आज के मुख्य समाचार

कन्याकुमारी में रेल-सडक़ परियोजनाओं का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी
Posted Date : 01-Mar-2019 12:44:56 pm

कन्याकुमारी में रेल-सडक़ परियोजनाओं का आज उद्घाटन करेंगे पीएम मोदी

कन्याकुमारी,01 मार्च । प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी तमिलनाडु के कन्याकुमारी में शुक्रवार को विभिन्न रेल-सडक़ विकास परियोजनाओं का उद्घाटन करेंगे। अधिकारियों ने प्रधानमंत्री के दौरे से पहले सुरक्षा बढ़ा दी है। बड़ी संख्या में पुलिस की तैनाती की गई है। अधिकारियों के अनुसार, नए परियोजनाओं से राज्य में सडक़ व रेल संपर्क में बढ़ोतरी होगी।
प्रधानमंत्री मोदी वीडियो कांफ्रेंस के जरिए मदुरै-चेन्नई के बीच तेजस एक्सप्रेस को हरी झंडी दिखाएंगे। इससे दोनों शहरों के बीच आवागमन के समय में कमी आएगी। पहली तेजस एक्सप्रेस मुंबई से करमाली के बीच शुरू की गई थी। मोदी रामेश्वरम व धनुषकोडी के बीच रेल संपर्क बहाल करने के लिए परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। धनुषकोडी में रेलवे स्टेशन 1964 के चक्रवात में डूब गया था।
मोदी पमबन पुल की बहाली के लिए आधार शिला रखेंगे जो मुख्य भूमि व रामेश्वर द्वीप के बीच रेल संपर्क प्रदान करेगा। नया पुल, मौजूदा 104 साल पुराने पुल के समानांतर बनेगा। एक बार जब यह बनकर तैयार हो जाएगा, तो पुराने पुल के स्थान पर इसी पुल का प्रयोग किया जाएगा।
मोदी विभिन्न सडक़ परियोजनाओं की शुरुआत करेंगे और एनएच -87 के मदुरै-रामनाथपुरम खंड के 2/4 लेन और दो फ्लाईओवर राष्ट्र को समर्पित करेंगे। मोदी एनएच-785 के मदुरै-चेत्तीकुलम खंड पर चार लेन व एनएच-785 के चेत्तीकुलम-नाथम खंड की चार लेने परियोजना की आधारशिला भी रखेंगे। वह कन्याकुमारी में सडक़ सुरक्षा पार्क व परिवहन म्यूजियम का शुभारंभ करेंगे।

पीएम मोदी की रैली के लिए हाईप्रोफाइल होगी सिक्यूरिटी
Posted Date : 01-Mar-2019 12:44:40 pm

पीएम मोदी की रैली के लिए हाईप्रोफाइल होगी सिक्यूरिटी

0-अतिरिक्त सुरक्षा बलों की होगी तैनाती
पटना ,01 मार्च । तीन मार्च को पटना के गांधी मैदान में एनडीए की बड़ी रैली होने वाली है. इसमें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के साथ एनडीए के बड़े नेता भी शिरकत करेंगे.  सीएम नीतीश कुमार और रामविलास पासवान समेत कई दिग्गज हैं जो इस मंच पर एक साथ दिखेंगे. सबसे खास ये है कि इस दिन वर्ष 2010 में लुधियाना में हुई एनडीए की रैली के 9 साल के बाद पीएम मोदी और नीतीश कुमार किसी राजनीतिक मंच से अपना संबोधन देंगे. जाहिर है ये रैली हाईप्रोफाइल है. ऐसे में सुरक्षा व्यवस्था भी हाईप्रोफाइल रखी गई है.
इसके लिए बिहार पुलिस मुख्यालय ने सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की है. खासकर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की सुरक्षा व्यस्था को लेकर खास तैयारी की गई है. भारी संख्या में जनसमूह के शामिल होने की संभावना के मद्देनजर अतिरिक्त बलों की प्रतिनियुक्ति की जाएगी.
अतिरिक्त दंगा निरोधक कंपनी, सशस्त्र बल और लाठी बल की प्रतिनियुक्ति,  पटना जिला के अलावा रेलवे में की गई है. एडीजी लॉ एंड ऑर्डर अमित कुमार के निर्देशानुसार पटना जिल में कुल 06 कंपनी सशस्त्र बल, 5 कंपनी लाठी बल और 1640 हवालदार और सिपाही बल की प्रतिनियुक्ति की गई है.
इसके अलावा 150 एस एलसी प्रशिक्षु लाठी बल की रेलवे के लिए प्रतिनियुक्ति की गई है. साथ ही पटना के जोनल आईजी को समीक्षा के बाद जरूरत पडऩे पर अपने जोन से से भी आंतरिक व्यवस्था कर पटना पुलिस को उपलब्ध कराए जाएंगे.

हंदवाड़ा सेक्टर में जारी मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर
Posted Date : 01-Mar-2019 12:43:59 pm

हंदवाड़ा सेक्टर में जारी मुठभेड़ के बाद दो आतंकी ढेर

श्रीनगर,01 मार्च । जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा सेक्टर में आतंकियों और सुरक्षाबलों के बीच मुठभेड़ में दो आतंकियों के मारे जाने की सूचना है. भारतीय जवानों ने सुबह ही पूरे इलाके को घेर लिया था. बताया जा रहा था कि कुपवाड़ा के घर में दो से तीन आतंकी छिपे हुए हैं. भारतीय जवानों ने पूरे इलाके को अभी भी अपने कब्जे में ले रखा है और सर्च ऑपरेशन जारी है.
सुरक्षाबलों को खुफिया जानकारी मिली थी कि जम्मू-कश्मीर के कुपवाड़ा के हंदवाड़ा सेक्टर में कुछ आतंकी छिपे हुए हैं. जानकारी के आधार पर सुरक्षाबलों ने हंदावाड़ा सेक्टर में सर्च ऑपरेशन शुरू किया. सुरक्षाबलों के आता देख आतंकियों ने फायरिंग शुरू कर दी. अभी तक की जानकारी के मुताबिक दो आतंकी मारे जा चुके हैं. सुरक्षाबलों की जानकारी के मुताबिक अभी और भी आतंकी इलाके में छिपे हो सकते हैं.
उधर भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच पाकिस्तान ने स्वीकार किया है कि मसूद अज़हर वहां मौजूद है. पाकिस्तानी विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने कहा, च्जितना मेरी जानकारी है वह काफी बीमार है. वह इतना बीमार है कि वह घर से बाहर नहीं जा सकता.ज् उन्होंने ये भी कहा कि परिस्थिति काफी गंभीर है क्योंकि भारत ने हमारे एयर स्पेस का उल्लंघन किया और हमारे देश में बम गिराया.

राजधानी दिल्ली की 29 जगहों पर आतंकी हमले का खतरा
Posted Date : 01-Mar-2019 12:41:20 pm

राजधानी दिल्ली की 29 जगहों पर आतंकी हमले का खतरा

0-खुफिया सूचना पर अलर्ट जारी 
नई दिल्ली ,01 मार्च । पाकिस्तान में पनाह लिए आतंकियों के खिलाफ भारत की बड़ी कार्रवाई के बाद आतंकी मसूद अहजर और पाकिस्तान की खुफिया एजेंसी आईएसआई पूरी तरह से बौखलाए हुए हैं। ऐसे में आईएसआई ने आतंकियों को कुछ बड़ा करने के निर्देश जारी किए हैं। सूत्रों से मिली जानकारी  के अनुसार, खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि यह आतंकी संगठन देश में बड़ा धमाका करने की फिराक में हैं। खुफिया एजेंसियों को पता चला है कि आतंकियों के निशाने पर देश की राजधानी दिल्ली है।
इसी को ध्यान में रखते हुए सुरक्षा एजेंसियों ने भारत में आतंकी हमले का अलर्ट जारी किया है। अलर्ट के मुताबिक आतंकी संगठन देश में बड़ा हमला कर सकते हैं। अलर्ट में  बताया गया है कि दिल्ली के 29 महत्वपूर्ण स्थलों को आतंकी निशाना बना सकते है। इसमें इंडिया गेट, सेना भवन, प्रेसीडेंट हाउस, संसद भवन, सुप्रीम कोर्ट, सरोजनी नगर बाजार, चांदनी चौक, पालिका बाजार, लक्ष्मी नारायण मंदिर, लोटल टेम्पल, लाल किला, नेशनल, चीफ जस्टिस का घर शामिल हैं।
इसके अलावा दिल्ली एयरपोर्ट का पार्किंग एरिया, दिल्ली रेलवे स्टेशन, दिल्ली विश्वविद्यालय, एम्स, मॉल्स सिनेमा हॉल, डिफेंस कालेज, अक्षरधाम मंदिर, विदेश मंत्रालय, यहां तक कि दिल्ली मेट्रो भी आतंकी संगठनों के निशाने पर हैं। साथ ही अर्लट में बताया गया है कि कुछ एम्बेसी जैसे इजरायल, यूएस,और यूके पर भी हमला हो सकता है। इस अलर्ट के बाद सुरक्षा एजेंसियां चौकन्नी हो गई हैं।

हवाई क्षेत्र बंद होने से ट्रेन से यात्रा करने वालों की बढ़ी तादाद
Posted Date : 01-Mar-2019 12:40:55 pm

हवाई क्षेत्र बंद होने से ट्रेन से यात्रा करने वालों की बढ़ी तादाद

इस्लामाबाद ,01 मार्च । भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़े तनाव के मद्देनजर पाकिस्तान में हवाई क्षेत्र बंद होने से यात्री कराची, लाहौर और देश के अन्य हिस्सों की यात्रा के लिए ट्रेनों का रूख कर रहे हैं। मीडिया ने शुक्रवार को यह जानकारी दी। यह स्थिति पाकिस्तानी हवाई क्षेत्र को दो दिनों तक बंद रखने से उत्पन्न हुई है। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण के मुताबिक, हवाई क्षेत्र को शुक्रवार को दोपहर एक बजे खोला जाएगा। 
रेलवे रावलपिंडी डिवीजन में पिछले दो दिनों में यात्रियों की संख्या में बढ़ोतरी देखी गई, जिसके परिणामस्वरूप प्रबंधन ने मांग को पूरा करने के लिए कराची जाने वाली ट्रेनों के लिए अधिक कोचों की व्यवस्था की। इस्लामाबाद से कराची जाने वाली ग्रीन लाइन ट्रेन, जिसमें आम तौर पर प्रतिदिन 280 यात्री सफर करते हैं, पिछले हफ्ते यह 324 सीटों और दो से तीन अतिरिक्त कोचों के साथ खचाखच भरी थी। 
पाकिस्तान एक्सप्रेस और तेजगम एक्सप्रेस ने भी यात्रियों के लिए अतिरिक्त कोचों की व्यवस्था की है जबकि च्ेटा और मेहर एक्सप्रेस में भी आम दिनों के मुकाबले ज्यादा यात्रियों ने सफर किया। लाहौर जाने वालीं पांच ट्रेने शहर से खचाखच भरे यात्रियों के साथ रवाना हुई, जिससे रेलवे प्रबंधन को कोचों की संख्या बढ़ाने के लिए मजबूर होना पड़ा। रेलवे के एक वरिष्ठ अधिकारी ने कहा कि 70 प्रतिशत सीटें आमतौर पर हर दिन लाहौर जाने वाली ट्रेनों के लिए आरक्षित होती हैं, लेकिन पिछले दो दिनों में एक दिन पहले ही 100 प्रतिशत सीटें बुक हो चुकी थीं।
इस बीच, गुरुवार को विमानन अधिकारियों और एयरलाइंस के प्रबंधन द्वारा स्थिति की समीक्षा के लिए उच्च-स्तरीय बैठकें की गई। नागरिक उड्डयन प्राधिकरण (सीएए) ने गुरुवार शाम 4.10 बजे थोड़ी देर के लिए हवाई क्षेत्र खोला था जिससे अल्लामा इकबाल अंतर्राष्ट्रीयहवाई अड्डे लाहौर और बाचा खान अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डे पेशावर पर खड़ी विदेशी एयरलाइनों के विमानों को केवल अपने चालक दल के सदस्यों को लेकर अपने मूल गंतव्यों के लिए वापस जाने की अनुमति मिली।

ओसामा के बेटे पर रखा 70 करोड़ रुपए का इनाम
Posted Date : 01-Mar-2019 12:40:37 pm

ओसामा के बेटे पर रखा 70 करोड़ रुपए का इनाम

0-आतंकवाद के खात्मे को अमेरिका भी प्रतिबद्ध
वाशिंगटन ,01 मार्च । अमेरिका ने अल-कायदा आतंकवादी समूह के प्रमुख हमजा बिन लादेन के ठिकाने की जानकारी देने वालों को 10 लाख अमेरिकी डॉलर का इनाम देने की घोषणा की है। विदेश मंत्रालय ने इस संबध में एक प्रेस विज्ञप्ति जारी की है। मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी विज्ञप्ति के अनुसार, बअल-कायदा के प्रमुख हमजा बिन लादेन के किसी भी देश में पहचान या स्थान की जानकारी देने वालों को अमेरिकी विदेश मंत्रालय जस्टिस प्रोग्राम के तहत 10 लाख अमेरिकी डॉलर (70 करोड़ रुपए) तक का इनाम देगा।
हमजा बिन लादेन अलकायदा के पूर्व प्रमुख ओसामा बिन लादेन का बेटा है और वह संगठन के प्रमुख के रूप में प्रभुत्व कायम करने की कोशिश कर रहा है। विज्ञप्ति के अनुसार हमजा बिन लादेन ने पिछले चार वर्षों से अधिक समय के दौरान इंटरनेट पर ऑडियो तथा वीडियो संदेश जारी किये हैं जिसमें अनुयायियों से अपने पिता की हत्या के लिए अमेरिका के खिलाफ हमले शुरू करने की अपील की है। इससे पहले अमेरिका के राजनयिक सुरक्षा के लिए सहायक सचिव माइकल इवानॉफ ने संवाददाताओं को बताया कि अमेरिका का मानना है कि आतंकवादी अफगानिस्तान-पाकिस्तानी सीमा के पास छिपा हुआ है हालांकि वह ईरान में भी ठिकाना खोजने का प्रयास कर सकता है।