आज के मुख्य समाचार

शानशी कोयला खदान में फंसने से पांच मजदूरों की मौत
Posted Date : 25-Dec-2018 11:38:06 am

शानशी कोयला खदान में फंसने से पांच मजदूरों की मौत

शीआन ,25 दिसंबर । चीन के शानशी प्रांत में सोमवार को कोयला खदान में फंसने के बाद पांच मजदूरों की मौत हो गई। बाओता जिला प्रशासन ने मंगलवार को बताया कि दुर्घटना सुबह 09:50 बजे सोमवार को यानआन शहर में हुआलोंग माइनिंग कंपनी लिमिटेड की गुआनटुन कोयला खदान में हुई।
घटना के तुरंत बाद राहत एवं बचाव अभियान चलाया गया। बचावकर्ता की प्रारंभिक जांच में बताया गया कि गैस विस्फोट होने की वजह से दुर्घटना हुई है।

 

मेक्सिको में हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त
Posted Date : 25-Dec-2018 11:36:54 am

मेक्सिको में हेलीकॉप्टर क्षतिग्रस्त


0-हादसे में राज्यपाल की मौत
मेक्सिको सिटी ,25 दिसंबर। मेक्सिको के प्यूब्ला राज्य की राज्यपाल मार्था एरिका एलोन्सो की एक हेलीकॉप्टर दुर्घटना में मौत हो गई। 
मेक्सिकों टेलीविसा समाचार पर मंगलवार को प्रसारित खबर के मुताबिक, राज्यपाल अपने पति के राफेल मोरेनो वेले रोसास के साथ विदेश में थी। श्री रोसास की भी इस दुर्घटना में मौत हो गई। मेक्सिको के राष्ट्रपति एंड्रेस मैनुएल लोपेज ओब्रडो ने राज्यपाल एवं उनके पति की मौत पर शोक व्यक्त किया। उन्होंने ट्विटर पर लिखा, मैं व्यक्तिगत रूप से सीनेटर राफेल मोरेनो वेले रोसेस और प्यूब्ला की राज्यपालर मार्था एरिका अलोंसो के परिजनों के प्रति अपनी गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। मैं स्वयं दुर्घटना के कारणों की जांच करने के लिए प्रतिबद्ध हू।

 रूस में भूकंप के झटके, प्रशांत क्षेत्र में हिली पृथ्वी
Posted Date : 25-Dec-2018 11:35:36 am

रूस में भूकंप के झटके, प्रशांत क्षेत्र में हिली पृथ्वी

मास्को ,25 दिसंबर  । रूस के कमांडर आइलैंड के पास प्रशांत महासागर में मंगलवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किये गये। हालांकि इस भूकंप को इंडोनेशिया के सुनामी के साथ नहीं जोड़ा जा रहा है लेकिन बताया जा रहा है कि प्रशांत आग्रेय सरकिल में में पृथ्वी के अंदर कुछ परिवर्तन के संकेत मिल रहे हैं। 
रशियन अकेडमी ऑफ साइंसेज के जियोफिजिकल सर्वे फेडरल रिसर्च सेंटर ने बताया कि भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 6.4 मापी गयी। इसका केंद्र प्रशांत महासागर के सतह से 17 किलोमीटर की गहराई में था। रूसी रक्षा मंत्रालय के प्रादेशिक कायाज़्लय ने बताया कि भूकंप के कारण जान-माल के नुकसान की कोई रिपोटज़् नहीं है। भूकंप के बाद सुनामी की चेतावनी जारी की गयी है। 

 

मैटिस ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी वाले कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर
Posted Date : 24-Dec-2018 11:10:58 am

मैटिस ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी वाले कार्यकारी आदेश पर किए हस्ताक्षर

वाशिंगटन ,24 दिसंबर । अमेरिका के निवर्तमान रक्षा मंत्री जेम्स मैटिस ने सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी वाले कार्यकारी आदेश पर हस्ताक्षर कर दिए हैं। अमेरिकी मीडिया समूह सीएनएन ने अपनी रिपोर्ट में कुछ अज्ञात रक्षा अधिकारियों का हवाला देते हुए बताया कि इस कार्यकारी आदेश में इस बात का स्पष्ट रूप से उल्लेख है कि सीरिया से अमेरिकी सैनिकों की वापसी कब और कैसे होगी। 
सीएनएन की रिपोर्ट के मुताबिक अगले कुछ हफ्तों में सैनिकों की वापसी शुरू हो सकती है जो कई सप्ताह तक जारी रहेगी। अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रम्प ने सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में जीत का दावा करते हुए अमेरिकी सैनिकों की वापसी की घोषणा की है। गौरतलब है कि मैटिस द्वारा रक्षा मंत्री के पद से इस्तीफा देने की घोषणा भी की है और इसके पीछे ट्रम्प प्रशासन के इस फैसले को जिम्मेदार ठहराया जा रहा है। 
इस बीच ट्रम्प ने रविवार को ट्वीट कर बताया कि उन्होंने पैट्रिक शानाहन को अमेरिका का कार्यवाहक रक्षा मंत्री नियुक्त किया है। अमेरिकी राष्ट्रपति ने ट्विटर पर लिखा कि उन्होंने रविवार को तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोगन से फोन पर सैन्य, कूटनीति, सीरिया से अमेरिकी सेना हटाने और दोनों देशों के बीच व्यापक सहयोग को लेकर चर्चा की। 
ट्रम्प ने ट्वीट किया, मैंने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ एक लंबी और जरुरी बात की। हमने आईएसआईएस, सीरिया मेंं परस्पर हस्तक्षेप एवं अमेरिकी सेना के हटाए जाने पर चर्चा की। इसकेे अलावा हमने व्यापक द्विपक्षीय व्यापार वार्ता भी की। गौरतलब है कि सीरिया में इस्लामिक स्टेट के खिलाफ जारी लड़ाई में वर्ष 2015 से ही दो हजार से अधिक अमेरिकी सैनिक तैनात हैं। 

ट्रंप सीरिया से अमेरिकी सेना हटाने का फैसला नहीं बदलेंगे
Posted Date : 24-Dec-2018 11:10:10 am

ट्रंप सीरिया से अमेरिकी सेना हटाने का फैसला नहीं बदलेंगे

वाशिंगटन ,24 दिसंबर । व्हाइट हाउस के कार्यकारी प्रमुख मिक मुलवाने ने रविवार को कहा कि रक्षा मंत्री जिम मैटिस एवं अन्य उच्च पदाधिकारियों के इस्तीफे का वाबजूद अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप सीरिया से अमेरिकी सेना नहीं हटाएंगे। 
मुलवाने ने एबीसी न्यूज को बताया कि राष्ट्रपति ने बहुत पहले ही कह दिया था कि वह सीरिया में हमेशा के लिए नहीं रहेंगे। अब आप दो साल के काम का अंतिम परिणाम देख रहे हैं। इस प्रकार की असहमति पर मंत्रिमंडल के सदस्यों का जाना राष्ट्रपति के लिए असामान्य नहीं है। 
रक्षा मंत्री जिम मैटिस ने गुरुवार को अपने इस्तीफे में कहा कि वह फरवरी में अपना पद छोड़ देंगे लेकिन तथ्य यह है कि ट्रंप को ऐसे प्रमुख की जरुरत है जो उनके विचारों से मिलता-जुलता हो।

ट्रंप-अर्दोगन के बीच कई मुद्दों पर हुई वार्ता
Posted Date : 24-Dec-2018 11:09:10 am

ट्रंप-अर्दोगन के बीच कई मुद्दों पर हुई वार्ता

अंकारा ,24 दिसंबर  । तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप अर्दोगन और अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप के बीच रविवार देर रात सैन्य, कूटनीति, सीरिया से अमेरिकी सेना हटाने और दोनों देशों के बीच व्यापक व्यापार एवं सहयोग पर सहमति बनी। 
ट्रंप ने कहा कि उन्होंने अर्दोगन के साथ रविवार रात लंबी एवं उपयोगी बातचीत की, इस दौरान उन्होंने व्यापक द्विपक्षीय व्यापार और सीरिया से अमेरिकी सैनिकों को वापस बुलाने पर चर्चा की।
ट्रंप ने ट्वीट कर कहा, मैंने तुर्की के राष्ट्रपति के साथ एक लंबी और जरुरी बात की। हमने आईएसआईएस, सीरिया मेंं परस्पर हस्तक्षेप एवं अमेरिकी सेना के हटाए जाने पर चर्चा की। इसकेे अलावा हमने व्यापक द्विपक्षीय व्यापार वार्ता भी की।