आज के मुख्य समाचार

केंद्रीय श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल
Posted Date : 08-Jan-2019 1:10:37 pm

केंद्रीय श्रमिक संगठनों की दो दिवसीय हड़ताल

0-कई राज्यों में प्रदर्शन और झड़प
नई दिल्ली ,08 जनवारी । केंद्र सरकार की श्रम नीतियों के विरोध में केंद्रीय श्रमिक संघों की दो दिवसीय हड़ताल शुरू हो गई है। श्रमिक संगठनों ने आज से दो दिन की देशव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है। इसके मद्देनजर देश के कई राज्यों में मजदूर संगठनों ने प्रदर्शन किया है और कामकाज प्रभावित हुआ है। श्रमिक संघों ने दावा किया है कि 20 करोड़ कर्मचारी इस हड़ताल में शामिल हैं। सीटू, एटक, इंटक जैसे 10 केंद्रीय श्रमिक संगठन इसे अपना समर्थन दे रहे हैं।
इसके चलते देश के कई राज्यों में श्रमिक संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं। इस दौरान कई जगहों से झड़प की भी खबरें सामने आई हैं। पश्चिम बंगाल के आसनसोल में राज्य में सत्तारूढ़ तृणमूल कांग्रेस और सीपीएम के कार्यकर्ता आपस में भिड़ गए। केरल के कोच्चि और त्रिवेंद्रम में भी केंद्रीय श्रमिक संगठनों के सदस्यों ने केंद्र सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया।
ओडिशा में भी हड़ताल का प्रभाव देखा जा रहा है। राज्य की राजधानी भुवनेश्वर में हड़ताल समर्थकों के प्रदर्शन के कारण राष्ट्रीय राजमार्ग संख्या 16 पर ट्रैफिक प्रभावित हुआ है। राजधानी दिल्ली में भी हड़ताल समर्थकों ने पटपडग़ंज इंडस्ट्रियल एरिया में प्रदर्शन किया। हड़ताल से कर्नाटक में भी सरकारी कामकाज प्रभावित हुआ है।
देश के करीब 20 करोड़ लोग दे रहे हड़ताल को समर्थन 
उधर, ऑल इंडिया ट्रेड यूनियन कांग्रेस की महासचिव अमरजीत कौर ने दावा किया, असम, मेघालय, कर्नाटक, मणिपुर, बिहार, राजस्थान, पंजाब, गोवा, झारखंड, छत्तीसगढ़ और हरियाणा के औद्योगिक क्षेत्रों में हड़ताल का पूरा असर है। उन्होंने कहा कि इस हड़ताल को कुछ राज्यों के ट्रांसपोर्ट विभाग, ट्रैक्सी चालक और जेएनयू के छात्र भी अपना समर्थन दे रहे हैं। 
उन्होंने कहा कि देश के करीब 20 करोड़ लोग केंद्र की बीजेपी सरकार की नीतियों के खिलाफ आयोजित इस हड़ताल को अपना समर्थन दे रहे हैं। बता दें कि केंद्रीय श्रमिक संगठन न्यूनतम वेतन और सामाजिक सुरक्षा योजनाएं लागू करने की मांग कर रहे हैं। ये संगठन सार्वजनिक और सरकारी क्षेत्र में निजीकरण का भी विरोध कर रहे हैं।

ट्रेलर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट का इनकार
Posted Date : 07-Jan-2019 10:25:17 am

ट्रेलर के खिलाफ दायर याचिका पर सुनवाई से हाईकोर्ट का इनकार

0-द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर
नईदिल्ली ,07 जनवारी । द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर की ट्रेलर पर दिल्ली हाई कोर्ट ने रोक लगाने से मना कर दिया है. इस मामले को डिवीजन बेंच को भेजा दिया गया है.
ज्ञात हो कि दिल्ली हाईकोर्ट में अनुपम खेर की फिल्म द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर के प्रोमो को तुरंत रोकने के लिए याचिका लगाई गई थी. याचिका में कहा गया था कि ट्रेलर में सिनेमाटोग्राफी एक्ट के रूल 38 का उल्लंघन किया गया है.
इस फिल्म के ट्रेलर को लेकर यूथ कांग्रेस ने भी आपत्ति दर्ज कराई थी. उसका कहना था कि फिल्म रिलीज किये जाने से पहले उन्हें दिखाई जाए, जिसके जवाब में अनुपम खेर का कहना था कि जब फिल्म के सब्जेक्ट से जुड़ी किताब काफी पहले से पब्लिक डोमेन में मौजूद है तो तब किसी ने आपत्ति क्यों नहीं दर्ज कराई, फिल्म पर आपत्ति क्यों है?
इस फिल्म का ट्रेलर पिछले महीने रिलीज किया गया था. ये फिल्म 2004-2008 तक सिंह के मीडिया सलाहकार रहे संजय बारु की इसी नाम की किताब पर आधारित है. उसमें सिंह को 2014 के लोकसभा चुनाव से पहले सिंह को कांग्रेस की अंदरुनी राजनीति के शिकार के रूप में दिखाया गया है.
फिल्म के ट्रेलर पर कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. उसने इसे ‘प्रोपेगैंडा फिल्म’ करार दिया है. पार्टी की महाराष्ट्र युवा शाखा ने फिल्म के निर्माताओं से उसके लिए विशेष स्क्रीनिंग कराने की मांग की है.
बॉलीवुड के वेटरन एक्टर अनुपम खेर ने अपनी नई फिल्म ‘द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर’ को अपनी जिंदगी का बेहतरीन प्रदर्शन करार दिया है. खेर ने कहा है कि वो पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह पर आधारित इस फिल्म पर बढ़ते विवाद के चलते पीछे नहीं हटेंगे.

डैमोक्रेट चाहें तो मैं 20 मिनट में सुलझा सकता हूं मतभेद: ट्रंप
Posted Date : 07-Jan-2019 10:17:14 am

डैमोक्रेट चाहें तो मैं 20 मिनट में सुलझा सकता हूं मतभेद: ट्रंप

वॉशिंगटन ,07 जनवारी । अमेरिका के राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप ने मेक्सिको के साथ लगी देश की सीमा पर दीवार बनाने के मामले में मतभेद सुलझाने की बात कही। डैमोक्रेट्स नेताओं के साथ मतभेद को लेकर कहा कि यदि विपक्षी पार्टी के नेता चाहें तो वह 20 मिनट में मतभेद सुलझा सकते हैं। ट्र्रम्प ने अपने कर्मियों के साथ बैठक के लिए कैम्प डेविड जाते समय अमेरिका-मेक्सिको सीमा पर दीवार निर्माण के लिए 5.6 अरब डॉलर की मांग से पीछे हटने का कोई संकेत नहीं दिया।
ट्रंप ने घोषणा की ‘यदि वे चाहते हैं तो वह 20 मिनट में समझौता कर सकते हैं। अगर वे ऐसा नहीं चाहेंगे, तो यह (बंद) लंबे समय तक जारी रहेगा।’ सरकारी कामकाज के आंशिक रूप से तीसरे सप्ताह भी बंद रहने के बीच सदन की स्पीकर नैन्सी पेलोसी ने कहा कि वह आने वाले दिनों में एजेंसियों को फिर से खोलने के लिए व्यक्तिगत विधेयकों को पारित करना शुरू करना चाहती है। उप-राष्ट्रपति माइक पेंस के नेतृत्व में विपक्षी डैमोक्रेटिक पार्टी के नेताओं के साथ एक और चरण की वार्ता पूरी होने के बाद ट्रम्प ने ट्वीट किया था। 
अमेरिकी राष्ट्रपति ने अपने ट्वीट में जानकारी दी कि यह बातचीत लाभकारी रही, लेकिन बैठक की जानकारी रखने वाले दो डैमोक्रेट्स ने कहा कि बजट के लिए मांगी गई विस्तृत जानकारी नहीं दी गई और सरकार के कामकाज फिर शुरू करने की मांग भी खारिज कर दी गई। एक अधिकारी ने कहा कि आगे किसी और बैठक की कोई योजना नहीं है। ट्रम्प ने पहले कहा था कि उन्हें ‘सोमवार, मंगलवार, बुधवार को गंभीर चर्चा होने की उम्मीद है।’

ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, 75 लोग घायल
Posted Date : 07-Jan-2019 10:15:02 am

ईरान में 5.9 तीव्रता का भूकंप, 75 लोग घायल

तेहरान,07 जनवारी । पश्चिमी ईरान के केरमानशाह प्रांत के गिलानगर्ब शहर में रविवार को भूकंप के तेज झटके महसूस किए गए जिसमें कम से कम 75 लोग घायल हो गए। 
ईरान के आपातकालीन सेवा विभाग के प्रमुख पीर हुसैन कोलीवांड ने यह जानकारी दी। रिक्टर पैमाने पर भूकंप की तीव्रता 5.9 मापी गयी। ईरान के भूकंप अध्ययन केन्द्र के मुताबिक रिक्टर पैमाने पर 3.0 से 4.8 तीव्रता के कम से कम 15 झटके महसूस किए गए। एक चिकित्सा अधिकारी ने बताया कि भूकंप के कारण घबराकर कई लोग अपने घरों से बाहर भागे जिसके कारण ज्यादातर लोग घायल हो गए। भूकंप के कारण कुछ रिहायशी इमारतों को भी नुकसान पहुंचा है। भूकंप के कारण गिलानगर्ब शहर में लोगों को पीने के पानी की समस्या का भी सामना करना पड़ रहा है। प्रशासन ने लोगों को पीने का पानी मुहैया कराने का आश्वासन दिया है। गिलानगर्ब शहर में सोमवार को स्कूल बंद रहेंगे। भूकंप के यह झटके पड़ोसी लारेस्तान प्रांत के अलावा इराक में भी महसूस किए गए। गौरतलब है कि नवंबर 2017 में ईरान-इराक सीमा के सार पोल जहाब क्षेत्र में 7.3 तीव्रता के भूकंप के कारण 211 लोगों की मौत हो गयी थी। 

 

लिफ्ट में फंसकर 7 साल के मासूम की मौत
Posted Date : 06-Jan-2019 10:06:27 am

लिफ्ट में फंसकर 7 साल के मासूम की मौत

मुंबई, 06 जनवारी । वसई पूर्व के सातिवली इलाके में एक दर्दनाक हादसे से हडक़ंप मच गया। शनिवार की सुबह लिफ्ट में फंसकर 7 वर्षीय मासूम की मौत हो गई। सूचना के बाद मौके पर पहुंची वालीव पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। गौरतलब है कि इससे पहले भी वसई, नालासोपारा में इस तरह के हादसे हो चुके हैं। हादसों में लिफ्ट कंपनियों की लापरवाही बताई जा रही है।
सीनियर पीआई प्रकाश बिराजदार ने बताया कि सातिवली स्थित डायस रेजिडेंसी पार्क के फ्लैट नंबर ए/104 निवासी संदीप गौड़ अपनी पत्नी, दो बेटे और एक बेटी के साथ रहते हैं। संदीप के पिता क्षेत्र में सब्जी बेचने का काम करते हैं। वहीं, संदीप वसई स्थित एक कंपनी में नौकरी करते हैं। 
लिफ्ट और दीवार के बीच फंसा अंश 
शनिवार की सुबह 11 बजे संदीप का बड़ा बेटा अंश (7) बिल्डिंग के नीचे खेलने जा रहा था। अंश ने पहली मंजिल में रुकी लिफ्ट का दरवाजा खोला और जैसे ही उसने पैर अंदर रखा लिफ्ट बंद हो गई। इस दौरान अंश लिफ्ट और दीवार की बीच बुरी तरह जख्मी हो गया, जिससे उसकी मौत हो गई। 
परिजन का आरोप 
घटना के बाद परिवार में मातम छा गया। हादसे की जानकारी मिलते ही आस-पास की सोसायटी के लोग परिजन को सांत्वना देने पहुंचने लगे। सूचना मिलते के बाद वालिव पुलिस के सीनियर पीआई प्रकाश बिराजदार अपनी टीम के साथ पहुंचे और शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। परिजन ने आरोप लगाया है कि सोसायटी में लिफ्टमैन नहीं है। इसके अलावा लिफ्ट और दीवार के बीच आधा फुट से अधिक जगह खुली रहती है, जिसके कारण यह हादसा हुआ है।

थाईलैंड में बस दुर्घटना, छह लोगों की मौत, 50 घायल
Posted Date : 06-Jan-2019 10:02:13 am

थाईलैंड में बस दुर्घटना, छह लोगों की मौत, 50 घायल

मॉस्को ,06 जनवारी । मध्य थाईलैंड के ख्लोंग लुआंग जिले में एक बस के दुर्घटनाग्रस्त हो जाने से छह लोगों की मौत हो गयी जबकि 50 अन्य घायल हो गये।
बैंकाक पोस्ट ने रविवार को अपनी रिपोर्ट में बताया कि फनोम फ्राय से बैंकाक की ओर जा रही डबल-डेकर बस अनियंत्रित होकर सडक़ पर पलट गयी। घटना में छह लोग की मौत हो गयी और 50 लोग घायल हुए हैं। घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया गया है।