आज के मुख्य समाचार

मुस्लिम देशों की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंची सुषमा
Posted Date : 01-Mar-2019 12:40:07 pm

मुस्लिम देशों की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंची सुषमा

अबू धाबी,01 मार्च । भारत की विदेश मंत्री सुषमा स्वराज गुरुवार देर रात मुस्लिम देशों के मंच आर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन के विदेश मंत्रियों की बैठक में शामिल होने के लिए अबू धाबी पहुंच गई हैं. एयरपोर्ट पहुंचने पर यूएई के विदेश मंत्री ने उनका जोरदार स्वागत किया.
ओआईसी 57 देशों का एक प्रभावशाली समूह है. ऐसा पहली बार है जब भारत को ओआईसी की बैठक में बतौर विशेष अतिथि आमंत्रित किया गया है. यहां पर सुषमा स्वराज दो दिवसीय सम्मेलन में भाग लेंगी.
हालांकि पाकिस्तान को अंतरराष्ट्रीय मंच पर भी झटका लगा है. पाकिस्तान को मुस्लिम देशों के मंच आर्गेनाइजेशन ऑफ इस्लामिक कोऑपरेशन ने आमंत्रित नहीं किया है. जबकि पाकिस्तान इस मंच का फाउंडिंग मेंबर भी है. वहीं गुरुवार को पाकिस्तान ने बयान जारी करके कहा कि वो सुषमा स्वराज के रहते इस बैठक में शामिल नहीं होगा.
आतंकवाद के मुद्दे पर पाकिस्तान पूरी दुनिया में बदनाम है. अमेरिका समेत कई मुल्कों ने पाक से आतंक के खिलाफ कारवाई करने को कहा है, लेकिन पाकिस्तान ने लगातार आतंकवाद को बढ़ावा दिया है. चीन छोड़ दुनिया का कोई भी देश अब पाकिस्तान के साथ खड़ा नजऱ नहीं आता.
वहीं इस्लामिक देशों के इस मंच पर भी अब पकिस्तान अकेला पड़ गया है. इस्लामी सहयोग संगठन की 57 सदस्य हैं, जिनमें से 56 संयुक्त राष्ट्र के सदस्य राज्य हैं. अफगानिस्तान, बहरीन, बांग्लादेश, ब्रूनेई, मिस्र, गैबॉन, ईरान, इराक, जार्डन, कुवैत जैसे देश इसके सदस्य हैं.
ओआईसी ने की थी भारत की कार्रवाई की निंदा
जैश के ट्रेनिंग कैंप पर एयर स्ट्राइक के बाद ओआईसी ही वो अकेला मंच था जिसने भारत की कार्रवाई की निंदा की थी. लेकिन भारत ने कूटनीतिक स्तर पर ये साफ कर दिया है कि भारत की कार्रवाई किसी देश के खिलाफ नहीं थी, बल्कि आतंक के खिलाफ थी.
दिलचस्प बात ये है कि विदेश मंत्री सुषमा स्वराज उसी मंच से संबोधित करेंगी जिस मंच ने अब से कुछ दिन पहले भारत की कार्रवाई की निंदा की थी. सूत्र बताते हैं कि भारत इस मंच से ये साफ करेगा कि भारत की लड़ाई किसी देश से नहीं बल्कि आतंकवाद से है और भारत एक जिम्मेदार देश है जो युद्ध नहीं चाहता. इस मंच से एक बार फिर भारत पुलवामा हमले का जिक्र करेगा और पाकिस्तान को आतंक के खिलाफ ठोस कदम उठाने को कहेगा.

दुश्मन के खिलाफ हर भारतीय दीवार बनकर खड़ा हो : पीएम मोदी
Posted Date : 28-Feb-2019 12:01:53 pm

दुश्मन के खिलाफ हर भारतीय दीवार बनकर खड़ा हो : पीएम मोदी

नयी दिल्ली,28 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने बृहस्पतिवार को कहा कि आतंकी हमले के साथ-साथ दुश्मनों का मकसद होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए, गति रुक जाए, देश थम जाए और उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बन कर खड़ा होना है । प्रधानमंत्री का यह बयान ऐसे समय में आया है जब भारतीय वायुसेना द्वारा पाकिस्तान में जैश ए मोहम्मद के आतंकी शिविर को निशाना बनाया गया और उसके बाद पाकिस्तानी विमानों ने भारतीय वायु सीमा का उल्लंघन किया । मोदी ने ‘मेरा बूथ सबसे मजबूत’ अभियान के तहत नमो एप के जरिये देश भर के पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद करते हुए कहा, ‘‘ पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। देश का वीर जवान सीमा पर और सीमा के पार भी अपना पराक्रम दिखा रहा है। पूरा देश आज सेना के साथ खड़ा है । ’’ उन्होंने प्रत्येक देशवासी से आग्रह करते हुए कहा कि राष्ट्र निर्माण के महान यज्ञ में वो जिस भी दायित्व के साथ जुड़े हुए हैं उसे पूरी जिम्मेदारी के साथ निभाते चलें, वो पहले से अधिक गति से काम करें । मोदी ने कहा, ‘‘ भारत को अस्थिर करने के लिए आतंकी हमले के साथ-साथ दुश्मनों का एक मकसद ये भी होता है कि हमारी प्रगति रुक जाए, हमारी गति रुक जाए, हमारा देश थम जाए। उनके इस मकसद के सामने हर भारतीय को दीवार बन कर खड़ा होना है । ’’ उन्होंने कहा कि हम लड़ेंगे, काम करेंगे और जीतेंगे और कोई भी विकास के हमारे कार्य में बाधा नहीं डाल सकता । उन्होंने कहा कि पूरा देश आज एक है और हमारे जवानों के साथ खड़ा है। दुनिया हमारी सामूहिक इच्छाशक्ति को देख रही है। हमारी सेनाओं के सामर्थ्य पर हमें भरोसा है। इसलिए बहुत आवश्यक है कि कुछ भी ऐसा न हो जिससे उनके मनोबल पर आंच आए। या हमारे दुश्मनो को हम पर अंगुली उठाने का मौक़ा मिल जाए। उन्होंने कहा कि हमारा देश नई नीति और नई रीति के साथ अपनी क्षमताओं का विस्तार करने में जुटा हुआ है। भारत का युवा आज उत्साह से परिपूर्ण है, देश के किसान से लेकर देश के जवान तक सभी को ये विश्वास मिला है कि नामुमकिन अब मुमकिन है । मोदी ने कहा कि देश के भीतर और देश की सीमा पर दिन रात एक कर रहे, एक-एक वीर बेटे और वीर बेटी के प्रति हम कृतज्ञ हैं। मोदी ने देशभर में करीब 1,50,00 स्थानों पर पार्टी कार्यकर्ताओं से संवाद किया ।

भारत-पाक टेंशन के बीच पीएम की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक
Posted Date : 28-Feb-2019 11:58:39 am

भारत-पाक टेंशन के बीच पीएम की अध्यक्षता में सीसीएस की बैठक

नई दिल्ली ,28 फरवरी । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता में गुरुवार शाम को केंद्रीय मंत्रिमंडल की सुरक्षा समिति (सीसीएस) की बैठक होने की संभावना है। इसमें भारत व पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर स्थिति पर विचार किया जाएगा। केंद्रीय मंत्रिमंडल की एक बैठक भी शाम 6.30 बजे निर्धारित है। दोनों बैठकें प्रधानमंत्री आवास पर होनी हैं।
सूत्रों ने कहा कि 7, लोक कल्याण मार्ग पर होने वाली सीसीएस में भारतीय वायुसेना (आईएएफ) के पायलट को वापस लाने के कदमों पर चर्चा होगी। वायुसेना के पायलट को पाकिस्तान ने बुधवार को बंदी बना लिया। पाकिस्तान ने सोशल मीडिया पर भारतीय पायलट विंग कमांडर अभिनंदन वर्धमान के साक्षात्कार का एक वीडियो जारी किया है। हालांकि, भारत ने अभी उनके नाम की आधिकारिक पुष्टि नहीं की है। जम्मू एवं कश्मीर के पुलवामा में 14 फरवरी को आतंकवादी संगठन जैश-ए-मोहम्मद (जेईएम) के आत्मघाती हमले के बाद भारत व पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है। इस आत्मघाती हमले में सीआरपीएफ के 40 जवान शहीद हो गए। 

पीओके में पड़ा मिला एफ16 लड़ाकू विमान का मलबा
Posted Date : 28-Feb-2019 11:57:30 am

पीओके में पड़ा मिला एफ16 लड़ाकू विमान का मलबा

0-पाकिस्तान के झूठ की खुली पोल
नईदिल्ली,28 फरवरी । पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पाकिस्तानी एयरफोर्स के स्न16 लड़ाकू विमान का मलबा मिला है. पाकिस्तान का ये विमान भारतीय एयरफोर्स ने मार गिराया था. इस विमान ने राजौरी सीमा पर भारत में घुसपैठ की थी, जिसके बाद भारत की कार्रवाई में ये नीचे जा गिरा था.
पाकिस्तानी वायुसेना का ये विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि पीओके में गिरा था, रिपोर्ट के मुताबिक इसका मलबा भी मिल गया है. इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसके आसपास पाकिस्तानी सैनिक खड़े हैं और मलबे की जांच कर रहे हैं.
तस्वीर के साथ ही पाकिस्तान के झूठ की पोल खुल गई है क्योंकि वो लगातार इस बात से इनकार कर रहा था कि उनका कोई विमान भारतीय कार्रवाई में नष्ट हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक बुधवार को सोशल मीडिया पर इस मलबे की तस्वीर वायरल हो रही थी, जिसे मिग फाइटर प्लेन का मलबा बताया जा रहा था, लेकिन इंडियन एयरफोर्स के सूत्रों के मुताबिक ये  एफ16 लड़ाकू विमान का मलबा है.

सीतारमण ले रही हैं बॉर्डर पर हालात का अपडेट
Posted Date : 28-Feb-2019 11:56:19 am

सीतारमण ले रही हैं बॉर्डर पर हालात का अपडेट

0-रक्षा मंत्री के घर तीनों सेना प्रमुखों की बैठक
नईदिल्ली,28 फरवरी । भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर चल रहे तनाव के बीच रक्षा मंत्री ने अपने घर पर एक अहम बैठक बुलाई है, जिसमें तीनों सेना के प्रमुख पहुंचे हैं. इस बैठक में तीनों सेना प्रमुख रक्षा मंत्री निर्मला सीतारमण को ताजा हालात की जानकारी देंगे. इस बैठक में जो जानकारी मिलेगी उसे शाम 6.30 बजे होने वाली सीसीएस की बैठक में साझा किया जाएगा. आपको बता दें शाम 7 बजे पीएम मोदी के घर पर भी केंद्रीय कमेटी की बैठक होने वाली है.
बॉर्डर पार से आई ये बड़ी खबर
पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर से पाकिस्तानी एयरफोर्स के एफ-16 लड़ाकू विमान का मलबा मिला है. पाकिस्तान का ये विमान भारतीय एयरफोर्स ने मार गिराया था. इस विमान ने राजौरी सीमा पर भारत में घुसपैठ की थी, जिसके बाद भारत की कार्रवाई में ये नीचे जा गिरा था.
पाकिस्तानी वायुसेना का ये विमान पाकिस्तान अधिकृत कश्मीर यानि पीओके में गिरा था। 
रिपोर्ट के मुताबिक इसका मलबा भी मिल गया है. इसकी तस्वीर भी सामने आ गई है, जिसके आसपास पाकिस्तानी सैनिक खड़े हैं और मलबे की जांच कर रहे हैं.
इस तस्वीर के साथ ही पाकिस्तान के झूठ की पोल खुल गई है क्योंकि वो लगातार इस बात से इनकार कर रहा था कि उनका कोई विमान भारतीय कार्रवाई में नष्ट हुआ है.
रिपोर्ट के मुताबिक, आर्मी चीफ बाजवा ने बुधवार को पाकिस्तान के सांसदों के साथ वीडियो कॉल से बातचीत की. जिसमें बाजवा ने भारत की जवाबी कार्रवाई का अंदेशा जताया है.

पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन
Posted Date : 28-Feb-2019 11:55:12 am

पुंछ में पाकिस्तान ने फिर किया सीजफायर का उल्लंघन

0-कृष्णा घाटी में फायरिंग
श्रीनगर,28 फरवरी । सीमा पर भारत-पाकिस्तान के बीच चल रहे तनाव के बीच एक बार फिर पाकिस्तान ने सीजफायर का उल्लंघन किया है. सुबह 6 बजे से पाकिस्तान की ओर से पुंछ में फायरिंग हो रही है. खबरों के मुताबिक कृष्णा घाटी सेक्टर में ये फायरिंग हुई है. फिलहाल खबरें हैं कि ये फायरिंग रुक गई है, लेकिन पाकिस्तान की ओर से लगभग एक घंटे तक भारतीय चौकियों पर फायरिंग हुई.
आपको बता दें जम्मू-कश्मीर में इस वक्त काफी कड़ी सुरक्षा है. राजौरी में चप्पे-चप्पे पर सेना के जवान तैनात हैं.