आज के मुख्य समाचार

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जाएंगे कुंभ!
Posted Date : 14-Jan-2019 10:58:44 am

कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी जाएंगे कुंभ!

लखनऊ ,14 जनवारी । कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी इसी माह कुंभ में स्नान कर सकते हैं। वह 18 या 19 जनवरी को प्रयागराज स्थित कुंभ मेले में पहुंच सकते हैं। हालांकि अभी तारीख स्पष्ट नहीं है। बीते कुछ समय से कांग्रेस सॉफ्ट हिंदुत्व का कार्ड खेल रही है। राहुल गांधी मंदिरों के अलावा अन्य धार्मिक स्थलों पर जा रहे हैं। इसी कड़ी में उनके प्रयागराज में कुंभ मेले में हिस्सा लेने की संभावना जताई जा रही है।
राहुल कैंप से इस बाबत यूपी के एक नेता से भी संपर्क किया गया था। हालांकि तारीखों की बात उसमें भी नहीं हुई, बस इसी बात का संदेश दिया गया कि राहुल कुंभ मेले में पहुंच सकते हैं। माना जा रहा है कि राहुल जब कुंभ मेले में पहुंचेंगे तो वह कांग्रेस सेवादल के कैंप में भी जा सकते हैं। 
सॉफ्ट हिंदुत्व की छवि रखेंगे बरकरार 
नर्मी के साथ हिंदुत्व की छवि को राहुल गांधी इस लोकसभा चुनाव में भी बरकरार रखेंगे। बताया जा रहा है कि उत्तर प्रदेश में रैलियां शुरू करने के पहले वह कुंभ मेला स्थल पहुंचेंगे। इसके बाद यूपी में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर रैलियां करेंगे। रैलियों के दौरान भी अगर उस क्षेत्र में बड़े धार्मिक स्थल होंगे तो वहां भी राहुल गांधी पहुंचेंगे। 
कांग्रेस सेवादल के प्रदेश अध्यक्ष डॉ. प्रमोद पांडेय के मुताबिक, मुझे राहुल गांधी के आने की जानकारी नहीं है। हालांकि नेहरू गांधी परिवार कुंभ में आता रहा है। पिछली बार यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी 2001 में कुंभ आई थीं। ऐसे में अगर राहुल गांधी आते हैं तो इसमें आश्चर्यचकित होने जैसा कुछ नहीं है।

दलालों को पैसे खाने से रोकेगा सॉफ्टवेयर
Posted Date : 14-Jan-2019 10:54:56 am

दलालों को पैसे खाने से रोकेगा सॉफ्टवेयर

0-ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में होंगे बड़े बदलाव
नई दिल्ली ,14 जनवारी । राजधानी दिल्ली में परिवहन प्राधिकरण में बड़े बदलावों के ब्लू प्रिंट पर काम शुरू हो गया है। नई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाने, पुरानी को नई जगहों पर शिफ्ट करने, सर्विसेज को पूरी तरह से ऑनलाइन सिस्टम में लाने पर काम चल रहा है। स्पेशल कमिश्नर (ट्रांसपोर्ट) के के दहिया ने बताया कि एक नया सॉफ्टवेयर बनाया जा रहा है। उससे दलालों की पहचान कर उनके आईपी एड्रेस को ब्लॉक कर दिया जाएगा। कुछ महीनों में सभी एमएलओ ऑफिस में टच स्क्रीन कियोस्क भी लग जाएंगी।
क्या है प्लान 
विशेष आयुक्त ने बताया कि झड़ौदा कलां में नई ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी बनाई जा रही है। मार्च तक यह तैयार हो जाएगी। वहीं, जनकपुरी अथॉरिटी को हरि नगर में शिफ्ट करने का प्लान है। हरि नगर में नया ऑफिस बनाया जाएगा। वसंत विहार अथॉरिटी का नया ऑफिस लाडो सराय में बनेगा। इन अथॉरिटीज को अपग्रेड किया जाएगा। सेंट्रल जोन एमएलओ ऑफिस अभी साउथ जोन (सराये काले खां) में है। इसे अब राजघाट के पास बनाया जाएगा। इससे करोल बाग, झंडेवालान एरिया के लोगों को फायदा होगा।
महिलाओं के लिए स्पेशल काउंटर 
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने 3 बड़ी ट्रांसपोर्ट अथॉरिटीज द्वारका, साउथ जोन और मयूर विहार में महिलाओं के लिए स्पेशल काउंटर बनाए हैं। साउथ जोन के एमएलओ नंद गोपाल ने बताया कि महिलाओं को अब बहुत देर तक लाइनों में नहीं लगना पड़ता। स्पेशल काउंटर पर ही सभी ऐप्लीकेशन स्वीकार हो जाती हैं। साउथ जोन में रोजाना 80-100 महिलाएं ड्राइविंग लाइसेंस, आरसी व दूसरी ट्रांसपोर्ट सर्विसेज के लिए आ रही हैं। अब दूसरी अथॉरिटीज में भी महिलाओं के लिए स्पेशल काउंटर बनाने की तैयारी है। 
डीएल को किया जाएगा अपग्रेड 
ड्राइविंग लाइसेंस और आरसी कॉर्ड अभी लाइफ पूरी होने से पहले ही खराब हो जाता है। अब कॉर्ड की च्ॉलिटी को सुधारा जाएगा। इसमें नए फीचर जोड़े जाएंगे। ट्रांसपोर्ट सर्टिफिकेट में ऑनलाइन साइन का भी प्रावधान किया गया है। 
हाथों हाथ मिलेगा लाइसेंस 
ट्रांसपोर्ट अथॉरिटी में लाइनों को खत्म करने के लिए टोकन सिस्टम लागू किया जाएगा। हर ऑफिस में हेल्प डेस्क होगी। वहां पता चलेगा कि कौन सी सर्विस के लिए कहां पर ऐप्लीकेशन देनी है। लर्निंग लाइसेंस के लिए टच स्क्रीन पर टेस्ट होगा। हेल्प डेस्क पर इसके बारे में भी पहले जानकारी दी जाएगी। टेस्ट पास करने के बाद हाथों-हाथ लाइसेंस दे दिया जाएगा। हर एमएलओ ऑफिस में महिलाओं के लिए अलग काउंटर होंगे। कॉफी और कोल्ड ड्रिंक के लिए वेंडिंग मशीनें भी लगाई जाएंगी। 
ड्राइविंग लाइसेंस टेस्ट ऑटोमेटेड ट्रैक पर 
योजना है कि 1 अप्रैल से सभी अथॉरिटीज में ड्राइविंग लाइसेंस का टेस्ट ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक पर हो। टेस्ट का रिजल्ट ऑटोमेटेड सिस्टम पर बेस्ड होगा और इसमें इनसानी दखल नहीं होगा। अभी सराये काले खां अथॉरिटी में ऑटोमेटेड ड्राइविंग टेस्ट ट्रैक बनाया गया है। विश्वास नगर, शकूर बस्ती, मयूर विहार, झड़ौदा, राजा गार्डन आदि में भी ट्रैक बन रहाा है। टेस्ट की विडियो रिकॉर्डिंग भी होगी। 
पिन कोड सिस्टम 
ट्रांसपोर्ट डिपार्टमेंट ने पिन कोड सिस्टम लागू किया है। लर्निंग लाइसेंस के लिए ऑनलाइन अप्लाइ करने पर पिन कोड भरते ही पता चल जाता है कि कौन सी अथॉरिटी में जाकर टेस्ट देना है। जानकारों का कहना है कि जाति प्रमाण पत्र, राशन कार्ड समेत दूसरी सर्विसेज के लिए भी इसी तरह का सिस्टम होना चाहिए, ताकि पिन कोड के जरिए लोगों को पता चल सके कि कौन से ऑफिस में जाना है।

26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को जल्द लाया जा सकता है भारत
Posted Date : 14-Jan-2019 10:49:19 am

26/11 मुंबई हमले के साजिशकर्ता तहव्वुर राणा को जल्द लाया जा सकता है भारत

वॉशिंगटन ,14 जनवारी । मुम्बई में 2008 में हुए आतंकवादी हमले की साजिश के मामले में अमेरिका में 14 साल की सजा काट रहे तहव्वुर राणा को भारत भेजे जाने की ‘प्रबल संभावना’ है। एक सूत्र ने इसकी जानकारी दी। भारतीय सरकार ट्रम्प प्रशासन के ‘पूरे सहयोग’ के साथ पाकिस्तानी कैनेडियाई नागरिक के प्रत्यर्पण के लिए आवश्यक कागजी कार्रवाई पूरी कर रही है। राणा की जेल की सजा दिसम्बर 2021 में पूरी होने वाली है। मुम्बई 26/11 हमले की साजिश रचने के मामले में राणा को 2009 में गिरफ्तार किया गया था।
लश्कर-ए-तैयबा के 10 आतंकवादियों द्वारा किए हमले में अमेरिकी नागरिकों सहित करीब 166 लोगों की जान गई थी। पुलिस ने नौ आतंकवादियों को मौके पर मार गिराया था और जिंदा गिरफ्तार किए गए आतंकवादी अजमल कसाब को बाद में फांसी दी गई थी। राणा को 2013 में 14 साल की सजा सुनाई गई थी। अमेरिकी अधिकारियों के अनुसार उसे दिसंबर 2021 में रिहा किया जाएगा। मामले की जानकारी रखने वाले एक सूत्र ने कहा, यहां सजा पूरी होने पर राणा को भारत भेजे जाने की प्रबल संभावना है।
सूत्र ने कहा कि इस दौरान जरूरी कागजी कार्रवाई और जटिल प्रक्रिया को पूरा करना एक चुनौती है। भारत का विदेश मंत्रालय, गृह मंत्रालय तथा कानून एवं विधि मंत्रालय और अमेरिकी विदेश मंत्रालय और न्याय मंत्रालय सभी की अपनी प्रत्यर्पण प्रक्रिया है। उसने कहा कि जब प्रत्यर्पण की बात आती है तो वे अपनी प्रक्रिया को ना धीमा करना चाहते हैं और ना ही तेज करना चाहते हैं। भारतीय दूतावास और राणा के वकील ने हालांकि इस पर कोई टिप्पणी नहीं की।

दूसरी शादी अवैध लेकिन उससे पैदा बच्चा वैध: सुप्रीम कोर्ट
Posted Date : 13-Jan-2019 11:24:27 am

दूसरी शादी अवैध लेकिन उससे पैदा बच्चा वैध: सुप्रीम कोर्ट

नई दिल्ली, 13 जनवरी । सुप्रीम कोर्ट ने कहा है कि दूसरी शादी (जो अमान्य है) से पैदा हुआ बच्चा वैध है और उसे हमदर्दी (अनुकंपा) के आधार पर नौकरी से मना नहीं किया जा सकता। सुप्रीम कोर्ट के जस्टिस डी. वाई. चंद्रचूड और जस्टिस एम.आर. शाह की बेंच ने कहा कि अगर कानून बच्चे को वैध मानता है, तो इसकी इजाजत नहीं हो सकती कि ऐसे बच्चे को हमदर्दी के आधार पर नौकरी से वंचित किया जाए। बता दें कि, पहली शादी के होते हुए हिंदू मैरेज ऐक्ट में दूसरी शादी अवैध है।
क्या है मामला
केंद्र सरकार ने बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सुप्रीम कोर्ट में चुनौती दी थी। केंद्र सरकार ने मुकेश कुमार (बदला हुआ नाम) को प्रतिवादी बनाया था। मुकेश के पिता रेलवे में नौकरी करते थे। मुकेश पिता की दूसरी पत्नी से हुई संतान है। पिता की मौत के बाद मुकेश ने अनुकंपा के आधार पर नौकरी मांगी। रेलवे ने अर्जी खारिज कर दी, लेकिन सेंट्रल एडमिनिस्ट्रेटिव ट्रिब्यूनल ने मुकेश के पक्ष में आदेश दिया। मामला बॉम्बे हाई कोर्ट पहुंचा। हाई कोर्ट ने हिंदू मैरेज ऐक्ट की धारा-16 के हवाले से कहा कि पहली शादी रहते हुए दूसरी शादी अमान्य है, लेकिन उससे पैदा बच्चा वैध है। हाई कोर्ट ने कहा कि रेलवे अनुकंपा नौकरी के आवेदन पर विचार करे। इसके बाद मामले को सुप्रीम कोर्ट ले जाया गया।
सुप्रीम कोर्ट ने फैसले को सही ठहराया
सुप्रीम कोर्ट ने अपने फैसले में बॉम्बे हाई कोर्ट के फैसले को सही ठहराया। सुप्रीम अदालत ने कहा हिंदू मैरेज ऐक्ट की धारा-16 (1) ऐसे बच्चे को प्रोटेक्ट करने के लिए ही है। धारा-11 के तहत दूसरी शादी अवैध मानी जाती है, लेकिन ऐसी शादी से पैदा हुआ बच्चा वैध है। कोई भी शर्त संविधान के समानता के अधिकार का उल्लंघन नहीं कर सकती।
अगर कानून बच्चे को वैध मानता है, तो ऐसे बच्चे को हमदर्दी के आधार पर नौकरी देने से मना नहीं किया जा सकता। रेलवे के 1992 के ऐसे सर्कुलर को कोलकाता हाई कोर्ट खारिज भी कर चुका है, जिसमें दूसरी शादी से पैदा हुए बच्चे को नौकरी देने से मना किया गया था। सुप्रीम कोर्ट ने कहा कि तीन महीने में अथॉरिटी फैसला ले। केंद्र सरकार की याचिका में कोई मेरिट नहीं है। 

हनी ट्रैप के चंगुल में फंसे सैन्यकर्मी ने पाकिस्तान को भेजी थीं खुफिया सूचनाएं
Posted Date : 13-Jan-2019 11:21:54 am

हनी ट्रैप के चंगुल में फंसे सैन्यकर्मी ने पाकिस्तान को भेजी थीं खुफिया सूचनाएं

जैसलमेर, 13 जनवरी । राजस्थान के जैसलमेर जिले में एक सैन्य कर्मी को हनी ट्रैप में फंसने और संवेदनशील खुफिया सूचनाओं को पाकिस्तान भेजने के आरोप में गिरफ्तार किया गया है। बताया जा रहा है कि एक पाकिस्तानी महिला एजेंट के जाल में फंसकर सैन्यकर्मी ने वॉट्सऐप के जरिए उसे सेना से जुड़ी कुछ खुफिया सूचनाएं भेजी थीं, जिसकी जानकारी मिलने के बाद शुक्रवार शाम उसे गिरफ्तार कर लिया गया। गिरफ्तार सैन्यकर्मी को अब जयपुर लाकर उससे पूछताछ की जा रही है। इस बारे में पुष्टि करते हुए राजस्थान के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) उमेश मिश्र ने कहा कि इस केस में सैन्यकर्मी सोमवीर को शुक्रवार शाम गिरफ्तार किया गया, जिसके बाद उसे जयपुर लाकर पूछताछ करने की तैयारी की जा रही है। पिछले दिनों पुलिस और सेना को इस बात के इनपुट मिले थे कि सोमवीर सोशल मीडिया के जरिए कुछ खुफिया जानकारियों को पाकिस्तान भेज रहा है, जिसके बाद पुलिस की एक स्पेशल टीम और मिलिटरी इंटेलिजेंस के अधिकारी उस पर नजर रख रहे थे।
ट्रेनिंग के दौरान हुई थी महिला एजेंट से मुलाकात
एजेंसियों को इस बात की जानकारी भी मिली थी कि वह सैन्यकर्मी पाकिस्तान की किसी महिला एजेंट के चंगुल में फंसकर सेना से जुड़ी खुफिया जानकारियों को उसे पहुंचा रहा है और इस महिला से वह अपनी ट्रेनिंग के दौरान मिला था। एडीजी के मुताबिक, जैसलमेर में अपनी तैनाती के दौरान सोमवीर ने उस महिला को कुछ संवेदनशील जानकारियां वॉट्सऐप के जरिए भेजी थीं। जब एजेंसियों को इसका पता चला तो अधिकारियों ने सोमवीर से इस संबंध में पूछताछ शुरू की।
जयपुर में आरोपी सैन्यकर्मी से पूछताछ जारी
इस पूछताछ के दौरान ही सोमवीर ने महिला एजेंट के संपर्क में होने और उसे खुफिया सूचनाएं पहुंचाने की बात स्वीकारी, जिसके बाद सेना ने उसे आगे की पूछताछ के लिए एजेंसियों को सौंप दिया। एडीजी ने बताया कि जयपुर में हुई पूछताछ में भी सैन्यकर्मी ने आईएसआई के संपर्क में होने की बात स्वीकार की। इसके साथ एजेंसियों को यह भी पता चला कि सोशल मीडिया के जरिए आरोपी सैन्यकर्मी ने पड़ोसी देश को कुछ खुफिया सूचनाएं भी दी थी। 

आईएसआईएस ने दी कुम्भ में हमले की धमकी
Posted Date : 13-Jan-2019 11:20:54 am

आईएसआईएस ने दी कुम्भ में हमले की धमकी

0 केरल के एक आतंकी ने जारी किया ऑडियो
प्रयागराज, 13 जनवरी । दहशतगर्दों ने दिव्य व भव्य कुम्भ में कत्लेआम करने का फरमान जारी किया है। आईएसआईएस (आईएसआईएस )  के एक एजेंट ने आडियो टेप जारी करके सनसनी फैला दी है। जल में जहर मिलाकर हलाल करने की बात कही गई है। यूट्यूब पर वीडियो देखकर खुफिया एजेंसियों ने कुम्भ पुलिस को सतर्क किया है। पुलिस एहतियानत मेला के सभी क्षेत्रों में रिहर्सल कर रही है। जनवरी 2019 में यह टेप जारी किया गया है। इसके बाद यूट्यूब पर एक वीडियो अपलोड हुआ। इस वीडियो में कहा गया है कि आईएसआईएस ने कुम्भ मेले में कत्लेआम करने का फरमान जारी किया है। हिन्दू और मुस्लमानों में नफरत फैलाने का प्रयास किया जा रहा है। कहा गया है कि काफिरों को भी निशाना बनाया जाए। यह आडियो टेप केरल के आतंकी अब्दुल रसीद ने जारी किया है। ऐलान किया कि पानी में जहर मिलाकर कुम्भ में हलाल किया जाए। 
वह कुंभ और आज का मेगा इवेंट
कुम्भ में सक्रिय खुफिया एजेंसियों को इसकी भनक लगते ही तफ्तीश शुरू कर दी। जांच में पता चला है कि केरल के जिस आतंकी अब्दुल रसीद का नाम सामने आया है, वह पहले से खुफिया एजेंसियों के टारगेट पर है। उसकी गतिविधियां शुरू से ही संदिग्ध रही हैं। पुलिस यूट्यूब और आईपी एड्रेस की मदद से इस वीडियो को अपलोड करने वाले को ट्रेस कर रही है। शुरूआती जांच में पता चला है कि इसको केरल से ही ऑपरेट किया जा रहा है। ऐसे में कुम्भ क्षेत्र में बाहर से आने वाले सभी श्रद्धालुओं पर विशेष नजर रखी जा रही है। 
कुंभ के लिए 400 तो खिचड़ी मेले के लिए चलेंगी 500 रोडवेज बसें
एडीजी एसएन साबत ने कहा इस तरह का कोई इनपुट पुलिस की जानकारी में नहीं है। अगर ऐसा कुछ है तो एटीएस व अन्य एजेंसियां इसकी जांच करेंगी। वैसे पुलिस को हर पहलू से निपटने के लिए तैयार किया गया है। यह भी बताया कि कई बार आईएसआईएस के पुरानी आडियो या वीडियो को एडिट करके फिर से अपलोड कर देते हैं।