आज के मुख्य समाचार

एक साल बाद पटरी पर लौटी भारत-चीन की दोस्ती
Posted Date : 28-Dec-2018 12:09:54 pm

एक साल बाद पटरी पर लौटी भारत-चीन की दोस्ती

नईदिल्ली ,28 दिसंबर ।  भारत और चीन के संबंध एक बार फिर पटरी पर लौट आए हैं. पिछले साल दो महीने से ज्यादा समय तक चले डोकलाम विवाद के कारण आई कड़वाहट को भुलाकर अब दोनों देश एक सकारातमक दिशा में आगे बढ़ रहे हैं.
आधिकारिक सूत्रों के अनुसार दोनों देशों के संबंधों में सकारात्मक विकास हुआ है. बीजिंग ने भारतीय उत्पादों को अपने बाजार में जगह दी है. सूत्र ने यह भी कहा कि दोनों देशों के बीच बढ़ते व्यापार असंतुलन को पाटने के लिए अभी बहुत कुछ करने की जरूरत है.
डोकलाम सेक्टर में पिछले साल भारत और चीन की सेनाओं के बीच 73 दिन तक चले गतिरोध के बाद दोनों देशों के संबंधों में ठंडापन आ गया था. सूत्रों ने बताया कि दोनों पड़ोसियों के बीच राजनीतिक संबंध न सिर्फ सामान्य हुआ है बल्कि पिछले एक वर्ष में यह बेहतर भी हुआ है.
साथ ही उन्होंने बताया कि भारत चीन की बेल्ट एंड रोड इनिशिएटिव (बीआरआई) और जिस प्रकार उस परियोजना में अंतरराष्ट्रीय नियमों की धज्जियां उड़ायी जा रही हैं, उसे लेकर चिंतित है. सूत्रों ने यह भी कहा कि भारत चीन से आशा करता है कि वह हमारे उत्पादों को अपने बाजार में जगह देने के लिए बातचीत करेगा.
क्या है डोकलाम विवाद?
डोकलाम एक विवादित भूभाग है जिसपर चीन और भूटान दोनों ही अपना दावा ठोंकते हैं. भारत मानता है कि वह भूखंड भूटान का है. इसके साथ ही यह इलाका भारतीय मुख्य भू-भाग को नॉर्थ ईस्ट से जोडऩे वाले चिकन नेक के बेहद करीब है इसलिये यह सामरिक दृष्टि से भी भारत के लिए बेहद महत्वपूर्ण है. पिछले साल जून में चीनी सेना ने इस इलाके में सडक़ निर्माण शुरू कर दिया. भूटान की तरफ मदद का हाथ बढ़ाते हुए भारतीय सेना डोकलाम तक पहुंच गई और उसने सडक़ निर्माण कार्य रोक दिया.
इसके बाद 73 दिनों तक दोनों देशों की सेनाएं उसी स्थिति में तैनात रहीं. राजनयिक बातचीत के बाद अगस्त में गतिरोध तो समाप्त हो गया लेकिन दोनों देशों के रिश्तों में ठंडापन आ गया.

ग्रीक चर्च में बम विस्फोट, पुलिस अधिकारी समेत दो घायल
Posted Date : 28-Dec-2018 12:08:55 pm

ग्रीक चर्च में बम विस्फोट, पुलिस अधिकारी समेत दो घायल

एथेंस,28 दिसंबर ।  यूनान की राजधानी एथेंस में गुरुवार तडक़े एक महत्त्वपूर्ण चर्च के बाहर बम विस्फोट हो गया, जिसमें चर्च की देखभाल करने वाले और एक पुलिस अधिकारी घायल हो गए। इस घटना ने अधिकारियों को परेशानी में डाल दिया है। घटनास्थल राजधानी के सबसे व्यस्त इलाकों में से एक है। इस मामले की जांच की जा रही है।
पुलिस अधिकारियों ने बताया कि राजधानी के रिहायशी कोलोनाकी इलाके में सेंट डियोनिसियस द ऑर्थोपागेट के ऑर्थोडॉक्स चर्च के बाहर टाइम बम में विस्फोट हो गया। अधिकारियों के मुताबिक, दोनों पीडि़तों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। विस्फोट की वजह से ज्यादा क्षति नहीं हुई है। 
चर्च में सेवा दे रहे फादर गियोरजिओस ने कहा, इस चर्च में तीन पादरी हैं और हम सभी हैरान हैं कि कोई एथेंस के संत पर हमला क्यों करना चाहेगा। हम अभी तक समझ नहीं पाए हैं कि कोई हम पर, प्यार पर हमला क्यों करेगा।

रोटी के लिए प्रदर्शन, 19 लोगों की मौत, 219 घायल
Posted Date : 28-Dec-2018 12:08:15 pm

रोटी के लिए प्रदर्शन, 19 लोगों की मौत, 219 घायल

खारतुम ,28 दिसंबर ।  रोटी की कीमतों में हुई वृद्धि के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे लोगों और सूडान की दंगा-रोधी पुलिस के बीच हुई झड़पों में 19 लोग मारे गए हैं। सरकार ने गुरुवार को बताया कि मरने वालों में दो सुरक्षाकर्मी भी शामिल हैं। बता दें कि सूडान में भुखमरी एक बड़ी समस्या है। बड़ी संख्या में लोग इस सरकारी फैसले के विरोध में हैं।
सरकारी प्रवक्ता बोशरा जुमा ने टीवी पर बताया कि घटनाओं में दो सुरक्षाकर्मियों सहित 19 लोग मारे गए हैं। 219 लोग घायल हुए हैं। रोटी की कीमत एक सूडानी पौंड से बढ़ाकर तीन सूडानी पौंड करने के सरकारी फैसले का बुधवार से ही विरोध हो रहा है।
इससे पहले गुरुवार को विरोध प्रदर्शन सूडान की राजधानी खारतूम तक पहुंच गया जहां राष्ट्रपति भवन के पास एकत्र भीड़ को तितर-बितर करने के लिए दंगा-निरोधी पुलिस ने आंसू गैस के गोले दागे। इस बीच शहर के सांसद मुबारक अल नूर ने अनुरोध किया था कि प्रदर्शनकारियों के खिलाफ बल प्रयोग ना किया जाए।

बुर्किना फासो में हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत
Posted Date : 28-Dec-2018 12:07:28 pm

बुर्किना फासो में हमला, 10 पुलिसकर्मियों की मौत

बुर्किना फासो,28 दिसंबर ।  अफ्रीकी महाद्वीप स्थित देश बुर्किना फासो के उत्तर-पश्चिमी प्रांत सोरो में घात लगाकर किये गये एक हमले में 10 पुलिसकर्मियों की मौत हो गयी। बुर्किना फासो के सुरक्षा मंत्रालय ने यह जानकारी दी।
मंत्रालय ने फेसबुक पर जानकारी देते हुए कहा, सोरो में 10 पुलिसकर्मी मारे गये हैं। गुरुवार को पुलिसकर्मियों का गश्ती दल देदोगुओ गांव लौट रहा था। रास्ते में घात लगाकर किये गये हमले में 10 पुलिसकर्मी मारे गये। बुर्किना फासो में सक्रिय आतंकवादी संगठन अंसर उल इस्लाम देश की राजधानी औगाडौगू और आसपास के क्षेत्रों में हमलों को अंजाम देता है। इस आतंकवादी संगठन को नुसरत-अल-इस्लाम के नाम से भी जाना जाता है।

बॉवसर ने ट्रंप से की कामबंदी खत्म करने की अपील
Posted Date : 28-Dec-2018 12:06:36 pm

बॉवसर ने ट्रंप से की कामबंदी खत्म करने की अपील

वाशिंगटन ,28 दिसंबर ।  वाशिंगटन डीसी के मेयर मुरियल बॉवसर ने अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप से कांग्रेस में सांसदों के साथ सहयोग करने और अमेरिका में आंशिक कामबंदी खत्म करने की अपील की है। आंशिक कामबंदी से अमेरिकी राजधानी में नागरिकों और कारोबार पर विपरित प्रभाव पड़ रहा है।
बॉवसर ने ट्विटर पर अमेरिकी राष्ट्रपति के नाम लिखे पत्र में कहा, वाशिंगटन डीसी के 7,02,000 नागरिकों और कारोबारियों की ओर में मैं आपसे अपील करती हूं कि कांग्रेस सांसदों के साथ सहयोग करते हुए आंशिक कामबंदी को खत्म करें। यदि कामबंदी लंबे समय तक जारी रही तो इसका वाशिंगटन डीसी के नागरिकों और कारोबार पर गंभीर प्रभाव पड़ेगा। मेयर ने अपनी अपील में याद दिलाया कि वर्तमान सरकार के दौरान पिछले एक वर्ष में तीसरी बार कामबंदी हुई है। इस तरह की परिस्थिति किसी के लिए भी फायदेमंद नहीं है। मेयर ने कहा कि वाशिंगटन डीसी प्रशासन आंशिक कामबंदी के दौरान भी नागरिकों की मूलभूत आवश्यकताओं की पूर्ति के लिए काम करता रहेगा। गौरतलब है अमेरिका में अमेरिकी-मेक्सिको सीमा के प्रस्ताव को लेकर शनिवार से ही आंशिक कामबंदी है। अमेरिकी राष्ट्रपति अमेरिका-मेक्सिको की सीमा पर पांच अरब डालर की लागत से सीमा पर दीवार बनवाने के लिए बजट पास करवाना चाहते हैं जबकि डेमोक्रेटिक पार्टी के सांसद इसका विरोध कर रहे हैं। 

अफगानिस्तान में कम से कम 15 आतंकी ढेर
Posted Date : 28-Dec-2018 12:05:57 pm

अफगानिस्तान में कम से कम 15 आतंकी ढेर

काबुल,28 दिसंबर ।  अफगानिस्तान के दक्षिण-पूर्वी गजनी प्रांत में अफगानिस्तान राष्ट्रीय रक्षा एवं सुरक्षा बल और अमेरिकी सेना की कार्रवाई में कम से कम 15 आतंकवादी मारे गये हैं। 
अफगानिस्तान की समाचार एजेंसी खामा प्रेस ने गुरुवार को अफगानिस्तान की सेना की 203वीं तंदार कोर के हवाले से कहा कि गजनी के काराबाग जिले अफगानिस्थान सुरक्षा बलों और तालिबान आतंकवादियों के संघर्ष में सात आतंकवादी मारे गये। गजनी के आब बंद जिले में गठबंधन सेना के किये गये हवाई हमले में चार आतंकवादियों की मौत हो गयी। इसके अलावा गजनी प्रांत के मध्य में गठबंधन सेना और तालिबान के संघर्ष में चार अन्य आतंकवादियों की भी मौत हो गयी।