आने वाले हैं।

वहीं, फैंस के लिए खुशखबरी ये है कि फिल्म से पहले रणवीर आलिया को वो छोटे पर्दे पर देख सकेंगे। दरअसल, दोनों करण के शो कॉफी विद करण में नजर आने वाले हैं। करण ने दोनों को अपने चैट शो के लिए मना लिया है। करण चाहते थे कि दोनों शो में अपनी रिलेशनशिप को चल रही बातों से पर्दा हटाएं। हालांकि, रणवीर ने करण को ये पहले ही कह दिया कि शो में उनकी अपकमिंग फिल्म ‘ब्रह्मास्त्र’ पर फोकस किया जाए।

घर पर ही बनाए ‘काजू कतली’ बाहर की मिलावटी से बचे
Posted Date : 24-Aug-2018 5:33:12 am

घर पर ही बनाए ‘काजू कतली’ बाहर की मिलावटी से बचे

आपने अक्सर देखा होगा कि जब भी कभी किसी पार्टी में जाते हैं तो मीठे में कैश्यु बर्फी (काजू कतली) Kaju Katli की मिठाई होती हैं, जो कि सभी को पसंद होती हैं। इसी के चलते सभी त्योंहारों पर भी इसे लाना पसंद करते हैं। लेकिन बाजार में आने वाली मिलावट की वजह से पसंद होते हुए भी लोग इससे दूरी बनाने लगे हैं। इसलिए आज हम आपको घर पर ही कैश्यु बर्फी बनाने की विधि बताने जा रहे हैं, ताकि आप मिलावट से बच सकें और इसका लुत्फ़ उठा सकें। तो आइये जानते हैं कैश्यु बर्फी बनाने की विधि।
* आवश्यक सामग्री : 
1/2 कप टुकड़ा काजू
1/4 कप शक्कर
1/4 टी-स्पून इलायची पाउडर
चुपड़ने के लिए, पिघला हुआ घी
बनाने की विधि : 
काजू को मिक्सर में पीसकर मुलायम पाउडर बना लें और एक तरफ रख दें।
शक्कर और 1/4 कप पानी को एक चौड़े नॉन-स्टिक पॅन में मिलाकर, मध्यम आँच पर 3 मिनट के लिए, बीच-बीच में हिलाते हुए पका लें।काजू का पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें और मध्यम आँच पर 2 मिनट के लिए, लगातार हिलाते हुए पका लें।इलायची पाउडर डालकर अच्छी तरह मिला लें। एक 125 मिमी (5″) व्यास की थाली को पिघले हुए घी से चुपड़ लें और इस मिश्रण को इसमें डालकर अच्छी तरह फैला लें।मिश्रण को 2 से 3 मिनट के लिए ठंडा होने दें, समान ईंट आकार के टुकड़ो में काट लें। तुरंत परोसें या हवा बन्द डब्बे मे रखें।