आज के मुख्य समाचार

पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को 5 साल की सजा और 20 लाख जुर्माना
Posted Date : 22-Feb-2019 12:41:54 pm

पूर्व मंत्री इलियास हुसैन को 5 साल की सजा और 20 लाख जुर्माना

0-अलकतरा घोटाला
रांची ,22 फरवरी । अलकतरा घोटाले में रांची सीबीआई कोर्ट ने फैसला सुनाया है. बिहार के पूर्व मंत्री इलियास हुसैन सहित सभी आरोपियों को पांच साल की सजा और 20 लाख रुपया जुर्माना लगाया गया है. सीबीआई के विशेष जज अनिल कुमार मिश्रा की कोर्ट ने यह फैसला सुनाया.
साल 1994-96 के इस मामले को लेकर फरवरी,1997 में पटना हाईकोर्ट ने सीबीआई जांच का आदेश दिया था. 3266 मीट्रिक टन अलकतरा गलत ढंग से बेच दिया गया था और 1.57 करोड़ रुपये का गबन किया गया था.

मोदी की विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील
Posted Date : 22-Feb-2019 12:41:31 pm

मोदी की विश्व समुदाय से आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने की अपील

सियोल,22 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने शुक्रवार को कहा कि विश्व समुदाय के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एकसाथ आने और शब्दों से परे जाने का समय आ गया है। उन्होंने पुलवामा हमले के संबंध में समर्थन देने के लिए दक्षिण कोरिया का आभार जताया। दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति मून जे-इन के साथ वार्ता के बाद अपनी दो दिवसीय यात्रा के दूसरे दिन मीडिया को संबोधित करते हुए मोदी ने कहा, मैं पिछले सप्ताह पुलवामा हमले पर संवेदना व्यक्त करने और आतंकवाद के खिलाफ समर्थन देने के लिए राष्ट्रपति मून का आभार व्यक्त करता हूं। 
उन्होंने कहा कि भारत के गृह मंत्रालय और दक्षिण कोरिया की नेशनल पुलिस एजेंसी के बीच हुआ समझौता ज्ञापन (एमओयू) आतंकवाद के खिलाफ एजेंडे को आगे बढ़ाएगा। प्रधानमंत्री ने कहा, विश्व समुदाय के लिए आतंकवाद के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एक साथ आने और शब्दों से परे जाने का समय आ गया है। बता दें कि जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के काफिले पर हुए हमले में कम से कम 40 जवान शहीद हो गए थे। आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) ने हमले की जिम्मेदारी ली थी। 
मोदी ने कहा कि भारत और दक्षिण कोरिया दोनों आतंकवाद का मुकाबला करने के लिए अपने पारस्परिक और वैश्विक सहयोग को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। मोदी दक्षिण कोरिया के दो दिवसीय दौरे पर हैं। यहां उन्हें सियोल शांति पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा।

प्रधानमंत्री मोदी को सियोल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया
Posted Date : 22-Feb-2019 12:41:01 pm

प्रधानमंत्री मोदी को सियोल शांति पुरस्कार प्रदान किया गया

सियोल,22 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को अंतरराष्ट्रीय सहयोग में योगदान देने तथा वैश्विक आर्थिक वृद्धि को प्रोत्साहित करने के लिए यहां शुक्रवार को 2018 का प्रतिष्ठित ‘‘सियोल पीस प्राइज’’ प्रदान किया गया । यहां आयोजित एक भव्य समारोह में मोदी को यह पुरस्कार सियोल पीस प्राइज फाउंडेशन ने प्रदान किया। इस अवसर पर मोदी के जीवन तथा उनकी उपलब्धियों पर एक लघु फिल्म भी दिखाई गई। मोदी को यह पुरस्कार देते वक्त पुरस्कार समिति ने अपने संभाषण में भारतीय तथा वैश्विक अर्थ व्यवस्थाओं में वृद्धि में उनके योगदान को स्वीकार किया। अमीर और गरीब के बीच की सामाजिक तथा आर्थिक खाई को कम करने के लिए ‘मोदीनॉमिक्स’ को श्रेय दिया। साथ ही समिति ने अन्य देशों के साथ सक्रिय नीति के जरिए क्षेत्रीय तथा वैश्विक शंति के क्षेत्र में उनके योगदान को भी श्रेय दिया। यह सम्मान पाने वाले मोदी 14वें व्यक्ति हैं। इससे पहले संयुक्त राष्ट्र के पूर्व महासचिव कोफी अन्नान, जर्मनी की चांसलर एंजेला मर्केल जैसी जानी मानी हस्तियां तथा संगठन यह पुरस्कार प्राप्त कर चुके हैं। इस पुरस्कार की स्थापना सियोल में आयोजित 24वें ओलंपिक खेलों की सफलता के जश्न में 1990 में की गई थी।

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने तेजस से भरी उड़ान
Posted Date : 21-Feb-2019 11:42:59 am

आर्मी चीफ बिपिन रावत ने तेजस से भरी उड़ान

नईदिल्ली ,21 फरवरी । भारतीय सेना प्रमुख बिपिन रावत ने बेंगलुरू में चल रहे एयरशो में तेजस से उड़ान भरी. सेना प्रमुख के बाद सरकार के प्रमुख वैज्ञानिक सलाहकार पीएस राघवन भी तेजस की सवारी करेंगे.
बता दें भारत में बने एलसीए तेजस को फाइनल ऑपरेशनल क्लियरेंस मिल गई है. भारत का हल्का लड़ाकू विमान तेजस एमके आई को बुधवार को अंतिम संचालन मंजूरी (एफओसी) मिल गई है.
भारतीय वायुसेना ने बुधवार को इस बात की स्वीकृति देने के साथ ही तेजस को रिलीज टू सर्विस सर्टिफिकेट भी जारी कर दिया. इसका मतलब है कि तेजस को डिफेंस रिसर्च ऐंड डिवेलपमेंट ऑर्गनाइजेशन (डीआरडीओ) की तरफ से फाइनल ऑपरेशनल क्लियरंस (एफओसी) मिल गया है. आपको बता दें कि तेजस को डीआरडीओ की ऐरोनॉटिकल डिवेलपमेंट एजेंसी ने डिजाइन किया है.
भारतीय वायुसेना में तेजस लड़ाकू विमान शामिल होने से वायुसेना और मजबूत हो जाएगी. सूत्रों के अनुसार, इस विमान के डिजाइन को तैयार करने में करीब 20 साल लग गए हैं. यह एक बेहतरीन लड़ाकू विमान है.

एनआईए ने एफआईआर में मसूद अजहर का नाम भी किया शामिल
Posted Date : 21-Feb-2019 11:42:40 am

एनआईए ने एफआईआर में मसूद अजहर का नाम भी किया शामिल

0-पुलवामा अटैक
नईदिल्ली ,21 फरवरी । जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में सेंट्रल रिजर्व पुलिस फोर्स काफिले पर हुए आतंकी हमले की नेशनल इनवेस्टिगेशन एजेंसी जांच कर रही है. हमले के 6 दिन एनआईए ने एफआईआर दर्ज की है. एफआईआर में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद और उसके सरगना मसूद अजहर का नाम भी शामिल किया है.
14 फरवरी को पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आत्मघाती हमला हुआ था. इसमें 40 जवान शहीद हो गए थे. जैश ए मोहम्मद ने एक वीडियो जारी कर इस हमले की जिम्मेदारी ली थी. इस हमले के बाद भारत-पाकिस्तान के बीच रिश्ते और भी तनावपूर्ण हो गए हैं.
रिपोर्ट के मुताबिक, शुरुआती जांच में एनआईए को इस बात के काफी सबूत मिले हैं कि इस हमले में जैश सरगना मसूद अजहर का हाथ है. उसने पाकिस्तान में बैठकर इस हमले की साजिश रची.
पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद भारत ने पाकिस्तान के खिलाफ एक और बड़ी कार्रवाई की है. भारत ने पाकिस्तान के आतंकी गतिविधियों में शामिल होने के सबूत फाइनेंशियल एक्शन टास्क फोर्स को सौंपे हैं. खबरों के मुताबिक भारत ने पेरिस में स्थिति एफएटीएफ में एक डोजियर सौंपा है जिसमें पुलवामा हमले से लेकर बाकी और भी आतंकी गतिविधियों से जुड़े सबूत हैं. एफएटीएफ ने भी भारत के डोजियर पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा है कि उसका अध्ययन किया जा रहा है.
पुलवामा हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ बड़े-बड़े देश लामबंद हो रहे हैं. रूस, अमेरिका से लेकर फ्रांस और इजरायल ने भी पुलवामा हमले की निंदा की है. सूत्रों के मुताबिक फ्रांस अगले कुछ दिनों में संयुक्त राष्ट्र में आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद के सरगना मसूद अजहर पर प्रतिबंध लगवाने के लिए एक प्रस्ताव भी लाएगा.

आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज
Posted Date : 21-Feb-2019 11:40:49 am

आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज

जोधपुर,21 फरवरी । जोधपुर कोर्ट ने बलात्कार मामले में आरोपी आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. हाईकोर्ट की खण्डपीठ ने की तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि कोर्ट को ऐसे अपराधियों से कोई सहानुभूति नहीं है. आसाराम की अंतरिम जमानत याचिका पर हाईकोर्ट जस्टिस संदीप मेहता की खंडपीठ में सुनवाई हुई.
सुनवाई के दौरान सरकारी अधिवक्ता ने आसाराम की पत्नी की रिपोर्ट पेश की. सरकारी अधिवक्ता ने कोर्ट को बताया कि आसाराम की पत्नी लक्ष्मी देवी स्वस्थ हैं, कोई गंभीर हालात नहीं हैं. याचिका पर बहस के बाद खंडपीठ ने मामले में तल्ख टिप्पणी करते हुए कहा कि ऐसे अपराधियों से कोर्ट को कोई सहानुभूति नहीं है.
पिछली सुनवाई के दौरान हाईकोर्ट जस्टिस संगीत लोढा की खण्डपीठ ने आसाराम की अर्जी पर सुनवाई करने से ही इनकार कर दिया था. आसाराम ने अपनी पत्नी से मुलाकात करने और उसकी सेवा करने के लिए अंतरिम जमानत अर्जी खण्डपीठ के समक्ष पेश की थी.
गौरतलब है कि आसाराम पांच साल से भी ज्यादा समय से जोधपुर सेन्ट्रल जेल में बंद है. गत वर्ष 25 अप्रेल को एससी-एसटी कोर्ट जज मधुसूदन शर्मा ने आसाराम को उसके कुकर्मों की सजा सुनाते हुए जीवन की अंतिम सांस तक जेल में रखने की सजा सुनाई थी. उसके बाद से आसाराम जेल से बाहर आने की फिराक में है. इसके चलते आसाराम ने दो बार जिला पैरोल कमेटी के सामने पैरोल पेश की थी. एक बार हाईकोर्ट में भी पैरोल अर्जी पेश की थी. इसके अलावा हाईकोर्ट में आसाराम की सजा स्थगन याचिका पर भी सुनवाई लंबित है. सजा स्थगन याचिका पर अब 6 मार्च को सुनवाई होगी.