व्यापार

जियो की मुफ्त फोन कॉल के साथ ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो फाइबर’ पांच सितंबर से देशभर में उपलब्ध
Posted Date : 12-Aug-2019 12:37:30 pm

जियो की मुफ्त फोन कॉल के साथ ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो फाइबर’ पांच सितंबर से देशभर में उपलब्ध

मुंबई ,12 अगस्त । रिलायंस समूह के प्रमुख मुकेश अंबानी ने सोमवार को रिलायंस जियो की ब्रॉडबैंड सेवा ‘जियो गीगा फाइबर’ को पांच सितंबर से देशभर में शुरू करने की घोषणा की। इसके साथ कंपनी न्यूनतम 100 एमबीपीएस की इंटरनेट गति, आजीवन मुफ्त फोन कॉल, मुफ्त एचडी टीवी और डिश उपलब्ध कराएगी। इसके लिए न्यूनतम शुल्क 700 रुपये मासिक होगा। रिलायंस इंडस्ट्रीज के चेयरमैन एवं प्रबंध निदेशक मुकेश अंबानी यहां कंपनी की 42वीं वार्षिक आम सभा को संबोधित कर रहे थे। उन्होंने जियो लैंड लाइन से 500 रुपये मासिक किराये पर अमेरिका और कनाडा में असीमित अंतरराष्ट्रीय फोन कॉल की भी पेशकश की। अंबानी ने कहा, ‘‘ भारत में जियो गीगा फाइबर की सबसे न्यूनतम स्पीड 100 एमबीपीएस होगी। हमारे पास इसके तहत एक जीबीपीएस तक की स्पीड उपलब्ध कराने के प्लान हैं। हमने हर घर तक इसकी पहुंच बनाने के लिए अपने प्लान को वैश्विक दरों के दसवें हिस्से के बराबर रखा है। ’’ उन्होंने कहा कि ‘जियो गीगा फाइबर’ के प्लान 700 रुपये मासिक से शुरू होकर 10,000 रुपये मासिक तक होंगे। इसके अलावा 2020 के मध्य तक जियो गीगा फाइबर के प्रीमियम ग्राहक घर बैठे फिल्म के रिलीज के दिन ही उसे देख सकेंगे। इसे जियो ने ‘फर्स्ट डे फर्स्ट शो’ का नाम दिया है।

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए मुकेश अंबानी खोलेंगे निवेश का पिटारा
Posted Date : 12-Aug-2019 12:37:05 pm

जम्मू-कश्मीर और लद्दाख के लिए मुकेश अंबानी खोलेंगे निवेश का पिटारा

मुंबई ,12 अगस्त । देश के सबसे बड़े धनकुबेर और रिलायंस इंडस्ट्रीज के मालिक मुकेश अंबानी ने कहा है कि उनका समूह जम्मू कश्मीर तथा लद्दाख के विकास के लिए प्रतिबद्ध है और यहां विकासात्मक गतिविधियों के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेगा। अंबानी ने रिलायंस इंडस्ट्रीज की सोमवार को 42 वीं आम बैठक को संबोधित करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की जम्मू कश्मीर में उद्यमियों से निवेश के लिए की गई अपील पर कहा,  हम जम्मू कश्मीर और लद्दाख के विकास और वहां के लोगों की जरुरतों के लिए प्रतिबद्ध हैं। रिलायंस जम्मू-कश्मीर और लद्दाख में विकासात्मक गतिविधियों के लिए विशेष कार्यबल का गठन करेगी। जल्दी ही घाटी के लिए कई घोषणाएं की जाएंगी।
गौरतलब है कि मोदी सरकार ने पांच अगस्त को ऐतिहासिक कदम उठाते हुए जम्मू कश्मीर को संविधान के अनुच्छेद 370 के तहत मिला विशेष दर्जा समाप्त करने के साथ ही राज्य को दो भागों में विभाजित किया है । लद्दाख को अलग कर इसे केंद्र शासित के तहत प्रशासनिक व्यवस्था के अधीन रखा गया है जबकि जम्मू कश्मीर को भी केंद्र शासित प्रदेश बनाया गया है किंतु यहां विधानसभा होगी। अंबानी ने कहा कि कंपनी की सामाजिक कार्यों से जुड़ी रिलायंस फाउडेशन ने देशभर में दो करोड़ 90 लाख से अधिक लोगों के जीवन स्तर को सुधारने में मदद की है।

पेट्रोल, ई-वाहनों पर जोर देगी ऑडी इंडिया
Posted Date : 11-Aug-2019 12:05:58 pm

पेट्रोल, ई-वाहनों पर जोर देगी ऑडी इंडिया

नईदिल्ली,11 अगस्त । लग्जरी कार निर्माता ऑडी भारत में अगले साल अप्रैल से लागू होने वाले बीएस-6 नियमों को देखते हुए देश में पेट्रोल, हाइब्रिड और बैटरी चालित वाहनों पर जोर दे रही है। कंपनी डीजल कारों को ज्यादा तवज्जो नहीं दे रही है। देश में वाहन उद्योग में नरमी को देखते हुए ऑडी इंडिया को आशंका है कि अगले साल भी बिक्री सुस्त रहेगी। कंपनी ने बीएस-6 को लागू किये जाने के बाद 2021 में ही मांग के गति पकडऩे की उम्मीद जाहिर की है। कंपनी अगले साल की शुरुआत में अपनी पहली पूरी तरह बैटरी चालित एसयूवी ई-ट्रॉन को बाजार में पेश करने की तैयारी कर रही है। सरकार की ओर से ई-वाहनों को बढ़ावा दिये जाने को देखते हुए कंपनी इस वाहन को लाने की तैयारी में है।

एक सप्ताह में दो हजार रुपए से भी ज्यादा महंगा हुआ सोना
Posted Date : 11-Aug-2019 12:05:26 pm

एक सप्ताह में दो हजार रुपए से भी ज्यादा महंगा हुआ सोना

नईदिल्ली,11 अगस्त । विदेशों में सोने की कीमतों में लगातार जारी तेजी के बीच आभूषण निर्माताओं ने भी पीली धातु की खरीद बढ़ा दी है जिससे बीते सप्ताह दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 2,2250 रुपये की ऊँची छलांग लगाकर सप्ताहांत पर 38,420 रुपये प्रति दस ग्राम पर रहा। विदेशों में सोने की कीमत 3.18 प्रतिशत बढ़ी तो स्थानीय बाजार में यह 6.22 प्रतिशत बढ़ गयी। रुपये की गिरावट का असर भी देखा गया। 
लंदन एवं न्यूयॉर्क से मिली जानकारी के अनुसार, गत सप्ताह वहाँ सोना 45.85 डॉलर चढक़र 1,496.50 डॉलर प्रति औंस पर पहुँच गया। यह तीन साल की सबसे बड़ी साप्ताहिक तेजी है। सप्ताह दौरान एक दिन यह 1,500 डॉलर प्रति औंस को भी पार कर छह साल के उच्चतम स्तर पर पहुँच गया था। अमेरिकी सोना वायदा 55.10 डॉलर की बढ़त में शुक्रवार को 1,501.90 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ। 
बाजार विश्लेषकों का कहना है कि अमेरिका और चीन के बीच जारी व्यापार युद्ध की स्थिति और गहराने से सोने में तेजी आयी है। व्यापार युद्ध की चिंता में निवेशकों ने सुरक्षित मानी जाने वाली पीली धातु का रुख किया है। अंतरराष्ट्रीय बाजार में चाँदी हाजिर 0.64 डॉलर यानी 3.95 प्रतिशत की साप्ताहिक तेजी के साथ 16.93 डॉलर प्रति औंस पर रहा।

वाहन चालकों के लिए बदले 19 ट्रैफिक रूल्स
Posted Date : 11-Aug-2019 12:04:34 pm

वाहन चालकों के लिए बदले 19 ट्रैफिक रूल्स

नईदिल्ली,11 अगस्त । राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने मोटर वाहन (संशोधन) विधेयक 2019 को शुक्रवार को मंजूरी दे दी। इसमें ड्राइविंग लाइसेंस जारी करने जैसे नियमों को सख्त और यातायात नियमों के उल्लंघन पर अधिक जुर्माने का प्रस्ताव किया गया है। संसद ने इस हफ्ते की शुरुआत में इस विधेयक को मंजूरी दे दी थी। एक आधिकारिक अधिसूचना में कहा गया है कि मोटर वाहन संशोधन विधेयक 2019 को नौ अगस्त 2019 को राष्ट्रपति की मंजूरी मिल गई है।
बता दें कि ट्रैफिक नियम तोडऩे पर सख्त सजा होगी। इस बिल में प्रावधान है कि कोई नाबालिग वाहन चलाते हुए एक्सीडेंट करता है, तो उसके पेरेंट्स को 3 साल तक जेल होगी। वाहन रजिस्ट्रेशन भी रद्द कर दिया जाएगा। जुर्माने की रकम भी कई गुना बढ़ाई गई है। नए कानून के तहत, आपातकालीन वाहनों को रास्ता नहीं देने और अयोग्य होने के बावजूद गाड़ी चलाने के लिए 10,000 रुपये का जुर्माना लगाया जाएगा। ड्राइविंग लाइसेंस नियमों का उल्लंघन करने वाले एग्रीगेटर्स पर 1 लाख रुपये तक का जुर्माना लगाया जाएगा। तेज रफ्तार से गाड़ी चलाने पर 1,000 से 2,000 रुपये का जुर्माना लगेगा।

सेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 81 प्रतिशत घटकर 103 करोड़ रुपये
Posted Date : 10-Aug-2019 12:23:10 pm

सेल का शुद्ध लाभ पहली तिमाही में 81 प्रतिशत घटकर 103 करोड़ रुपये

नईदिल्ली,10 अगस्त । स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया लिमिटेड (सेल) का शुद्ध लाभ 30 जून, 2019 को समाप्त तिमाही में 81.39 प्रतिशत की भारी गिरावट के साथ 102.68 करोड़ रुपये पर रह गया। कंपनी को पिछले साल की इसी तिमाही में 551.96 करोड़ रुपये का शुद्ध लाभ हुआ था। सेल ने शेयर बाजारों को जानकारी दी है कि कंपनी की परिचालन आय आलोच्य तिमाही में घटकर 14,820.89 करोड़ रुपये रह गयी। पिछले साल अप्रैल-जून तिमाही में यह आंकड़ा 15,907.53 करोड़ रुपये पर था। सेल के चेयरमैन अनिल कुमार चौधरी ने अलग से बयान जारी कर कहा है, घरेलू इस्पात उद्योग में चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही में पिछले वर्ष की इसी तिमाही की तुलना में मांग में कमी देखने को मिली। उन्होंने कहा कि सरकार ने अवसंरचना एवं निर्माण सहित इस्पात के अधिक इस्तेमाल वाले क्षेत्रों में निवेश योजना की घोषणा की है। इससे वित्त वर्ष की आने वाली तिमाहियों में उद्योग पर सकारात्मक असर पडऩे की उम्मीद है। जून तिमाही में सेल ने 39.30 लाख टन कच्चे इस्पात का उत्पादन किया। वित्त वर्ष 2018-19 की पहली तिमाही में यह आंकड़ा 49.45 लाख टन पर था।