मनोरंजन

पत्थर पर श्री राम, सामने पूजा की थाल, ऋषभ शेट्टी की फिल्म जय हनुमान का नया पोस्टर जारी
Posted Date : 31-Mar-2025 9:32:54 pm

पत्थर पर श्री राम, सामने पूजा की थाल, ऋषभ शेट्टी की फिल्म जय हनुमान का नया पोस्टर जारी

ऋषभ शेट्टी की फिल्म जय हनुमान के मेकर्स ने गुड़ी पड़वा के अवसर पर फिल्म का नया पोस्टर जारी किया है. प्रशांत वर्मा सिनेमैटिक यूनिवर्स के अगले चैप्टर के रूप में इस फिल्म के अनाउंसमेंट ने फैंस की एक्साइटमेंट लेवल को हाई कर दिया है.
जय हनुमान के मेकर मैथरी मूवी मेकर्स ने फिल्म का एक नया पोस्टर शेयर किया है. इसमें एक विशाल पत्थर है जिस पर श्री राम लिखा हुआ है, जो भगवान राम के प्रति हनुमान की गहरी भक्ति का प्रतीक है. पत्थर के सामने एक पारंपरिक पूजा की थाली रखी गई है, जिसमें दीया, फूल और प्रसाद रखा गया है. तस्वीर के आस-पास एक जंगल है जिसमें गिरे हुए फल और लंबे पेड़ है. बैकग्राउंड में प्राचीन मंदिर के खंडहरों और सूरज की दिव्य रोशनी, फिल्म के पौराणिक सार को बढ़ाती है.
इस शानदार पोस्टर को सोशल मीडिया पर साझा करते हुए मेकर्स ने कैप्शन में लिखा है, टीम जय हनुमान की ओर से सभी को उगादी और गुड़ी पड़वा की हार्दिक शुभकामनाएं. भगवान राम के प्रति हनुमान की असीम भक्ति इस शुभ दिन पर हमारे दिलों में साहस, करुणा और संतुलन की भावना जगाए.
इससे पहले अक्टूबर में जय हनुमान के मेकर्स ने ऋषभ शेट्टी का फर्स्ट-लुक पोस्टर जारी किया था. कास्टिंग की अटकलों के बीच, पोस्टर ने पुष्टि की कि फिल्म का मुख्य किरदार कौन निभाएगा. यह अनाउंसमेंट दिवाली के दौरान की गई, साथ ही ऋषभ का फर्स्ट-लुक पोस्टर भी जारी किया गया, जिसमें उन्हें भगवान राम की मूर्ति के सामने घुटने टेकते हुए दिखाया गया है.
हनु-मान 2024 की सबसे ज्यादा कमाई करने वाली तेलुगु फिल्म थी. इस फिल्म ने 300 करोड़ रुपये से ज्यादा की कमाई की है. सुपरहीरो की भूमिका में तेजा सज्जा अभिनीत यह फिल्म प्रशांत वर्मा के सिनेमैटिक यूनिवर्स का हिस्सा है, जो पौराणिक सुपरहीरो पर केंद्रित है. प्रशांत भगवान इंद्र के बारे में एक फिल्म भी बना रहे हैं, जिसमें एक्टर नंदमुरी बालकृष्ण के बेटे मोक्षग्ना को दिखाया जाएगा.

 

प्रभास की स्पिरिट को लेकर आया नया अपडेट, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने दी जानकारी
Posted Date : 31-Mar-2025 9:32:37 pm

प्रभास की स्पिरिट को लेकर आया नया अपडेट, निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा ने दी जानकारी

पैन इंडिया स्टार प्रभास इन दिनों अपनी कई आगामी फिल्मों को लेकर चर्चा में बने हुए हैं, जिनमें से फिल्म स्पिरिट को लेकर एक नई जानकारी सामने आई है, जिसे खुद फिल्म के निर्देशक ने शेयर किया है। 
रिपोर्ट के अनुसार, आज, उगादि पर्व के खास मौके पर, संदीप रेड्डी वांगा ने एक नया अपडेट दिया, जिससे प्रभास के प्रशंसक बेहद खुश हैं। संदीप ने बताया कि वह और उनकी टीम हाल ही में मैक्सिको गए थे, जहां उन्होंने फिल्म की शूटिंग को लेकर खास जगह देखी हैं। उन्होंने यह बताया कि फिल्म का एक बड़ा हिस्सा मैक्सिको में ही शूट किया जाएगा, जिससे फिल्म में अंतरराष्ट्रीय तडक़ा नजर आएगा। टीम जल्द ही मैक्सिको जाकर लोकेशन फाइनल कर लेगी, ताकि आगे की शूटिंग शुरू हो सके। 
संदीप रेड्डी वांगा, भूषण कुमार और प्रणय रेड्डी वांगा इस फिल्म मिलकर बना रहे हैं। इस एक्शन थ्रिलर फिल्म की शूटिंग की जानकारी से प्रभास के फैंस बेहद खुश हैं। प्रभास के प्रशंसकों को यह जानने की उत्सुकता है कि यह फिल्म कब रिलीज होगी। फिल्म को भद्रकाली पिक्चर्स और टी-सीरीज मिलकर बना रहे हैं। संगीत हर्षवर्धन रामेश्वर तैयार कर रहे हैं। यह फिल्म 2026 या उसके बाद कई भाषाओं में रिलीज की जाएगी।
निर्देशक संदीप रेड्डी वांगा की फिल्म स्पिरिट के अलावा साउथ अभिनेता प्रभास द राजा साब में नजर आएंगे। मारुति द्वारा लिखित और निर्देशित और पीपल मीडिया फैक्ट्री द्वारा निर्मित रोमांटिक कॉमेडी हॉरर फिल्म है द राजा साब। फिल्म में प्रभास के अलावा निधि अग्रवाल, मालविका मोहनन, ऋद्धि कुमार और संजय दत्त के महत्वपूर्ण भूमिकाओं में नजर आएंगे। फिल्म की आधिकारिक घोषणा जनवरी 2024 में की गई थी। 

 

अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने बताईं चुनौतियों की बात
Posted Date : 31-Mar-2025 9:32:09 pm

अभिनेत्री मानुषी छिल्लर ने बताईं चुनौतियों की बात

मानुषी छिल्लर ने अपने सामने आई चुनौतियों के बारे में बताया। मानुषी छिल्लर ने मिस वर्ल्ड का ताज जीतकर पूरे देश को गौरवान्वित किया। इसके ठीक बाद उन्होंने सम्राट पृथ्वीराज के साथ बॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। उन्होंने शक्ति प्रताप सिंह हाडा के निर्देशन में ऑपरेशन वैलेंटाइन के साथ टॉलीवुड में अपनी शुरुआत की। मानुषी ने पत्रकारों से बात करते हुए बताया कि जब अवसर खत्म हो गए तो उन्हें कैसा लगा। उन्होंने कहा, मेरे लिए अभी सबसे बड़ी चुनौती एक अभिनेता के रूप में मेरी यात्रा है। मिस वर्ल्ड जीतने के बाद इस क्षेत्र में आने पर, मैं पहले से ही काम कर रही थी, लेकिन अभिनय में कदम रखना एक बार फिर से एक छात्र बनने और सब कुछ शुरू से सीखने जैसा था। यह मेरे सामने आई सबसे बड़ी चुनौती रही है।
उन्होंने बताया, मैं हमेशा से एक अच्छी छात्रा रही हूँ, इसलिए मैंने हाल ही में अपना ध्यान इस नए हुनर को अपनाने पर केंद्रित किया, और खुद को एक अभिनेता के रूप में बेहतर बनाने के लिए समर्पित कर दिया। अभिनय एक पूरी तरह से अलग अनुशासन है, और जबकि हर किसी की अपनी खूबियाँ होती हैं, मैं हमेशा से एक स्वाभाविक रूप से सतर्क और दृढ़ व्यक्ति रही हूँ। भावनाओं को खुलकर व्यक्त करना मेरे लिए कभी आसान नहीं रहा। हालाँकि, सबसे बड़ी बाधाओं में से एक जो मुझे पार करनी थी, वह थी कैमरे के सामने कमज़ोर होना सीखना और खुद को पूरी तरह से एक किरदार में डुबो देना। उन्होंने कहा, हमेशा बहुत ज़्यादा उम्मीदें होती हैं, ख़ासकर जब आप मिस वर्ल्ड जैसे मंच से आते हैं। इस प्रतियोगिता से कई उल्लेखनीय महिलाओं ने न केवल प्रतियोगिता में बल्कि अभिनय में भी वैश्विक पहचान हासिल की है। स्वाभाविक रूप से, यह एक निश्चित स्तर की जांच लाता है। मैं उम्मीदों को एक सकारात्मक शक्ति के रूप में देखती हूँ। वे मुझे और अधिक प्रयास करने, लगातार सुधार करने के लिए प्रेरित करती हैं। बाहरी दबाव पर ध्यान केंद्रित करने के बजाय, मैं सीखने, अपने कौशल को निखारने और एक अभिनेता के रूप में विकसित होने पर ध्यान केंद्रित करना चुनती हूँ। सबसे अच्छी बात जो मैं कर सकती हूँ, वह है अपने शिल्प के लिए खुद को समर्पित करना, कड़ी मेहनत करना और एक अभिनेता के रूप में विकसित होना। अपने प्रोजेक्ट्स के बारे में बात करते हुए, उन्होंने साझा किया, इस साल मेरी दो फि़ल्में रिलीज़ होने वाली हैं और एक और जिसकी मैं शूटिंग शुरू करूँगी। दुर्भाग्य से, मैं उनका नाम नहीं बता सकती, लेकिन जब फि़ल्मों की बात आती है, तो यही लाइन में है। इसके अलावा, मेरे ब्रांड द्वीप के साथ बहुत काम चल रहा है, जो मेरा सस्टेनेबल बीचवियर ब्रांड है, और सोमा वेलनेस के साथ बहुत विस्तार हो रहा है, जो मेरा रीजेनरेटिव क्लिनिक है।

 

कोर्ट में अक्षय कुमार से टक्कर लेंगे आर. माधवन, केसरी 2 से दमदार फस्र्ट लुक आउट
Posted Date : 30-Mar-2025 9:57:58 pm

कोर्ट में अक्षय कुमार से टक्कर लेंगे आर. माधवन, केसरी 2 से दमदार फस्र्ट लुक आउट

अक्षय कुमार की केसरी 2 अप्रैल 18 को सिनेमाघरों में दस्तक देने वाले हैं और मेकर्स फैंस की एक्साइटमेंट बरकरार रखने का कोई मौका नहीं छोड़ रहे हैं. फिल्म का जबरदस्त टीजर रिलीज करने के बाद अब मेकर्स ने आर माधवन का फर्स्ट लुक रिलीज किया है जो एकदम प्रोमिसिंग है. केसरी 2 अक्षय कुमार की 2019 में रिलीज हुई केसरी का सीक्वल है लेकिन इसमें उसके आगे की नहीं बल्कि अलग और नई कहानी दिखाई जाएगी. इस बार फिल्म में जलियांवाला हत्याकांड की इमोशनल स्टोरी को बड़े पर्दे पर उतारा जा रहा है.
धर्मा प्रोडक्शन ने हाल ही में आर माधवन का धांसू पोस्टर रिलीज किया जिसमें वे वकील की यूनिफॉर्म में नजर आ रहे हैं. माधवन इंटेंस लुक में एकदम निडर लॉयर की तरह लग रहे हैं. पोस्टर के साथ मेकर्स ने कैप्शन लिखा, शॉर्प, फीयरलेस, निर्विवाद... लेकिन दूसरे पक्ष के लिए खेलेंगे, केसरी - चैप्टर 2 में नेविल मैकिनले के रूप में आर. माधवन का स्वागत, 18 अप्रैल को दुनियाभर के सिनेमाघरों में. कैप्शन से अंदाजा लगाया जा रहा है कि माधवन, अक्षय कुमार के अपोजिट कोर्ट में पैरवी करेंगे. जो भी हो दोनों का इस तरह कोर्ट में क्लैश देखना वाकई दिलचस्प होने वाला है. दूसरी ओर टीजर को भी दर्शकों की जबरदस्त प्रतिक्रिया देखने को मिली है.
माधवन के साथ ही अनन्या पांडे का भी मेकर्स ने फर्स्ट लुक रिवील कर दिया है जिसमें वे एडवोकेटक के अपीयरेंस में नजर आ रहे हैं. अनन्या के किरदार के लिए मेकर्स ने लिखा, करुणा से ओतप्रोत, न्याय से प्रेरित, केसरी - चैप्टर 2 में दिलरीत गिल के रूप में अनन्या पांडे.
2019 में रिलीज हुई केसरी सारागढ़ी के युद्ध पर आधारित थी जिसे लोगों ने खूब पसंद किया था इसके साथ ही इसके म्यूजिक को भी फैंस ने सराहा था. वहीं अब केसरी 2 की पहली झलक में जलियांवाला हत्याकांड की झलक दिखाई गई है. जिसमें अंग्रेजों द्वारा कई भारतीयों की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी. इस हत्याकांड की गुत्थी सुलझाने अक्षय कुमार केसरी 2 के साथ सिनेमाघरों में दस्तक देंगे.

 

नुसरत भरूचा की छोरी 2 का पहला पोस्टर आया सामने, 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी
Posted Date : 30-Mar-2025 9:57:43 pm

नुसरत भरूचा की छोरी 2 का पहला पोस्टर आया सामने, 11 अप्रैल को अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी

काफी समय से अभिनेत्री नुसरत भरूचा अपनी आगामी फिल्म छोरी 2 को लेकर सुर्खियां बटोर रही हैं। यह फिल्म छोरी का सीक्वल है, जो 26 नवंबर, 2021 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज हुई थी। अब 4 साल बाद फिल्म का सीक्वल आ रहा है।
बीते दिन निर्माताओं ने फिल्म का टीजर जारी दिया था, वहीं अब छोरी 2 का पहला पोस्टर सामने आ गया है।
आइए बताते हैं आप यह फिल्म कब और कहां देख पाएंगे।
छोरी 2 के निर्देशन की कमान विशाल फुरिया ने संभाली है। फिल्म की कहानी भी इन्होंने ही लिखी है।
निर्माताओं ने पोस्टर साझा करते हुए लिखा, जब आपने सोचा कि बुरा सपना खत्म हो गया है... एक नया खौफ इंतजार कर रहा है।
फिल्म में नुसरत एक बार फिर साक्षी के किरदार में नजर आएंगी। अभिनेत्री सोहा अली खान भी इस फिल्म का अहम हिस्सा हैं।
यह फिल्म 11 अप्रैल 2025 को ओटीटी प्लेटफॉर्म अमेजन प्राइम वीडियो पर रिलीज होगी।

 

एल2: एम्पुरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2, सबसे तेज 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली मलयालम फिल्म बनी मोहनलाल की मूवी
Posted Date : 30-Mar-2025 9:57:14 pm

एल2: एम्पुरान बॉक्स ऑफिस कलेक्शन डे 2, सबसे तेज 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली मलयालम फिल्म बनी मोहनलाल की मूवी

मलयालम सिनेमा के सुपरस्टार मोहनलाल और पृथ्वीराज सुकुमारन की जोड़ी ने एक बार दर्शकों को दीवाना कर दिया है. इनका जादू ना सिर्फ नेशनल लेवल पर बल्कि इंटरनेशनल लेवल पर छाया हुआ है. 27 मार्च को दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर रिलीज हुई मोहनलाल-पृथ्वीराज सुकुमारन की नई फिल्म एल2: एम्पुरान ने शानदार ओपनिंग की है. 48 घंटे से भी कम समय में एल2: एम्पुरान ने 100 करोड़ का आंकड़ा पार कर लिया है. इसी के साथ फिल्म ने कई रिकॉर्ड अपने नाम किए हैं. 
सैकनिल्क के अनुसार, मोहनलाल-पृथ्वीराज सुकुमारन की एक्शन थ्रिलर फिल्म एल2: एम्पुरान ने ओपनिंग डे पर शानदार कमाई की. फिल्म ने घरेलू बॉक्स ऑफिस पर 21 करोड़ रुपये का कलेक्शन किया, जिसमें मलयालम बेल्ट में 18.6 करोड़ रुपये कमाए. हालांकि, दूसरे दिन यानी शुक्रवार को कलेक्शन में 44.05 करोड़ रुपये की गिरावट देखी गई.
मोहनलाल स्टारर ने रिलीज के दूसरे दिन 11.75 करोड़ रुपये ही कमा पाई. इसमें से मलयालम वर्जन में फिल्म ने 10.75 करोड़ रुपये कमाए. जबकि फिल्म ने कन्नड़ में 5 लाख रुपये, तेलुगु में 1.15 करोड़ रुपये, तमिल में 70 लाख रुपये और हिंदी बेल्ट में 50 लाख रुपये कमाए हैं. दो दिनों के बाद घरेलू बॉक्स ऑफिस पर एल2: एम्पुरान का कुल कलेक्शन 32.75 करोड़ रुपये हो गया हैं.
दुनियाभर के बॉक्स ऑफिस पर 100 करोड़ रुपये की कमाई करने वाली मॉलीवुड की सिर्फ 9 फिल्में है. मोहनलाल-पृथ्वीराज की नई फिल्म एल2: एम्पुरान वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ी क्लब में शामिल होने वाली मलयालम फिल्मों की लिस्ट में शामिल हो गई है. जी हां, एल2: एम्पुरान मोहनलाल की रिकॉर्ड तोड़ कमाई करने वाली यह एक्शन थ्रिलर एल2: एम्पुरान 100 करोड़ कमाने वाली 10वीं मलयालम फिल्म बन गई है.
ओपनिंग डे पर एल2: एम्पुरान ने दुनियाभर में 67.50 करोड़ रुपये की कमाई की. रिलीज के दूसरे दिन भी फिल्म बॉक्स ऑफिस पर शानदार परफॉर्म करते हुए वैश्विक स्तर पर 100 करोड़ रुपये का आंकड़ा पार करने में सफल रही. इसी के साथ एल 2: एम्पुरान ने आदुजीविथम को पछाड़ते हुए दुनियाभर में 100 करोड़ क्लब में शामिल होने वाली सबसे तेज मलयालम फिल्म बन गई है. इस बेंचमार्क तक पहुंचने के लिए आदुजीविथम को 9 दिन लगे थे.
सैकनिल्क के मुताबिक, एल2: एम्पुरान दुनिया भर में बॉक्स ऑफिस पर सेंचुरी लगाने वाली 2025 की पहली मलयालम फिल्म बन गई है. वहीं, मोहनलाल के लिए यह पुलिमुरुगन और लूसिफर के बाद उनकी तीसरी 100 करोड़ की कमाई करने वाली फिल्म है. निर्देशक के रूप में पृथ्वीराज सुकुमारन ने लूसिफर के बाद अपना दूसरा शतक बनाया है.
सोमवार को ईद की छुट्टी है. यह फिल्म के लिए बॉक्स ऑफिस पर शानदार कलेक्शन करने का अच्छा मौका है. ईद की छुट्टी फिल्म को पहले सप्ताह के अंदर अब तक की सबसे बड़ी मॉलीवुड ग्रॉसर बनने का मौका देती है, जो मंजुम्मेल बॉयज की दुनिया भर में कुल 241 करोड़ की कमाई को पीछे छोड़ सकती है.