फरहान अख्तर और शिबानी दांडेकर का रोमांस अब किसी से भी छिपा नहीं है। साथ में छुट्टियां बिताने से लेकर होली पार्टी और बॉलिवुड इवेंट्स यह कपल कई जगह अक्सर साथ दिखाई देता है। अगर लेटेस्ट खबरों का यकीन किया जाए तो शिबानी दांडेकर और फरहान अख्तर अपने रिलेशनशिप को नेक्स्ट लेवल तक ले जाने वाले हैं।
रिपोर्ट्स के मुताबिक, फरहान और शिबानी अपने रिलेशनशिप को लेकर सीरियस हैं और 2020 मिड इयर से पहले शादी करने वाले हैं। शायद फरवरी या मार्च तक दोनों शादी कर लेंगे। खबरों की मानें तो शिबानी की फरहान के बच्चों से भी अच्छी बॉन्डिंग हो गई है।
बता दें कि बीते साल अक्टूबर में शिबानी और फरहान के रिलेशनशिप की खबरें आई थीं लेकिन दोनों इस बारे में कुछ नहीं बोले। हालांकि अब दोनों इस बात को छिपाते नहीं हैं और शिबानी फरहान के साथ लवी-डवी तस्वीरें अपने इंस्टा अकाउंट पर शेयर करती रहती हैं।
जान्हवी कपूर इन दिनों अमृतसर में अपनी अगली फिल्म दोस्ताना 2 की शूटिंग में व्यस्त हैं। आज उनके पापा बोनी कपूर का जन्मदिन है और इस खास मौके पर ऐक्ट्रेस ने एक बेहद इमोशनल पोस्ट अपने सोशल अकाउंट पर शेयर किया है। पापा को बर्थडे विश करते हुए जान्हवी ने उनके साथ अपनी कुछ तस्वीरें भी शेयर की हैं।
जान्हवी ने तस्वीर शेयर करते हुए लिखा है, हैपी बर्थ पापा। आप मुझसे हमेशा पूछते हैं कि मुझमें एनर्जी कहां से आती है? यह आपसे ही है पापा। आपको हर दिन उठकर पूरे पैशन से वह करते देखा है जो करना आपको अच्छा लगता है, आपको गिरते हुए और फिर मजबूत होकर खड़े होते देखा है, आपको टूटा हुआ देखा है हमने लेकिन आप हमें और बाकियों को तब मजबूती देते हैं जब जरूरत होती है। मैं जितनों को जानती हूं उनमें से आप बेस्ट मैन हो। आई लव यू। मैं आपको गर्व का एहसास करान चाहती हूं। आप इस दुनिया की हर खुशियां डिज़र्व करते हैं और मुझे उम्मीद है व मैं कामना करती हूं कि आपको ढेर सारी खुशियां मिले।
जान्हवी ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, उनमें से एक तस्वीर दिवंगत श्रीदेवी के साथ बोनी कपूर की है, जिसमें दोनों की जोड़ी काफी खूबसूरत दिख रही है।
यकीनन बाप के नाम एक बेटी का यह लेटर आपके भी दिल को छू गया होगा। बता दें कि बोनी कपूर आज अपना 64वां जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं। जान्हवी के वर्कफ्रंट की बात करें तो वह कार्तिक आर्यन और लक्ष्य के साथ दोस्ताना 2 के अलावा गुंजन सक्सेना: द करगिल गर्ल और रूहीआफजा व करण जौहर की तख्त में भी नजर आएंगी।
रितिक रोशन अपने फैन्स से खास लगाव रखते हैं। ऐक्टर को हमेशा ही अपने फैन्स के साथ अच्छे से और प्यार से पेश आते देखा जाता है। वह उनके साथ घुलने-मिलने से भी झिझकते नहीं हैं। ऐसा ही एक विडियो खुद रितिक ने शेयर किया है जिसमें वह फैन्स के साथ जमकर डांस करते नजर आ रहे हैं।
रितिक ने अपने ऑफिशल इंस्टाग्राम अकाउंट पर विडियोज शेयर किए हैं, जिनमें उनके आसपास बड़ी संख्या में लोग मौजूद दिख रहे हैं। इनमें से एक में रितिक सेंटर स्टेज पर कुछ फैन्स के साथ अपने लेटेस्ट हिट सॉन्ग पर जमकर डांस करते दिखे।
दूसरे विडियो में ऐक्टर अपने मोबाइल से वहां बड़ी संख्या में मौजूद फैन्स का विडियो बनाते देखे जा सकते हैं। लोगों का ऐसा रिस्पॉन्स और प्यार पा कर ऐक्टर को इतनी खुशी हुई कि उन्होंने माइक से चिल्लाते हुए सबके लिए आई लव यू कहा।
वैसे रितिक ने विडियो के साथ लिखे कैप्शन में भी अपनी भावनाएं जाहिर की हैं। उन्होंने लिखा ये लोग मुझमें हमेशा और बेहतर करने की चाह जगाते हैं और हर बार मैं ऐसा करने में कामयाब भी होता हूं। देखिए ये लोग मुझे प्राइज देने के लिए कितनी दूर तक आए हैं। इस प्यार से मुझे प्यार है।
तीखी हरी मिर्च और वह भी स्किन की खूबसूरती के लिए? सुनकर अजीब लगा ना? लेकिन यह सच है। हरी मिर्च खाने से हेल्थ को कितने फायदे होते हैं इस बारे में तो आपने काफी सुना होगा लेकिन हरी मिर्च स्किन को भी कई तरह से फायदा पहुंचाते हुए उसे खूबसूरत बने रहने में मदद करने के साथ ही ग्लो बढ़ाने में भी मदद करती है। जानें कैसे:
पिंपल्स और ऐक्ने की समस्या होगी दूर
हरी मिर्च में ऐंटीऑक्सिडेंट प्रॉपर्टीज होती हैं। इससे शरीर को और स्किन को टॉक्सिन फ्री होने में मदद मिलती है। साथ ही में इसमें ऐंटीबैक्टीरियल प्रॉपर्टीज भी होती हैं। इसकी यही खासियत स्किन को भी हेल्दी रहने में मदद करते हुए उसे पिंपल फ्री और ऐक्ने फ्री रखती है।
झुर्रियों को रखे दूर
मिर्ची में मौजूद विटमिन सी कोलेजन को बढ़ाता है जो चेहरे पर आने वाली झुर्रियों और फाइन लाइन्स से लडऩे में मदद करता है।
ग्लो के लिए
हरी मिर्च ब्लड फ्लो को सही रखने में भी मदद करती है। इससे सेल्स पर पॉजिटिव असर पढ़ता है जो चेहरे पर नैचरल ग्लो बढ़ाने में भी मदद करता है।
दाग-धब्बे होंगे दूर
हरी मिर्च में फाइटोन्यूट्रिएंट्स मौजूद होते हैं जो स्किन को दाग-धब्बों और रैशेज से फ्री रखने में मदद करती हैं।
स्किन दिखेगी जवां
मिर्च में कैप्साइसिन होता है जो सेल्स के न्यूक्लियर ट्रांस्क्रिप्शन फैक्टर्स को ब्लॉक करता है, इससे स्किन को यंग बने रहने में मदद मिलती है।
बॉलीवुड अभिनेत्री उर्वशी रौटेला सिल्वर स्क्रीन पर उडऩ परी पी टी उषा का किरदार निभाना चाहती हैं।
उर्वशी ने कहा, बहुत से लोग नहीं जानते कि मैं भी एक एथलीट हूं। मैं एक राष्ट्रीय स्तर पर बास्केटबॉल चैंपियन रही हूं। मैं लड़कियों की टीम की कैप्टन थी। मैं एक खिलाड़ी हूं, इसलिए मुझे लगता है कि पी टी उषा की भूमिका के लिए मुझसे बेहतर कोई नहीं हो सकता है। मैं एक रेसर रही हूं। मैंने बहुत सी दौड़ में भी भाग लिया है और कई जीते भी हैं। इसलिए मुझे लगता है कि मैं किसी भी स्पोर्ट्स बायोपिक में फिट बैठूंगी। इसके अलावा फिल्म निर्माताओं को ट्रेनिंग में भी अपना समय बर्बाद नहीं करना पड़ेगा।
उर्वशी इन दिनों अपनी आने वाली फिल्म ‘पागलपंती’ के प्रमोशन में व्यस्त हैं। इस फिल्म का निर्देशन अनीस बज्मी कर रहे है और यह एक कॉमेडी फिल्म है। अनीस के निर्देशन में काम करने के बारे में उर्वशी ने कहा,यह एक शानदार अनुभव था। वह बहुत ही सुलझे हुए फिल्म निर्देशक हैं जो जानते हैं कि उन्हें क्या चाहिए। मैंने अनीस बज्मी के साथ काम कर अपने पिता को गौरवान्वित ही किया है।
कृति सैनन डायरेक्टर आशुतोष गोवारिकर फिल्म पानीपत में नजर आएंगी। इस फिल्म के ट्रेलर के रिलीज होते ही लोगों की काफी अच्छी प्रतिक्रियाएं मिल रही हैं। इस फिल्म में कृति सैनन पेशवा सदाशिव राव की पत्नी पार्वती बाई की भूमिका में नजर आएंगी।
कृति सैनन ने अपनी अपकमिंग फिल्म मिमी के पहले शेयड्यूल की शुरुआत राजस्थान में कर दी है। फिल्म के सेट से पंजाबी गानों को इंजॉय करते हुए एक विडियो सामने आया है। विडियो में आप देख सकते हैं कि कृति सैनन ने टी-शर्ट और लोअर पहन रखा है। वह कुर्सी पर बैठी हुई ब्लैक कॉफी पी रही हैं। बैकग्राउंड में पंजाबी गाना बज रहा है। वहीं, हेयर आर्टिस्ट उनके बाल सही कर रहा है।
बता दें कि फिल्म मिमी में कृति सैनन का काफी महत्वपूर्ण रोल है। यह फिल्म उनके किरदार के आसपास घूमती है। फिल्म लुकाछिपी के डायरेक्टर लक्ष्मण उतेकर के निर्देशन में बन रही इस फिल्म में कृति सैनन के साथ पंकज त्रिपाठी भी नजर आएंगे।