आज के मुख्य समाचार

पश्चिम बंगाल: एक युवक ने अपने घर को अर्जेंटीना के झंडे के रंग में रंगा
Posted Date : 12-Jun-2018 9:39:56 am

पश्चिम बंगाल: एक युवक ने अपने घर को अर्जेंटीना के झंडे के रंग में रंगा

पश्चिम बंगाल: एक युवक ने अपने घर को अर्जेंटीना के झंडे के रंग में रंगा

 
मोदी ने 13 जून को मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई, होगी बड़ी घोषणा
Posted Date : 12-Jun-2018 9:38:35 am

मोदी ने 13 जून को मंत्रिमंडल की अहम बैठक बुलाई, होगी बड़ी घोषणा

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बुधवार को मंत्रिपरिषद की बैठक बुलाई है जिसमें सरकार की महत्वाकांक्षी योजनाओं की प्रगति की समीक्षा की जायेगी और राजग सरकार के अंतिम वर्ष के कार्यकाल का एजेंडा तय किया जायेगा। सूत्रों ने बताया कि सभी मंत्रियों से इस अहम बैठक में हिस्सा लेने को कहा गया है। केंद्रीय मंत्रिपरिषद की यह बैठक ऐसे समय में हो रही है जब कुछ राज्यों में हाल में हुए उप चुनावों में भाजपा को पराजय का सामना करना पड़ा है।

सूत्रों ने बताया कि बैठक में किसानों की समस्याओं और सरकार की ओर से उन्हें राहत प्रदान करने के लिये किये गए उपायों पर भी चर्चा होने की संभावना है। इसमें बजट में की गई घोषणाओं और एमएसपी को लागत का डेढ़ गुणा करने का निर्णय भी शामिल है। बैठक के दौरान प्रधानमंत्री जन औषधी योजना, आयुष्मान भारत, प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना, प्रधानमंत्री उज्जवला योजना, स्टार्टअप वित्त पोषण योजना, मुद्रा योजना जैसी योजनाओं की समीक्षा की जायेगी।
अब बिना UPSC परीक्षा पास किए बन सकेंगे अफसर !!
Posted Date : 11-Jun-2018 9:16:04 am

अब बिना UPSC परीक्षा पास किए बन सकेंगे अफसर !!

निजी क्षेत्र के प्रतिभाशाली लोगों का सहयोग लेने के लिए सरकार ने कई विभागों में वरिष्ठ प्रशासनिक पदों पर सीधे भर्ती का फैसला किया है। इसमें भर्ती यूपीएससी परीक्षा से अलग होगी और इसमें संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी नियुक्त किए जाएंगे। फिलहाल दस पदों पर भर्ती की जाएगी। समाचार पत्रों द्वारा अपने प्रकाशित विज्ञापन के अनुसार सरकार प्रतिभाशाली लोगों को आमंत्रित कर रही है। ये लोग राजस्व, आर्थिक मामलों, कृषि, कृषक कल्याण, सड़क परिवहन और राजमार्ग, जहाजरानी, वन और पर्यावरण, अक्षय ऊर्जा, नागरिक उड्डयन और वाणिज्य क्षेत्र आदि में कार्य करने के लिए आमंत्रित किए गए हैं। केंद्र सरकार द्वारा ज़ारी परिपत्र में कहा गया है कि सरकार प्रतिभाशाली लोगों को लेकर उन्हें राष्ट्र निर्माण से जोड़ने की इच्छुक है। शुरुआत में यह नियुक्ति तीन साल के लिए होगी और प्रदर्शन अच्छा होने पर इसे पांच साल के लिए बढ़ा दिया जाएगा। ये लोक विभाग के सचिव और अतिरिक्त सचिव के मातहत कार्य करेंगे, जो आमतौर पर IAS, IPS, IFS और अन्य अधीनस्थ सेवाओं के होते हैं। जिन विशेषज्ञों को सरकारी सेवा के लिए आमंत्रित किया गया है उनकी आयु एक जुलाई, 2018 को न्यूनतम 40 वर्ष होनी चाहिए और उन्हें स्नातक होना चाहिए। अधिक योग्यता वाले आवेदनकर्ता को अतिरिक्त लाभ मिलेगा। इन पदों के लिए राज्य और केंद्रशासित प्रदेशों में कार्यरत अधिकारी और कर्मचारी भी आवेदन कर सकते हैं। चयन योग्यता अनुसार होगा ।

चयनित अधिकारियों को संयुक्त सचिव के लिए अनुमन्य 1,44,200 रुपये से 2,18,200 रुपये का वेतनमान मिलेगा। भत्ते और सुविधाएं इसके अतिरिक्त होंगे। इन पदों के लिए 30 जुलाई तक आवेदन किए जा सकते हैं। सूची बनने के बाद साक्षात्कार के द्वारा नियुक्ति दी जाएगी।

अमरनाथ यात्रा को निशाने पर लेने की फिराक में आतंकी !!
Posted Date : 11-Jun-2018 9:14:43 am

अमरनाथ यात्रा को निशाने पर लेने की फिराक में आतंकी !!

आतंकी अमरनाथ यात्रा को निशाने पर लेने की फिराक में हैं.जिसके चलते जम्मू व कश्मीर गवर्नमेंट ने अमरनाथ यात्रा के लिए 22 हजार अलावा जवानों की मांग की है. पिछले वर्षयात्रियों की सुरक्षा को 35 हजार जवान तैनात किए गए थे. राज्य पुलिस का कहना है कि घाटी में 200 आतंकवादी सक्रिय हैं व वे इस तरह के आयोजनों को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं.लिहाजा केंद्र गवर्नमेंट स्थिति की गंभीरता को देखते हुए 225 अर्धसैनिक बलों की कंपनियां राज्य में तैनात करे. एक कंपनी में सौ जवान नियुक्त होते हैं.

गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने हाल ही में जम्मू व कश्मीर की दो दिवसीय यात्रा के दौरान सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया था . उन्हें बताया गया था कि आतंकवादी हमला करने के लिए वक्त का इंतजार कर रहे हैं . उन्होंने अमरनाथ यात्रा के सुरक्षा इंतजामों का जायजा भी लिया था . उन्हें बताया गया था कि सुरक्षा व्यवस्था को बहुचक्रीय बनाने पर इस बार कार्य किया जा रहा है . यात्रा रूट पर जो रिहर्सल होगी उसमें डॉग स्क्वॉड के साथ त्वरित कार्यबल प्रमुखता से शामिल होगा . रूट की उपग्रह से निगरानी की जाएगी तो जैमर और सीसीटीवी की भी सहायता ली जाएगी . राज्य पुलिस की योजना इस बार 40 हजार जवानों को तैनात करने की है . पिछले वर्ष अमरनाथ की पवित्र गुफा के दर्शन के लिए करीब 2.60 लाख श्रद्धालु आए थे ..

हाईटेक सेक्स रैकेट पकड़ाया, कोलकाता-मुंबई से बुलाई जा रहीं कालगर्ल
Posted Date : 11-Jun-2018 9:04:28 am

हाईटेक सेक्स रैकेट पकड़ाया, कोलकाता-मुंबई से बुलाई जा रहीं कालगर्ल

रायपुर। राजधानी पुलिस ने एक बड़े सेक्स रैकेट का भांडाफोड़ किया है। ये हाईटेक रैकेट मोबाइल और व्हाट्सएप से संचालित होता था। मोबाइल पर फोटो देखकर लड़कियां पसंद की जातीज्.व्हाट्सएप पर ही कीमत और जगह तय होती और फिर ये पूरा जिस्मफरोशी का रैकेट संचालित होता। रायपुर पुलिस ने बोरियाकला इलाके से सेक्स रैकेट में शामिल 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। ये सभी लड़कियां कोलकाता से आयी हुई है। बोरियाकला के हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में ये देहव्यापार का काम हो रहा था।
पुलिस को इस जिस्मफरोशी के गिरोह से पुछताछ में कई चौकाने वाले भी खुलासे हुए है। पुलिस अफसरों के मुताबिक ये लड़कियां पिछले करीब एक महीने से बोरियाकला इलाके में सक्रिय थी। इन लड़कियों की बुकिंग ज्यादातर बाहर के लिए ही किया जाता था। ज्यादातर ये लड़कियां फार्म हाउस और आउटिंग के एरिया में जाती थी, जिसके एवज में ये हजारों से रुपये वसूला करती थी। लड़कियां इसके एवज में ग्राहक से एक वक्त का 4 से 5 हजार रुपये वसूलती थी। इन लड़कियों के ग्राहक में ज्यादातर वो लोग शामिल थे, जो दो दिन का वीकंड मनाते हैं या फिर शनिवार और रविवार की छुट्टी मनाने में बाहर आउटिंग पर जाते हैं वो ज्यादातर इन लड़कियों को लेकर जाया करते थे।
एडिश्नल एसपी विजय अग्रवाल के मुताबिक मुखबिर से मिली सूचना के बाद स्थानीय एक युवक को प्वाइंटर बनाकर भेजा गया था। 2 हजार रुपये देकर भेजे गये उस प्वाइंटर से लड़कियों ने प्री बुकिंग कर ली थी। जिसके बाद मौके पर पहुंची पुलिस टीम ने उस रैकेट को पकडऩे के लिए जाल बिछाया और लड़कियों को गिरफ्तार कर दिया। पुलिस टीम में आईपीएस प्रो.त्रिलोक बंसल, प्रधान आरक्षक सुभान खान एवं हमराह स्टाफ के साथ रेड कार्यवाही की गयी थी। जहां 01 महिला दलाल एवं 04 लड़कियों को गिरफ्तार कर 8 मोबाईल फोन,61000 रूपये के साथ-साथ हिसाब किताब की डायरी एवं अन्य आपत्ति जनक सामग्री जप्त कर थाना मुजगहन में पीटा एक्ट की धारा 3,4,5 के तहत कार्यवाही की गयी है ।

5.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से कांपी असम की जमीन
Posted Date : 11-Jun-2018 9:00:45 am

5.1 तीव्रता के भूकंप के झटकों से कांपी असम की जमीन

असम में सोमवार को भूकंप के झटके महसूस किए गए, जिसके बाद लोग दफ्तरों और घरों से बाहर निकल आए।  बताया जा रहा है कि भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 5.1 मापी गई है। खबरों के अनुसार, सूबे की राजधानी गुवाहाटी में लोगों ने झटके महसूस किए, जिसके बाद क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र ने इस सूचा की पुष्टि कर दी।अधिकारियों ने यहां बताया कि इस भूकंप से जानमाल के नुकसान की कोई खबर नहीं है। शिलांग स्थित क्षेत्रीय भूकंप विज्ञान केंद्र की एक रिपोर्ट के मुताबिक मध्यम तीव्रता के भूकंप का केंद्र नागांव जिले के धींग से 22 किमी दूर था।

इससे पहले 9 मई को राजधानी नई दिल्ली समेत उत्तर भारत के पंजाब और हरियाणा के पांच राज्यों में भूकंप के झटके महसूस किए गए थे। इसका केंद्र अफगानिस्तान-कजाखस्तान के सरहदी क्षेत्र में था। इस दिन भूकंप की तीव्रता रिएक्टर पैमाने पर 6.2 आंकी गई थी। हालांकि किसी तरह के जान-माल का नुकसान नहीं हुआ था।आपको बता दें कि अगर भूकंप आता है तो आप आसानी से अपना बचाव कर सकते हैं। इसके लिए  मकान, दफ्तर या किसी भी इमारत से तुरंत बाहर निकलें और खुले में जाएं, किसी बिल्डिंग के आसपास खड़े न हों, लिफ्ट का इस्तेमाल न करें, घर के दरवाजे और खिड़की को खुला रखें और घर की सभी बिजली स्विच को ऑफ कर दें।

इसके अलावा अगर बिल्डिंग बहुत ऊंची हो और तुरंत उतर पाना मुमकिन न हो तो उसमें मौजूद किसी मेज, ऊंची चौकी या बेड के नीचे छिप जाएं। भूकंप के दौरान लोगों को इस बात का ध्यान रखना चाहिए कि वो पैनिक न करें और किसी भी तरह की अफवाह न फैलाएं, ऐसे में स्थिति और बुरी हो सकती है।