व्यापार

व्हाट्सऐप पेमेंट को भारत में मिली हरी झंडी
Posted Date : 06-Nov-2020 12:27:45 pm

व्हाट्सऐप पेमेंट को भारत में मिली हरी झंडी

नईदिल्ली। इस्टैंट मैसेजिंग ऐप व्हाट्सऐप (व्हाट्सऐप) काफी लंबे समय से भारत में अपनी पेमेंट सर्विस की शुरुआत करने की कोशिश कर रहा था। कंपनी भारत के डिजिटल पेमेंट मार्केट में आना चाहती थी, लेकिन अब जाकर उसकी मनोकामना पूरी हुई है। व्हाट्सऐप को भारत में पेमेंट सेवा शुरू करने की मंजूरी मिल गई है। 
नेशनल पेमेंट कॉर्पोरेशन ऑफ इंडिया ने देश में व्हाट्सऐप पेमेंट को इस शर्त पर इजाजत दी है कि फिलहाल इसे सिर्फ 2 करोड़ यूजर्स के लिए ही जारी किया जाएगा। बाद में व्हाट्सऐप अपने यूपीआई यूजर बेस को चरणबद्ध तरीके से बढ़ा सकता है। भारत में व्हाट्सऐप यूजर्स की संख्या 40 करोड़ से अधिक है। चुनिंदा यूजर्स को जल्द ही व्हाट्सऐप पर पेमेंट का ऑप्शन मिल जाएगा।
व्हाट्सऐप पे को मंजूरी मिलने से देश में गूगल पे, फोन पे, पेटीएम और जियो पे को कड़ी टक्कर मिलेगी। इसकी वजह यह है कि पेमेंट के लिए लोगों को अलग से ऐप इंस्टॉल करना नहीं होगा। कंपनी पिछले दो साल से भारत में व्हाट्सऐप पे की टेस्टिंग कर रही है। व्हाट्सऐप को सिर्फ भारत सरकार की ओर से हरी झंडी मिलने का ही इंतजार था। कई हजार यूजर्स पहले से ही बीटा वर्जन पर व्हाट्सऐप पे का इस्तेमाल कर रहे हैं। ऐसे में उम्मीद है कि कंपनी जल्द ही व्हाट्सऐप पे को भारतीय यूजर्स के लिए जारी करेगी।
एनपीसीआई ने व्हाट्सऐप को हरी झंडी देने के साथ ही थर्ड पार्टी ऐप के लिए यूपीआई लेनदेन की सीमा तय कर दी है, जो 1 जनवरी, 2021 से लागू होगी। नए नियम के मुताबिक एक थर्ड पार्टी ऐप यूपीआई ट्रैंजैक्शन का अधिकतम 30 प्रतिशत ही लेनदेन कर सकती है। उदाहरण के लिए यदि कुल यूपीआई ट्रैंजैक्शन 100 है तो कोई एक थर्ड पार्टी ऐप जैसे व्हाट्सऐप पे, पेटीएम, गूगल और जियो पे एक महीने में 30 प्रतिशत यानि 30 ट्रांजैक्शन ही कर सकती है। यह फैसला यूपीआई पर किसी एक ऐप का एकाधिकार कम करने के लिए लिया गया है।

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे मजबूत
Posted Date : 06-Nov-2020 12:27:18 pm

शुरुआती कारोबार में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 44 पैसे मजबूत

मुंबई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव के परिणाम आने के बीच विदेशी पोर्टफोलियो निवेश में तेजी के चलते रुपया शुक्रवार को शुरुआती कारोबार के दौरान अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 44 पैसे मजबूत होकर 73.92 के स्तर पर पहुंच गया। कारोबारियों ने कहा कि शेयर बाजार में बढ़त और अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बाइडेन के जीतने की उम्मीदों के चलते स्थानीय मुद्रा को समर्थन मिला।  अंतरबैंक विदेशी मुद्रा बाजार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 73.99 पर खुला, और आगे बढ़त दर्ज करते हुए 73.92 के स्तर पर आ गया, जो पिछले बंद भाव के मुकाबले 44 पैसे की बढ़त को दर्शाता है।  रुपया गुरुवार को अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रुपया 40 पैसे मजबूत होकर 74.36 पर बंद हुआ था। 
इसबीच छह प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले अमेरिकी डॉलर की स्थिति को दर्शाने वाला डॉलर सूचकांक 0.12 प्रतिशत बढ़कर 92.93 पर था। 

कीमती धातुओं में पौने दो फीसदी का उछाल
Posted Date : 06-Nov-2020 12:26:32 pm

कीमती धातुओं में पौने दो फीसदी का उछाल

मुंबई। अमेरिका में राष्ट्रपति चुनाव में जो बिडेन के जीत के करीब पहुंचने से उत्साहित निवेशकों की लिवाली के बल पर वैश्विक बाजार में कीमती धातुओं में रही भारी तेजी के बल पर आज घरेलू बाजार में दोनों कीमती धातुओं में करीब पौने दो फीसदी तेजी दर्ज की गयी। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोना हाजिर 1.29 प्रतिशत की तेजी के साथ 1927.81 डॉलर प्रति औंस पर पहुंच गया। इस दौरान अमेरिकी सोना वायदा 1.98 प्रतिशत चढ़कर 1932.10 डॉलर प्रति औंस पर रहा। इस दौरान चाँदी हाजिर 3.39 फीसदी की जबरदस्त तेजी के साथ 24.72 डॉलर प्रति औंस बोली गयी। घरेलू स्तर पर वायदा बाजार एमसीएक्स में सोना 1.75 प्रतिशत की बढ़त के साथ 51710 रुपये प्रति दस ग्राम और सोना मिनी 1.66 प्रतिशत की बढ़त लेकर 51735 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। इस दौरान चाँदी 3.91 फीसदी की उछाल के साथ 63791 रुपये प्रति किलोग्राम और चाँदी मिनी 3.78 प्रतिशत की बढ़त के साथ 63736 रुपये प्रति किलोग्राम बोली गयी।

वीजा की डिजिटसिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी
Posted Date : 05-Nov-2020 11:30:04 am

वीजा की डिजिटसिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी

नईदिल्ली। भुगतान प्रौद्योगिकी कंपनी वीजा ने डिजिटसिक्योर और एचडीएफसी बैंक के साथ साझेदारी करते हुए आज पीसीआई सर्टिफाइड टैप टू फोन कार्ड सिस्टम को लागू करने की घोषणा की है। कंपनी ने आज यहां जारी बयान कहा कि डिलिवरीप्लस इस सिस्टम को अपनाने वाली पहली कंपनी होगी और एचडीएफएसी बैंक अधिग्रहणकर्ता होगा। यह सिस्टम कंपनियों और व्यापारियों को बिना किसी कार्ड डिवाइस के अपने एनएफसी इनेबल्ड एंड्रॉइड स्मार्टफोन की मदद से सुरक्षित तौर पर तुरंत कॉन्टेक्टलेस भुगतान स्वीकार करने में सहायक होगा। मेक इन इंडिया की तर्ज पर लोकल इनोवेशन को बढ़ावा देते हुए डिजिटसिक्योर एशिया प्रशांत क्षेत्र की पहली कंपनी है, जिसे ये टेक्नोलॉजी लागू करने के लिए पीसीआई सिक्योरिटी सर्टिफिकेशन मिला है। टैप टू फोन टेक्नोलॉजी व्यापारियों और कंपनियों को इस पीसीआई सर्टिफाइड क्लाउड आधारित पेमेंट सिस्टम में शामिल करते हुए वित्तीय संस्थानों के लिए संचालन की लागत काफी कम करेगी। इससे बैंक और फिनटेक कंपनियां ज्यादा व्यापारियों को कार्ड पेमेंट स्वीकार करने में मदद कर सकेंगी। कार्डधारक किसी भी व्यापारी के स्मार्टफोन पर टैप करके आसान और सुरक्षित कॉन्टेक्टलेस पेमेंट कर पाएंगे। इस सिस्टम के लागू होने के साथ ही भारत उन 15 से ज्यादा देशों की सूची में शामिल हो जाएगा, जो व्यापारियों को कॉन्टेक्टलेस कार्ड पेमेंट स्वीकार करने के लिए वीजा टैप टू फोन टेक्नोलॉजी मुहैया करा रहे हैं।
वीजा के इंडिया एवं दक्षिण एशिया के मर्चेंट सेल्स एंड एक्वायरिंग प्रमुख शैलेश पॉल ने कहा कि महामारी के कारण व्यवसायों को सुरक्षित और कॉन्टेक्टलेस पेमेंट अपनाने की जरूरत महसूस हुई है। 5 करोड़ छोटे व्यवसायों को डिजिटल बनाने की वैश्विक प्रतिबद्धता को ध्यान में रखते हुए उनकी कंपनी एचडीएफसी बैंक और डिजिटसिक्योर के साथ साझेदारी कर पीसीआई सर्टिफाइड टैप टू फोन कार्ड सिस्टम को पहली बार लागू कर उत्साहित है। इससे ज्यादा व्यापारियों को आसान और कम लागत वाला सिस्टम मिलेगा। ज्यादा से ज्यादा भारतीय कॉन्टेक्टलेस पेमेंट का रुख कर रहे हैं और ऐसे में अब व्यापारी अपने फोन को बतौर डिजिटल पेमेंट एक्सेप्टेंस डिवाइस उपयोग कर सकेंगे। 

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू बाजार के दोनों बेंचमार्क बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 41 हजार के पार
Posted Date : 05-Nov-2020 11:29:41 am

कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन घरेलू बाजार के दोनों बेंचमार्क बढ़त के साथ खुले, सेंसेक्स 41 हजार के पार

मुम्बई। सकारात्मक वैश्विक संकेतों से कारोबारी सप्ताह के चौथे दिन गुरुवार को शुरुआती सत्र में घरेलू शेयर बाजार के दोनों सूचकांक सेंसेक्स निफ्टी बढ़त के साथ खुले।
कारोबार की शुरुआत में बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (बीएसई) का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 455.21 अंक या 1.12 फीसदी की तेजी के साथ 41,071.35 के स्तर पर और नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (एनएसई) का 50 शेयरों वाला इंडेक्स निफ्टी 137.30 अंक या 1.15 फीसदी की बढ़त के साथ 12045.80 के स्तर पर ट्रेंड कर रहा था।
उल्लेखनीय है कि पिछले तीन दिन से बाजार में तेजी का रूख कायम है। सेंसेक्स और निफ्टी बुधवार को भी बढ़त के साथ बंद हुआ था। 

लगातार 34वें दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें
Posted Date : 05-Nov-2020 11:29:07 am

लगातार 34वें दिन भी नहीं बढ़ी पेट्रोल-डीजल की कीमतें

नईदिल्ली। अंतरराष्ट्रीय बाजार में कच्चे तेल की मांग में कमी की वजह से उसकी कीमत में गिरावट का रुख कायम है। इसकी वजह से घरेलू बाजार में भी पेट्रोल-डीजल की कीमत में स्थिरता बनी हुई है। तेल विपणन कंपनियों ने लगातार 34वें दिन भी पेट्रोल-डीजल के दाम में कोई बदलाव नहीं किया है। राजधानी दिल्ली में गुरुवार को पेट्रोल 81.06 रुपये और डीजल 70.46 रुपये प्रति लीटर के रेट पर मिल रहा है 
इंडियन ऑयल की वेबसाइट के मुताबिक देश के अन्य महानगरों मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में पेट्रोल का भाव क्रमश: 87.74 रुपये, 84.14 रुपये और 82.59 रुपये प्रति लीटर है। डीजल भी क्रमश: 76.86 रुपये, 75.95 रुपये और 73.99 रुपये प्रति लीटर के रेट पर बिक रहा है। 
इसी तरह देश के अन्य प्रमुख शहरों में पेट्रोल की कीमत क्रमश: नोएडा में 81.58 रुपये, रांची में 80.73 रुपये, लखनऊ में 81.48 रुपये और पटना में 83.73 रुपये प्रति लीटर है। वहीं, डीजल भी क्रमश: नोएडा में 71.00 रुपये, रांची में 74.58 रुपये, लखनऊ में 70.91 रुपये और पटना में 76.10 रुपये प्रति लीटर के भाव मिल रहा है।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव के नतीजों को लेकर उहापोह के बीच कच्चे तेल के दाम में हल्की तेजी रही। इसी का असर है कि आज सिंगापुर में कारोबार शुरू होते समय डब्ल्यूटीआई क्रूड का दाम में तेजी रही, जो 0.27 डॉलर बढ़कर 38.88 डॉलर प्रति बैरल तक पहुंच गया। वहीं, ब्रेंट क्रूड के दाम में भी 0.25 डॉलर प्रति बैरल की तेजी दर्ज की गई है। इसका भाव 40.98 डॉलर प्रति बैरल था।