आज के मुख्य समाचार

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन
Posted Date : 29-Jan-2019 12:06:19 pm

पूर्व रक्षा मंत्री जॉर्ज फर्नांडिस का लंबी बीमारी के बाद निधन

नईदिल्ली  । वाजपेयी सरकार में रक्षा मंत्री रहे जॉर्ज फर्नांडिस का मंगलवार को निधन हो गया. वह 88 साल के थे. पारिवारिक सूत्रों ने उनके निधन की पुष्टि की है. फर्नांडिस लंबे समय से बीमार चल रहे थे, परिवार ने बताया कि फर्नांडिस अल्जाइमर से पीडि़त थे और हाल ही में उन्हें स्वाइन फ्लू हो गया था. स्वास्थ्यगत कारणों के चलते वह लंबे समय से सार्वजनिक जीवन से बाहर थे.
अटल बिहारी वाजपेयी के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में जॉर्ज फर्नांडिस रक्षा मंत्री रहे. वह 1998 से 2004 के बीच देश रक्षा मंत्री रहे. 2004 में ताबूत घोटाला सामने आने के बाद उन्होंने इस्तीफा दे दिया था. बाद में दो अलग-अलग कमिशन ऑफ इन्चयरी में उन्हें दोषमुक्त करार दिया गया था. राज्यसभा सांसद के तौर पर संसद में उनका आखिरी कार्यकाल अगस्त 2009 से जुलाई 2010 तक था. मूलत: मंगलुरु के रहने वाले जॉर्ज फर्नांडिस ने समता पार्टी की स्थापना की थी. वह आपातकाल के खिलाफ आवाज उठाने वाले योद्धा और सिविल राइट्स एक्टिविस्ट के तौर पर चर्चित हुए थे. वह 1977 से 1980 के बीच मोरारजी देसाई के नेतृत्व वाली जनता पार्टी सरकार में भी केंद्रीय मंत्री रहे।
 पूर्व रक्षा मंत्री फर्नांडिस का के निधन से राजनीतिक गलियारे में शोक की लहर है. राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद, पीएम नरेंद्र मोदी, कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी, ममता बनर्जी, नितिन गडकरी, स्मृति ईरानी जैसे नेताओं ने शोक व्यक्त किया है। वहीं बिहार सरकार ने दो दिन के शोक की घोषणा कर दी है.

 

मोदी ने बच्चों को समझाया लक्ष्य और सपनों का मतलब
Posted Date : 29-Jan-2019 12:05:51 pm

मोदी ने बच्चों को समझाया लक्ष्य और सपनों का मतलब

परीक्षा पर चर्चा में पीएम की क्लास
नई दिल्ली । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने परीक्षा पर चर्चा कार्यक्रम में बच्चों, शिक्षकों और अभिभावकों की चिंताओं पर चर्चा की। कार्यक्रम में पीएम मोदी का शिक्षक, दार्शनिक, कवि से लेकर बहुत हल्का-फुल्का अंदाज भी दिखा। उन्होंने ऑनलाइन गेम्स से लेकर सोशल मीडिया और परीक्षा में नंबरों पर टिप्स दिए। पीएम ने कहा कि तकनीक और आधुनिकता के साथ जीवन में लक्ष्य और सपनों पर चर्चा की।
पीएम बोले, पीयूबीजी खेलता है क्या बच्चा 
कार्यक्रम में एक मां ने पूछा कि मेरा बच्चा इन दिनों ऑनलाइन गेम्स काफी खेलता है। मैं उसके मार्क्स और पढ़ाई को लेकर चिंतित हूं। पीएम ने बहुत सहज अंदाज में मां से पूछा, कि क्या पीयूबीजी खेलता है या फिर कोई और ञनलाइन गेम। पीएम ने पैरंट्स से कहा, इन दिनों तकनीक के कारण बच्चों के पास सूचनाएं पहुंच सकती हैं। पैरंट्स को चाहिए कि बच्चों को तकनीक और ज्ञान से जोड़ें। बच्चों से पूछें कि नेट पर देखर पूछिए कि नगालैंड में कौन सा जानवर मिलता है, कहां बारिश के बाद क्या परिस्थितियां हैं? ऐसे सवालों के जरिए बच्चे की दिलचस्पी तकनीक और विषयों से जोड़ें।
सुनाई नीरज की मशहूर कविता 
पीएम का कार्यक्रम में बतौर कवि का अंदाज भी दिखा। परीक्षा में नंबरों को लेकर पूछे सवाल पर उन्होंने कहा कि मशहूर कविता है, चंद खिलौनों के खो जाने से बचपन नहीं मरा करता है... परीक्षा जीवन का अंग हैं और नंबर भी महत्वपूर्ण हैं, लेकिन जीवन में नंबर सब कुछ नहीं होते। कुछ पैरंट्स इसी तनाव में रहते हैं कि उनका बच्चा कितना अच्छा कर रहा है। मैं अभिभावकों से भी अपील करता हूं कि जो हम नहीं कर सके वह मेरा बच्चा करे जैसी उम्मीद नहीं रखें। हर बच्चे के अपने सपने होते हैं और अपनी योग्यता होती है।
कोड वर्ड में समझाया जीवन का लक्ष्य 
पीएम ने जीवन के दिलचस्प किस्से को याद करते हुए बताया कि पहले मैं कुछ युवाओं से पूछता था क्या कर रहे हो? उनका जवाब होता था सीए कर रहा हूं। जब मैंने थोड़ी जांच-पड़ताल की तो पता चला सीए का मतलब है कुछ नहीं कर रहा हूं। पीएम ने कहा, यह हंसी-मजाक की बात है, लेकिन जीवन में एक लक्ष्य होना चाहिए। बड़े लक्ष्य पर पहुंचने से पहले छोटे लक्ष्य तय करें और उन पर विचार करें कि कहां तक पहुंचे, नहीं पहुंचे तो क्या  कमी रह गई।

 

मार्केट इंटेलिजेंस से किसानों को वाजिब दाम दिलाएगी सरकार
Posted Date : 29-Jan-2019 12:04:46 pm

मार्केट इंटेलिजेंस से किसानों को वाजिब दाम दिलाएगी सरकार

नई दिल्ली । सरकार किसानों को फसल का सही दाम दिलाने के लिए देशव्यापी मार्केट इंटेलिजेंस की शुरुआत करने की योजना बना रही है। इसके लिए उसने सरसों, चना, प्याज, आलू और गेहूं जैसी 5 कमोडिटी को चुना है। कृषि सहयोग एवं किसान कल्याण विभाग के संयुक्त सचिव प्रशांत कुमार स्वैन का कहना है कि सरकार किसानों को कमोडिटीज की कीमत और मांग को लेकर जानकारी देती रहेगी। इनमें बागबानी (आम, सेब, संतरा आदि) जैसी फसलें भी शामिल होंगी, जो जल्द खराब हो जाती हैं। इससे किसानों को मार्केट का मिजाज भांपने में मदद मिलेगी।
उन्होंने बताया, किसान जो फसल उगाना चाहते हैं, उन्हें उसके बारे में सारी जानकारी दी जाएगी। यानी, उस फसल की मार्केट में डिमांड कैसी है और उसकी कीमतों में कितना बदलाव आ सकता है। इससे किसानों को सही फसल उगाने और उसका वाजिब दाम पाने में आसानी होगी। हम इस योजना की शुरुआत 5 कमोडिटीज के साथ करेंगे और आने वाले सीजन में विस्तार करते रहेंगे।
मार्केट इंटेलिजेंस सिस्टम हाल ही में लॉन्च एग्रीकल्चर एक्सपोर्ट पॉलिसी की भी मदद करेगा, जिसका मकसद 2022 तक किसानों की कमाई को दोगुना करना है। वाणिज्य मंत्रालय के एक अधिकारी ने बताया, हमारा डिपार्टमेंट इंटरनेशनल डिमांड के बारे में भी अपडेट देता रहेगा। अभी तक केवल व्यापारियों को ही रिसर्च रिपोर्ट्स का फायदा मिलता था, लेकिन नए सिस्टम के जरिए सीधे किसानों को जानकारी मुहैया कराई जाएगी। कृषि मंत्रालय ने नॉलेज पार्टनर के तौर पर आईसीएआर-एग्रीकल्चर इंस्टीट्यूट ऑफ एग्रीकल्चरल इकनॉमिक्स एंड पॉलिसी रिसर्च (एनआईएपी) को जोड़ा है और डायरेक्टोरेट ऑफ मार्केटिंग एंड इंसेप्शन (डीएमआई) उसे टेक्निकल सपोर्ट देगी।
प्रशांत ने बताया, मंत्रालय ने नैशनल रेनफेड एरिया अथॉरिटी (एनआरएए) के चेयरमैन की अगुवाई में एक इंटर मिनिस्ट्रियल टेक्निकल अडवाइजरी कमिटी बनाई है, जो आईसीएआर की रिपोर्ट के आधार पर कीमत और मांग के पूर्वानुमान का विश्लेषण करेगी। इन पूर्वानुमान को हर हफ्ते या पखवाड़े जारी किया जा सकता है, जिससे किसान बाजार की हलचल और देश की जरूरतों से वाकिफ रहें। 
कृषि मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, यह सामान्य गणित है कि किसान उसी फसल की ज्यादा बुआई करते हैं, जिसमें आखिरी सीजन में सबसे ज्यादा मुनाफा हुआ होता है। इससे प्राइस कैश कर जाता है और किसान संकट में फंस जाते हैं। सरकार का मार्केट इंटेलिजेंस किसानों को मार्केट के असल हालात से वाकिफ कराएगा और उसी आधार पर अगली फसल की बुआई का सुझाव देगा। चूंकि, यह जानकारी सरकारी एजेंसी देगी, इसलिए किसान इस पर भरोसा भी करेंगे। यह मॉडल पिछले बजट की घोषणा में शामिल था, जिसमें सरकार ने किसानों के लिए मार्केट इंटेलिजेंस इंस्टीट्यूशनल मेकेनिज्म का प्रस्ताव दिया था।

 

स्टील प्रॉडक्शन में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बना भारत
Posted Date : 29-Jan-2019 12:04:11 pm

स्टील प्रॉडक्शन में दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा देश बना भारत

कोलकाता। 2018 में भारत का क्रूड स्टील प्रॉडक्शन 10.65 करोड़ टन रहा, जो 2017 की तुलना में 4.9 पर्सेंट अधिक है। वर्ल्ड स्टील असोसिएशन (डब्ल्यूएसए) के डेटा के अनुसार, जापान ने 2018 में 10.43 करोड़ टन स्टील का प्रॉडक्शन किया जो 2017 से 0.3 पर्सेंट कम है।
स्टील प्रॉडक्शन में देश की स्थिति मजबूत होने से स्टील मिनिस्ट्री के 2030 तक 30 करोड़ टन के प्रॉडक्शन के लक्ष्य को पूरा करने में मदद मिलेगी। सरकार देश में प्रति व्यक्ति स्टील की खपत बढ़ाने के लिए भी कोशिशें कर रही है। इसके लिए पॉलिसी से जुड़े उपायों के साथ ही हाउसिंग और इंफ्रास्ट्रक्चर पर खर्च बढ़ाया जा रहा है। 
स्टील का प्रॉडक्शन करने वाले 64 देशों के डेटा को एकत्र करने वाली डब्ल्यूएसए ने बताया कि 2018 में दुनिया में क्रूड स्टील का प्रॉडक्शन 180.86 करोड़ टन रहा, जो 2017 की तुलना में 4.6 पर्सेंट अधिक है। पिछले वर्ष यूरोपियन यूनियन (ईयू) को छोडक़र दुनिया के सभी रीजन में क्रूड स्टील के प्रॉडक्शन में वृद्धि दर्ज की गई। ईयू में यह 0.3 पर्सेंट घटा है। 
एशिया में क्रूड स्टील स्टील का प्रॉडक्शन 2018 में 127.11 करोड़ टन रहा, जो 2017 से 5.6 पर्सेंट अधिक है। इसमें चीन की बड़ी हिस्सेदारी है। चीन में पिछले वर्ष स्टील प्रॉडक्शन 6.6 पर्सेंट की वृद्धि के साथ 92.83 करोड़ टन रहा। दुनिया में क्रूड स्टील के प्रॉडक्शन में चीन की हिस्सेदारी भी पिछले वर्ष बढक़र 51.3 पर्सेंट पर पहुंच गई। दक्षिण कोरिया में क्रूड स्टील का प्रॉडक्शन 2018 में 2 पर्सेंट बढक़र 7.25 करोड़ टन रहा। 
ईयू ने पिछले वर्ष 16.81 करोड़ टन क्रूड स्टील का उत्पादन किया, जो 2017 से 0.3 पर्सेंट कम है। यूरोप में इटली का प्रॉडक्शन 1.7 पर्सेंट बढक़र 2.45 करोड़ टन, फ्रांसका 0.7 पर्सेंट घटकर 1.54 करोड़ टन और स्पेन का 0.1 पर्सेंट की कमी के साथ 1.43 करोड़ टन रहा। 
नॉर्थ अमेरिका में क्रूड स्टील का प्रॉडक्शन 2018 में 4.1 पर्सेंट बढक़र 12.05 करोड़ टन रहा। इसमें अमेरिका का प्रॉडक्शन 6.2 पर्सेंट की वृद्धि के साथ 8.67 करोड़ टन पर पहुंच गया। सीआईएस देशों का स्टील प्रॉडक्शन 0.3 पर्सेंट की वृद्धि के साथ 10.13 करोड़ टन रहा। इनमें रूस का प्रॉडक्शन 0.3 पर्सेंट बढक़र 7.17 करोड़ टन, यूक्रेन का 1.1 पर्सेंट घटकर 2.11 करोड़ टन रहा। 
दक्षिण अमेरिका में क्रूड स्टील का उत्पादन 2018 में 1.3 पर्सेंट बढक़र 4.43 करोड़ टन पर पहुंच गया। इसमें ब्राजील ने 3.47 करोड़ टन का उत्पादन किया, जो 2017 की तुलना में 1.1 पर्सेंट अधिक है।

 

वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम के जानी जाएगी ट्रेन-18
Posted Date : 28-Jan-2019 1:08:24 pm

वंदे भारत एक्सप्रेस के नाम के जानी जाएगी ट्रेन-18

नई दिल्ली । पूरी तरह से स्वदेश निर्मित ट्रेन 18 का नाम वंदे भारत एक्सप्रेस होगा। रेल मंत्री पीयूष गोयल ने यह जानकारी दी है। सेफ्टी क्लियरेंस, ट्रायल्स और टेस्ट्स पास कर लेने के बाद देश में निर्मित सेमी-हाईस्पीड ट्रेन 18 यात्रियों की सेवा के लिए तैयार है। अधिकारियों का कहना है कि ट्रेन 18 के टिकट शताब्दी के मुकाबले 40 से 50 प्रतिशत तक महंगे होंगे।
अधिकारियों ने बताया कि उन्होंने ट्रेन 18 को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हरी झंडी दिखाएं, इसके लिए प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) से संपर्क किया गया है। पहली ट्रेन 18 नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। वाराणसी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का लोकसभा क्षेत्र है।
उन्होंने कहा, इंजनलेस ट्रेन 18 का ट्रैक्शन इक्विपमेंट बोगियों के नीचे लगे हैं। इसे सरकार के इलेक्ट्रिक इंस्पेक्टर (श्वढ्ढत्र) ने गुरुवार को हरी झंडी दे दी। इसलिए, हमने नई दिल्ली-वाराणसी रूट पर ट्रेन 18 के उद्घाटन के समय की मांग के लिए पीएमओ से संपर्क किया है। इसी महीने रेल मंत्री पीयूष गोयल ने कहा था कि ट्रेन 18 नई दिल्ली और वाराणसी के बीच चलेगी। 
इस दौरान कानपुर और प्रयागराज में रुकते हुए 8 घंटों में कुल 755 किलोमीटर की दूरी तय करेगी। यह इस रूट पर सबसे तेज चलने वाली ट्रेन होगी। अभी सबसे तेज ट्रेन नई दिल्ली से वाराणसी के बीच की दूरी 11 घंटे 30 मिनट में तय करती है।

 

देश को धोखा देने और लूटने वालों को नहीं छोड़ेंगे:मोदी
Posted Date : 28-Jan-2019 1:07:53 pm

देश को धोखा देने और लूटने वालों को नहीं छोड़ेंगे:मोदी

मदुरै रैली में बोले पीएम

मदुरै । अपने तमिलनाडु दौरे के विरोध के बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को मदुरै में एम्स (अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान) का शिलान्यास किया। पीएम मोदी ने इस दौरान एक सभा को संबोधित करते हुए कांग्रेस पर निशाना साधा। पीएम ने अपने संबोधन में जनरल कैटिगरी आरक्षण का विरोध करने पर मुख्य विपक्षी पार्टी डीएमके को भी घेरा। पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान के जरिए ग्रामीण स्वच्छता में भारी इजाफा होने की बात कही।
देश को धोखा देने, लूटने वालों को नहीं छोड़ेंगे- पीएम ने कांग्रेस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी सरकार ने देश को भ्रष्टाचार और भाई-भतीजावाद से छुटकारा दिलाने के लिए प्रभावशाली कदम उठाए हैं। 50 वर्षों से जो काम नहीं हुए थे, वे इस सरकार में हुए हैं। मोदी ने आर्थिक अपराधियों विजय माल्या, नीरव मोदी और मेहुल चोकसी का स्पष्ट संदर्भ देते हुए कहा, ऐसे किसी भी व्यक्ति को, जिसने देश को धोखा दिया है अथवा लूटा है, न्याय के दायरे में लाया जाएगा। 
महागठबंधन पर पीएम ने कसा तंज- पीएम मोदी ने सवर्ण जाति के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण का विरोध करने वाले लोगों पर निशाना साधते हुए कहा कि तमिलनाडु में कुछ लोग अपने हित साधने के लिए संदेह और अविश्वास का माहौल बना रहे है। उन्होंने विपक्षी पार्टियों के प्रस्तावित महागठबंधन पर तंज करते हुए कहा कि आगामी लोकसभा चुनावों में इस चौकीदार को हटाने के लिए उन्होंने अपने मतभेद भुला दिए हैं। 
जनरल कोटा के विरोध पर डीएमके को घेरा- मोदी ने कहा, यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि तमिलनाडु में कुछ लोग अपने हित साधने के लिए संदेह और अविश्वास का माहौल बना रहे है। राज्य में विपक्षी डीएमके और कुछ अन्य पार्टियों ने 10 प्रतिशत आरक्षण का विरोध करते हुए कहा है कि केवल सामाजिक पिछड़ों को आरक्षण के लिए मानक बनाया जाना चाहिए। डीएमके ने दस प्रतिशत ईडब्ल्यूएस आरक्षण के लिए संविधान में संशोधन को मद्रास हाई कोर्ट में चुनौती दी थी, जिसके बाद कोर्ट ने केंद्र को नोटिस जारी किया है।
प्रधानमंत्री ने कहा कि सामान्य श्रेणी के आर्थिक रूप से पिछड़े लोगों (ईडब्ल्यूएस) के लिए 10 प्रतिशत आरक्षण के प्रावधान से दलितों, जनजातियों और अन्य के लिए मौजूदा आरक्षण व्यवस्था पर कोई प्रभाव नहीं पड़ेगा। उन्होंने कहा कि शिक्षा और रोजगार में सभी को अवसर प्रदान करने की भावना के साथ ईडब्ल्यूएस कोटा लागू किया गया था। उन्होंने कहा, इसी भावना के साथ यह निर्णय लिया गया है जिसका दलित, जनजातीय लोगों पर कोई प्रभाव नहीं पड़ता है। 
नकारात्मक ताकतों को नकारने की अपील 
पीएम ने इस दौरान वेल्लार समुदाय का जिक्र करते हुए कहा, मैं आपसे एक और मुद्दे पर बात करना चाहता हूं। यह देवेंद्र कुला वेल्लार समुदाय से जुड़ी हुई है और न्याय सुनिश्चित करने के साथ-साथ उनके लिए अवसर प्रदान करता है। आपको यह जानकर खुशी होगी कि इस संबंध संबंध में महत्वपूर्ण प्रगति हुई है। मैं विश्वास दिलाता हूं कि समुदाय के साथ न्याय किया जाएगा। पीएम ने इस दौरान मदुरै के लोगों और तमिलनाडु के युवाओं से नकारात्मक ताकतों को नकारने की अपील की। 
प्रधानमंत्री ने 200 एकड़ में बनने वाले 1500 करोड़ की लागत के मदुरै एम्स का शिलान्यास करने के बाद कहा, केंद्र की एनडीए सरकार स्वास्थ्य सेवाओं को प्राथमिकता दे रही है। हमारा मकसद है कि हर व्यक्ति स्वस्थ हो और स्वास्थ्य सुविधाएं जनता की पहुंच में हों। मैं आज मदुरै, तंजावुर और तिरुनेलवेली मेडिकल कॉलेजों के सुपरस्पेशिऐलिटी ब्लॉक का उद्घाटन कर बेहद खुश हूं। 
ग्रामीण स्वच्छता 98 प्रतिशत, 9 करोड़ टॉइलट बने 
पीएम ने स्वच्छ भारत अभियान का जिक्र करते हुए मदुरै में कहा, स्वच्छ भारत अब एक जनआंदोलन बन गया है। 2014 में 38 प्रतिशत ग्रामीण स्वच्छता का आंकड़ा अब बढक़र 98 प्रतिशत पहुंच गया है। इस अवधि के दौरान हमने 9 करोड़ टॉइलट बनवाए। इनमें से अकेले तमिलनाडु में 47 लाख शौचालयों का निर्माण हुआ है।
पीएम के दौरे का हो रहा है भारी विरोध
हालांकि उनके इस दौरे के बीच राज्य में सुबह से जगह-जगह विरोध प्रदर्शन भी हो रहे हैं। मदुरै में एमडीएमके चीफ वाइको ने प्रधानमंत्री की मदुरै यात्रा के विरोध में प्रदर्शन का नेतृत्व किया। कई जगह मोदी गो बैक के नारे लगाए गए और बैनर-पोस्टर लहराए गए।