व्यापार

पांच सालों में 87 फीसदी और बढ़ जाएगी भारतीय अमीरों की संपत्ति
Posted Date : 12-Dec-2018 11:37:32 am

पांच सालों में 87 फीसदी और बढ़ जाएगी भारतीय अमीरों की संपत्ति

0-रिपोर्ट में खुलासा
नई दिल्ली ,12 दिसंबर । भारत में अमीर लोग दिन प्रतिदिन और अमीर होते जा रहे है और अब इस बीच एक रिपोर्ट सामने आई है जिसमें पता चला है कि आने वाले पांच सालों में अमीरों की दौलत में 87 प्रतिशत की बढ़ोतरी हो जाएगी। यह अनुमान आईआईएफएल वेल्थ मैनेजमेंट और वेल्थ एक्स ने एक अध्ययन के बाद लगाया है।
रिपोर्ट में अनुमान लगाया गया है कि वर्ष 2021 तक इन अमीरों की संपत्ति 188 लाख करोड़ रुपये हो जाने की संभावना है। इनकी संख्या में 86 फीसदी बढ़ोतरी होने की उम्मीद है। साथ ही ऐेसे अमीरों की संख्या देश में बढक़र 5,29,940 से अधिक हो सकती है।
इस रिपोर्ट के मुताबिक, देश के 4,470 बहुत ज्यादा अमीर लोगों की दौलत उनके विदेशी समकक्षों से भी ज्यादा है। ज्यादा अमीर भारतीयों के पास औसतन दौलत 865 करोड़ रुपये है, जबकि दुनिया में यह आंकड़ा 780 करोड़ रुपये है। रिपोर्ट के अनुसार, भारतीय अर्थव्यवस्था में ऐसे 2,84,140 अमीर हैं जिनकी कुल संपत्ति 95 लाख करोड़ रुपये से भी अधिक है।  

40 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं होटल रूम: ओयो
Posted Date : 12-Dec-2018 11:36:40 am

40 फीसदी तक महंगे हो सकते हैं होटल रूम: ओयो

नई दिल्ली ,12 दिसंबर । भारत में होटल्स, होम्स एवं लिविंग स्पेस की तेजी से विकसित होती चेन ओयो ने मंगलवार को कहा कि उसे फेडरेशन आफ होटल एंड रेस्तरां एसोसिएशन (एफएचआरएआई) की ओर से कुछ अनुशंसाएं दी गई हैं। कंपनी ने कहा कि होटल की सर्वोच्च संस्था एफएचआरएआई को किसी ने गुमराह करने की कोशिश की है और इससे होटल रूम कीमत में 40 फीसदी वृद्धि हो सकती है। 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि ये अनुशंसाएं कुछ विशेष संगठनों द्वारा किए गए अवैध दावां पर आधारित हैं जो सर्वोच्च संस्था को गुमराह कर रहे हैं। कंपनी ने कहा कि वह कुछ संगठनों द्वारा की गई गलत मांगों की निंदा करती है, क्योंकि ये मांगें उपभोक्ताओं एवं सम्पत्ति मालिकों के हित में नहीं हैं। 
ओयो के प्रवक्ता ने कहा, हम एफएचआरएआई द्वारा की गई अनुशंसाओं से अवगत हैं और हमारा मानना है कि ये कुछ लोगों द्वारा लगाए गए गलत आरोपों का परिणाम हैं (ओयो होटल्स से जुड़े फ्रेंचाइजी ओर लीजर्स द्वारा नहीं)। ये मांगें उन प्रॉपर्टी मालिकों के लिए अनुचित हैं, जो फ्रेंचाइज या लीज्ड मॉडल के तहत हमारे साथ जुड़े हैं। कुछ लोग अपने निजी स्वार्थ के साथ इस तरह की अनुचित मांगें पेश कर रहे हैं जो न तो उपभोक्ताओं के हित में हैं और न ही सम्पत्ति मालिकों के हित में।
कंपनी ने कहा, कुछ संगठनों ने गलत दावा किया है कि ओयो ज्यादा कमीशन लेती है, हम यह बताना चाहेंगे कि हमारा फ्रेंचाइज शुल्क न केवल उद्योग जगत के अनुरूप है, बल्कि इसके साथ हम होटल मालिकों की सम्पत्ति में निवेश कर उन्हें विश्वस्तरीय सम्पत्ति में बदलने में भी मदद करते हैं। साथ ही हमने कभी भी 25 फीसदी से ज्यादा फ्रेंचाइज शुल्क नहीं लिया है, और न ही भविष्य में कभी लेंगे, जब तक हम प्रॉपर्टी में कैपेक्स की बड़ी राशि निवेश नहीं करते। ऐसे मामलों में हम उद्योग जगत की मानक प्रथाओं के तहत ही अपनी गतिविधियों का संचालन करते हैं। 
बयान में कहा गया, अगर ओयो होटल ने कीमतें बढ़ाने के लिए अनुचित मांगों को पूरा किया होता तो इसका सबसे पहला फायदा ओयो को मिलता, किंतु अपने अनुभव के साथ हम समझते हैं कि इससे बाजार पर बुरा असर होगा, यह उपभोक्ता एवं संपत्ति मालिकों के लिए असंतोष का कारण बनेगा। इससे न केवल उपभोक्ताओं के लिए लागत 40 फीसदी तक बढ़ेगी, बल्कि ऑक्यूपेन्सी भी कम होगी, जिसका बुरा असर कारोबार पर पड़ेगा।उल्लेखनीय है कि एफएचआरएआई ने सोमवार को ओयो को पत्र लिखकर कानून का उल्लंघन करने का आरोप लगाकर कार्रवाई की चेतावनी दी है। पत्र में कहा गया है कि ओयो बिना लाइंसेंस के आवासीय और व्यावसायिक इमारतों में रूम और बेड मुहैया करा रही है। 

तेल, गैस उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय : प्रधान
Posted Date : 12-Dec-2018 11:36:03 am

तेल, गैस उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय : प्रधान

नई दिल्ली ,12 दिसंबर । पेट्रोलियम मंत्री धर्मेद्र प्रधान ने कहा कि देश में तेल और गैस के उत्पादन में गिरावट चिंता का विषय है, और सरकार इस क्षेत्र में विभिन्न सुधारों को शुरू कर इससे निपटने की कोशिश कर रही है। 
वैश्विक परामर्श कंपनी, केपीएमजी के च्एनरिचज् ऊर्जा समिट को यहां संबोधित करते हुए प्रधान ने यह भी कहा कि एक स्वच्छ गैस आधारित अर्थव्यवस्था की तरफ बढऩे के भारत के प्रयासों के हिस्से के रूप में सरकार जल्द ही एक गैस व्यापार केंद्र की स्थापना करेगी।
उन्होंने कहा, हमारे घरेलू तेल एवं गैस उत्पादन में गिरावट चिंता का एक विषय है और सरकार ने इससे निपटने के लिए बड़े बदलाव किए हैं।प्रधान ने कहा, दोहन और उत्पादन क्षेत्र में सर्वाधिक रूपांतरकारी सुधार एक राजस्व शेयरिंग मॉडल की तरफ बढऩा और खुली एकड़ लाइसेंसिंग के जरिए पूरे बेसिन को निवेशकों के लिए खोलना है। भारत का प्राकृतिक गैस का उत्पादन अक्टूबर में 2.80 अरब घन मीटर था, जो एक साल पहले की तुलना में 0.4 प्रतिशत कम था।

शुरुआती कारोबार में रुपया 110 पैसे गिरा
Posted Date : 12-Dec-2018 11:35:32 am

शुरुआती कारोबार में रुपया 110 पैसे गिरा

मुंबई ,11 दिसंबर । भारतीय रिजर्व बैंक के गवर्नर उर्जित पटेल के अचानक इस्तीफे के अगले दिन मंगलवार को शुरुआती कारोबार में डॉलर के मुकाबले रुपया 110 पैसे गिर गया। इसके अलावा पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणाम वाले दिन घरेलू बाजार में भारी बिकवाली देखी गई, इससे भी रुपया कमजोर हुआ। गौरतलब है कि पटेल ने निजी कारणों के चलते सोमवार को अपने पद से त्यागपत्र दे दिया। 1990 के बाद वह रिजर्व बैंक के पहले ऐसे गवर्नर हैं जिन्होंने अपना कार्यकाल खत्म होने से पहले इस्तीफा दे दिया।
मुद्रा विनिमय बाजार (करंसी एक्सचेंज मार्केट) में मंगलवार को रुपया 110 पैसे गिरकर 72.42 पर चला गया। सोमवार को डॉलर के मुकाबले रुपया 50 पैसे टूटकर 71.32 पर बंद हुआ था। मुद्रा कारोबारियों के अनुसार पटेल के इस्तीफे के अलावा वैश्विक स्तर पर बढ़ते व्यापार तनाव और कच्चे तेल की बढ़ती कीमतों ने भी रुपये पर दबाव डाला है। 
इसके अलावा 2019 के आम चुनावों से पहले हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनावों के परिणामों के रूझान में दिखती विपक्षी दलों की जीत से शेयर बाजार में भारी बिकवाली का दौर चल रहा है। इससे भी रुपया प्रभावित हुआ है।

चीन ने अधिकतर आईफोन की बिक्री, आयात पर लगाया प्रतिबंध
Posted Date : 12-Dec-2018 11:35:01 am

चीन ने अधिकतर आईफोन की बिक्री, आयात पर लगाया प्रतिबंध

बीजिंग ,11 दिसंबर । चीन की एक अदालत द्वारा एप्पल के खिलाफ क्वालक्वॉम को आदेश दिए जाने के बाद अधिकतर आईफोन मॉडलों के आयात और ब्रिकी पर प्रतिबंध लगा दिया है। यह चौका देने वाला फैसला अमेरिका और चीन के बीच चल रहे व्यापार युद्ध के बीच आया है। सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक, इस प्रतिबंध के दायरे में नया आईफोन एक्सएस, आईफोन एक्सएस प्लस और आईफोन एक्सआर नहीं आते हैं क्योंकि जब क्वालक्वॉम ने मामला दाखिल किया था, तो यह उपलब्ध नहीं थे। क्वालक्वॉम एक अमेरिकी माइक्रोचिप मेकर है।
इस आदेश की घोषणा सोमवार को सार्वजनिक रूप से की गई थी लेकिन यह पिछले सप्ताह से प्रभावी हुआ है। हालांकि एप्पल ने एक बयान में कहा कि सभी आईफोन मॉडल चीन में उपलब्ध रहेंगे। अदालत ने क्वालक्वॉम द्वारा अनुरोध पर दो प्रारंभिक आदेश दिए हैं।
क्वालक्वॉम ने दावा किया कि एप्पल ने आईफोन 6एस, आईफोन 6एस प्लस, आईफोन 7, आईफोन 7 प्लस, आईफोन 8, आईफोन 8 प्लस और आईफोन एक्स में उसके दो पेटेंट का उल्लंघन किया है। क्वालक्वॉम के मुताबिक, पेटेंट लोगों को फोन पर तस्वीरों को एडिट और रिसाइज करने और टचस्क्रीन का प्रयोग एप को प्रबंधित करने की अनुमति देते हैं। आदेश का व्यावहारिक प्रभाव अभी स्पष्ट नहीं है।

वाहनों की बिक्री में नवंबर में गिरावट
Posted Date : 11-Dec-2018 12:45:38 pm

वाहनों की बिक्री में नवंबर में गिरावट

नई दिल्ली ,11 दिसंबर । उपभोक्ताओं में कम उत्साह और तरलता में कमी के कारण नवम्बर 2018 में वाहनों की बिक्री में गिरावट आई है। सोसायटी ऑफ इंडियन आटोमोबाइल मैन्यूफैक्चर्स (सियाम) के आंकड़ों के मुताबिक उद्योग जगत ने अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान कुल 21,945,408 वाहनों का उत्पादन किया, जिसमें यात्री वाहन, कॉमर्शियल वाहन, तिपहिया एवं दोपहिया वाहन तथा चड्रीसायकल शामिल हैं। 
अप्रैल-नवम्बर 2017 में यह आंकड़ा 19,502,502 था। इस तरह कंपनी ने पिछले साल की तुलना में 12.53 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की है। अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान यात्री वाहनों की बिक्री पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 4.90 फीसदी बढ़ी है। यात्री वाहनों में यात्री कारें, युटिलिटी वाहन और वैन की बिक्री में इस अवधि के दौरान क्रमश: 5.03 फीसदी, 3.19 फीसदी और 11.43 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। 
कॉमर्शियल वाहनों की बात करें तो पिछले साल की समान अवधि की तुलना में अप्रैल-नवम्बर 2018 में 31.49 फीसदी की वृद्धि हुई है। मध्यम एवं भारी कॉमर्शियल वाहनों में 34.45 फीसदी तथा हल्के कॉमर्शियल वाहनों में इसी अवधि के दौरान 29.73 फीसदी की वृद्धि हुई है। तिपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 25.16 फीसदी बढ़ी है। इसी तरह तिपहिया वाहनों, यात्री वाहनों में अप्रैल नवम्बर 2018 के दौरान 28.36 फीसदी तथा माल वाहनों में 12.06 फीसदी की वृद्धि हुई है। 
दोपहिया वाहनों की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में 10.69 फीसदी बढ़ी है। दोपहिया वाहनों, स्कूटरों, मोटरसाइकलों एवं मोपेड की बिक्री अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 5.77 फीसदी, 13.65 फीसदी और 6.40 फीसदी बढ़ी है। अप्रैल -नवम्बर 2018 में ऑटोमोबाइल के निर्यात में 20.78 फीसदी की वृद्धि हुई है। यात्री वाहनों के निर्यात में -6.00 फीसदी की गिरावट दर्ज की गई है। वहीं कॉमर्शियल वाहनों, तिपहिया वाहनों और दोपहिया वाहनों के निर्यात में अप्रैल-नवम्बर 2018 के दौरान पिछले साल की समान अवधि की तुलना में क्रमश: 18.84 फीसदी, 59.29 फीसदी और 22.60 फीसदी की बढ़ोतरी दर्ज की गई है।