आज के मुख्य समाचार

आज सुबह जापान के तट के पास अमेरिकी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त
Posted Date : 11-Jun-2018 8:58:32 am

आज सुबह जापान के तट के पास अमेरिकी लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त

 जापान के दक्षिणी तट के नजदीक अमेरिका का एफ -15 लड़ाकू विमान आज दुर्घटनाग्रस्त हो गया। स्थानीय मीडिया की रिपोर्ट के अनुसार पायलट विमान में से निकलने में कामयाब रहा और जापानी बलों ने उसे बचा लिया।
रक्षा मंत्रालय ने तत्काल विमान के दुर्घटनाग्रस्त होने की पुष्टि नहीं की है और कहा कि इसकी जानकारी जुटाई जा रही है ।क्योदो समाचार एजेंसी ने कहा कि यह अमेरिकी विमान नाह के नजदीक आज सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गया। नाह जापान के दक्षिणी ओकिनावा द्वीप की क्षेत्रीय राजधानी है।

बिहार में नीतीश सरकार शराब सूंघकर जगह बताने वाले कुत्ते मंगाएगी
Posted Date : 10-Jun-2018 5:11:26 pm

बिहार में नीतीश सरकार शराब सूंघकर जगह बताने वाले कुत्ते मंगाएगी

पटना. बिहार में शराब का अवैध भंडारण करने वालों के खिलाफ कार्रवाई करने के उद्देश्य से राज्य सरकार की तेलंगाना से 20 विशेष रूप से प्रशिक्षित कुत्ते को लाने की योजना है जो सूंघ कर शराब का पता लगायेंगे. बिहार के अपराध अनुसंधान शाखा (सीआईडी) के अपर पुलिस महानिरीक्षक विनय कुमार ने बताया कि तेलंगाना के एकीकृत खुफिया प्रशिक्षण अकादमी (आईआईटीए) में 20 ऐसे पिल्लों को प्रशिक्षित करवाकर बिहार लाया जाएगा जो शराब के अवैध भंडारण को सूंघकर पता लगा लेंगे. उन्होंने कहा कि विस्फटकों को सूंघकर उनकी पहचान किए जाने के तर्ज पर शराब के भंडारण को सूंघकर पता लगा सकने वाले कुत्ते तैयार किए जाने के लिए सेना के साथ साथ अर्द्धसैनिक बलों से भी संपर्क साधा गया, पर ऐसे कुत्ते उपलब्ध नहीं हो पाए. उन्होंने बताया कि शराब की गंध को सूंघकर पहचान कर पाने वाले ऐसे 20 प्रशिक्षित कुत्तों को​ बिहार के चारों पुलिस जोन पटना, मुजफ्फरपुर, दरभंगा और भागलपुर में वितरित किया जाएगा. विनय ने बताया कि अगर यह शुरूआती परियोजना सफल होती है तो तेलंगाना से और भी ऐसे कुत्ते मंगाये जायेंगे. नीतीश कुमार अब शराबबंदी के बाद तंबाकू खैनी पर भी प्रतिबंध लगाने की दिशा में आगे बढ़ चुके हैं. उन्होंने इसके लिए एक प्रस्ताव स्वास्थ्य मंत्रालय को भेज दिया है.
ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाई 2 महिलाएं
Posted Date : 10-Jun-2018 5:06:37 pm

ब्राउन शुगर के साथ पकड़ाई 2 महिलाएं

रायपुर। पुलिस ने भारी मात्रा में ब्राउन शुगर के साथ अलग-अलग स्थानों से 2 महिलाओं को पकड़ा है। पुलिस पकड़ी गई महिलाओं के पास से ब्राउन शुगर के सैकड़ों पैकट जब्त किए है। यह कार्रवाई कोतवाली पुलिस और क्राइम ब्रांच की संयुक्त टीम ने की है। पुलिस के मुताबिक एक महिला रायपुर के नेहरूनगर से और दूसरी महिला को भिलाई से गिरफ्तार किया गया है। जब्त ब्राउन शुगर की कीम लाखों में आंकी गई है। खबर यह भी है कि आरोपियों के पास से 27 हजार रुपए नगदी भी जब्त किया गया है। फिलहाल पकड़ी गई महिलाओं के संबंध में विस्तृत खबर नहीं मिल पाई है।
जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए !
Posted Date : 10-Jun-2018 3:34:47 am

जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा में घुसपैठ की कोशिश नाकाम, सुरक्षा बलों ने तीन आतंकी मार गिराए !

 जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के केरन सेक्टर में सुरक्षा बलों ने घुसपैठ की कोशिश को नाकाम करते हुए तीन आतंकियों को मार गिराया है. बताया जा रहा है कि ऑपरेशन अभी भी जारी है.

जो लोग मोदी जी की हत्या करने की साजिश रच रहे हे , वो लोग एक बार मेरे बारे में जाने ले :- किम जोंग
Posted Date : 09-Jun-2018 9:08:33 am

जो लोग मोदी जी की हत्या करने की साजिश रच रहे हे , वो लोग एक बार मेरे बारे में जाने ले :- किम जोंग

उत्तर कोरिया के तानाशाह किम जोंग ने जब मोदी जी की हत्या की साजिश करने वालो के बारे में सूना तो उन्हें बहुत ही बुरा लगा , जब प्रेस कांग्रेस में उनसे इस बारे में पूछा गया तो उन्होंने बहुत ही बड़ा बयान दे डाला हे उन्होंने अपने बयान में कहा कि जो लोग मोदी जी की हत्या के बारे में सोच रहे हे वो लोग एक बार मेरे बारे में जान ले कि उनका क्या हर्ष होगा , मोदी हमारे बहुत ही करीबी दोस्त हे , हम उनके लिए कुछ भी करने को तैयार |

एयर इंडिया ने बैंकों से मांगा 1,000 करोड़ का शॉर्ट टर्म लोन, जानें क्या है वजह
Posted Date : 09-Jun-2018 9:03:31 am

एयर इंडिया ने बैंकों से मांगा 1,000 करोड़ का शॉर्ट टर्म लोन, जानें क्या है वजह

दिलेर समाचार, नई दिल्ली: एयर इंडिया अपने सबसे बुरे दौरे से गुजर रहा है. एयर इंडिया ने एक हज़ार करोड़ के शॉर्ट टर्म लोन का प्रस्ताव रखा है. कंपनी के दस्तावेज़ के मुताबिक, लोन इसी महीने एक या ज़्यादा खेप के माध्यम से निकाला जाएगा, जिसकी अवधि एक साल की होगी. इसके कर्मचारियों को 3 महीने से वेतन नहीं मिला है.

कंपनी के निविदा दस्तावेज के अनुसार, एक हजार करोड़ रुपए का ऋण जून में एक या अधिक खेप के माध्यम से निकाला जाएगा. कंपनी ने बैंकों से 13 जून तक प्रस्ताव रखने को कहा है. दस्तावेज में कहा गया है कि इस अल्पकालिक ऋण की अवधि (नवीकरणीय) एक साल की होगी.

उल्लेखनीय है कि कोष की कमी के बीच एयरलाइन ने पिछले साल सितंबर से इस साल जनवरी के बीच 6,250 करोड़ रुपए कर्ज लिया. यह कार्यशील पूंजी तथा अन्य जरूरतों को पूरा करने के लिये लिया गया.