आज के मुख्य समाचार

चेन्नई टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को एक पारी, 75 रन से दी मात, रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में झटके 7 विकेट
Posted Date : 23-Dec-2016 7:36:21 am

चेन्नई टेस्ट: भारत ने इंग्लैंड को एक पारी, 75 रन से दी मात, रवींद्र जडेजा ने इंग्लैंड की दूसरी पारी में झटके 7 विकेट

भारत ने चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में पांच टेस्ट मैचों की सीरीज के अंतिम मैच में इंग्लैंड को पारी और 75 रन से हराकर सीरीज पर 4-0 से कब्जा कर लिया। मैच के अंतिम दिन पहले सत्र में इंग्लैंड के कप्तान एलिस्टर कुक (49) और कीटन जेनिंग्स (54) ने दूसरे दिन के स्कोर बिना किसी नुकसान के 12 रन से आगे खेलते हुए भारत को कोई विकेट नहीं दिया और स्कोर को 103 रन तक ले गए। पहले सत्र में कोई विकेअ नहीं गिरने पर लगने लगा की मैच ड्रा पर समाप्त होगा। लंच ब्रेक के बाद इंग्लैंड ने बिना किसी नुकसान के 103 रन से आगे खेलना शुरू किया और रवींद्र जडेजा ने इसी स्कोर पर कप्तान कुक को आउट कर भारत को पहली सफलता दिलाई। कुक दूसरी पारी में अपना अर्धशतक एक रन से चूक गए और 49 रन पर आउट हुए। इसाके कुछ देर बाद ही जडेजा ने दूसरे ओपनर बल्लेबाज कीटन जेनिंग्स को 54 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर आउट कर भारत को दूसरी सफलता दिलाई।

इसके बाद तो जैसे इंग्लैंड के बल्लेबाज पिच पर टिकना ही नहीं चाहते थे और एक के बाद एक विकेट गिरता रहा। रवींद्र जडेजा ने जो रूट को 6 रन के व्यक्तिगत स्कोर पर पगबाधा आउट कर इंग्लैंड के खेमे में खलबली मचा दी और देखते ही देखते इंग्लैंड का स्कोर 103-0 से 126-3 हो गया। रवींद्र जडेजा इंग्लैंड के बल्लेबाजों की परीक्षा ले ही रहे थे कि इशांत शर्मा ने इस साल टेस्ट मैचों में सर्वाधिक रन बनाने वाले जॉनी बेयरस्टॉ को आउट कर इंग्लैंड का स्कोर 129-4 कर दिया। जॉनी बेयरस्टॉ के आउट होने में इशांत से ज्यादा रवींद्र जडेजा का योगदान रहा। उन्होंने गेंद की दिशा के विपरीत दोड़ लगाते हुए शानदार कैच लपका।

इंग्लैंड को दिन के खेल के अंतिम सत्र में मैच ड्रॉ समाप्त करने की उम्मीद थी। लेकिन, टीम इंडिया के बाएं हाथ के स्पिनर रवींद्र जडेजा तो पूरी तरह हावी थे। चायकाल से पहले शानदार कैच लेकर जॉनी बेयरस्टॉ की पारी का अंत करने वाले जडेजा ने एक बाद फिर करिश्माई गेंदबाजी की और 192 और 193 के स्कोर पर इंग्लैंड के दो और विकेट झटकते हुए अपने विकेटों की संख्या 5 कर ली। उन्होंने छठी बार पारी में पांच या अधिक विकेट लिया। जडेजा ने चाय के बाद 44 रन पर खेल रहे मोईन अली का अहम विकेट लिया। इसके बाद 23 रन पर खेल रहे बेन स्टोक्स को तिहरा शतक जड़ने वाले करुण नायर के हाथों कैच कराया। फिर लेग स्पिनर अमित मिश्रा ने लियाम डॉसन को बोल्ड कर दिया। इंग्लैंड ने 196 रन पर अपना सातवां विकेट खो दिया। स्कोर में चार रन और जुड़े थे कि तेज गेंदबाज उमेश यादव ने आदिल राशिद को दो रन पर जडेजा के हाथों कैच करा इंग्लैंड का आठवां विकेट लिया, जबकि अंतिम दोनों विकेट रवींद्र जडेजा ने झटके।

रवींद्र जडेजा को उनके शानदार कैच के लिए ‘बेस्ट कैच आॅफ द मैच’ के खिताब से नवाजा गया। करुण नायर को 303 रन की पारी के लिए ‘मैन आॅफ द मैच’ चुना गया। विराट कोहली को इस सीरीज में कुल 655 रन बनाने के लिए ‘मैन आॅफ द सीरीज’ चुना गया। टीम इंडिया की चेन्नई टेस्ट में जीत के सितारों की बात करें तो इसमें करुण नायर (303*), लोकेश राहुल (199) और रवींद्र जडेजा (10 विकेट- दूसरी पारी में 7 और पहली में 3) प्रमुख रहे। टीम इंडिया ने चौथे दिन नायर के ऐतिहासिक तिहरे शतक की मदद से इंग्लैंड पर 282 रनों की बढ़त बना ली थी, जवाब में इंग्लिश टीम 207 रन पर सिमट गई। कप्तान एलिस्टर कुक (49), कीटन जेनिंग्स (54 रन) और मोईन अली (44) ने हार टालने की भरपूर कोशिश की, लेकिन जडेजा की घूमती गेंदों के आगे उनकी एक न चली। जडेजा ने कुक को सीरीज में छठवीं बार आउट किया।