आज के मुख्य समाचार

भारत पर क्षेत्रीय सुरक्षा खतरे में डालने का लगाया आरोप
Posted Date : 23-Feb-2019 9:58:28 am

भारत पर क्षेत्रीय सुरक्षा खतरे में डालने का लगाया आरोप

0-पाक ने यूएन को लिखी चि_ी
इस्लामाबाद,23 फरवरी । पुलवामा आतंकी हमले के बाद अंतरराष्ट्रीय मंच पर अलग-थलग पड़े पाकिस्तान ने अब संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद में भारत के खिलाफ शिकायत की है। पाकिस्तान ने यूएन को चि_ी लिखकर भारत पर आरोप लगाया है कि उसने क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डाला है। पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र सुरक्षा परिषद को एक पत्र लिखा है। इसमें उन्होंने भारत पर क्षेत्रीय सुरक्षा को खतरे में डालने का आरोप लगाया गया है। उन्होंने यह भी कहा है कि भारत बिना किसी सबूत के पुलवामा हमले के लिए पाकिस्तान पर आरोप लगा रहा है।
यह कदम ऐसे में उठाया गया है जब एक दिन पहले ही संयुक्त राष्ट्र की शक्तिशाली संस्था ने पाकिस्तान स्थित जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) का नाम लेकर जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में आतंकवादी संगठन द्वारा किए गए जघन्य हमले की कड़ी निंदा की थी। इससे पहले भी पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने संयुक्त राष्ट्र महासचिव अंतानियो गुतारेस को पत्र लिखा था और दोनों देशों के बीच तनाव कम करने में उनकी मदद मांगी थी।
कुरैशी ने अपने पत्र में कहा था कि भारतीय सीआरपीएफ जवानों पर पुलवामा में हमला स्पष्ट तौर पर एक कश्मीर निवासी ने किया था। यहां तक कि भारत ने भी यही कहा है। जांच से पहले ही इस हमले के लिए पाकिस्तान को जिम्मेदार ठहराना बेतुकी बात है। उन्होंने आगे लिखा, ‘दोनों देशों के बीच तनाव कम करने के लिए कदम उठाना अनिवार्य है और इसके लिए संयुक्त राष्ट्र को हस्तक्षेप करना चाहिए।’ पाक विदेश मंत्री ने पुलवामा हमले की जांच विश्वसनीय और निष्पक्ष तरीके से हो यह निश्चित करने का आग्रह भी संयुक्त राष्ट्र से किया था।

अपने 13 बच्चों को घर में बेड से बांधकर रखा भूखा, दोषी करार
Posted Date : 23-Feb-2019 9:57:41 am

अपने 13 बच्चों को घर में बेड से बांधकर रखा भूखा, दोषी करार

कैलीफोर्निया ,23 फरवरी । कैलीफोर्निया का एक कपल अपने ही बच्चों को बिस्तर से बांधकर रखता था. उनको खाना नहीं देता था. इतना ही नहीं मां-बाप खुद उन बच्चों को मारते-पीटते भी थे. इस कपल के 13 बच्चे हैं, जिनकी उम्र 2 से 29 साल के बीच है.
डेविड और लुइस टर्पिन नाम के इस कपल को मामले में शुक्रवार को दोषी करार दिया गया है. उनके घर को हाउस ऑफ हारर कहा जाता था. कपल को 2018 में उस वक्त गिरफ्तार किया गया था जब उनकी 17 साल की बेटी जनवरी 2018 में घर से भागने में कामयाब हो गई थी. पुलिस को इस बात की जानकारी मिली तो उन्होंने कपल को गिरफ्तार कर लिया. ये बच्चे लगातार टॉर्चर किए जाने और भूखे रखे जाने की वजह से काफी कमज़ोर हो गए हैं. बच्चों ने महीनों से नहीं नहाया था और पूरा घर में जगह-जगह मानव मल बिखरे हुए थे.
जांचकर्मियों का कहना है कि कुछ बच्चों का शारीरिक विकास अच्छे से नहीं हुआ. जांचकर्मियों का कहना है कि बच्चों की काफी पिटाई भी की गई थी और उनको लगातार भूखा रखा गया था. दक्षिणी कैलीफोर्निया के एक जिला स्तर के वकील इस केस को देखेंगे जिसमें 13 बच्चों के साथ गलत व्यवहार किया गया.

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब: ट्रंप
Posted Date : 23-Feb-2019 9:56:59 am

भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब: ट्रंप

वाशिंगटन,23 फरवरी । अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने भारत और पाकिस्तान के बीच हालात को बेहद खराब बताते हुए शुक्रवार को कहा कि उनका प्रशासन दोनों देशों के संपर्क में है और घाटी में तनाव जल्द ही खत्म होने की उम्मीद है। ट्रंप ने ओवल ऑफिस में पत्रकारों से कहा, इस समय भारत और पाकिस्तान के बीच हालात बेहद खराब हैं। यह बेहद खतरनाक स्थिति है। हम चाहेंगे कि यह (शत्रुता) समाप्त हो जाए। काफी लोग मारे गए हैं। हम इसे बंद होते देखना चाहते हैं। हम इसमें (प्रक्रिया में) काफी हद तक शामिल हैं। अमेरिकी राष्ट्रपति ने यह बात बीते हफ्ते जम्मू-कश्मीर के पुलवामा में हुए आतंकी हमले के बारे में पूछे गए सवालों के जवाब में कही, जिसमें सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हुए थे। पाकिस्तान स्थित आतंकी संगठन जैश-ए-मोहम्मद ने इस हमले की जिम्मेदारी ली थी। ट्रंप ने कहा, ‘‘भारत किसी ठोस निर्णय पर विचार कर रहा है। भारत ने हमले में अपने 50 लोगों को खोया है। मैं भी इस बात को समझ सकता हूं।’’ उन्होंने कहा कि उनका प्रशासन दोनों देशों के अधिकारियों से बातचीत कर रहा है। उन्होंने कहा, हम बात कर रहे हैं। बहुत से लोग हैं। यह एक बहुत ही नाजुक संतुलन होगा। जो कुछ हुआ है उसके कारण भारत और पाकिस्तान के बीच बहुत सारी समस्याएं हैं। राष्ट्रपति ने कहा कि अमेरिका ने पाकिस्तान के साथ संबंधों में सुधार किया है और पाकिस्तान के नेताओं और अधिकारियों के साथ बैठकों के लिए काम किया जा रहा है। ट्ंरप ने कहा मैंने पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान करना बंद कर दिया, जो हम उन्हें दिया करते थे। इस बीच, हम पाकिस्तान के साथ कुछ बैठकें कर सकते हैं। पाकिस्तान ने अन्य अमेरिकी राष्ट्रपतियों के शासनकाल में अमेरिका का बहुत फायदा उठाया है। हम हर साल पाकिस्तान को 1.3 अरब अमेरिकी डॉलर का भुगतान कर रहे थे। ट्रम्प ने कहा, मैंने उस भुगतान को समाप्त कर दिया, क्योंकि वे उस तरह से हमारी मदद नहीं कर रहे थे, जैसी उन्हें करनी चाहिए थी। उन्होंने कहा कि पिछले कुछ महीनों में पाकिस्तान के साथ अमेरिका के संबंध बेहतर हुए हैं।

सोपोर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो को घेरा
Posted Date : 22-Feb-2019 12:43:16 pm

सोपोर में सुरक्षाबलों से मुठभेड़ में एक आतंकी ढेर, दो को घेरा

श्रीनगर,22 फरवरी । पुलवामा में 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर हुए आतंकी हमले के बाद से जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच मुठभेड़ तेज हो गई है. शुक्रवार को सोपोर के वारपोरा में चल रहे एनकाउंटर में अब तक एक आतंकी के मारे जाने की सूचना है. बताया जा रहा है कि अभी भी दो आतंकी छुपे हुए हैं. जम्मू-कश्मीर पुलिस, सीआरपीएफ, राष्ट्रीय राइफल्स का जॉइंट ऑपरेशन के तहत आतंकियों से मुकाबला कर रही है.
सुरक्षाबलों को सूचना मिली थी कि जम्मू-कश्मीर में सोपोर के वारपोरा के एक मकान में कुछ आतंकी छुपे हुए हैं. सूचना के आधार पर सीआरपीएफ ने जम्मू-कश्मीर पुलिस और राष्ट्रीय राइफल्स के साथ मिलकर पूरे इलाके को घेर लिया. खुद को घिरता देख आतंकियों ने सुरक्षाबलों पर फायरिंग शुरू कर दी. अभी तक की सूचना के मुताबिक एक आतंकी मारा जा चुका है जबकि दो आतंकी अभी भी घर में छुपे हुए हैं. खबरों के मुताबिक पुलिस ने पूरे इलाके में धारा 144 लगा रखी है और इलाके में इंटरनेट सेवाएं भी बंद कर दी गई हैं, जिसके चलते आतंकी एक-दूसरे से संपर्क नहीं कर पा रहे हैं.
खौफ में पाकिस्तान
आपको बता दें पुलवामा में आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान में हडक़ंप मच गया है. पाकिस्तान को इस बात का डर लग रहा है कि भारत एक बार फिर से सर्जिकल स्ट्राइक जैसे हमले न कर दे.
के मुताबिक पाकिस्तान ने सीमा से सटे इलाकों में अलर्ट जारी कर दिया है. पाकिस्तान सरकार ने पाक अधिकृत कश्मीर में नियंत्रण रेखा के करीब रहने वाले गांव के लोगों को अलर्ट रहने को कहा है. स्थानी प्रशासन ने इसको लेकर एडवाइजरी जारी की है.

कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमले पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर
Posted Date : 22-Feb-2019 12:42:54 pm

कश्मीरी छात्रों पर हो रहे हमले पर सुप्रीम कोर्ट गंभीर

0-राज्यों को भेजा नोटिस
नईदिल्ली,22 फरवरी । पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले पर हुए फिदायीन हमले के बाद से देशभर के कई शहरों में कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट की खबरें आ रही हैं. इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सुप्रीम कोर्ट ने सभी राज्यों से कश्मीरी छात्रों को सुरक्षा देने का आदेश दिया है. कोर्ट ने कहा है कि सभी राज्य इस तरह की घटनाओं को रोकने के लिए एक अधिकारी की नियुक्ति करें. इसी के साथ अगर कहीं भी कश्मीरी छात्रों के साथ गलत व्यवहार हो रहा है या फिर मारपीट जैसी घटनाएं हो रही हैं तो वहां पर तुरंत पुलिस की मौजूदगी तय की जाए.
जानकारी के अनुसार पुलवामा में सीआरपीएफ के काफिले में हुए फिदायीन हमले के बाद से देश के अलग-अलग राज्यों में कश्मीरी छात्रों पर हमले की खबरें आ रही हैं. मामले की गंभीरता को देखते हुए सुप्रीम को ने दिल्ली, यूपी, उत्तराखंड, बिहार, हरियाणा, मेघालय, पश्चिम बंगाल, पंजाब और महाराष्ट्र सरकार को नोटिस जारी किया है. नोटिस में राज्यों को कश्मीरी छात्रों की मदद के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त करने को कहा गया है. सभी राज्यों में नियुक्त नोडल अधिकारी कश्मीरी छात्रों का हर तरह से मदद करेंगे और जहां कहीं भी कश्मीरी छात्रों के साथ मारपीट जैसी घटनाएं आएंगी उन्हें तुरंत सहायता मुहैया कराएंगे.
गौरतलब है कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सीआरपीएफ ने हेल्पलाइन नंबर 14411 की शुरुआत की है. इस हेल्पलाइन पर फोन कर कश्मीरी छात्र परेशानी होने पर मदद मांग सकते हैं. सेना के अधिकारी जुल्फिकार हसन ने कहा कि- कश्मीर से बाहर पढ़ाई कर रहे छात्रों की सुरक्षा की जिम्मेदारी हमारी है.

दिल्ली एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए राजद विधायक चंद्रशेखर
Posted Date : 22-Feb-2019 12:42:23 pm

दिल्ली एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़े गए राजद विधायक चंद्रशेखर

नईदिल्ली ,22 फरवरी । बिहार के पूर्व मंत्री और राष्ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के विधायक को नई दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट पर जिंदा कारतूस के साथ पकड़ा गया है. चेकिंग के दौरान उनके पास से सीआईएसएफ के जवानों ने 3.15 बोर के 10 जिंदा कारतूस बरामद किए, जिसके बाद उन्हें उड़ान भरने से रोक दिया गया.
मधेपुरा सदर से आरजेडी विधायक और बिहार सरकार के पूर्व मंत्री चंद्रशेखर को एयरपोर्ट पर उस वक्त पकड़ा गया, जब सामानों की जांच की जा रही थी. जांच के बाद विधायक को पुलिस को सौंप दिया गया. लगभग 2 घंटे की पूछताछ के बाद विधायक को छोड़ दिया गया. सीआईएसएफ ने उनको एयरपोर्ट थाने के हवाले किया था. इस मामले में विधायक ने बताया कि उनके साथ भूलवश गोलियां चली आईं थीं. इस घटना के बाद विधायक 10:45 की फ्लाइट के बदले 4:45 के फ्लाइट से आए. विधायक दिल्ली में एक विवाह समारोह में शामिल होने गए थे.
पूर्व मंत्री चंद्रशेखर ने सफाई देते हुए कहा, मैं जान बूझकर कारतूस नहीं ले गया था बल्कि कारतूस गलती से लगेज में रखा गया था. उनके पास हथियार का पहले से ही लाइसेंस है. उनकी कोई मंशा नहीं थी. एयरपोर्ट के डीसीपी संजय भाटिया के मुताबिक विधायक चंद्रशेखर झा से इस मामले में काफी देर तक पूछताछ हुई थी. उसके बाद उनके खिलाफ मामला दर्ज कर उन्हें थाना से जाने की इजाजत दे दी गयी थी. इस मामले में विधायक के खिलाफ केस दर्ज किया गया है.
विधायक ने इस मुद्दे को उठाने पर एनडीए पर निशाना साधा है. विधायक ने कहा कि विरोधी इसे बेवजह का मुद्दा बनाने में लगे हैं. दूसरी तरफ इस मुद्दे को लेकर विपक्ष विधायक और उनकी पार्टी से लगातार सवाल पूछ रहा है.