व्यापार

चना का रकबा 10.63 फीसदी घटा, गेहूं, सरसों का बुआई क्षेत्र बढ़ा
Posted Date : 29-Dec-2018 11:52:04 am

चना का रकबा 10.63 फीसदी घटा, गेहूं, सरसों का बुआई क्षेत्र बढ़ा

नई दिल्ली ,29 दिसंबर । चालू रबी सीजन में पिछले साल के मुकाबले चना का रकबा 10.63 फीसदी घट गया है, जबकि गेंहू और सरसों की बुआई में किसानों ने ज्यादा दिलचस्पी दिखाई है। ताजा आंकड़ों पर नजर डालें तो मक्का, चना, मूंगफली समेत ज्यादातर फसलों की बुआई की रफ्तार सुस्त रही है। केंद्रीय कृषि एवं कल्याण मंत्रालय की ओर से इस सप्ताह जारी देशभर के रबी फसलों की बुआई के आंकड़ों के अनुसार, गेहूं का रकबा पिछले साल के मुकाबले 1.17 फीसदी बढक़र 277.37 लाख हेक्टेयर हो गया है।
फसल वर्ष 20118-19 (जुलाई-जून) के रबी बुआई सीजन में दलनों की बुआई अब तक 140.67 लाख हेक्टेयर में हुई है, जोकि पिछले साल की समान अवधि के रकबे से 6.34 फीसदी कम है। प्रमुख रबी दलहन चना का रकबा 91.64 लाख हेक्टेयर है, जो पिछले साल के समान अवधि के रकबे 102.19 लाख हेक्टेयर से 10.63 फीसदी कम है। मोटे अनाज का रकबा 42.22 लाख हेक्टेयर दर्ज किया गया है, जो पिछले साल के मुकाबले 17.07 फीसदी कम है। मोटे अनाज में मक्के का रकबा पिछले साल से 11.04 फीसदी घटकर 12.13 लाख हेक्टेयर रह गया है। वहीं, जौ का रकबा 7.02 लाख हेक्टेयर है जो पिछले साल के 7.25 लाख हेक्टेयर के मुकाबले 3.22 फीसदी कम है। 
किसानों ने अब तक तिलहनों की खेती 74.15 लाख हेक्टेयर में की है जो पिछले साल के 74.40 लाख हेक्टेयर से 0.34 फीसदी कम है, लेकिन सरसों का रकबा पिछले साल जहां 63.82 लाख हेक्टेयर था, वहां इस साल 3.09 फीसदी बढक़र 65.79 लाख हेक्टेयर हो गया है। मूंगफली का रकबा पिछले साल से 22.77 फीसदी घटकर 3.29 लाख हेक्टेयर रह गया है। 
देशभर में अब तक रबी फसलों की खेती 546.22 लाख हेक्टेयर में हुई है, जबकि पिछले साल की समान अवधि में 566.11 लाख हेक्टेयर में हुई थी। इस प्रकार पिछले साल के मुकाबले रबी फसलों का रकबा 3.51 फीसदी कम है। कृषि क्षेत्र के जानकार बताते हैं कि देश के कुछ इलाकों में सूखे की स्थिति होने के कारण में बुआई सुस्त रही है।

वित्त वर्ष 2017-18 में एटीएम की संख्या 1,000 घटी: रिजर्व बैंक
Posted Date : 29-Dec-2018 11:51:18 am

वित्त वर्ष 2017-18 में एटीएम की संख्या 1,000 घटी: रिजर्व बैंक

मुंबई ,29 दिसंबर । वित्त वर्ष 2017-18 में देश में एटीएम की संख्या 1,000 कम होकर 2.07 लाख पर आ गई है। रिजर्व बैंक की शुक्रवार को जारी वार्षिक रिपोर्ट में इसकी जानकारी दी गई। रिपोर्ट में कहा गया कि एटीएम की संख्या कम होने का मुख्य कारण कुछ सार्वजनिक बैंकों द्वारा अपनी शाखाओं की संख्या को तार्किक बनाना है। इसी प्रक्रिया के बीच बैंक की शाखाओं में लगे एटीएम की संख्या इस दौरान 1.09 लाख से कम होकर 1.06 लाख पर आ गई। हालांकि इस दौरान शाखाओं से इतर लगे एटीएम की संख्या 98,545 से बढक़र एक लाख पर पहुंच गई।
रिजर्व बैंक ने आलोच्य वित्त वर्ष में बैंकिंग क्षेत्र के रुझानों पर अपनी ताजा रिपोर्ट ट्रेंड्स ऐंड प्रोग्रेस ऑफ बैंकिंग इन 2017-18 रिपोर्ट में कहा है, वित्त वर्ष 2017-18 में सरकारी बैंकों के एटीएम की संख्या 1.48 लाख से कम होकर 1.45 लाख पर आ गई। इस दौरान निजी बैंकों के एटीएम की संख्या 58,833 से बढक़र 60,145 पर पहुंच गई। 
रिपोर्ट में कहा गया कि अप्रैल 2018 से अगस्त 2018 के दौरान एटीएम की संख्या और कम होकर 2.04 लाख पर आ गई। इसमें छोटे वित्तीय बैंकों और पेमेंट बैंकों के एटीएम शामिल नहीं हैं। इसका कारण डिजिटल तरीके के इस्तेमाल में वृद्धि आना है। इस दौरान पॉइंट ऑफ सेल टर्मिनलों की संख्या में तेजी से वृद्धि दर्ज की गयी। वाइट लेवल एटीएम की संख्या भी बढक़र 15000 के पार हो गई। वित्त वर्ष 2017-18 के दौरान एकीकृत भुगतान इंटरफेस (यूपीआई) के जरिए कुल 1,090 अरब रुपये के 91.5 करोड़ लेन देन हुए। यह वित्त वर्ष 2018-19 में की पहली छमाही में बढक़र 157.9 करोड़ लेन देन पर पहुंच गया। इस दौरान यूपीआई के जरिए 2,670 अरब रुपये का लेन-देन हुआ।

नया आईफोन अमेरिका में ज्यादा एंड्रायड यूजर्स को लुभा रहा
Posted Date : 28-Dec-2018 12:48:15 pm

नया आईफोन अमेरिका में ज्यादा एंड्रायड यूजर्स को लुभा रहा

सैन फ्रांसिस्को ,28 दिसंबर ।  एप्पल ने अपने नवीनतम आईफोन का उत्पादन कम कर दिया है। कुछ रिपोर्टों के मुताबिक ऐसा इसलिए किया गया है क्योंकि उम्मीद के मुताबिक बिक्री नहीं हो रही है। ऐसे में अमेरिका में किए गए एक नए सर्वेक्षण से यह खुलासा हुआ है कि वहां पिछले साल की तुलना में इस साल एंड्रायड फोन इस्तेमाल करने वाले अधिक यूजर्स ने एप्पल के स्मार्टफोन को अपनाया। 
अमेरिकी रिसर्च फर्म कंज्यूमर इंटेलीजेंस रिसर्च पार्टनर्स (सीआईआरपी) के सर्वेक्षण के मुताबिक, एंड्रायड यूजर्स ज्यादातर आईफोन एक्सआर की खरीद कर रहे हैं जो कंपनी के अन्य मॉडल आईफोन एक्सएस और सबसे महंगे एक्सएस मैक्स की तुलना में थोड़ा सस्ता मॉडल है। सीएनबीसी की रिपोर्ट में बुधवार को कहा गया, अध्ययन के निष्कर्षो से पता चलता है कि आईफोन एक्सआर के लांच के बाद इसके शुरुआती 30 दिनों के खरीदारों में से 16 फीसदी पहले एंड्रायड फोन का इस्तेमाल करते थे। यह आंकड़ा पिछले साल की समान अवधि में कंपनी के नवीनतम लांच किए गए आईफोन 8 और आईफोन 8 प्लस की तुलना में अधिक है, जोकि साल 2017 में 12 फीसदी थी। रिपोर्ट में कहा गया कि साल 2017 में जब आईफोन एक्स लांच हुआ तो समान अवधि में यह आंकड़ा 11 फीसदी का था। सीआईआरपी के भागीदार और सह-संस्थापक माइक लेविन ने कहा, ऐसा प्रतीत होता है कि आईफोन एक्सआर ने वर्तमान एंड्रायड यूजर्स को अधिक आकर्षित किया है।सीआईआरपी ने यह सर्वेक्षण अमेरिका में एप्पल के 165 ग्राहकों पर किया जिन्होंने 26 अक्टूबर को आईफोन एक्स आर लांच होने के बाद अगले 30 दिनों में इसकी खरीदारी की। 

सरकार बना रही एयर इंडिया को उबारने की योजना : मंत्री
Posted Date : 28-Dec-2018 12:46:30 pm

सरकार बना रही एयर इंडिया को उबारने की योजना : मंत्री

मुंबई ,28 दिसंबर ।  केंद्र सरकार ने एयर इंडिया को संकट से उबारने की योजना तैयार की है, जिसमें एक सकल वित्तीय पैकेज के साथ ही कंपनी के गैर-प्रमुख अचल संपत्तियों की बिक्री शामिल है। नागरिक विमानन राज्यमंत्री जयंत सिन्हा ने लोकसभा में एक सवाल के लिखित जवाब में कहा, सरकार ने एयर इंडिया को संकट से उबारने की योजना तैयार की है, जो एक प्रतिस्पर्धी और लाभदायक समूह बनाने पर केंद्रित है।
मंत्री के अनुसार, इस योजना में कई प्रमुख तत्व शामिल हैं जैसे कि एक व्यापक वित्तीय पैकेज जिसमें गैर-प्रमुख कर्जे और परिसंपत्तियां एक एसपीवी (स्पेशल पर्पज वेहिकल) को स्थानांतरित करना और सहायक कंपनियों का रणनीतिक विनिवेश शामिल है। इस योजना में एयरलाइन द्वारा अपने प्रबंधन को मजबूत करने और एयरलाइन के मुख्य व्यवसायों में से प्रत्येक के लिए अलग-अलग व्यापार रणनीतियों को अपनाकर परिचालन दक्षता का उच्च स्तर हासिल करने पर जोर दिया गया है। लोकसभा में एक अन्य सवाल के जवाब में मंत्री ने कहा, सरकार एयर इंडिया (एआई) के विनिवेश के लिए प्रतिबद्ध है। इस संबंध में, एआईएसएएम (एयर इंडिया विशिष्ट वैकल्पिक तंत्र) ने सहायक कंपनियों के विनिवेश को अलग से तय करने का निर्देश दिया है।
उन्होंने कहा, इसके अलावा, एआईएसएएम ने एआई की सहायक कंपनियों की बिक्री के लिए मंजूरी दे दी है और एआईएटीएसएल की बिक्री में तेजी लाने का निर्देश दिया है।सरकार द्वारा एयर इंडिया की बहुसंख्यक हिस्सेदारी बेचने की योजना असफल हो जाने अब एयर इंडिया को उबारने की योजना बनाई जा रही है। एयर इंडिया की हिस्सेदारी खरीदने के लिए 31 मई 2018 तक कोई भी सामने नहीं आया था। केंद्र सरकार ने 20 दिसंबर 2018 को वित्तीय संकट से जूझ रही एयर इंडिया के खाते में 2,345 करोड़ रुपये डालने के लिए संसद की अनुमति मांगी थी। 

सुजुकी मोटरसाइकिल ने हायाबुसा का नया संस्करण उतारा
Posted Date : 28-Dec-2018 12:45:46 pm

सुजुकी मोटरसाइकिल ने हायाबुसा का नया संस्करण उतारा

नई दिल्ली,28 दिसंबर ।  सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया ने गुरुवार को अपने स्पोट्र्सबाइक मॉडल हायाबुसा का नया संस्करण लांच किया, जिसकी कीमत 13.74 लाख रुपये (एक्स शोरूम दिल्ली) रखी गई है। 
कंपनी ने एक बयान में कहा कि इस बाइक में 1340 सीसी का इन लाइन 4 सिलिंडर फ्यूल इंजेक्टेड, लिच्डि कूल्ड डीओएससी इंजन लगा है। यह दो रंगों मेटेलिक ओर्ट ग्रे और ग्लास स्पार्कल ब्लैक में उपलब्ध होगा। सुजुकी मोटरसाइकिल इंडिया प्रा. लि. (एसएमआईपीएल) दोपहिया निर्माता सुजुकी मोटर्स कॉर्पोरेशन, जापान की सहयोगी कंपनी है। इस कंपनी ने भारतीय परिचालन साल 2006 के फरवरी में शुरू किया था। 

जियो सिनेमा इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी, अब देख सकेंगे डिजनी मुवी
Posted Date : 28-Dec-2018 12:44:02 pm

जियो सिनेमा इस्तेमाल करने वालों के लिए खुशखबरी, अब देख सकेंगे डिजनी मुवी

मुम्बई ,28 दिसंबर ।  जियो के डिजिटल ऐप जियो सिनेमा पर अब डिजनी की फिल्में देखी जा सकेंगी। कंपनी द्वारा आज यहां जारी विज्ञप्ति के मुताबिक इस ऐप के होमपेज पर डिजनी का अलग सेक्शन दिखेगा, जहां फिल्में, एनिमेशन, टीवी सीरीज और शॉर्ट फिल्में देखी जा सकेंगी।
इस पर अब डिजनी की क्लासिक फिल्में, पिक्सर का एनिमेशन और मार्वेल तथा स्टार वार्स की फिल्में दिखेंगी। इस पर गत 90 साल के दौरान एकेडमी अवार्ड के लिये नामित फिल्मों को भी दिखाया जायेगा।