आज के मुख्य समाचार

सऊदी अरब 850 भारतीय कैदियों को करेगा रिहा
Posted Date : 21-Feb-2019 11:40:31 am

सऊदी अरब 850 भारतीय कैदियों को करेगा रिहा

0-मोदी के कहने पर लिया फैसला
नईदिल्ली ,21 फरवरी । सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने अपने देश की जेलों में बंद 850 भारतीय कैदियों को रिहा करने का फैसला किया है. उन्होंने यह फैसला प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के निवेदन पर किया है. इसके साथ ही भारतीय हज यात्रियों का कोटा भी बढ़ा दिया गया है. अब यह कोटा दो लाख यात्रियों का होगा.
विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने ट्वीट कर बताया, च्प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के कहने पर सऊदी अरब के शहजादे ने सऊदी जेलों में बंद 850 भारतीयों को रिहा करने का आदेश दिया है.ज्
सऊदी अरब ने आतंकवाद और अतिवाद पर भारत का हर तरह से सहयोग करने का भरोसा भी दिया है. हालांकि, उसने पिछले सप्ताह जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए हमले का नाम तक नहीं लिया.
सऊदी अरब के शहजादे मोहम्मद बिन सलमान ने भारत यात्रा के दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ बातचीत के बाद कहा कि आतंकवाद दोनों देशों की साझा चिंता है और इसका सामना करने के लिए पूरा सहयोग दिया जाएगा. वहीं पीएम मोदी ने पुलवामा हमले को आतंकवाद के अभिशाप का क्रूर प्रतीक बताया.
इससे पहले सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने अपनी दो दिवसीय भारत यात्रा के दौरान बुधवार को भारत में 100 अरब डॉलर निवेश करने का वादा किया. एनर्जी, रिफाइनिंग, पेट्रोकेमिकल, इन्फ्राट्रक्चर, कृषि और मैन्युफैक्चरिंग के क्षेत्र में ये इंवेस्टमेंट किए जाएंगे. विदेश मंत्रालय ने भी आज एक प्रेस कांफ्रेंस करके इस बात की पुष्टि की है. इसके साथ ही पीएम मोदी ने सऊदी क्राउन प्रिंस के इस फैसले का स्वागत भी किया.
सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने ऐलान के साथ ही कहा कि उनका मुल्क भारत को एक मौके के तौर पर देख रहा है. पीएम नरेंद्र मोदी और सऊदी अरब के प्रिंस के बीच बातचीत के बाद दोनों देशों ने पांच समझौतों पर हस्ताक्षर किए. इस दौरान नेशनल इन्वेस्टमेंट एंड इंफ्रास्ट्रक्चर फंड में निवेश के लिए दोनों देशों ने आपसी सहमति पत्र पर भी हस्ताक्षर किए.
सऊदी के क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अपनी पहली भारत के द्विपक्षीय यात्रा पर आए हुए हैं. उनका राष्ट्रपति भवन में स्वागत किया गया और उन्हें यहां गार्ड ऑफ ऑनर से सम्मानित किया गया. इसके बाद उन्होंने पत्रकारों से कहा कि भारत और सऊदी अरब दोनों के डीएनए में दोस्ती है. उन्होंने दोनों दोस्तों के संबंधों को और मजबूत करने पर जोर दिया.

महाराष्ट्र में जल्द ही पानी से चलेंगे ट्रैक्टर
Posted Date : 21-Feb-2019 11:40:10 am

महाराष्ट्र में जल्द ही पानी से चलेंगे ट्रैक्टर

0-फडणवीस सरकार ला रही नई तकनीक!
मुंबई ,21 फरवरी । महाराष्ट्र सरकार अब किसानों को राहत देन के लिए डीजल और पेट्रोल से चलने वाले ट्रैक्टर नहीं बल्कि पानी से चलने वाले ट्रैक्टर की योजना को लागू करने जा रही है. इस योजना को अमलीजामा पहनाने का काम महाराष्ट्र सरकार का पर्यावरण विभाग कर रहा है. इतना ही नहीं, इस योजना को लेकर राज्य पर्यावरण विभाग ने स्पेन की जिमपेक्स बायो-टेक्नॉलजी नामक कंपनी से करार भी कर लिया है. इस करार को लेकर पर्यावरण मंत्री रामदास कदम का कहना है कि इस पहल से किसानों को राहत मिलेगी ही, साथ ही दुनिया के लिए महाराष्ट्र राज्य एक मिशाल भी बनेगा.
मिली जानकारी के मुताबिक, इसका डेमो आने वाले कुछ दिनो में मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस और शिवसेना के चीफ उद्धव ठाकरे की मौजूदगी में मुंबई में किया जाना है. पर्यावरणमंत्री रामदास कदम के मुताबिक, राज्य सरकार की ओर से पहली पहल में 50 ट्रैक्टर के ऑर्डर भी दिए जा चुके है. इन सभी ट्रैक्टरों को राज्य में आत्महत्या करने वाले उन किसानों के परिवारों को दिया जाएगा.
पर्यावरण विभाग की इस योजना को लेकर पर्यावरणमंत्री पूरी तरह से संतुष्ट है क्योंकि इसके तार नासा से जुड़े एक वैज्ञानिक से जुड़े हैं. इन्हीं वैज्ञानिक के संशोधन के बाद राज्य सरकार इस योजना से प्रभावित हुई.
पर्यावरण मंत्री के मुताबिक, इस तरह की योजना फिलहाल स्पेन में लागू है. महाराष्ट्र में अगर ये योजना सफल होती है, तो पर्यावरण में वायू प्रदूषण पर भी लगाम लग सकेगा. इसके अलावा महाराष्ट्र की 22 अलग- अलग नदियों को पूरी तरह से प्रदूषण मुक्त बनाने के लिए स्पेन की इसी जिमपेक्स बायो-टेक्नॉलोजी को दिया गया है, जिस बाबत भी करार हो चुका है. महाराष्ट्र की 22 नदियों की साफ-सफाई के लिए तकरीबन 6 हजार करोड़ का लागत लगनी है. रामदास कदम ने बताया कि पहले चरण में महज 11 नदियों को साफ करने काम किया जाएगा. जिसमें कुल 3 हजार करोड़ की लागत लगनी है.
वहीं बहरहाल पानी से चलने वाले ट्रैक्टर और नदियों की साफ-सफाई इन दोनों योजनाओं को लेकर पर्यावरण मंत्री रामदास कदम को पूरी उम्मीद है, कि एक तरफ इस नई पहल से किसानों को बड़े पैमाने पर राहत मिलेगी तो वही दूसरी तरफ प्रदूषण जैसी भारी समस्या पर भी इन योजनाओं के चलते नकेल कसने की बात कही जा रही है.

आज से तीन दिन बाद किसानों के खाते में आएगी पहली किश्त
Posted Date : 21-Feb-2019 11:39:49 am

आज से तीन दिन बाद किसानों के खाते में आएगी पहली किश्त

0-पीएम मोदी करेंगे किसान योजना का उद्घाटन
नईदिल्ली ,21 फरवरी । प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत किसानो को 6 हजार रुपए की सहायता देने की औपचारिक शुरुआत 24 फरवरी को होगी. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी रविवार को भारतीय जनता पार्टी के किसान मोर्च के दो दिवसीय सम्मेलन को संबोधित करेंगे. इसके बाद वह लाभार्थी किसानों के खाते 2 हजार रुपए की पहली किश्त ट्रांसफर करेंगे.
पीएम-किसान पोर्टल पर अपलोड किए गए पात्र किसानों को पहली किस्त जारी की जाएगी. माना जा रहा है कि इस योजना की शुरुआत उत्तर प्रदेश स्थित गोरखपुर से होगी.
प्रधानमंत्री-किसान के दिशानिर्देशों के अनुसार, सभी संस्थागत भूमि धारक, संवैधानिक पद रखने वाले, सभी सेवारत या सेवानिवृत्त अधिकारी, केंद्र और राज्य सरकार के कर्मचारियों के साथ-साथ सार्वजनिक क्षेत्र के उपक्रम (पीएसयू), 10,000 रुपये से अधिक मासिक पेंशन पाने वाले सभी सेवानिवृत्त पेंशनभोगी, आयकर दाताओं तथा डॉक्टर एवं इंजीनियरों जैसे पेशेवरों को योजना से बाहर रखा गया है.
इस स्कीम का फायदा 2 हेक्टेयर ज़मीन रखने वाले किसान उठा सकते है. सरकार का कहना है कि इस स्कीम के दायरे में 12 करोड़ किसान आएंगे.अंतरिम बजट में वित्त मंत्री पीयूष गोयल ने प्रधानमंत्री किसान सम्मान निधि योजना के तहत सहायता राशि देने की घोषणा की थी.
इस योजना से लगभग 12 करोड़ लघु एवं सीमांत किसानों को सालाना 6000 रुपये का भुगतान किया जाएगा. यह पैसा सीधे उनके बैंक खातों में तीन किस्तों में दिए जाएंगे.

मानव जाति के समक्ष आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौतियां : पीएम मोदी
Posted Date : 21-Feb-2019 11:39:21 am

मानव जाति के समक्ष आतंकवाद, जलवायु परिवर्तन सबसे बड़ी चुनौतियां : पीएम मोदी

सियोल,21 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने गुरुवार को कहा कि फिलहाल मानव जाति के समक्ष आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन की दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं और महात्मा गांधी के बताए रास्ते ज्वलंत मुद्दों के समाधान में दुनिया की मदद कर सकते हैं। दक्षिण कोरिया के साथ भारत के रणनीतिक रिश्ते मजबूत करने के उद्देश्य से दो दिवसीय यात्रा पर सियोल पहुंचे प्रधानमंत्री मोदी ने दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन और संयुक्त राष्ट्र के महासचिव बान की मून के साथ यहां स्थित प्रतिष्ठित योनसेई यूनिवर्सिटी में महात्मा गांधी की एक आवक्ष प्रतिमा का अनावरण किया। मोदी ने कहा ‘‘मेरे लिए आज कोरिया के प्रमुख विश्वविद्यालय में महात्मा गांधी की आवक्ष प्रतिमा का अनावरण करना बेहद सम्मान और सौभाग्य की बात है।’’ उन्होंने कहा ‘‘यह अवसर खास महत्व रखता है क्योंकि हम महात्मा गांधी की 150वीं जयंती मना रहे हैं और दुनिया के लिए वह सबसे महत्वपूर्ण मसीहा हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा ‘‘आतंकवाद और जलवायु परिवर्तन दो सबसे बड़ी चुनौतियां हैं जिनका फिलहाल मानव जाति सामना कर रही है।’’ उन्होंने रेखांकित किया कि महात्मा गांधी के बताए रास्ते ज्वलंत मुद्दों के समाधान में दुनिया की मदद कर सकते हैं। मोदी, राष्ट्रपति मून जेइ इन के आमंत्रण पर दक्षिण कोरिया आए हैं। 2015 के बाद से प्रधानमंत्री मोदी की कोरिया गणराज्य की यह दूसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मून जेइ इन के साथ यह उनकी दूसरी शिखर बैठक है।

केमिकल गोदाम में भीषण आग, 69 लोगों की मौत
Posted Date : 21-Feb-2019 11:38:55 am

केमिकल गोदाम में भीषण आग, 69 लोगों की मौत

ढाका,21 फरवरी । बंगलादेश की राजधानी ढाका में एक इमारत में आग लगने के कारण कम से कम 69 लोगों की मौत हो गयी और कई अन्य झुलस गये।
अग्निशमन एवं नागरिक रक्षा के ड्यूटी ऑफिसर महफूज रिवेन ने बताया कि बुधवार रात करीब 10:40 बजे पुराने ढाका में हाजी वाहेद मैंशन नामक एक पांच मंजिला इमारत के भूतल पर एक रासायनिक गोदाम में आग लग गई। आग की लपटें जल्द ही नजदीकी इमारतों में भी फैल गयीं। दमकल विभाग के कर्मचारी रात भर आग बुझाने के काम में लगे रहे। मृतकों की संख्या बढऩे की आशंका जताई गयी है। इस हादसे में घायल होने वाले लोगों में बड़ी संख्या में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं, उन्हें नजदीकी अस्पतालों में भर्ती कराया गया है। श्री रिवेन ने बताया अब तक 69 शव निकाले जा चुके हैं। आग लगने के कारणों का अब तक पता नहीं चल सका है। 

दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे मोदी
Posted Date : 21-Feb-2019 11:38:26 am

दो दिवसीय यात्रा पर दक्षिण कोरिया पहुंचे मोदी

सियोल ,21 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी दक्षिण कोरिया के साथ भारत के सामरिक संबंधों को मजबूत बनाने और व्यापार एवं निवेश समेत विविध क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ावा देने के लिए गुरुवार को दो दिवसीय यात्रा पर यहां पहुंचे। प्रधानमंत्री ने रवानगी से पहले दक्षिण कोरिया को ‘मेक इन इंडिया’ जैसी भारत की अहम पहलों में एक महत्वपूर्ण सहयोगी बताया था। उन्होंने कहा था कि लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया विश्व शांति के लिए साझा मूल्य और दृष्टिकोण साझा करते हैं। मोदी दक्षिण कोरिया के राष्ट्रपति मून जेइ इन के निमंत्रण पर यहां पहुंचे हैं। यह 2015 के बाद से कोरिया गणराज्य की उनकी दूसरी यात्रा है और राष्ट्रपति मून जेइ इन के साथ उनकी दूसरी शिखर बैठक है। विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता रवीश कुमार ने कहा कि इस यात्रा से दक्षिण कोरिया के साथ भारत की विशेष सामरिक साझेदारी मजूबत होगी और ‘लुक ईस्ट नीति’ को नया आयाम मिलेगा। कुमार ने एक ट्वीट में कहा कि इस यात्रा के दौरान मोदी द्विपक्षीय एवं व्यापारिक बैठक करेंगे। वह महात्मा गांधी की प्रतिमा का अनावरण करेंगे और सियोल द्वारा उन्हें दिया जाने वाला शांति पुरस्कार स्वीकार करेंगे। इस बयान से पहले मोदी ने कहा कि उनकी यात्रा यह दर्शाती है कि ‘‘हम हमारे संबंधों को कितना महत्व देते’’ हैं। प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम दक्षिण कोरिया को एक मूल्यवान मित्र मानते हैं जिसके साथ हमारी विशेष सामरिक भागीदारी है। लोकतंत्र के साथी के रूप में भारत और दक्षिण कोरिया विश्व शांति के लिए साझा मूल्य और दृष्टिकोण साझा करते हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘बाजार अर्थव्यवस्था के साथी के रूप में हमारी ज़रूरतें और ताकत एक दूसरे की पूरक हैं। दक्षिण कोरिया मेक इन इंडिया, स्वच्छ भारत और स्टार्ट अप इंडिया का महत्वपूर्ण साझीदार है।’’ उन्होंने कहा,‘‘विज्ञान एवं तकनीक के क्षेत्र में दोनों देशों के बीच संबंध उत्साहवर्धक है। हम मौलिक से लेकर उन्नत विज्ञान के क्षेत्र में संयुक्त अनुसंधान कर रहे हैं।’’ उन्होंने कहा, ‘‘हमारे लोगों के आपसी संबंध हमारी मित्रता का आधार हैं।’’ प्रधानमंत्री ने कहा, ‘‘हम लोगों, समृद्धि एवं शांति के लिए हमारे संबंधों को भविष्य केंद्रित साझीदारी के तौर पर मिलकर आगे लेकर जाने के लिए प्रतिबद्ध हैं।