आज के मुख्य समाचार

आखिरकार पति से अलग हो गईं राजस्थान की पूर्व राजकुमारी दीया
Posted Date : 16-Jan-2019 9:25:59 am

आखिरकार पति से अलग हो गईं राजस्थान की पूर्व राजकुमारी दीया

जयपुर ,16 जनवारी । 21 साल तक साथ रहने के बाद आखिरकार राजस्थान की पूर्व राजकुमारी दीया कुमारी और उनके पति नरेंद्र सिंह की राहें जुदा हो गईं। मंगलवार को एक फैमिली कोर्ट ने उनकी तलाक याचिका स्वीकार करते हुए डिक्री प्रदान कर दी। अब यह दंपती कानूनी रूप से अलग हो चुका है और उनके बीच पति-पत्नी के संबंध खत्म हो चुके हैं।
राजस्थान के अंतिम महाराज बृज भवानी सिंह की बेटी दीया कुमारी ने अगस्त, 1997 में राजपरिवार और राजपूत समाज के विरोध के बावजूद नरेंद्र सिंह से प्रेम विवाह किया था। 47 वर्षीय दीया कुमारी बीजेपी विधायक भी रह चुकी हैं। उनके और नरेंद्र सिंह के दो बेटे और एक बेटी है।
दी थी आपसी सहमति से तलाक की अर्जी 
कुछ समय से दीया कुमारी और नरेंद्र सिंह एक-दूसरे से अलग रह रहे थे। कुछ महीने पहले दोनों ने एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया था। फिर इन्होंने जयपुर के गांधी नगर स्थित फैमिली कोर्ट में आपसी सहमति से तलाक की अर्जी दाखिल की।
पिछले साल दिसंबर में जब यह खबर सार्वजनिक हुई तो दंपती ने एक बयान जारी कर बताया था कि हमने आपसी सहमति से एक-दूसरे से अलग होने का फैसला लिया है। यह हमारे लिए बेहद निजी मुद्दा है इसलिए हम इस पर कोई टिप्पणी नहीं करना चाहते हैं। 
सामान्य परिवार से हैं नरेंद्र सिंह 
नरेंद्र सिंह एक सामान्य परिवार से ताल्लुक रखते हैं। नौ सालों तक चले रिश्ते के बाद उन्होंने दीया कुमारी से विवाह किया था। दोनों का गोत्र एक ही होने की वजह से उनकी शादी से राजपरिवार और राजपूत समुदाय के लोग खुश नहीं थे। 
2013 में विधायक चुनी गईं दीया कुमारी 
अपनी दादी राजमाता गायत्री देवी के पद चिह्नों पर चलते हुए दीया कुमारी ने वर्ष 2013 में राजनीति में प्रवेश किया। उन्होंने सवाई माधोपुर से बीजेपी के टिकट पर चुनाव लड़ा और विधायक बनीं। 
हाल ही में राजस्थान में हुए विधानसभा चुनावों में दीया कुमारी ने व्यक्तिगत कारणों का हवाला देते हुए चुनाव लडऩे से मना कर दिया था। उस समय ऐसा अनुमान लगाया गया कि वह आगामी लोकसभा चुनाव में जयपुर से अपनी उम्मीदवारी पेश कर सकती हैं।

पाकिस्तानी बलों ने आईएस के दो आतंकवादियों को किया ढेर
Posted Date : 16-Jan-2019 9:21:14 am

पाकिस्तानी बलों ने आईएस के दो आतंकवादियों को किया ढेर

लाहौर ,16 जनवारी । पाकिस्तानी सुरक्षा एजेंसियों ने पूर्व प्रधानमंत्री यूसुफ रजा गिलानी के बेटे, सेना के एक वरिष्ठ अधिकारी और एक अमेरिकी नागरिक के अपहरण में कथित तौर पर शामिल आतंकवादी समूह इस्लामिक स्टेट (आईएसआईएस) के दो आतंकवादियों को मंगलवार को पंजाब प्रांत में मार गिराया। ये आतंकवादी वरिष्ठ खुफिया अधिकारियों की हत्या के मामले में भी शामिल थे। पंजाब पुलिस के आतंकवाद निरोधक विभाग (सीटीडी) की ओर से जारी बयान के मुताबिक, आतंकवादी खुफिया एजेंसी के कार्यालयों को निशाना बनाने वाले थे लेकिन उससे पहले ही उन्हें ढेर कर दिया गया। सीटीडी के एक प्रवक्ता ने कहा, ‘‘सोमवार को सीटीडी को आतंकवादियों के लाहौर से करीब 150 किलोमीटर दूर फैसलाबाद में एक किराए के घर में छुपे होने की खुफिया जानकारी मिली थी। पड़ोस के एक व्यक्ति ने कुछ संदिग्ध गतिविधियां देखने के बाद पुलिस को इसकी जानकारी दी थी।’’ उन्होंने बताया कि इसके बाद सीटीडी, पंजाब पुलिस और खुफिया एजेंसी ने आधी रात को एक संयुक्त अभियान चलाया था। उन्होंने कहा, ‘‘आतंकवादियों को आत्मसमर्पण करने को कहा गया लेकिन उन्होंने बलों पर अंधाधुंध गोलीबारी की जिससे मुठभेड़ शुरू हो गई। गोलीबारी रुकने के बाद मौके से दो आतंकवादियों के शव बरामद हुए। उनकी पहचान अदील हफीज और उस्मान हारून के तौर पर हुई है। वे आईएस के खतरनाक नेटवर्क से जुड़े थे।’’ प्रवक्ता ने बताया कि मौके से बरामद सबूतों से पता चला है कि वे फैसलाबाद में सुरक्षा कर्मियों को निशाना बनाने वाले थे।

नैरोबी में बड़ा आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 30 घायल
Posted Date : 16-Jan-2019 9:20:28 am

नैरोबी में बड़ा आतंकी हमला, 15 लोगों की मौत, 30 घायल

नैरोबी ,16 जनवारी । केन्या की राजधानी नैरोबी स्थित दुसित होटल में मंगलवार रात हुए विस्फोट में कम से कम 15 लोग मारे तथा 30 अन्य लोगों के घायल हो गये। 
केन्या के एनटीवी न्यूज चैनल ने बताया कि होटल में फंसे हुए लोगों को छुड़ाने का अभियान शुरू होने के थोड़ी देर बाद विस्फोट हुआ, जिसके कारण कम से कम 15 लोग मारे गए तथा 30 अन्य घायल हो गए। एनटीवी न्यूज के अनुसार इस्लामिक आतंकवादी समूह अल शबाब ने इस हमले की जिम्मेदारी ली है। मारे गए लोगों में 11 लोगों केन्या के निवासी , एक अमेरिकी तथा एक ब्रिटेन का नागरिक है तथा दो लोगों को अभी तक पहचान नहीं हो पायी है। 
केन्या के राष्ट्रीय पुलिस प्रमुख जोसेफ बोइनेट ने इसे संदिग्ध आतंकी हमला बताते हुए कहा, ‘हमें पता है कि हथियारबंद अपराधी होटल में है। विशेष बल उनका मुकाबला कर रहे हैं।’ उन्होंने यह नहीं बताया कि हमले में कितने लोगों की मौत हुई और कितने जख्मी हुए हैं। बहरहाल, केन्या पुलिस के एक अधिकारी ने नाम का खुलासा नहीं करने की शर्त पर बताया कि निचले खंड पर स्थित रेस्तरां और ऊपरी खंड पर स्थित दफ्तरों में शवों को देखा गया है, लेकिन उनकी गिनती करने का वक्त नहीं था। केन्या के अस्पतालों ने लोगों से रक्तदान की अपील है। केन नाम के एक चश्मदीद ने बताया कि उसने होटल के प्रवेश द्वार पर पांच शवों को देखा है। उन्होंने कहा कि लोग मदद के लिए चिल्ला रहे थे, जब हम उनकी मदद के लिए भागे तो ऊपर की ओर से गोलीबारी होने लगी और हम जान बचाने के लिए जमीन पर लेट गए। हम केवल दो लोगों को ही गोलीबारी करते हुए देख पाए। 
वेस्टगेट हमले की तरह ही ऐसा लगता है कि यह हमला भी समृद्ध केन्याई और विदेशी लोगों को निशाना बनाने के लिए किया गया है। कई गाडिय़ों को आग लगा दी गई। लोग दहशत में आ गए और चिल्लाते हुए इधर-उधर भाग रहे थे। कुछ लोग जान बचाने के लिए कारों के पीछे तो अन्य फुव्वारों की आड़ में छुप गए थे। 

वर्ष 2019 में वृहत आर्थिक स्थिरता जारी रहेगी: पेस्कोव
Posted Date : 16-Jan-2019 9:19:55 am

वर्ष 2019 में वृहत आर्थिक स्थिरता जारी रहेगी: पेस्कोव

मास्को ,16 जनवारी । रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन के प्रवक्ता दमित्री पेस्कोव ने रूस में इस वर्ष वृहत आर्थिक स्थिरता जारी रहने की उम्मीद जतायी है। पेस्कोव के बुधवार को एक स्थानीय समाचार में प्रकाशित साक्षात्कार में कहा गया है, मुझे वृहत आर्थिक स्थिरता जारी रहने की आशा है। 
आर्थिक विकास की गति धीमी है और बहुत सारे लोग अब भी गरीबी में जीवन गुजार रहे हैं। इसे किसी भी तरह स्वीकार नहीं किया जा सकता। यह समस्या राष्ट्रपति की मुख्य प्राथमिकताओं में शामिल है। 

पाकिस्तान की सेना चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है : बाजवा
Posted Date : 16-Jan-2019 9:18:51 am

पाकिस्तान की सेना चुनौतियों से निपटने के लिए पूरी तरह तैयार है : बाजवा

इस्लामाबाद ,16 जनवारी । पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा का कहना है कि आंतरिक एवं बाहरी चुनौतियों से निपटने के लिए उनकी सेना पूरी तरह तैयार है। बाजवा ने मंगलवार को तीसरी ‘‘राष्ट्रीय सुरक्षा कार्यशाला बलूचिस्तान’’ में भाग ले रहे लोगों के साथ वार्ता के दौरान यह बयान दिया। उन्होंने कहा, ‘‘आंतरिक एवं बाहरी चुनौतियों से निपटने के लिए समग्र राष्ट्रीय प्रतिक्रिया की आवश्यकता है और हमारी सेना सरकार की अन्य संस्थाओं के समन्वय से इस प्रतिक्रिया को संभव बनाने में पूरी तरह लगी हुई है।’’ उन्होंने दोहराया कि बलूचिस्तान की समृद्धि पाकिस्तान की समृद्धि से संबद्ध है।

 

पाक सीमा पर आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से नहीं हिचकेगी सेना: रावत
Posted Date : 15-Jan-2019 12:20:52 pm

पाक सीमा पर आतंकी गतिविधियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई से नहीं हिचकेगी सेना: रावत

नई दिल्ली ,15 जनवरी । आर्मी चीफ जनरल बिपिन रावत ने आर्मी डे के मौके पर मंगलवार को पाकिस्तान को चेतावनी देते हुए कहा कि सेना सीमा पर सख्त कार्रवाई से नहीं हिचकेगी। जनरल रावत ने कहा कि पाकिस्तान सीमा पर आतंकी गतिविधियों से निपटने के लिए भारतीय सेना कड़े कदम उठाने से नहीं हिचकेगी।
पाकिस्तान की ओर स्पष्ट इशारा करते हुए जनरल रावत ने कहा कि भारत की पश्चिमी सीमा से लगा देश आतंकी समूहों को समर्थन देता है और सेना इससे कारगर तरीके से निपट रही है। सेना दिवस पर जवानों को संबोधित करते हुए आर्मी चीफ ने कहा, हम जम्मू और कश्मीर से लगी भारत-पाक सीमा पर नैतिक दबदबा सुनिश्चित कर रहे हैं। 
सेना प्रमुख ने कहा कि पूर्वी सेक्टर के बॉर्डर पर शांति बनाए रखने के लिए नई गाइडलाइंस का पालन किया जा रहा है। चीन से लगी सीमा का जिक्र करते हुए उन्होंने कहा, हम पूर्वी सीमा पर स्थिति की समीक्षा करेंगे। हमारे सैनिक पूर्वी सेक्टर में बॉर्डर की रक्षा में कोई कमी नहीं आने देंगे।