आज के मुख्य समाचार

अफगानिस्तान में हवाई हमलों में आईएस से संबद्ध तीन आतंकवादी ढेर
Posted Date : 28-Feb-2019 11:48:53 am

अफगानिस्तान में हवाई हमलों में आईएस से संबद्ध तीन आतंकवादी ढेर

जलालाबाद ,28 फरवरी । अफगानिस्तान के नांगरहार प्रांत के अचिन जिले में आंतकवादियों के ठिकाने पर किये गये हवाई हमले में आतंकवादी संगठन इस्लामिक स्टेट (आईएस) से संबद्ध कम के कम तीन आतंकवादी ढेर हो गये।
सेना ने बुधवार को बयान जारी कर यह जानकारी दी। बयान में कहा गया कि किसी भी आम नागरिक नुकसान नहीं पहुंचा है। आईएस या उससे संबद्ध आतंकवादी संगठन की ओर से इस हमले पर अभी तक कोई प्रतिक्रिया नहीं आयी है।

 राज्य सभा में ठीक से काम काज न होने पर पीएम ने जताई चिंता
Posted Date : 27-Feb-2019 11:13:43 am

राज्य सभा में ठीक से काम काज न होने पर पीएम ने जताई चिंता


नई दिल्ली ,27 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राज्य सभा में पिछले कुछ सत्रों के दौरान ठीक से काम काज ना होने पर बुधवार को चिंता जताते हुए कहा है कि युवाओं को इस सदन के सदस्यों से इस स्थिति के बारे में सवाल करने चाहिए। मोदी ने यहां युवा संसद के दौरान आयोजित समारोह को संबोधित करते हुए कहा, संसद के पिछले सत्र के दौरान राज्य सभा का प्रदर्शन केवल आठ प्रतिशत रहा। ऐसे रिकॉर्ड गंभीर चिंता के विषय हैं।  
उन्होंने छात्रों और युवकों से जिला और राज्य स्तरीय बैठकें आयेाजित कर और ऐसे समारोहों में अपने राज्यों के राज्य सभा के सदस्यों को आमंत्रित कर उनसे खराब काम काज के संबंध में सवाल पूछने की अपील की। मोदी ने उत्साह से भरे लोगों का अभिवादन स्वीकार करते हुए कहा,उन्हें (राज्य सभा सांसदों को) मुख्य अतिथि बनाकर आमंत्रित करने और उनकी खातिर करने के बाद उनसे सवाल-जवाब का सत्र रखें। और तक उनसे पूछें कि संसद में आपने क्या किया? उन्होंने कहा,ऊपरी सदन के सदस्यों को जवाबदेह बनाया जाना चाहिए। 
उन्होंने कहा, तभी जा करके उनपर दबाव पैदा होगा (उन्हें जवाबदेह बनाना महत्वपूर्ण है)। उन्होंने कहा, यह लोकतांत्रिक प्रक्रिया के तहत बहुत सार्थक होगा। उन्होंने कहा, मैं किसी एक पार्टी से राज्यसभा के सदस्यों को बुलाने के लिए नहीं कह रहा हूं। वे किसी भी पार्टी से हो सकते हैं, लेकिन उन्हें बुलायें और उनसे पूछें कि आपने हमारे राज्य के लिए क्या किया है।

सभी अर्धसैन्यबलों के अधिकारियों से राजनाथ ने की मुलाकात, दिए तैयार रहने के निर्देश
Posted Date : 27-Feb-2019 11:10:38 am

सभी अर्धसैन्यबलों के अधिकारियों से राजनाथ ने की मुलाकात, दिए तैयार रहने के निर्देश

नईदिल्ली,27 फरवरी । भारत और पाकिस्तान के बीच तनावपूर्ण माहौल के बीच नॉर्थ ब्लॉक में बैठक शुरू हो गई है.  मिली जानकारी के अनुसार इस बैठक में राष्ट्रीय सुरक्षा सलाहकार अजीत डोवाल, रॉ चीफ, गृह सचिव समेत अन्य अधिकारी मौजूद हैं.
रिपोर्ट के अनुसार राजनाथ सिंह से बैठक के बाद एनएसए अजीत डोवाल ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को मौजूदा हालात से अवगत कराया. इसके साथ ही राजनाथ सिंह ने सभी अर्धसैन्य बलों के महानिदेशकों से मुलाकात की. सूत्रों के अनुसार महानिदेशकों ने राजनाथ सिंह को सीमा के हालात से अवगत कराया.
सूत्रों ने जानकारी दी कि सभी महानिदेशकों को सीमा पर पूरी तैयारी और पूरी ताकत से तैनाती के लिए विशेष निर्देश दिए गए. सूत्रों के मुताबिक किसी भी आपात स्थिति में नागरिक आबादी की सुरक्षा और एसओपी का पालन करने के निर्देश दिए गए हैं.
बुधवार सुबह पाकिस्तानी वायुसेना के विमान जम्मू और कश्मीर स्थित राजौरी जिले के नौशेरा सेक्टर में घुस आए. वरिष्ठ अधिकारी ने जानकारी दी कि दो पाकिस्तानी जेट भारतीय सीमा में घुस आए. 
रिपोर्ट के अनुसार पाकिस्तानी विमानों ने बम भी बरसाए. हालांकि भारतीय वायुसेना के लड़ाकू विमानों के पीछा करने के बाद पाकिस्तानी विमान भाग खड़े हुए.

बडग़ाम में वायुसेना का मिग-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत चार की मौत
Posted Date : 27-Feb-2019 11:09:41 am

बडग़ाम में वायुसेना का मिग-17 हेलिकॉप्टर क्रैश, दो पायलट समेत चार की मौत

बडग़ाम ,27 फरवरी । जम्मू-कश्मीर के बडग़ाम में वायुसेना का मिग-17 हेलिकॉप्टर क्रैश हो गया है. खबरों के मुताबिक तकनीकी गड़बड़ी के चलते ये हेलिकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हुआ है. इस हादसे में दोनों पायलटों के अलावा दो क्रू मेंबर्स की मौत हो गई.
मौके से मिली जानकारी के मुताबिक, मिग-17 हेलिकॉप्टर तकनीकी खराबी के चलते क्रैश हुआ. हादसे के वक्त पायलट विमान से बाहर निकलने में नाकाम रहे. क्रैश होने के बाद विमान में आग लग गई. स्थानीय लोगों ने किसी तरह दोनों पायलटों को बाहर निकाला, लेकिन तब तक दोनों की मौत हो चुकी थी. इंडियन एयरफोर्स की टेक्निकल टीम मौके पर जांच के लिए पहुंची है.
इस बीच जम्मू-कश्मीर के आसमान को सील कर दिया गया है. वायुसेना ने यहां जम्मू, लेह और श्रीनगर में कमर्शियल उड़ानों की आवाजाही पर रोक लगा दी है. मिली जानकारी के अनुसार लेह, जम्मू, श्रीनगर और पठानकोट हवाई अड्डे अलर्ट पर हैं. इसके साथ ही सुरक्षा कारणों से कई नागरिक उड़ानों को रोक दिया गया है. इसके साथ ही कुछ समय के लिए एयर स्पेस सस्पेंड कर दिया गया है.
रिपोर्ट के अनुसार श्रीनगर के लिए और वहां से उड़ान भरने वाले सभी नागरिक सेवाएं रद्द कर दी गई हैं.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते इस तनाव का असर अंतरराष्ट्रीय उड़ानों पर भी असर पड़ता दिख रहा है. दोनों देशों के एयरस्पेस से गुजरने वाले कुछ अंतरराष्ट्रीय उड़ानें वापस लौट गई हैं, जबकि अन्य उड़ानें ने दूसरे रास्तों की तलाश कर रही हैं.
आपको बता दें मंगलवार को भारतीय वायुसेना ने अदम्य साहस का परिचय देते हुए पीओके में जैश-ए-मोहम्मद के कैंप पर हमला किया था, जिसमें 300 से ज्यादा आतंकी मारे गए. वायुसेना ने जैश के ठिकाने पर 1000 किलो बम बरसाए थे.

 

सुरक्षाबलों ने ढेर किए जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी
Posted Date : 27-Feb-2019 11:04:42 am

सुरक्षाबलों ने ढेर किए जैश-ए-मोहम्मद के 2 आतंकी

शोपियां ,27 फरवरी । जम्मू-कश्मीर में सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी है. शोपियां के मिमेंदर गांव में बुहवार सुबह हुई मुठभेड़ में सुरक्षाबलों ने दो आतंकियों को मार गिराया गया है. ये दोनों आतंकी जैश ए मोहम्मद से जुड़े बताए जा रहे हैं. इलाके में फिलहाल तलाशी अभियान जारी है. सुरक्षाबलों और आतंकियों के बीच सुबह से एनकाउंटर चल रहा था. दोनों ओर से घंटों तक फायरिंग होती रही, जिसमें आखिरकार सुरक्षाबलों को बड़ी कामयाबी हाथ लगी.
आपको बता दें 14 फरवरी को सीआरपीएफ के काफिले पर आतंकी हमले के बाद से सुरक्षाबलों ने आतंकियों के खिलाफ आक्रामक रवैया अपना रखा है. साउथ कश्मीर में जैश-ए-मोहम्मद के कई टॉप कमांडर को मारने के अलावा भारत ने मंगलवार को पीओके में जैश के बड़े ठिकाने पर हवाई हमला बोलकर उसे उड़ा दिया.
भारत के इस हवाई हमले के बाद से पाकिस्तान बौखलाया हुआ है और जम्मू-कश्मीर में तकरीबन 7 से 8 जगहों पर वो लगातार सीमापार से गोलियां और मोर्टार बरसा रहा है. भारतीय सेना भी पाकिस्तान को जवाब दे रही है. खबरों के मुताबिक उससे पाकिस्तानी सेना की चौकियों को बड़ा नुकसान पहुंचा है.
बता दें कि जैश-ए-मोहम्मद के टेरर कैंप पर भारतीय वायुसेना के हमले से बौखलाए पाकिस्तानी सेना के नियंत्रण रेखा कई बार संघर्षविराम का उल्लंघन किया. पाकिस्तान की तरफ से जारी गोलीबारी का भारतीय सेना भी मुंहतोड़ जवाब दे रही है. इस जवाबी कार्रवाई में पाकिस्तान की 5 चौकियां ध्वस्त होने और उसके कई सैनिकों के घायल होने की खबर है. एक रक्षा अधिकारी ने साथ ही बताया कि पाकिस्तानी सेना को आम नागरिकों के घरों से मोर्टार और मिसाइलें दागते देखा गया है.

 

चार मंजिला इमारत गिरी, लोगों के दबे होने की आशंका
Posted Date : 27-Feb-2019 11:03:49 am

चार मंजिला इमारत गिरी, लोगों के दबे होने की आशंका

नईदिल्ली,27 फरवरी । दिल्ली के करोलबाग के देवनगर इलाके में एक चार मंजिला इमारत गिरने से हडक़ंप मच गया. इस इमारत के नीचे कई लोगों के दबे होने की आशंका जताई जा रही है. फिलहाल लोगों की सूचना पर दमकल विभाग की 5 गाडिय़ां और एनडीआरएफ की टीम घटनास्थल पर पहुंच गई हैं. दमकल की ओर से बचाव और राहत कार्य चलाया जा रहा है. फिलहाल किसी के हताहत होने की सूचना नहीं मिली है.
जानकारी के मुताबिक करोल बाग के पद्म सिंह रोड पर चार मंजिला व्यावसायिक इमारत है. इस कॉमर्शियल बिल्डिंग में तकरीबन 20 दुकानें थीं. ग्राउंड फ्लोर पर कई दुकानें और पहली मंजिल पर कपड़ों का काम होता था. बताया जा रहा है कि इस घटना से पहले बिल्डिंग में मूवमेंट देखने को मिली जिसके बाद से आसपास के लोग सतर्क हो गए और फिर अचानक बिल्डिंग भरभरा कर गिरने लगी.
घटना के वक्त इमारत में 2 लोग मौजूद थे जिन्हे वक्त रहते बाहर निकाल लिया गया. घटना की खबर लगते ही मौके पर 5 फायर टेंडर, एम्बुलेंस और एनडीआरएफ की टीम पहुंची. फिलहाल मलबे को हटाने का काम जारी है. बताया जा रहा है कि काफी साल पुरानी इस बिल्डिंग में बड़ी बड़ी दरारें पड़ी थीं लेकिन इस पर कोई कार्रवाई नहीं हुई.
इस घटना के बाद से एमसीडी के लापरवाह रवैये पर सवाल खड़े होते हैं. गौरतलब है कि महज 4 दिन पहले ही इसी इलाके की एक जर्जर बिल्डिंग के गिरने की घटना सामने आई थी.