आज के मुख्य समाचार

थाईलैंड में बस दुर्घटना, छह लोगों की मौत, 50 घायल
Posted Date : 06-Jan-2019 10:01:09 am

थाईलैंड में बस दुर्घटना, छह लोगों की मौत, 50 घायल

मॉस्को ,06 जनवारी । मध्य थाईलैंड के ख्लोंग लुआंग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 अन्य घायल हो गये।
बैंकाक पोस्ट ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि फनोम फ्राय से बैंकाक की ओर जा रही डबल-डेकर बस अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गयी। घटना में छह लोग की मौत हो गयी और 50 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

खाई में गिरी स्कूल बस, ड्राइवर समेत 6 बच्चों की मौत
Posted Date : 05-Jan-2019 11:25:05 am

खाई में गिरी स्कूल बस, ड्राइवर समेत 6 बच्चों की मौत

शिमला ,05 जनवारी । हिमाचल प्रदेश के सिरमौर में शनिवार सुबह एक भीषण हादसा हुआ। खडक़ोली के समीप एक स्कूल बस खाई में जा गिरी जिसमें ड्राइवर समेत 6 बच्चों की मौत हो गई है। घटना की जानकारी मिलते ही राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। 
स्थानिय बच्चों की सहायता से पुलिस ने घायल बच्चों को निकाला और ददाहू अस्पताल में भर्ती कराया, जहां से कुछ बच्चों की हालत नाजुक होने के कारण उन्हें नाहन रेफर कर दिया गया है। हादसे में घायल हुए 15 बच्चों की हालत गंभीर बताई जा रही है।
हादसे की जानकारी मिलने के बाद से बच्चों के परिजनों को रो-रोकर बुरा हाल है। घटना की जानकारी के बाद विधानसभा अध्यक्ष डॉ राजीव बिंदल भी नाहन मेडिकल कालेज पहुंचे और घायल बच्चों का हाल जाना। उन्होंने डॉक्टरों को जल्द से जल्द उचित इलाज देने के आदेश दिए हैं। अभी तक दुर्घटना के कारणों का पता नहीं चल सका है। 

आईएएस बी. चंद्रकला के आवास पर सीबीआई का छापा
Posted Date : 05-Jan-2019 11:21:39 am

आईएएस बी. चंद्रकला के आवास पर सीबीआई का छापा

0-अवैध खनन मामले में टीम का ऐक्शन
लखनऊ ,05 जनवारी । अवैध खनन के मामले में सेंट्रल ब्यूरो ऑफ इन्वेस्टिगेशन (सीबीआई) की टीमों ने लखनऊ, कानपुर, हमीरपुर, जालौन समेत कुल 12 जगहों पर छापेमारी की। सीबीआई टीम ने लखनऊ स्थित हुसैनगंज में आईएएस अधिकारी बी. चंद्रकला के आवास पर भी छापा मारा। सफायर अपार्टमेंट में सीबीआई ने छापेमारी के दौरान कई दस्तावेज भी जब्त किए हैं।
गौरतलब है कि अखिलेश यादव के नेतृत्व वाली पूर्व की समाजवादी सरकार में बी. चंद्रकला की पोस्टिंग हमीरपुर में भी हुई थी। उन पर आरोप लगा था कि उन्होंने जुलाई 2012 के बाद हमीरपुर जिले में 50 मौरंग खनन के पट्टे कर दिए थे। हालांकि, उस दौरान ई-टेंडर के जरिए मौरंग के पट्टों को स्वीकृत करने का प्रावधान था। इसके बावजूद नियमों की अनदेखी करते हुए ऐसा किया गया था।
बता दें कि सोशल मीडिया पर सबसे ज्यादा ऐक्टिव रहने वाले आईएएस अफसरों में बी. चंद्रकला की भी गिनती होती है। 2008 बैच की उत्तर प्रदेश काडर की आईएएस बी. चंद्रकला तेलंगाना की मूल निवासी हैं।
बी. चंद्रकला एक विडियो से आई थीं चर्चा में 
चंद्रकला सबसे पहले चर्चा में तब आई थीं, जब 2014 में बुलंदशहर में डीएम के रूप उन्होंने एक खराब निर्माण कार्य के लिए स्थानीय अधिकारियों को सरेआम लताड़ लगाई थी। इस घटना का विडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था।
यूपीएससी में हासिल की थी 409वीं रैंक 
फरवरी 2018 में बी. चंद्रकला को केंद्रीय राज्यमंत्री साध्वी निरंजन ज्योति का प्राइवेट सेक्रटरी नियुक्त किया गया था। बी. चंद्रकला इससे पहले पेयजल और स्वच्छता मंत्रालय में डेप्युटी सेक्रटरी के पद पर नियुक्त थीं। चंद्रकला ने यूपीएससी परीक्षा में 409वां रैंक हासिल किया था, जिसके बाद उन्हें यूपी काडर में पोस्टिंग दी गई थी।

थाइलैंड वाले ऑपरेशन से भी कठिन है मेघालय के मजदूरों को निकालना
Posted Date : 05-Jan-2019 11:19:56 am

थाइलैंड वाले ऑपरेशन से भी कठिन है मेघालय के मजदूरों को निकालना

0-सुप्रीम कोर्ट से सरकार
नई दिल्ली ,05 जनवारी । मेघालय की एक खदान में फंसे 15 खनिकों का अबतक कोई सुराग नहीं मिला है। इसी बीच सुप्रीम कोर्ट में केंद्र सरकार ने बताया है कि खनिकों को निकालना इतना भी आसान नहीं है। केंद्र ने यहां तक कहा कि मेघालय का ऑपरेशन थाइलैंड में बचाए गए बच्चों के ऑपरेशन से भी कठिन है। इसके पीछे केंद्र ने विभिन्न कारण भी गिनाए हैं।
बता दें कि मेघालय खनिकों के मामले को एक वकील ने सुप्रीम कोर्ट में मेंशन किया था। फिर उसपर दो जजों की बेंच ने सुनवाई की थी। सुनवाई के दौरान सुप्रीम कोर्ट ने रेस्क्यू ऑपरेशन में अबतक कोई सफलता न मिलने पर नाराजगी जताई। जिसपर न्यायमूर्ति ए के सीकरी और न्यायमूर्ति एस अब्दुल नजीर की पीठ को सॉलिसीटर जनरल तुषार मेहता ने बताया कि यह खदान गैरकानूनी है, जिसकी वजह से इसका कोई खाका ही नहीं है। वहीं खदान एक नदी के किनारे स्थित है और इससे हो रहा पानी का रिसाव बचाव अभियान में बाधा पैदा कर रहा है।
आया थाइलैंड की गुफा का जिक्र 
सुप्रीम कोर्ट में पिछले साल थाइलैंड की एक गुफा में फंसे 12 बच्चों और उनके कोच का भी जिक्र आया। जिन्हें 18 दिनों बाद सही सलामत निकाल लिया गया था। सॉलिसटर जनरल ने कहा कि इन मजदूरों को बचाना थाइलैंड के ऑपरेशन से भी कठिन है क्योंकि गैरकानूनी खदान के अंदर का नक्शा किसी के पास है ही नहीं। सुनवाई के दौरान सॉलिस्टर जनरल ने कहा, थाइलैंड वाले केस में गुफा का ब्लूप्रिंट मौजूद था, पानी को भी साफ कर दिया गया था। लेकिन यहां पानी निकल नहीं रहा जिसकी वजह से गोताखोर अंदर नहीं जा पा रहे। उन्होंने आगे कहा, हम लोग शक्तिशाली पंपों का इस्तेमाल कर रहे हैं, जिससे एक मिनट में 1800 लीटर पानी बाहर निकाला जा रहा है, लेकिन पास में नदी है, जिसकी वजह से परेशानी बढ़ जाती है। 
केंद्र की सफाई के बाद सुप्रीम कोर्ट ने संतुष्टि जाहिर की और कहा कि आगे के ऑपरेशन पर उनकी भी नजर रहेगी। केंद्र और मेघालय सरकार को अब 7 जनवरी को नई रिपोर्ट पेश करके बताना है कि ऑपरेशन कहां तक पहुंचा। बता दें कि खनिकों को बचाने के लिए बड़ी टीम लगी हुई है। इसमें एनडीआरएफ के 72 लोग, एसडीआरएफ के 22 लोग, नेवी के 14 और कोल इंडिया के 10 लोग जुटे हुए हैं।

आतंकियों के खातमे के लिए अमेरिका ने किया हवाई हमला, 11 लोगों की मौत
Posted Date : 05-Jan-2019 11:09:08 am

आतंकियों के खातमे के लिए अमेरिका ने किया हवाई हमला, 11 लोगों की मौत

दमिश्क ,05 जनवारी । पूर्वी सीरिया में इस्लामिक स्टेट(आईएस) आतंकवादियों के कब्जे वाले एक शहर में अमेरिकी नेतृत्व वाले गठबंधन के ताजा हवाई हमले में कम से कम 11 लोग मारे गये।
समाचार एजेंसी सना ने अमेरिका ने शुक्रवार को सीरिया के पूर्वी हिस्से में देर अल-ज़ूर के शोफे शहर हवाई हमले किये। हवाई हमले में बहुत अधिक सम्पत्तियों को नुकसान पहुंचा है। अमेरिका कुर्दिश की अगुवाई वाले सीरियन डेमोक्रेटिक फोर्सेज को पूर्वी यूफ्रेट्स नदी क्षेत्र में आईएस आतंकवादियों को पीछे खदेडऩे के लिए समर्थन दे रही है।

अमेरिका के फ्लोरिडा में भीषण सडक़ हादसा, सात लोगों की मौत, 8 घायल
Posted Date : 05-Jan-2019 11:08:10 am

अमेरिका के फ्लोरिडा में भीषण सडक़ हादसा, सात लोगों की मौत, 8 घायल

वाशिंगटन ,05 जनवारी । अमेरिका के फ्लोरिडा प्रांत में हुई एक भीषण सडक़ दुर्घटना में पांच बच्चों समेत सात लोगों की मौत हो गयी। इस हादसे में एक गर्भवती महिला समेत कम से कम आठ अन्य लोग घायल हो गए।
फ्लोरिडा हाइवे पर गश्त लगाने वाली पुलिस के एक अधिकारी ने शुक्रवार को एक संवाददाता सम्मेलन में यह जानकारी दी। अधिकारी ने बताया कि फ्लोरिडा हाइवे पर हुई इस दुर्घटना में कई वाहन आपस में एक-दूसरे से टकरा गये। इस हादसे में मारे गए बच्चों की उम्र आठ से 16 वर्ष के बीच बताई जा रही है। 
अधिकारी ने बताया कि इस हादसे के पीडि़त युवा लुइजियाना प्रांत के एक चर्च की यात्री वैन में सवार थे। यह हादसा गुरुवार को स्थानीय समयानुसार दोपहर बाद करीब तीन बजकर 40 मिनट पर हुआ। हादसे के कारण लगी आग में चर्च की वैन समेत दो सेमी ट्रेक्टर ट्रेलर और एक अन्य वाहन क्षतिग्रस्त हो गया।