व्यापार

अलीबाबा का राजस्व बढक़र 16.7 अरब डॉलर, ग्राहक आधार 67.4 करोड़
Posted Date : 16-Aug-2019 12:52:24 pm

अलीबाबा का राजस्व बढक़र 16.7 अरब डॉलर, ग्राहक आधार 67.4 करोड़

बीजिंग,16 अगस्त। अपने ग्राहक आधार को 67.4 करोड़ सालाना सक्रिय ग्राहक तक बढ़ाने के साथ ही चीन की ई-कॉमर्स दिग्गज अलीबाबा ने शुक्रवार को 16.7 अरब डॉलर राजस्व प्राप्त करने की घोषणा की है, जो साल-दर-साल आधार पर 42 फीसदी की बढ़ोतरी है। साथ ही 30 जून को समाप्त हुई तिमाही में कंपनी का मुनाफा 2.7 अरब डॉलर रहा है। 
कंपनी के चीन के रिटेल मार्केटप्लेस के सालाना सक्रिय ग्राहकों की संख्या बढक़र 67.4 करोड़ हो गई है, जो 31 मार्च तक पिछले 12 महीनों की अवधि में 2 करोड़ की बढ़ोतरी हुई है। जबकि चीन के रिटेल मार्केटप्लेस में मोबाइल मासिक सक्रिय यूजर्स की संख्या बढक़र 75.5 करोड़ हो गई है, जिसमें मार्च 2019 तक 3.4 करोड़ की वृद्धि हुई है। 
अलीबाबा समूह के मुख्य कार्यकारी अधिकारी डेनियल झांग ने एक बयान में कहा, हम अपने ग्राहक आधार का विस्तार जारी रखेंगे, परिचालन दक्षता में बढ़ोतरी करेंगे और हमारे मुख्य वाणिज्य व्यवसाय से नकदी के मजबूत प्रवाह के साथ मजबूत वृद्धि दर प्रदान करना जारी रखेंगे। हम प्रौद्योगिकी में निवेश करना जारी रखेंगे और दुनिया भर के लाखों व्यवसायों में डिजिटल बदलाव लाएंगे। समीक्षाधीन तिमाही में कंपनी सालाना सक्रिय ग्राहकों में 70 फीसदी से अधिक वृद्धि कम विकसित क्षेत्रों से हुई है।

एलजीबीटीक्यू यूट्यूबर्स ने भेदभाव को लेकर प्लेटफार्म पर किया मुकदमा
Posted Date : 16-Aug-2019 12:52:08 pm

एलजीबीटीक्यू यूट्यूबर्स ने भेदभाव को लेकर प्लेटफार्म पर किया मुकदमा

सैन फ्रांसिस्को ,16 अगस्त। एलजीबीटीक्यू यूट्यूबर्स के एक समूह ने वीडियो शेयररिंग प्लेटफार्म और उसकी पैरेंट फर्म गूगल पर च्घृणाज् फैलाने वाले कंटेट के खराब मॉडरेशन और एलजीबीटीक्यू क्रिएटर्स के वीडियो को गलत तरीके से प्रतिबंधित करने को लेकर मुकदमा दर्ज कराया है। 
सीएनईटी में बुधवार को प्रकाशित रिपोर्ट में कहा गया, केलिफोर्निया के उत्तरी जिले में अमेरिकी जिला न्यायालय में दाखिल इस मुकदमे के मुताबिक, साल 2016 से ही यूट्यूब और गूगल गैरकानूनी कंटेंट विनियमन, वितरण, और विमुद्रीकरण में लिप्त रही है, जिससे एजीबीटीक्यू प्लस वादियों और संपूर्ण एलजीबीटीक्यू प्लस समुदाय को कलंकित, प्रतिबंधित, ब्लॉक करना, निंदा करना और वित्तीय रूप से हानि पहुंचाया जा रहा है।
रिपोर्ट में कहा गया कि एक यूट्यूबर ने साइट पर पोस्ट किए गए एक वीडियो में इस मुकदमे की जानकारी देते हुए कहा, उन्होंने हमारे गौरव की छीन लिया, उन्होंने हमें विज्ञापन खरीदने की अनुमति नहीं दी, उन्होंने हमें बाधित किया। उन्होंने हमें मुद्रीकरण करने से रोका, और वे हमारे समर्थन में खड़े नहीं हुए।
इन क्रिएटर्स में ब्रिया काम और क्रिसी चेम्बर्स ऑफ ब्रियाएंडक्रिसी शामिल है। क्रिसी चेम्बर्स ऑफ ब्रियाएंडक्रिसी का एलजीबीटीक्यू दर्शकों के लिए एक चैनल है, जिनका दावा है कि यूट्यूब ने गलत तरीके से उनके वीडियो को प्रतिबंधित कर दिया, इसलिए उसे देखने वालों की संख्या सीमित हो गई और वे इससे जितने पैसे कमा सकते थे, नहीं कमा पाए। 

आईएलएंडएफएस की प्रमुख समितियों की बैठक वर्षो तक नहीं हुई : आरबीआई
Posted Date : 16-Aug-2019 12:51:50 pm

आईएलएंडएफएस की प्रमुख समितियों की बैठक वर्षो तक नहीं हुई : आरबीआई

नईदिल्ली,16 अगस्त । भारतीय रिजर्व बैंक (आरबीआई) की जांच में उजागर हुआ है कि संकटग्रस्त आईएलएंडएफएस के पूर्व प्रबंधन ने कुछ प्रमुख समितियों ने पिछले कुछ सालों के दौरान कोई बैठक नहीं की। गैर-बैंकिंग वित्तीय कंपनी (एनबीएफसी) सेक्टर में तरलता की कमी के साथ-साथ आईएलएंडएफएस का संकट उजागर होने के बाद से अर्थव्यवस्था पर बुरा असर पड़ा है। 
आरबीआई की रिपोर्ट में कहा गया है कि पिछले कुछ सालों के दौरान आईएलएंडएफएस की प्रमुख समितियों की कोई बैठक नहीं हुई। रिपोर्ट के अनुसार, आईएलएंडएफएस की रिस्क मैनेजमेंट कमेटी और इन्वेस्टमेंट रिव्यू कमेटी की बैठक करीब तीन साल तक नहीं हुई। 
आरबीआई ने कहा, रिस्क मैनेजमेंट कमेटी की बैठक करीब तीन साल तक नहीं हुई और रिस्क मैनेजमेंट संबंधी कोई उपाय नहीं किया गया। आरबीआई की रिपोर्ट के अनुसार, पांच अक्टूबर 2015 के बाद इन्वेस्टमेंट रिव्यू कमेटी की भी बैठक नहीं हुई। 

वॉकहार्ट का घाटा कम होकर पहली तिमाही में 45 करोड़ रहा
Posted Date : 14-Aug-2019 1:35:42 pm

वॉकहार्ट का घाटा कम होकर पहली तिमाही में 45 करोड़ रहा

नईदिल्ली,14 अगस्त । दवा कंपनी वॉकहार्ट का घाटा चालू वित्त वर्ष की जून तिमाही में कम होकर 44.98 करोड़ रुपये पर आ गया। कंपनी ने बुधवार को इसकी जानकारी दी। कंपनी ने बीएसई को बताया कि पिछले वित्त वर्ष की समान तिमाही में उसे 89.18 करोड़ रुपये का घाटा हुआ था। इस कंपनी की कुल आय आलोच्य तिमाही के दौरान 14.18 प्रतिशत कम होकर 871.19 करोड़ रुपये पर आ गयी। कंपनी ने कहा कि अलोच्य अवधि के दौरान उसने दीर्घकालिक ऋण के एवज में 351 करोड़ रुपये का पुनर्भुगतान किया। अब कंपनी के ऊपर 2,119 करोड़ रुपये का दीर्घकालिक ऋण बकाया है।

तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पुणे कारखाना में 70 करोड़ निवेश करेगी शादो ग्रुप
Posted Date : 14-Aug-2019 1:35:18 pm

तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने पुणे कारखाना में 70 करोड़ निवेश करेगी शादो ग्रुप

सिंगापुर ,14 अगस्त। सिंगापुर की कंपनी शादो ग्रुप की तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन बनाने के लिये पुणे स्थित कारखाना में एक करोड़ डॉलर यानी करीब 70 करोड़ रुपये निवेश करने की योजना है। कंपनी बुधवार को बेंगलुरू में अपने तिपहिया इलेक्ट्रिक वाहन को प्रदर्शित करने वाली है। कंपनी के सह मुख्य कार्यकारी अधिकारी तथा कार्यकारी निदेशक सौरभ मार्कण्डेय ने बताया कि इलेक्ट्रिक तिपहिया वाहन को एरिक ब्रांड नाम से बाजार में उतारा जाएगा। उन्होंने कहा कि इसके उत्पादन के लिये पुणे कारखाना में एक करोड़ डॉलर निवेश करने की योजना है। उन्होंने कहा कि कंपनी की योजना उभरती अर्थव्यवस्थाओं को इसका निर्यात करने की भी है। कंपनी ने सिंगापुर और मलक्का के अलावा बेंगलुरू में भी शोध केंद्र की शुरुआत की है। मार्कण्डेय ने बताया कि कंपनी पुणे कारखाना से प्रति माह एक हजार इलेक्ट्रिक वाहन बनाने की प्रक्रिया में है। उन्होंने कहा कि शून्य उत्सर्जन वाले इस वाहन को शहरी माहौल को ध्यान में रखते हुए डिजायन किया गया है।

भारत ने संयुक्तराष्ट के कोष को दिये 10 लाख डॉलर
Posted Date : 14-Aug-2019 1:34:58 pm

भारत ने संयुक्तराष्ट के कोष को दिये 10 लाख डॉलर

संयुक्तराष्ट्र ,14 अगस्त। भारत ने संयुक्त राष्ट्र के निवासी समन्वय प्रणाली के लिये विशेष उद्देश्य न्यास कोष में 10 लाख डॉलर का योगदान दिया है। संयुक्त राष्ट्र में भारतीय राजदूत सैयद अकबरुद्दीन के स्थायी प्रतिनिधि ने मंगलवार को ट्वीट किया, ‘‘ठोस योगदान। भारत संयुक्त राष्ट्र की विकास प्रणाली में सुधार के प्रति ठोस योगदान देकर खुश है।’’ विश्व निकाय का यह कोष सभी भागीदारों के योगदान तथा वित्तीय लेन-देन का पारदर्शी एवं प्रभावी तरीके से लेखा-जोखा रखने के लिये बनाया गया है।