अभिनेता राजकुमार राव को पिछली बार फिल्म विक्की विद्या का वो वाला वीडियो में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की खूब तारीफ हुई। हालांकि, बॉक्स ऑफिस पर यह औंधे मुंह गिरी।
आने वाले समय में राजकुमार एक से बढक़र एक फिल्मों में अपनी मौजूदगी दर्ज कराएंगे। भूल चुक माफ भी इन्हीं में से एक है। इसमें उनकी जोड़ी पहली बार अभिनेत्री वामिका गब्बी के साथ बनी है।
अब निर्माताओं ने इस फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।
भूल चुक माफ 10 अप्रैल, 2025 को सिनेमाघरों को सिनेमाघरों होने वाली थी, लेकिन अब निर्माताओं ने फिल्म की रिलीज को टाल दिया है।
इस फिल्म के लिए दर्शकों को थोड़ा इंतजार करना होगा। फिल्म की नई रिलीज तारीख सामने आ गई हैं।
रिपोर्ट के अनुसार, अब भूल चुक माफ को 9 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जा सकता है।
फिलहाल इस खबर की आधिकारिक पुष्टि होना बाकी है।
भूल चुक माफ के निर्देशन की कमान करण शर्मा ने संभाली है, वहीं दिनेश विजान इसके निर्माता हैं।
फिल्म की टीजर पहले ही रिलीज हो चुका है, जो कॉमेडी और सस्पेंस से भरपूर है।
भूल चुक माफ के अलावा राजकुमार के पास फिल्म टोस्टर भी है, जिसके निर्देशन की कमान विवेक दास चौधरी ने संभाली है।
इसमें उनकी जोड़ी अभिनेत्री सान्या मल्होत्रा के साथ बनी है। यह फिल्म जल्द ही ओटीटी प्लेटफॉर्म नेटफ्लिक्स पर दस्तक देगी।
आमिर खान को पिछली बार फिल्म लाल सिंह चड्ढा (2022) में देखा गया था, जिसमें उनकी अदाकारी की तो खूब तारीफ हुई, लेकिन यह बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं दिखा सकी।
अब आमिर जल्द ही फिल्म सितारे जमीन पर के जरिए दर्शकों का मनोरंजन करते हुए नजर आएंगे। इस फिल्म से वह करीब 3 साल बाद बड़े पर्दे पर लौट रहे हैं।
अब आखिरकार सितारे जमीन पर की रिलीज तारीख से पर्दा उठ गया है।
रिपोर्ट के अनुसार, सितारे जमीन पर को 30 मई, 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज किया जाएगा।
एक सूत्र ने कहा, आमिर खान अपनी बहुप्रतीक्षित फिल्म सितारे जमीन पर को 30 मई को सिनेमाघरों में ला सकते हैं। वह पहले इसे जून में रिलीज करने वाले थे, लेकिन उन्हें लगा कि 30 मई की तारीख ज्यादा सही रहेगी।
पहले यह फिल्म बीते साल 25 दिसंबर को सिनेमाघरों में रिलीज होने वाली थी।
सितारे जमीन पर के निर्देशक आरएस प्रसन्ना हैं। आमिर फिल्म का निर्माण किरण राव के साथ मिलकर कर रहे हैं।
आमिर के साथ इस फिल्म में जेनेलिया डिसूजा नजर आएंगी। यह दोनों के बीच पहला सहयोग है।
सितारे जमीन पर की कहानी डाउन सिंड्रोम पर आधारित होगी। आमिर अपनी फिल्म के माध्यम से एक और स्वास्थ्य संबंधी परेशानी पर लोगों का ध्यान केंद्रित करना चाहते थे।
यह एक ऐसी बीमारी पर आधारित होगी, जिसे समाज में कलंकित माना जाता है।
सलमान खान स्टारर सिकंदर के शानदार ट्रेलर रिलीज के बाद साजिद नाडियाडवाला ने ऑफिशियल तौर पर एडवांस बुकिंग को लेकर घोषणा कर दी है. इस अनाउंसमेंट ने फिल्म को लेकर फैंस की एक्साइटमेंट और बढ़ा दी है. फिल्म के ट्रेलर ने पहले ही अपनी एक्शन से भरपूर कहानी, जबरदस्त ड्रामा और सलमान खान की दमदार एक्टिंग से ध्यान आकर्षित कर लिया है. साथ ही फिल्म के गाने भी जबरदस्त हैं और दर्शकों को पसंद आ रहे हैं.
सलमान खान ईद 2025 के मौके पर 30 मार्च को सिनेमाघरों में दस्तक देने जा रहे हैं और हाल ही में भाईजान की फिल्म का ट्रेलर रिलीज किया गया. वहीं अब सलमान ने फिल्म की एडवांस बुकिंग ओपन होने की डेट भी बता दी है. उन्होंने हाल ही में एक नए पोस्टर के साथ कैप्शन लिखा, एडवांस बुकिंग 25 मार्च से शुरू हो गई और सिकंदर 30 मार्च से सिनेमाघरों में आएगी.
रिपोर्ट्स की मानें तो सलमान खान की फिल्म को सेंसर बोर्ड ने यू/ए 13+ सर्टिफिकेट दिया है. इसका मतलब है कि 13 से ज्यादा उम्र वाले दर्शक सिकंदर को थिएटर्स में एंजॉय कर सकते हैं. फिल्म के डायरेक्टर ए.आर मुरुगदास ने फिल्म के रनटाइम का खुलासा किया और बताया कि फिल्म का रनटाइम 2 घंटे 30 मिनट और 8 सेकंड होगा.
सिकंदर का ट्रेलर रिलीज होने के बाद से ही भाईजान के फैंस के बीच छा गया है, एक बात तो तय है कि सिकंदर में भाईजान का अलग ही एक्शन और स्वैग देखने को मिलेगा. ट्रेलर एक्शन के साथ-साथ इमोशंस से भी भरपूर है. भाईजान की सिकंदर के 3 मिनट 37 सेकंड के ट्रेलर को 24 घंटे से पहले ही 38 मिलियन व्यूज मिल चुके हैं.
सिकंदर 30 मार्च को ईद के मौके पर सिनेमाघरों में रिलीज होगी और अनुमान है कि यह भाईजान की सबसे बड़ी ओपनर बनकर उभरेगी. फिल्म में सलमान खान लीड रोल में हैं और उनके साथ रश्मिका मंदाना पहली बार स्क्रीन शेयर करने जा रही हैं. इनके अलावा फिल्म में सत्यराज, काजल अग्रवाल, शरमन जोशी भी अहम रोल प्ले कर रहे हैं.
तमिल सुपरस्टार थलापति विजय भारतीय सिनेमा में जलवा दिखाने के बाद अब पॉलीटिक्स में एंट्री ले चुके हैं और उनकी अपकमिंग फिल्म थलापति 69 यानि जन नायगन उनकी आखिरी है. फिल्म की अनाउंसमेंट से ही दर्शक इस फिल्म की हर एक अपडेट के लिए बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं खासकर इसकी रिलीज डेट का. फैंस का इंतजार खत्म करते हुए विजय ने इसकी रिलीज डेट अनाउंस कर दी है.
फिल्म के प्रोडक्शन हाउस केवीन ने अपने ऑफिशियल एक्स हैंडल पर फिल्म का नया पोस्टर शेयर करते हुए जन नायगन की रिलीज डेट की घोषणा की. प्रोडक्शन हाउस ने लिखा, जन नायगन 09.01.2026 में सिनेमाघरों में दस्तक देगी. यानि फिल्म पोंगल के मौके पर रिलीज होगी. एक्टर विजय के साउथ के साथ ही पूरे भारत में करोड़ों फैंस हैं उन्होंने भारतीय सिनेमा को कई बेहतरीन फिल्में दी हैं और अब वे राजनीति में अपना पूरा समय देना चाहते हैं. इसीलिए उनकी इस फिल्म को लेकर फैंस एक्साइटेड हैं.
शुरुआत में अक्टूबर 2025 में रिलीज के लिए तय की गई फिल्म के लिए अब मेकर्स ने 9 जनवरी 2026 को पोंगल पर एक ग्रैंड रिलीज की घोषणा की है. अनिरुद्ध रविचंदर इसका म्यूजिक देंगे जो सोने पे सुहागा जैसा है. यह फिल्म विजय के साथ विनोथ का पहला कोलेबोरेशन भी है.
जन नायगन साउथ स्टार विजय की आखिरी फिल्म है, इसके बाद वे अपने पॉलीटिकल करियर पर ध्यान देंगे. दिलचस्प बात है कि विजय की इस फिल्म में पॉलीटिक्स पर आधारित होगी. फिल्म के पहले पोस्टर पर लिखा है, द टॉर्च बियरर ऑफ डेमोक्रेसी. इस फिल्म के बाद विजय फिल्म इंडस्ट्री को अलविदा कर देंगे और राजनीति पर फोकस करेंगे. उनकी पॉलिटिकल पार्टी का नाम है- तमिलगा वैत्री कझगम. विजय ने अपनी पहली राजनीतिक रैली में फिल्म इंडस्ट्री छोडऩे की खबरों पर कहा है, मैं अपना हिट करियर और मोटी कमाई वाली सैलरी को छोड़ आपके पास आया हूं, जनता की सेवा करने आया हूं.
विजय की पिछली रिलीज द ग्रेटेस्ट ऑफ ऑल टाइम थी जो बॉक्स ऑफिस ब्लाकबस्टर रही. अब उनकी अपकमिंग और आखिरी फिल्म जन नायगन है जिसके लिए विजय ने अब तक की सबसे ज्यादा 275 करोड़ रुपये फीस ली है. फिल्म की कास्ट के बारे में ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है लेकिन फैंस अब बेसब्री से इस फिल्म से जुड़ी अपडेट का इंतजार कर रहे हैं.
हिंदी फिल्मों के सुपरस्टार सलमान खान अपने फैंस को ईद पर अपनी आगामी फिल्म ‘सिकंदर’के साथ ईदी देंगे। रविवार को सलमान खान ने अपने फैंस के साथ फिल्म का ट्रेलर जारी किया। सलमान खान के इस ट्रेलर को फैंस की ओर से भरपूर प्यार मिला है। फैंस अब 30 मार्च का इंतजार कर रहे हैं, जब फिल्म सिनेमाघरों में रिलीज होगी।
रविवार को सलमान खान और रश्मिका मंदाना ‘सिकंदर’ के ट्रेलर लॉन्च कार्यक्रम में शामिल हुए, जहां उनसे फिल्म में बॉलीवुड सुपरस्टार द्वारा छोटी अभिनेत्रियों के साथ काम करने के बारे में पूछा गया।
हिंदी सिनेमा के भाईजान कहे जाने वाले इस अभिनेता ने मीडिया को बहुत ही व्यावहारिक जवाब देते हुए कहा, मेरे और हीरोइन के बीच 31 साल का अंतर है। हीरोइन को यह समस्या नहीं है। हीरोइन के पिता को यह समस्या नहीं है, तो आप लोगों को क्या समस्या है। सलमान जिस वक्त यह जवाब दे रहे थे। रश्मिका के चेहरे पर हंसी रुकने का नाम नहीं ले रही थी।
सलमान खान ने आगे कहा कि जब इनकी शादी हो जाएगी, बच्ची हो जाएगी, बड़ी स्टार हो जाएगी तो उनके साथ भी काम करेंगे। मम्मी का परमिशन तो मिल ही जाएगा।
सलमान खान ने इस दौरान फिल्म की अभिनेत्री की जमकर तारीफ की। उन्होंने कहा कि रश्मिका जिस लगन से काम कर रही हैं वह तारीफ के काबिल है। सलमान ने बताया कि उन्हें पुष्पा-2 और सिंकदर की शूटिंग के दौरान पैर में चोट लगी थी। लेकिन, इसके बावजूद उन्होंने शूटिंग जारी रखी।
सलमान कि फिल्म सिकंदर के ट्रेलर में एक ऐसा शानदार नजारा दिखाया गया है जो दर्शकों को अपनी सीट से बांधे रखेगा। ट्रेलर में सलमान मुख्य भूमिका में नजर आ रहे हैं, वह एक मिशन पर हैं। सिकंदर का उनका किरदार दमदार नजर आ रहा है।
यह फिल्म निर्माता के लिए एक और बड़ी सफलता साबित होने वाली है, जिनके पास ऐसी फिल्में बनाने का सिद्ध ट्रैक रिकॉर्ड है, जो न केवल मनोरंजन करती हैं, बल्कि देश भर के दर्शकों के दिलों में जगह भी बनाती हैं।
अभिनेत्री राशि खन्ना जिन्हें हाल ही में द साबरमती रिपोर्ट में देखा गया था। उन्होंने लजीज व्यंजनों के साथ अपनी तस्वीर इंस्टाग्राम पर साझा की।
अभिनेत्री खाने की शौकीन हैं, जो स्वादिष्ट व्यंजनों का स्वाद उठाने से कभी नहीं कतराती हैं। चाहे वह फिल्म के सेट पर हों या फिर यात्रा कर रही हों। अभिनेत्री घर पर भी लजीज व्यंजनों का आनंद ले रही होती हैं। अच्छा खाना उनके जीवन का अभिन्न अंग बना हुआ है। प्रशंसकों को यह पसंद है कि वह किस तरह से खाने के इन शानदार पलों को साझा करती हैं।
अपने लेटेस्ट पोस्ट में राशि ने प्रशंसकों को सेट पर अपने खाने के रोमांच की झलक दिखाई। जिसमें वह दक्षिण भारतीय व्यंजनों का स्वाद लेते हुए नजर आ रही हैं।
राशि को खाना बहुत पसंद है, लेकिन वह स्वस्थ रहने में भी विश्वास रखती हैं। वह अक्सर अपनी फिटनेस रूटीन की झलकियां शेयर करती हैं, जिससे साबित होता है कि कोई भी व्यक्ति सही दृष्टिकोण के साथ खाने का सच्चा शौकीन होने के साथ-साथ फिट भी रह सकता है।
इससे पहले, अभिनेत्री ने शानदार तरीके से होली मनाई। वह अपने परिवार के साथ श्रीशैलम मंदिर गईं। खूबसूरत पारंपरिक परिधान में राशि भगवान शिव की पूजा करते हुए बेहद खूबसूरत दिखीं।
काम की बात करें तो राशि के पास इस साल कुछ रोमांचक प्रोजेक्ट हैं, हालांकि अभी तक उनके बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है। चर्चा को और बढ़ाते हुए, उन्हें हाल ही में एक्सेल एंटरटेनमेंट के ऑफिस में देखा गया, जिससे प्रशंसकों में उत्सुकता बढ़ गई।
द साबरमती रिपोर्ट’ में राशि ने एक दमदार पत्रकार की भूमिका निभाई थी। फिल्म की सफलता के बाद, उनकी अगली ऑनस्क्रीन फिल्म के लिए फैंस की उत्सुकता बढ़ गई है। राशि अपने अभिनय से फैंस का दिल जीत रही हैं। सोशल मीडिया पर आए दिन वह नई-नई पोस्ट के माध्यम से अपने फैंस को अपने बारे में कुछ न कुछ नया बताती हैं।