आज के मुख्य समाचार

इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन को रिहा कर सकता है पाक, रखी ये शर्त!
Posted Date : 28-Feb-2019 11:54:22 am

इंडियन एयरफोर्स के पायलट अभिनंदन को रिहा कर सकता है पाक, रखी ये शर्त!

नईदिल्ली,28 फरवरी । इंडियन एयरफोर्स के जांबाज पायलट अभिनंदन को पाकिस्तान रिहा करने को तैयार हो गया है, हालांकि उसने भारत के सामने एक शर्त रखी है. पाकिस्तान के विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पाकिस्तानी मीडिया को बयान देते हुए कहा कि हालात सामान्य हुए तो वो इंडियन पायलट अभिनंदन को रिहा करने के बारे में सोच सकते हैं. शाह महमूद कुरैशी का ये बयान तब आया, जब पाकिस्तान ने अपने एयर स्पेस में भारत के दो फाइटर जेट्स को मार गिराने का दावा किया.
आपको बता दें बुधवार को पाकिस्तानी वायु सेना के हमले का जवाब देने के दौरान भारतीय वायुसेना का एक मिग-21विमान क्रैश होकर पाकिस्तान की सीमा के अंदर क्रैश हो गया था. इस विमान के पायलट अभिनंदन को पाक सेना ने अपनी हिरासत में ले लिया. पहले पाकिस्तान ने दो इंडियन पायलट्स को गिरफ्तार करने की बात कही थी, लेकिन इसके बाद पाकिस्तानी सेना ने बताया कि एक ही इंडियन पायलट उनके कब्जे में है.
बुधवार को पाकिस्तान एयरफोर्स ने भारत की सैन्य चौकियों को निशाना बनाते हुए भारतीय एयर स्पेस में घुसपैठ की थी, जिसके बाद इंडियन एयरफोर्स ने जम्मू के राजौरी में पाकिस्तान का एक एफ-16 लड़ाकू विमान मार गिराया था. हालांकि पाकिस्तान इससे साफ तौर पर इनकार कर रहा है.

एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड को हाईकोर्ट से झटका
Posted Date : 28-Feb-2019 11:53:24 am

एसोसिएटिड जर्नल्स लिमिटेड को हाईकोर्ट से झटका

0-खाली करना होगा हेराल्ड हाउस
नईदिल्ली,28 फरवरी । दिल्ली हाईकोर्ट ने हेराल्ड हाउस को खाली करने का आदेश दिया है. दिल्ली हाईकोर्ट ने एसोसिएट जनरल लिमिटेड की अर्जी को खारिज कर दिया है. हालांकि हाईकोर्ट ने ये नहीं बताया है कि हेराल्ड हाउस को कब तक खाली करना होगा.
गौरतलब है कि एकल न्यायाधीश ने आईटीओ स्थित प्रेस एरिया में परिसर खाली करने के केंद्र के आदेश के खिलाफ दायर एजेएल की याचिका 21 दिसंबर,2018 खारिज कर दी थी. सिंगल बेंच ने एजेएल को दो सप्ताह में आईटीओ परिसर खाली करने का आदेश देते हुए कहा था कि इस अवधि के बाद सार्वजनिक परिसर (अनधिकृत कब्जा हटाना) अधिनियम, 1971 के तहत परिसर खाली कराने की प्रक्रिया शुरू की जाएगी.
एजेएल ने सिंगल बेंच के आदेश के क्रियान्वयन पर रोक लगाने की मांग करते हुए हाईकोर्ट का दरवाजा खटखटाया था. बेंच ने कहा था कि एजेएल पर यंग इंडिया (वाईआई) ने कब्जा कर लिया जिसकी (वाईआई) हिस्सेदारी कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी और उनकी मां सोनिया गांधी के पास है.
केन्द्र और भूमि एवं विकास कार्यालय (एलडीओ) ने अपने आदेश में कहा था कि बीते कम से कम दस साल से परिसर में कोई प्रेस काम नहीं कर रही है और पट्टा समझौते का उल्लंघन करके इसका केवल वाणिज्यिक उद्देश्यों के लिये इस्तेमाल किया जा रहा था. एजेएल ने उच्च न्यायालय में दायर याचिका में इन आरोपों से इनकार किया था.

अब फ्लाइट में देरी या कैंसल होने पर यात्रियों को मिलेगा हर्जाना
Posted Date : 28-Feb-2019 11:52:36 am

अब फ्लाइट में देरी या कैंसल होने पर यात्रियों को मिलेगा हर्जाना

नई दिल्ली,28 फरवरी । अगर आपकी फ्लाइट कैंसल या फिर लेट होती है तो आप पैसे रिफंड की मांग कर सकते है। सरकार की ओर से पैसेंजर चार्टर में यात्रियों के अधिकार तय किए गए हैं। 
नए नियमों के अनुसार, अगर फ्लाइट की ओवरबुकिंग होने के कारण एयरलाइन पैसेंजर को बोर्डिंग नहीं करने देता है और उसे किसी अन्य फ्लाइट की पेशकश भी नहीं की जाती है तो वह 20,000 रुपये तक के मुआवजे का दावा कर सकता है। जिस फ्लाइट में पैसेंजर को बोर्डिंग की अनुमति नहीं दी गई है, उसके एक घंटे के अंदर वैकल्पिक फ्लाइट की पेशकश करनी होगी। अगर पैसेंजर को फ्लाइट रद्द होने की पहले से सूचना नहीं दी जाती है तो भी पैसेंजर मुआवजा का दावा कर सकेगा। अंतिम समय में फ्लाइट कैंसल होने पर पैसेंजर 10,000 रुपये तक के मुआवजे या किराए की पूरी वापसी की रकम में से जो भी कम हो, उसका हकदार होगा। पैसेंजर को टिकट बुक कराने के 24 घंटे के अंदर नाम अन्य विवरण में बदलाव करने की भी अनुमति होगी। एक अधिकारी के अनुसार इसे लागू करने के लिए डायरेक्टरेट जनरल ऑफ सिविल एविएशन (डीजीसीए) को रूल्स में जरूरी बदलाव करने के लिए कहा गया है। इसके लिए डीजीसीए जल्द ही संशोधित सिविल एविएशन रूल्स जारी करेगा। 

थाई एयरवेज ने पाकिस्तान, यूरोप जाने वाली उड़ानें रद्द कीं
Posted Date : 28-Feb-2019 11:51:56 am

थाई एयरवेज ने पाकिस्तान, यूरोप जाने वाली उड़ानें रद्द कीं

बैंकॉक ,28 फरवरी । थाई एयरवेज ने गुरुवार को पाकिस्तान और यूरोप जाने वाली अपनी उड़ानों को रद्द करने की घोषणा की है। थाई एयरवेज इंटरनेशनल पब्लिक कंपनी लिमिटेड (टीएचएआई) ने कहा कि उसने यात्रियों और संचालन की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए यूरोप जाने वाली 11 उड़ानें रद्द कर दीं जो बुधवार को संचालित हुई थीं और जिनके गुरुवार को संचालित होने की उम्मीद थी। 
टीएचएआई विमानन सुरक्षा के उपाध्यक्ष प्रताना पतनासिरी ने कहा कि भारत के साथ तनाव के कारण पाकिस्तान द्वारा बुधवार को अपना हवाई क्षेत्र बंद करने के बाद पाकिस्तान और पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र से होकर जाने वाली उड़ानें रद्द कर दी गई हैं। समाचार एजेंसी सिन्हुआ की रिपोर्ट के मुताबिक, लंदन, मॉस्को और फ्रैंकफर्ट के लिए रवाना हुई तीन उड़ानें बैंकॉक लौट आईं और बुधवार को सुवर्णभूमि हवाईअड्डे पर सुरक्षित पहुंच गईं।

भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली कल ढाका पहुंचेगी
Posted Date : 28-Feb-2019 11:51:15 am

भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली कल ढाका पहुंचेगी

ढाका,28 फरवरी ।  बंगलादेश के नवनियुक्त भारतीय उच्चायुक्त रीवा गांगुली दास शुक्रवार को बंगलादेश पहुंचकर अपना कार्यभार ग्रहण करेंगी। रीवा गांगुली दास भारत के बंगलादेश में उच्चायुक्त हर्षवर्धन श्रृंगला की जगह लेंगी। श्री श्रृंगला को अब अमेरिका में भारत का नया राजदूत नियुक्त किया गया है। 
सुश्री दास इससे पहले भारतीय सांस्कृतिक संबंध परिषद की महानिदेशक के रूप में कार्यरत थीं। उन्होंने बंगलादेश में भारतीय उच्चायोग की सांस्कृतिक शाखा के प्रमुख के रूप में भी सेवाएं दी हैं। दास ने हेग में भारतीय दूतावास की उप प्रमुख, रोमानियां में राजदूत के पद भी अपनी सेवाएं दी हैं। इसके भारतीय विदेश सेवा में आने से पहले सुश्री दास दिल्ली विश्वविद्यालय में राजनीति शास्त्र की लेक्चरर के रूप में कार्यरत थीं।

ब्राजील में दो रेलगाडिय़ां आपस में टकरायी, चालक की मौत, आठ घायल
Posted Date : 28-Feb-2019 11:50:11 am

ब्राजील में दो रेलगाडिय़ां आपस में टकरायी, चालक की मौत, आठ घायल

रियो डी जेनेरिया ,28 फरवरी । ब्राजील के शहर रियो डी जेनेरियो में दो रेलगाडिय़ां आपस में टकराने से एक चालक की मौत की हो गयी जबकि आठ अन्य घायल हो गये। 
स्थानीय प्रशासन के मुताबिक रियो शहर के नजदीक साओ क्रिस्तोवाओ स्टेशन पर एक रेलगाड़ी ने दूसरी रेलगाड़ी को पीछे से टक्कर मार दी। स्थानीय परिवहन प्रशासन के अनुसार अधिकतर घायलों को केवल हल्की चोटें आयी हैं लेकिन रेलगाड़ी का चालक रेलगाड़ी के क्षतिग्रस्त हिस्से में फंस गया था। करीब 30 दमकलकर्मियों ने सात घंटे की मशक्कत के बाद उसको वहां से निकाला। बाहर निकालने के बाद चालक को दिल का दौरा पड़ गया और उसे बचाने की तमाम कोशिशें नाकाम हो गयी। दुर्घटना में घायल हुए लोगों में से केवल एक ही अस्पताल में है बाकी सभी को उपचार के बाद अस्पताल के बाद छुट्टी दे दी गयी। दुर्घटना के पीछे के कारणों की जांच की जा रही है।