सीरीज ‘कनखजूरा’ के टीजर में गोवा की शांति से कहानी शुरू होती है। इसी शांति के बीच खामोशी में कोई अपनों को धोखा देने की फिराक में नजर आता है। दुनिया की नजर में एक व्यक्ति किसी काम का नहीं है लेकिन वह कुछ ऐसा कर बैठता है, जिससे हर किसी की जिंदगी तहस-नहस होने लगती है। विस्तार से जानिए, ‘कनखजूरा’ के टीजर के बारे में।
एक हत्या के आरोप में सजा काट रहे शख्स को इस शर्त पर जेल से जल्दी रिहा किया जाता ताकि वह पुलिस का मुखबिर बन जाए। वैसे ‘कनखजूरा’ इजराइली सीरीज ‘मैगपाई’ का एडेप्टेशन है लेकिन कहानी को भारतीय रंग में रंगा गया है। ‘कनखजूरा’ में दो भाइयों हैं, जिन्हें अपने काले अतीत का सामना करने के लिए मजबूर होना पड़ रहा है। इस सीरीज में आशु का किरदार निभाने वाले रोशन मैथ्यू कहते हैं, ‘मुझे कनखजूरा की कहानी हटकर लगी। इसमें मेरा किरदार काफी जटिल किस्म का है। वह एक पल में नाजुक बन जाता है और दूसरे ही पल उसके अंदर तूफान उठने लगता है। यह कहानी दिल को छू लेने वाली है। इस सीरीज में हर रिश्ता किसी न किसी तरह से टूटा हुआ है।’ रोशन मैथ्यू के सामने टक्कर का किरदार टीवी और फिल्म एक्टर मोहित रैना निभाते नजर आ रहे हैं। वह पहले कई टीवी सीरियल में नजर आ चुके हैं, जिसमें सबसे ज्यादा चर्चित सीरियल ‘देवों के देव महादेव’ रहा है।
अजय राय द्वारा निर्मित और चंदन अरोड़ा द्वारा निर्देशित सीरीज ‘कनखजूरा’ में रोशन मैथ्यू, मोहित रैना के अलावा सारा जेन डायस, महेश शेट्टी, निनाद कामत, त्रिनेत्र हलधर, हीबा शाह और उषा नाडकर्णी जैसे एक्टर्स नजर आएंगे।
प्रदीप रंगनाथन, ममिता बैजू, कीर्तिश्वरन, मैथ्रि मूवी मेकर्स पैन इंडिया फिल्म ड्यूड फर्स्ट लुक का अनावरण, दुनिया भर में बड़े पैमाने पर दिवाली रिलीज 2025 के लिए तैयार।
लव टुडे में अपनी सनसनीखेज शुरुआत के बाद, जहाँ उन्होंने एक अभिनेता और निर्देशक दोनों के रूप में प्रभावित किया, प्रदीप रंगनाथन ने ड्रैगन की द्विभाषी सफलता के साथ अपनी जीत का सिलसिला जारी रखा है। इस फिल्म ने तमिल और तेलुगु दर्शकों के बीच उनकी बढ़ती प्रतिष्ठा को मजबूत किया। लगातार दो हिट फिल्मों के बाद, प्रदीप वर्तमान में एक पैन इंडिया वेंचर में अभिनय कर रहे हैं, जिसका निर्माण प्रसिद्ध बैनर माइथ्री मूवी मेकर्स द्वारा किया गया है। आगामी फिल्म में कीर्तिस्वरन को निर्देशक के रूप में भी पेश किया जाएगा। प्रेमलु ब्यूटी ममिथा बैजू मुख्य महिला की भूमिका में हैं, जबकि वरिष्ठ अभिनेता सरथ कुमार फिल्म में महत्वपूर्ण भूमिका निभा रहे हैं।
निर्माताओं ने आज आधिकारिक तौर पर फिल्म के शीर्षक का अनावरण किया, साथ ही इसका आकर्षक फर्स्ट लुक जारी किया और इसकी रिलीज की तारीख के बारे में एक बड़ी घोषणा की। युवाओं को आकर्षित करने वाली ड्यूड नामक इस फर्स्ट लुक पोस्टर में प्रदीप रंगनाथन एक गंभीर अवतार में दिखाई दे रहे हैं, उनके चेहरे पर चोट के निशान हैं और उनके चेहरे पर धैर्य की झलक है, जबकि उन्होंने अपने हाथ में मंगलसूत्र पकड़ रखा है। जैसा कि शीर्षक और फर्स्ट लुक पोस्टर से पता चलता है, ड्यूड एक आधुनिक मोड़ के साथ एक संपूर्ण मनोरंजक फिल्म बनने जा रही है। यह फिल्म दिवाली 2025 के लिए दुनिया भर में स्क्रीन पर आने के लिए तैयार है, जिसका उद्देश्य त्यौहारी सीजऩ को रोशन करना है।
मैथ्री मूवी मेकर्स ने अपनी आगामी द्विभाषी फिल्म के लिए उभरते हुए प्रतिभाशाली कलाकारों की एक गतिशील टीम को एक साथ लाया है। संगीत की कमान तेजी से उभरते संगीतकार साई अभ्यंकर के हाथों में है, जबकि दृश्य सौंदर्यशास्त्र का जिम्मा सिनेमैटोग्राफर निकेथ बोम्मी को सौंपा गया है। फिल्म की दुनिया को प्रोडक्शन डिजाइनर लता नायडू द्वारा गढ़ा जाएगा, जबकि संपादन की कमान बरथ विक्रमन संभालेंगे।
फिल्म का निर्माण कार्य पहले से ही जोरों पर चल रहा है, और टीम दिवाली के लिए एक बेहतरीन मनोरंजन देने के लिए तेजी से काम कर रही है। फिल्म डूड तेलुगु, तमिल, कन्नड़, मलयालम और हिंदी भाषाओं में रिलीज होगी।
अभिनेता सुधीर बाबू का आज 11 मई को जन्मदिन है। इस मौके पर सुधीर की आगामी फिल्म जटाधरा के मेकर्स ने उनके प्रशंसकों को तोहफा दिया है। फिल्म से सुधीर का लुक शेयर किया गया है। सोशल मीडिया पर पोस्टर जारी किया गया है। बता दें कि बॉलीवुड अभिनेत्री सोनाक्षी सिन्हा भी जटाधरा में अहम भूमिका में नजर आएंगी।
फिल्म का पोस्टर जी स्टूडियोज साउथ के इंस्टाग्राम अकाउंट से शेयर किया गया है। इसके साथ लिखा है, सुधीर बाबू शिव के रूप में। समय से परे एक यात्रा। सुधीर बाबू को जन्मदिन की शुभकामनाएं। पोस्टर पर सुधीर बाबू आक्रामक अंदाज में नजर आ रहे हैं। फिल्म जटाधारा एक सुपरनेचुरल थ्रिलर फिल्म है, जो प्राचीन रहस्यों पर आधारित है।
जी स्टूडियोज, उमेश केआर बंसल और प्रेरणा अरोरा द्वारा प्रस्तुत फिल्म जटाधारा में सुधीर बाबू और सोनाक्षी सिन्हा लीड रोल में हैं। इनके अलावा शिल्पा शिरोडकर, इंदिरा कृष्णन, रवि प्रकाश, झांसी लक्ष्मी, सुभलेखा सुधाकर जैसे कलाकार भी इसका हिस्सा हैं। फिल्म का निर्माण शिविन नारंग और अरुणा अग्रवाल ने किया है। अक्षय केजरीवाल, दिव्या विजय और कुसुम अरोरा सह-निर्माता हैं। जटाधारा के जरिए सोनाक्षी साउथ में डेब्यू करने जा रही हैं।
इस फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है। 45 दिनों में शूट की गई यह फिल्म अब हैदराबाद में अपने अंतिम 10 दिनों के शेड्यूल में प्रवेश कर रही है। इसकी कहानी काफी दिलचस्प बताई जा रही है। फिल्म का निर्देशन वेंकट कल्याण कर रहे हैं। फिलहाल सुधीर बाबू को फैंस पोस्ट पर बधाई दे रहे हैं। साथ ही पोस्टर पर भी सकारात्मक प्रतक्रिया आ रही हैं।
इस समय सिनेमाघरों में कई फिल्में दर्शकों का मनोरंजन कर रही हैं लेकिन कुछ ही अच्छा कलेक्शन कर पा रही हैं। अजय देवगन की फिल्म ‘रेड 2’ ने शनिवार को वीकएंड का फायदा उठाया और अच्छे-खासे पैसे बटोर लिए हैं। इसके अलावा थिएटर में इस वक्त ‘केसरी 2’ और साउथ इंडियन फिल्म ‘हिट’ और ‘रेट्रो’ भी मौजूद हैं। जानिए, इन सभी फिल्मों ने अब तक कितनी कमाई की है।
अब तक प्राप्त आंकड़ों के अनुसार शनिवार को ‘रेड 2’ ने 8 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है। वहीं इस फिल्म की कुल कमाई 108.75 करोड़ रुपये हुई। शुक्रवार को ही यह फिल्म 100 करोड़ क्लब में शामिल हो चुकी है। रविवार का भी फायदा इस फिल्म को मिल सकता है और इसके कलेक्शन में बढ़ोतरी हो सकती है। ‘रेड 2’ को थिएटर में अभी तक 10 दिन हो चुके हैं।
अक्षय कुमार की फिल्म ‘केसरी 2’ को इस समय सिनेमाघरों में 23 दिन हो चुके हैं। 23वें दिन यानी शनिवार को आकर इस फिल्म ने 1.15 करोड़ रुपये कमाए हैं। वहीं इस फिल्म का कुल कलेक्शन 85.10 करोड़ रुपये है। इतने दिन बाद भी अक्षय कुमार की फिल्म 100 करोड़ रुपये का कलेक्शन नहीं कर पाई है।
इस समय दो साउथ इंडियन फिल्में ‘हिट और रेट्रो’ भी थिएटर में लगी हैं। इन फिल्मों को सिनेमाघरों में 10 दिन हो चुके हैं। शनिवार को इन फिल्मों ने ठीक-ठाक कलेक्शन कर लिया है। एक्टर नानी की फिल्म ‘हिट 3’ ने शनिवार को 2.50 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया है और इसका कुल कलेक्शन 68.15 करोड़ रुपये हुआ है। वहीं एक्टर सूर्या की फिल्म ‘रेट्रो’ ने 1.25 करोड़ रुपये का कलेक्शन शनिवार को किया। इसका कुल कलेक्शन अब तक 55.25 करोड़ रुपये हुआ है।
प्रणव मोहनलाल की हॉरर फिल्म का शीर्षक दिलचस्प है। मलयालम सुपरस्टार मोहनलाल के बेटे प्रणव मोहनलाल, ब्रमायुगम फेम राहुल सदाशिवन के निर्देशन में एक फिल्म में अभिनय कर रहे हैं। नवीनतम जानकारी के अनुसार, निर्माताओं ने हॉरर फिल्म का शीर्षक प्रकट किया है। इसका शीर्षक डाईस इरा है। यह एक लैटिन शब्द है जिसका अर्थ है क्रोध का दिन।
फिल्म का निर्माण कर रहे चक्रवर्ती रामचंद्र ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा, ब्रमायुगम के साथ, हमने दिखाया कि भारतीय हॉरर फिल्में क्या हासिल कर सकती हैं। डायस आइरिया अगला कदम है, और हमें विश्वास है कि प्रणव मोहनलाल इस शैली में एक मजबूत छाप छोड़ेंगे।
निर्देशक राहुल सदाशिवन ने कहा, यह फिल्म नई भावनाओं को उजागर करती है और युवा पीढ़ी से जुड़ती है। इसका अंदाज और मूड अलग है, लेकिन यह हॉरर-थ्रिलर स्पेस के प्रति सच्ची है।
फिल्म की शूटिंग पूरी हो चुकी है और पोस्ट प्रोडक्शन का काम जोरों पर है। फिल्म अगले साल रिलीज होने वाली है।
०
सुपरस्टार आमिर खान तीन साल बाद बड़े पर्दे पर फिल्म सितारे जमीन पर से वापसी कर रहे हैं. हाल ही में उन्होंने अपने होम प्रोडक्शन में बनी फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज डेट का एलान किया था और साथ ही एक पोस्टर भी शेयर किया था. फिल्म सितारे जमीन पर की रिलीज डेट २० जून २०२५ तय की गई थी, जो अब भारत-पाक के बीच तनाव के चलते आगे खिसका दी गई है. फिल्म अब २० जून को रिलीज नहीं होगी, लेकिन मेकर्स ने फिल्म की अभी नई रिलीज डेट का भी एलान नहीं किया है.
सितारे जमीन पर की रिलीज डेट को आगे खिसकाने पर प्रोडक्शन से जुड़े करीबियों ने पुष्टि करते हुए कहा है, भारत और पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के चलते आमिर खान प्रोड्क्शन हाउस ने फिल्म के ट्रेलर और रिलीज डेट को आगे करने का फैसला लिया है, हम इस वक्त अपनी सेना के सपोर्ट में पूरे दिल से खड़े हैं, बतौर जिम्मेदार नागरिक हमारी ड्यूटी अभी देश की सुरक्षा में भागीदारिता की है.
बता दें, सितारे जमीन पर आमिर खान की डेब्यू डायरेक्शनल फिल्म तारे जमीन पर का आध्यात्मिक सीक्वल है. हाल में फिल्म का पोस्टर शेयर किया गया था, जिसमें १० नए कलाकार नजर आए थे, जो अपने बॉलीवुड डेब्यू के लिए तैयार हैं. इस फिल्म से आमिर खान अरौश दत्ता, गोपी कृष्ण वर्मा, संवित देसाई, वेदांत शर्मा, आयुष भंसाली, आशीष पेंडसे, ऋषि शाहनी, ऋषभ जैन, नमन मिश्रा और सिमरन मंगेशकर को बॉलीवुड में लॉन्च करने जा रहे हैं.
फिल्म में आमिर के साथ जेनेलिया देशमुख नजर आएंगी. पोस्टर से साफ पता चलता है कि वह इस बहुप्रतीक्षित फिल्म के साथ कुछ खास पेश करने के लिए तैयार हैं. फिल्म का निर्देशन आर.एस. प्रसन्ना ने किया है, जो शुभ मंगल सावधान जैसी ब्लॉकबस्टर फिल्म के निर्देशन के लिए जाने जाते हैं. उन्होंने लगातार विचारोत्तेजक और मनोरम सिनेमा का निर्माण किया है. फिल्म की पटकथा दिव्य निधि शर्मा लिखी है. फिल्म का निर्माण आमिर खान और अपर्णा पुरोहित द्वारा आमिर खान प्रोडक्शन के बैनर तले किया गया है.