ऐक्ट्रेस कंगना रनौत अब अपनी अगली फिल्म की शूटिंग में जुटी हुई हैं। यह फिल्म तमिलनाडु की पूर्व मुख्यमंत्री जयललिता की बायॉपिक है। फिल्म का नाम थलाइवी रखा गया है और यह तमिल के अलावा कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी। फिल्म के लिए क्लासिकल डांस सीखने, प्रोस्थेटिक मेकअप के अलावा कंगना को तमिल भाषा भी सीखनी पड़ रही है। हालांकि यह काम उन्हें सबसे ज्यादा कठिन लग रहा है।
फिल्म की स्क्रिप्ट के मुताबिक, कंगना के लिए तमिल सीखना जरूरी है। उन्होंने कहा, तमिल सीखना मुझे काफी कठिन लग रहा है। यह फिल्म हिंदी और तमिल दोनों में रिलीज होगी तो जाहिर तौर पर मुझे तमिल के बारे में कुछ सीखना ही होगा। मुझे डायलॉग बोलने ही होंगे और तमिल आसान भाषा नहीं है। इससे पहले मैं तमिल भाषा को पूरी तरह सीखना चाहती थी जैसे मैंने इंग्लिश सीखी है लेकिन अब मैं फिल्म की स्क्रिप्ट की डिमांड के हिसाब से ही तमिल सीख रही हूं।
बता दें कि कंगना ने इस फिल्म की शूटिंग 10 नवंबर को ही शुरू की है। कंगना की टीम ने फिल्म के क्लैपबोर्ड की एक तस्वीर भी सोशल मीडिया पर शेयर की थी। फिल्म में कंगना के अलावा तमिल ऐक्टर अरविंद स्वामी भी प्रमुख भूमिका में दिखाई देंगे। एएल विजय के डायरेक्शन में बन रही यह फिल्म अगले साल रिलीज होगी।
अभिनेत्री दीया मिर्जा फिलहाल अपने एक्टिंग करियर में सक्रिय नहीं हैं और इस दरम्यान वह सामाजिक कार्यो को अपना ज्यादा से ज्यादा वक्त दे रही हैं। दीया का कहना है कि एक इंसान के तौर पर उस काम को कर पाने का एहसास काफी बेहतरीन है, जिसे आप पसंद करते हैं और जिसे करने में आपको मजा आता है।
दीया ने काफिर नामक वेब सीरीज के साथ डिजिटल मनोरंजन की दुनिया में कदम रखा है, जिसमें उनके साथ मोहित रैना भी हैं। दीया संयुक्त राष्ट्र और सेव द चिल्ड्रेन फाउंडेशन के साथ जुड़ी हुई हैं।
दीया एक्सीड केयर्स (सुविधाओं से वंचित बच्चों के लिए एक सामाजिक पहल) के लॉन्च पर मीडिया से बातचीत में दीया ने कहा, यह साल मेरे लिए काफी दिलचस्प रहा। मेरी आखिरी परियोजना काफिर काफी खास थी। इसकी कहानी वाकई बेहतरीन थी और इस कहानी का हिस्सा बनने का मुझे सौभाग्य मिला, जिसके लिए मैं खुश हूं और इसके साथ ही आने वाले समय में मैं वास्तव में रोमांचकर काम करने जा रही हूं।
दीया ने आगे कहा, युनाइटेड नेशन्स और सेव द चिल्ड्रेन फाउंडेशन के साथ यह एक अच्छा साल रहा। आप जिस काम को पसंद करते हैं, उसे करने और जिस काम को करने में आपको मजा आता है, उसमें अवसरों का प्रसार करने से वाकई अच्छा महसूस होता है।
फिल्म एक्टर अरशद वारसी का कहना है कि वो बहुत आलसी हैं और उन्हें सिर्फ उनके दोस्त ही घर से बाहर निकाल सकते हैं. उनका कहना है कि लालच की सीमा नहीं होती, लेकिन उनके लिए ये सब मायने नहीं रखता.
अरशद ने कहा, लालच और चाहत की कोई सीमा नहीं है. मैं अलग तरह का व्यक्ति हूं. एक्टर के तौर पर मैं सही मॉडल नहीं हूं. एक्टर्स को समझदार और अधिकाधिक के लिए लालची होना चाहिए. मैं संतुष्ट हूं और मुझे कोई परवाह नहीं है. मैं एकदम आलसी व्यक्ति हूं.
अरशद वारसी ने कहा कि अच्छी फिल्म और अच्छे साथी ही उन्हें घर से निकालकर फिल्म के सेट पर पहुंचा सकते हैं. ‘गोलमाल’, ‘धमाल’ और ‘मुन्नाभाई’ जैसी सफल फिल्मों में अभिनय कर चुके अरशद वारसी की अगली फिल्म ‘‘पागलपंती’’ है जिसे अनीस बामजई ने निर्देशित किया है.
उनका मानना है कि यह फिल्म फ्रेंचाइजी बन सकती है. उन्होंने कहा, मुझे ऐसा महसूस हो रहा है कि यह अच्छी बनेगी और इसकी शृंखला भी बनेगी. मैं मानता हूँ कि लोग किरदारों को देखना चाहते हैं. किरदार शृंखला बनाते हैं फि़ल्में नहीं. इसलिए आपको शृंखला बनाने के लिए असल जिंदगी के लोगों जैसे चरित्र गढऩे होंगे.
अरशद ने खुलासा किया कि उन्होंने इंद्र कुमार की ‘ग्रैंड मस्ती’ और ‘ग्रेट ग्रैंड मस्ती’ जैसी फ्रेंचाइजी फिल्में इसलिए नहीं कीं क्योंकि वह सेक्स कॉमेडी फिल्मों में सहज महसूस नहीं करते. उन्होंने कहा कि वह एक ही जैसा रोल दोबारा नहीं करते और लेखक द्वारा गढ़े गए किरदार को निभाते हैं.
उन्होंने कहा ‘जैसे ही आप लेखक द्वारा आपके लिए लिखे गए किरदार को निभाने लगते हैं वैसे ही आपका अभिनय बदल जाता है.’ उनका मानना है कि यदि किरदार फिल्म की कहानी के हिसाब से महत्वपूर्ण है तो वह यह परवाह नहीं करते कि किरदार कितना बड़ा है. अरशद इस समय अपनी फिल्म ‘पागलपंती’ के प्रचार में व्यस्त हैं जो 22 नवंबर को रिलीज होने वाली है.
ऐक्टर अजय देवगन की अपकमिंग फिल्म तानाजी: द अनसंग वॉरियर से एक और नया अपडेट सामने आया है। अब सोशल मीडिया पर फिल्म में काजोल के लुक का पहला पोस्टर रिलीज किया गया है। इस फिल्म में काजोल तानाजी की पत्नी सावित्रीबाई मालुसरे का किरदार निभाएंगी। फिल्म में अजय देवगन तानाजी का किरदार निभाएंगे। बता दें कि फिल्म का ट्रेलर मंगलवार यानी 19 नवंबर को रिलीज होगा।
अजय देवगन ने सोशल मीडिया पर पोस्टर शेयर किया है। पोस्टर में काजोल मराठी गेटअप में नजर आ रही हैं। इसके अलावा पोस्टर में अजय देवगन के किरदार तानाजी को दिखाया गया है, वह मराठा झंडा पकड़े हुए खड़े हैं। तस्वीर के साथ कैप्शन लिखा, सावित्रीबाई मालुसरे- तानजी के साहस का सहारा... और उनके बल की शक्ति।
बता दें कि इससे पहले अजय देवगन ने फिल्म से जुड़ी एक क्लिप सोशल मीडिया पर शेयर की थी। इस क्लिप में बारिश में दो लोग हाथ पकड़े हुए एक चूड़े को पास करते नजर आ रहे हैं। अजय देवगन ने क्लिप के लिए लिखा, रिश्तों का फर्ज या मिट्टी का कर्ज।
अब तक फिल्म के जो स्टनिंग विजुअल्स सामने आए हैं, उसे देखकर यह कहा जा रहा है कि तानाजी 2020 की मच अवेटेड फिल्मों में से एक है। यह अजय देवगन की 100वीं फिल्म है जिसमें विलन के रूप में सैफ अली खान दिखेंगे। वह फिल्म में उदयभान के रोल में हैं। इसके अलावा फिल्म में शिवाजी महाराज के रोल में शरद केलकर, जीजामाता के रोल में पद्मावती राव नजर आएंगी। यह 3डी फिल्म 10 जनवरी 2020 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
एकता कपूर का नागिन 4 अनाउंसमेंट के वक्त से ही चर्चा में बना हुआ है। सभी लोग यह जानने के लिए एक्साइटेड थे कि आखिर चौथे सीजन में एकता किस ऐक्ट्रेस को अपनी नागिन बनाएंगी। इसमें जहां निया शर्मा और जसमीन भसीन पॉजिटिव नागिन के रोल में नजर आएंगी, वहीं नेगेटिव शेड वाले नागिन के किरदार के लिए ऐक्ट्रेस श्रुति शर्मा को अप्रोच किया गया था।
श्रुति शर्मा पॉप्युलर टीवी शो गठबंधन से चर्चा में आई थीं। यह शो जल्द ही बंद होने वाले हैं। रिपोर्ट्स के अनुसार, शो के बंद होने की खबरों के बीच श्रुति ने कई नए प्रॉजेक्टस साइन किए हैं। उन्हें नागिन 4 के लिए भी अप्रोच किया गया।
एक रिपोर्ट के अनुसार, एक ऐक्टर के तौर पर श्रुति की काबिलियत को देखते हुए उन्हें नेगेटिव शेड वाली नागिन के रोल के लिए चुना जा सकता था। लेकिन उन्होंने रिजेक्ट कर दिया।
इस बारे में जब श्रुति से बात की गई तो उन्होंने कहा कि हां उन्हें नागिन 4 के लिए अप्रोच किया गया था लेकिन बिजी शेड्यूल के चलते वह उसे अक्सेप्ट नहीं कर पाईं। हालांकि उन्हें उम्मीद है कि भविष्य में उन्हें एकता कपूर के साथ काम करने का मौका जरूर मिलेगा।
बॉलिवुड के सुपर स्टार रितिक रोशन और गणितज्ञ आनंद कुमार ने फिल्म ‘सुपर 30’ की कामयाबी का जश्न साथ मिलकर मनाया। आनंद कुमार पर बनी बायॉपिक जुलाई में रिलीज हुई थी। इसमें आनंद कुमार का किरदार रितिक रोशन ने निभाया था।
बॉक्स ऑफिस पर फिल्म की सफलता से खुश रितिक ने कहा, ‘एक खुशनुमा शाम। मेरी मां ने थिअटर में जाकर 9 बार ‘सुपर 30’ देखी है, लेकिन आनंद सर और उनके भाई प्रणव से मिलने का उन्हें कभी मौका नहीं मिला था। कल, हम सभी साथ बैठे और ‘सुपर 30 के मुश्किल सफर को हमने मुस्कराते हुए याद किया और खूब हंसे।’
वहीं, आनंद कुमार ने कहा, ‘इस कहानी को पब्लिक के बीच ले जाने के लिए मैं रितिक रोशन और सुपर 30 की पूरी टीम का बहुत आभारी हूं। रितिक जितने अच्छे इंसान हैं, उतने ही अच्छे अभिनेता हैं। इस भूमिका को सही-सही निभाने वाला मुझे कोई और नजर नहीं आया।’ विकास बहल के डायरेक्शन में बनी ‘सुपर 30’ को ऑडियंस ने काफी पसंद किया है।